SAMACHAR TODAY LIVE TV

http://samacharcloud.purplestream.in/samachar/samachar2-live.smil/playlist.m3u8

Sunday, December 5, 2010

...जब सहवाग ने अख्तर से कहा था, 'उधर तेरा बाप खड़ा है!

आप सोच रहे होंगे भारत-पाकिस्तान के बीच होने हर हाई वोल्टेज मुकाबले में किसी तरह की स्लैजिंग होती होगी। इसका खुलासा टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने किया है। उन्होंने मैदान पर होने वाली कुछ ऐसी बातों का खुलासा किया है कि आप भी सुन कर चौंक जाएंगे। शाहरुख खान के ये पूछने पर कि मैदान में किस तरह की स्लैजिंग होती है तो जवाब में वीरू ने अपने साथ हुए स्लैजिंग के एक वाक्ये को सहारा स्पोर्ट्स अवार्ड्स समारोह में सुनाया।
2004 में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए टेस्ट सीरीज के दौरान नजफगढ़ के नवाब ने तेहरा शतक जड़ा। मुल्तान में खेले गए इस मैराथन पारी के दौरान सहवाग को पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के स्लैजिंग का सामना करना पड़ा था जिसका उन्होंने मुंहतोड़ जवाब दिया था।
बकौल सहवाग, वे दोहरा शतक ठोककर क्रीज पर डटे हुए थे। और अख्तर बार-बार उन्हें कुछ कहकर परेशान करने की कोशिश कर रहे थे।
सहवाग का विकेट न गिरते देख अख्तर ने शॉर्ट पिच गेंदबाजी करना शुरू कर दिया और हर गेंद के बाद सहवाग को छेड़ने लगे कि हुक करके दिखाओ। अख्तर की इस स्लैजिंग के जवाब में सहवाग ने कहा, दूसरी तरफ क्रीज पर तेरा बाप बल्लेबाजी कर रहा है उसे शॉर्ट पिच गेंद फेंक कर दिखा। वो पक्का हुक मारेगा।
दरअसल उस वक्त दूसरी तरफ क्रीज पर 'क्रिकेट के भगवान' सचिन तेंडुलकर बल्लेबाजी कर रहे थे। शोएब अख्तर अपनी आदत से बाज नहीं आए और अपने अगले ही ओवर में मास्टर को शॉर्ट पिच गेंद डाली। मास्टर ने जवाब में हुक करके अख्तर की गेंद पर छक्का जड़ दिया।
यह देखकर सहवाग भी अख्तर को छेड़ने का मौका नहीं चूके। उन्होंने कहा, देखा बाप-बाप होता है और बेटा-बेटा होता है। दरअसल सहवाग ने ये पूरी कहानी स्पोर्ट्स अवार्ड्स समारोह में सुनाई। उनकी ये बात सुनकर कोई भी अपने आप को हंसने से नहीं रोक सका। खुद मास्टर ब्लास्टर यह सुनकर चौंक गए।
अभी हाल ही में हुए सहारा इंडिया स्पोर्ट्स अवार्ड्स समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें खेल, ग्लैमर और फिल्मी जगत की तमाम हस्तियों ने भाग लिया।
इस समारोह की मेजबानी कर रहे बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान ने वहां मौजूद लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। अवार्ड समारोह में क्रिकेट और स्पोर्ट्स जगत की हस्तियों ने शाहरुख के साथ जमकर डांस किया था। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर के कदम भी किंग खान के साथ जमकर थिरके।
यहां पर सचिन, महेन्द्र सिंह धोनी, वीरेन्द्र सहवाग, हरभजन सिंह, जहीर खान, सुरेश रैना के साथ टेनिस स्टार सानिया मिर्जा, उनके पति शोएब मलिक और बॉक्सर वीजेन्द्र सिंह मौजूद थे।

(भास्कर से )

No comments:

Sunday, December 5, 2010

...जब सहवाग ने अख्तर से कहा था, 'उधर तेरा बाप खड़ा है!

आप सोच रहे होंगे भारत-पाकिस्तान के बीच होने हर हाई वोल्टेज मुकाबले में किसी तरह की स्लैजिंग होती होगी। इसका खुलासा टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने किया है। उन्होंने मैदान पर होने वाली कुछ ऐसी बातों का खुलासा किया है कि आप भी सुन कर चौंक जाएंगे। शाहरुख खान के ये पूछने पर कि मैदान में किस तरह की स्लैजिंग होती है तो जवाब में वीरू ने अपने साथ हुए स्लैजिंग के एक वाक्ये को सहारा स्पोर्ट्स अवार्ड्स समारोह में सुनाया।
2004 में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए टेस्ट सीरीज के दौरान नजफगढ़ के नवाब ने तेहरा शतक जड़ा। मुल्तान में खेले गए इस मैराथन पारी के दौरान सहवाग को पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के स्लैजिंग का सामना करना पड़ा था जिसका उन्होंने मुंहतोड़ जवाब दिया था।
बकौल सहवाग, वे दोहरा शतक ठोककर क्रीज पर डटे हुए थे। और अख्तर बार-बार उन्हें कुछ कहकर परेशान करने की कोशिश कर रहे थे।
सहवाग का विकेट न गिरते देख अख्तर ने शॉर्ट पिच गेंदबाजी करना शुरू कर दिया और हर गेंद के बाद सहवाग को छेड़ने लगे कि हुक करके दिखाओ। अख्तर की इस स्लैजिंग के जवाब में सहवाग ने कहा, दूसरी तरफ क्रीज पर तेरा बाप बल्लेबाजी कर रहा है उसे शॉर्ट पिच गेंद फेंक कर दिखा। वो पक्का हुक मारेगा।
दरअसल उस वक्त दूसरी तरफ क्रीज पर 'क्रिकेट के भगवान' सचिन तेंडुलकर बल्लेबाजी कर रहे थे। शोएब अख्तर अपनी आदत से बाज नहीं आए और अपने अगले ही ओवर में मास्टर को शॉर्ट पिच गेंद डाली। मास्टर ने जवाब में हुक करके अख्तर की गेंद पर छक्का जड़ दिया।
यह देखकर सहवाग भी अख्तर को छेड़ने का मौका नहीं चूके। उन्होंने कहा, देखा बाप-बाप होता है और बेटा-बेटा होता है। दरअसल सहवाग ने ये पूरी कहानी स्पोर्ट्स अवार्ड्स समारोह में सुनाई। उनकी ये बात सुनकर कोई भी अपने आप को हंसने से नहीं रोक सका। खुद मास्टर ब्लास्टर यह सुनकर चौंक गए।
अभी हाल ही में हुए सहारा इंडिया स्पोर्ट्स अवार्ड्स समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें खेल, ग्लैमर और फिल्मी जगत की तमाम हस्तियों ने भाग लिया।
इस समारोह की मेजबानी कर रहे बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान ने वहां मौजूद लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। अवार्ड समारोह में क्रिकेट और स्पोर्ट्स जगत की हस्तियों ने शाहरुख के साथ जमकर डांस किया था। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर के कदम भी किंग खान के साथ जमकर थिरके।
यहां पर सचिन, महेन्द्र सिंह धोनी, वीरेन्द्र सहवाग, हरभजन सिंह, जहीर खान, सुरेश रैना के साथ टेनिस स्टार सानिया मिर्जा, उनके पति शोएब मलिक और बॉक्सर वीजेन्द्र सिंह मौजूद थे।

(भास्कर से )

No comments: