SAMACHAR TODAY LIVE TV

http://samacharcloud.purplestream.in/samachar/samachar2-live.smil/playlist.m3u8

Saturday, March 5, 2011

बिजली निगम पर दस हज़ार रुपए का जुर्माना

रादौर, कुलदीप सैनी :
बिजली निगम रादौर द्वारा गाँव अमलोहा के पूर्व सरपंच सुरेंदर सिंह को समय पर पम्प कनेक्शन न देने पर उपभोगता फोरम ने बिजली निगम पर दस हज़ार रुपए का जुर्माना ठोका है, वाही उपभोगता फोरम ने बिजली निगम को 40 दिन के अंदर प्रभावित किसान को कनेक्शन व् १० हज़ार रुपए की जुरमाना राशी अदा करने के आदेश दिए है! उपभोगता फोरम के फेंसले का किसानो ने जोरदार स्वागत किया है!
गाँव अमलोहा के पूर्व सरपंच सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि उन्होंने दो वर्ष पूर्व पुमप का नया कनेक्शन लेने के लिए बिजली निगम रादौर में २८ हज़ार रुपए जमा कराए थे, लेकिन हजारो रुपए लेने के बावजूद भी उसे कनेक्शन नही दिया गया! कनेक्शन लेने के लिए उसने बिजली निगम के काफी चक्कर कटे, परन्तु निगम के अधिकारिओ ने उसकी एक न सुनी, जिस पर उसे मजबूरन उपभोगता फोरम में शिकायत दर्ज करनी पड़ी! सरपंच की और से वकील जसबीर सिंह धोलरा ने मामले की पैरवी की! उपभोगता फोरम ने मामले की सुनवाई के बाद बिजली निगम को ४० दिन के अंदर किसान को पम्प कनेक्शन देने के आदेश दिए है और निगम पर दस हज़ार रुपए का जुरमाना भी ठोका!

No comments:

Saturday, March 5, 2011

बिजली निगम पर दस हज़ार रुपए का जुर्माना

रादौर, कुलदीप सैनी :
बिजली निगम रादौर द्वारा गाँव अमलोहा के पूर्व सरपंच सुरेंदर सिंह को समय पर पम्प कनेक्शन न देने पर उपभोगता फोरम ने बिजली निगम पर दस हज़ार रुपए का जुर्माना ठोका है, वाही उपभोगता फोरम ने बिजली निगम को 40 दिन के अंदर प्रभावित किसान को कनेक्शन व् १० हज़ार रुपए की जुरमाना राशी अदा करने के आदेश दिए है! उपभोगता फोरम के फेंसले का किसानो ने जोरदार स्वागत किया है!
गाँव अमलोहा के पूर्व सरपंच सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि उन्होंने दो वर्ष पूर्व पुमप का नया कनेक्शन लेने के लिए बिजली निगम रादौर में २८ हज़ार रुपए जमा कराए थे, लेकिन हजारो रुपए लेने के बावजूद भी उसे कनेक्शन नही दिया गया! कनेक्शन लेने के लिए उसने बिजली निगम के काफी चक्कर कटे, परन्तु निगम के अधिकारिओ ने उसकी एक न सुनी, जिस पर उसे मजबूरन उपभोगता फोरम में शिकायत दर्ज करनी पड़ी! सरपंच की और से वकील जसबीर सिंह धोलरा ने मामले की पैरवी की! उपभोगता फोरम ने मामले की सुनवाई के बाद बिजली निगम को ४० दिन के अंदर किसान को पम्प कनेक्शन देने के आदेश दिए है और निगम पर दस हज़ार रुपए का जुरमाना भी ठोका!

No comments: