SAMACHAR TODAY LIVE TV

http://samacharcloud.purplestream.in/samachar/samachar2-live.smil/playlist.m3u8

Sunday, July 17, 2011

मुंबई धमाको ने उड़ाई उत्तराखंड की नींद हाई अलर्ट

दीपक शर्मा,  देहरादून (उत्तराखंड)  :
मुम्बई में हुए सीरियल ब्लास्ट के बाद अंतराष्टीय सीमा से लगते उत्तराखंड के सीमावर्ती छेत्रों में चोकसी बढ़ाने के साथ ही पुरे राज्य में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है , राज्य सरकार ने कैलाश मान सरोवर व कांवड़ यात्रा को देखते हुए पुलिस व खुफिया विभाग को अतिरिक्त चोकसी बरतने के निर्देश जारी कर तमाम अधिकारीयों की छुट्टियां रद्द कर दी गयी , राज्य सरकार ने एक के बाद एक हुए तीन धमाको के लिए केंद्र सरकार की ढुल मूल रविय पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए इन सब का जिम्मेदार केंद्र सरकार को बताया
मुंबई ब्लास्ट की जानकारी मिलते ही उत्तराखंड के मुख्य मंत्री ने आला अधिकारीयों के साथ बैठक कर हालत की समीक्षा की , सरकार ने चाइना और नेपाल से लगती राज्य की सीमाओं पर अतिरिक्त चोकसी बरतने और राज्य में आने वाले लाखों शिव भक्त कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए फुल प्रूफ व्यवस्था करने के निर्देश पुलिस व खुफिया विभाग के अधिकारियों को दिए , इन दिनों उत्तराखंड में जंहा कांवड़ यात्रा शुरू हो रही है वंही कैलाश मान सरोवर यात्रा के साथ - साथ चार धाम यात्रा भी अपने चरम पर है जिसके लिए देश के कोने - कोने से यंहा लाखों श्रद्धालु एकत्र होते है जिनकी सुरक्षा सरकार के लिए किसी चुनोती से कम नहीं है /
हर साल सावन में होने वाली कांवड़ यात्रा की सुरक्षा को लेकर इस हिमालयी राज्य में खासे इंतजाम किये जाते हैं , इस दोरान लाखों भगवा वस्त्र धारी शिव भक्त यंहा आते है जिनका भेष धारण कर किसी भी आतंकी घटना को आसानी से अंजाम दिया जा सकता है यही कारण है की ऍन कांवड़ यात्रा शुरू होने से पहले मुंबई के भीड़ भरे इलाकों को लक्ष्य बना आतंकियों दुवारा किये गए ब्लास्ट ने उत्तराखंड सरकार की नींद उड़ा दी है /

ऐसा भी एक है गांव जहाँ हर कोई करना चाहे नेत्रदान

खुशबु(इन्द्री) :
परहित सरिस धर्म नहीं भाई। इसका मर्म यमुनानगर के कनालसी गांव ने बखूबी समझा है। करीब 2500 की आबादी वाले इस गांव की एक तिहाई से ज्यादा आबादी ने नेत्रदान का संकल्प कर नेत्रहीनों की बेनूर दुनिया में रंग भरने का बीड़ा उठाया है। अपने बाद अपनी आंखों से दूसरों की जिंदगी में रोशनी करने का वचन उठाने में कनालसी के बूढ़े ही नहीं बच्चे भी पीछे नहीं हैं। कोशिश है अब इस गांव को शत-प्रतिशत नेत्रदानियों की बस्ती बनाने की। खास बात है कि नेत्रदान की शपथ लेने वालों में 200 बच्चे भी शामिल हैं। गांव के 15 परिवार तो ऐसे हैं, जिनके हर सदस्य ने नेत्रदान के लिए फार्म भरा है। इस महादान मिशन में लगे गांव के उत्साही युवाओं की कोशिश शेष बचे लोगों को भी नेत्रदान संकल्प के लिए रजामंद करने का है। ग्रामीण कनालसी को सौ फीसदी नेत्रदानी गांव बनाने के लक्ष्य को लेकर खासे उत्साहित हैं। क्षेत्र में रोटरी क्लब के असिस्टेंट गवर्नर संदीप जैन बताते हैं कि नेत्रदान को लेकर कनालसी के लोगों का उत्साह अपने आप में एक मिसाल है। बीते कुछ समय के दौरान क्लब के माध्यम से अब तक एक हजार लोग नेत्रदान संकल्प का फार्म भर चुके हैं। इस मुहिम से जुड़े स्थानीय युवा राजबीर का कहना है कि गांव में कुछ लोग लोग ऐसे भी हैं जिनके नेत्रदान संकल्प-पत्र रोटरी क्लब के पास नहीं हैं। इनमें अधिकांश बच्चे हैं जिनके नेत्रदान फार्म उनके माता-पिता ने घरों में ही रखे हैं। नेत्रदान को प्रोत्साहन की इस महती मुहिम को सेवा भारती संस्था से जुड़े 74 वर्षीय कृष्ण गोपाल दत्ता भी बड़े प्रेरणा हैं। दत्ता लोगों को नेत्रदान के लिए आगे आने के लिए प्रोत्साहित करते रहते हैं। उन्हें भरोसा है कि जल्द ही कनालसी का हर शख्स अपने आंखों को अमर कर चुका होगा और उनके विश्वास का आधार गांव के लोगों की नेत्रदान संकल्प के प्रति कटिबद्धता है।

एनआरआइ बच्चों को दी जाएगी भारतीयता की सीख

खुशबु(इन्द्री) :
भारत अब विदेशों में बसे भारतवंशियों की जनरेशन नेक्स्ट से दोस्ती बढ़ाने की कोशिश में जुट गया है। एनआरआइ बच्चों और भारतवंशियों की युवा पीढ़ी को भारतीय सभ्यता, संस्कृति से पहचान कराने के लिए सरकार इस कड़ी में एक नया पाठ्यक्रम शुरू करने की तैयारी कर रही है। स्टडी इंडिया प्रोग्राम (एसआइपी) के सहारे 18-26 वर्ष के भारतीय मूल के विदेशी युवाओं को देश की कला, धरोहर, इतिहास के अलावा सामाजिक व आर्थिक विकास गाथा से परिचित कराने और इस देश से जुड़ी उनकी जड़ों को नया पानी देने की योजना है। इस कार्यक्रम को शक्ल देने में लगा प्रवासी भारतीय कार्य मंत्रालय चार सप्ताह के एसआइपी के लिए विश्वविद्यालयों और बड़े शैक्षणिक संस्थानों की तलाश में जुटा है। मंत्रालय के आधिकारिक सूत्र बताते हैं कि एसआइपी की अभिकल्पना एक ऐसे पाठ्यक्रम की है जिसे समर स्कूल की तर्ज पर चलाया जा सके। मंत्रालय की प्रस्तावित योजना गर्मियों और सर्दियों की छुट्टी के दौरान साल में दो बार इस पाठ्यक्रम को आयोजित करने की है, जिसमें भारतीय मूल के तीस विदेशी छात्रों का चयन किया जाएगा। मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार एसआइपी में शैक्षणिक और सांस्कृतिक पहलुओं के अलावा छात्रों के अनुभव व यात्रा कार्यक्रम भी शामिल होंगे। शैक्षणिक पाठ्यक्रम में समसामयिक भारत के विकास, राजनीतिक व आर्थिक व्यवस्थाओं के अलावा सामाजिक और प्रशासनिक तंत्र से भी पहचान कराई जाएगी। इसके अलावा पाठ्यक्रम का सांस्कृतिक पहलू भारतीय पुराण, इतिहास, हस्तकला, नृत्य, संगीत, पाक कला और भाषाओं से भी उनकी पहचान बढ़ाएगा। वैसे प्रवासी भारतीय कार्य मंत्रालय इससे मिलती-जुलती एक योजना पहले से चला रहा है जिसका नाम नो इंडिया प्रोग्राम है, लेकिन स्टडी इंडिया प्रोग्राम के सहारे कोशिश इसे पाठ्यक्रम की शक्ल देने की है। उल्लेखनीय है कि प्रवासी भारतीय कार्य मंत्रालय विदेशों में बसे एनआरआइ और भारतवंशियों के बच्चों को शैक्षणिक छात्रवृत्तियों की सुविधा पहले से मुहैया करा रहा है। स्कॉलरशिप प्रोग्राम फार डायस्पोरा चिल्ड्रेन की इस योजना के तहत हर साल सौ छात्रवृत्तियां दी जाती हैं। इसके अलावा तकनीकी पाठ्यक्रमों में 15 फीसदी सीटें भी एनआरआइ बच्चों के लिए उपलब्ध हैं।

Saturday, July 16, 2011

आइटम नंबर से पहचान तो मिली ही हैं: अनुपमा राग

नई दिल्ली ( चंदन शर्मा) :
राग की गायिकी और संगीत से गहरा और अमिट संबध होता हैं,बगैर उसके संगीत के चलन तक की कल्पना भी नही की जा सकती हैं । तिस पर जिस प्रतिभा संपन्न और सामर्थ्यवान गायिका के नाम के साथ ‘राग’ जुडा हो....उसकी बात ही क्या हैं। मेरा इशारा तहज़ीब और प्रतिभाओं से लबालब शहर लखनऊ की तेजी उभरती हुई नवोदित पार्श्व गायिका अनुपमा ‘राग’की ओर हैं। जिनके फिल्म ‘बिन बुलाए बराती’ में गाए आइटम गीत शालू के ठुमके ....ने ना केवल समूचे हिन्दुस्तान में बल्कि सात समुंदर पार के देशांे में भी अपार रोचप्रियता का इतिहास रचा हैं। बहुचर्चित अभिनेत्री मल्लिका शेरावत पर चित्रित यह आइटम सांग फिल्म की सफलता में एक महत्वपूर्ण अंग माना जा रहा हैं। अनुपमा ‘राग’ अपने इस पहले पार्श्व गीत की लोकप्रियता को लेकर न केवल अति उत्साहित हैं ,बल्कि इस दिशा में बहुत कुछ कर गुजरने कर जोश खरोश उनमें है। अनुपमा राग से हाल में मुलाकात हुई पेश उसी के चुनिंदा अंष:
गायन आपके लिए क्या है? क्या इसके प्रति आपका लगाव शुरू से रहा था फिर वक्त की धारा.... प्रसिद्वि की चाव ने आपको गायिका बना दिया ?
गायक के प्रति के मेरी दिलचस्पी बचपन से ही थी। जबकि मेरे परिवार की पृष्ठभूमि राजनैतिक और सरकारी अफसरों की रही है। परिवारकि दबाव के कारण मैंने लखनऊ में उ.प्र. के बिक्री विभाग में उप - आयुक्त की नौकरी स्वीकार ली,मगर गायिकी के प्रति अपने अनुराग को कभी कम नही होने दिया। संगीत और गायिकी सिखाने के लिहाज से न केवल मैेने लखनऊ के भातखंडे विश्वविद्यालय से संगीत - विशारद की उपाधि ली, बल्कि लखनऊ घराने के संगीत गंुरू पंडित गुलशन भारती और ग्वालियर घराने के संगीत गुरू पंडित योगेन्द्र भट्ट से गुरू शिष्य परंपरा के तहत् विधिवत् गायन सीखा। मैंने अपने अंन्तर्मन के‘कलाकार’ की प्यास बुझाने के लिए गायन को अपनाया और इसे गंभीरता से सीखा ना ना कि मात्र प्रसिद्वि पाने के लिए। गायन मेरे लिए मृगतुष्णा के समान है।
बतौर गायिका आपने अपने कैरियर की शुरूआत कैसे की ? आपको कब यह लगा कि इसकठिन प्रतिस्पर्धा के क्षेत्र में आप कुछ कर  पायेगी?
विधिवत् गायन सीखने के बाद मे मैंने 2007 में अपने कैरियर की पहली गगन चंुबी उड़ान भरी।‘रूह’नाम की एक अलबम तैयार की। जिसमें गायन,गीत लेखन,और म्युजिक कंपोजर तक की सभी उतरदायित्व मैंने ही निभाऐं....मेरा यह पहला अलबम मशहूर फिल्मकार मुजफ्फर अली को सादर नज़र किया गया....उन्हें ही नही कई लोगों को मेरी यह कोशिश अच्छी लगी, संभावनाओं के कई मंजर नजर आने लगे ं मेरा हौसला खूब बढ़ा,इसी दौरान मैंने ताज महोत्सव और तानसेन समारोह में अपने कार्यक्रम प्रस्तुत किये। देखते ही देखते मुझे कम ही समय में ही गायिका के रूप में मान्यता मिली। उसी समय मैंने बॉलीवुड में अपना सघर्ष शुरू कर दिया। इसके लिए मैेने खूब मेहनत भी की। जिम्मेदारी वाले ओहदे से अपनी चाहत के लिए वक्त निकालना और जिददो -जेहद करना मेरे आसान नहीं था।
एकाएक फिल्म ‘बिन बुलाए बाराती’ में आइटम नंबर गाने का मौका कैसे मिला?
जीवन में एकाएक कुछ नही मिला.... हर पथ पर अग्रसर होने का कुदरती प्रोसेस होता है। मैं भी इस प्रोसेस के तहत् आगे बढ़ी। हुआ यूं की मेरी पहली म्युजिक अलबम ‘रूह’ के बाद में मशहूर शायर गीतकार फैज़ अनवर ने मुझे अपनी म्युजिक अलबम ‘आर्श’ के लिए लांच किया। मेरी आवाज में रिकार्ड किया गयाb गीत बॉलीवुड के सभी गीतकारों को ही नही,बल्कि पूरे म्युजिकल बर्ल्ड को पंसद आया। संगीतकार आनंदराज आनंद को फिल्म ‘ बिन बुलाए बाराती’ में एक बिलकुल फ्रेश, अलहदा किस्म की आवाज की तलाश बहुत दिनों से थी। ममता शर्मा फिल्म‘ दबंग’( मुन्नी बदनाम हुई..), रितू पाठक फिल्म‘ ‘डबल धमाल’(जलेबी बाई...) के टक्कर की आवाज उन्हें चाहिए थीं । उन्होंने मेरा एक अलबम सुन रखा था... हम एक दो बार मिले भी। उन्हें मेरी आवाज आइटम सांग ‘शालू के ठुमके के लिए’ खूब जंची और उन्होंने मुझे मौका दे दिया। ईश्वर की कृपा से मेरा ये गीत सुपर डुपर हिट हो गया। रहा सवाल आईटम सांग सिंगर के ठहराव का...तो इस मामले में मैं यही कहूंगी कि आईटम सांग फिल्मों में गाना इस दौर की मांग हैं। हर इंसान को चलते हुए दौर के साथ ही चलना चाहिए, फिर मुझे तो जरा सी भी घबराहट नहीं हैं,क्योंकि मैं हर विधा में गाने की काबलियत रखती हॅू।
क्या लता,आशा ने आइटम सांग नही गाए? उनकी पोजीशान में क्या फर्क आया?  आज भी वे ऊॅचा मुकाम रखतीं हैं। बॉलीवुड में पार्श्व गायिकाओं में किसे आप अपना प्रेरणास्त्रोत मानती है?
लता मंगेशकर तो बॉलीवुड के गायन का हिम शिखर हैं,उनकी बेजोड गायिकी के बारे में में मैं अदनी सी सिंगर क्या कहंू। मेरे लिए तो वह मां सरस्वती से कम नही है....। मैं यह जरूर चाहॅूगी कि उनके सरीखें गाने मुझे भी मिले ताकि मैं अपनी प्रतिभा दिखा सकंू। मशहूर गायिका फरीदा खानम मेरी रोल मॉडल रही है, उनकी गायी गजल ‘आज जाने की ज़िद ना करो.....’। मेरी पंसदीदा हैं, मैं हर तरह के विविध गाने गाना चाहतीं हॅू।
बॉलीवुड के संगीतकारों में आप किसे पंसद करती है?
आज की पीढी के आनंदराज आनंद,विशाल शेखर,साजिद-वाजिद, शंकर एहसान लॉय,समीर टंडन आदि बहुत प्रतिभाशाली संगीतकार है। मगर मेरे पंसदीदा संगीतकार आर.डी.बर्मन हैं। आर.डी.बर्मन इंडियन और बेस्टर्न म्युजिकल दोनों में समान अधिकार रखते थे....वो तब भी मॉडर्न थे... आज भी उनकी कम्पोजिंग तरोताजा हैं।
फिलहाल किन किन फिल्मों में गीत गा रही है?
मेरी कई फिल्में पाइप लाइन में हैं जिसमें फिल्म पॉवर और हेराफेरी 4 के नाम उल्लेखनीय है।

Tuesday, July 5, 2011

डोपिंग में फंसी प्रियंका पंवार के पिता ने लगाया साजिस के तहत फ़साने का आरोप

अमित सैनी, मुज़फ्फरनगर: 
डोपिंग टेस्ट में फेल हुई अंतर रास्ट्रीय धावक प्रियंका पंवार  के परिजनों ने आरोप लगाया कि प्रियंका सहित सभी महिला खिलाडियों को एक बड़ी साजिश के तहत फसाया गया है! इससे पहले भी प्रियंका पंवार ने अपने कोच पर योन शोषण का भी आरोप लगाया था! प्रियंका पंवार के पिता ने इस मामले को लेकर खेल मंत्रालय में जाने की बात कही है!  
मुज़फ्फरनगर के गाँधी कालोनी  निवासी अंतर रास्ट्रीय खिलाडी प्रियंका पंवार पर  हाल ही ड्रगस लेने का आरोप लगाया गया है, जिस पर प्रियंका पंवार के पिता शिव कुमार पंवार ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आरोप लगाया कि प्रियंका का डोपिंग टेस्ट में फसना एक बड़ी साजिस का हिस्सा है! उनका कहना है कि इस संबंद में आशंका व्यक्त करते हुए एन.आई.एस. पटियाला को  पहले ही अवगत कराया जा चूका था कि प्रियंका को किसी झूठे मामले में फसाया जा सकता है! साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि इस साजिस के पीछे प्रियंका का योन शोषण करने वाले टीम चयनकर्ता अनूप कुमार का हाथ है! अपनी विडंबना व्यक्त करते हुए जहा शिव कुमार की आँखों में आंसू थे, वही वो अपनी बेटी के कैरियर को चोपट करने में उन्होंने एन.आई.एस. पटियाला पर भी निशाना साधते हुए सवाल उठाये कि खाने पीने की जिम्मेदारी फैडरेशन  की है, फिर प्रियंका पंवार और उसकी साथी खिलाडी डोपिंग में कैसे फंस गयी? प्रियंका पंवार की माँ नीलम पंवार का कहना है कि जब फद्रेशन द्वारा खिलाडियों के खाने-पीने का प्रबंध कैंप में ही होता है और बाहर  से कुछ भी खाने पर पाबन्दी लगी हुई है तो फिर अब वे लोग उनकी बेटी को बाज़ार की चीजो को खाना क्यों बता रहे है! 


मुठभेड़ में सिपाही हुआ शहीद

सिपाही की मौत पर विलाप करता उसका मौसुम बेटा            - फोटो नासिर खान 

अमित सैनी : 
मुज़फ्फरनगर में बदमासो की गोली का शिकार होकर एक सिपाही मौके पर ही शहीद हो गया! जबकि इस मुठभेड़ में बदमासो को भी गोली लगना बताया जा रहा है, मगर घायल बदमास को उसके साथी लेकर मोके से फरार हो गये! पुलिस ने सिपाही के शव का पच्न्ह्नमा भरकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है!


Video Dekhne ke liye yaha Click kre (Star News Ke Sojany Se)

 दरशल मुज़फ्फरनगर में झिंझाना थाना छेत्र के बिडोली चेक पोस्ट के पास पुलिस चेक्किंग कर रही थी, क्योकि पुलिस के पास बदमासो के आने की पुक्ता जानकारी थी! जैसे ही के संदिध कार आती दिखाई दी वैसे ही पुलिस ने उसको रुकने का इशारा किया, मगर कार में स्वर बदमासो  ने पुलिस पार्टी पर ताबड़-तोड़ फायरिंग करनी सुरु कर दी, जिस पर पुलिस ने भी जवाब में बदमासो पर फायरिंग की! इस मुठभेड़ में सिपाही सचिन को गोली जा लगी, गोली लगते ही सिपाही मोके पर ही ढेर हो गया! जबकि बदमास वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गये! हालाकि बदमासो को भी गोली लगाना बताया जा रहा है और साथ ही पुलिस का ये भी दावा है की घायल साथी को बदमास अपने साथ ले गये! पुलिस ने जहा मर्तक सिपाही के शव का पंचनामा भरकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है, वही पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कार को अपने कब्जे में ले लिया है!

शहीद हुआ सिपाही सचिन                                           - फोटो नासिर खान 

शहीद सिपाही सचिन  के शव पर विलाप करते परिजन                                          - फोटो नासिर खान 

Monday, July 4, 2011

3 idot ka Rang youtube pr

New Delhi : (Prembabu Sharma) :
The Aamir Khan, R.Madhavan, Sharman Joshi, Kareena Kapoor and Boman Irani starrer has everything the audience wants: drama, emotions & comedy .The film has something to offer to all age groups and had appealed to the audience worldwide. This iconic movie has a simple underlying message : Aal Izz Well.
Reliance Home Video makes available this blockbuster on the digital mainstream medium aiming to enthrall fans and audiences online by releasing ‘3 Idiots’ movie, in association with Vinod Chopra Films, on YouTube, the world’s largest online video site. . The full movie will be showcased on youtube.com/ box office starting June 30 and will be available for free-viewing to audiences in India for a period of 1 month. The movie will be available in full HD (1080 px). Viewers with low broadband can view the film at 240px for smooth buffering. Users will also be able to enjoy short clips from the movie - popular scenes and other exciting footage from the making of the movie.
Produced by Vinod Chopra Films and directed by Rajkumar Hirani, this ultimate entertainer has broken all global box office records. It was the highest-grossing film in its opening weekend in India and has the all-time highest box office collections for a Bollywood film.
Sameer Rao, CEO of Vinod Chopra Films said that “ 3 Idiots has become a landmark in India’s modern cinematic history. VCF was keen to make 3 Idiots available to the online audiences as early as 2009, it is only now that a legitimate platform with the size and scale of YouTube Box Office has come into being. We have worked with Reliance Entertainment before and find that they were taking the right steps to connect with the online audience. Online Video on Demand is the way to go and VCF is happy to take a step in this direction.
On the release, Sweta Agnihotri, COO of Reliance Home Video has to say, While we are dominant players in the Home Video segment, we realize that the Internet is the new TV for the ever connected youth today. Our vision is to make our content available to Indian consumers across any screen, any where and at any time of their choice. As a part of our digital foray, getting a Blockbuster hit like 3 idiots to YouTube viewers in India is a big step for us, in terms of experimenting with this novel distribution method. We look forward to a strong and ongoing partnership with VCF and YouTube, India.”
Reliance Home Video has taken significant strides towards its objective of emerging as the dominant player in Indian Home Entertainment.
The company is also the exclusive licensee to 3 of Hollywood's prestigious studios Universal Pictures International BV, Warner Home Video, Paramount Home Entertainment Global & Dream Works Animation SKG, Inc. With its robust pan India distribution network, the company has ensured reach for the Bollywood and Hollywood products, not only in urban market but also mass markets.
Reliance Home Video has launched iconic movies like Harry Potter & The Deathly Hallows, Inception, Iron Man2, Inglourious Basterds, Sherlock Holmes, Clash of the Titans, Shutter Island, Invictus, Up in the Air, The Blind Side, Harry Potter and the Half-Blood Prince, The Godfather Trilogy and The Hangover amongst others on Blu-rayTM, DVD and VCD formats. The company has released Hindi blockbusters such as 3 Idiots, Dabangg, Kites, Once Upon a Time in Mumbaai, Lamhaa, My Name is Khan, Atithi Tum Kab Jaoge, Paa, Wake Up Sid, Jodhaa Akbar, Rock On!! & Ghajini on home video, besides prestigious regional titles like the Satyajit Ray collection.

Ratan Rajpoot Chooses her life partner

New Delhi,(Prembabu Sharma)
The wait is finally over… After weeks of speculation and amidst high drama Ratan Rajpoot, India’s chahiti bitiya chooses Delhi based Abhinav Sharma as her life partner at her glittering swayamvar ceremony hosted by Imagine TV at the Tulip Star Hotel in Mumbai on Sunday, July 3, 2011.
After all the hurdles and declarations of love, spiced up with a lot of drama, romance, laughter, fun, singing, dancing, eliminations and a host of surprises Abhinav reached his penultimate place by winning over Ratan heart.
True to the spirit and grandeur of a Swayamvar, the atmosphere around breathed an air of royalty from every aspect ranging from the ambience to the cuisine. Ratan looked stunning as a princess in a Rani Pink lehenga embellished with kundan, zardosi and swarovski, while she adorned herself with invaluable jewellery set in gold with intricate kundan and ethnic Indian jadau from Golecha Jewellers, the plush store located inBandra, Mumbai. Ratan made her decision amidst the presence of hundreds of people ranging from close friends to the who’s who of the television industry.
An ecstatic Ratan Rajpoot says 'Marriage is like a metamorphosis for a girl. I'm readying myself to enter the second phase of my life. Though I'm nervous about it I am extremely excited about what the future will bring for us.”
A delighted Abhinav Sharma said, “I am thrilled that Ratan considered me worthy enough to be her life partner. I wish to honor her decision with a life-long commitment to her. I hope to live up to her expectations and give her all the love and happiness that she truly deserves. We have decided to get engaged today, but before we take this further we both need time to know each other better off camera, and I want her to understand my family and lifestyle back in Delhi.”
Wishing the couple, Nikhil Madhok, Senior Director Marketing and Communications Imagine TV said, “We are delighted that Ratan has found a life partner in Abhinav through this Swayamvar. We are pleased to have been a part of their journey of coming together. We wish them all the very best for their future.”

दलित उत्पीड़न में बिहार चौथे नंबर प

खुशबू(इन्द्री) करनाल :
राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष डॉ. पी एल पुनिया ने दलित वर्ग को जारी आरक्षण पर सवाल उठाने वालों की यहां जमकर खबर ली। उन्होंने कहा कि दलित समुदाय के लोगों को जितना हक मिलना चाहिए था, वह अभी तक नहीं मिल सका है। बावजूद इसके लोग उसे बीच में रोके जाने की बात करते हैं। उन्होंने न्यायपालिका में भी एससी-एसटी को आरक्षण दिए जाने की वकालत करते हुए कहा कि एससी-एसटी के उत्पीड़न के मामले में उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश के बाद बिहार चौथे स्थान पर है। पुनिया रविवार को आयोग द्वारा पटना में आयोजित जागरूकता शिविर में बोल रहे थे। पुनिया ने कहा कि 63 साल की आजादी के बाद यह समाज आज भी गुरबत में है। करीब तीन सप्ताह पूर्व केंद्रीय योजना आयोग द्वारा जारी एक सर्वेक्षण के मुताबिक पूरे देश में जितने भी गरीब हैं, उसमें आधे से अधिक दलित हैं। उन्होंने कहा कि एससी-एसटी समुदाय के 75 प्रतिशत लोग आज भी गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश की कुल आबादी में 16.2 प्रतिशत एससी एवं 8.2 प्रतिशत एसटी समुदाय की आबादी है, लेकिन उनके लिए केंद्र या राज्य स्तर पर नौकरियों में आरक्षण की व्यवस्था को पूरी तरह लागू नहीं की जा रही है। केंद्र में सरकारी नौकरियों में एससी के लिए 15 प्रतिशत और एसटी समुदाय के लिए 7.5 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था की गई है, लेकिन केंद्रीय स्तर पर सचिव संवर्ग के 88 पद होने के बावजूद उसमें एससी समुदाय के एक भी सदस्य को स्थान नहीं दिया गया है। पुनिया ने कहा कि आउटसोर्सिग और अनुबंध के तहत की जा रही बहाली में आरक्षण की व्यवस्था न होने से कर्मियों का शोषण भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। इसलिए इस पर रोक लगाई जानी चाहिए। आयोग इस संबंध में जल्द ही राष्ट्रपति को पत्र भेजेगा। उन्होंने न्यायपालिका में भी एससी-एसटी को आरक्षण दिए जाने की वकालत की। पुनिया ने कहा कि एससी-एसटी के आरक्षण को लेकर अधीनस्थ अदालतों द्वारा जो कथित तौर पर भ्रांतिपूर्ण निर्णय हो जाते हैं उसकी एक रिपोर्ट बनाकर आयोग उच्चतम न्यायालय में एक याचिका दायर करने जा रहा है। उन्होंने कहा कि एससी-एसटी की जनसंख्या के मामले बिहार का देश में 16वां स्थान है, लेकिन इस समुदाय के साथ होने वाले उत्पीड़न के मामले में उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश के बाद यह चौथे स्थान पर है। उन्होंने कहा कि एससी-एसटी को प्राप्त अधिकारों और उन्हें दी जा रही सुविधाओं से इस समुदाय को अवगत कराने के उद्देश्य से आयोग द्वारा देश के कई अन्य प्रदेशों में इस प्रकार का जागरूकता अभियान कार्यक्रम की शुरूआत की गई है और इसका असर दिखने लगा है।

STATE BANK OF INDIA ORGANISES MUSICAL EVENING

Sanjay Pahwa :
To mark observance of its Circle Establishment Day, State Bank of India Local Head Office organized a musical evening today. Sh. S.K. Sehgal, Chief General Manager, State Bank of India, Chandigarh Circle lighted the lamp to start the program.
During the mesmerizing evening of famous songs, dances and skits, State Bank Ladies Club, State Bank employees and their family members regaled the audience in a jam-packed auditorium of St. Stephen School, Sector 45, Chandigarh.
On the occasion, Sh. Sehgal said that Bank organizes various events on regular intervals to promote music, art and culture. During the previous years, State Bank of India Chandigarh Circle organized musical program by Pt. Shiv Kumar Sharma, Ms. Penaj Masani, Wadali Bros, Aslam Sabri and Vinod Sehgal.
Smt. Kavita Sehgal, President, SBI Ladies Club and General Managers of the Circle - Ms. Dipti Sahai and Sh. Supriyo Kumar Chaudhary were also present on the occasion.
Sh. Sehgal thanked the VIPs, Bank's customers and guests present during the function.

Mr. Kaushik & Gehna Bahu celebrate the Grand Opening of Mrs. Kaushik Ki Paanch Bahuein in Delhi

New Delhi: (Prembabu Sharma) :
It’s time to rejoice for the actors of Zee TV’s ‘Mrs Kaushik Ki Paanch Bahuein’ as the show has opened up to an extremely promising rating of 2.5 TVR in the very first week of telecast. In the wake of the channel’s brand rejuvenation exercise with an all-new logo and a positioning of ‘Umeed Se Saje Zindagi’, the show’s great opening reiterates that there’s always hope in life and good things come to those who strive hard for them!
Taking a well-deserved break from their grueling shoot schedule, actors Rajeev Verma and Gunn Kansara, who play the roles of Mr. Kaushik and Gehna Bahu respectively, are in the capital city today to unwind and interact with their fans.
While veteran actor Rajeev Verma has spent 2 years in Delhi finishing his Masters in Urban Design at the School of Planning and Architecture, Gunn Kansara has visited the city just once and remembers shopping her heart out at Janpath!
Verma recounts, “I went in for my post-graduation in architecture a good 13 years after my graduation. So all my batch-mates in Delhi were so much younger and always referred to me affectionately as Papa. And interestingly, I have gained all my recognition essaying roles of a Papa too! Delhi to me is all about the Bengali market, Pragati maidan, the café at Shriram Centre and the scrumptious parathas and chai @ Bahadurshah Zafar Marg. Let’s hope I get to relive the good ol’ days during this visit!”
Gunn is all excited about bingeing at Nirula’s and try the steaming momos off the streets. About the show, she adds, “It’s extremely encouraging that the show has met with a great response right at the outset. With such apt casting and all of us putting in natural performances, we’re confident the show will click in the times to come!”
‘Mrs. Kaushik Ki Paanch Bahuein’ follows the life of Mrs. Kaushik, a strict disciplinarian, who expects her family to live by her rule-book. She has selected her 4 obedient bahus with a lot of care, each of them representing an element of nature such as earth, water, fire and air. Together, she believes, they are a well-balanced lot, making up for each other’s strengths and weaknesses. Mrs. Kaushik is now in search of her 5th bahu who she expects will be a combination of all her 4 bahus and above all else, a completely truthful person. All hell breaks loose when Lovely, a bright-eyed, vivacious rebel who doesn’t mind bending the rules and lying for a good cause enters the household as the fifth bahu …
Stay tuned to Mrs Kaushik Ki Paanch Bahuein every Monday to Thursday  at 10 PM only on Zee TV.

Benaf Patel enter Chhoti Bahu

New Delhi (Prembabu Sharma) :
After playing the vamp Ganga in Zee TV’s show Jhansi Ki Rani, Benaf Patel is all set to enter Chhoti Bahu as Radhika’s childhood friend, Barkha. Dev (Avinash Sachdev) and Radhika (Rubina Dilaik) are currently on a run to save their lives from Rohan (Saurav Chakravarty). In the middle of their getaway, they will accidentally meet Barkha who will bail them out of their plight and will be instrumental in helping Dev and Radhika return home .
Says Benaf, "Barkha is a childhood friend of Radhika. Barkha has grown into a bubbly, mature girl who is a physiotherapist by profession and will help Dev and Radhika to get back to the Raj Purohit house. Currently my role is very integral to the story as I’m going to Dev and Radhika’s eyes & ears inside their house. I enter the Raj Purohit house with an agenda to put the wrongdoers at task.”
Benaf’s entry will give rise to many interesting twists in the storyline….Watch Chhoti Bahu , Mon- Friday at 7:30pm only on Zee TV.

जम्मू-कश्मीर में पहली बार पंचायती राज

खुशबू (इन्द्री) :
जम्मू पंचायती राज कानून देश में भले ही तीन दशक पहले लागू हो गया हो, लेकिन जम्मू कश्मीर में तो यह पहली बार पूर्णतया और प्रभावी रूप से लागू होने जा रहा है। सूबे के 22 जिलों की 81 तहसीलों के 7050 गांवों में तीन महीनों तक चली 16 चरणों वाली चुनाव प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है। राज्य सरकार 30 जून कर पंचायती राज अधिनियम 1989 के तहत नोटिफिकेशन जारी कर सूबे में पंचायती राज लागू कर देगी। इसके साथ ही ग्रामीणों को दस साल बाद एक बार फिर अपने फैसले खुद करने का अधिकार हासिल हो जाएगा। इतना ही नहीं, राज्य को केंद्र की ओर से ग्रामीण विकास के लिए सालाना करीब पांच सौ करोड़ की राशि जारी होने लगेगी, जो पंचायतें न होने के कारण पिछले पांच सालों से नहीं मिल रही थी। राज्य के विभिन्न 22 जिलों की 81 तहसीलों के 7050 गांव हैं, जिनमें 16 चरणों में मतदान की प्रक्रिया 18 जून तक चली। इनमें 4130 सरपंच और 29719 पंच चुने गए हैं। राज्य के कुल 143 ब्लॉकों में से 141 की डाटा एंट्री की प्रक्रिया जोरों पर है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी बीआर शर्मा 27 जून को कारगिल के दो ब्लॉकों में चुनाव करवाने के बाद पंचायत चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने संबंधी सारा डाटा सरकार को सौंप देंगे। इसके मिलते ही राज्य सरकार पंचायतीराज अधिनियम 1989 के तहत नोटिफिकेशन जारी कर देगी। ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए लोगों को पंचायत चुनाव का वर्षाें से इंतजार था। नेशनल कांफ्रेंस के कार्यकाल में 2001 में राज्य में 23 साल बाद पंचायत चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई, लेकिन यह पहले चरण तक ही सिमट गई थी। कश्मीर घाटी की अधिकतर पंचायतों में चुनाव न होने से पंचायती राज औपचारिकता बनकर रह गया था। 2006 से राज्य में पंचायतों को भंग किए जाने के बाद से चुनाव का इंतजार हो रहा था। चुनाव न होने से राज्य को गत पांच सालों में अरबों का नुकसान हुआ, क्योंकि केंद्र सरकार ने ग्रामीण विकास के लिए चिह्नित योजनाओं के लिए धनराशि जारी ही नहीं की। सूबे के पंचायती राज्यमंत्री एजाज अहमद खान का कहना है कि सरकार पंचायती राज कायम करने के प्रति गंभीर है। पंचायती राज के तीन चरणों को प्रभावी बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने कहा, 2001 के पंचायत चुनाव में राज्य में 38,02,302 मतदाता थे, जबकि 2011 में 50,68,975 लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया। राज्य में दस साल पूर्व 2702 सरपंच व 20559 पंच पद थे। एक दशक के इस अंतराल में राज्य में आठ नए जिले व 22 नए ब्लॉक बने। नए जिलों का गठन 2007 में हुआ। खान ने कहा, अब सरकार के लिए अगली चुनौती पंचायत कमेटियां, उनके चेयरमैन, जिला विकास बोर्ड के चेयरमैन व विधान परिषद के दो एमएलसी बनाना होगा।

Sunday, July 17, 2011

मुंबई धमाको ने उड़ाई उत्तराखंड की नींद हाई अलर्ट

दीपक शर्मा,  देहरादून (उत्तराखंड)  :
मुम्बई में हुए सीरियल ब्लास्ट के बाद अंतराष्टीय सीमा से लगते उत्तराखंड के सीमावर्ती छेत्रों में चोकसी बढ़ाने के साथ ही पुरे राज्य में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है , राज्य सरकार ने कैलाश मान सरोवर व कांवड़ यात्रा को देखते हुए पुलिस व खुफिया विभाग को अतिरिक्त चोकसी बरतने के निर्देश जारी कर तमाम अधिकारीयों की छुट्टियां रद्द कर दी गयी , राज्य सरकार ने एक के बाद एक हुए तीन धमाको के लिए केंद्र सरकार की ढुल मूल रविय पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए इन सब का जिम्मेदार केंद्र सरकार को बताया
मुंबई ब्लास्ट की जानकारी मिलते ही उत्तराखंड के मुख्य मंत्री ने आला अधिकारीयों के साथ बैठक कर हालत की समीक्षा की , सरकार ने चाइना और नेपाल से लगती राज्य की सीमाओं पर अतिरिक्त चोकसी बरतने और राज्य में आने वाले लाखों शिव भक्त कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए फुल प्रूफ व्यवस्था करने के निर्देश पुलिस व खुफिया विभाग के अधिकारियों को दिए , इन दिनों उत्तराखंड में जंहा कांवड़ यात्रा शुरू हो रही है वंही कैलाश मान सरोवर यात्रा के साथ - साथ चार धाम यात्रा भी अपने चरम पर है जिसके लिए देश के कोने - कोने से यंहा लाखों श्रद्धालु एकत्र होते है जिनकी सुरक्षा सरकार के लिए किसी चुनोती से कम नहीं है /
हर साल सावन में होने वाली कांवड़ यात्रा की सुरक्षा को लेकर इस हिमालयी राज्य में खासे इंतजाम किये जाते हैं , इस दोरान लाखों भगवा वस्त्र धारी शिव भक्त यंहा आते है जिनका भेष धारण कर किसी भी आतंकी घटना को आसानी से अंजाम दिया जा सकता है यही कारण है की ऍन कांवड़ यात्रा शुरू होने से पहले मुंबई के भीड़ भरे इलाकों को लक्ष्य बना आतंकियों दुवारा किये गए ब्लास्ट ने उत्तराखंड सरकार की नींद उड़ा दी है /

ऐसा भी एक है गांव जहाँ हर कोई करना चाहे नेत्रदान

खुशबु(इन्द्री) :
परहित सरिस धर्म नहीं भाई। इसका मर्म यमुनानगर के कनालसी गांव ने बखूबी समझा है। करीब 2500 की आबादी वाले इस गांव की एक तिहाई से ज्यादा आबादी ने नेत्रदान का संकल्प कर नेत्रहीनों की बेनूर दुनिया में रंग भरने का बीड़ा उठाया है। अपने बाद अपनी आंखों से दूसरों की जिंदगी में रोशनी करने का वचन उठाने में कनालसी के बूढ़े ही नहीं बच्चे भी पीछे नहीं हैं। कोशिश है अब इस गांव को शत-प्रतिशत नेत्रदानियों की बस्ती बनाने की। खास बात है कि नेत्रदान की शपथ लेने वालों में 200 बच्चे भी शामिल हैं। गांव के 15 परिवार तो ऐसे हैं, जिनके हर सदस्य ने नेत्रदान के लिए फार्म भरा है। इस महादान मिशन में लगे गांव के उत्साही युवाओं की कोशिश शेष बचे लोगों को भी नेत्रदान संकल्प के लिए रजामंद करने का है। ग्रामीण कनालसी को सौ फीसदी नेत्रदानी गांव बनाने के लक्ष्य को लेकर खासे उत्साहित हैं। क्षेत्र में रोटरी क्लब के असिस्टेंट गवर्नर संदीप जैन बताते हैं कि नेत्रदान को लेकर कनालसी के लोगों का उत्साह अपने आप में एक मिसाल है। बीते कुछ समय के दौरान क्लब के माध्यम से अब तक एक हजार लोग नेत्रदान संकल्प का फार्म भर चुके हैं। इस मुहिम से जुड़े स्थानीय युवा राजबीर का कहना है कि गांव में कुछ लोग लोग ऐसे भी हैं जिनके नेत्रदान संकल्प-पत्र रोटरी क्लब के पास नहीं हैं। इनमें अधिकांश बच्चे हैं जिनके नेत्रदान फार्म उनके माता-पिता ने घरों में ही रखे हैं। नेत्रदान को प्रोत्साहन की इस महती मुहिम को सेवा भारती संस्था से जुड़े 74 वर्षीय कृष्ण गोपाल दत्ता भी बड़े प्रेरणा हैं। दत्ता लोगों को नेत्रदान के लिए आगे आने के लिए प्रोत्साहित करते रहते हैं। उन्हें भरोसा है कि जल्द ही कनालसी का हर शख्स अपने आंखों को अमर कर चुका होगा और उनके विश्वास का आधार गांव के लोगों की नेत्रदान संकल्प के प्रति कटिबद्धता है।

एनआरआइ बच्चों को दी जाएगी भारतीयता की सीख

खुशबु(इन्द्री) :
भारत अब विदेशों में बसे भारतवंशियों की जनरेशन नेक्स्ट से दोस्ती बढ़ाने की कोशिश में जुट गया है। एनआरआइ बच्चों और भारतवंशियों की युवा पीढ़ी को भारतीय सभ्यता, संस्कृति से पहचान कराने के लिए सरकार इस कड़ी में एक नया पाठ्यक्रम शुरू करने की तैयारी कर रही है। स्टडी इंडिया प्रोग्राम (एसआइपी) के सहारे 18-26 वर्ष के भारतीय मूल के विदेशी युवाओं को देश की कला, धरोहर, इतिहास के अलावा सामाजिक व आर्थिक विकास गाथा से परिचित कराने और इस देश से जुड़ी उनकी जड़ों को नया पानी देने की योजना है। इस कार्यक्रम को शक्ल देने में लगा प्रवासी भारतीय कार्य मंत्रालय चार सप्ताह के एसआइपी के लिए विश्वविद्यालयों और बड़े शैक्षणिक संस्थानों की तलाश में जुटा है। मंत्रालय के आधिकारिक सूत्र बताते हैं कि एसआइपी की अभिकल्पना एक ऐसे पाठ्यक्रम की है जिसे समर स्कूल की तर्ज पर चलाया जा सके। मंत्रालय की प्रस्तावित योजना गर्मियों और सर्दियों की छुट्टी के दौरान साल में दो बार इस पाठ्यक्रम को आयोजित करने की है, जिसमें भारतीय मूल के तीस विदेशी छात्रों का चयन किया जाएगा। मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार एसआइपी में शैक्षणिक और सांस्कृतिक पहलुओं के अलावा छात्रों के अनुभव व यात्रा कार्यक्रम भी शामिल होंगे। शैक्षणिक पाठ्यक्रम में समसामयिक भारत के विकास, राजनीतिक व आर्थिक व्यवस्थाओं के अलावा सामाजिक और प्रशासनिक तंत्र से भी पहचान कराई जाएगी। इसके अलावा पाठ्यक्रम का सांस्कृतिक पहलू भारतीय पुराण, इतिहास, हस्तकला, नृत्य, संगीत, पाक कला और भाषाओं से भी उनकी पहचान बढ़ाएगा। वैसे प्रवासी भारतीय कार्य मंत्रालय इससे मिलती-जुलती एक योजना पहले से चला रहा है जिसका नाम नो इंडिया प्रोग्राम है, लेकिन स्टडी इंडिया प्रोग्राम के सहारे कोशिश इसे पाठ्यक्रम की शक्ल देने की है। उल्लेखनीय है कि प्रवासी भारतीय कार्य मंत्रालय विदेशों में बसे एनआरआइ और भारतवंशियों के बच्चों को शैक्षणिक छात्रवृत्तियों की सुविधा पहले से मुहैया करा रहा है। स्कॉलरशिप प्रोग्राम फार डायस्पोरा चिल्ड्रेन की इस योजना के तहत हर साल सौ छात्रवृत्तियां दी जाती हैं। इसके अलावा तकनीकी पाठ्यक्रमों में 15 फीसदी सीटें भी एनआरआइ बच्चों के लिए उपलब्ध हैं।

Saturday, July 16, 2011

आइटम नंबर से पहचान तो मिली ही हैं: अनुपमा राग

नई दिल्ली ( चंदन शर्मा) :
राग की गायिकी और संगीत से गहरा और अमिट संबध होता हैं,बगैर उसके संगीत के चलन तक की कल्पना भी नही की जा सकती हैं । तिस पर जिस प्रतिभा संपन्न और सामर्थ्यवान गायिका के नाम के साथ ‘राग’ जुडा हो....उसकी बात ही क्या हैं। मेरा इशारा तहज़ीब और प्रतिभाओं से लबालब शहर लखनऊ की तेजी उभरती हुई नवोदित पार्श्व गायिका अनुपमा ‘राग’की ओर हैं। जिनके फिल्म ‘बिन बुलाए बराती’ में गाए आइटम गीत शालू के ठुमके ....ने ना केवल समूचे हिन्दुस्तान में बल्कि सात समुंदर पार के देशांे में भी अपार रोचप्रियता का इतिहास रचा हैं। बहुचर्चित अभिनेत्री मल्लिका शेरावत पर चित्रित यह आइटम सांग फिल्म की सफलता में एक महत्वपूर्ण अंग माना जा रहा हैं। अनुपमा ‘राग’ अपने इस पहले पार्श्व गीत की लोकप्रियता को लेकर न केवल अति उत्साहित हैं ,बल्कि इस दिशा में बहुत कुछ कर गुजरने कर जोश खरोश उनमें है। अनुपमा राग से हाल में मुलाकात हुई पेश उसी के चुनिंदा अंष:
गायन आपके लिए क्या है? क्या इसके प्रति आपका लगाव शुरू से रहा था फिर वक्त की धारा.... प्रसिद्वि की चाव ने आपको गायिका बना दिया ?
गायक के प्रति के मेरी दिलचस्पी बचपन से ही थी। जबकि मेरे परिवार की पृष्ठभूमि राजनैतिक और सरकारी अफसरों की रही है। परिवारकि दबाव के कारण मैंने लखनऊ में उ.प्र. के बिक्री विभाग में उप - आयुक्त की नौकरी स्वीकार ली,मगर गायिकी के प्रति अपने अनुराग को कभी कम नही होने दिया। संगीत और गायिकी सिखाने के लिहाज से न केवल मैेने लखनऊ के भातखंडे विश्वविद्यालय से संगीत - विशारद की उपाधि ली, बल्कि लखनऊ घराने के संगीत गंुरू पंडित गुलशन भारती और ग्वालियर घराने के संगीत गुरू पंडित योगेन्द्र भट्ट से गुरू शिष्य परंपरा के तहत् विधिवत् गायन सीखा। मैंने अपने अंन्तर्मन के‘कलाकार’ की प्यास बुझाने के लिए गायन को अपनाया और इसे गंभीरता से सीखा ना ना कि मात्र प्रसिद्वि पाने के लिए। गायन मेरे लिए मृगतुष्णा के समान है।
बतौर गायिका आपने अपने कैरियर की शुरूआत कैसे की ? आपको कब यह लगा कि इसकठिन प्रतिस्पर्धा के क्षेत्र में आप कुछ कर  पायेगी?
विधिवत् गायन सीखने के बाद मे मैंने 2007 में अपने कैरियर की पहली गगन चंुबी उड़ान भरी।‘रूह’नाम की एक अलबम तैयार की। जिसमें गायन,गीत लेखन,और म्युजिक कंपोजर तक की सभी उतरदायित्व मैंने ही निभाऐं....मेरा यह पहला अलबम मशहूर फिल्मकार मुजफ्फर अली को सादर नज़र किया गया....उन्हें ही नही कई लोगों को मेरी यह कोशिश अच्छी लगी, संभावनाओं के कई मंजर नजर आने लगे ं मेरा हौसला खूब बढ़ा,इसी दौरान मैंने ताज महोत्सव और तानसेन समारोह में अपने कार्यक्रम प्रस्तुत किये। देखते ही देखते मुझे कम ही समय में ही गायिका के रूप में मान्यता मिली। उसी समय मैंने बॉलीवुड में अपना सघर्ष शुरू कर दिया। इसके लिए मैेने खूब मेहनत भी की। जिम्मेदारी वाले ओहदे से अपनी चाहत के लिए वक्त निकालना और जिददो -जेहद करना मेरे आसान नहीं था।
एकाएक फिल्म ‘बिन बुलाए बाराती’ में आइटम नंबर गाने का मौका कैसे मिला?
जीवन में एकाएक कुछ नही मिला.... हर पथ पर अग्रसर होने का कुदरती प्रोसेस होता है। मैं भी इस प्रोसेस के तहत् आगे बढ़ी। हुआ यूं की मेरी पहली म्युजिक अलबम ‘रूह’ के बाद में मशहूर शायर गीतकार फैज़ अनवर ने मुझे अपनी म्युजिक अलबम ‘आर्श’ के लिए लांच किया। मेरी आवाज में रिकार्ड किया गयाb गीत बॉलीवुड के सभी गीतकारों को ही नही,बल्कि पूरे म्युजिकल बर्ल्ड को पंसद आया। संगीतकार आनंदराज आनंद को फिल्म ‘ बिन बुलाए बाराती’ में एक बिलकुल फ्रेश, अलहदा किस्म की आवाज की तलाश बहुत दिनों से थी। ममता शर्मा फिल्म‘ दबंग’( मुन्नी बदनाम हुई..), रितू पाठक फिल्म‘ ‘डबल धमाल’(जलेबी बाई...) के टक्कर की आवाज उन्हें चाहिए थीं । उन्होंने मेरा एक अलबम सुन रखा था... हम एक दो बार मिले भी। उन्हें मेरी आवाज आइटम सांग ‘शालू के ठुमके के लिए’ खूब जंची और उन्होंने मुझे मौका दे दिया। ईश्वर की कृपा से मेरा ये गीत सुपर डुपर हिट हो गया। रहा सवाल आईटम सांग सिंगर के ठहराव का...तो इस मामले में मैं यही कहूंगी कि आईटम सांग फिल्मों में गाना इस दौर की मांग हैं। हर इंसान को चलते हुए दौर के साथ ही चलना चाहिए, फिर मुझे तो जरा सी भी घबराहट नहीं हैं,क्योंकि मैं हर विधा में गाने की काबलियत रखती हॅू।
क्या लता,आशा ने आइटम सांग नही गाए? उनकी पोजीशान में क्या फर्क आया?  आज भी वे ऊॅचा मुकाम रखतीं हैं। बॉलीवुड में पार्श्व गायिकाओं में किसे आप अपना प्रेरणास्त्रोत मानती है?
लता मंगेशकर तो बॉलीवुड के गायन का हिम शिखर हैं,उनकी बेजोड गायिकी के बारे में में मैं अदनी सी सिंगर क्या कहंू। मेरे लिए तो वह मां सरस्वती से कम नही है....। मैं यह जरूर चाहॅूगी कि उनके सरीखें गाने मुझे भी मिले ताकि मैं अपनी प्रतिभा दिखा सकंू। मशहूर गायिका फरीदा खानम मेरी रोल मॉडल रही है, उनकी गायी गजल ‘आज जाने की ज़िद ना करो.....’। मेरी पंसदीदा हैं, मैं हर तरह के विविध गाने गाना चाहतीं हॅू।
बॉलीवुड के संगीतकारों में आप किसे पंसद करती है?
आज की पीढी के आनंदराज आनंद,विशाल शेखर,साजिद-वाजिद, शंकर एहसान लॉय,समीर टंडन आदि बहुत प्रतिभाशाली संगीतकार है। मगर मेरे पंसदीदा संगीतकार आर.डी.बर्मन हैं। आर.डी.बर्मन इंडियन और बेस्टर्न म्युजिकल दोनों में समान अधिकार रखते थे....वो तब भी मॉडर्न थे... आज भी उनकी कम्पोजिंग तरोताजा हैं।
फिलहाल किन किन फिल्मों में गीत गा रही है?
मेरी कई फिल्में पाइप लाइन में हैं जिसमें फिल्म पॉवर और हेराफेरी 4 के नाम उल्लेखनीय है।

Tuesday, July 5, 2011

डोपिंग में फंसी प्रियंका पंवार के पिता ने लगाया साजिस के तहत फ़साने का आरोप

अमित सैनी, मुज़फ्फरनगर: 
डोपिंग टेस्ट में फेल हुई अंतर रास्ट्रीय धावक प्रियंका पंवार  के परिजनों ने आरोप लगाया कि प्रियंका सहित सभी महिला खिलाडियों को एक बड़ी साजिश के तहत फसाया गया है! इससे पहले भी प्रियंका पंवार ने अपने कोच पर योन शोषण का भी आरोप लगाया था! प्रियंका पंवार के पिता ने इस मामले को लेकर खेल मंत्रालय में जाने की बात कही है!  
मुज़फ्फरनगर के गाँधी कालोनी  निवासी अंतर रास्ट्रीय खिलाडी प्रियंका पंवार पर  हाल ही ड्रगस लेने का आरोप लगाया गया है, जिस पर प्रियंका पंवार के पिता शिव कुमार पंवार ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आरोप लगाया कि प्रियंका का डोपिंग टेस्ट में फसना एक बड़ी साजिस का हिस्सा है! उनका कहना है कि इस संबंद में आशंका व्यक्त करते हुए एन.आई.एस. पटियाला को  पहले ही अवगत कराया जा चूका था कि प्रियंका को किसी झूठे मामले में फसाया जा सकता है! साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि इस साजिस के पीछे प्रियंका का योन शोषण करने वाले टीम चयनकर्ता अनूप कुमार का हाथ है! अपनी विडंबना व्यक्त करते हुए जहा शिव कुमार की आँखों में आंसू थे, वही वो अपनी बेटी के कैरियर को चोपट करने में उन्होंने एन.आई.एस. पटियाला पर भी निशाना साधते हुए सवाल उठाये कि खाने पीने की जिम्मेदारी फैडरेशन  की है, फिर प्रियंका पंवार और उसकी साथी खिलाडी डोपिंग में कैसे फंस गयी? प्रियंका पंवार की माँ नीलम पंवार का कहना है कि जब फद्रेशन द्वारा खिलाडियों के खाने-पीने का प्रबंध कैंप में ही होता है और बाहर  से कुछ भी खाने पर पाबन्दी लगी हुई है तो फिर अब वे लोग उनकी बेटी को बाज़ार की चीजो को खाना क्यों बता रहे है! 


मुठभेड़ में सिपाही हुआ शहीद

सिपाही की मौत पर विलाप करता उसका मौसुम बेटा            - फोटो नासिर खान 

अमित सैनी : 
मुज़फ्फरनगर में बदमासो की गोली का शिकार होकर एक सिपाही मौके पर ही शहीद हो गया! जबकि इस मुठभेड़ में बदमासो को भी गोली लगना बताया जा रहा है, मगर घायल बदमास को उसके साथी लेकर मोके से फरार हो गये! पुलिस ने सिपाही के शव का पच्न्ह्नमा भरकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है!


Video Dekhne ke liye yaha Click kre (Star News Ke Sojany Se)

 दरशल मुज़फ्फरनगर में झिंझाना थाना छेत्र के बिडोली चेक पोस्ट के पास पुलिस चेक्किंग कर रही थी, क्योकि पुलिस के पास बदमासो के आने की पुक्ता जानकारी थी! जैसे ही के संदिध कार आती दिखाई दी वैसे ही पुलिस ने उसको रुकने का इशारा किया, मगर कार में स्वर बदमासो  ने पुलिस पार्टी पर ताबड़-तोड़ फायरिंग करनी सुरु कर दी, जिस पर पुलिस ने भी जवाब में बदमासो पर फायरिंग की! इस मुठभेड़ में सिपाही सचिन को गोली जा लगी, गोली लगते ही सिपाही मोके पर ही ढेर हो गया! जबकि बदमास वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गये! हालाकि बदमासो को भी गोली लगाना बताया जा रहा है और साथ ही पुलिस का ये भी दावा है की घायल साथी को बदमास अपने साथ ले गये! पुलिस ने जहा मर्तक सिपाही के शव का पंचनामा भरकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है, वही पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कार को अपने कब्जे में ले लिया है!

शहीद हुआ सिपाही सचिन                                           - फोटो नासिर खान 

शहीद सिपाही सचिन  के शव पर विलाप करते परिजन                                          - फोटो नासिर खान 

Monday, July 4, 2011

3 idot ka Rang youtube pr

New Delhi : (Prembabu Sharma) :
The Aamir Khan, R.Madhavan, Sharman Joshi, Kareena Kapoor and Boman Irani starrer has everything the audience wants: drama, emotions & comedy .The film has something to offer to all age groups and had appealed to the audience worldwide. This iconic movie has a simple underlying message : Aal Izz Well.
Reliance Home Video makes available this blockbuster on the digital mainstream medium aiming to enthrall fans and audiences online by releasing ‘3 Idiots’ movie, in association with Vinod Chopra Films, on YouTube, the world’s largest online video site. . The full movie will be showcased on youtube.com/ box office starting June 30 and will be available for free-viewing to audiences in India for a period of 1 month. The movie will be available in full HD (1080 px). Viewers with low broadband can view the film at 240px for smooth buffering. Users will also be able to enjoy short clips from the movie - popular scenes and other exciting footage from the making of the movie.
Produced by Vinod Chopra Films and directed by Rajkumar Hirani, this ultimate entertainer has broken all global box office records. It was the highest-grossing film in its opening weekend in India and has the all-time highest box office collections for a Bollywood film.
Sameer Rao, CEO of Vinod Chopra Films said that “ 3 Idiots has become a landmark in India’s modern cinematic history. VCF was keen to make 3 Idiots available to the online audiences as early as 2009, it is only now that a legitimate platform with the size and scale of YouTube Box Office has come into being. We have worked with Reliance Entertainment before and find that they were taking the right steps to connect with the online audience. Online Video on Demand is the way to go and VCF is happy to take a step in this direction.
On the release, Sweta Agnihotri, COO of Reliance Home Video has to say, While we are dominant players in the Home Video segment, we realize that the Internet is the new TV for the ever connected youth today. Our vision is to make our content available to Indian consumers across any screen, any where and at any time of their choice. As a part of our digital foray, getting a Blockbuster hit like 3 idiots to YouTube viewers in India is a big step for us, in terms of experimenting with this novel distribution method. We look forward to a strong and ongoing partnership with VCF and YouTube, India.”
Reliance Home Video has taken significant strides towards its objective of emerging as the dominant player in Indian Home Entertainment.
The company is also the exclusive licensee to 3 of Hollywood's prestigious studios Universal Pictures International BV, Warner Home Video, Paramount Home Entertainment Global & Dream Works Animation SKG, Inc. With its robust pan India distribution network, the company has ensured reach for the Bollywood and Hollywood products, not only in urban market but also mass markets.
Reliance Home Video has launched iconic movies like Harry Potter & The Deathly Hallows, Inception, Iron Man2, Inglourious Basterds, Sherlock Holmes, Clash of the Titans, Shutter Island, Invictus, Up in the Air, The Blind Side, Harry Potter and the Half-Blood Prince, The Godfather Trilogy and The Hangover amongst others on Blu-rayTM, DVD and VCD formats. The company has released Hindi blockbusters such as 3 Idiots, Dabangg, Kites, Once Upon a Time in Mumbaai, Lamhaa, My Name is Khan, Atithi Tum Kab Jaoge, Paa, Wake Up Sid, Jodhaa Akbar, Rock On!! & Ghajini on home video, besides prestigious regional titles like the Satyajit Ray collection.

Ratan Rajpoot Chooses her life partner

New Delhi,(Prembabu Sharma)
The wait is finally over… After weeks of speculation and amidst high drama Ratan Rajpoot, India’s chahiti bitiya chooses Delhi based Abhinav Sharma as her life partner at her glittering swayamvar ceremony hosted by Imagine TV at the Tulip Star Hotel in Mumbai on Sunday, July 3, 2011.
After all the hurdles and declarations of love, spiced up with a lot of drama, romance, laughter, fun, singing, dancing, eliminations and a host of surprises Abhinav reached his penultimate place by winning over Ratan heart.
True to the spirit and grandeur of a Swayamvar, the atmosphere around breathed an air of royalty from every aspect ranging from the ambience to the cuisine. Ratan looked stunning as a princess in a Rani Pink lehenga embellished with kundan, zardosi and swarovski, while she adorned herself with invaluable jewellery set in gold with intricate kundan and ethnic Indian jadau from Golecha Jewellers, the plush store located inBandra, Mumbai. Ratan made her decision amidst the presence of hundreds of people ranging from close friends to the who’s who of the television industry.
An ecstatic Ratan Rajpoot says 'Marriage is like a metamorphosis for a girl. I'm readying myself to enter the second phase of my life. Though I'm nervous about it I am extremely excited about what the future will bring for us.”
A delighted Abhinav Sharma said, “I am thrilled that Ratan considered me worthy enough to be her life partner. I wish to honor her decision with a life-long commitment to her. I hope to live up to her expectations and give her all the love and happiness that she truly deserves. We have decided to get engaged today, but before we take this further we both need time to know each other better off camera, and I want her to understand my family and lifestyle back in Delhi.”
Wishing the couple, Nikhil Madhok, Senior Director Marketing and Communications Imagine TV said, “We are delighted that Ratan has found a life partner in Abhinav through this Swayamvar. We are pleased to have been a part of their journey of coming together. We wish them all the very best for their future.”

दलित उत्पीड़न में बिहार चौथे नंबर प

खुशबू(इन्द्री) करनाल :
राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष डॉ. पी एल पुनिया ने दलित वर्ग को जारी आरक्षण पर सवाल उठाने वालों की यहां जमकर खबर ली। उन्होंने कहा कि दलित समुदाय के लोगों को जितना हक मिलना चाहिए था, वह अभी तक नहीं मिल सका है। बावजूद इसके लोग उसे बीच में रोके जाने की बात करते हैं। उन्होंने न्यायपालिका में भी एससी-एसटी को आरक्षण दिए जाने की वकालत करते हुए कहा कि एससी-एसटी के उत्पीड़न के मामले में उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश के बाद बिहार चौथे स्थान पर है। पुनिया रविवार को आयोग द्वारा पटना में आयोजित जागरूकता शिविर में बोल रहे थे। पुनिया ने कहा कि 63 साल की आजादी के बाद यह समाज आज भी गुरबत में है। करीब तीन सप्ताह पूर्व केंद्रीय योजना आयोग द्वारा जारी एक सर्वेक्षण के मुताबिक पूरे देश में जितने भी गरीब हैं, उसमें आधे से अधिक दलित हैं। उन्होंने कहा कि एससी-एसटी समुदाय के 75 प्रतिशत लोग आज भी गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश की कुल आबादी में 16.2 प्रतिशत एससी एवं 8.2 प्रतिशत एसटी समुदाय की आबादी है, लेकिन उनके लिए केंद्र या राज्य स्तर पर नौकरियों में आरक्षण की व्यवस्था को पूरी तरह लागू नहीं की जा रही है। केंद्र में सरकारी नौकरियों में एससी के लिए 15 प्रतिशत और एसटी समुदाय के लिए 7.5 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था की गई है, लेकिन केंद्रीय स्तर पर सचिव संवर्ग के 88 पद होने के बावजूद उसमें एससी समुदाय के एक भी सदस्य को स्थान नहीं दिया गया है। पुनिया ने कहा कि आउटसोर्सिग और अनुबंध के तहत की जा रही बहाली में आरक्षण की व्यवस्था न होने से कर्मियों का शोषण भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। इसलिए इस पर रोक लगाई जानी चाहिए। आयोग इस संबंध में जल्द ही राष्ट्रपति को पत्र भेजेगा। उन्होंने न्यायपालिका में भी एससी-एसटी को आरक्षण दिए जाने की वकालत की। पुनिया ने कहा कि एससी-एसटी के आरक्षण को लेकर अधीनस्थ अदालतों द्वारा जो कथित तौर पर भ्रांतिपूर्ण निर्णय हो जाते हैं उसकी एक रिपोर्ट बनाकर आयोग उच्चतम न्यायालय में एक याचिका दायर करने जा रहा है। उन्होंने कहा कि एससी-एसटी की जनसंख्या के मामले बिहार का देश में 16वां स्थान है, लेकिन इस समुदाय के साथ होने वाले उत्पीड़न के मामले में उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश के बाद यह चौथे स्थान पर है। उन्होंने कहा कि एससी-एसटी को प्राप्त अधिकारों और उन्हें दी जा रही सुविधाओं से इस समुदाय को अवगत कराने के उद्देश्य से आयोग द्वारा देश के कई अन्य प्रदेशों में इस प्रकार का जागरूकता अभियान कार्यक्रम की शुरूआत की गई है और इसका असर दिखने लगा है।

STATE BANK OF INDIA ORGANISES MUSICAL EVENING

Sanjay Pahwa :
To mark observance of its Circle Establishment Day, State Bank of India Local Head Office organized a musical evening today. Sh. S.K. Sehgal, Chief General Manager, State Bank of India, Chandigarh Circle lighted the lamp to start the program.
During the mesmerizing evening of famous songs, dances and skits, State Bank Ladies Club, State Bank employees and their family members regaled the audience in a jam-packed auditorium of St. Stephen School, Sector 45, Chandigarh.
On the occasion, Sh. Sehgal said that Bank organizes various events on regular intervals to promote music, art and culture. During the previous years, State Bank of India Chandigarh Circle organized musical program by Pt. Shiv Kumar Sharma, Ms. Penaj Masani, Wadali Bros, Aslam Sabri and Vinod Sehgal.
Smt. Kavita Sehgal, President, SBI Ladies Club and General Managers of the Circle - Ms. Dipti Sahai and Sh. Supriyo Kumar Chaudhary were also present on the occasion.
Sh. Sehgal thanked the VIPs, Bank's customers and guests present during the function.

Mr. Kaushik & Gehna Bahu celebrate the Grand Opening of Mrs. Kaushik Ki Paanch Bahuein in Delhi

New Delhi: (Prembabu Sharma) :
It’s time to rejoice for the actors of Zee TV’s ‘Mrs Kaushik Ki Paanch Bahuein’ as the show has opened up to an extremely promising rating of 2.5 TVR in the very first week of telecast. In the wake of the channel’s brand rejuvenation exercise with an all-new logo and a positioning of ‘Umeed Se Saje Zindagi’, the show’s great opening reiterates that there’s always hope in life and good things come to those who strive hard for them!
Taking a well-deserved break from their grueling shoot schedule, actors Rajeev Verma and Gunn Kansara, who play the roles of Mr. Kaushik and Gehna Bahu respectively, are in the capital city today to unwind and interact with their fans.
While veteran actor Rajeev Verma has spent 2 years in Delhi finishing his Masters in Urban Design at the School of Planning and Architecture, Gunn Kansara has visited the city just once and remembers shopping her heart out at Janpath!
Verma recounts, “I went in for my post-graduation in architecture a good 13 years after my graduation. So all my batch-mates in Delhi were so much younger and always referred to me affectionately as Papa. And interestingly, I have gained all my recognition essaying roles of a Papa too! Delhi to me is all about the Bengali market, Pragati maidan, the café at Shriram Centre and the scrumptious parathas and chai @ Bahadurshah Zafar Marg. Let’s hope I get to relive the good ol’ days during this visit!”
Gunn is all excited about bingeing at Nirula’s and try the steaming momos off the streets. About the show, she adds, “It’s extremely encouraging that the show has met with a great response right at the outset. With such apt casting and all of us putting in natural performances, we’re confident the show will click in the times to come!”
‘Mrs. Kaushik Ki Paanch Bahuein’ follows the life of Mrs. Kaushik, a strict disciplinarian, who expects her family to live by her rule-book. She has selected her 4 obedient bahus with a lot of care, each of them representing an element of nature such as earth, water, fire and air. Together, she believes, they are a well-balanced lot, making up for each other’s strengths and weaknesses. Mrs. Kaushik is now in search of her 5th bahu who she expects will be a combination of all her 4 bahus and above all else, a completely truthful person. All hell breaks loose when Lovely, a bright-eyed, vivacious rebel who doesn’t mind bending the rules and lying for a good cause enters the household as the fifth bahu …
Stay tuned to Mrs Kaushik Ki Paanch Bahuein every Monday to Thursday  at 10 PM only on Zee TV.

Benaf Patel enter Chhoti Bahu

New Delhi (Prembabu Sharma) :
After playing the vamp Ganga in Zee TV’s show Jhansi Ki Rani, Benaf Patel is all set to enter Chhoti Bahu as Radhika’s childhood friend, Barkha. Dev (Avinash Sachdev) and Radhika (Rubina Dilaik) are currently on a run to save their lives from Rohan (Saurav Chakravarty). In the middle of their getaway, they will accidentally meet Barkha who will bail them out of their plight and will be instrumental in helping Dev and Radhika return home .
Says Benaf, "Barkha is a childhood friend of Radhika. Barkha has grown into a bubbly, mature girl who is a physiotherapist by profession and will help Dev and Radhika to get back to the Raj Purohit house. Currently my role is very integral to the story as I’m going to Dev and Radhika’s eyes & ears inside their house. I enter the Raj Purohit house with an agenda to put the wrongdoers at task.”
Benaf’s entry will give rise to many interesting twists in the storyline….Watch Chhoti Bahu , Mon- Friday at 7:30pm only on Zee TV.

जम्मू-कश्मीर में पहली बार पंचायती राज

खुशबू (इन्द्री) :
जम्मू पंचायती राज कानून देश में भले ही तीन दशक पहले लागू हो गया हो, लेकिन जम्मू कश्मीर में तो यह पहली बार पूर्णतया और प्रभावी रूप से लागू होने जा रहा है। सूबे के 22 जिलों की 81 तहसीलों के 7050 गांवों में तीन महीनों तक चली 16 चरणों वाली चुनाव प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है। राज्य सरकार 30 जून कर पंचायती राज अधिनियम 1989 के तहत नोटिफिकेशन जारी कर सूबे में पंचायती राज लागू कर देगी। इसके साथ ही ग्रामीणों को दस साल बाद एक बार फिर अपने फैसले खुद करने का अधिकार हासिल हो जाएगा। इतना ही नहीं, राज्य को केंद्र की ओर से ग्रामीण विकास के लिए सालाना करीब पांच सौ करोड़ की राशि जारी होने लगेगी, जो पंचायतें न होने के कारण पिछले पांच सालों से नहीं मिल रही थी। राज्य के विभिन्न 22 जिलों की 81 तहसीलों के 7050 गांव हैं, जिनमें 16 चरणों में मतदान की प्रक्रिया 18 जून तक चली। इनमें 4130 सरपंच और 29719 पंच चुने गए हैं। राज्य के कुल 143 ब्लॉकों में से 141 की डाटा एंट्री की प्रक्रिया जोरों पर है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी बीआर शर्मा 27 जून को कारगिल के दो ब्लॉकों में चुनाव करवाने के बाद पंचायत चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने संबंधी सारा डाटा सरकार को सौंप देंगे। इसके मिलते ही राज्य सरकार पंचायतीराज अधिनियम 1989 के तहत नोटिफिकेशन जारी कर देगी। ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए लोगों को पंचायत चुनाव का वर्षाें से इंतजार था। नेशनल कांफ्रेंस के कार्यकाल में 2001 में राज्य में 23 साल बाद पंचायत चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई, लेकिन यह पहले चरण तक ही सिमट गई थी। कश्मीर घाटी की अधिकतर पंचायतों में चुनाव न होने से पंचायती राज औपचारिकता बनकर रह गया था। 2006 से राज्य में पंचायतों को भंग किए जाने के बाद से चुनाव का इंतजार हो रहा था। चुनाव न होने से राज्य को गत पांच सालों में अरबों का नुकसान हुआ, क्योंकि केंद्र सरकार ने ग्रामीण विकास के लिए चिह्नित योजनाओं के लिए धनराशि जारी ही नहीं की। सूबे के पंचायती राज्यमंत्री एजाज अहमद खान का कहना है कि सरकार पंचायती राज कायम करने के प्रति गंभीर है। पंचायती राज के तीन चरणों को प्रभावी बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने कहा, 2001 के पंचायत चुनाव में राज्य में 38,02,302 मतदाता थे, जबकि 2011 में 50,68,975 लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया। राज्य में दस साल पूर्व 2702 सरपंच व 20559 पंच पद थे। एक दशक के इस अंतराल में राज्य में आठ नए जिले व 22 नए ब्लॉक बने। नए जिलों का गठन 2007 में हुआ। खान ने कहा, अब सरकार के लिए अगली चुनौती पंचायत कमेटियां, उनके चेयरमैन, जिला विकास बोर्ड के चेयरमैन व विधान परिषद के दो एमएलसी बनाना होगा।