SAMACHAR TODAY LIVE TV

http://samacharcloud.purplestream.in/samachar/samachar2-live.smil/playlist.m3u8

Tuesday, March 1, 2011

रिश्वतखोर इंस्पेक्टर चढ़ा विजिलेंस के हत्थे

करनाल, विजय  काम्बोज  

शराब के ठेकेदार से दस हजार रुपये की रिश्वत ले रहे आबकारी इंस्पेक्टर को विजिलेंस की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप में मामला दर्ज कर मेडिकल कराने के बाद हवालात में दे दिया है।
कोहंड क्षेत्र में देसी शराब के ठेकेदार कर्म सिंह ने विजिलेंस के अधिकारियों को शिकायत दी थी कि आबकारी विभाग का इंस्पेक्टर धर्मचंद उससे रिश्वत की मांग कर रहा है। ठेकेदार की शिकायत पर पानीपत विजिलेंस के इंस्पेक्टर सुशील कुमार के नेतृत्व में टीम तैयार की गई। टीम में मजिस्ट्रेट के तौर पर जिला बाल कल्याण अधिकारी अमरनाथ नरवाल को शामिल किया गया।
सोमवार शाम करीब पांच बजे ठेकेदार कर्म सिंह जब आबकारी विभाग के कार्यालय में पहुंचा तो उसने धर्मचंद को दस हजार रुपये की नकदी पकड़ाई। उसी समय विजिलेंस की टीम ने छापा मारकर नकदी सहित इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर का कहना है कि यह राशि ठेकेदार से ब्याज जमा कराने के लिए ली थी। जबकि ठेकेदार का आरोप है कि इंस्पेक्टर ने उससे रिश्वत मांगी थी। विभागीय अधिकारियों का भी कहना है कि ठेकेदार की एक लाख 65 हजार रुपये ब्याज की देनदारी है।
विजिलेंस टीम की ओर से की गई छापामारी से आबकारी विभाग में हड़कंप मचा रहा। इंस्पेक्टर धर्मचंद को गिरफ्तार करने के बाद ट्रामा सेंटर में मेडिकल कराया गया। इंस्पेक्टर के खिलाफ राज्य चौकसी ब्यूरो मुख्यालय रोहतक में भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया गया है।

No comments:

Tuesday, March 1, 2011

रिश्वतखोर इंस्पेक्टर चढ़ा विजिलेंस के हत्थे

करनाल, विजय  काम्बोज  

शराब के ठेकेदार से दस हजार रुपये की रिश्वत ले रहे आबकारी इंस्पेक्टर को विजिलेंस की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप में मामला दर्ज कर मेडिकल कराने के बाद हवालात में दे दिया है।
कोहंड क्षेत्र में देसी शराब के ठेकेदार कर्म सिंह ने विजिलेंस के अधिकारियों को शिकायत दी थी कि आबकारी विभाग का इंस्पेक्टर धर्मचंद उससे रिश्वत की मांग कर रहा है। ठेकेदार की शिकायत पर पानीपत विजिलेंस के इंस्पेक्टर सुशील कुमार के नेतृत्व में टीम तैयार की गई। टीम में मजिस्ट्रेट के तौर पर जिला बाल कल्याण अधिकारी अमरनाथ नरवाल को शामिल किया गया।
सोमवार शाम करीब पांच बजे ठेकेदार कर्म सिंह जब आबकारी विभाग के कार्यालय में पहुंचा तो उसने धर्मचंद को दस हजार रुपये की नकदी पकड़ाई। उसी समय विजिलेंस की टीम ने छापा मारकर नकदी सहित इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर का कहना है कि यह राशि ठेकेदार से ब्याज जमा कराने के लिए ली थी। जबकि ठेकेदार का आरोप है कि इंस्पेक्टर ने उससे रिश्वत मांगी थी। विभागीय अधिकारियों का भी कहना है कि ठेकेदार की एक लाख 65 हजार रुपये ब्याज की देनदारी है।
विजिलेंस टीम की ओर से की गई छापामारी से आबकारी विभाग में हड़कंप मचा रहा। इंस्पेक्टर धर्मचंद को गिरफ्तार करने के बाद ट्रामा सेंटर में मेडिकल कराया गया। इंस्पेक्टर के खिलाफ राज्य चौकसी ब्यूरो मुख्यालय रोहतक में भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया गया है।

No comments: