SAMACHAR TODAY LIVE TV

http://samacharcloud.purplestream.in/samachar/samachar2-live.smil/playlist.m3u8

Monday, December 6, 2010

कच्छ के रेगिस्तान में पानी की महक...

इन दिनों चैनलों ने भी सास बहु मार्का की लीक से हटकर गांवों को कहानी में वहां की समस्याओं को उठाने का बीडा उठाने का जो सार्थक प्रयास किया जा रहा है, उससे चैनलो अपनी गांवों में भी पैठ बना ली है , स्टार प्लस ने धारावाहिक गुलाल के द्वारा कच्छ गुजरात में जल की समस्या के बीच पनपती एक प्रेम कहानी को पर्दे पर उतारा है।
कच्छ का गांव तालसारा के पंच द्वारा लगातार सरकार से जल मुहैया कराने के प्रयास जब असफल होता है, तो बंसत अपने गांव के लोगों का सपना पूरा करने के एक ऐसे आदमी की खोज में निकलता है जिसे सूखे में पानी खोज में महारथ ह, लेकिन उसे कभी देख नही है। मरूभूमि में कई दिनों के प्रयास के बाद में बंसत उस आदमी को तो खोजने में सफल रहता है लेकिन वह भी मंजिल से आने से पूर्व ही दम तोड देता है, किन्तु मरने से पूर्व मे वह बंसत कहता है कि एक लडकी गुलाल भी इस फन में माहिर है। जो अक्सर उसके सपने में आती है
आखिरकार बंसत को अपने काम में सफलता तो मिल जाती है,लेकिन उस लडकी के गांव राशिपुर से तालसारा के लोगों को उनको परहेज है। गुलाल इसी तरह के पानी की खोज करती हुई तालसारा जाती है,फिर धीरे धीर कहानी कई रोचकीय मोडो के साथ आगे बढती है।

स्टार इंडिया के वाईस प्रेजिडेंट मार्किटिंग अनुपम वासुदेव ने इस नये धरावाहिक के बारे में बताया कि गुलाल ण्क ताजगी भरा हवा का झोंका है जो युवाओं का प्रतिनिधित्व करता है। हम उम्मीद है कि गुलाल अपनी नयी सोच,नये विचार, तमाम अने कारणो से लोगों की पंसद बनेगा। संजोय वाधवा निर्मित सिद्वार्थ सेनगुप्ता निर्देशित गुलाल की कहानी को लिखा है प्रकाश कापडिया ने इससे पूर्व में ब्लाक, सावांरिया, और देवदास जैसी असफल फिल्में दे चुके है।
अनेको फिल्मों में अपने संगीत के जलवे दिखाने वाले मशहूर संगीतकार इस्माइल दरबार ने इस धारावाहिक का थीम गीत को स्वर दिया है । रही बात कलाकारों की तो अभिनेत्री मानसी पारेख की लंबे अंतराल के बाद में इस धारावाहिक से वापसी हो रही है, जबकि इससे पूर्व में 9 एक्स, सब टीवी सहित कई चैनलों के धारावाहिकों में अपना रंग जमा चुकी है। अन्य किरदारों में हातिम ताई फेम राहिल अजिम, सुशांत सिंह, मनोज जोशी, पंकज त्रिपाठी, शक्ति सिंह, रागिनी शाह, नेहा कौल और आर्व चैधरी भी है।



प्रेमबाबू शर्मा

No comments:

Monday, December 6, 2010

कच्छ के रेगिस्तान में पानी की महक...

इन दिनों चैनलों ने भी सास बहु मार्का की लीक से हटकर गांवों को कहानी में वहां की समस्याओं को उठाने का बीडा उठाने का जो सार्थक प्रयास किया जा रहा है, उससे चैनलो अपनी गांवों में भी पैठ बना ली है , स्टार प्लस ने धारावाहिक गुलाल के द्वारा कच्छ गुजरात में जल की समस्या के बीच पनपती एक प्रेम कहानी को पर्दे पर उतारा है।
कच्छ का गांव तालसारा के पंच द्वारा लगातार सरकार से जल मुहैया कराने के प्रयास जब असफल होता है, तो बंसत अपने गांव के लोगों का सपना पूरा करने के एक ऐसे आदमी की खोज में निकलता है जिसे सूखे में पानी खोज में महारथ ह, लेकिन उसे कभी देख नही है। मरूभूमि में कई दिनों के प्रयास के बाद में बंसत उस आदमी को तो खोजने में सफल रहता है लेकिन वह भी मंजिल से आने से पूर्व ही दम तोड देता है, किन्तु मरने से पूर्व मे वह बंसत कहता है कि एक लडकी गुलाल भी इस फन में माहिर है। जो अक्सर उसके सपने में आती है
आखिरकार बंसत को अपने काम में सफलता तो मिल जाती है,लेकिन उस लडकी के गांव राशिपुर से तालसारा के लोगों को उनको परहेज है। गुलाल इसी तरह के पानी की खोज करती हुई तालसारा जाती है,फिर धीरे धीर कहानी कई रोचकीय मोडो के साथ आगे बढती है।

स्टार इंडिया के वाईस प्रेजिडेंट मार्किटिंग अनुपम वासुदेव ने इस नये धरावाहिक के बारे में बताया कि गुलाल ण्क ताजगी भरा हवा का झोंका है जो युवाओं का प्रतिनिधित्व करता है। हम उम्मीद है कि गुलाल अपनी नयी सोच,नये विचार, तमाम अने कारणो से लोगों की पंसद बनेगा। संजोय वाधवा निर्मित सिद्वार्थ सेनगुप्ता निर्देशित गुलाल की कहानी को लिखा है प्रकाश कापडिया ने इससे पूर्व में ब्लाक, सावांरिया, और देवदास जैसी असफल फिल्में दे चुके है।
अनेको फिल्मों में अपने संगीत के जलवे दिखाने वाले मशहूर संगीतकार इस्माइल दरबार ने इस धारावाहिक का थीम गीत को स्वर दिया है । रही बात कलाकारों की तो अभिनेत्री मानसी पारेख की लंबे अंतराल के बाद में इस धारावाहिक से वापसी हो रही है, जबकि इससे पूर्व में 9 एक्स, सब टीवी सहित कई चैनलों के धारावाहिकों में अपना रंग जमा चुकी है। अन्य किरदारों में हातिम ताई फेम राहिल अजिम, सुशांत सिंह, मनोज जोशी, पंकज त्रिपाठी, शक्ति सिंह, रागिनी शाह, नेहा कौल और आर्व चैधरी भी है।



प्रेमबाबू शर्मा

No comments: