SAMACHAR TODAY LIVE TV

http://samacharcloud.purplestream.in/samachar/samachar2-live.smil/playlist.m3u8

Monday, November 29, 2010

'कॉमेडी सर्कस' के जज शेखर सुमन पर मुकदमा

मुंबई. निजी टेलीविजन चैनल सोनी टीवी पर प्रसारित होने वालॉ कॉमेडी सर्कस कार्यक्रम कानूनी पचड़े में फंस गया है। आरोप है कि कॉमेडी सर्कस में 'कलमा' पर टिप्पणी को लेकर मुसलमानों की धार्मिक भावनाओं को आहत किया गया है।
ऑल इंडिया उलेमा काउंसिल ने कॉमेडी सर्कस कार्यक्रम पर सख्त ऐतराज जताते हुए माफी की मांग की है। इस बीच इस शो में जज की भूमिका निभाने वाले शेखर सुमन, शो की कलाकार भारती सिंह और शो का प्रसारण करने वाले निजी चैनल सोनी के खिलाफ कथित रूप से धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया है। पयधोनिये पुलिस स्टेशन के सीनियर इंसपेक्टर पथान समशेर ने कहा चैनल, शेखर सुमन, भारती सिंह और पटकथा लेखक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
मुस्लिम समुदाय का आरोप है कि इन लोगों ने उनके समुदाय के पवित्र "कलमा" का मजाक बनाया गया है। सूत्रों के अनुसार शो में कलाकार भारती सिंह ने अपने एक्ट के दौरान "कलमा" का मजाक बनाया जिससे इस समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं। ऑल इंडिया उलेमा काउंसिल के सचिन मोहम्मद खलील नूरी के मुताबिक यह इस्लाम का अपमान है।
राजा एकेडमी के जनरल सेक्रेटरी सईद नूरी, मौलाना सैयद मोइन अशरफ और पूर्व सांसद सोहेल लोखंडवाला ने मामले की एफआईआर दर्ज करने के बाद गृह मंत्री आर आर पाटिल से मुलाकात कर मामले को लेकर अपना विरोध जताया है।
नूरी ने कहा कि गृह मंत्री से मुलाकात के दौरान उन्हें इस एपिसोड की फुटेज दिखाई गई। सुमन का कहना है भारती ने ऐसा जानबूझ कर ऐसा नहीं कहा। उन्होंने बताया कि इस मामले में जज किस प्रकार दोषी है।

AK-47 से होगी रबर की गोलियों की बौछार

नई दिल्ली. एके राइफलों से रबर की गोलियों की बौछार? जी हां, जल्द ही यह बात हकीकत में बदलने जा रही है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए काशलनिकोव राइफलों से रबर की गोलियां चलाने का परीक्षण पूरा किया गया है। गर्मियों में कश्मीर घाटी में व्यापक हिंसा की पृष्ठभूमि में इस संबंध में गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक में फैसला किया गया। इस बैठक में एक विशेष समूह के गठन पर भी सहमति बनी।
इस समूह पर न्यूनतम बल प्रयोग कर हिंसक भीड़ को नियंत्रित करने के विभिन्न तरीकों का विश्लेषण करने की जिम्मेदारी सौंपी गई। इन एके राइफलों का उपयोग जल्द ही खास तौर कश्मीर घाटी में होगा। सूत्रों ने बताया कि दूर से चलने और महत्वपूर्ण अंगों पर नहीं लगने पर एके-47 से निकली रबर की गोलियां घातक नहीं साबित होंगी। भीड़ पर नियंत्रण पाने वाले एक और उपकरण ‘डैजलर’ को मंजूरी दी गई है।
यह भीड़ को तितर-बितर क रने के लिए लेजर किरणों का उपयोग करता है जो लोगों को अस्थायी रूप से अंधा कर देती है। इन्हें जल्द ही कश्मीर जैसे हालात में संचालन कर रहे सुरक्षा बलों को सौंपा जाएगा, ताकि उग्र प्रदर्शन की हालत में भीड़ पर काबू पाया जा सके। ‘डैजलर’ पत्थरबाजी कर रहे लोगों पर अंकुश ला सकता है। ये उपकरण 50 मीटर से 250 मीटर की दूरी से भीड़ को नियंत्रित करने में उपयोगी हो सकते हैं।

बाप ने शादी नहीं करवाई तो कोर्ट में खींच लाई

सऊदी अरब में एक महिला सर्जन ने अपनी शादी पक्की न करने पर अपने बाप के खिलाफ ही मुकदमा कर दिया है। एक 42 वर्षीय महिला सर्जन को उसके पिता ने कुंवारा रखा। उसकी शादी के जितने भी प्रस्ताव आते रहे वो सबको ठुकराता रहा। महिला सर्जन की भारी-भरकम सैलरी भी बाप के खाते में ही जाती रही।
सऊदी अरब के पवित्र शहर मक्का की रहने वाली इस महिला को पता था कि बेटी की शादी न करना इस्लामिक कानून के हिसाब से जुर्म है। अब इस महिला ने अपने पिता को शादी न करवाने पर कोर्ट में घसीट लिया है।
अपने पिता के खिलाफ मुकदमा करने के बाद अब यह महिला सरकार की ओर से शुरु किए गए सुरक्षा आवास में रहती है। पिता के हमले के डर से उसे गार्डों की सुरक्षा में कोर्ट में पेश किया जाता है।

Saturday, November 27, 2010

मां में दिखी भूतनी तो कर दिया तलवार से वार

न्यूयॉर्क के एक अभिनेता ने कोर्ट के सामने स्वीकार किया है कि उसने अपनी मां के अंदर रह रही भूतनी का कत्ल किया। हालांकि उसने अपनी मां की हत्या करने के आरोप को नकार दिया।
31 वर्षीय अभिनेता माइकल ब्रिया ने मंगलवार को ब्रुकलिन के अपने घर में अपनी 55 वर्षीय मां यॉनिक ब्रिया की तलवार के वार से हत्या कर दी थी।
ब्रिया ने कोर्ट को बताया कि घटना वाले दिन उसकी मां ने उससे कहा था कि रसोई में जाकर बर्तन से गरम पानी निकाल लो। उस बर्तन में मुर्गा पक रहा था। ब्रिया ने बताया कि मैंने बर्तन में मरे हुए मुर्गे को देखा तो एक आवाज ने मुझे बताया कि यह काला जादू है और इन मुर्गों की बली दी गई है।
जब उसने अपनी मां के कहे अनुसार बर्तन में से पानी नहीं गिराया तो उसकी मां भूतनी की आवाज में बोली। ब्रिया ने यह भी बताया कि जब उसने अपनी मां से पूछा कि क्या वो ईश्वर में विश्वास रखती है तो उसने मना कर दिया। जैसे ही ब्रिया की मां ने ईश्वर में विश्वास रखने से मना किया उसी वक्त ब्रिया ने उस पर तलवार से हमला कर दिया।
ब्रिया के पड़ोसी ने भी उसकी बात को सच बताते हुए कहा है कि जिस वक्त वो अपनी मां पर हमला कर रहा था वो बार-बार पूछ रहा था कि क्या तुम क्राइस्ट में विश्वास करती हो।

ढाबे पर खड़े रहे राष्ट्रपति, सड़कों पर ढूंढ़ती रही पुलिस

नई दिल्ली. अपने अजीबोगरीब कारनामों के लिए देशभर में नाम कमाने वाली हरियाणा पुलिस ने शुक्रवार को ऐसा कारनामा कर दिखाया जिसकी कल्पना कोई भी आधुनिक सुरक्षा बल शायद ही कर पाए। यह केवल हरियाणा पुलिस ही कर सकती है कि वह किसी विदेशी राष्ट्राध्यक्ष की बजाय आम राहगीर को एस्कार्ट करने लगे और असली मेहमान सड़क पर खड़ा होकर आम राहगीर की तरह अपने गंतव्य स्थल का रास्ता पूछते रहे।
आप चौंकेंगे अवश्य लेकिन हकीकत यही है। शुक्रवार को रोहतक में आयोजित एक समारोह में भाग लेने जा रहे मॉरीशस के राष्ट्रपति अनिरूद्ध जगन्नाथ व उनकी पत्नी के साथ यही हुआ और वे बहादुरगढ़ के गजराज होटल के सामने बिना किसी पायलट, एस्कार्ट या सुरक्षा के आम राहगीर की तरह रोहतक का रास्ता पूछते रहे। घटना दोपहर 12 बजे की है।
जगन्नाथ अपनी पत्नी के साथ पूर्व निर्धारित योजना के मुताबिक दिल्ली से रोहतक के रास्ते में थे। राष्ट्राध्यक्ष की यात्रा को देखते हुए बहादुरगढ़ पुलिस ने टीकरी बार्डर पर उनकी आगवानी के लिए प्रोटोकाल के तहत बाकायदा पायलट, एस्कार्ट, एम्बुलेंस, क्रेन व स्ट्राइकिंग वाहन तैनात कर दिए। हरियाणा पुलिस को राष्ट्रपति के साथ चल रही दिल्ली पुलिस की एस्कार्ट से सूचना भी मिली कि महामहीम ने नांगलोई पार कर ली है।
एकबारगी तो राज्य पुलिस के आगवानी दस्ते ने राष्ट्रपति की टैक्सी नंबर की मर्सिडिज कार (नंबर डीएल 1 जेड़ 2166) को रिसीव करते हुए उसके आगे चलना शुरू भी कर दिया लेकिन एकाएक यह दस्ता गलतफहमी का शिकार होकर राष्ट्रपति के काफिले से हट गया। फिर क्या था करीब दो किलोमीटर चलने के बाद राष्ट्रपति की कार व उनके साथ चल रही स्पेयर इनोवा बहादुरगढ़ के गजराज होटल के सामने खड़ी हो गई ताकि आगे का रास्ता पता कर सके।
सूत्रों के मुताबिक, जब जगन्नाथ की कार आसौदा गांव के समीप पंहुच गई तब कहीं 20 मिनट बाद जाकर पुलिस के आगवानी दल को इसका पता लगा और किसी तरह उनके काफिले को रोहतक जिले की सीमा पर स्थानीय पुलिस को सौंपा गया। राष्ट्रपति जैसी हस्ती के साथ हुई इस सुरक्षा संबंधी चूक को लेकर झज्जर पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है। मामले पर लीपापोती करने के लिए विभाग के छोटे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। एक विदेशी राष्ट्रपति के साथ हुई इस अभूतपूर्व रक्षा चूक ने आधुनिक संचार व त्वरित कार्रवाई के जरिए सेवा, सुरक्षा व सहयोग के राज्य पुलिस के दावों की पोल भी इस घटना ने खोल कर रख दी है।

इसी दौरान हरियाणा पुलिस को दिल्ली पुलिस की एस्कार्ट से मिली सूचना के बाद अपनी गलती का एहसास हुआ और अफरातफरी में राष्ट्रपति के काफिले को ढूंढने का सिलसिला शुरू हुआ। राष्ट्रपति गजराज होटल के सामने कार समेत सड़क पर खड़े रहे और उनके लिए बार्डर पर तैनात एस्कार्ट जिप्सी राजमार्ग पर उन्हें रास्ते में ही छोड़कर ढूंढ़ते हुए आगे बढ़ गई। इसी दौरान रोहतक का रास्ता पता करने के बाद राष्ट्रपति की दो कारों का छोटा काफिला भी निकल पड़ा।

Friday, November 26, 2010

....315 रु में हो जाएगा 'जुगाड़'

नई दिल्ली.अब तकनीकी खराबी या धुंध की वजह से आप दिल्ली एयरपोर्ट में फंस गए हों तो घबराएं नहीं। सिर्फ 315 रुपए खर्च करके आप चैन की नींद काट सकते हैं। दिल्ली इंदिरा गांधी एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) यह नई व्यवस्था टर्मिनल-3 (टी-3) में शुरू करने जा रहा है।
डायल प्रवक्ता ने बताया कि एयरपोर्ट पर फंसे यात्रियों को आराम करने के लिए ही यह सुविधा शुरू की जा रही है। इसमें एक यात्री मात्र 315 रुपए देकर एक घंटे तक एक बिस्तर मुहैया कराया जाएगा।
यात्रियों के सुविधा के लिए बने इन विशेष केबिनों में बिस्तर के अलावा वाई-फाई, टीवी, डीवीडी और मोबाइल फोन चार्जिग की सुविधा भी उपलब्ध होगी। इस वक्त पूरी दुनिया में कुछ चुनिंदा एयरपोर्ट पर ही यह सुविधा उपलब्ध है। इसमें लंदन का हीथ्रो एयरपोर्ट, एम्सटरडम का गैटविक टर्मिनल और हांगकांग का अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट शामिल है।
दो विमानों को करनी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग
दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर गुरुवार का दिन सुरक्षा अधिकारियों के लिए परेशानी वाला साबित हुआ। दो विमानों को इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। इनमें से एक एयर इंडिया के विमान में 120 यात्री सवार थे, जबकि दूसरा फेडएक्स का कागरे विमान था।
एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक इन दोनों विमानों में तकनीकी खराबी की वजह से इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी थी। दोनों विमानों में सवार यात्री और चालक दल सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
पहली इमरजेंसी लैंडिंग एयर इंडिया के दिल्ली से पटना जाने वाले विमान आईसी-407 को उड़ान भरने के आधे घंटे के भीतर वापस दिल्ली में उतरना पड़ा। सूत्रों का कहना है कि एयर इंडिया के पायलट ने 11.50 मिनट पर उड़ान भरने के ठीक आधे घंटे बाद एटीसी को सूचना दी कि विमान में कुछ तकनीकी खराबी के संकेत मिल रहे हैं।
एटीसी ने विमान को तुरंत दिल्ली एयरपोर्ट पर वापस लाने के निर्देश दिए। करीब 12.20 मिनट पर एयर इंडिया के विमान ने एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग की। एयर इंडिया प्रवक्ता ने बताया कि विमान में सवार सभी 120 यात्री सुरक्षित हैं। तकनीकी खराबी ठीक करके दो घंटे बाद विमान पटना के लिए उड़ा।
दूसरी इमरजेंसी लैंडिंग का मामला कागरे विमान का था। दिल्ली से बेंगलुरू जा रही फेडएक्स की उड़ान तकनीकी खराबी की वजह से 10.30 मिनट पर एयरपोर्ट पर वापसी आई। उड़ान भरने के तुरंत बाद चालक दल ने एटीसी को तकनीकी खराबी की सूचना दी। एटीसी ने विमान को तुरंत वापस लौटने के निर्देश दिए।विमान और चालक दल को कोई क्षति नहीं पहुंची।

गलत रिपोर्ट ने सब कुछ खत्म कर दिया

कांगड़ा . डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा में निजी प्रयोगशाला की गलत एचआईवी रिपोर्ट से नवजात शिशु की मौत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। गलत रिपोर्ट से सामाजिक बहिष्कार झेल रहे प्रभावित परिवार ने निजी प्रयोगशाला के प्रबंधक और ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों के खिलाफ कांगड़ा थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।
पीड़ित महिला के पति सतीश कुमार और उसकी सास माया देवी ने कांगड़ा पुलिस थाना में दर्ज शिकायत में आरोप लगाया कि निजी प्रयोगशाला की ओर से सतीश की पत्नी की एचआईवी की गलत रिपोर्ट देने से क्षेत्र के लोगों ने उनका सामाजिक बहिष्कार शुरू कर दिया है। इससे वह मानसिक रूप से प्रताड़ित महसूस कर रहे हैं।
माया देवी ने पुलिस में दर्ज शिकायत में बताया कि बेटी की सगाई आठ महीने पहले साथ लगते गांव में ही हुई थी, जिसकी शादी भी आठ फरवरी को निर्धारित थी। बहू की एचआईवी की गलत रिपोर्ट आने के बाद उसकी बेटी की सगाई भी टूट गई है। लड़के वालों ने यह कहकर की आपके सारे परिवार को एड्स है हम यहां शादी नहीं करेंगे।
गांव में उनके परिवार को लोग शक की निगाह से देख रहे हैं। माया देवी ने शिकायत में एचआईवी की गलत रिपोर्ट के बाद टांडा कॉलेज में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों पर बहू से अभद्र व्यवहार करने का आरोप भी जड़ा है। एचआईवी की गलत रिपोर्ट के चलते उसकी बहू भी मानसिक तौर पर परेशान है।
उन्होंने आरोप लगाया कि निजी प्रयोगशाला का प्रबंधक और कुछ डाक्टर इस मामले को दबाने के लिए उनपर दबाव व जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं। पीड़ित महिला के पति सतीश और सास माया देवी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ओर महिला आयोग की अध्यक्ष अंबिका सूद को भी पत्र लिखकर दोषियों के विरुद्ध कारवाई की मांग की है।
उनका आरोप है कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने भी निजी लैब के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करने के लिए लिखित में आग्रह किया था, लेकिन पुलिस ने अभी इस मामले में कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई है जबकि चिकित्सा अधिकारी की जांच में पाया गया था कि टांडा मेडिकल कॉलेज के बाहर संचालित निजी लैबोरेटरी में बिना औपचारिकताएं पूर्ण किए 353 लोगों के एचआईवी टेस्ट किए गए हैं, जबकि निजी लैब संचालक इन टेस्टों को करने के लिए अधिकृत ही नहीं थे।
इसके बावजूद न तो टांडा मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने निजी लैब प्रबंधकों के खिलाफ कोई कार्रवाई की और न ही पुलिस ने। डीएसपी दिनेश शर्मा ने बताया कि पुलिस ने माया देवी और सतीश कुमार की शिकायत पर मामला दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

मालिक संग कुत्ते भी पब में गट-गट करेंगे शराब

एम्सटर्डम. हॉलैंड में शराब बनाने वाली एक कंपनी ने कुत्तों के लिए बियर तैयार की है। यह बियर बीफ के तत्वों और माल्ट के विशेष मिश्रण से बनाई गई है। इसका स्वाद तो बियर जैसा होगा लेकिन मांस की खूबियां भी होंगी।
इसके निर्माताओं ने कहा कि यह बियर अल्कोहल मुक्त है और ‘ए बियर फॉर यूअर बेस्ट फ्रैंड’ के नाम से बाजार में उपलब्ध होगी। बड़े कुत्तों को एक दिन में एक बोतल पिलाने की सलाह दी गई है और छोटे कुत्तों जैसे कि चिहुआहुआ को इसकी कम मात्रा देनी चाहिए।
एक कुत्ते के मालिक विक्टर पाओट्रोवस्की ने बियर की लॉन्चिंग के वक्त इसका स्वाद चखकर कहा कि यह उसके कुत्ते को बहुत पसंद आएगी। हम दोनों जब घूमने निकलेंगे तो इकट्ठे पब में जा सकते हैं।

Tuesday, November 23, 2010

लड़कियों पर पंचायत के फरमान के चले तुगलकी चाबुक का विरोध


लडकियों के मोबाइल इस्तेमाल करने पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी गई है जी हां ये फरमान जारी हुआ है मुज़फ्फरनगर में हुई एक पंचायत से जिसमे पंचायत ने लडकियों के मोबाइल इस्तेमाल पर पाबंदी लगा दी है इस फरमान को कुछ दिन पहले सामाजिक कुरूतियो को लेकर हुई महा पंचायत का असर के रूप में जोड़कर देखा जा रहा है हालाकि लडकियों का कहना है की जहा लडकिया लडको से किसी भी स्तर पर पीछे नहीं है वही फिर ये पाबंदी लडकियों पर ही क्यों लगाईं जा रही है लडको पर क्यों नहीं .....?
हाल ही में मुज़फ्फरनगर के गाँव सोरम में सामाजिक कुरूतियो को लेकर एक महा पंचायत का आयोजन किया गया था महा पंचायत को कुछ ही दिन बीते थे की गाँव लाख में एक पंचायत हुई जिसमे लडकियों के मोबाइल इस्तेमाल करने पर पाबंदी लगा दी गई है ये पंचायत का ये फरमान तमाम लडकियों पर लागू होगा भले ही वो स्कुल -कालिज की छात्रा हो या फिर आम लड़की ....बीते दिनों सोरम में हुई महापंचायत के सयोजक राकेश टिकैत का कहना है की महा पंचायत का असर होने लगा है और लडकियों के मोबाइल इस्तेमाल पर लगाईं गई पाबंदी एक सामाजिक सुधार की प्रक्रिया है
वही पंचायत के इस फरमान पर हमने छात्राओं से बात की तो उन्होंने इसे गलत बताया और पंचायत के इस फरमान को मानने से इन्कार कर दिया बल्कि लडकियों ने इस बात का विरोध जताया की जहा आज लडकिया किसी भी इवेंट में लडको से पीछे नहीं है तो ये पाबंदी सिर्फ लडकियों पर ही क्यों लगाईं गई है अगर पाबंदी लगानी है तो लड़का लड़की दोनों पर लगे
वही कालेज की फैकल्टी भी इसे गलत मानती है क्योकि पाबंदी लडको पर भी लगे !!!



अमित सैनी
09837739873
09259178863

छुक-छुक को मिली नई पहचान, बदले नंबर, मुश्किल हुई आसान

मेल व सुपरफास्ट ट्रेनों के वर्तमान नंबरों के पहले लग जाएगा एक, पैसेंजर, होली डे स्पेशल व रेल बसों को मिलेंगे नए नंबर, सभी गाडिय़ां हो जाएंगी पांच अंकों में, 20 दिसंबर से होगी नई व्यवस्था लागू
जयपुर. अगले महीने की 20 तारीख से देश में सभी ट्रेनों के नंबर बदल जाएंगे। भास्कर डॉट कॉम लाया है आपके लिए ट्रेनों के नए नंबर। उत्तर पश्चिम रेलवे में संचालित 277 ट्रेनों को नए नंबर मिलेंगे। इनमें 104 मेल व सुपरफास्ट ट्रेनों के वर्तमान नंबरों के पहले 1 लगा दिया जाएगा। जबकि 173 पैसेंजर, होली डे स्पेशल व रेल बसों को नए नंबर दे दिए जाएंगे।खास बात यह है कि सभी ट्रेनें पांच नंबर की होंगी। रेल मंत्रालय ट्रेन नंबरों के अधिक सुविधाजनक बनाने व एकरूपता लाने के लिए यह कवायद कर रहा है। वर्तमान में पैसेंजर ट्रेनों के नंबरों के साथ अंग्रेजी के अक्षरों का प्रयोग भी किया जाता है। नंबर बदलने के बाद ट्रेन के नंबरों में अंग्रेजी के अक्षरों का प्रयोग खत्म हो जाएगा।
ब्रॉडगेज की सुपर फास्ट और एक्सप्रेस होली डे स्पेशल ट्रेनों के नए नंबर
अजमेर जयपुर का 2991 ए से 09621
जयपुर अजमेर का 2992 ए से 09622
अजमेर हरिद्वार का 0240 से 09640
हरिद्वार अजमेर का 0239 से 09639
जयपुर दिल्ली स.रो.का 0231 से 09721
दिल्ली स.रो. जयपुर का 0232 से 09722
जयपुर पुण का 0230 से 09724
पुणे जयपुर का 0229 से 09723
जयपुर इंदौर का 0228 से 09728
इंदौर जयपुर का 0227 से 09727
कोटा हनुमानगढ़ का 0234 से 09734
हनुमानगढ़ कोट का 0233 से 09733
जयपुर सिकंदराबाद का 0996 से ०९७३६
सिकंदराबाद जयपुर का 0995 से 09735
रेवाड़ी दिल्ली सराय रोहिल्ला का 0241 से 09741
दिल्ली सराय रोहिल्ला रेवाड़ी का 0242 से 09742
अजमेर जयपुर का 9655 ए से 09755
जयपुर अजमेर का 9656 ए से 09756
बीकानेर दादर का 0287 से 04727
दादर बीकानेर का 0288 से 04728
ब्रॉडगेज की इन होली डे स्पेशल पैसेंजर ट्रेनों को मिलेंगे नए नंबर
फुलेरा रेवाड़ी का 0235 से 09765
रेवाड़ी फुलेरा का 0236 से 09766
अनूपगढ़ सूरतगढ का 2 बीएसबी से 09761
सूरतगढ़ अनूपगढ़ का 1 बीएसबी से 09762
अनूपगढ़ सूरतगढ़ का 3 एसएए से 09763
सूरतगढ़ अनूपगढ़ का 2 एसएए से 09764
जोधपुर हिसार का 0212 से 04852
हिसार जोधपुर का 0211 से 04851
मेड़ता रोड डेगाना का 0210 ए से 04854
डेगाना मेड़ता रोड का 0209 ए से 04853
जोधपुर बिलाड़ का 0498 से 04858
बिलाड़ा जोधपुर का 0497 से 04857
मीटर गेट की इन हॉली डे स्पेशल को मिलेंगे नए नंबर
जयपुर लुहारू का 161 से 02081
लुहारू जयपुर का 162 से 02082
जयपुर लुहारू का 463 से 02083
लुहारू जयपुर का 464 से 02084
जयपुर चुरू का 165 से 02085
चुरू जयपुर का 166 से 02086
जयपुर चुरू का 467 से 02087
चुरू जयपुर का 468 से 02088
सीकर चुरू का 487 ए से 02089
चुरू सीकर का 488 ए से 02090
जयपुर लुहारू का 473 से 02093
लुहारू जयपुर का 474 से 02094
सादुलपुर श्रीगंगानगर का 0711 से 02411
श्रीगंगानगर सादुलपुर का 0712 से 02412
सादुलपुर श्रीगंगानगर का 0713 से 02413
श्रीगंगानगर सादुलपुर का 0714 से 02414
ब्राडगेट की इन पैसेंजर ट्रेनों के बदलेगे नंबर
भटिंडा लालगढ़ का 337 से 54701
लालगढ़ अबोहर का 338 से 54702
अबोहर जोधपुर का 339 से 54703
जोधपुर भटिंडा का 340 से 54704
रेवाड़ी श्रीगंगानगर का 347 से 54751
श्रीगंगानगर रेवाड़ी का 348 से 54752
भटिंडा श्रीगंगानगर का 3 एसएचबी से 54753
श्रीगंगानगर भटिंडा का 2 एसएचबी से 54754
भटिंडा श्रीगंगानगर का 1 एसएचबी से 54755
श्रीगंगानगर भटिंडा का 4 एसएचबी से 54756
अंबाला श्रीगंगानगर का 335 से 54757
श्रीगंगानगर अंबाला का 336 से 54758
भटिंडा रेवाड़ी का 1 आरबी से 54781
रेवाड़ी भटिंडा का 2 आरबी से 54782
फजिल्का रेवाड़ी का 1 आरएफ से 54783
रेवाड़ी फजिल्का का 2 आरएफ से 54784
फिरोजपुर फजिल्का का 1 एफएफ से 54785
फजिल्का फिरोजपुर का 10 एफएफ से 54786
भिवानी रेवाडी का 1 आरबीएन से 54787
रेवाड़ी भिवानी का 2 आरबीएन से 54788
मथुरा भिवानी का 183 से 54791
भिवानी मथुरा का 184 से 54792
सवाईमाधोपुर मथुरा का 151 से 54793
मथुरा सवाईमाधोपुर का 152 से 54794
जोधपुर अजमेर का 1 जेए से 54801
अजमेर जोधपुर का 2 जेए से 54802
जोधपुर अहमदाबाद का 172 से 54803
अहमबादाद जोधपुर का 171 से 54804
अहमदाबाद अजमेर का 169 से 54805
अजमेर अहमदाबाद का 170 से 54806
अजमेर जयपुर का 20१ से ५४८०७
जयपुर अजमेर का 202 से 54808
डेगाना रेवाड़ी का 209 से 54809
रेवाड़ी डेगाना का 210 से 54810
भोपाल जोधपुर का 491 से 54811
जोधपुर भोपाल का 492 से 54812
जोधपुर बाडमेर का 5 जेबी से 54813
बाडमेर जोधपुर का 2 जेबी से 54814
जोधपुर बाडमेर का 3 जेबी से 54815
बाडमेर जोधपुर का 6 जेबी से 54816
जैसलमेर जोधपुर का 1 जेपीजे से 54817
जोधपुर जैसलमेर का 2 जेपीज से 54818
जोधपुर बाडमेर का 1 जेबी से 54819
बाडमेर जोधपुर का 4 जेबी से 54820
भिलड़ी जोधपुर का 490 से 54822
बाडमेर मुनाबाव का 1 बीएम से 54881
मुनाबाव बाडमेर का 2 बीएम से 54882
ब्यावर अजमेर का 167 से 59601
अजमेर ब्यावर का 168 से 59602
अजमेर उदयपुर का 307 से 59603
उदयपुर अजमेर का 308 से 59604
चित्तौडग़ढ़ उदयपुर का 309 से 59605
उदयपुर चित्तौडग़ढ़ का 310 से 59606
जयपुर हिसार का 181 से 59701
हिसार जयपुर का 182 से 59702
हिसार रेवाड़ी का 1 आरएच से 59703
रेवाड़ी हिसार का 2 आरएच से 59704
सूरतगढ़ जयपुर का 199 से 59705
अनूपगढ़ सूरतगढ़ का 1 एसए से 59707
सूरतगढ़ अनूपगढ़ का 2 एसए से 59708
अनूपगढ़ सूरतगढ़ का 3 एसए से 59709
सूरतगढ़ अनूपगढ़ का 4 एसए से 59710
भटिंडा सूरतगढ़ का 1 बीएसबी से 59711
सूरतगढ़ भटिंडा का 2 बीएसबी से 59712
फुलेरा जयपुर का 203 से 59713
जयपुर फुलेरा का 204 से 59714
फुलेरा रेवाड़ी का 205 से 59715
जयपुर फुलेरा का 206 से 59716
फुलेरा रेवाड़ी का 207 से 59717
रेवाड़ी फुलेरा का 208 से 59718
जयपुर हिसार का 187 से 59721
हिसार जयपुर का 186 से 59722
रेवाड़ी हिसार का 493 से 59723
हिसार रेवाड़ी का 494 से 59724
रेवाड़ी हिसार का 495 से 59725
हिसार रेवाड़ी का 496 से 59726
मीटर गेज की इन पैसेंजर ट्रेनों को मिलेंग नए नंबर
बडी़ सादड़ी मावली जं. का 471 से 52071
मावली जं. बड़ी सादड़ी का 472 से 52072
मारवाड़ जं. मावली जं. का 451 से 52073
मावली जं. मारवाड़ जं. का 452 से 52074
मारवाड़ जं. मावली जं. का 483 से 52075
मावली जं. मारवाड़ जं.का 484 से 52076
जयपुर लुहारू का 461 से 52081
लुहारू जयपुर का 462 से 52082
जयपुर लुहारू का 465 से 52083
लुहारू जयपुर का 466 से 52084
जयपुर चुरू का 485 से 52085
चुरू जयपुर का 486 से 52086
सीकर सादुलपुर का 487 से 52087
सादुलपुर सीकर का 488 से 52088
रतनगढ़ सरदारशहर का 1 आरएस से 52401
सरदारशहर रतनगढ़ का 2 आरएस से 52402
रतनगढ़ सरदारशहर का 3 आरएस से 52403
सरदारशहर रतनगढ़ का 4 आरएस से 52404
हनुमानगढ़ सूरतगढ़ का 1 एसएचएल से 52405
सूरतगढ़ हनुमानगढ़ का 2 एसएचएल से 52406
सादुलपुर सूरतगढ़ का 1 एसएचएस से 52407
सूरतगढ़ श्रीगंगानगर का 2 एसएचएस से 52408
सादुलपुर श्रीगंगानगर का 711 से 52411
श्रीगंगानगर सादुलपुर का 712 से 52412
सादुलपुर सूरतगढ़ का 1 एसएचआर से 52413
सूरतगढ़ सादुलपुर का 2 एसएचआर से 52414
सादुलपुर सूरतगढ़ का 3 एसएचआर से 52415
सूरतगढ़ सादुलपुर का 4 एसएचआर से 52416
इन रेल बस के बदलेंगे नंबरमेडता रोड से मेडता सिटी के मध्य चलने वाली रेल बस के भी नंबर बदल जाएंगे। वर्तमान में यहां 24 रेल बस चलती है। जिसने नंबर 1 एमएम से लेकर 24 एमएम तक हैं। इन बसों के नए नंबर 74801 से 74824 तक हो जाएंगे।
श्रीगंगानगर सादुलपुर का 2 एसएचएस ए से 52409
जयपुर सूरतगढ का 200 से 59706
जोधपुर भिलड़ी का 489 से 54821

....24 साल बाद खत्म कर दूंगा दुनिया??

प्रतापगढ़। यह भविष्यवाणी बहुत दिनों पहले ही कर दी गई थी कि माया कलेंडर के मुताबिक 2012 में दुनिया का अंत हो जाएगा। लेकिन अब एक बाबा कह रहे हैं कि वह ही दुनिया का अंत करेंगे और ऐसा होने में अभी 24 साल और शेष हैं।
बाबा ने यह भविष्यवाणी उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में की है। यह तो कुछ भी नहीं बाबा खुद को शिव का अवतार बताते हैं और इस बात में उनका साथ उनकी पत्नी भी देती है। बाबा का कहना है कि दुनिया खत्म होने में सिर्फ 24 साल ही बचे हैं इस लिए वह अपने भक्त को तलाश करने के लिए यहां आए हैं।
बाबा ने अपना प्रचार करने के लिए अपने नाम से परचे छपवा रखे हैं और वो यह परचे सबको बांटता फिर रहा है। कुछ लोग भी इस ढोंगी बाबा के चक्कर में फंस चुके हैं उसके नाम पर नारे लगाते हुए यह लोग उसके साथ ही चलते हैं। इस ढोंगी बाबा का राज क्या है और यह कहां से आया है कोई नहीं जानता।
प्रशासन भी ढोंगी बाबा की करतूतों पर चुप्पी साधे बैठा हुआ है।

कही पंचायत ने पीडिता और बलात्कारी की, तो कही दो प्रमियो की ग्रामीणों ने कराई शादी

मुज़फ्फरनगर/रांची-पत्थलगडा. किसी ने ठीक ही कहा है कि इश्क और मुश्क छुपाए नहीं छुपते और कभी न कभी इसका पता लोगों को चल ही जाता है। ऐसा ही वाकया रांची के पत्थलगडा में देखने को मिला। जबकि मुज़फ्फरनगर में पंचायत ने बलात्कार के आरोपी कि पीडिता के साथ शादी करा दी, जो कि करीब ५ माह कि ग्रभवती है
हुआ कुछ इस तरह की यहां पर पत्थलगडा के जागेश्वर दांगी के पुत्र राकेश कुमार दांगी और मेरमगडा के नागेश्वर दांगी की पुत्री के बीच दो साल से इश्क चल रहा था और वे अक्सर छुप-छुप कर मिलते थे।
लेकिन इनकी छुपा-छुपी ज्यादा दिन तक नहीं चल सकी और इसकी भनक स्थानीय लोगों को लग गई। इसके बाद घरवालों ने उनके प्यार पर पहरा लगा दिया। लेकिन प्यार करने वालों के बीच कोई भी दीवार खड़ी नहीं की जा सकती।
आखिरकार यह हुआ कि एक दिन दोनों प्रेमालाप करते हुए रंगे हाथ पकड़े गए। इसके बाद ग्रामीणों के समझाने-बुझाने पर दोनों परिवारों ने उनका विवाह आनन- फानन में लेंबोइया पहाड़ी स्थित मां भगवती मंदिर में करा दिया। मंदिर के पुजारी दामोदर पांडेय ने विवाह की रस्म पूरी कराई।
मुज़फ्फरनगर  के  चरथावल के दधेरू कला में सोमवार को हुई पंचायत में बलात्कारी माजिद की पीडिता से शादी करा दी गयी, जिसमे आरोपी द्वारा पीडिता को कई माह पूर्व अपनी हवस का शिकार बनाया गया था, जिसके चलते पीडिता के पीटा सरीफ ने आरोपी के खिलाफ ६ अक्तूबर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी मंगलवार दोनों पक्षों ने सी ओ सदर को सपथ-पत्र दिया !




देश के सबसे अमीर और सबसे गरीब मंत्री??

भारत सरकार के मंत्रियों द्वारा प्रधानमंत्री कार्यालय को सौंपे गए अपने संपत्ति से जुड़े विवरण में कुछ चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं। साल 2009-10 के लिए सौंपे गए संपत्ति के विवरण के मुताबिक टेक्सटाइल मिनिस्टर दयानिधि मारन की पारिवारिक संपत्ति 6.87 करोड़ रुपए है। इनकी संपत्ति में एक मर्सिडीज ई क्लास और टाटा इनोवा शामिल है। मंत्रीजी द्वारा ई क्लास की कीमत 8.10 लाख रुपए जबकी इनोवा की कीमत 12.24 लाख रुपए बताई गई है। आपको बता दें कि मंत्रीजी के पारिवार, एक बड़े मीडिया हाउस का मालिक भी है।
मंत्रियों द्वारा अपनी संपत्ति से जुड़ा जो ब्योरा पेश किया गया है उसके मुताबिक प्रफुल्ल पटेल सबसे अमीर मंत्री हैं। उनकी कुल संपत्ति 38 करोड़ रुपए की है। इसके पिछले वित्तवर्ष में उनकी संपत्ति 30 करोड़ रुपए की थी। वहीं रेलमंत्री ममता बेनर्जी का नाम सबसे कम संपत्ति वाली मंत्री के तौर पर समाने आया है। उनकी कुल संपत्ति 10.28 लाख रुपए की है। वित्तवर्ष 2008-09 के दौरान इनकी कुल संपत्ति 6.7 लाख रुपए की थी।
वहीं मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने अपनी संपत्ति 29.22 करोड़ रुपए घोषित की है। उन्होने बताया कि उनके पास टोयोटा कोरोला. हूंदे सोनाटा, सुजुकी जीप, रेवा कार और एनफिल्ड मोटरसाइकिल है। सबसे दिलचस्प घोषणा फारुख अब्दुल्ला ने की है उन्होंने बताया कि उनकी अपनी जमीन से आय सिर्फ 100 रुपए है लेकिन उनके पास 22,764 वर्गमीटर का सेब का उद्यान है। हालांकि इससे उनकी आय कितनी है, यह उन्होने नहीं बताया।
हैरानी की बात ये है कि अपनी संपत्ति का ब्योरा देते हुए कई मंत्रियों ने अपनी आय या हिस्सेदारी रुपयों में नहीं बताई है। कुछ मंत्रियों ने अपनी ज्वेलरी का ब्योरा तो दिया है लेकिन इसकी वैल्यू के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है। वहीं कुछ ने तो ज्वेलरी की कीमत के बजाय उसका वजन बताकर ही काम चला लिया है।

कुंवारी लड़कियों पर चला तुगलकी चाबुक!

मुजफ्फनगर. आपने अब तक कई फतवों और प्रतिबंध के बारे में सुना होगा लेकिन पहली बार किसी पंचायत ने कुंवारियों लड़कियों के मोबाइल फोन के उपयोग पर पाबंदी लगाई है।
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले की एक पंचायत ने यह फरमान जारी किया है। जिले के लांक गांव में हुई एक पंचायत में यह फैसला सुनाते हुए कहा कि कुंवारी लड़कियों का मोबाइल फोन इस्तेमाल करना गलत है। इससे लड़कियां गलत रास्ते पर जा सकती हैं। पंचायत में मौजूद कई वक्ताओं ने कई ऐसे उदाहरण भी दिए।
सोमवार को ढाई घंटे चली इस पंचायत में आसपास के गांव के सभी जातियों के लोग जुटे थे। सबसे मजेदार बात यह रही कि पूरी पंचायत का आयोजन ही सिर्फ मोबाइल फोन पर प्रतिबंध लगाने के लिए बुलाई गई थी। इसके अलावा पंचायत ने महिला डांसर के ठुमके भी किसी कार्यक्रम में नहीं किए जाने का फरमान सुनाया।

बिग बॉस और सिलवेस्टर स्टेलोन ???

इन दिनों टेलीविजन के जरिये खासी लोकप्रियता हासिल कर चुके रियलटी शो बिग बॉस में जल्द ही एक और हॉलीवुड स्टार की इंट्री होने वाली है। ये स्टार कोई और नहीं हॉलीवुड के 'रॉकी' सिलवेस्टर स्टेलोन हैं। अभी हाल ही में हॉलीवुड की एक हॉट अभिनेत्री और 'बेवॉच गर्ल' पॉमेला एंडरसन आ चुकी हैं। वो घर में कुछ दिन मेहमान के तौर पर बिताने के बाद अपने घर वापस जा चुकी हैं। पॉमेला के बाद अब स्टेलोन की बारी है।
एक सूत्र ने बताया कि, "चैनल घर के लिए अगले हॉलीवुड स्टार की तलाश में है।" खबर तो यह भी है कि आज रात समीर सोनी की वापसी के बाद घर में डॉली बिंद्रा की भी वापसी हो सकती है। इन दोनों को आपत्तिजनक व्यवहार, और असभ्य भाषा का इस्तेमाल करने के चलते घर से बाहर कर दिया गया था।
सिलवेस्टर इससे पहले 'कमबख्त इश्क' में स्पेशल अपियरेंस कर चुके हैं। अब अगर वो घर में मेहमानी करने आते हैं तो वो काफी देर हमारा मनोरंजन करेंगे। पर हम आशा करते हैं कि ये पॉमेला कि इंट्री जितना निराशाजनक नहीं होगा। पॉमेला ने केवल धक-धक गाने पर ठुमके लगाने के अलावा कुछ भी मनोरंजक नहीं किया।
हालांकि यह शो आजकल काफी विवादों में भी चल रहा है। इसकी टाईमिंग का मामला मुंबई हाईकोर्ट में लंबित है। 3 दिसंबर को केस की अगली सुनवाई होगी तब तक शो अपने पुराने समय रात 9:00 बजे ही दिखाया जाएगा।

 

भज्जी ने बनाया अनोखा डबल

हरभजन सिंह का नाम सुनते ही हर भारतीय क्रिकेट प्रशंसक के दिमाग में एक ही बात आती है। वो है स्पिन गेंदबाजी। लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वे टीम इंडिया के लिए बल्ले से भी संकटमोचक बनकर उभरे। उन्होंने सीरीज के दौरान लगातार दो टेस्ट मैचों में दो शतक जड़ा। जो किसी आठवें नंबर के बल्लेबाज के लिए कीर्तिमान है। इसके अलावा उन्होंने इस सीरीज में तीन सौ रन और 10 विकेट लेने का अनोखा कारनामा किया है।
भज्जी के इस प्रदर्शन से टीम इंडिया को जल्द ही एक ऑलरांउडर मिलने की उम्मीद जग गई है। उन्होंने यह साबित कर दिया है टीम पुछल्ले बल्लेबाज जरुरत पड़ने पर बड़ी पारियां खेल सकते हैं। उनके इसी प्रदर्शन के लिए भज्जी को मैन ऑफ द सीरीज भी दिया गया।
हरभजन सिंह ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में चार पारियों में 105 की औसत से 315 रन बनाए। उनका यह औसत सीरीज के दौरान सभी बल्लेबाजों से बेहतर है। इन चार पारियों में भज्जी ने दो शतक और एक अर्धशतक जड़ा। नागपुर टेस्ट ही एक मात्र ऐसा मौका था जब वे बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर सके।
वहीं गेंदबाजी में हरभजन सिंह ने 42 की औसत से 10 विकेट झटके। हालांकि भज्जी का यह प्रदर्शन सबसे बेहतरीन नहीं था। लेकिन हैदराबाद और अहमदाबाद की सपाट पिचों के मद्देनजर उन्होंने अपने प्रशंसकों को निराश नहीं किया है।

----आरोपी ने जज को जूते से धुन डाला

इस्लामाबाद.पाकिस्तान के मुल्तान शहर की एक अदालत में आवदेन खारिज किए जाने पर एक आरोपी ने गुस्से में आकर अपने जूते न्यायाधीश की ओर उछाल दिए।इस शख्स का नाम नजीर हुसैन है। मुल्तान की जिला अदालत में सोमवार को हत्या के आरोपी नजीर ने चिकित्सा राहत की अर्जी न्यायधीश मियां कासिम के समक्ष दाखिल की थी।
उसका कहना था कि उसकी बांह में चोट है और उसे राहत मिलनी चाहिए। स्थानीय समाचार पत्र 'एक्सप्रेस ट्रिब्यून' के अनुसार कासिम ने यह कहते हुए नजीर की अर्जी खारिज कर दी कि उसे पहले भी कई बार सेहत की बुनियाद पर राहत दी गई है।
अधिकारियों ने बताया कि अर्जी खारिज किए जाने के बाद नजीर ने गुस्से में अपने दोनों जूते न्यायधीश की ओर उछाल दिए। एक जूता न्यायाधीश के चेहरे पर लगा जबकि दूसरा उनके सीने से टकराया। नजीर ने कटघरा फांदकर न्यायधीश पर हमला करने की कोशिश की।
पुलिस अधिकारी दिलवर अब्बास ने बताया, "यह बड़ा अटपटा रवैया था। नजीर हर सुनवाई से पहले दर्द की शिकायत करने लगता है।" सुनवाई के दौरान नजीर ने कहा कि उसे सेहत की बुनियाद पर तत्काल रिहा किया जाना चाहिए। उसने न्यायधीश को अभ्रद शब्द कहे।
अब्बास ने बताया, "नजीर ने न्यायधीश से कहा कि वह सैय्यद (जाति) है और कोई सैय्यद किसी का खून नहीं कर सकता। इसके जवाब में न्यायधीश ने कहा कि मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि तुम सैय्यद हो। यह तुम्हारे मामले की बुनियाद नहीं है।"

Monday, November 22, 2010

आतंकवादियों से लोहा लेते हुये सैनिक शहीद .......

मुज़फ्फरनगर के गाँव मखियाली का एक नोजवान सैनिक देश की रक्षा करते हुये जम्मू कश्मीर के नौशारा छेत्र में आतंकवादियों से लोहा लेते हुये शहीद हो गया शहीद निकुल तोमर आठ बहनों का एकलोता भाई था निकुल तोमर की शहादत की सुचना पाकर जंहा पुरे गाँव में शोक छाया है वंही निकुल की रोटी बिलखती बहने अपने भाई के पार्थिव शारीर के आने की बात जोह रही है
शहीद निकुल तोमर थल सेना की EMI रेजिमेंट में सैनिक था जिसके पार्थिव शरीर को आज देर रात गाँव में लाया जायेगा आर कल उनके पार्थिव शरीर को सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जायेगा
मुज़फ्फर नगर के गाँव मखियाली का जंहा आज पुरे गाँव में शोक छाया है क्योकि गाँव का एक लाल जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों से लोहा लेते हुये देश पर कुर्बान हो गया
दरअसल २२ वर्ष का निकुल तोमर तीन वर्ष पहले थल सेना में EMI REJIMENT में सैनिक के पद पर भर्ती हुआ था अपने अचूक निशाने व बहादुरी के कारण वह सदा आतंकवादियों से लोहा लेने में आगे रहता था लेकिन कल रात जम्मू कश्मीर के नोशारा छेत्र में घाट लगाये बैठे आतंकवादियों के साथ हुये मुकाबले में निकुल तोमर देश के काम आ गया
शहादत की खबर सुनकर निकुल तोमर के माता पिता की आँखों के आंसू सुख चुके है वंही निकुल तोमर की ८ बहने दहाड़े मारकर रोती बिलख रही है एक बहन तों अपने इकलोते भाई का फोटो हाथो में लेकर अपने भाई की पर्तीक्षा कर रही है निकुल तोमर के पिता ब्रिहम सिंह का कहना है की उन्हें अपने बेटे की शहादत का इस लिए दुःख है की वह ८ बहनों का एकलोता भाई था और इस बात की ख़ुशी भी है की उनका एकलोता बेटा देश की रक्षा करते हुये शहीद हो गया  निकुल के चाचा महेंद्र सिंह का कहना है की निकुल की शहादत की खबर मिलते ही पूरा गाँव शोक में डूब गया निकुल के पार्थिवशरीर को आज देर रात उनके पैत्रक गाँव में लाया जायेगा जंहा सैनिक सम्मान के साथ कल उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया जायेगा


सुनील वर्मा
मुज़फ्फरनगर



....अश्‍लीलता फैला रहे बिग बॉस और राखी का इंसाफ!

नई दिल्‍ली. सरकार की नजर में ‘एडल्‍ट शो’, बिग बॉस का प्रसारण अभी रात 9 बजे ही होगा। रात 11 से सुबह 5 बजे के बीच ही इसका प्रसारण किए जाने के सरकारी निर्देश पर लगी रोक बांबे हाईकोर्ट ने सोमवार को 3 दिसंबर तक बढ़ा दी। अदालत का इस बारे में आखिरी फैसला चाहे जो आए, लेकिन dainikbhaskar.com के सर्वे में शामिल करीब 85 फीसदी पाठकों ने सरकार की दलील से सहमति जताई है। इन्‍होंने बिग बॉस और राखी का इंसाफ को अश्‍लीलता फैलाने वाले शोज माना है। करीब तीन चौथाई पाठकों का तो रियलिटी शोज में भरोसा ही नहीं है। उन्‍होंने रियलिटी शोज को हकीकत से दूर, पूरा ड्रामा करार दिया है।
सर्वे में शामिल 68 फीसदी पाठकों ने कहा कि बिग बॉस और राखी का इंसाफ अश्‍लीलता फैला रहे हैं और इन शोज में टीआरपी के लिए कुछ भी किया जाता है। बिग बॉस की ही बात करें तो इसमें हाल ही में सिर्फ तीन दिन के लिए हॉलीवुड सेलेब्रिटी पामेला एंडरसन को बुलाया गया, अली को एंट्री दिला कर सारा खान से उनकी शादी कराई गई, फिल्‍मी सितारों को बुलाया गया। और भी बहुत कुछ किया गया, जिस पर काफी विवाद हुआ।
सूचना-प्रसारण (आईबी) मंत्रालय ने कलर्स और एनडीटीवी इमैजीन को निर्देश दिए हैं कि वे क्रमश: बिग बॉस और राखी का इंसाफ का प्रसारण रात 11 बजे से 5 बजे के बीच प्रसारित करें। उन्‍हें यह स्‍क्रॉल चलाने का निर्देश भी दिया गया है कि यह कार्यक्रम बच्‍चों के लिए ठीक नहीं है। सरकार के इस रुख पर सर्वे में मिली-जुली राय सामने आई। 15.17 फीसदी लोगों ने कहा कि ये टीवी शोज अश्‍लीलता नहीं फैला रहे, यह तो हम पर है कि हम इसे किस रूप में लेते हैं।
करीब 13 (12.98) फीसदी दर्शकों ने यह तो माना कि बिग बॉस और राखी का इंसाफ से अश्‍लीलता फैल रही है, पर यह सवाल भी उठाया कि सरकार इन्‍हीं दो शोज पर गाज क्‍यों गिरा रही है? वह दूसरे चैनलों और फिल्मों के खिलाफ भी तो कार्रवाई करे। कुछ पाठक तो चाहते ही नहीं कि सरकार ‘नैतिकता की ठेकेदार’ बने। सर्वे में शामिल 3.5 फीसदी पाठकों ने राय दी कि ये दोनों सीरियल अश्लीलता तो फैला रहे हैं, लेकिन सरकार को नैतिकता की ठेकेदार नहीं बनना चाहिए।
कोट्स :
‘ये रियलिटी शोज पूरी तरह से प्रायोजित रहते हैं। मैंने बिग बॉस में हिस्सा लिया है और वहां घटी घटनाओं के आधार पर मैं कह सकता हूं कि यहां सब कुछ प्रायोजित है।’
: राहुल भट्ट, जिम ट्रेनर और बिग बॉस 4 के प्रतिभागी
‘ये रियलिटी शो परंपरागत भारतीय दर्शक को अत्याधुनिक माहौल दिखाते हैं, जिसका वह आदी नहीं है। इसलिए दर्शक बड़ी संख्या में इनकी तरफ आकर्षित हो रहे हैं।’: चेतन भगत, प्रख्यात लेखक
 ‘इन रियलिटी शो पर सरकारी नियंत्रण पूरी तरह गलत है। माता-पिता अपने बच्चों को संभालें और उन्हें ऐसे कार्यक्रम देखने से रोकें।’- : फराह खान, फिल्म निर्माता

आरोपी को कैसे दिया पद? सुप्रीम कोर्ट ने मांगा जवाब

नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को फिर एक झटका देते हुए मुख्य सतर्कता आयुक्त (सीवीसी) पीजे थॉमस की नियुक्ति पर सवाल उठाए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप हैं और इस परिस्थिति में वे क्या इस संवेदनशील पद के साथ न्याय कर पाएंगे?
पिछले सप्ताह सुप्रीम कोर्ट ने 2जी स्पेक्ट्रम मामले में तत्कालीन दूरसंचार मंत्री ए राजा पर कार्रवाई न करने के लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की चुप्पी पर सवाल उठाए थे। कोर्ट ने इस मामले में सिंह को जवाब देने के लिए कहा, जो उनकी ओर से पीएमओ ने शनिवार को दायर किया।
सुप्रीम कोर्ट ने 9 नवंबर को सेंटर फॉर पब्लिक इंट्रेस्ट लिटिगेशन नाम के संगठन द्वारा पेश की गई याचिका पर सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार को सीवीसी की नियुक्ति संबंधी फाइल 22 नवंबर को अदालत में पेश करने के निर्देश दिए थे। सीलबंद लिफाफे में फाइल आने पर पीठ की अध्‍यक्षता कर रहे मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एसएच कपाड़िया ने कहा कि फाइल तो बाद में देखेंगे, लेकिन एक आरोपी को सीवीसी बना दिया जाना वाकई हमारे लिए चिंता का विषय है। उन्‍होंने आश्चर्य व्यक्त किया कि ऐसा व्यक्ति जो खुद आरोपी है, कैसे इस तरह की संस्थाओं जिन पर भ्रष्टाचार रोकने की जवाबदारी हो, का प्रमुख नियुक्त किया जा सकता है। अब अदालत इस मामले की अगली सुनवाई दो सप्ताह बाद करेगी। उस दिन अटार्नी जनरल को इन प्रश्नों के जवाब देने के लिए कहा है।
9 सितंबर को संगठन की तरफ से याचिका पेश करते हुए वकील प्रशांत भूषण ने आरोप लगाया कि थॉमस पर 1990 में पॉमोलिव तेल के आयात के मामले में भ्रष्टाचार से संबंधित अपराधिक प्रकरण कायम है और मामला अभी लंबित है। उन्होंने विनीत नारायण मामले का उदाहरण देते हुए कहा कि अदालत साफ कह चुकी है कि सीवीसी जैसे पद पर ऐसे व्यक्ति की नियुक्ति की जानी चाहिए, जिसका रिकार्ड पूरी तरह साफ हो।
थॉमस दूरसंचार सचिव भी थे और उन्होंने सीवीसी और सीएजी द्वारा 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले की जांच के खिलाफ कानून विभाग से सलाह मांगी थी। याचिका में कहा गया है कि सीवीसी के पास इस समय सबसे महत्वपूर्ण जांच कॉमनवेल्थ खेलों के कथित घोटाले की है। और ऐसा व्यक्ति जिसपर घोटाले को दबाने के आरोप लगे थे, कैसे एक प्रमुख संस्‍था के प्रमुख के रूप में बड़े घोटाले की जांच कर सकता है।
विपक्ष ने भी उनकी नियुक्ति पर सवाल उठाए थे, लेकिन सरकार ने इनकी अनदेखी की। मुख्य विपक्षी दल बीजेपी ने न केवल थॉमस की नियुक्ति का विरोध किया था बल्कि शपथ ग्रहण कार्यक्रम का बहिष्कार भी किया था। सीवीसी या केंद्रीय सतर्कता आयोग देश भ्रष्‍टाचार पर निगरानी रखने वाली बड़ी संस्‍था है। सीबीआई के अलावा यह इकलौती संस्‍था है, जिसकी जांच के दायरे में बड़े नेता, अफसर आदि आ सकते हैं।
क्या विवाद है पीजी थॉमस का
पीजी थॉमस 1973 बैच के केरल कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। वे केरल में वित्त, कृषि. उद्योग, कानून और मानवाधिकार जैसे कई महत्वपूर्ण विभागों के सचिव रहे। वे 2007 में केरल के मुख्य सचिव बने और जनवरी 2009 में सचिव, संसदीय कार्य मंत्रालय बनकर केंद्र सरकार में आ गए। अक्टूबर 2009 में उन्हें दूरसंचार विभाग में सचिव बनाया गया। केंद्र सरकार ने इस साल सितंबर में उन्हें मुख्य सतर्कता आयुक्त नियुक्त किया।
केरल सरकार ने 2003 में सिंगापुर की एक कंपनी से पॉमोलिन निर्यात का करार किया था। लेकिन कंपनी ने घटिया माल सप्लाई किया जिससे सरकार को 2.3 करोड़ रुपए का चूना लगा। थॉमस उस समय खाद्य सचिव थे। एक याचिका के आधार पर स्थानीय अदालत ने भ्रष्टाचार का मामला कायम किया। मामला अभी अदालत में लंबित है। हालांकि बीच में केरल की कांग्रेस सरकार ने इस मामले को वापस लेने का निर्णय लिया था। लेकिन बाद में कम्युनिस्ट पार्टी की सरकार आने के बाद मामले को फिर खोला गया। थॉमस पर दूरसंचार सचिव रहते हुए भी 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले को दबाने का प्रयास करने के आरोप हैं।

....बिपाशा के लिए चार मर्द ??????

अब्बास मस्तान द्वारा निर्देशित फिल्म 'प्लेयर्स' में बिपाशा का को-स्टार कौन होगा, यह खुद बिपाशा को भी नहीं मालूम चल पा रहा है। अब्बास मस्तान ने बिपाशा को इस बारे में अभी कुछ भी नहीं बताया है।
बिपाशा आजकल गोवा में इस फिल्म की शूटिंग में व्यस्त है। अपने पिछले अनुभव बताते हुए बिपाशा कहती है कि 'अब्बास मस्तान ने पहले भी मेरे साथ ऐसा ही किया था। 'अजनबी' फिल्म की शूटिंग के दौरान मुझे यह नहीं मालूम था कि अक्षय मेरे को-स्टार हैं या बॉबी देओल ? मैं दोनो के साथ इश्क कर रही थी। 'रेस' की शूटिंग के दौरान भी मैं सैफ और अक्षय के मामले में समझ नहीं पाई थी'।
अब फिल्म 'प्लेयर्स' में बिपाशा के साथ अभिषेक, बॉबी, नील नितिन मुकेश और ओमी वैद्य हैं। बिपाशा हंसते हए कहती हैं कि 'अभी तक मैने चारो के साथ सीन फिल्माये हैं, लेकिन कौन मेरा को-स्टार है मैं समझ नहीं पाई।'
इस समय बिपाशा दो फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं। दोनो ही फिल्मों में वो योद्धा का किरादार अदा कर रही हैं।

लड़की के भाइयों] तो तोड़ने लगा कार के शीशे.......

चंडीगढ़. डेढ़ साल पहले कॉलेज से घर जा रही लड़की को छेड़ा। कहीं से उसका मोबाइल फोन नंबर लेकर एसएमएस करने शुरू कर दिए। तंग आकर लड़की ने अपने परिवार को बताया तो भाइयों ने आरोपी युवक को पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया।
खैर पुलिस चौकी में लिखित में माफी मांगकर आरोपी युवक ने पिंड छुड़वा लिया। लेकिन अब डेढ़ साल बाद फिर से उसने लड़की के परिवार को तंग करना शुरू कर दिया। एक सप्ताह के भीतर दो बार घर के बाहर खड़ी कार के शीशे तोड़ डाले।
शिकायतकर्ता की गाड़ी में घूमी पुलिस
सेक्टर 22 में रहने वाले अमित ने बताया कि 13 नवंबर घर के बाहर खड़ी कार का शीशा किसी ने पत्थर मारकर तोड़ दिया। तब समझ नहीं आया कि यह काम किसका है। पुलिस को सूचना दी और नया शीशा लगवा लिया। लेकिन 20 नवंबर की रात करीब पौने बारह बजे फिर शीशा टूटा। आवाज सुनकर अमित तुरंत बाहर निकला, उसने देखा कि दो लड़के मोटरसाइकिल पर भाग रहे हैं।
उसे शक हुआ कि यह करतूत उसी वरुण है जिसे डेढ़ साल पहले पुलिस के हवाले किया था। अमित ने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन किया। कुछ देर बार पीसीआर और चौकी से एएसआई गुरचरण सिंह व एक कांस्टेबल पहुंच गए। अमित ने वरुण पर शक जताया।
चौकी से अपने वाहन पर पहुंचे थानेदार व कांस्टेबल ने अमित से कार निकालने को कहा। अमित की कार में ही वह वरुण के घर बुड़ैल पहुंचे। वहां उन्होंने पाया कि वरुण की मोटरसाइकिल का इंजन गर्म था। सख्ती से पूछने पर वरुण ने कबूल कर लिया कि कार का शीशा उसी ने तोड़ा है। अमित की कार में ही पुलिस वरुण को पुलिस चौकी लाई। चौकी से पुलिस वाले फिर कार लेकर गए और वरुण के साथी अरुण को भी ले आए। खानापूर्ति के लिए पुलिस ने दोनों की प्रिवेंटिव अरेस्ट डाली। अगली ही सुबह उसे जमानत मिल गई।
पुलिस की ढीली कार्रवाई, अगली ही सुबह हो गई जमानत
एसएसपी नौनिहाल सिंह के आदेशों के बाद 100 नंबर पर की गई हर कॉल पर फीडबैक लिया जाता है। इस मामले में भी कंट्रोल रूम से रविवार दोपहर अमित को फोन आया। फोन करने वाले मुलाजिम ने पूछा कि क्या आप पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट हैं। तो जवाब ‘नहीं’ मिला। अमित का कहना है कि उसके परिवार का डर तो वहीं का वहीं रहा और पुलिस ने आरोपी को सबक सिखाने की बजाए, उसकी प्रिवेंटिव अरेस्ट डाली।
अगले सुबह ही वह जमान पर छूट गया। जबकि पुलिस को दी शिकायत में अमित ने कहा था कि उसके परिवार को जान का खतरा है। आरोपी फोन पर कई बार धमकियां और गालियां दे चुका है। ऐसे में पुलिस आईपीसी 506 लगा सकती थी। लेकिन नहीं लगाई गई। कार का शीशा तोड़ने पर अलग से आईपीसी की धारा 429 लगाई जा सकती थी। लेकिन पुलिस ने यह धारा भी नहीं लगाई। आरोपी का मोटरसाइकिल पुलिस कब्जे में ले सकती थी। लेकिन नहीं लिया।



कुंवारे की कर दी नसबंदी!

जालंधर बठिंडा . टारगेट पूरा करने के चक्कर में एएनएम ने कथित तौर पर कुंवारे युवक की नसबंदी कर दी। पता चलने के बाद पीड़ित ने एसएसपी को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की। घटना का खुलासा होने पर सेहत अधिकारी मामले को दबाने की कोशिश में लगे हैं।
एसएसपी को दी शिकायत में पीड़ित युवक राजकुमार ने बताया की वह मानसा रोड पर किराए के मकान में रहता है। 31 अगस्त 2010 को उसे बुखार हो गया। मकान के पास का दुकानदार उसे दवाई दिलाने के लिए एएनएम के घर ले गया। जब राजकुमार ने दवा की बात कही तो एएनएम ने कहा की वह उसे गोनियाना के सिविल अस्पताल से मुफ्त में दवा दिलवा देगी।
यह कह कर उसे गोनियाना के सिविल अस्पताल में ले गई। वहां उसे टीका लगाया गया। वह बेसुध हो गया। होश आने पर उसे आसपास के मरीजों ने बताया की उसका नसबंदी का आपरेशन कर दिया गया है। उसने विरोध किया तो एएनएम ने कहा कि शादी से पहले उसका आपरेशन खुलवा देंगे पर उसने ऐसा नहीं किया। आपरेशन खुलवाने के लिए बाद में उसने दस हजार रुपए मांगे।
बिना इच्छा से नसबंदी नहीं की जा सकती। युवक का आपरेशन किसने किया व उसे कौन लेकर आया इसकी जांच होगी। एएनएम से भी पूछताछ की जाएगी ।

ईमेल का अस्तित्व खतरे में???

जिस ईमेल के जरिए आप यहां से हजारों मील दूर रह रहे अपनों से जुड़े हुए हैं, क्या उसका अंत हो जाएगा। सुनने में यह जरुर अटपटा लग सकता है लेकिन फेसबुक के संस्थापक मार्क जकरबर्ग का तो यही कहना है।
मार्क ने ईमेल को संचार का धीमा और अनौपचारिक माध्यम बताते हुए कहा कि ईमेल का इस्तेमाल घटता जा रहा है और मॉडर्न दुनिया ईमेल से बाहर निकल चुकी है। यह सब चिट्ठियों की तरह अस्तित्व से बाहर हो जाएगा। उनका कहना है कि फेसबुक बहुत तेज काम करता है और यह जीमेल से दो दो हाथ करने को तैयार है। फेसबुक की नई मैसेजिंग सर्विस में वेब और टेक्स्ट सभी का समश्रिण है। फेसबुक इस्तेमाल कर रहे 50 करोड़ लोग फेसबुक डॉट कॉम ईमेल एड्रेस का इस्तेमाल कर सकेंगे। सबसे बड़ी बात यह कि सौ साल पुरानी बात भी यूजर के मेल बॉक्स में आ जाएगी।
फेसबुक की नई ईमेल प्रणाली इंस्टैंट मैसेंजिंग और ऑन लाइन चैट पर आधारित है, फेसबुक में ऐसी व्यवस्था की जा रही है कि वह स्पैम का मुकाबला कर सके।
मार्क का कहना है कि यह ईमेल नहीं बल्कि यह ईमेल को हैंडल करता है। टेक्स्ट, ईमेल और इंस्टैंट मैसेंजिंग फेसबुक फीड का हिस्सा होंगे।


लेकिन आलोचकों का कहना है कि सोशल नेटवर्किंग साइट पर साइबर हमला हो सकता है। ये उतने सुरक्षित नहीं होते। इस तरह के साइट में एक साथ कई तरह के लोगों की इंटड्री होती है। जिससे इसके हमले का शिकार होने की संभावना रहती है।

'मोसाद' उठा लाता है दूसरे देश में घुसकर दुश्मनों को

दुनिया भर में गुप्त रूप से सूचनाओं को इकठ्ठा करना और देश के बाहर दुश्मन की हर छोटी बड़ी गतिविधियों पर नज़र रखने का काम करती हैं 'खुफिया एजेंसियां'। ऐसी ही एक खुफिया एजेंसी है 'मोसाद' इस खुफिया एजेंसी के बारे में कहा जाता है की यह दुनिया की सबसे खतरनाक और खूंखार खुफिया एजेंसी है।
इजरायल की इस खुफिया एजेंसी के बारे में कहते हैं कि एक बार जो 'मोसाद' की हिट लिस्ट में आ गया उसका बचना नामुमकिन हो जाता है।इजरायल की स्थापना के तुरंत बाद वहां के प्रधानमंत्री डेविड बेन-गुरियोन को एक ऐसी खुफिया एजेंसी की जरूरत महसूस हुई जो सैन्य खुफिया विभाग और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के बीच समन्वय का काम कर सके।मोसाद का गठन 13 दिसम्बर 1949 को किया गया और रुवेन शिलोह को इसका पहला निदेशक बनाया गया।
'यहूदियों' की मौत का बदला लेने के लिए मशहूर
द्वितीय विश्व युद्ध में यहूदियों के नरसंहार के लिए जिम्मेदार नाजी जर्मनी के अधिकारियों को जिस नाम से सबसे अधिक डर लगता था,वह था मोसाद। दरअसल मोसाद ने अन्य खुफिया एजेंसियों की तरह विदेशों से सूचनाएं जुटाने के काम तक ही अपने को सीमित नहीं रखा।
उसने विभिन्न देशों में पनाह लेकर रह रहे द्वितीय विश्व युद्ध के नाजी अधिकारियों की हत्याएं भी कराईं। मोसाद का निशाना खास तौर पर वे लोग बने जो यहूदियों के नरसंहार के लिए जिम्मेदार थे।
'अर्जेंटीना'में अंजाम दिया सबसे घातक मिशन
मोसाद ने दुनिया के कई हिस्सों में नाजी अधिकारियों की हत्याएं कराईं। इनमें सबसे सनसनीखेज मामला नाजी युद्ध अपराधी एडोल्फ एकमैन का था। मोसाद के एजेंटों ने अर्जेंटीना से एकमैन का अपहरण किया और उसे इजरायल लाकर मुकदमा चलाया।
मोसाद के पांच एजेंटों का एक दल गैर-कानूनी ढंग से आर्जेटीना में दाखिल हुआ और रिकार्डो क्लेमेंट के बदले हुए नाम के साथ रह रहे एकमैन का 11 मई 1960 को अपहरण कर लिया। एकमैन को गुप्त स्थान पर ले जाकर उसे नाजी सेना की टोपी पहनाकर उसकी पहचान सुनिश्चित की गई। इजरायल एयरलाइंस के एक विमान से उसे गुप्त रूप से तेल अवीव लाकर मुकदमा चलाकर सजा दी गई।
संयुक्त राष्ट्र तक में उठी थी बात
अर्जेटीना ने इस कदम को अपनी संप्रभुता का उल्लंघन कहकर विरोध जताया। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने इस मामले पर अपनी टिप्पणी में कहा कि इस कार्य का दोहराया जाना उन सिद्धांतों का उल्लंघन होगा जिन पर अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था की नींव कायम है। इससे असुरक्षा और अविश्वास का ऐसा माहौल बनेगा जिसमें शांति को कायम रख पाना बहुत कठिन होगा।
बहरहाल सुरक्षा परिषद ने स्वीकार किया कि एकमैन को उन अपराधों के उपयुक्त दंड मिलना चाहिए जिनका वह आरोपी है। सुरक्षा परिषद का प्रस्ताव एकमैन को उसके घिनौने अपराधों का दंड मिलने के रास्ते में कोई बाधा नहीं है। संयुक्त राष्ट्र के इस प्रस्ताव के बाद मोसाद ने एक अन्य नाजी युद्ध अपराधी जोसेफ मेंगेले के अपहरण के इरादे को त्याग दिया।

Saturday, November 20, 2010

2जी स्पेक्ट्रम : मंत्री सचिन पायलट ने ली प्रधानमन्त्री की जमकर तरफदारी

संचार एवं सूचना प्रौधोगिकी राज्यमंत्री सचिन पायलट ने मुज़फ्फरनगर में पहुचकर डाकघर का लोकार्पण किया वही उन्होंने वीडियो लिंक में माध्यम से चार अन्य डाकघरों का लोकार्पण किया सचिन पायलट ने २ जी स्पेक्ट्रम मामले पर बोलते हुए प्रधानमन्त्री की जमकर तरफदारी ली वही उन्होंने बाबा राम देव के रिश्वत मामले पर बाबा को नसीहत दी
मुज़फ्फरनगर के सिटी डाकघर के लोकार्पण के लिए संचार एवं सूचना प्रौधोगिकी राज्यमंत्री सचिन पायलट पहुचे हुन्होने मुज़फ्फरनगर डाक घर के अलावा वीडियो लिक के माध्यम से चार अन्य डाकघरों रामपुर , धामपुर , अमरोहा और बेहट डाकघरों का भी लोकार्पण किया वीडियो लिक के माध्यम से लोकार्पण करने का ये एक नए तरीके का इस्तेमाल किया गया
सचिन पायलट ने डाकघरों के आधुनिकरण के लिए प्रोजेक्ट एरो योजना को आगे बढाते हुए इस वर्ष उत्तरप्रदेश के २८ डाकघरों को चैनित किया
इन डाक घरो में सभी कम्प्युटरीकृत सेवाए जैसे इ मेल , आई एम ओ , इ एम ओ , आई एम टी एस , न्यू पेंशन स्कीम , एम ओ विदेश , इ पेमेंट के अलावा कई सुविधाए एवं वित्तीय सेवाए आन लाइन उपलब्ध होगी इन सुविधाओं से ग्राहकों को लम्बी प्रतीक्षा नहीं करनी पड़ेगी
सचिन पायलट ने मीडिया से बात करते हुए २ जी स्पेक्ट्रम मामले पर प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह का बचाव करते नजर आये वही उन्होंने बाबा राम देव के द्वारा रिश्वत मागने के खुलासे पर बाबा को नसीहत देते हुए कहा की वे जिस काम में माहिर है उन्हें वो ही काम करना चाहिए ...........
 

अमित सैनी

‘बिग बॉस’ : सलमान खान, निर्माता के खिलाफ मुकदमा

लखनऊ. रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ पर सरकार के बाद अब अदालत ने भी निगाहें टेढ़ी की हैं। अलीगढ़ की एक अदालत ने रियलटी शो ‘बिग बॉस’ के चौथे सीजन के मेजबान और कलाकार सलमान खान, शो के निर्माता, निर्देशक और भाग लेने वाले पांच कलाकारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामला अश्लील सामग्री प्रसारित करने के आरोप में दर्ज किया गया है। इस मामले की अगली सुनवाई 24 नवंबर को होगी।
हाल ही में केंद्र सरकार ने भी रियलिटी शोज ‘बिग बॉस’ और 'राखी का इंसाफ' के खिलाफ कार्रवाई की थी। केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने बुधवार को इन शोज को रात 11 बजे से सुबह 5 बजे के बीच दिखाने के निर्देश दिए. लेकिन बांबे हाईकोर्ट ने इस पर रोक लगा दी है। इस मामले की सोमवार को सुनवाई है।
अलीगढ़ के एक वकील अनूप कौशिक ने शुक्रवार को अलीगढ़ के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी(सीजेएम) की अदालत में शिकायत करते हुए कहा कि बिग बॉस के प्रसारण से अश्लीलता बढ़ रही है और इसका प्रसारण रोका जाना चाहिए। इस आवेदन के बाद अदालत ने यह मामला कायम कर लिया है। अदालत ने सलमान खान के अलावा कलर्स के एमडी, कार्यक्रम के निर्माता, निर्देशक और हिस्सा लेने वाले पांच कलाकार -सारा खान, अली मर्चेंट, डॉली बिंद्रा, श्वेता तिवारी और समीर सोनी के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
ये दोनों रियलिटी शो अश्लीलता और आपत्तिजनक टिप्पणियों के कारण विवादों में रहे हैं। 'राखी का इंसाफ' में मेजबान राखी सावंत ने झांसी के एक युवक पर भद्दी टिप्पणी की, जिसके बाद उसने इतना अपमानित महसूस किया कि उसने खाना पीना छोड़ दिया। बाद में उसकी मौत हो गई।
सलमान और विवाद
ऐसा लगता है कि बॉलीवुड स्टार सलमान खान और विवादों का चोली दामन का साथ है। पहले काले हिरण के शिकार और बाद में फुटपाथ पर सोते हुए लोगों पर गाडी चढ़ाने के बाद विवादों में फंस चुके हैं।

300 खतरनाक मकड़ियों के साथ रहेगा 22 दिन........

एक आस्ट्रेलियाई ने बच्चों के लिए पैसा इकट्ठा करने के लिए 300 खतरनाक मकड़ियों के साथ 22 दिन बिताने की चुनौती स्वीकार की है।
मेलबर्न के रहने वाले 67 वर्षीय निक ले सॉफ 15 नवंबर को सैंकड़ों प्रशंसकों के बीच बेहद जहरीले सैंकड़ों मकड़ों के अहाते में दाखिल हुए। निक रोजाना 23 घंटे खतरनाक मकड़ों के बीच गुजारेंगे।
वो दिन में सिर्फ आधे घंटे के लिए ही दैनिक कृत्य और स्नान करने के लिए बाहर आ सकेंगे।
जहरीले मकड़ों के बीच जान जाने के खतरे को स्वीकारते हुए निक विश्वास जाहिर करते हैं कि वो जिंदा वापस निकल आएंगे। बच्चों के लिए पैसा इकट्ठा करने के लिए यह इवेंट 5 दिसंबर तक चलेगा

शोएब-सानिया : टूट सकती है शादी

मुंबई. भारत की टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा इस समय सफलता के घोड़े पर सवार हैं। इसी हफ्ते 15 नवंबर को 24वां जन्मदिन मनाने वाली सानिया के सितारे इस समय बुलंदी पर हैं। बस चिंता है तो एक, क्या वो और शोएब मलिक लंबे समय तक साथ निभा पाएंगे?
इस जोड़े की मानें तो वो जिंदगी खुशी-खुशी व्यतीत करेंगे, लेकिन यदि ज्योतिषियों की बात पर गौर करें तो इस की संभावना कम ही लगती है। सानिया के प्रशंसकों को उम्मीद होगी कि उनका विवाह-जीवन सुख और शांति के साथ बीते पर उनके सितारे इस बात की ओर इशारा नहीं करते।
टूट सकती है शादी
सानिया का जन्म पूर्णिमा के दिन मुंबई में हुआ था, जिसके कारण उनका करियर बुलंदियों पर जाएगा। खासकर 2010 के बाद से लेकर 2013 तक का समय सानिया के टेनिस करियर के लिए सर्वश्रेष्ठ है। इस दौरान ये टेनिस परी नई ऊंचाइयों को छू पाएंगी।
लेकिन अगर हम उनकी शादी की बात करें तो इसकी संभावनाएं कम लगती हैं। सानिया ने पाकिस्तान के क्रिकेटर शोएब मलिक से 12 अप्रैल 2010 में शादी की थी। इस दिन दुर्भाग्य से अमावस्या थी, जिसे शादी जैसे शुभ कार्यों के लिए अशुभ माना जाता है।
इसका प्रभाव उनके करियर पर भी देखने को मिला। सानिया लगातार रैंकिंग में गिरती रहीं और जल्द ही टॉप 150 टेनिस खिलाड़ियों से बाहर हो गईं। हालांकि सानिया और शोएब दोनों ही प्रभावी शख्सियत हैं। यदि दोनों आपसी सामंजस्य को बनाए रखते हैं तो ठीक है, वरना अहम का टकराव रिश्ते में दरार पैदा कर सकता है।
चमकेगा करियर
करियर की बात करें तो इस साल सानिया की कुंडली में प्रभावी चंद्र दशा है। चूंकि सानिया पूर्णिमा के दिन जन्मी थीं, इसलिए ये उनके लिए शुभ योग बनाता है। ज्योतिषियों की मानें तो सानिया 2013 में टेनिस को अलविदा कह देंगी।
55 में भी ग्लैमरस रहेंगी सानिया
टेनिस कोर्ट पर और उसके बाहर सानिया हमेशा चर्चा में रहती हैं। उन्हें भारतीय खेल जगत की ग्लैमर गर्ल के नाम से भी जाना जाता है। साल 2013 में टेनिस से संन्यास लेने के बावजूद कोर्ट के बाहर सानिया खबरों में बनी रहेंगी। सानिया के स्वभाव को देखकर लगता है कि 55 की उम्र में भी वो ग्लैमर क्वीन बनी रहेंगी।

Friday, November 19, 2010

रियलटी देख गुस्साया दर्शक...

अमेरिका में रियलटी टीवी शो 'डांसिंग विद द स्टार्स' देख रहे एक दर्शक को इतना गुस्सा आ गया कि उसने टीवी पर ही गोली दाग दी।
67 वर्षीय स्टीवन कोवान शो में अलास्का की पूर्व गवर्नर साराह पालिन की बेटी ब्रिस्टल पालिन का नृत्य देख इतना उग्र हो गया कि खुद पर काबू नहीं रख सका और टीवी में ही अपनी शॉटगन से गोली दाग दी।
वेबसाइट 'द स्मोकिंग गन' के मुताबिक टीवी पर गोली चलाने की घटना के बाद मौके पर पहुंची विस्कोंसिन पुलिस से स्टीवन 15 घंटे तक बहस करता रहा और अंततः आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस के मुताबिक स्टीवन की पत्नी जेनिस कोवान ने आपात सेवा नंबर 911 पर कॉल करके कहा था कि उसके पति ने टीवी में गोली मार दी है और वो खुद की भी जान लेने की बात कर रहा है। जेनिस ने बताया कि पालिन को नृत्य करते हुए देखकर स्टीवन को गुस्सा आ गया और उसने गोली चला दी।
मौके पर पहुंची पुलिस से स्टीवन ने काफी देर तक बहस की। स्टीवन पर दुर्व्यवहार और हथियार रखने के कानूनों का उल्लंघन करने संबंधी आरोप लगे हैं।
ब्रिस्टल पालिन अमेरिकी टेलिविजन पर बेहद प्रसिद्ध रियलटी टीवी शो डांसिंग विद द स्टार्स के फाईनल में पहुंच गई है।

बैंक मैनेजर ने चुरा ली कार

मनीमाजरा. मनीमाजरा पुलिस ने कार चोरी करने के आरोप में एचडीएफसी बैंक के मैनेजर को गिरफ्तार किया है। आरोपी से चोरी की कार भी बरामद कर ली गई है। मजे की बात यह है कि बैंक मैनेजर ने बताया कि उसने रंजिश के चलते के यह कार चुराई थी। जिस वक्त पुलिस ने आरोपी को पकड़ा, उस वक्त वह कार में ही घूम रहा था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ के सेक्टर 19 निवासी रमन कालिया ने 12 नवंबर को पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी कि वह परिवार सहित मनीमाजरा में फन रिपब्लिक में फिल्म देखने आया था। इस दौरान किसी ने उसकी इनोवा गाड़ी चोरी कर ली। इस मामले में रमन कालिया ने सेक्टर 32 की एचडीएफसी ब्रांच के मैनेजर जसप्रीत सिंह भाटिया पर शक जताया था। इसी आधार पर पुलिस उसी दिन से जसप्रीत का पीछा कर रही थी।
पुलिस के अनुसार जसप्रीत पटियाला का रहने वाला है। लिहाजा पुलिस ने जसप्रीत पर पटियाला में भी नजर रखी। रमन कालिया का शक सही निकला। कार जसप्रीत ने ही चुराई थी। जसप्रीत चोरी की इनोवा कार पर नया नंबर लगाकर पटियाला में घूम रहा था। जैसे ही पुलिस ने जसप्रीत की कार के कागजों की जांच की तो हकीकत सामने आ गई। पुलिस जसप्रीत को गिरफ्तार करके कार सहित चंडीगढ़ ले आई।
रंजिश के चलते चुराई थी कार
पूछताछ में जसप्रीत ने पुलिस को बताया कि वह पहले एक इंश्योरेंस कंपनी में चंडीगढ़ एरिया का हेड था। उसने रमन कालिया को अपना एजेंट बना लिया। रमन के ठीक से काम न करने पर जसप्रीत भाटिया को उसके अफसरों ने डांट लगाई और साथ ही नौकरी से भी निकाल दिया। इसी रंजिश के चलते जसप्रीत ने रमन की कार की चाबियां डेढ़ महीने पहले चुरा ली और सही मौके की तलाश में लग गया। 12 नवंबर को जब रमन फन रिपब्लिक में फिल्म देखने आया तो पीछे से जसप्रीत ने उसी चाबी से कार को चालू कर लिया और ले गया।

स्कूल पर भूतों का हमला.........

त्रिनिदाद के एक स्कूल में कथित भूत के हमले का राज गहराता जा रहा है। कथित तौर पर 11 नवंबर को त्रिनिदाद के मोरुगा कंपोजिट स्कूल में छात्र सर चकराने और सिरदर्द की शिकायत के बाद अजीब तरह का व्यवहार करने लगे थे। दो छात्रों ने तो रेलिंग से कूदकर खुद को मारने की भी कोशिश की थी जिन्हें जबरदस्ती रोका गया था। कुछ छात्र बेहोश हो गए थे और यह भी कहा जा रहा था कि उनमें असीम शक्ति आ गई है। इनके चेहरे पर खरोंचों के निशान भी थे।
कर्न मोलिनाऊ नाम के एक छात्र ने स्थानीय अखबार गार्जियन से साक्षात्कार में कहा था कि उसने एक भूत से बात भी की थी। यह भूत एक छात्रा पर हावी हो गया था। जब उसने भूत से पूछा था कि वो क्या चाहता है तो उसने जवाब दिया था कि वो जान चाहता है।
कुछ रोमन कैथोलिक पादरियों और स्थानीय चर्चों के फादर भी स्कूल पहुंचे थे और बच्चों से आत्माओं के प्रभाव को दूर करने के लिए उनपर पवित्र जल भी छिड़का था। स्कूल प्रशासन ने भी बाद में स्वीकार किया था कि कुछ बच्चों को अस्पताल ले जाया गया था।
हालांकि स्थानीय लोगों का मानना है कि स्कूल में भूत के हमले की घटना छात्रों की शैतानी के सिवा कुछ नहीं है। पास्टर डेव मैकेंजी ने एक स्थानीय वेबसाइट से कहा कि कुछ पादरियों ने प्रशंसा और ख्याती पाने के लिए मामले में बेहद जल्दबादी दिखाई और पवित्र जल लेकर भूत उतारने पहुंच गए। पादरियों के इस गैरजिम्मेदाराना व्यवहार से अंधविश्वास को बल मिला और लोगों में डर पैदा हो गया। जैसा बताया जा रहा है वैसा कुछ नहीं है।
मामले की जांच कर रहे प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि वातावरण में ऐसा कुछ भी नहीं पाया गया जिसे छात्रों के अजीब व्यवहार का कारण माना जा सके। एक शिक्षक का कहना था कि स्कूल एक कब्रिस्तान के ऊपर बना है। हालांकि बाद में स्थानीय लोगों ने शिक्षक के इस कथन को भी नकार दिया।
कैरिबियाई द्वीप त्रिनिदाद के इस इलाके में स्कूल में हुए कथित भूतों के इस हमले के बाद अफवाहों का बाजार गर्म है और छात्र भी तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। हालांकि अभी तक कोई मामले की पूरी तरह से पर्दाफाश नहीं कर सका है।

Thursday, November 18, 2010

मौत के सौदागरों का परदाफास

जनपद मुजफ्फरनगर में हुआ मौत के सौदागरों का परदाफास नखली सीमेंट बनाने वाली फेक्ट्री पर मारा छापा फेक्ट्री मालिक सहित कई लोग पुलिस हिरासत में हजारो की तादाद में कई ब्रांडेड कंपनियों के नखली सीमेंट के कट्टे और सीमेंट चक्की ट्रक मारुती कार बरामद ...
ये नजारा है मुज़फ्फरनगर के थाना सिविल लाइन छेत्र महमूद नगर का जंहा बड़ी तादात में बनाया जा रहा था नखली सीमेंट और लोगो को बेचीं जा रही थी मौत
जब पुलिस ने मुखबिर की सुचना पर फेक्ट्री पर छापा मारा तो वंहा से सेकड़ो की संख्या में बारिस से खराब हो गए सीमेंट के कट्टे पाए गए
पकड़ा गया फेक्ट्री मालिक राजेश सिंघल पहले भी नाख्ली सीमेंट बनाने के आरोप में जेल जा चूका है
पकडे गए आरोपी ट्रक ड्राइवर वकील अहमद का कहना है की अधिक मुनाफे के लिए पानी से ख़राब हो गए सीमेंट को पडोसी राज्य रूडकी के रेलवे गोदामों से कम कीमत पर खरीद कर लाया जाता है और फिर जनपद मुज़फ्फरनगर में ख़राब सीमेंट को चक्की में पिस कर बारीक़ करलेने के बाद बेकार हो गए सीमेंट को ब्रांडेड कंपनियों जैसे बिरला ,अम्बुजा ,A.C.C के कट्टो में डाल कर सिल कर दिया जाता है और फिर बाजार में बेचने के लिए ट्रको में लाधकर कर दुकानों पर भेज दिया जाता है तो देखा आपने अपने फायेदे के लिए इन्शान क्या कुछ नहीं कर गुजरता इन्शान अपने मतलब और अधिक मुनाफे के लिए करोडो लोगो के जीवन से खिलवाड़ कर बैठता है आखिर कब तक लीग बेमौत मरते रहेंगे !




गेदबाज प्रवीण की शादी आज

मेरठ-भारतीय क्रिकेट टीम के गेदबाज प्रवीण कुमार आज दूल्हा बनने जा रहा है और उनकी दुल्हन बनाने जा रही है मेरठ की सपना चौधरी .सपना राष्ट्रीय स्तर के निशानेबाज हैं और दिल्ली विश्वविद्यालय के बीए ऑनर्स की पढ़ाई करती हैं। इससे पहले प्रवीण और सपना की सगाई सात नवम्बर को हुई थी। मेरठ का जेपी रिसॉर्ट सज-धजकर तैयार है। शादी के कार्यक्रम के कारण प्रवीण बड़ौदा के खिलाफ रणजी मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

...चीन ने शुरू किया ब्रह्मपुत्र पर बांध का काम

बीजिंग. चीन ने भारत की चिंता को दरकिनार करते हुए कहा है कि वह पनबिजली पैदा करने के लिए ब्रह्मपुत्र नदी पर विशाल बांध का निर्माण कर रहा है। चीन की सरकारी न्‍यूज एजेंसी शिन्‍हुआ ने रिपोर्ट जारी कर कहा है कि 510 मेगावाट क्षमता वाले झांगमु हाइडल प्रोजेक्‍ट का निर्माण कार्य 12 नवंबर से शुरू हो गया है।
तिब्‍बत स्‍वायत्‍तशासी क्षेत्र के गयाका काउंटी में बन रही यह यूनिट 2014 तक तैयार हो जाएगी। हालांकि चीन ने कहा है कि वह इस बांध का निर्माण बिजली पैदा करने, बाढ़ नियंत्रण और सिंचाई के कार्यों के लिए कर रहा है लेकिन भारत की चिंता यह है कि चीन इस नदी का रुख मोड़ सकता है या फिर युद्ध जैसे हालात होने पर चीन इसका इस्‍तेमाल भारत में बाढ़ जैसे हालात पैदा करने में भी कर सकता है। यह बांध जिस नदी पर बन रहा है वह पूर्वोत्‍तर भारत के कुछ इलाकों से होकर बंगाल की खाड़ी में गिरती है।
भारत और चीन के बीच सामरिक वार्ता के दौरान भारतीय विदेश सचिव निरुपमा राव ने जब इस बांध का मुद्दा उठाया तो चीनी प्रतिनिधि ने उन्‍हें आश्‍वासन दिया कि इस बांध के निर्माण का मकसद बिजली पैदा करना है और इसका नदी के निचले इलाकों में कोई असर नहीं पड़ेगा। इस परियोजना पर 7.9 अरब युआन यानी 1.2 अरब डॉलर खर्च होने की उम्‍मीद है।
'पहले इनकार, अब इनकार'
चीन अब भले ही यह कहे वह बांध का निर्माण बिजली पैदा करने के लिए कह रहा है लेकिन भारत की चिंता इस बात को लेकर है कि पिछले साल सैटेलाइट चित्रों में जब ऐसी बात सामने आई थी तो चीन ने कहा कि उसकी ऐसी कोई योजना नहीं है। भारत ने इससे पहले इस मुद्दे को चीन के सामने कई बार उठाया है, लेकिन उसने हर बार इनकार किया है।
चीन ने झांगमु में मार्च में 116 मीटर ऊंचा बांध बनाने की परियोजना का उद्घाटन किया था। लेकिन पड़ोसी देश कहता आया है कि वह ब्रह्मपुत्र पर कोई बांध नहीं बना रहा है। लेकिन नेशनल रिमोट सेंसिंग एजेंसी (एनआरएसए) के सैटेलाइट द्वारा लिए गए चित्रों से पता चला कि झांगमु में बांध निर्माण कार्य जारी है। चित्र में झांगमु में मकान, निर्माण कार्य और ट्रकों की आवाजाही दिखाई देती है। यह चित्र इस मुद्दे पर गठित सचिवों की समिति को भी दिखाए गए।
इस बांध निर्माण से पानी के मामले में ब्रह्मपुत्र नदी के भरोसे देश के पूर्वोत्तर राज्यों में जल संकट हो सकता है। भारत की इस चिंता को पिछले साल थाईलैंड में आसियान सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और चीनी प्रधानमंत्री वेन जिआबाओ की मुलाकात में भी उठाया गया था। ऐसे पहले पहले इनकार फिर इकरार से ड्रैगन की मंशा पर सवाल उठने लाजमी हैं।

‘बिग बॉस’ को कोर्ट से मिली राहत, 9 बजे दिखाया जाएगा

मुंबई. बॉम्‍बे हाईकोर्ट ने रियलटी शो 'बिग बॉस' को फिलहाल राहत दे दी है। यह शो सोमवार तक प्राइम टाइम यानी नौ बजे के स्‍लॉट में ही प्रसारित किया जाएगा।
इससे पहले सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने दोनों रियलिटी शो को रात 11 बजे से पहले और सुबह 5 बजे के बाद कभी भी प्रसारित करने से मना कर दिया था। मंत्रालय ने इन कार्यक्रमों के निर्माताओं को निर्देश दिए कि वे कार्यक्रम के दौरान एक पट्टी भी चलाएं, जिस पर लिखा हो कि यह कार्यक्रम बच्चों के लिए उपयुक्त नहीं है।
इस शो का प्रसारण करने वाले चैनल कलर्स ने मंत्रालय के निर्देशों के खिलाफ अदालत की शरण ली जिसके बाद हाईकोर्ट ने मंत्रालय के निर्देश पर सोमवार तक रोक लगा दी है।
हाईकोर्ट इस मामले पर अगली सुनवाई 22 नवंबर को करेगा। अदालत इसके लिए मंत्रालय को नोटिस भी जारी करेगा। ऐसे में सोमवार तक बिग बॉस का प्रसारण प्राइम टाइम में होता रहेगा। कोर्ट ने कहा है कि इस शो का प्रसारण करने वाले चैनल को शो के प्रसारण समय में बदलाव करने संबंधी निर्देश देने से पहले कारण बताओ नोटिस जारी करना चाहिए था।
क्‍या है विवाद?
बिग बॉस की तरह एक और रियलिटी शो 'राखी का इंसाफ' जैसे ‘एडल्‍ट’ शो को लेकर हाल में विवाद काफी बढ़ गया था। शो में भड़काऊ, उत्‍तेजक और अश्‍लील दृश्‍य दिखाए जाने व संवादों का इस्‍तेमाल करने का आरोप लगता रहा है। इसी वजह से इनको 9 बजे को स्लॉट न दिए जाने का फैसला किया गया। यही नहीं, टीआरपी के लिए तमाम हथकंडे अपनाए जाने और रियलिटी शो बता कर सब कुछ प्रायोजित दिखाने के आरोप भी लगते रहे हैं।
राखी का इंसाफ में राखी सावंत होस्ट की भूमिका में लोगों को ‘इंसाफ’ दिलाने का दावा करती हैं। लेकिन इसमें नाच-गाना, मारपीट, गाली-गलौच, अश्‍लील टिप्‍पणी सब कुछ दिखाया जा चुका है। उत्‍तर प्रदेश में झांसी के एक परिवार ने तो यहां तक आरोप लगाया कि शो में गए उनके परिजन को राखी सावंत ने ‘नामर्द’ कह दिया, जिसके बाद वह अवसादग्रस्‍त हो गया और अंतत: उसकी जान चली गई। राखी पर इस सिलसिले में मुकदमा भी दर्ज हो चुका है।
राखी का इंसाफ साप्‍ताहिक शो है। यह शो एनडीटीवी इमेजिन चैनल पर हर शनिवार रात 10 बजे प्रसारित होता है। बिग बॉस में भी जमकर अश्लीलता परोसी जा रही है और कलाकार कई मौकों पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते देखे गए हैं। बिग बॉस का यह चौथा सीजन है, जिसे सलमान खान होस्‍ट कर रहे हैं।
प्रायोजक कंपनियों को होगा नुकसान?
सरकार की इन रियल्टी शोज पर सख्ती का खामियाजा विज्ञापनदाताओं को भुगतना पड़ सकता है। ‘बिग बॉस 4’ में मोबाइल ऑपरेटर कंपनी वोडाफोन मुख्य प्रायोजक है। इसके अन्य प्रायोजक हैं- जनरल मोटर्स, सुजुकी मोटरसाइकिल, भारती अक्सा, एलजी और स्पाइस टेलीकॉम। इस शो में विज्ञापन देने के लिए उन्होंने मोटी रकम खर्च की है। वैसे भी प्राइम टाइम में दिखाए जाने वाले शोज में विज्ञापनदाताओं को प्रीमियम देनी पड़ती है।
इस बार बिग बॉस में कलर्स प्रति दस सेकेंड के 1.5 लाख रुपए ले रही थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 1.75 लाख रुपए कर दिया गया था क्योंकि इसमें हाल में हॉलीवुड स्टार पामेला ऐंडरसन की एंट्री हुई है।
यही हाल राखी का इन्साफ का है जिसमें विज्ञापनदाताओं ने अच्छी रकम लगाई है। इसमें ऐड की दरें बहुत ज्यादा हैं क्योंकि यह अच्छी टीआरपी दे रहा है। अब इसका भी समय बदल जाने से विज्ञापन देने वालों को परेशानी है। कंपनियों के प्रवक्ता कह रहे हैं कि वे ऐड रेट फिर से तय करवाएंगे।
टीवी कंपनियां इस बात से परेशान है कि उन्होंने इन सीरियल में काम कर रहे स्टार पर मोटी रकम खर्च की है। कहते हैं कि सलमान खान हर एपिसोड का ढाई करोड़ रुपए चार्ज कर रहे हैं। टेलीकास्ट का समय बदल जाने से उन्हें घाटा हो सकता है।

क‍रगिल की लड़ाई में मरे थे उसके सैनिक : पाकिस्‍तान

नई दिल्‍ली. पाकिस्‍तान अब तक इस बात से इनकार करता रहा है कि करगिल युद्ध में इसकी सेना भी शामिल थी लेकिन इस लड़ाई के एक दशक से अधिक का समय गुजर जाने के बाद पहली बार पाकिस्‍तान ने उन सैनिकों की सूची सार्वजनिक की जिन्‍होंने इस लड़ाई में अपनी जान गंवा दी थी।
पाकिस्‍तानी सेना ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 350 सैनिकों के नाम जारी किए हैं। 'सुहादा' (शहीद) नाम से इस सेक्‍शन में जिन सैनिकों के नाम हैं उनमें अधिकतर पाकिस्‍तानी सेना की नार्दर्न लाइट इंफ्रैंट्री से हैं।
इस सूची में पाकिस्‍तान के दो ‘हीरो’ कैप्‍टन कमाल शेर खान और हवलदार ललक जान का भी नाम है जिन्‍हें पाकिस्‍तान के सर्वोच्‍च वीरता पुरस्‍कार निशान-ए-हैदर से सम्‍मानित किया गया। इनके अलावा सैकड़ों सिपाहियों को अन्‍य वीरता पुरस्‍कार से नवाजा गया है।
एक ओर जहां पाकिस्‍तान ने अब तक करगिल युद्ध में मारे गए सैनिकों की संख्‍या का ब्‍यौरा आधिकारिक तौर नहीं दिया था वहीं पूर्व राष्‍ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने 2007 में लिखी अपनी पुस्‍तक में कहा था कि इस लड़ाई में 357 सैनिक मारे गए और 665 जख्‍मी हुए थे।
इस सूची में यह बात भी सामने आई है कि पाक सेना की नार्दर्न लाइट इंफैंट्री ने भारतीय ठिकानों पर कब्‍जा करने की नी‍यत से करगिल ऑपरेशन को कोह-ए-पैमा नाम से चलाया था।
सूची के मुताबिक करगिल की लड़ाई के दौरान मारे गए सैनिक गोलियों, हवाई बमबारी और ‘दुश्‍मनों की कार्रवाई’ का शिकार हुए थे। इनके नाम को करगिल और कोह-ए-पैमा ऑपरेशन के दो वर्गों में रखा गया है और इनके नाम के साथ रैंक, यूनिट, लोकेशन, मारे जाने की तारीख और मौत के स्‍वरूप का ब्‍यौरा दिया गया है। हवलदार ललक जान समेत नार्दर्न लाइट इंफ्रैंट्री के अधिकतर जवानों को कोह-ए-पैमा के तहत जबकि कैप्‍टन कमाल शेर खान समेत अन्‍य सैनिकों को ऑपरेशन करगिल की कैटे‍गरी में रखा गया है।
भारतीय सेना के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक करगिल की लड़ाई में पाकिस्‍तानी सेना के 1000-1200 सैनिक मारे गए थे। इनमें से करीब 200 तो भारत की जमीन में ही दफन किए गए थे।

छाती से जुड़े बच्चों को किया अलग

नई दिल्ली.एम्स के डॉक्टरों ने एक और अनोखा आपरेशन करने में कामयाबी हासिल की है। 18 डॉक्टरों की एक टीम ने छाती से जुड़े दो हफ्ते के दो बच्चों को अलग करने में सफलता प्राप्त की है।फिलहाल, दोनों बच्चे स्वस्थ बताए जा रहे हैं।
एम्स के पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग के अध्यक्ष डॉ. डीके गुप्ता ने बताया कि दोनों बच्चे नजबगढ़ निवासी एक दम्पति के हैं। सितंबर महीने में यह सर्जरी की गई है। दोनों बच्चे छाती से एक दूसरे से जुड़े हुए थे।
सर्जरी से पहले हर जरूरी जांच की गई थी। उन्होंने बताया कि 18 डॉक्टरों की टीम ने कई घंटों के अथक प्रयास के बाद इस जटिल सर्जरी को अंजाम दिया। सर्जरी के दौरान ही बच्चों की आपस में जुड़ी हड्डियों को भी अलग कर दिया गया था।
डॉ. गुप्ता ने बताया कि इतनी कम उम्र में इस तरह की सर्जरी होने का यह पहला मामला है। उन्होंने कहा मैंने इससे पहले 1988 में 9 महीने की दो जुड़वा बहनों को सर्जरी कर अलग किया था।
दोनों बहनें अभी सामान्य जीवन जी रही हैं। उन्होंने बताया कि डिलेवरी के 10 लाख मामलों में केवल एक मामला ऐसा होता है। इस तरह के 75 फीसदी मामलों में गर्भपात हो जाता है।
इसके अलावा उनके लोअर चेस्ट और लीवर भी कामन थे। साथ ही, छाती की हड्यां भी आपस में जुडंी हुई थीं। उन्होंने बताया कि सर्जरी काफी जटिल थी इसलिए तैयारी में काफी वक्त लग गया था।

पामेला को मिला झाडू लगाने का काम!

कनाडियन मॉडल और बेवॉच सुंदरी पामेला एंडरसन जब लोनावाला स्थित बिग बॉस के घर पहुंची तो उनका रूप बदला-बदला सा नजर आया। बेबाक अदाओं के लिए जानी जाने वाली पामेला ने यहां साड़ी पहन कर सबको चौंका दिया। वहीं बिग बॉस के घर में वह झाडू लगाते हुऐ भी नजर आई।
पूर्व दस्यु सुंदरी सीमा परिहार ने नाश्ते के लिए पराठे तैयार किए थे। सीमा ने पराठे पॉमेला को भी खाने के लिए दिए और उन्होंने भारतीट नाश्ते का खूब लुत्फ उठाया।
पीले कपड़े पहने पॉमेला ने घर की सफाई में भी हाथ बटाया। इसके लिए उन्होंने एक झाड़ू उठाया और घर के फर्श की सफाई करने लगीं।
पॉमेला सोमवार की रात ही मुंबई पहुंची हैं। यह उनकी भारत की पहली यात्रा है। वो लगातार तीन दिन बिग बॉस के घर में अन्य प्रतिभागियों के साथ रहेंगीं।

Wednesday, November 17, 2010

राखी का इन्साफ और बिग बॉस अब रात 11 बजे के बाद

मुंबई-बिग बॉस और राखी का इन्साफ के दिखाए जाने का समय अब बदल चूका है अब ये शो आपको रात 11 बजे के बाद ही टी वी पर दिखेंगे । साथ ही इन कार्यक्रमों का पुनः प्रसारण भी आप केवल रात में ही देख सकेंगे । सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने रियलिटी टीवी शो "बिग बॉस" और "राखी का इंसाफ" को करारा झटका देते हुए इन कार्यक्रमों को रात 11 बजे के बाद दिखाए जाने के आदेश दिए हैं। इन कार्यक्रमों में दिखाए जा रहे भौड़ेपन और इसमें इस्तेमाल हो रही भाषा को लेकर सरकार ने इन्हें आड़े हाथों लिया है। इन दोनों ही कार्यक्रमों को "एडल्ट शो" करार दिया है और इसका प्रसारण11 बजे से सुबह 5 बजे तक करने के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही मंत्रालय ने इन कार्यक्रमों के क्लिप्स और तस्वीरें न्यूज चैनल पर दिखाए जाने पर रोक लगा दी है। मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि इन कार्यक्रमों में काफी अश्लीलता है, इसलिए इसके साथ "सिर्फ व्यस्कों के लिए" का डिस्क्लेमर भी लगाया जाए।



....सिर्फ कॉल करो और कुछ नहीं

इस समय बाजार में एक से एक खूबियों वाले मोबाइल फोन उपलब्ध हैं। इनकी भीड़ में यह तय करना मुश्किल है कि किसे खरीदा जाए और किसे नहीं। लेकिन अब आपको इस दुविधा से बचाने के लिए आ गया है एक ऐसा मोबाइल जिसमें कोई फीचर नहीं है। जी हां यकीन मानिए कि इसमें कुछ भी नहीं है।
इस फोन को नाम दिया गया है ऐंटी फोन का और इसमें एक ही सुविधा है और वह यह कि इससे सिर्फ किसी को फोन कर सकते हैं या किसी की कॉल ले सकते हैं। इसके अलावा इसमें कुछ भी नहीं है। यहां तक कि इसमें फोन ऐड्रेस के लिए कागज का पैड और पतला सा पेन पीछे लगा हुआ है।
इस फोन में म्यूजिक की कोई व्यवस्था नहीं है और न ही एसएमएस की। यह उनके लिए बनाया गया है जो मोबाइल फोन के झंझटों से दूर रहना चाहते हैं। इसकी एक खासियत जरूर है कि इसकी बैटरी तीन हफ्ते चलती है। यह 10.5 सेंटीमीटर से जरा छोटा है और इसे नाम दिया गया है-ऐंटी फोन। इसकी कीमत है सफेद की 59 पाउंड ( 4284 रुपए) और रंगीन की 67 पाउंड(4865 रुपए)।
लांच हो गया दुनिया का पहला तैरने वाला मोबाइल

जापानी कंपनी शार्प भी उतरी मोबाइल बाजार में

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर शुरू हुआ मोबाइल से कारोबार

एमवीएल मोबाइल जी 81

दुनिया का सबसे सस्ता मोबाइल, कीमत सिर्फ 71 रु.

अब चुराया मोबाइल नहीं चल सकेगा

मात्र 19 रुपए में बदलो मोबाइल कंपनी





17-18 की रात आसमान में लग जाएगी आग

नई दिल्ली. आसमान में 17 नवंबर की रात उल्का पिंडों की बरसात होगी, लेकिन चंद्रमा की मौजूदगी के चलते लोगों को इस आकाशीय आतिशबाजी का नजर देखने में थोड़ी दिक्कत हो सकती है। एनजीओ स्पेस के अध्यक्ष सीबी देवगन ने बताया कि लियोनिड उल्का या शूटिंग स्टार 60 से 100 की दर से गिरते दिख सकते हैं।
लियोनिड एक उल्का आतिशबाजी है और यह धूमकेतु 55 पी टेंपल से जुड़ा है। उन्हांेने बताया, ‘रात बीतने के साथ ही उल्कापिंडों की संख्या बढ़ने की संभावना है। अगर उल्कापिंडों के गिरने के समय का अनुमान सही रहा तो 18 नवंबर की सुबह एक घंटे में 100 तक की संख्या हो सकती है।’ देवगन ने वैसे धुंधले होते चंद्रमा की वजह से यह नजारा देखने में मुश्किल होने की संभावना जताई।
सन् 1833 में लियोनिड उल्का की आतिशबाजी ऐतिहासिक रही थी। इसके बाद 1866 और 1867 की आतिशबाजी उल्लेखनीय रही। वैसे, 1998 की आतिशबाजी उम्मीदों से कम रही। दरअसल, इस धूमकेतु की कक्षा ऐसी है जो धरती की क क्षा को काटती है, जिससे धरती इस धूमकेतु के बिल्कुल पास आ जाती है।
कल बेहतर नजारा
इस माह की 18 तारीख को रात 2:45 बजे आतिशबाजी का सबसे अच्छा लुत्फ उठाया जा सकता है। बशर्ते आसमान साफ हो।’



Monday, November 29, 2010

'कॉमेडी सर्कस' के जज शेखर सुमन पर मुकदमा

मुंबई. निजी टेलीविजन चैनल सोनी टीवी पर प्रसारित होने वालॉ कॉमेडी सर्कस कार्यक्रम कानूनी पचड़े में फंस गया है। आरोप है कि कॉमेडी सर्कस में 'कलमा' पर टिप्पणी को लेकर मुसलमानों की धार्मिक भावनाओं को आहत किया गया है।
ऑल इंडिया उलेमा काउंसिल ने कॉमेडी सर्कस कार्यक्रम पर सख्त ऐतराज जताते हुए माफी की मांग की है। इस बीच इस शो में जज की भूमिका निभाने वाले शेखर सुमन, शो की कलाकार भारती सिंह और शो का प्रसारण करने वाले निजी चैनल सोनी के खिलाफ कथित रूप से धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया है। पयधोनिये पुलिस स्टेशन के सीनियर इंसपेक्टर पथान समशेर ने कहा चैनल, शेखर सुमन, भारती सिंह और पटकथा लेखक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
मुस्लिम समुदाय का आरोप है कि इन लोगों ने उनके समुदाय के पवित्र "कलमा" का मजाक बनाया गया है। सूत्रों के अनुसार शो में कलाकार भारती सिंह ने अपने एक्ट के दौरान "कलमा" का मजाक बनाया जिससे इस समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं। ऑल इंडिया उलेमा काउंसिल के सचिन मोहम्मद खलील नूरी के मुताबिक यह इस्लाम का अपमान है।
राजा एकेडमी के जनरल सेक्रेटरी सईद नूरी, मौलाना सैयद मोइन अशरफ और पूर्व सांसद सोहेल लोखंडवाला ने मामले की एफआईआर दर्ज करने के बाद गृह मंत्री आर आर पाटिल से मुलाकात कर मामले को लेकर अपना विरोध जताया है।
नूरी ने कहा कि गृह मंत्री से मुलाकात के दौरान उन्हें इस एपिसोड की फुटेज दिखाई गई। सुमन का कहना है भारती ने ऐसा जानबूझ कर ऐसा नहीं कहा। उन्होंने बताया कि इस मामले में जज किस प्रकार दोषी है।

AK-47 से होगी रबर की गोलियों की बौछार

नई दिल्ली. एके राइफलों से रबर की गोलियों की बौछार? जी हां, जल्द ही यह बात हकीकत में बदलने जा रही है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए काशलनिकोव राइफलों से रबर की गोलियां चलाने का परीक्षण पूरा किया गया है। गर्मियों में कश्मीर घाटी में व्यापक हिंसा की पृष्ठभूमि में इस संबंध में गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक में फैसला किया गया। इस बैठक में एक विशेष समूह के गठन पर भी सहमति बनी।
इस समूह पर न्यूनतम बल प्रयोग कर हिंसक भीड़ को नियंत्रित करने के विभिन्न तरीकों का विश्लेषण करने की जिम्मेदारी सौंपी गई। इन एके राइफलों का उपयोग जल्द ही खास तौर कश्मीर घाटी में होगा। सूत्रों ने बताया कि दूर से चलने और महत्वपूर्ण अंगों पर नहीं लगने पर एके-47 से निकली रबर की गोलियां घातक नहीं साबित होंगी। भीड़ पर नियंत्रण पाने वाले एक और उपकरण ‘डैजलर’ को मंजूरी दी गई है।
यह भीड़ को तितर-बितर क रने के लिए लेजर किरणों का उपयोग करता है जो लोगों को अस्थायी रूप से अंधा कर देती है। इन्हें जल्द ही कश्मीर जैसे हालात में संचालन कर रहे सुरक्षा बलों को सौंपा जाएगा, ताकि उग्र प्रदर्शन की हालत में भीड़ पर काबू पाया जा सके। ‘डैजलर’ पत्थरबाजी कर रहे लोगों पर अंकुश ला सकता है। ये उपकरण 50 मीटर से 250 मीटर की दूरी से भीड़ को नियंत्रित करने में उपयोगी हो सकते हैं।

बाप ने शादी नहीं करवाई तो कोर्ट में खींच लाई

सऊदी अरब में एक महिला सर्जन ने अपनी शादी पक्की न करने पर अपने बाप के खिलाफ ही मुकदमा कर दिया है। एक 42 वर्षीय महिला सर्जन को उसके पिता ने कुंवारा रखा। उसकी शादी के जितने भी प्रस्ताव आते रहे वो सबको ठुकराता रहा। महिला सर्जन की भारी-भरकम सैलरी भी बाप के खाते में ही जाती रही।
सऊदी अरब के पवित्र शहर मक्का की रहने वाली इस महिला को पता था कि बेटी की शादी न करना इस्लामिक कानून के हिसाब से जुर्म है। अब इस महिला ने अपने पिता को शादी न करवाने पर कोर्ट में घसीट लिया है।
अपने पिता के खिलाफ मुकदमा करने के बाद अब यह महिला सरकार की ओर से शुरु किए गए सुरक्षा आवास में रहती है। पिता के हमले के डर से उसे गार्डों की सुरक्षा में कोर्ट में पेश किया जाता है।

Saturday, November 27, 2010

मां में दिखी भूतनी तो कर दिया तलवार से वार

न्यूयॉर्क के एक अभिनेता ने कोर्ट के सामने स्वीकार किया है कि उसने अपनी मां के अंदर रह रही भूतनी का कत्ल किया। हालांकि उसने अपनी मां की हत्या करने के आरोप को नकार दिया।
31 वर्षीय अभिनेता माइकल ब्रिया ने मंगलवार को ब्रुकलिन के अपने घर में अपनी 55 वर्षीय मां यॉनिक ब्रिया की तलवार के वार से हत्या कर दी थी।
ब्रिया ने कोर्ट को बताया कि घटना वाले दिन उसकी मां ने उससे कहा था कि रसोई में जाकर बर्तन से गरम पानी निकाल लो। उस बर्तन में मुर्गा पक रहा था। ब्रिया ने बताया कि मैंने बर्तन में मरे हुए मुर्गे को देखा तो एक आवाज ने मुझे बताया कि यह काला जादू है और इन मुर्गों की बली दी गई है।
जब उसने अपनी मां के कहे अनुसार बर्तन में से पानी नहीं गिराया तो उसकी मां भूतनी की आवाज में बोली। ब्रिया ने यह भी बताया कि जब उसने अपनी मां से पूछा कि क्या वो ईश्वर में विश्वास रखती है तो उसने मना कर दिया। जैसे ही ब्रिया की मां ने ईश्वर में विश्वास रखने से मना किया उसी वक्त ब्रिया ने उस पर तलवार से हमला कर दिया।
ब्रिया के पड़ोसी ने भी उसकी बात को सच बताते हुए कहा है कि जिस वक्त वो अपनी मां पर हमला कर रहा था वो बार-बार पूछ रहा था कि क्या तुम क्राइस्ट में विश्वास करती हो।

ढाबे पर खड़े रहे राष्ट्रपति, सड़कों पर ढूंढ़ती रही पुलिस

नई दिल्ली. अपने अजीबोगरीब कारनामों के लिए देशभर में नाम कमाने वाली हरियाणा पुलिस ने शुक्रवार को ऐसा कारनामा कर दिखाया जिसकी कल्पना कोई भी आधुनिक सुरक्षा बल शायद ही कर पाए। यह केवल हरियाणा पुलिस ही कर सकती है कि वह किसी विदेशी राष्ट्राध्यक्ष की बजाय आम राहगीर को एस्कार्ट करने लगे और असली मेहमान सड़क पर खड़ा होकर आम राहगीर की तरह अपने गंतव्य स्थल का रास्ता पूछते रहे।
आप चौंकेंगे अवश्य लेकिन हकीकत यही है। शुक्रवार को रोहतक में आयोजित एक समारोह में भाग लेने जा रहे मॉरीशस के राष्ट्रपति अनिरूद्ध जगन्नाथ व उनकी पत्नी के साथ यही हुआ और वे बहादुरगढ़ के गजराज होटल के सामने बिना किसी पायलट, एस्कार्ट या सुरक्षा के आम राहगीर की तरह रोहतक का रास्ता पूछते रहे। घटना दोपहर 12 बजे की है।
जगन्नाथ अपनी पत्नी के साथ पूर्व निर्धारित योजना के मुताबिक दिल्ली से रोहतक के रास्ते में थे। राष्ट्राध्यक्ष की यात्रा को देखते हुए बहादुरगढ़ पुलिस ने टीकरी बार्डर पर उनकी आगवानी के लिए प्रोटोकाल के तहत बाकायदा पायलट, एस्कार्ट, एम्बुलेंस, क्रेन व स्ट्राइकिंग वाहन तैनात कर दिए। हरियाणा पुलिस को राष्ट्रपति के साथ चल रही दिल्ली पुलिस की एस्कार्ट से सूचना भी मिली कि महामहीम ने नांगलोई पार कर ली है।
एकबारगी तो राज्य पुलिस के आगवानी दस्ते ने राष्ट्रपति की टैक्सी नंबर की मर्सिडिज कार (नंबर डीएल 1 जेड़ 2166) को रिसीव करते हुए उसके आगे चलना शुरू भी कर दिया लेकिन एकाएक यह दस्ता गलतफहमी का शिकार होकर राष्ट्रपति के काफिले से हट गया। फिर क्या था करीब दो किलोमीटर चलने के बाद राष्ट्रपति की कार व उनके साथ चल रही स्पेयर इनोवा बहादुरगढ़ के गजराज होटल के सामने खड़ी हो गई ताकि आगे का रास्ता पता कर सके।
सूत्रों के मुताबिक, जब जगन्नाथ की कार आसौदा गांव के समीप पंहुच गई तब कहीं 20 मिनट बाद जाकर पुलिस के आगवानी दल को इसका पता लगा और किसी तरह उनके काफिले को रोहतक जिले की सीमा पर स्थानीय पुलिस को सौंपा गया। राष्ट्रपति जैसी हस्ती के साथ हुई इस सुरक्षा संबंधी चूक को लेकर झज्जर पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है। मामले पर लीपापोती करने के लिए विभाग के छोटे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। एक विदेशी राष्ट्रपति के साथ हुई इस अभूतपूर्व रक्षा चूक ने आधुनिक संचार व त्वरित कार्रवाई के जरिए सेवा, सुरक्षा व सहयोग के राज्य पुलिस के दावों की पोल भी इस घटना ने खोल कर रख दी है।

इसी दौरान हरियाणा पुलिस को दिल्ली पुलिस की एस्कार्ट से मिली सूचना के बाद अपनी गलती का एहसास हुआ और अफरातफरी में राष्ट्रपति के काफिले को ढूंढने का सिलसिला शुरू हुआ। राष्ट्रपति गजराज होटल के सामने कार समेत सड़क पर खड़े रहे और उनके लिए बार्डर पर तैनात एस्कार्ट जिप्सी राजमार्ग पर उन्हें रास्ते में ही छोड़कर ढूंढ़ते हुए आगे बढ़ गई। इसी दौरान रोहतक का रास्ता पता करने के बाद राष्ट्रपति की दो कारों का छोटा काफिला भी निकल पड़ा।

Friday, November 26, 2010

....315 रु में हो जाएगा 'जुगाड़'

नई दिल्ली.अब तकनीकी खराबी या धुंध की वजह से आप दिल्ली एयरपोर्ट में फंस गए हों तो घबराएं नहीं। सिर्फ 315 रुपए खर्च करके आप चैन की नींद काट सकते हैं। दिल्ली इंदिरा गांधी एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) यह नई व्यवस्था टर्मिनल-3 (टी-3) में शुरू करने जा रहा है।
डायल प्रवक्ता ने बताया कि एयरपोर्ट पर फंसे यात्रियों को आराम करने के लिए ही यह सुविधा शुरू की जा रही है। इसमें एक यात्री मात्र 315 रुपए देकर एक घंटे तक एक बिस्तर मुहैया कराया जाएगा।
यात्रियों के सुविधा के लिए बने इन विशेष केबिनों में बिस्तर के अलावा वाई-फाई, टीवी, डीवीडी और मोबाइल फोन चार्जिग की सुविधा भी उपलब्ध होगी। इस वक्त पूरी दुनिया में कुछ चुनिंदा एयरपोर्ट पर ही यह सुविधा उपलब्ध है। इसमें लंदन का हीथ्रो एयरपोर्ट, एम्सटरडम का गैटविक टर्मिनल और हांगकांग का अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट शामिल है।
दो विमानों को करनी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग
दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर गुरुवार का दिन सुरक्षा अधिकारियों के लिए परेशानी वाला साबित हुआ। दो विमानों को इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। इनमें से एक एयर इंडिया के विमान में 120 यात्री सवार थे, जबकि दूसरा फेडएक्स का कागरे विमान था।
एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक इन दोनों विमानों में तकनीकी खराबी की वजह से इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी थी। दोनों विमानों में सवार यात्री और चालक दल सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
पहली इमरजेंसी लैंडिंग एयर इंडिया के दिल्ली से पटना जाने वाले विमान आईसी-407 को उड़ान भरने के आधे घंटे के भीतर वापस दिल्ली में उतरना पड़ा। सूत्रों का कहना है कि एयर इंडिया के पायलट ने 11.50 मिनट पर उड़ान भरने के ठीक आधे घंटे बाद एटीसी को सूचना दी कि विमान में कुछ तकनीकी खराबी के संकेत मिल रहे हैं।
एटीसी ने विमान को तुरंत दिल्ली एयरपोर्ट पर वापस लाने के निर्देश दिए। करीब 12.20 मिनट पर एयर इंडिया के विमान ने एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग की। एयर इंडिया प्रवक्ता ने बताया कि विमान में सवार सभी 120 यात्री सुरक्षित हैं। तकनीकी खराबी ठीक करके दो घंटे बाद विमान पटना के लिए उड़ा।
दूसरी इमरजेंसी लैंडिंग का मामला कागरे विमान का था। दिल्ली से बेंगलुरू जा रही फेडएक्स की उड़ान तकनीकी खराबी की वजह से 10.30 मिनट पर एयरपोर्ट पर वापसी आई। उड़ान भरने के तुरंत बाद चालक दल ने एटीसी को तकनीकी खराबी की सूचना दी। एटीसी ने विमान को तुरंत वापस लौटने के निर्देश दिए।विमान और चालक दल को कोई क्षति नहीं पहुंची।

गलत रिपोर्ट ने सब कुछ खत्म कर दिया

कांगड़ा . डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा में निजी प्रयोगशाला की गलत एचआईवी रिपोर्ट से नवजात शिशु की मौत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। गलत रिपोर्ट से सामाजिक बहिष्कार झेल रहे प्रभावित परिवार ने निजी प्रयोगशाला के प्रबंधक और ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों के खिलाफ कांगड़ा थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।
पीड़ित महिला के पति सतीश कुमार और उसकी सास माया देवी ने कांगड़ा पुलिस थाना में दर्ज शिकायत में आरोप लगाया कि निजी प्रयोगशाला की ओर से सतीश की पत्नी की एचआईवी की गलत रिपोर्ट देने से क्षेत्र के लोगों ने उनका सामाजिक बहिष्कार शुरू कर दिया है। इससे वह मानसिक रूप से प्रताड़ित महसूस कर रहे हैं।
माया देवी ने पुलिस में दर्ज शिकायत में बताया कि बेटी की सगाई आठ महीने पहले साथ लगते गांव में ही हुई थी, जिसकी शादी भी आठ फरवरी को निर्धारित थी। बहू की एचआईवी की गलत रिपोर्ट आने के बाद उसकी बेटी की सगाई भी टूट गई है। लड़के वालों ने यह कहकर की आपके सारे परिवार को एड्स है हम यहां शादी नहीं करेंगे।
गांव में उनके परिवार को लोग शक की निगाह से देख रहे हैं। माया देवी ने शिकायत में एचआईवी की गलत रिपोर्ट के बाद टांडा कॉलेज में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों पर बहू से अभद्र व्यवहार करने का आरोप भी जड़ा है। एचआईवी की गलत रिपोर्ट के चलते उसकी बहू भी मानसिक तौर पर परेशान है।
उन्होंने आरोप लगाया कि निजी प्रयोगशाला का प्रबंधक और कुछ डाक्टर इस मामले को दबाने के लिए उनपर दबाव व जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं। पीड़ित महिला के पति सतीश और सास माया देवी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ओर महिला आयोग की अध्यक्ष अंबिका सूद को भी पत्र लिखकर दोषियों के विरुद्ध कारवाई की मांग की है।
उनका आरोप है कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने भी निजी लैब के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करने के लिए लिखित में आग्रह किया था, लेकिन पुलिस ने अभी इस मामले में कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई है जबकि चिकित्सा अधिकारी की जांच में पाया गया था कि टांडा मेडिकल कॉलेज के बाहर संचालित निजी लैबोरेटरी में बिना औपचारिकताएं पूर्ण किए 353 लोगों के एचआईवी टेस्ट किए गए हैं, जबकि निजी लैब संचालक इन टेस्टों को करने के लिए अधिकृत ही नहीं थे।
इसके बावजूद न तो टांडा मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने निजी लैब प्रबंधकों के खिलाफ कोई कार्रवाई की और न ही पुलिस ने। डीएसपी दिनेश शर्मा ने बताया कि पुलिस ने माया देवी और सतीश कुमार की शिकायत पर मामला दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

मालिक संग कुत्ते भी पब में गट-गट करेंगे शराब

एम्सटर्डम. हॉलैंड में शराब बनाने वाली एक कंपनी ने कुत्तों के लिए बियर तैयार की है। यह बियर बीफ के तत्वों और माल्ट के विशेष मिश्रण से बनाई गई है। इसका स्वाद तो बियर जैसा होगा लेकिन मांस की खूबियां भी होंगी।
इसके निर्माताओं ने कहा कि यह बियर अल्कोहल मुक्त है और ‘ए बियर फॉर यूअर बेस्ट फ्रैंड’ के नाम से बाजार में उपलब्ध होगी। बड़े कुत्तों को एक दिन में एक बोतल पिलाने की सलाह दी गई है और छोटे कुत्तों जैसे कि चिहुआहुआ को इसकी कम मात्रा देनी चाहिए।
एक कुत्ते के मालिक विक्टर पाओट्रोवस्की ने बियर की लॉन्चिंग के वक्त इसका स्वाद चखकर कहा कि यह उसके कुत्ते को बहुत पसंद आएगी। हम दोनों जब घूमने निकलेंगे तो इकट्ठे पब में जा सकते हैं।

Tuesday, November 23, 2010

लड़कियों पर पंचायत के फरमान के चले तुगलकी चाबुक का विरोध


लडकियों के मोबाइल इस्तेमाल करने पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी गई है जी हां ये फरमान जारी हुआ है मुज़फ्फरनगर में हुई एक पंचायत से जिसमे पंचायत ने लडकियों के मोबाइल इस्तेमाल पर पाबंदी लगा दी है इस फरमान को कुछ दिन पहले सामाजिक कुरूतियो को लेकर हुई महा पंचायत का असर के रूप में जोड़कर देखा जा रहा है हालाकि लडकियों का कहना है की जहा लडकिया लडको से किसी भी स्तर पर पीछे नहीं है वही फिर ये पाबंदी लडकियों पर ही क्यों लगाईं जा रही है लडको पर क्यों नहीं .....?
हाल ही में मुज़फ्फरनगर के गाँव सोरम में सामाजिक कुरूतियो को लेकर एक महा पंचायत का आयोजन किया गया था महा पंचायत को कुछ ही दिन बीते थे की गाँव लाख में एक पंचायत हुई जिसमे लडकियों के मोबाइल इस्तेमाल करने पर पाबंदी लगा दी गई है ये पंचायत का ये फरमान तमाम लडकियों पर लागू होगा भले ही वो स्कुल -कालिज की छात्रा हो या फिर आम लड़की ....बीते दिनों सोरम में हुई महापंचायत के सयोजक राकेश टिकैत का कहना है की महा पंचायत का असर होने लगा है और लडकियों के मोबाइल इस्तेमाल पर लगाईं गई पाबंदी एक सामाजिक सुधार की प्रक्रिया है
वही पंचायत के इस फरमान पर हमने छात्राओं से बात की तो उन्होंने इसे गलत बताया और पंचायत के इस फरमान को मानने से इन्कार कर दिया बल्कि लडकियों ने इस बात का विरोध जताया की जहा आज लडकिया किसी भी इवेंट में लडको से पीछे नहीं है तो ये पाबंदी सिर्फ लडकियों पर ही क्यों लगाईं गई है अगर पाबंदी लगानी है तो लड़का लड़की दोनों पर लगे
वही कालेज की फैकल्टी भी इसे गलत मानती है क्योकि पाबंदी लडको पर भी लगे !!!



अमित सैनी
09837739873
09259178863

छुक-छुक को मिली नई पहचान, बदले नंबर, मुश्किल हुई आसान

मेल व सुपरफास्ट ट्रेनों के वर्तमान नंबरों के पहले लग जाएगा एक, पैसेंजर, होली डे स्पेशल व रेल बसों को मिलेंगे नए नंबर, सभी गाडिय़ां हो जाएंगी पांच अंकों में, 20 दिसंबर से होगी नई व्यवस्था लागू
जयपुर. अगले महीने की 20 तारीख से देश में सभी ट्रेनों के नंबर बदल जाएंगे। भास्कर डॉट कॉम लाया है आपके लिए ट्रेनों के नए नंबर। उत्तर पश्चिम रेलवे में संचालित 277 ट्रेनों को नए नंबर मिलेंगे। इनमें 104 मेल व सुपरफास्ट ट्रेनों के वर्तमान नंबरों के पहले 1 लगा दिया जाएगा। जबकि 173 पैसेंजर, होली डे स्पेशल व रेल बसों को नए नंबर दे दिए जाएंगे।खास बात यह है कि सभी ट्रेनें पांच नंबर की होंगी। रेल मंत्रालय ट्रेन नंबरों के अधिक सुविधाजनक बनाने व एकरूपता लाने के लिए यह कवायद कर रहा है। वर्तमान में पैसेंजर ट्रेनों के नंबरों के साथ अंग्रेजी के अक्षरों का प्रयोग भी किया जाता है। नंबर बदलने के बाद ट्रेन के नंबरों में अंग्रेजी के अक्षरों का प्रयोग खत्म हो जाएगा।
ब्रॉडगेज की सुपर फास्ट और एक्सप्रेस होली डे स्पेशल ट्रेनों के नए नंबर
अजमेर जयपुर का 2991 ए से 09621
जयपुर अजमेर का 2992 ए से 09622
अजमेर हरिद्वार का 0240 से 09640
हरिद्वार अजमेर का 0239 से 09639
जयपुर दिल्ली स.रो.का 0231 से 09721
दिल्ली स.रो. जयपुर का 0232 से 09722
जयपुर पुण का 0230 से 09724
पुणे जयपुर का 0229 से 09723
जयपुर इंदौर का 0228 से 09728
इंदौर जयपुर का 0227 से 09727
कोटा हनुमानगढ़ का 0234 से 09734
हनुमानगढ़ कोट का 0233 से 09733
जयपुर सिकंदराबाद का 0996 से ०९७३६
सिकंदराबाद जयपुर का 0995 से 09735
रेवाड़ी दिल्ली सराय रोहिल्ला का 0241 से 09741
दिल्ली सराय रोहिल्ला रेवाड़ी का 0242 से 09742
अजमेर जयपुर का 9655 ए से 09755
जयपुर अजमेर का 9656 ए से 09756
बीकानेर दादर का 0287 से 04727
दादर बीकानेर का 0288 से 04728
ब्रॉडगेज की इन होली डे स्पेशल पैसेंजर ट्रेनों को मिलेंगे नए नंबर
फुलेरा रेवाड़ी का 0235 से 09765
रेवाड़ी फुलेरा का 0236 से 09766
अनूपगढ़ सूरतगढ का 2 बीएसबी से 09761
सूरतगढ़ अनूपगढ़ का 1 बीएसबी से 09762
अनूपगढ़ सूरतगढ़ का 3 एसएए से 09763
सूरतगढ़ अनूपगढ़ का 2 एसएए से 09764
जोधपुर हिसार का 0212 से 04852
हिसार जोधपुर का 0211 से 04851
मेड़ता रोड डेगाना का 0210 ए से 04854
डेगाना मेड़ता रोड का 0209 ए से 04853
जोधपुर बिलाड़ का 0498 से 04858
बिलाड़ा जोधपुर का 0497 से 04857
मीटर गेट की इन हॉली डे स्पेशल को मिलेंगे नए नंबर
जयपुर लुहारू का 161 से 02081
लुहारू जयपुर का 162 से 02082
जयपुर लुहारू का 463 से 02083
लुहारू जयपुर का 464 से 02084
जयपुर चुरू का 165 से 02085
चुरू जयपुर का 166 से 02086
जयपुर चुरू का 467 से 02087
चुरू जयपुर का 468 से 02088
सीकर चुरू का 487 ए से 02089
चुरू सीकर का 488 ए से 02090
जयपुर लुहारू का 473 से 02093
लुहारू जयपुर का 474 से 02094
सादुलपुर श्रीगंगानगर का 0711 से 02411
श्रीगंगानगर सादुलपुर का 0712 से 02412
सादुलपुर श्रीगंगानगर का 0713 से 02413
श्रीगंगानगर सादुलपुर का 0714 से 02414
ब्राडगेट की इन पैसेंजर ट्रेनों के बदलेगे नंबर
भटिंडा लालगढ़ का 337 से 54701
लालगढ़ अबोहर का 338 से 54702
अबोहर जोधपुर का 339 से 54703
जोधपुर भटिंडा का 340 से 54704
रेवाड़ी श्रीगंगानगर का 347 से 54751
श्रीगंगानगर रेवाड़ी का 348 से 54752
भटिंडा श्रीगंगानगर का 3 एसएचबी से 54753
श्रीगंगानगर भटिंडा का 2 एसएचबी से 54754
भटिंडा श्रीगंगानगर का 1 एसएचबी से 54755
श्रीगंगानगर भटिंडा का 4 एसएचबी से 54756
अंबाला श्रीगंगानगर का 335 से 54757
श्रीगंगानगर अंबाला का 336 से 54758
भटिंडा रेवाड़ी का 1 आरबी से 54781
रेवाड़ी भटिंडा का 2 आरबी से 54782
फजिल्का रेवाड़ी का 1 आरएफ से 54783
रेवाड़ी फजिल्का का 2 आरएफ से 54784
फिरोजपुर फजिल्का का 1 एफएफ से 54785
फजिल्का फिरोजपुर का 10 एफएफ से 54786
भिवानी रेवाडी का 1 आरबीएन से 54787
रेवाड़ी भिवानी का 2 आरबीएन से 54788
मथुरा भिवानी का 183 से 54791
भिवानी मथुरा का 184 से 54792
सवाईमाधोपुर मथुरा का 151 से 54793
मथुरा सवाईमाधोपुर का 152 से 54794
जोधपुर अजमेर का 1 जेए से 54801
अजमेर जोधपुर का 2 जेए से 54802
जोधपुर अहमदाबाद का 172 से 54803
अहमबादाद जोधपुर का 171 से 54804
अहमदाबाद अजमेर का 169 से 54805
अजमेर अहमदाबाद का 170 से 54806
अजमेर जयपुर का 20१ से ५४८०७
जयपुर अजमेर का 202 से 54808
डेगाना रेवाड़ी का 209 से 54809
रेवाड़ी डेगाना का 210 से 54810
भोपाल जोधपुर का 491 से 54811
जोधपुर भोपाल का 492 से 54812
जोधपुर बाडमेर का 5 जेबी से 54813
बाडमेर जोधपुर का 2 जेबी से 54814
जोधपुर बाडमेर का 3 जेबी से 54815
बाडमेर जोधपुर का 6 जेबी से 54816
जैसलमेर जोधपुर का 1 जेपीजे से 54817
जोधपुर जैसलमेर का 2 जेपीज से 54818
जोधपुर बाडमेर का 1 जेबी से 54819
बाडमेर जोधपुर का 4 जेबी से 54820
भिलड़ी जोधपुर का 490 से 54822
बाडमेर मुनाबाव का 1 बीएम से 54881
मुनाबाव बाडमेर का 2 बीएम से 54882
ब्यावर अजमेर का 167 से 59601
अजमेर ब्यावर का 168 से 59602
अजमेर उदयपुर का 307 से 59603
उदयपुर अजमेर का 308 से 59604
चित्तौडग़ढ़ उदयपुर का 309 से 59605
उदयपुर चित्तौडग़ढ़ का 310 से 59606
जयपुर हिसार का 181 से 59701
हिसार जयपुर का 182 से 59702
हिसार रेवाड़ी का 1 आरएच से 59703
रेवाड़ी हिसार का 2 आरएच से 59704
सूरतगढ़ जयपुर का 199 से 59705
अनूपगढ़ सूरतगढ़ का 1 एसए से 59707
सूरतगढ़ अनूपगढ़ का 2 एसए से 59708
अनूपगढ़ सूरतगढ़ का 3 एसए से 59709
सूरतगढ़ अनूपगढ़ का 4 एसए से 59710
भटिंडा सूरतगढ़ का 1 बीएसबी से 59711
सूरतगढ़ भटिंडा का 2 बीएसबी से 59712
फुलेरा जयपुर का 203 से 59713
जयपुर फुलेरा का 204 से 59714
फुलेरा रेवाड़ी का 205 से 59715
जयपुर फुलेरा का 206 से 59716
फुलेरा रेवाड़ी का 207 से 59717
रेवाड़ी फुलेरा का 208 से 59718
जयपुर हिसार का 187 से 59721
हिसार जयपुर का 186 से 59722
रेवाड़ी हिसार का 493 से 59723
हिसार रेवाड़ी का 494 से 59724
रेवाड़ी हिसार का 495 से 59725
हिसार रेवाड़ी का 496 से 59726
मीटर गेज की इन पैसेंजर ट्रेनों को मिलेंग नए नंबर
बडी़ सादड़ी मावली जं. का 471 से 52071
मावली जं. बड़ी सादड़ी का 472 से 52072
मारवाड़ जं. मावली जं. का 451 से 52073
मावली जं. मारवाड़ जं. का 452 से 52074
मारवाड़ जं. मावली जं. का 483 से 52075
मावली जं. मारवाड़ जं.का 484 से 52076
जयपुर लुहारू का 461 से 52081
लुहारू जयपुर का 462 से 52082
जयपुर लुहारू का 465 से 52083
लुहारू जयपुर का 466 से 52084
जयपुर चुरू का 485 से 52085
चुरू जयपुर का 486 से 52086
सीकर सादुलपुर का 487 से 52087
सादुलपुर सीकर का 488 से 52088
रतनगढ़ सरदारशहर का 1 आरएस से 52401
सरदारशहर रतनगढ़ का 2 आरएस से 52402
रतनगढ़ सरदारशहर का 3 आरएस से 52403
सरदारशहर रतनगढ़ का 4 आरएस से 52404
हनुमानगढ़ सूरतगढ़ का 1 एसएचएल से 52405
सूरतगढ़ हनुमानगढ़ का 2 एसएचएल से 52406
सादुलपुर सूरतगढ़ का 1 एसएचएस से 52407
सूरतगढ़ श्रीगंगानगर का 2 एसएचएस से 52408
सादुलपुर श्रीगंगानगर का 711 से 52411
श्रीगंगानगर सादुलपुर का 712 से 52412
सादुलपुर सूरतगढ़ का 1 एसएचआर से 52413
सूरतगढ़ सादुलपुर का 2 एसएचआर से 52414
सादुलपुर सूरतगढ़ का 3 एसएचआर से 52415
सूरतगढ़ सादुलपुर का 4 एसएचआर से 52416
इन रेल बस के बदलेंगे नंबरमेडता रोड से मेडता सिटी के मध्य चलने वाली रेल बस के भी नंबर बदल जाएंगे। वर्तमान में यहां 24 रेल बस चलती है। जिसने नंबर 1 एमएम से लेकर 24 एमएम तक हैं। इन बसों के नए नंबर 74801 से 74824 तक हो जाएंगे।
श्रीगंगानगर सादुलपुर का 2 एसएचएस ए से 52409
जयपुर सूरतगढ का 200 से 59706
जोधपुर भिलड़ी का 489 से 54821

....24 साल बाद खत्म कर दूंगा दुनिया??

प्रतापगढ़। यह भविष्यवाणी बहुत दिनों पहले ही कर दी गई थी कि माया कलेंडर के मुताबिक 2012 में दुनिया का अंत हो जाएगा। लेकिन अब एक बाबा कह रहे हैं कि वह ही दुनिया का अंत करेंगे और ऐसा होने में अभी 24 साल और शेष हैं।
बाबा ने यह भविष्यवाणी उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में की है। यह तो कुछ भी नहीं बाबा खुद को शिव का अवतार बताते हैं और इस बात में उनका साथ उनकी पत्नी भी देती है। बाबा का कहना है कि दुनिया खत्म होने में सिर्फ 24 साल ही बचे हैं इस लिए वह अपने भक्त को तलाश करने के लिए यहां आए हैं।
बाबा ने अपना प्रचार करने के लिए अपने नाम से परचे छपवा रखे हैं और वो यह परचे सबको बांटता फिर रहा है। कुछ लोग भी इस ढोंगी बाबा के चक्कर में फंस चुके हैं उसके नाम पर नारे लगाते हुए यह लोग उसके साथ ही चलते हैं। इस ढोंगी बाबा का राज क्या है और यह कहां से आया है कोई नहीं जानता।
प्रशासन भी ढोंगी बाबा की करतूतों पर चुप्पी साधे बैठा हुआ है।

कही पंचायत ने पीडिता और बलात्कारी की, तो कही दो प्रमियो की ग्रामीणों ने कराई शादी

मुज़फ्फरनगर/रांची-पत्थलगडा. किसी ने ठीक ही कहा है कि इश्क और मुश्क छुपाए नहीं छुपते और कभी न कभी इसका पता लोगों को चल ही जाता है। ऐसा ही वाकया रांची के पत्थलगडा में देखने को मिला। जबकि मुज़फ्फरनगर में पंचायत ने बलात्कार के आरोपी कि पीडिता के साथ शादी करा दी, जो कि करीब ५ माह कि ग्रभवती है
हुआ कुछ इस तरह की यहां पर पत्थलगडा के जागेश्वर दांगी के पुत्र राकेश कुमार दांगी और मेरमगडा के नागेश्वर दांगी की पुत्री के बीच दो साल से इश्क चल रहा था और वे अक्सर छुप-छुप कर मिलते थे।
लेकिन इनकी छुपा-छुपी ज्यादा दिन तक नहीं चल सकी और इसकी भनक स्थानीय लोगों को लग गई। इसके बाद घरवालों ने उनके प्यार पर पहरा लगा दिया। लेकिन प्यार करने वालों के बीच कोई भी दीवार खड़ी नहीं की जा सकती।
आखिरकार यह हुआ कि एक दिन दोनों प्रेमालाप करते हुए रंगे हाथ पकड़े गए। इसके बाद ग्रामीणों के समझाने-बुझाने पर दोनों परिवारों ने उनका विवाह आनन- फानन में लेंबोइया पहाड़ी स्थित मां भगवती मंदिर में करा दिया। मंदिर के पुजारी दामोदर पांडेय ने विवाह की रस्म पूरी कराई।
मुज़फ्फरनगर  के  चरथावल के दधेरू कला में सोमवार को हुई पंचायत में बलात्कारी माजिद की पीडिता से शादी करा दी गयी, जिसमे आरोपी द्वारा पीडिता को कई माह पूर्व अपनी हवस का शिकार बनाया गया था, जिसके चलते पीडिता के पीटा सरीफ ने आरोपी के खिलाफ ६ अक्तूबर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी मंगलवार दोनों पक्षों ने सी ओ सदर को सपथ-पत्र दिया !




देश के सबसे अमीर और सबसे गरीब मंत्री??

भारत सरकार के मंत्रियों द्वारा प्रधानमंत्री कार्यालय को सौंपे गए अपने संपत्ति से जुड़े विवरण में कुछ चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं। साल 2009-10 के लिए सौंपे गए संपत्ति के विवरण के मुताबिक टेक्सटाइल मिनिस्टर दयानिधि मारन की पारिवारिक संपत्ति 6.87 करोड़ रुपए है। इनकी संपत्ति में एक मर्सिडीज ई क्लास और टाटा इनोवा शामिल है। मंत्रीजी द्वारा ई क्लास की कीमत 8.10 लाख रुपए जबकी इनोवा की कीमत 12.24 लाख रुपए बताई गई है। आपको बता दें कि मंत्रीजी के पारिवार, एक बड़े मीडिया हाउस का मालिक भी है।
मंत्रियों द्वारा अपनी संपत्ति से जुड़ा जो ब्योरा पेश किया गया है उसके मुताबिक प्रफुल्ल पटेल सबसे अमीर मंत्री हैं। उनकी कुल संपत्ति 38 करोड़ रुपए की है। इसके पिछले वित्तवर्ष में उनकी संपत्ति 30 करोड़ रुपए की थी। वहीं रेलमंत्री ममता बेनर्जी का नाम सबसे कम संपत्ति वाली मंत्री के तौर पर समाने आया है। उनकी कुल संपत्ति 10.28 लाख रुपए की है। वित्तवर्ष 2008-09 के दौरान इनकी कुल संपत्ति 6.7 लाख रुपए की थी।
वहीं मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने अपनी संपत्ति 29.22 करोड़ रुपए घोषित की है। उन्होने बताया कि उनके पास टोयोटा कोरोला. हूंदे सोनाटा, सुजुकी जीप, रेवा कार और एनफिल्ड मोटरसाइकिल है। सबसे दिलचस्प घोषणा फारुख अब्दुल्ला ने की है उन्होंने बताया कि उनकी अपनी जमीन से आय सिर्फ 100 रुपए है लेकिन उनके पास 22,764 वर्गमीटर का सेब का उद्यान है। हालांकि इससे उनकी आय कितनी है, यह उन्होने नहीं बताया।
हैरानी की बात ये है कि अपनी संपत्ति का ब्योरा देते हुए कई मंत्रियों ने अपनी आय या हिस्सेदारी रुपयों में नहीं बताई है। कुछ मंत्रियों ने अपनी ज्वेलरी का ब्योरा तो दिया है लेकिन इसकी वैल्यू के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है। वहीं कुछ ने तो ज्वेलरी की कीमत के बजाय उसका वजन बताकर ही काम चला लिया है।

कुंवारी लड़कियों पर चला तुगलकी चाबुक!

मुजफ्फनगर. आपने अब तक कई फतवों और प्रतिबंध के बारे में सुना होगा लेकिन पहली बार किसी पंचायत ने कुंवारियों लड़कियों के मोबाइल फोन के उपयोग पर पाबंदी लगाई है।
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले की एक पंचायत ने यह फरमान जारी किया है। जिले के लांक गांव में हुई एक पंचायत में यह फैसला सुनाते हुए कहा कि कुंवारी लड़कियों का मोबाइल फोन इस्तेमाल करना गलत है। इससे लड़कियां गलत रास्ते पर जा सकती हैं। पंचायत में मौजूद कई वक्ताओं ने कई ऐसे उदाहरण भी दिए।
सोमवार को ढाई घंटे चली इस पंचायत में आसपास के गांव के सभी जातियों के लोग जुटे थे। सबसे मजेदार बात यह रही कि पूरी पंचायत का आयोजन ही सिर्फ मोबाइल फोन पर प्रतिबंध लगाने के लिए बुलाई गई थी। इसके अलावा पंचायत ने महिला डांसर के ठुमके भी किसी कार्यक्रम में नहीं किए जाने का फरमान सुनाया।

बिग बॉस और सिलवेस्टर स्टेलोन ???

इन दिनों टेलीविजन के जरिये खासी लोकप्रियता हासिल कर चुके रियलटी शो बिग बॉस में जल्द ही एक और हॉलीवुड स्टार की इंट्री होने वाली है। ये स्टार कोई और नहीं हॉलीवुड के 'रॉकी' सिलवेस्टर स्टेलोन हैं। अभी हाल ही में हॉलीवुड की एक हॉट अभिनेत्री और 'बेवॉच गर्ल' पॉमेला एंडरसन आ चुकी हैं। वो घर में कुछ दिन मेहमान के तौर पर बिताने के बाद अपने घर वापस जा चुकी हैं। पॉमेला के बाद अब स्टेलोन की बारी है।
एक सूत्र ने बताया कि, "चैनल घर के लिए अगले हॉलीवुड स्टार की तलाश में है।" खबर तो यह भी है कि आज रात समीर सोनी की वापसी के बाद घर में डॉली बिंद्रा की भी वापसी हो सकती है। इन दोनों को आपत्तिजनक व्यवहार, और असभ्य भाषा का इस्तेमाल करने के चलते घर से बाहर कर दिया गया था।
सिलवेस्टर इससे पहले 'कमबख्त इश्क' में स्पेशल अपियरेंस कर चुके हैं। अब अगर वो घर में मेहमानी करने आते हैं तो वो काफी देर हमारा मनोरंजन करेंगे। पर हम आशा करते हैं कि ये पॉमेला कि इंट्री जितना निराशाजनक नहीं होगा। पॉमेला ने केवल धक-धक गाने पर ठुमके लगाने के अलावा कुछ भी मनोरंजक नहीं किया।
हालांकि यह शो आजकल काफी विवादों में भी चल रहा है। इसकी टाईमिंग का मामला मुंबई हाईकोर्ट में लंबित है। 3 दिसंबर को केस की अगली सुनवाई होगी तब तक शो अपने पुराने समय रात 9:00 बजे ही दिखाया जाएगा।

 

भज्जी ने बनाया अनोखा डबल

हरभजन सिंह का नाम सुनते ही हर भारतीय क्रिकेट प्रशंसक के दिमाग में एक ही बात आती है। वो है स्पिन गेंदबाजी। लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वे टीम इंडिया के लिए बल्ले से भी संकटमोचक बनकर उभरे। उन्होंने सीरीज के दौरान लगातार दो टेस्ट मैचों में दो शतक जड़ा। जो किसी आठवें नंबर के बल्लेबाज के लिए कीर्तिमान है। इसके अलावा उन्होंने इस सीरीज में तीन सौ रन और 10 विकेट लेने का अनोखा कारनामा किया है।
भज्जी के इस प्रदर्शन से टीम इंडिया को जल्द ही एक ऑलरांउडर मिलने की उम्मीद जग गई है। उन्होंने यह साबित कर दिया है टीम पुछल्ले बल्लेबाज जरुरत पड़ने पर बड़ी पारियां खेल सकते हैं। उनके इसी प्रदर्शन के लिए भज्जी को मैन ऑफ द सीरीज भी दिया गया।
हरभजन सिंह ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में चार पारियों में 105 की औसत से 315 रन बनाए। उनका यह औसत सीरीज के दौरान सभी बल्लेबाजों से बेहतर है। इन चार पारियों में भज्जी ने दो शतक और एक अर्धशतक जड़ा। नागपुर टेस्ट ही एक मात्र ऐसा मौका था जब वे बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर सके।
वहीं गेंदबाजी में हरभजन सिंह ने 42 की औसत से 10 विकेट झटके। हालांकि भज्जी का यह प्रदर्शन सबसे बेहतरीन नहीं था। लेकिन हैदराबाद और अहमदाबाद की सपाट पिचों के मद्देनजर उन्होंने अपने प्रशंसकों को निराश नहीं किया है।

----आरोपी ने जज को जूते से धुन डाला

इस्लामाबाद.पाकिस्तान के मुल्तान शहर की एक अदालत में आवदेन खारिज किए जाने पर एक आरोपी ने गुस्से में आकर अपने जूते न्यायाधीश की ओर उछाल दिए।इस शख्स का नाम नजीर हुसैन है। मुल्तान की जिला अदालत में सोमवार को हत्या के आरोपी नजीर ने चिकित्सा राहत की अर्जी न्यायधीश मियां कासिम के समक्ष दाखिल की थी।
उसका कहना था कि उसकी बांह में चोट है और उसे राहत मिलनी चाहिए। स्थानीय समाचार पत्र 'एक्सप्रेस ट्रिब्यून' के अनुसार कासिम ने यह कहते हुए नजीर की अर्जी खारिज कर दी कि उसे पहले भी कई बार सेहत की बुनियाद पर राहत दी गई है।
अधिकारियों ने बताया कि अर्जी खारिज किए जाने के बाद नजीर ने गुस्से में अपने दोनों जूते न्यायधीश की ओर उछाल दिए। एक जूता न्यायाधीश के चेहरे पर लगा जबकि दूसरा उनके सीने से टकराया। नजीर ने कटघरा फांदकर न्यायधीश पर हमला करने की कोशिश की।
पुलिस अधिकारी दिलवर अब्बास ने बताया, "यह बड़ा अटपटा रवैया था। नजीर हर सुनवाई से पहले दर्द की शिकायत करने लगता है।" सुनवाई के दौरान नजीर ने कहा कि उसे सेहत की बुनियाद पर तत्काल रिहा किया जाना चाहिए। उसने न्यायधीश को अभ्रद शब्द कहे।
अब्बास ने बताया, "नजीर ने न्यायधीश से कहा कि वह सैय्यद (जाति) है और कोई सैय्यद किसी का खून नहीं कर सकता। इसके जवाब में न्यायधीश ने कहा कि मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि तुम सैय्यद हो। यह तुम्हारे मामले की बुनियाद नहीं है।"

Monday, November 22, 2010

आतंकवादियों से लोहा लेते हुये सैनिक शहीद .......

मुज़फ्फरनगर के गाँव मखियाली का एक नोजवान सैनिक देश की रक्षा करते हुये जम्मू कश्मीर के नौशारा छेत्र में आतंकवादियों से लोहा लेते हुये शहीद हो गया शहीद निकुल तोमर आठ बहनों का एकलोता भाई था निकुल तोमर की शहादत की सुचना पाकर जंहा पुरे गाँव में शोक छाया है वंही निकुल की रोटी बिलखती बहने अपने भाई के पार्थिव शारीर के आने की बात जोह रही है
शहीद निकुल तोमर थल सेना की EMI रेजिमेंट में सैनिक था जिसके पार्थिव शरीर को आज देर रात गाँव में लाया जायेगा आर कल उनके पार्थिव शरीर को सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जायेगा
मुज़फ्फर नगर के गाँव मखियाली का जंहा आज पुरे गाँव में शोक छाया है क्योकि गाँव का एक लाल जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों से लोहा लेते हुये देश पर कुर्बान हो गया
दरअसल २२ वर्ष का निकुल तोमर तीन वर्ष पहले थल सेना में EMI REJIMENT में सैनिक के पद पर भर्ती हुआ था अपने अचूक निशाने व बहादुरी के कारण वह सदा आतंकवादियों से लोहा लेने में आगे रहता था लेकिन कल रात जम्मू कश्मीर के नोशारा छेत्र में घाट लगाये बैठे आतंकवादियों के साथ हुये मुकाबले में निकुल तोमर देश के काम आ गया
शहादत की खबर सुनकर निकुल तोमर के माता पिता की आँखों के आंसू सुख चुके है वंही निकुल तोमर की ८ बहने दहाड़े मारकर रोती बिलख रही है एक बहन तों अपने इकलोते भाई का फोटो हाथो में लेकर अपने भाई की पर्तीक्षा कर रही है निकुल तोमर के पिता ब्रिहम सिंह का कहना है की उन्हें अपने बेटे की शहादत का इस लिए दुःख है की वह ८ बहनों का एकलोता भाई था और इस बात की ख़ुशी भी है की उनका एकलोता बेटा देश की रक्षा करते हुये शहीद हो गया  निकुल के चाचा महेंद्र सिंह का कहना है की निकुल की शहादत की खबर मिलते ही पूरा गाँव शोक में डूब गया निकुल के पार्थिवशरीर को आज देर रात उनके पैत्रक गाँव में लाया जायेगा जंहा सैनिक सम्मान के साथ कल उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया जायेगा


सुनील वर्मा
मुज़फ्फरनगर



....अश्‍लीलता फैला रहे बिग बॉस और राखी का इंसाफ!

नई दिल्‍ली. सरकार की नजर में ‘एडल्‍ट शो’, बिग बॉस का प्रसारण अभी रात 9 बजे ही होगा। रात 11 से सुबह 5 बजे के बीच ही इसका प्रसारण किए जाने के सरकारी निर्देश पर लगी रोक बांबे हाईकोर्ट ने सोमवार को 3 दिसंबर तक बढ़ा दी। अदालत का इस बारे में आखिरी फैसला चाहे जो आए, लेकिन dainikbhaskar.com के सर्वे में शामिल करीब 85 फीसदी पाठकों ने सरकार की दलील से सहमति जताई है। इन्‍होंने बिग बॉस और राखी का इंसाफ को अश्‍लीलता फैलाने वाले शोज माना है। करीब तीन चौथाई पाठकों का तो रियलिटी शोज में भरोसा ही नहीं है। उन्‍होंने रियलिटी शोज को हकीकत से दूर, पूरा ड्रामा करार दिया है।
सर्वे में शामिल 68 फीसदी पाठकों ने कहा कि बिग बॉस और राखी का इंसाफ अश्‍लीलता फैला रहे हैं और इन शोज में टीआरपी के लिए कुछ भी किया जाता है। बिग बॉस की ही बात करें तो इसमें हाल ही में सिर्फ तीन दिन के लिए हॉलीवुड सेलेब्रिटी पामेला एंडरसन को बुलाया गया, अली को एंट्री दिला कर सारा खान से उनकी शादी कराई गई, फिल्‍मी सितारों को बुलाया गया। और भी बहुत कुछ किया गया, जिस पर काफी विवाद हुआ।
सूचना-प्रसारण (आईबी) मंत्रालय ने कलर्स और एनडीटीवी इमैजीन को निर्देश दिए हैं कि वे क्रमश: बिग बॉस और राखी का इंसाफ का प्रसारण रात 11 बजे से 5 बजे के बीच प्रसारित करें। उन्‍हें यह स्‍क्रॉल चलाने का निर्देश भी दिया गया है कि यह कार्यक्रम बच्‍चों के लिए ठीक नहीं है। सरकार के इस रुख पर सर्वे में मिली-जुली राय सामने आई। 15.17 फीसदी लोगों ने कहा कि ये टीवी शोज अश्‍लीलता नहीं फैला रहे, यह तो हम पर है कि हम इसे किस रूप में लेते हैं।
करीब 13 (12.98) फीसदी दर्शकों ने यह तो माना कि बिग बॉस और राखी का इंसाफ से अश्‍लीलता फैल रही है, पर यह सवाल भी उठाया कि सरकार इन्‍हीं दो शोज पर गाज क्‍यों गिरा रही है? वह दूसरे चैनलों और फिल्मों के खिलाफ भी तो कार्रवाई करे। कुछ पाठक तो चाहते ही नहीं कि सरकार ‘नैतिकता की ठेकेदार’ बने। सर्वे में शामिल 3.5 फीसदी पाठकों ने राय दी कि ये दोनों सीरियल अश्लीलता तो फैला रहे हैं, लेकिन सरकार को नैतिकता की ठेकेदार नहीं बनना चाहिए।
कोट्स :
‘ये रियलिटी शोज पूरी तरह से प्रायोजित रहते हैं। मैंने बिग बॉस में हिस्सा लिया है और वहां घटी घटनाओं के आधार पर मैं कह सकता हूं कि यहां सब कुछ प्रायोजित है।’
: राहुल भट्ट, जिम ट्रेनर और बिग बॉस 4 के प्रतिभागी
‘ये रियलिटी शो परंपरागत भारतीय दर्शक को अत्याधुनिक माहौल दिखाते हैं, जिसका वह आदी नहीं है। इसलिए दर्शक बड़ी संख्या में इनकी तरफ आकर्षित हो रहे हैं।’: चेतन भगत, प्रख्यात लेखक
 ‘इन रियलिटी शो पर सरकारी नियंत्रण पूरी तरह गलत है। माता-पिता अपने बच्चों को संभालें और उन्हें ऐसे कार्यक्रम देखने से रोकें।’- : फराह खान, फिल्म निर्माता

आरोपी को कैसे दिया पद? सुप्रीम कोर्ट ने मांगा जवाब

नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को फिर एक झटका देते हुए मुख्य सतर्कता आयुक्त (सीवीसी) पीजे थॉमस की नियुक्ति पर सवाल उठाए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप हैं और इस परिस्थिति में वे क्या इस संवेदनशील पद के साथ न्याय कर पाएंगे?
पिछले सप्ताह सुप्रीम कोर्ट ने 2जी स्पेक्ट्रम मामले में तत्कालीन दूरसंचार मंत्री ए राजा पर कार्रवाई न करने के लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की चुप्पी पर सवाल उठाए थे। कोर्ट ने इस मामले में सिंह को जवाब देने के लिए कहा, जो उनकी ओर से पीएमओ ने शनिवार को दायर किया।
सुप्रीम कोर्ट ने 9 नवंबर को सेंटर फॉर पब्लिक इंट्रेस्ट लिटिगेशन नाम के संगठन द्वारा पेश की गई याचिका पर सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार को सीवीसी की नियुक्ति संबंधी फाइल 22 नवंबर को अदालत में पेश करने के निर्देश दिए थे। सीलबंद लिफाफे में फाइल आने पर पीठ की अध्‍यक्षता कर रहे मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एसएच कपाड़िया ने कहा कि फाइल तो बाद में देखेंगे, लेकिन एक आरोपी को सीवीसी बना दिया जाना वाकई हमारे लिए चिंता का विषय है। उन्‍होंने आश्चर्य व्यक्त किया कि ऐसा व्यक्ति जो खुद आरोपी है, कैसे इस तरह की संस्थाओं जिन पर भ्रष्टाचार रोकने की जवाबदारी हो, का प्रमुख नियुक्त किया जा सकता है। अब अदालत इस मामले की अगली सुनवाई दो सप्ताह बाद करेगी। उस दिन अटार्नी जनरल को इन प्रश्नों के जवाब देने के लिए कहा है।
9 सितंबर को संगठन की तरफ से याचिका पेश करते हुए वकील प्रशांत भूषण ने आरोप लगाया कि थॉमस पर 1990 में पॉमोलिव तेल के आयात के मामले में भ्रष्टाचार से संबंधित अपराधिक प्रकरण कायम है और मामला अभी लंबित है। उन्होंने विनीत नारायण मामले का उदाहरण देते हुए कहा कि अदालत साफ कह चुकी है कि सीवीसी जैसे पद पर ऐसे व्यक्ति की नियुक्ति की जानी चाहिए, जिसका रिकार्ड पूरी तरह साफ हो।
थॉमस दूरसंचार सचिव भी थे और उन्होंने सीवीसी और सीएजी द्वारा 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले की जांच के खिलाफ कानून विभाग से सलाह मांगी थी। याचिका में कहा गया है कि सीवीसी के पास इस समय सबसे महत्वपूर्ण जांच कॉमनवेल्थ खेलों के कथित घोटाले की है। और ऐसा व्यक्ति जिसपर घोटाले को दबाने के आरोप लगे थे, कैसे एक प्रमुख संस्‍था के प्रमुख के रूप में बड़े घोटाले की जांच कर सकता है।
विपक्ष ने भी उनकी नियुक्ति पर सवाल उठाए थे, लेकिन सरकार ने इनकी अनदेखी की। मुख्य विपक्षी दल बीजेपी ने न केवल थॉमस की नियुक्ति का विरोध किया था बल्कि शपथ ग्रहण कार्यक्रम का बहिष्कार भी किया था। सीवीसी या केंद्रीय सतर्कता आयोग देश भ्रष्‍टाचार पर निगरानी रखने वाली बड़ी संस्‍था है। सीबीआई के अलावा यह इकलौती संस्‍था है, जिसकी जांच के दायरे में बड़े नेता, अफसर आदि आ सकते हैं।
क्या विवाद है पीजी थॉमस का
पीजी थॉमस 1973 बैच के केरल कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। वे केरल में वित्त, कृषि. उद्योग, कानून और मानवाधिकार जैसे कई महत्वपूर्ण विभागों के सचिव रहे। वे 2007 में केरल के मुख्य सचिव बने और जनवरी 2009 में सचिव, संसदीय कार्य मंत्रालय बनकर केंद्र सरकार में आ गए। अक्टूबर 2009 में उन्हें दूरसंचार विभाग में सचिव बनाया गया। केंद्र सरकार ने इस साल सितंबर में उन्हें मुख्य सतर्कता आयुक्त नियुक्त किया।
केरल सरकार ने 2003 में सिंगापुर की एक कंपनी से पॉमोलिन निर्यात का करार किया था। लेकिन कंपनी ने घटिया माल सप्लाई किया जिससे सरकार को 2.3 करोड़ रुपए का चूना लगा। थॉमस उस समय खाद्य सचिव थे। एक याचिका के आधार पर स्थानीय अदालत ने भ्रष्टाचार का मामला कायम किया। मामला अभी अदालत में लंबित है। हालांकि बीच में केरल की कांग्रेस सरकार ने इस मामले को वापस लेने का निर्णय लिया था। लेकिन बाद में कम्युनिस्ट पार्टी की सरकार आने के बाद मामले को फिर खोला गया। थॉमस पर दूरसंचार सचिव रहते हुए भी 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले को दबाने का प्रयास करने के आरोप हैं।

....बिपाशा के लिए चार मर्द ??????

अब्बास मस्तान द्वारा निर्देशित फिल्म 'प्लेयर्स' में बिपाशा का को-स्टार कौन होगा, यह खुद बिपाशा को भी नहीं मालूम चल पा रहा है। अब्बास मस्तान ने बिपाशा को इस बारे में अभी कुछ भी नहीं बताया है।
बिपाशा आजकल गोवा में इस फिल्म की शूटिंग में व्यस्त है। अपने पिछले अनुभव बताते हुए बिपाशा कहती है कि 'अब्बास मस्तान ने पहले भी मेरे साथ ऐसा ही किया था। 'अजनबी' फिल्म की शूटिंग के दौरान मुझे यह नहीं मालूम था कि अक्षय मेरे को-स्टार हैं या बॉबी देओल ? मैं दोनो के साथ इश्क कर रही थी। 'रेस' की शूटिंग के दौरान भी मैं सैफ और अक्षय के मामले में समझ नहीं पाई थी'।
अब फिल्म 'प्लेयर्स' में बिपाशा के साथ अभिषेक, बॉबी, नील नितिन मुकेश और ओमी वैद्य हैं। बिपाशा हंसते हए कहती हैं कि 'अभी तक मैने चारो के साथ सीन फिल्माये हैं, लेकिन कौन मेरा को-स्टार है मैं समझ नहीं पाई।'
इस समय बिपाशा दो फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं। दोनो ही फिल्मों में वो योद्धा का किरादार अदा कर रही हैं।

लड़की के भाइयों] तो तोड़ने लगा कार के शीशे.......

चंडीगढ़. डेढ़ साल पहले कॉलेज से घर जा रही लड़की को छेड़ा। कहीं से उसका मोबाइल फोन नंबर लेकर एसएमएस करने शुरू कर दिए। तंग आकर लड़की ने अपने परिवार को बताया तो भाइयों ने आरोपी युवक को पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया।
खैर पुलिस चौकी में लिखित में माफी मांगकर आरोपी युवक ने पिंड छुड़वा लिया। लेकिन अब डेढ़ साल बाद फिर से उसने लड़की के परिवार को तंग करना शुरू कर दिया। एक सप्ताह के भीतर दो बार घर के बाहर खड़ी कार के शीशे तोड़ डाले।
शिकायतकर्ता की गाड़ी में घूमी पुलिस
सेक्टर 22 में रहने वाले अमित ने बताया कि 13 नवंबर घर के बाहर खड़ी कार का शीशा किसी ने पत्थर मारकर तोड़ दिया। तब समझ नहीं आया कि यह काम किसका है। पुलिस को सूचना दी और नया शीशा लगवा लिया। लेकिन 20 नवंबर की रात करीब पौने बारह बजे फिर शीशा टूटा। आवाज सुनकर अमित तुरंत बाहर निकला, उसने देखा कि दो लड़के मोटरसाइकिल पर भाग रहे हैं।
उसे शक हुआ कि यह करतूत उसी वरुण है जिसे डेढ़ साल पहले पुलिस के हवाले किया था। अमित ने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन किया। कुछ देर बार पीसीआर और चौकी से एएसआई गुरचरण सिंह व एक कांस्टेबल पहुंच गए। अमित ने वरुण पर शक जताया।
चौकी से अपने वाहन पर पहुंचे थानेदार व कांस्टेबल ने अमित से कार निकालने को कहा। अमित की कार में ही वह वरुण के घर बुड़ैल पहुंचे। वहां उन्होंने पाया कि वरुण की मोटरसाइकिल का इंजन गर्म था। सख्ती से पूछने पर वरुण ने कबूल कर लिया कि कार का शीशा उसी ने तोड़ा है। अमित की कार में ही पुलिस वरुण को पुलिस चौकी लाई। चौकी से पुलिस वाले फिर कार लेकर गए और वरुण के साथी अरुण को भी ले आए। खानापूर्ति के लिए पुलिस ने दोनों की प्रिवेंटिव अरेस्ट डाली। अगली ही सुबह उसे जमानत मिल गई।
पुलिस की ढीली कार्रवाई, अगली ही सुबह हो गई जमानत
एसएसपी नौनिहाल सिंह के आदेशों के बाद 100 नंबर पर की गई हर कॉल पर फीडबैक लिया जाता है। इस मामले में भी कंट्रोल रूम से रविवार दोपहर अमित को फोन आया। फोन करने वाले मुलाजिम ने पूछा कि क्या आप पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट हैं। तो जवाब ‘नहीं’ मिला। अमित का कहना है कि उसके परिवार का डर तो वहीं का वहीं रहा और पुलिस ने आरोपी को सबक सिखाने की बजाए, उसकी प्रिवेंटिव अरेस्ट डाली।
अगले सुबह ही वह जमान पर छूट गया। जबकि पुलिस को दी शिकायत में अमित ने कहा था कि उसके परिवार को जान का खतरा है। आरोपी फोन पर कई बार धमकियां और गालियां दे चुका है। ऐसे में पुलिस आईपीसी 506 लगा सकती थी। लेकिन नहीं लगाई गई। कार का शीशा तोड़ने पर अलग से आईपीसी की धारा 429 लगाई जा सकती थी। लेकिन पुलिस ने यह धारा भी नहीं लगाई। आरोपी का मोटरसाइकिल पुलिस कब्जे में ले सकती थी। लेकिन नहीं लिया।



कुंवारे की कर दी नसबंदी!

जालंधर बठिंडा . टारगेट पूरा करने के चक्कर में एएनएम ने कथित तौर पर कुंवारे युवक की नसबंदी कर दी। पता चलने के बाद पीड़ित ने एसएसपी को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की। घटना का खुलासा होने पर सेहत अधिकारी मामले को दबाने की कोशिश में लगे हैं।
एसएसपी को दी शिकायत में पीड़ित युवक राजकुमार ने बताया की वह मानसा रोड पर किराए के मकान में रहता है। 31 अगस्त 2010 को उसे बुखार हो गया। मकान के पास का दुकानदार उसे दवाई दिलाने के लिए एएनएम के घर ले गया। जब राजकुमार ने दवा की बात कही तो एएनएम ने कहा की वह उसे गोनियाना के सिविल अस्पताल से मुफ्त में दवा दिलवा देगी।
यह कह कर उसे गोनियाना के सिविल अस्पताल में ले गई। वहां उसे टीका लगाया गया। वह बेसुध हो गया। होश आने पर उसे आसपास के मरीजों ने बताया की उसका नसबंदी का आपरेशन कर दिया गया है। उसने विरोध किया तो एएनएम ने कहा कि शादी से पहले उसका आपरेशन खुलवा देंगे पर उसने ऐसा नहीं किया। आपरेशन खुलवाने के लिए बाद में उसने दस हजार रुपए मांगे।
बिना इच्छा से नसबंदी नहीं की जा सकती। युवक का आपरेशन किसने किया व उसे कौन लेकर आया इसकी जांच होगी। एएनएम से भी पूछताछ की जाएगी ।

ईमेल का अस्तित्व खतरे में???

जिस ईमेल के जरिए आप यहां से हजारों मील दूर रह रहे अपनों से जुड़े हुए हैं, क्या उसका अंत हो जाएगा। सुनने में यह जरुर अटपटा लग सकता है लेकिन फेसबुक के संस्थापक मार्क जकरबर्ग का तो यही कहना है।
मार्क ने ईमेल को संचार का धीमा और अनौपचारिक माध्यम बताते हुए कहा कि ईमेल का इस्तेमाल घटता जा रहा है और मॉडर्न दुनिया ईमेल से बाहर निकल चुकी है। यह सब चिट्ठियों की तरह अस्तित्व से बाहर हो जाएगा। उनका कहना है कि फेसबुक बहुत तेज काम करता है और यह जीमेल से दो दो हाथ करने को तैयार है। फेसबुक की नई मैसेजिंग सर्विस में वेब और टेक्स्ट सभी का समश्रिण है। फेसबुक इस्तेमाल कर रहे 50 करोड़ लोग फेसबुक डॉट कॉम ईमेल एड्रेस का इस्तेमाल कर सकेंगे। सबसे बड़ी बात यह कि सौ साल पुरानी बात भी यूजर के मेल बॉक्स में आ जाएगी।
फेसबुक की नई ईमेल प्रणाली इंस्टैंट मैसेंजिंग और ऑन लाइन चैट पर आधारित है, फेसबुक में ऐसी व्यवस्था की जा रही है कि वह स्पैम का मुकाबला कर सके।
मार्क का कहना है कि यह ईमेल नहीं बल्कि यह ईमेल को हैंडल करता है। टेक्स्ट, ईमेल और इंस्टैंट मैसेंजिंग फेसबुक फीड का हिस्सा होंगे।


लेकिन आलोचकों का कहना है कि सोशल नेटवर्किंग साइट पर साइबर हमला हो सकता है। ये उतने सुरक्षित नहीं होते। इस तरह के साइट में एक साथ कई तरह के लोगों की इंटड्री होती है। जिससे इसके हमले का शिकार होने की संभावना रहती है।

'मोसाद' उठा लाता है दूसरे देश में घुसकर दुश्मनों को

दुनिया भर में गुप्त रूप से सूचनाओं को इकठ्ठा करना और देश के बाहर दुश्मन की हर छोटी बड़ी गतिविधियों पर नज़र रखने का काम करती हैं 'खुफिया एजेंसियां'। ऐसी ही एक खुफिया एजेंसी है 'मोसाद' इस खुफिया एजेंसी के बारे में कहा जाता है की यह दुनिया की सबसे खतरनाक और खूंखार खुफिया एजेंसी है।
इजरायल की इस खुफिया एजेंसी के बारे में कहते हैं कि एक बार जो 'मोसाद' की हिट लिस्ट में आ गया उसका बचना नामुमकिन हो जाता है।इजरायल की स्थापना के तुरंत बाद वहां के प्रधानमंत्री डेविड बेन-गुरियोन को एक ऐसी खुफिया एजेंसी की जरूरत महसूस हुई जो सैन्य खुफिया विभाग और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के बीच समन्वय का काम कर सके।मोसाद का गठन 13 दिसम्बर 1949 को किया गया और रुवेन शिलोह को इसका पहला निदेशक बनाया गया।
'यहूदियों' की मौत का बदला लेने के लिए मशहूर
द्वितीय विश्व युद्ध में यहूदियों के नरसंहार के लिए जिम्मेदार नाजी जर्मनी के अधिकारियों को जिस नाम से सबसे अधिक डर लगता था,वह था मोसाद। दरअसल मोसाद ने अन्य खुफिया एजेंसियों की तरह विदेशों से सूचनाएं जुटाने के काम तक ही अपने को सीमित नहीं रखा।
उसने विभिन्न देशों में पनाह लेकर रह रहे द्वितीय विश्व युद्ध के नाजी अधिकारियों की हत्याएं भी कराईं। मोसाद का निशाना खास तौर पर वे लोग बने जो यहूदियों के नरसंहार के लिए जिम्मेदार थे।
'अर्जेंटीना'में अंजाम दिया सबसे घातक मिशन
मोसाद ने दुनिया के कई हिस्सों में नाजी अधिकारियों की हत्याएं कराईं। इनमें सबसे सनसनीखेज मामला नाजी युद्ध अपराधी एडोल्फ एकमैन का था। मोसाद के एजेंटों ने अर्जेंटीना से एकमैन का अपहरण किया और उसे इजरायल लाकर मुकदमा चलाया।
मोसाद के पांच एजेंटों का एक दल गैर-कानूनी ढंग से आर्जेटीना में दाखिल हुआ और रिकार्डो क्लेमेंट के बदले हुए नाम के साथ रह रहे एकमैन का 11 मई 1960 को अपहरण कर लिया। एकमैन को गुप्त स्थान पर ले जाकर उसे नाजी सेना की टोपी पहनाकर उसकी पहचान सुनिश्चित की गई। इजरायल एयरलाइंस के एक विमान से उसे गुप्त रूप से तेल अवीव लाकर मुकदमा चलाकर सजा दी गई।
संयुक्त राष्ट्र तक में उठी थी बात
अर्जेटीना ने इस कदम को अपनी संप्रभुता का उल्लंघन कहकर विरोध जताया। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने इस मामले पर अपनी टिप्पणी में कहा कि इस कार्य का दोहराया जाना उन सिद्धांतों का उल्लंघन होगा जिन पर अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था की नींव कायम है। इससे असुरक्षा और अविश्वास का ऐसा माहौल बनेगा जिसमें शांति को कायम रख पाना बहुत कठिन होगा।
बहरहाल सुरक्षा परिषद ने स्वीकार किया कि एकमैन को उन अपराधों के उपयुक्त दंड मिलना चाहिए जिनका वह आरोपी है। सुरक्षा परिषद का प्रस्ताव एकमैन को उसके घिनौने अपराधों का दंड मिलने के रास्ते में कोई बाधा नहीं है। संयुक्त राष्ट्र के इस प्रस्ताव के बाद मोसाद ने एक अन्य नाजी युद्ध अपराधी जोसेफ मेंगेले के अपहरण के इरादे को त्याग दिया।

Saturday, November 20, 2010

2जी स्पेक्ट्रम : मंत्री सचिन पायलट ने ली प्रधानमन्त्री की जमकर तरफदारी

संचार एवं सूचना प्रौधोगिकी राज्यमंत्री सचिन पायलट ने मुज़फ्फरनगर में पहुचकर डाकघर का लोकार्पण किया वही उन्होंने वीडियो लिंक में माध्यम से चार अन्य डाकघरों का लोकार्पण किया सचिन पायलट ने २ जी स्पेक्ट्रम मामले पर बोलते हुए प्रधानमन्त्री की जमकर तरफदारी ली वही उन्होंने बाबा राम देव के रिश्वत मामले पर बाबा को नसीहत दी
मुज़फ्फरनगर के सिटी डाकघर के लोकार्पण के लिए संचार एवं सूचना प्रौधोगिकी राज्यमंत्री सचिन पायलट पहुचे हुन्होने मुज़फ्फरनगर डाक घर के अलावा वीडियो लिक के माध्यम से चार अन्य डाकघरों रामपुर , धामपुर , अमरोहा और बेहट डाकघरों का भी लोकार्पण किया वीडियो लिक के माध्यम से लोकार्पण करने का ये एक नए तरीके का इस्तेमाल किया गया
सचिन पायलट ने डाकघरों के आधुनिकरण के लिए प्रोजेक्ट एरो योजना को आगे बढाते हुए इस वर्ष उत्तरप्रदेश के २८ डाकघरों को चैनित किया
इन डाक घरो में सभी कम्प्युटरीकृत सेवाए जैसे इ मेल , आई एम ओ , इ एम ओ , आई एम टी एस , न्यू पेंशन स्कीम , एम ओ विदेश , इ पेमेंट के अलावा कई सुविधाए एवं वित्तीय सेवाए आन लाइन उपलब्ध होगी इन सुविधाओं से ग्राहकों को लम्बी प्रतीक्षा नहीं करनी पड़ेगी
सचिन पायलट ने मीडिया से बात करते हुए २ जी स्पेक्ट्रम मामले पर प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह का बचाव करते नजर आये वही उन्होंने बाबा राम देव के द्वारा रिश्वत मागने के खुलासे पर बाबा को नसीहत देते हुए कहा की वे जिस काम में माहिर है उन्हें वो ही काम करना चाहिए ...........
 

अमित सैनी

‘बिग बॉस’ : सलमान खान, निर्माता के खिलाफ मुकदमा

लखनऊ. रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ पर सरकार के बाद अब अदालत ने भी निगाहें टेढ़ी की हैं। अलीगढ़ की एक अदालत ने रियलटी शो ‘बिग बॉस’ के चौथे सीजन के मेजबान और कलाकार सलमान खान, शो के निर्माता, निर्देशक और भाग लेने वाले पांच कलाकारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामला अश्लील सामग्री प्रसारित करने के आरोप में दर्ज किया गया है। इस मामले की अगली सुनवाई 24 नवंबर को होगी।
हाल ही में केंद्र सरकार ने भी रियलिटी शोज ‘बिग बॉस’ और 'राखी का इंसाफ' के खिलाफ कार्रवाई की थी। केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने बुधवार को इन शोज को रात 11 बजे से सुबह 5 बजे के बीच दिखाने के निर्देश दिए. लेकिन बांबे हाईकोर्ट ने इस पर रोक लगा दी है। इस मामले की सोमवार को सुनवाई है।
अलीगढ़ के एक वकील अनूप कौशिक ने शुक्रवार को अलीगढ़ के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी(सीजेएम) की अदालत में शिकायत करते हुए कहा कि बिग बॉस के प्रसारण से अश्लीलता बढ़ रही है और इसका प्रसारण रोका जाना चाहिए। इस आवेदन के बाद अदालत ने यह मामला कायम कर लिया है। अदालत ने सलमान खान के अलावा कलर्स के एमडी, कार्यक्रम के निर्माता, निर्देशक और हिस्सा लेने वाले पांच कलाकार -सारा खान, अली मर्चेंट, डॉली बिंद्रा, श्वेता तिवारी और समीर सोनी के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
ये दोनों रियलिटी शो अश्लीलता और आपत्तिजनक टिप्पणियों के कारण विवादों में रहे हैं। 'राखी का इंसाफ' में मेजबान राखी सावंत ने झांसी के एक युवक पर भद्दी टिप्पणी की, जिसके बाद उसने इतना अपमानित महसूस किया कि उसने खाना पीना छोड़ दिया। बाद में उसकी मौत हो गई।
सलमान और विवाद
ऐसा लगता है कि बॉलीवुड स्टार सलमान खान और विवादों का चोली दामन का साथ है। पहले काले हिरण के शिकार और बाद में फुटपाथ पर सोते हुए लोगों पर गाडी चढ़ाने के बाद विवादों में फंस चुके हैं।

300 खतरनाक मकड़ियों के साथ रहेगा 22 दिन........

एक आस्ट्रेलियाई ने बच्चों के लिए पैसा इकट्ठा करने के लिए 300 खतरनाक मकड़ियों के साथ 22 दिन बिताने की चुनौती स्वीकार की है।
मेलबर्न के रहने वाले 67 वर्षीय निक ले सॉफ 15 नवंबर को सैंकड़ों प्रशंसकों के बीच बेहद जहरीले सैंकड़ों मकड़ों के अहाते में दाखिल हुए। निक रोजाना 23 घंटे खतरनाक मकड़ों के बीच गुजारेंगे।
वो दिन में सिर्फ आधे घंटे के लिए ही दैनिक कृत्य और स्नान करने के लिए बाहर आ सकेंगे।
जहरीले मकड़ों के बीच जान जाने के खतरे को स्वीकारते हुए निक विश्वास जाहिर करते हैं कि वो जिंदा वापस निकल आएंगे। बच्चों के लिए पैसा इकट्ठा करने के लिए यह इवेंट 5 दिसंबर तक चलेगा

शोएब-सानिया : टूट सकती है शादी

मुंबई. भारत की टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा इस समय सफलता के घोड़े पर सवार हैं। इसी हफ्ते 15 नवंबर को 24वां जन्मदिन मनाने वाली सानिया के सितारे इस समय बुलंदी पर हैं। बस चिंता है तो एक, क्या वो और शोएब मलिक लंबे समय तक साथ निभा पाएंगे?
इस जोड़े की मानें तो वो जिंदगी खुशी-खुशी व्यतीत करेंगे, लेकिन यदि ज्योतिषियों की बात पर गौर करें तो इस की संभावना कम ही लगती है। सानिया के प्रशंसकों को उम्मीद होगी कि उनका विवाह-जीवन सुख और शांति के साथ बीते पर उनके सितारे इस बात की ओर इशारा नहीं करते।
टूट सकती है शादी
सानिया का जन्म पूर्णिमा के दिन मुंबई में हुआ था, जिसके कारण उनका करियर बुलंदियों पर जाएगा। खासकर 2010 के बाद से लेकर 2013 तक का समय सानिया के टेनिस करियर के लिए सर्वश्रेष्ठ है। इस दौरान ये टेनिस परी नई ऊंचाइयों को छू पाएंगी।
लेकिन अगर हम उनकी शादी की बात करें तो इसकी संभावनाएं कम लगती हैं। सानिया ने पाकिस्तान के क्रिकेटर शोएब मलिक से 12 अप्रैल 2010 में शादी की थी। इस दिन दुर्भाग्य से अमावस्या थी, जिसे शादी जैसे शुभ कार्यों के लिए अशुभ माना जाता है।
इसका प्रभाव उनके करियर पर भी देखने को मिला। सानिया लगातार रैंकिंग में गिरती रहीं और जल्द ही टॉप 150 टेनिस खिलाड़ियों से बाहर हो गईं। हालांकि सानिया और शोएब दोनों ही प्रभावी शख्सियत हैं। यदि दोनों आपसी सामंजस्य को बनाए रखते हैं तो ठीक है, वरना अहम का टकराव रिश्ते में दरार पैदा कर सकता है।
चमकेगा करियर
करियर की बात करें तो इस साल सानिया की कुंडली में प्रभावी चंद्र दशा है। चूंकि सानिया पूर्णिमा के दिन जन्मी थीं, इसलिए ये उनके लिए शुभ योग बनाता है। ज्योतिषियों की मानें तो सानिया 2013 में टेनिस को अलविदा कह देंगी।
55 में भी ग्लैमरस रहेंगी सानिया
टेनिस कोर्ट पर और उसके बाहर सानिया हमेशा चर्चा में रहती हैं। उन्हें भारतीय खेल जगत की ग्लैमर गर्ल के नाम से भी जाना जाता है। साल 2013 में टेनिस से संन्यास लेने के बावजूद कोर्ट के बाहर सानिया खबरों में बनी रहेंगी। सानिया के स्वभाव को देखकर लगता है कि 55 की उम्र में भी वो ग्लैमर क्वीन बनी रहेंगी।

Friday, November 19, 2010

रियलटी देख गुस्साया दर्शक...

अमेरिका में रियलटी टीवी शो 'डांसिंग विद द स्टार्स' देख रहे एक दर्शक को इतना गुस्सा आ गया कि उसने टीवी पर ही गोली दाग दी।
67 वर्षीय स्टीवन कोवान शो में अलास्का की पूर्व गवर्नर साराह पालिन की बेटी ब्रिस्टल पालिन का नृत्य देख इतना उग्र हो गया कि खुद पर काबू नहीं रख सका और टीवी में ही अपनी शॉटगन से गोली दाग दी।
वेबसाइट 'द स्मोकिंग गन' के मुताबिक टीवी पर गोली चलाने की घटना के बाद मौके पर पहुंची विस्कोंसिन पुलिस से स्टीवन 15 घंटे तक बहस करता रहा और अंततः आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस के मुताबिक स्टीवन की पत्नी जेनिस कोवान ने आपात सेवा नंबर 911 पर कॉल करके कहा था कि उसके पति ने टीवी में गोली मार दी है और वो खुद की भी जान लेने की बात कर रहा है। जेनिस ने बताया कि पालिन को नृत्य करते हुए देखकर स्टीवन को गुस्सा आ गया और उसने गोली चला दी।
मौके पर पहुंची पुलिस से स्टीवन ने काफी देर तक बहस की। स्टीवन पर दुर्व्यवहार और हथियार रखने के कानूनों का उल्लंघन करने संबंधी आरोप लगे हैं।
ब्रिस्टल पालिन अमेरिकी टेलिविजन पर बेहद प्रसिद्ध रियलटी टीवी शो डांसिंग विद द स्टार्स के फाईनल में पहुंच गई है।

बैंक मैनेजर ने चुरा ली कार

मनीमाजरा. मनीमाजरा पुलिस ने कार चोरी करने के आरोप में एचडीएफसी बैंक के मैनेजर को गिरफ्तार किया है। आरोपी से चोरी की कार भी बरामद कर ली गई है। मजे की बात यह है कि बैंक मैनेजर ने बताया कि उसने रंजिश के चलते के यह कार चुराई थी। जिस वक्त पुलिस ने आरोपी को पकड़ा, उस वक्त वह कार में ही घूम रहा था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ के सेक्टर 19 निवासी रमन कालिया ने 12 नवंबर को पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी कि वह परिवार सहित मनीमाजरा में फन रिपब्लिक में फिल्म देखने आया था। इस दौरान किसी ने उसकी इनोवा गाड़ी चोरी कर ली। इस मामले में रमन कालिया ने सेक्टर 32 की एचडीएफसी ब्रांच के मैनेजर जसप्रीत सिंह भाटिया पर शक जताया था। इसी आधार पर पुलिस उसी दिन से जसप्रीत का पीछा कर रही थी।
पुलिस के अनुसार जसप्रीत पटियाला का रहने वाला है। लिहाजा पुलिस ने जसप्रीत पर पटियाला में भी नजर रखी। रमन कालिया का शक सही निकला। कार जसप्रीत ने ही चुराई थी। जसप्रीत चोरी की इनोवा कार पर नया नंबर लगाकर पटियाला में घूम रहा था। जैसे ही पुलिस ने जसप्रीत की कार के कागजों की जांच की तो हकीकत सामने आ गई। पुलिस जसप्रीत को गिरफ्तार करके कार सहित चंडीगढ़ ले आई।
रंजिश के चलते चुराई थी कार
पूछताछ में जसप्रीत ने पुलिस को बताया कि वह पहले एक इंश्योरेंस कंपनी में चंडीगढ़ एरिया का हेड था। उसने रमन कालिया को अपना एजेंट बना लिया। रमन के ठीक से काम न करने पर जसप्रीत भाटिया को उसके अफसरों ने डांट लगाई और साथ ही नौकरी से भी निकाल दिया। इसी रंजिश के चलते जसप्रीत ने रमन की कार की चाबियां डेढ़ महीने पहले चुरा ली और सही मौके की तलाश में लग गया। 12 नवंबर को जब रमन फन रिपब्लिक में फिल्म देखने आया तो पीछे से जसप्रीत ने उसी चाबी से कार को चालू कर लिया और ले गया।

स्कूल पर भूतों का हमला.........

त्रिनिदाद के एक स्कूल में कथित भूत के हमले का राज गहराता जा रहा है। कथित तौर पर 11 नवंबर को त्रिनिदाद के मोरुगा कंपोजिट स्कूल में छात्र सर चकराने और सिरदर्द की शिकायत के बाद अजीब तरह का व्यवहार करने लगे थे। दो छात्रों ने तो रेलिंग से कूदकर खुद को मारने की भी कोशिश की थी जिन्हें जबरदस्ती रोका गया था। कुछ छात्र बेहोश हो गए थे और यह भी कहा जा रहा था कि उनमें असीम शक्ति आ गई है। इनके चेहरे पर खरोंचों के निशान भी थे।
कर्न मोलिनाऊ नाम के एक छात्र ने स्थानीय अखबार गार्जियन से साक्षात्कार में कहा था कि उसने एक भूत से बात भी की थी। यह भूत एक छात्रा पर हावी हो गया था। जब उसने भूत से पूछा था कि वो क्या चाहता है तो उसने जवाब दिया था कि वो जान चाहता है।
कुछ रोमन कैथोलिक पादरियों और स्थानीय चर्चों के फादर भी स्कूल पहुंचे थे और बच्चों से आत्माओं के प्रभाव को दूर करने के लिए उनपर पवित्र जल भी छिड़का था। स्कूल प्रशासन ने भी बाद में स्वीकार किया था कि कुछ बच्चों को अस्पताल ले जाया गया था।
हालांकि स्थानीय लोगों का मानना है कि स्कूल में भूत के हमले की घटना छात्रों की शैतानी के सिवा कुछ नहीं है। पास्टर डेव मैकेंजी ने एक स्थानीय वेबसाइट से कहा कि कुछ पादरियों ने प्रशंसा और ख्याती पाने के लिए मामले में बेहद जल्दबादी दिखाई और पवित्र जल लेकर भूत उतारने पहुंच गए। पादरियों के इस गैरजिम्मेदाराना व्यवहार से अंधविश्वास को बल मिला और लोगों में डर पैदा हो गया। जैसा बताया जा रहा है वैसा कुछ नहीं है।
मामले की जांच कर रहे प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि वातावरण में ऐसा कुछ भी नहीं पाया गया जिसे छात्रों के अजीब व्यवहार का कारण माना जा सके। एक शिक्षक का कहना था कि स्कूल एक कब्रिस्तान के ऊपर बना है। हालांकि बाद में स्थानीय लोगों ने शिक्षक के इस कथन को भी नकार दिया।
कैरिबियाई द्वीप त्रिनिदाद के इस इलाके में स्कूल में हुए कथित भूतों के इस हमले के बाद अफवाहों का बाजार गर्म है और छात्र भी तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। हालांकि अभी तक कोई मामले की पूरी तरह से पर्दाफाश नहीं कर सका है।

Thursday, November 18, 2010

मौत के सौदागरों का परदाफास

जनपद मुजफ्फरनगर में हुआ मौत के सौदागरों का परदाफास नखली सीमेंट बनाने वाली फेक्ट्री पर मारा छापा फेक्ट्री मालिक सहित कई लोग पुलिस हिरासत में हजारो की तादाद में कई ब्रांडेड कंपनियों के नखली सीमेंट के कट्टे और सीमेंट चक्की ट्रक मारुती कार बरामद ...
ये नजारा है मुज़फ्फरनगर के थाना सिविल लाइन छेत्र महमूद नगर का जंहा बड़ी तादात में बनाया जा रहा था नखली सीमेंट और लोगो को बेचीं जा रही थी मौत
जब पुलिस ने मुखबिर की सुचना पर फेक्ट्री पर छापा मारा तो वंहा से सेकड़ो की संख्या में बारिस से खराब हो गए सीमेंट के कट्टे पाए गए
पकड़ा गया फेक्ट्री मालिक राजेश सिंघल पहले भी नाख्ली सीमेंट बनाने के आरोप में जेल जा चूका है
पकडे गए आरोपी ट्रक ड्राइवर वकील अहमद का कहना है की अधिक मुनाफे के लिए पानी से ख़राब हो गए सीमेंट को पडोसी राज्य रूडकी के रेलवे गोदामों से कम कीमत पर खरीद कर लाया जाता है और फिर जनपद मुज़फ्फरनगर में ख़राब सीमेंट को चक्की में पिस कर बारीक़ करलेने के बाद बेकार हो गए सीमेंट को ब्रांडेड कंपनियों जैसे बिरला ,अम्बुजा ,A.C.C के कट्टो में डाल कर सिल कर दिया जाता है और फिर बाजार में बेचने के लिए ट्रको में लाधकर कर दुकानों पर भेज दिया जाता है तो देखा आपने अपने फायेदे के लिए इन्शान क्या कुछ नहीं कर गुजरता इन्शान अपने मतलब और अधिक मुनाफे के लिए करोडो लोगो के जीवन से खिलवाड़ कर बैठता है आखिर कब तक लीग बेमौत मरते रहेंगे !




गेदबाज प्रवीण की शादी आज

मेरठ-भारतीय क्रिकेट टीम के गेदबाज प्रवीण कुमार आज दूल्हा बनने जा रहा है और उनकी दुल्हन बनाने जा रही है मेरठ की सपना चौधरी .सपना राष्ट्रीय स्तर के निशानेबाज हैं और दिल्ली विश्वविद्यालय के बीए ऑनर्स की पढ़ाई करती हैं। इससे पहले प्रवीण और सपना की सगाई सात नवम्बर को हुई थी। मेरठ का जेपी रिसॉर्ट सज-धजकर तैयार है। शादी के कार्यक्रम के कारण प्रवीण बड़ौदा के खिलाफ रणजी मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

...चीन ने शुरू किया ब्रह्मपुत्र पर बांध का काम

बीजिंग. चीन ने भारत की चिंता को दरकिनार करते हुए कहा है कि वह पनबिजली पैदा करने के लिए ब्रह्मपुत्र नदी पर विशाल बांध का निर्माण कर रहा है। चीन की सरकारी न्‍यूज एजेंसी शिन्‍हुआ ने रिपोर्ट जारी कर कहा है कि 510 मेगावाट क्षमता वाले झांगमु हाइडल प्रोजेक्‍ट का निर्माण कार्य 12 नवंबर से शुरू हो गया है।
तिब्‍बत स्‍वायत्‍तशासी क्षेत्र के गयाका काउंटी में बन रही यह यूनिट 2014 तक तैयार हो जाएगी। हालांकि चीन ने कहा है कि वह इस बांध का निर्माण बिजली पैदा करने, बाढ़ नियंत्रण और सिंचाई के कार्यों के लिए कर रहा है लेकिन भारत की चिंता यह है कि चीन इस नदी का रुख मोड़ सकता है या फिर युद्ध जैसे हालात होने पर चीन इसका इस्‍तेमाल भारत में बाढ़ जैसे हालात पैदा करने में भी कर सकता है। यह बांध जिस नदी पर बन रहा है वह पूर्वोत्‍तर भारत के कुछ इलाकों से होकर बंगाल की खाड़ी में गिरती है।
भारत और चीन के बीच सामरिक वार्ता के दौरान भारतीय विदेश सचिव निरुपमा राव ने जब इस बांध का मुद्दा उठाया तो चीनी प्रतिनिधि ने उन्‍हें आश्‍वासन दिया कि इस बांध के निर्माण का मकसद बिजली पैदा करना है और इसका नदी के निचले इलाकों में कोई असर नहीं पड़ेगा। इस परियोजना पर 7.9 अरब युआन यानी 1.2 अरब डॉलर खर्च होने की उम्‍मीद है।
'पहले इनकार, अब इनकार'
चीन अब भले ही यह कहे वह बांध का निर्माण बिजली पैदा करने के लिए कह रहा है लेकिन भारत की चिंता इस बात को लेकर है कि पिछले साल सैटेलाइट चित्रों में जब ऐसी बात सामने आई थी तो चीन ने कहा कि उसकी ऐसी कोई योजना नहीं है। भारत ने इससे पहले इस मुद्दे को चीन के सामने कई बार उठाया है, लेकिन उसने हर बार इनकार किया है।
चीन ने झांगमु में मार्च में 116 मीटर ऊंचा बांध बनाने की परियोजना का उद्घाटन किया था। लेकिन पड़ोसी देश कहता आया है कि वह ब्रह्मपुत्र पर कोई बांध नहीं बना रहा है। लेकिन नेशनल रिमोट सेंसिंग एजेंसी (एनआरएसए) के सैटेलाइट द्वारा लिए गए चित्रों से पता चला कि झांगमु में बांध निर्माण कार्य जारी है। चित्र में झांगमु में मकान, निर्माण कार्य और ट्रकों की आवाजाही दिखाई देती है। यह चित्र इस मुद्दे पर गठित सचिवों की समिति को भी दिखाए गए।
इस बांध निर्माण से पानी के मामले में ब्रह्मपुत्र नदी के भरोसे देश के पूर्वोत्तर राज्यों में जल संकट हो सकता है। भारत की इस चिंता को पिछले साल थाईलैंड में आसियान सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और चीनी प्रधानमंत्री वेन जिआबाओ की मुलाकात में भी उठाया गया था। ऐसे पहले पहले इनकार फिर इकरार से ड्रैगन की मंशा पर सवाल उठने लाजमी हैं।

‘बिग बॉस’ को कोर्ट से मिली राहत, 9 बजे दिखाया जाएगा

मुंबई. बॉम्‍बे हाईकोर्ट ने रियलटी शो 'बिग बॉस' को फिलहाल राहत दे दी है। यह शो सोमवार तक प्राइम टाइम यानी नौ बजे के स्‍लॉट में ही प्रसारित किया जाएगा।
इससे पहले सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने दोनों रियलिटी शो को रात 11 बजे से पहले और सुबह 5 बजे के बाद कभी भी प्रसारित करने से मना कर दिया था। मंत्रालय ने इन कार्यक्रमों के निर्माताओं को निर्देश दिए कि वे कार्यक्रम के दौरान एक पट्टी भी चलाएं, जिस पर लिखा हो कि यह कार्यक्रम बच्चों के लिए उपयुक्त नहीं है।
इस शो का प्रसारण करने वाले चैनल कलर्स ने मंत्रालय के निर्देशों के खिलाफ अदालत की शरण ली जिसके बाद हाईकोर्ट ने मंत्रालय के निर्देश पर सोमवार तक रोक लगा दी है।
हाईकोर्ट इस मामले पर अगली सुनवाई 22 नवंबर को करेगा। अदालत इसके लिए मंत्रालय को नोटिस भी जारी करेगा। ऐसे में सोमवार तक बिग बॉस का प्रसारण प्राइम टाइम में होता रहेगा। कोर्ट ने कहा है कि इस शो का प्रसारण करने वाले चैनल को शो के प्रसारण समय में बदलाव करने संबंधी निर्देश देने से पहले कारण बताओ नोटिस जारी करना चाहिए था।
क्‍या है विवाद?
बिग बॉस की तरह एक और रियलिटी शो 'राखी का इंसाफ' जैसे ‘एडल्‍ट’ शो को लेकर हाल में विवाद काफी बढ़ गया था। शो में भड़काऊ, उत्‍तेजक और अश्‍लील दृश्‍य दिखाए जाने व संवादों का इस्‍तेमाल करने का आरोप लगता रहा है। इसी वजह से इनको 9 बजे को स्लॉट न दिए जाने का फैसला किया गया। यही नहीं, टीआरपी के लिए तमाम हथकंडे अपनाए जाने और रियलिटी शो बता कर सब कुछ प्रायोजित दिखाने के आरोप भी लगते रहे हैं।
राखी का इंसाफ में राखी सावंत होस्ट की भूमिका में लोगों को ‘इंसाफ’ दिलाने का दावा करती हैं। लेकिन इसमें नाच-गाना, मारपीट, गाली-गलौच, अश्‍लील टिप्‍पणी सब कुछ दिखाया जा चुका है। उत्‍तर प्रदेश में झांसी के एक परिवार ने तो यहां तक आरोप लगाया कि शो में गए उनके परिजन को राखी सावंत ने ‘नामर्द’ कह दिया, जिसके बाद वह अवसादग्रस्‍त हो गया और अंतत: उसकी जान चली गई। राखी पर इस सिलसिले में मुकदमा भी दर्ज हो चुका है।
राखी का इंसाफ साप्‍ताहिक शो है। यह शो एनडीटीवी इमेजिन चैनल पर हर शनिवार रात 10 बजे प्रसारित होता है। बिग बॉस में भी जमकर अश्लीलता परोसी जा रही है और कलाकार कई मौकों पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते देखे गए हैं। बिग बॉस का यह चौथा सीजन है, जिसे सलमान खान होस्‍ट कर रहे हैं।
प्रायोजक कंपनियों को होगा नुकसान?
सरकार की इन रियल्टी शोज पर सख्ती का खामियाजा विज्ञापनदाताओं को भुगतना पड़ सकता है। ‘बिग बॉस 4’ में मोबाइल ऑपरेटर कंपनी वोडाफोन मुख्य प्रायोजक है। इसके अन्य प्रायोजक हैं- जनरल मोटर्स, सुजुकी मोटरसाइकिल, भारती अक्सा, एलजी और स्पाइस टेलीकॉम। इस शो में विज्ञापन देने के लिए उन्होंने मोटी रकम खर्च की है। वैसे भी प्राइम टाइम में दिखाए जाने वाले शोज में विज्ञापनदाताओं को प्रीमियम देनी पड़ती है।
इस बार बिग बॉस में कलर्स प्रति दस सेकेंड के 1.5 लाख रुपए ले रही थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 1.75 लाख रुपए कर दिया गया था क्योंकि इसमें हाल में हॉलीवुड स्टार पामेला ऐंडरसन की एंट्री हुई है।
यही हाल राखी का इन्साफ का है जिसमें विज्ञापनदाताओं ने अच्छी रकम लगाई है। इसमें ऐड की दरें बहुत ज्यादा हैं क्योंकि यह अच्छी टीआरपी दे रहा है। अब इसका भी समय बदल जाने से विज्ञापन देने वालों को परेशानी है। कंपनियों के प्रवक्ता कह रहे हैं कि वे ऐड रेट फिर से तय करवाएंगे।
टीवी कंपनियां इस बात से परेशान है कि उन्होंने इन सीरियल में काम कर रहे स्टार पर मोटी रकम खर्च की है। कहते हैं कि सलमान खान हर एपिसोड का ढाई करोड़ रुपए चार्ज कर रहे हैं। टेलीकास्ट का समय बदल जाने से उन्हें घाटा हो सकता है।

क‍रगिल की लड़ाई में मरे थे उसके सैनिक : पाकिस्‍तान

नई दिल्‍ली. पाकिस्‍तान अब तक इस बात से इनकार करता रहा है कि करगिल युद्ध में इसकी सेना भी शामिल थी लेकिन इस लड़ाई के एक दशक से अधिक का समय गुजर जाने के बाद पहली बार पाकिस्‍तान ने उन सैनिकों की सूची सार्वजनिक की जिन्‍होंने इस लड़ाई में अपनी जान गंवा दी थी।
पाकिस्‍तानी सेना ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 350 सैनिकों के नाम जारी किए हैं। 'सुहादा' (शहीद) नाम से इस सेक्‍शन में जिन सैनिकों के नाम हैं उनमें अधिकतर पाकिस्‍तानी सेना की नार्दर्न लाइट इंफ्रैंट्री से हैं।
इस सूची में पाकिस्‍तान के दो ‘हीरो’ कैप्‍टन कमाल शेर खान और हवलदार ललक जान का भी नाम है जिन्‍हें पाकिस्‍तान के सर्वोच्‍च वीरता पुरस्‍कार निशान-ए-हैदर से सम्‍मानित किया गया। इनके अलावा सैकड़ों सिपाहियों को अन्‍य वीरता पुरस्‍कार से नवाजा गया है।
एक ओर जहां पाकिस्‍तान ने अब तक करगिल युद्ध में मारे गए सैनिकों की संख्‍या का ब्‍यौरा आधिकारिक तौर नहीं दिया था वहीं पूर्व राष्‍ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने 2007 में लिखी अपनी पुस्‍तक में कहा था कि इस लड़ाई में 357 सैनिक मारे गए और 665 जख्‍मी हुए थे।
इस सूची में यह बात भी सामने आई है कि पाक सेना की नार्दर्न लाइट इंफैंट्री ने भारतीय ठिकानों पर कब्‍जा करने की नी‍यत से करगिल ऑपरेशन को कोह-ए-पैमा नाम से चलाया था।
सूची के मुताबिक करगिल की लड़ाई के दौरान मारे गए सैनिक गोलियों, हवाई बमबारी और ‘दुश्‍मनों की कार्रवाई’ का शिकार हुए थे। इनके नाम को करगिल और कोह-ए-पैमा ऑपरेशन के दो वर्गों में रखा गया है और इनके नाम के साथ रैंक, यूनिट, लोकेशन, मारे जाने की तारीख और मौत के स्‍वरूप का ब्‍यौरा दिया गया है। हवलदार ललक जान समेत नार्दर्न लाइट इंफ्रैंट्री के अधिकतर जवानों को कोह-ए-पैमा के तहत जबकि कैप्‍टन कमाल शेर खान समेत अन्‍य सैनिकों को ऑपरेशन करगिल की कैटे‍गरी में रखा गया है।
भारतीय सेना के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक करगिल की लड़ाई में पाकिस्‍तानी सेना के 1000-1200 सैनिक मारे गए थे। इनमें से करीब 200 तो भारत की जमीन में ही दफन किए गए थे।

छाती से जुड़े बच्चों को किया अलग

नई दिल्ली.एम्स के डॉक्टरों ने एक और अनोखा आपरेशन करने में कामयाबी हासिल की है। 18 डॉक्टरों की एक टीम ने छाती से जुड़े दो हफ्ते के दो बच्चों को अलग करने में सफलता प्राप्त की है।फिलहाल, दोनों बच्चे स्वस्थ बताए जा रहे हैं।
एम्स के पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग के अध्यक्ष डॉ. डीके गुप्ता ने बताया कि दोनों बच्चे नजबगढ़ निवासी एक दम्पति के हैं। सितंबर महीने में यह सर्जरी की गई है। दोनों बच्चे छाती से एक दूसरे से जुड़े हुए थे।
सर्जरी से पहले हर जरूरी जांच की गई थी। उन्होंने बताया कि 18 डॉक्टरों की टीम ने कई घंटों के अथक प्रयास के बाद इस जटिल सर्जरी को अंजाम दिया। सर्जरी के दौरान ही बच्चों की आपस में जुड़ी हड्डियों को भी अलग कर दिया गया था।
डॉ. गुप्ता ने बताया कि इतनी कम उम्र में इस तरह की सर्जरी होने का यह पहला मामला है। उन्होंने कहा मैंने इससे पहले 1988 में 9 महीने की दो जुड़वा बहनों को सर्जरी कर अलग किया था।
दोनों बहनें अभी सामान्य जीवन जी रही हैं। उन्होंने बताया कि डिलेवरी के 10 लाख मामलों में केवल एक मामला ऐसा होता है। इस तरह के 75 फीसदी मामलों में गर्भपात हो जाता है।
इसके अलावा उनके लोअर चेस्ट और लीवर भी कामन थे। साथ ही, छाती की हड्यां भी आपस में जुडंी हुई थीं। उन्होंने बताया कि सर्जरी काफी जटिल थी इसलिए तैयारी में काफी वक्त लग गया था।

पामेला को मिला झाडू लगाने का काम!

कनाडियन मॉडल और बेवॉच सुंदरी पामेला एंडरसन जब लोनावाला स्थित बिग बॉस के घर पहुंची तो उनका रूप बदला-बदला सा नजर आया। बेबाक अदाओं के लिए जानी जाने वाली पामेला ने यहां साड़ी पहन कर सबको चौंका दिया। वहीं बिग बॉस के घर में वह झाडू लगाते हुऐ भी नजर आई।
पूर्व दस्यु सुंदरी सीमा परिहार ने नाश्ते के लिए पराठे तैयार किए थे। सीमा ने पराठे पॉमेला को भी खाने के लिए दिए और उन्होंने भारतीट नाश्ते का खूब लुत्फ उठाया।
पीले कपड़े पहने पॉमेला ने घर की सफाई में भी हाथ बटाया। इसके लिए उन्होंने एक झाड़ू उठाया और घर के फर्श की सफाई करने लगीं।
पॉमेला सोमवार की रात ही मुंबई पहुंची हैं। यह उनकी भारत की पहली यात्रा है। वो लगातार तीन दिन बिग बॉस के घर में अन्य प्रतिभागियों के साथ रहेंगीं।

Wednesday, November 17, 2010

राखी का इन्साफ और बिग बॉस अब रात 11 बजे के बाद

मुंबई-बिग बॉस और राखी का इन्साफ के दिखाए जाने का समय अब बदल चूका है अब ये शो आपको रात 11 बजे के बाद ही टी वी पर दिखेंगे । साथ ही इन कार्यक्रमों का पुनः प्रसारण भी आप केवल रात में ही देख सकेंगे । सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने रियलिटी टीवी शो "बिग बॉस" और "राखी का इंसाफ" को करारा झटका देते हुए इन कार्यक्रमों को रात 11 बजे के बाद दिखाए जाने के आदेश दिए हैं। इन कार्यक्रमों में दिखाए जा रहे भौड़ेपन और इसमें इस्तेमाल हो रही भाषा को लेकर सरकार ने इन्हें आड़े हाथों लिया है। इन दोनों ही कार्यक्रमों को "एडल्ट शो" करार दिया है और इसका प्रसारण11 बजे से सुबह 5 बजे तक करने के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही मंत्रालय ने इन कार्यक्रमों के क्लिप्स और तस्वीरें न्यूज चैनल पर दिखाए जाने पर रोक लगा दी है। मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि इन कार्यक्रमों में काफी अश्लीलता है, इसलिए इसके साथ "सिर्फ व्यस्कों के लिए" का डिस्क्लेमर भी लगाया जाए।



....सिर्फ कॉल करो और कुछ नहीं

इस समय बाजार में एक से एक खूबियों वाले मोबाइल फोन उपलब्ध हैं। इनकी भीड़ में यह तय करना मुश्किल है कि किसे खरीदा जाए और किसे नहीं। लेकिन अब आपको इस दुविधा से बचाने के लिए आ गया है एक ऐसा मोबाइल जिसमें कोई फीचर नहीं है। जी हां यकीन मानिए कि इसमें कुछ भी नहीं है।
इस फोन को नाम दिया गया है ऐंटी फोन का और इसमें एक ही सुविधा है और वह यह कि इससे सिर्फ किसी को फोन कर सकते हैं या किसी की कॉल ले सकते हैं। इसके अलावा इसमें कुछ भी नहीं है। यहां तक कि इसमें फोन ऐड्रेस के लिए कागज का पैड और पतला सा पेन पीछे लगा हुआ है।
इस फोन में म्यूजिक की कोई व्यवस्था नहीं है और न ही एसएमएस की। यह उनके लिए बनाया गया है जो मोबाइल फोन के झंझटों से दूर रहना चाहते हैं। इसकी एक खासियत जरूर है कि इसकी बैटरी तीन हफ्ते चलती है। यह 10.5 सेंटीमीटर से जरा छोटा है और इसे नाम दिया गया है-ऐंटी फोन। इसकी कीमत है सफेद की 59 पाउंड ( 4284 रुपए) और रंगीन की 67 पाउंड(4865 रुपए)।
लांच हो गया दुनिया का पहला तैरने वाला मोबाइल

जापानी कंपनी शार्प भी उतरी मोबाइल बाजार में

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर शुरू हुआ मोबाइल से कारोबार

एमवीएल मोबाइल जी 81

दुनिया का सबसे सस्ता मोबाइल, कीमत सिर्फ 71 रु.

अब चुराया मोबाइल नहीं चल सकेगा

मात्र 19 रुपए में बदलो मोबाइल कंपनी





17-18 की रात आसमान में लग जाएगी आग

नई दिल्ली. आसमान में 17 नवंबर की रात उल्का पिंडों की बरसात होगी, लेकिन चंद्रमा की मौजूदगी के चलते लोगों को इस आकाशीय आतिशबाजी का नजर देखने में थोड़ी दिक्कत हो सकती है। एनजीओ स्पेस के अध्यक्ष सीबी देवगन ने बताया कि लियोनिड उल्का या शूटिंग स्टार 60 से 100 की दर से गिरते दिख सकते हैं।
लियोनिड एक उल्का आतिशबाजी है और यह धूमकेतु 55 पी टेंपल से जुड़ा है। उन्हांेने बताया, ‘रात बीतने के साथ ही उल्कापिंडों की संख्या बढ़ने की संभावना है। अगर उल्कापिंडों के गिरने के समय का अनुमान सही रहा तो 18 नवंबर की सुबह एक घंटे में 100 तक की संख्या हो सकती है।’ देवगन ने वैसे धुंधले होते चंद्रमा की वजह से यह नजारा देखने में मुश्किल होने की संभावना जताई।
सन् 1833 में लियोनिड उल्का की आतिशबाजी ऐतिहासिक रही थी। इसके बाद 1866 और 1867 की आतिशबाजी उल्लेखनीय रही। वैसे, 1998 की आतिशबाजी उम्मीदों से कम रही। दरअसल, इस धूमकेतु की कक्षा ऐसी है जो धरती की क क्षा को काटती है, जिससे धरती इस धूमकेतु के बिल्कुल पास आ जाती है।
कल बेहतर नजारा
इस माह की 18 तारीख को रात 2:45 बजे आतिशबाजी का सबसे अच्छा लुत्फ उठाया जा सकता है। बशर्ते आसमान साफ हो।’