SAMACHAR TODAY LIVE TV

http://samacharcloud.purplestream.in/samachar/samachar2-live.smil/playlist.m3u8

Tuesday, December 7, 2010

गोली मार 20 लाख लूटे

मथुरा, जनपद के कस्‍बा कोसी में आज सुबह मोटरसाइकिल सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने एक व्‍यवसायी को गोली मारकर उससे 20 लाख रुपये लूट लिये। गंभीर रूप से घायल व्‍यवसायी को उपचार के लिए फरीदाबाद (हरियाणा) के एस्‍कॉर्ट हॉस्‍पीटल ले जाया गया है जहां उसकी हालत चिंताजनक बताई जाती है।
कोसी थाने के नजदीक स्‍थित आर्यनगर निवासी बांकेलाल के पास 502 ब्राण्‍ड बीड़ी की एजेंसी है। आज सुबह वह अपने घर से एक बैग में 20 लाख रुपयों की नकदी लेकर निकले। बांकेलाल के परिवारीजनों का कहना है कि ये नकदी उन्‍हें किसी व्‍यापारी को देनी थी। अभी वह घर से चंद कदम दूर ही पहुंच पाये थे कि वहां पहले से खड़े मोटरसाइकिल सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने उन्‍हें घेर लिया और गोलीबारी शुरू कर दी।
बदमाशों द्वारा चलाई गयीं दो गोलियों से तो बांकेलाल बच गये लेकिन तीसरी गोली उनकी पीठ में जा लगी। बीड़ी व्‍यवासायी के गोली खाकर गिरते ही बदमाश उनसे 20 लाख रुपयों से भरा बैग छीनकर भाग निकले।
दिन-दहाड़े हुई इस गोलीबारी और लूट की वारदात से सारे इलाके में सन्‍नाटा छा गया। इस बीच किसी ने बांकेलाल के परिवारीजनों को उनके साथ हुई वारदात की सूचना दे दी जिसके बाद वह उन्‍हें फरीदाबाद (हरियाणा) के एस्‍कॉर्ट हॉस्‍पीटल ले गये।
जिस जगह बदमाशों ने बांकेलाल को गोली मारकर उनसे 20 लाख रुपये लूटने का दुस्‍साहस किया, वह जगह थाने से बमुश्‍किल 500 मीटर दूर बताई जाती है। थाने के इतने नजदीक हुई इस वारदात ने दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।
बताया जाता है कि बांकेलाल के साथ इससे पहले भी कई बार लूट हो चुकी है।व्‍यवसायी को दिन-दहाड़े गोली मारकर की गयी लूट की यह वारदात पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है क्‍योंकि इससे पहले हुई दो बड़ी वारदातें उसकी परेशानी का सबब बनी हुई हैं। ज्ञात रहे कि गत दिवस राधिका बिहार निवासी चार्टर्ड एकाउंटेंट प्रहलाद शर्मा तब अचानक गायब हो गये जब वो सौंख अड्डा स्‍थित हर्ष प्‍लाजा के अपने ऑफिस से घर के लिए चले थे। सीए प्रहलाद शर्मा के परिवारजनों का कहना है कि उनका अपहरण हुआ है जबकि पुलिस इसे लेन-देन से जुड़ा मामला मान रही है।
इस बीच हाथरस के शिक्षा व्‍यवसायी ब्रजेन्‍द्र लोहिया का युवा पुत्र मोहित मथुरा में राष्‍ट्रीय राजमार्ग स्‍थित हाईवे प्‍लाजा के बाहर से एकाएक तब लापता हो गया जब प्‍लाजा के अंदर से उसका ड्राईवर उसके लिए पानी की बोतल लेने गया था। मोहित यहां कुछ खरीदारी करने आया था।
मोहित के परिजनों की मानें तो उसे फिरौती के लिए अगवा किया गया है और अपहरणकर्ताओं ने मोहित की मां के सेल फोन पर कॉल करके एक करोड़ रुपये की मांग भी की है लेकिन मथुरा पुलिस इसे संदिग्‍ध मान रही है।
जो भी हो लेकिन फिलहाल पुलिस के सामने कई चुनौतियां एकसाथ आ खड़ी हुई हैं। अब देखना यह है कि वह कब तक और कैसे इन मामलों का खुलासा करती है।

(लीजेण्‍ड न्‍यूज़ से http://www.legendnews.in/)

No comments:

Tuesday, December 7, 2010

गोली मार 20 लाख लूटे

मथुरा, जनपद के कस्‍बा कोसी में आज सुबह मोटरसाइकिल सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने एक व्‍यवसायी को गोली मारकर उससे 20 लाख रुपये लूट लिये। गंभीर रूप से घायल व्‍यवसायी को उपचार के लिए फरीदाबाद (हरियाणा) के एस्‍कॉर्ट हॉस्‍पीटल ले जाया गया है जहां उसकी हालत चिंताजनक बताई जाती है।
कोसी थाने के नजदीक स्‍थित आर्यनगर निवासी बांकेलाल के पास 502 ब्राण्‍ड बीड़ी की एजेंसी है। आज सुबह वह अपने घर से एक बैग में 20 लाख रुपयों की नकदी लेकर निकले। बांकेलाल के परिवारीजनों का कहना है कि ये नकदी उन्‍हें किसी व्‍यापारी को देनी थी। अभी वह घर से चंद कदम दूर ही पहुंच पाये थे कि वहां पहले से खड़े मोटरसाइकिल सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने उन्‍हें घेर लिया और गोलीबारी शुरू कर दी।
बदमाशों द्वारा चलाई गयीं दो गोलियों से तो बांकेलाल बच गये लेकिन तीसरी गोली उनकी पीठ में जा लगी। बीड़ी व्‍यवासायी के गोली खाकर गिरते ही बदमाश उनसे 20 लाख रुपयों से भरा बैग छीनकर भाग निकले।
दिन-दहाड़े हुई इस गोलीबारी और लूट की वारदात से सारे इलाके में सन्‍नाटा छा गया। इस बीच किसी ने बांकेलाल के परिवारीजनों को उनके साथ हुई वारदात की सूचना दे दी जिसके बाद वह उन्‍हें फरीदाबाद (हरियाणा) के एस्‍कॉर्ट हॉस्‍पीटल ले गये।
जिस जगह बदमाशों ने बांकेलाल को गोली मारकर उनसे 20 लाख रुपये लूटने का दुस्‍साहस किया, वह जगह थाने से बमुश्‍किल 500 मीटर दूर बताई जाती है। थाने के इतने नजदीक हुई इस वारदात ने दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।
बताया जाता है कि बांकेलाल के साथ इससे पहले भी कई बार लूट हो चुकी है।व्‍यवसायी को दिन-दहाड़े गोली मारकर की गयी लूट की यह वारदात पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है क्‍योंकि इससे पहले हुई दो बड़ी वारदातें उसकी परेशानी का सबब बनी हुई हैं। ज्ञात रहे कि गत दिवस राधिका बिहार निवासी चार्टर्ड एकाउंटेंट प्रहलाद शर्मा तब अचानक गायब हो गये जब वो सौंख अड्डा स्‍थित हर्ष प्‍लाजा के अपने ऑफिस से घर के लिए चले थे। सीए प्रहलाद शर्मा के परिवारजनों का कहना है कि उनका अपहरण हुआ है जबकि पुलिस इसे लेन-देन से जुड़ा मामला मान रही है।
इस बीच हाथरस के शिक्षा व्‍यवसायी ब्रजेन्‍द्र लोहिया का युवा पुत्र मोहित मथुरा में राष्‍ट्रीय राजमार्ग स्‍थित हाईवे प्‍लाजा के बाहर से एकाएक तब लापता हो गया जब प्‍लाजा के अंदर से उसका ड्राईवर उसके लिए पानी की बोतल लेने गया था। मोहित यहां कुछ खरीदारी करने आया था।
मोहित के परिजनों की मानें तो उसे फिरौती के लिए अगवा किया गया है और अपहरणकर्ताओं ने मोहित की मां के सेल फोन पर कॉल करके एक करोड़ रुपये की मांग भी की है लेकिन मथुरा पुलिस इसे संदिग्‍ध मान रही है।
जो भी हो लेकिन फिलहाल पुलिस के सामने कई चुनौतियां एकसाथ आ खड़ी हुई हैं। अब देखना यह है कि वह कब तक और कैसे इन मामलों का खुलासा करती है।

(लीजेण्‍ड न्‍यूज़ से http://www.legendnews.in/)

No comments: