SAMACHAR TODAY LIVE TV

http://samacharcloud.purplestream.in/samachar/samachar2-live.smil/playlist.m3u8

Tuesday, March 1, 2011

दुनिया में पचास लोगों को अनोखी बीमारी?

थाईलैंड। सुपात्रा सासूफान एक ग्यारह साल की लड़की है। इनके जीवन में सबकुछ सामान्य है। लेकिन कुदरत के एक करिश्मे ने उनकी जिंदगी को खास बना दिया है। इस लड़की को दुनिया की सबसे ज्यादा बालों वाली लड़की का खिताब दिया गया है। ये खिताब अभी हाल में ही उन्हे गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्डस की ओर दिया गया है। इस लड़की को अक्सर उसके हमउम्र बच्चे वुल्फ गर्ल या मंकी फेस के नाम से चिढ़ाते थे।
सुपात्रा के चेहरे से लेकर कान,बांहों और पैर तक बेहद घने और असामान्य ुरुप से लंबे बाल हैं। लेकिन उनकी इसी खुबी ने उन्हे हंसने का मौका भी दिया है। क्योंकि अब वो सारे स्कूल में सबसे ज्यादा चर्चित शख्सियत बन चुकी हैं। गौरतलब है कि सुमात्रा उन पचास लोगों में से एक है जो एक विशेष बीमारी, एंब्रेस सिंड्रोम से पीड़ित हैं। इस बीमारी में शरीर के बाल असाधारण रुप से बढ़ने लगते हैं। इस बीमारी की वजह बचपन में ही उनका दो बार ऑपरेशन हो चुका है, क्योंकि अनावश्यक बालों की वजह से उन्हे सांस लेने में भी तकलीफ होती थी।

- भास्कर से

No comments:

Tuesday, March 1, 2011

दुनिया में पचास लोगों को अनोखी बीमारी?

थाईलैंड। सुपात्रा सासूफान एक ग्यारह साल की लड़की है। इनके जीवन में सबकुछ सामान्य है। लेकिन कुदरत के एक करिश्मे ने उनकी जिंदगी को खास बना दिया है। इस लड़की को दुनिया की सबसे ज्यादा बालों वाली लड़की का खिताब दिया गया है। ये खिताब अभी हाल में ही उन्हे गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्डस की ओर दिया गया है। इस लड़की को अक्सर उसके हमउम्र बच्चे वुल्फ गर्ल या मंकी फेस के नाम से चिढ़ाते थे।
सुपात्रा के चेहरे से लेकर कान,बांहों और पैर तक बेहद घने और असामान्य ुरुप से लंबे बाल हैं। लेकिन उनकी इसी खुबी ने उन्हे हंसने का मौका भी दिया है। क्योंकि अब वो सारे स्कूल में सबसे ज्यादा चर्चित शख्सियत बन चुकी हैं। गौरतलब है कि सुमात्रा उन पचास लोगों में से एक है जो एक विशेष बीमारी, एंब्रेस सिंड्रोम से पीड़ित हैं। इस बीमारी में शरीर के बाल असाधारण रुप से बढ़ने लगते हैं। इस बीमारी की वजह बचपन में ही उनका दो बार ऑपरेशन हो चुका है, क्योंकि अनावश्यक बालों की वजह से उन्हे सांस लेने में भी तकलीफ होती थी।

- भास्कर से

No comments: