SAMACHAR TODAY LIVE TV

http://samacharcloud.purplestream.in/samachar/samachar2-live.smil/playlist.m3u8

Wednesday, March 2, 2011

ऋण वापस नहीं मिलने से बैंक पर आया संकट

करनाल ,विजय काम्बोज
सालवन को-ऑपरेटिव सोसायटी पैक्स दिवालिया होने के कगार पर पहुंच गया है। उपभोक्ताओं के कर्ज वापस नहीं देने के कारण बैंक भी नए उपभोक्ताओं को आर्थिक मदद देने में नाकाम साबित हो रहा है। इस कारण उपभोक्ताओं व कर्मचारियों के बीच हर रोज कहासुनी होती है।
इस पैक्स के तहत सालवन, रिसालवा दुपेड़ी, फफड़ाना, कबूलपुर खेड़ा, पधाना व फैजपुर गांव आते हैं जबकि तीन हजार लोग बैंक में लेनदेन कर रहें हैं, जिसमें आधे उपभोक्ता सालवन गांव से ही है। इस समय बैंक ने किसानों व गैर किसानों को 17 करोड़ 53 लाख 47 हजार रुपये की राशि ऋण के रूप में दी है। लेकिन रिकवरी 20 फरवरी तक मात्र चार करोड़ 34 लाख रुपये हो पाई है। कर्मचारियों व अधिकारियों का मानना है कि ऋण वापस नहीं मिलने से बैंक डूबने के कगार पर है। बैंक में रिकवरी नहीं हो रही है। सरकार भी लोन देने के लिए धन नहीं भेज रही है तो नए लोगों व एमसीएल के आधार पर किसानों को लोन कैसे दें। कर्मचारी चंद्रपाल ने बताया कि उपभोक्ताओं के साथ कहासुनी को देखते हुए नुकसान के डर से रिकार्ड रूम को ताला लगाया हुआ है जबकि बैंक खुला रहता है। पैक्स प्रधान धर्म सिंह ने बताया कि अब तक किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना पैक्स में नहीं हुई है और न ही किसी उपभोक्ता ने कार्यालय को ताला लगाया है। उपभोक्ताओं से ऋण अदायगी की अपील की गई है और सोमवार को कार्यालय में हुड़दंग मचाने वाले उपभोक्ता पैक्स द्वारा डिफाल्टर घोषित किए गए हैं। एमडी सतीश कुमार रोहिला ने कहा कि सोसायटी में हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ प्रबंधक प्रेम सिंह व प्रधान धर्म सिंह को पुलिस कार्रवाई कराने के लिए कहा गया है और प्रबंधक व प्रधान द्वारा धर्मबीर, इंद्र सिंह, विजय, पवन, ईश्वर, जगदीप व बाट सिंह के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने व जान से मारने की धमकी देने की शिकायत पुलिस को कर दी है।

No comments:

Wednesday, March 2, 2011

ऋण वापस नहीं मिलने से बैंक पर आया संकट

करनाल ,विजय काम्बोज
सालवन को-ऑपरेटिव सोसायटी पैक्स दिवालिया होने के कगार पर पहुंच गया है। उपभोक्ताओं के कर्ज वापस नहीं देने के कारण बैंक भी नए उपभोक्ताओं को आर्थिक मदद देने में नाकाम साबित हो रहा है। इस कारण उपभोक्ताओं व कर्मचारियों के बीच हर रोज कहासुनी होती है।
इस पैक्स के तहत सालवन, रिसालवा दुपेड़ी, फफड़ाना, कबूलपुर खेड़ा, पधाना व फैजपुर गांव आते हैं जबकि तीन हजार लोग बैंक में लेनदेन कर रहें हैं, जिसमें आधे उपभोक्ता सालवन गांव से ही है। इस समय बैंक ने किसानों व गैर किसानों को 17 करोड़ 53 लाख 47 हजार रुपये की राशि ऋण के रूप में दी है। लेकिन रिकवरी 20 फरवरी तक मात्र चार करोड़ 34 लाख रुपये हो पाई है। कर्मचारियों व अधिकारियों का मानना है कि ऋण वापस नहीं मिलने से बैंक डूबने के कगार पर है। बैंक में रिकवरी नहीं हो रही है। सरकार भी लोन देने के लिए धन नहीं भेज रही है तो नए लोगों व एमसीएल के आधार पर किसानों को लोन कैसे दें। कर्मचारी चंद्रपाल ने बताया कि उपभोक्ताओं के साथ कहासुनी को देखते हुए नुकसान के डर से रिकार्ड रूम को ताला लगाया हुआ है जबकि बैंक खुला रहता है। पैक्स प्रधान धर्म सिंह ने बताया कि अब तक किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना पैक्स में नहीं हुई है और न ही किसी उपभोक्ता ने कार्यालय को ताला लगाया है। उपभोक्ताओं से ऋण अदायगी की अपील की गई है और सोमवार को कार्यालय में हुड़दंग मचाने वाले उपभोक्ता पैक्स द्वारा डिफाल्टर घोषित किए गए हैं। एमडी सतीश कुमार रोहिला ने कहा कि सोसायटी में हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ प्रबंधक प्रेम सिंह व प्रधान धर्म सिंह को पुलिस कार्रवाई कराने के लिए कहा गया है और प्रबंधक व प्रधान द्वारा धर्मबीर, इंद्र सिंह, विजय, पवन, ईश्वर, जगदीप व बाट सिंह के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने व जान से मारने की धमकी देने की शिकायत पुलिस को कर दी है।

No comments: