SAMACHAR TODAY LIVE TV

http://samacharcloud.purplestream.in/samachar/samachar2-live.smil/playlist.m3u8

Saturday, December 4, 2010

ट्विटर पर आई माधुरी से नाराज हुआ भक्त

दुनिया भर में माधुरी दीक्षित के अनूठे फैन के रूप में मशहूर तथा इसी वजह से अमेरिका तक में शोध का विषय बन चुके पप्पू सरदार को अमिताभ और शाहरूख की तर्ज पर बॉलीवुड की इस पूर्व सुपरस्टार अभिनेत्नी के भी हाल में ट्विटर पर दस्तक देने से खुशी नहीं है।
बॉलीवुड के कई बड़े सितारों की तर्ज पर माधुरी के भी हाल में ट्विटर पर आ जाने के बारे में पूछे जाने पर पप्पू ने आज यहां पत्नकारों से कहा,'मुझे इस बारे में पता नहीं। मै केवल चौथी कक्षा तक पढ़ा हूं और दुर्भाग्य से कम्प्यूटर और ट्विटर के बारे में उतनी जानकारी नहीं है। इसलिए इससे मुझे कोई खुशी नहीं है। हालांकि उसने कहा कि वह हर हाल में माधुरी और उनके परिजनों को खुश देखना चाहते हैं।
बहरहाल ट्विटर की दुनिया से अनभिज्ञ माधुरी के इस दीवाने ने अपना एक अनूठा बीमा भी करा रखा है जिसके अनुसार उसकी मृत्यु पर बीमा की राशि यहां अपाहिज और मंद बुद्धि बच्चों की आश्रय स्थली शेशायर होम को दी जाएगी१ मजेदार बात यह है कि उसने बीमा कंपनी को लिखित तौर पर कह रखा है कि उसकी मौत चाहे जब भी हो बीमा की राशि माधुरी के जन्मदिन पर ही दी जानी चाहिए।
ज्ञातव्य है कि पंजाब से आकर जमशेदपुर में आकर बसे एक सिख परिवार के पप्पू सरदार 47 ने अपने घर को माधुरी के मंदिर के रूप में तब्दील कर रखा है जिसमें वह अदाकारा उनकी आदमकद प्रतिमा की विधिवत पूजा करता है। वह अब भी हर साल 15 मई को हजारों रूपये खर्च करके माधुरी का जन्मदिन मनाता हैं। इसे कोकाकोला और पारले जैसी बड़ी कंपनियां प्रायोजित भी करती है। इस अनूठी माधुरी भक्ति पर अमेरिका की एक छात्ना ने हाल में विस्तृत शोध पत्न भी तैयार किया था।

No comments:

Saturday, December 4, 2010

ट्विटर पर आई माधुरी से नाराज हुआ भक्त

दुनिया भर में माधुरी दीक्षित के अनूठे फैन के रूप में मशहूर तथा इसी वजह से अमेरिका तक में शोध का विषय बन चुके पप्पू सरदार को अमिताभ और शाहरूख की तर्ज पर बॉलीवुड की इस पूर्व सुपरस्टार अभिनेत्नी के भी हाल में ट्विटर पर दस्तक देने से खुशी नहीं है।
बॉलीवुड के कई बड़े सितारों की तर्ज पर माधुरी के भी हाल में ट्विटर पर आ जाने के बारे में पूछे जाने पर पप्पू ने आज यहां पत्नकारों से कहा,'मुझे इस बारे में पता नहीं। मै केवल चौथी कक्षा तक पढ़ा हूं और दुर्भाग्य से कम्प्यूटर और ट्विटर के बारे में उतनी जानकारी नहीं है। इसलिए इससे मुझे कोई खुशी नहीं है। हालांकि उसने कहा कि वह हर हाल में माधुरी और उनके परिजनों को खुश देखना चाहते हैं।
बहरहाल ट्विटर की दुनिया से अनभिज्ञ माधुरी के इस दीवाने ने अपना एक अनूठा बीमा भी करा रखा है जिसके अनुसार उसकी मृत्यु पर बीमा की राशि यहां अपाहिज और मंद बुद्धि बच्चों की आश्रय स्थली शेशायर होम को दी जाएगी१ मजेदार बात यह है कि उसने बीमा कंपनी को लिखित तौर पर कह रखा है कि उसकी मौत चाहे जब भी हो बीमा की राशि माधुरी के जन्मदिन पर ही दी जानी चाहिए।
ज्ञातव्य है कि पंजाब से आकर जमशेदपुर में आकर बसे एक सिख परिवार के पप्पू सरदार 47 ने अपने घर को माधुरी के मंदिर के रूप में तब्दील कर रखा है जिसमें वह अदाकारा उनकी आदमकद प्रतिमा की विधिवत पूजा करता है। वह अब भी हर साल 15 मई को हजारों रूपये खर्च करके माधुरी का जन्मदिन मनाता हैं। इसे कोकाकोला और पारले जैसी बड़ी कंपनियां प्रायोजित भी करती है। इस अनूठी माधुरी भक्ति पर अमेरिका की एक छात्ना ने हाल में विस्तृत शोध पत्न भी तैयार किया था।

No comments: