श्रीनगर-मौसम के इस बदलाव से कश्मीर घाटी में रहने वाले स्थानीय लोगों के लिए चिंताएं और बाद गयी हैं और उन्हे इस बदलाव के कारण कपकपाती ठण्ड का सामना करना पड़ रहा है । उनका मानना है की इस बार वक़्त से पहले बर्फबारी हुई है जिसकी वजह से ठण्ड ने वक़्त से पहले दस्तक दी है और उन्हे काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है । डल झील भी जमने की कगार पर है । इतना ही नहीं ठण्ड से बचने के लिए उन्हे फेरन और कांगरी का इस्तेमाल भी करना पड़ रहा है
कश्मीर के ऊपरी इलाकों में हुई वक़्त से पहले बर्फबारी के साथ ही कश्मीर में ठण्ड ने दस्तक दी । रात का तापमान शून्य से लघभग 3 डिग्री नीचे चला गया है । 10 साल बाद दिसम्बर के पहले हफ्ते में शून्य से इतना नीचे पारा गिरा है । तापमान में गिरावट स्थानीय लोगों के लिए एक बहुत बड़ी चिंता है ।
कश्मीर में पिछले कईं दिनों से लगातार तापमान में हो रही गिरावट से पूरी घटी शीत लहर की चपेट में आ चुकी है । कश्मीर के ऊपरी इलाके सोनमर्ग , गुलमर्ग , पहलगाम की पहाड़ियों पर ताज़ा बर्फ़बारी हुई जिसके कारण मैदानी इलाकों में तापमान नीचे गिर गया है । रात का तापमान शून्य से नीचे जाना कश्मीर में नयी बात नहीं है लेकिन इस वर्ष दिसम्बर के पहले हफ्ते में ही पारा शून्य से नीचे जाने के कारण घाटी में शीत लहर वक़्त से पहले महसूस करने को मिल रही है रात का तापमान लघभग शून्य से 3 डिग्री नीचे गिरा है जोकि पिछले 10 सालों में पहली बार हुआ है । आज रात का तापमान -3.6 डिग्री तक गया और अगर मौसम विभाग की माने तौ आने वाले दिनों में घाटी का तापमान में और गिरावट देखने को मिलेगी जोकि स्थानीय लोगों के लिए चिंता का विषय है ।
श्रीनगर में ही नहीं बल्कि घाटी के अन्य इलाकों में भी ठण्ड का प्रकोप देखने को मिल रहा है । इस महीने में तापमान में इतनी गिरावट को देख लगता है की इस वर्ष में ठण्ड पिछले कईं वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ देगी ।
No comments:
Post a Comment