SAMACHAR TODAY LIVE TV

http://samacharcloud.purplestream.in/samachar/samachar2-live.smil/playlist.m3u8

Friday, January 30, 2015

यादगार ही किरदार करने की चाहः रवीना टंडन

(प्रेमबाबू शर्मा )
बॉलीवुड की मस्त-मस्त गर्ल रवीना टंडन फिर से सिल्वर स्क्रीन पर अपना जलवा बिखेरने जा रही हैं। रवीना ने शादी के बाद फिल्मों में काम करना काफी हद तक कम कर दिया है। लेकिन उनकी चाह है कि अब केवल यादगार ही किरदार करना चाहती है। उन्होंने बुढा होगा तेरा बाप और शोभना 7 नाइट्स में विवाह के बाद देखा गया। एक फिल्म बोम्बे वेलवेट में भी काम किया लेकिन फिल्म कब रीलिज होगी इस बारे में रवीना को भी नही पता। सिल्वर स्क्रीन पर एक फिर से आने का मन बना लिया है और अब रवीना अनुराग कश्यप की दो फिल्में में अपना जलवा दिखाती नजर आएगीं। हाल में वह दिल्ली में जायरा डायमंड शो रूम की ओपनिंग में पहुंची इसी दौरान उनसे मुलाकात हुई पेश प्रस्तुत मुलाकात के चंद अंश ।
शादी के पांच के बाद सिल्वर स्क्रीन पर एक फिर से आने का मन बना लिया कैसा लग रहा है ?
अच्छा लग रहा है कला एक ऐसा कीडा है जिसे कलाकार चाह कर भी नही भुला सकता है। लेकिन पंाच कैसे बीते पता ही नही चला। जब अनुराग ने फिल्म में काम करने का आफर दिया तो चाह कर भी मना नही कर पायी।
 यह सब क्या अचानक हुआ ?
जी। दरअसल,अनुराग जी हमेशा से ही मेरे प्रिय निर्देशक रहे हैं। वह हमेशा से ही चाहते थे कि मैं उनके साथ फिल्मों में काम करूं। मैंने उनकी दो फिल्मों में काम करना स्वीकार किया है। 
जहां तक मुझे याद है, तो आखिरी बार आपने अनुराग के साथ में फिल्म शूल की थीं ?
जी हाॅ। राम गोपाल वर्मा की इस फिल्म में अनुराग कश्यप ने कहानी भी लिखी थी। जबकि इसके डारेक्टर ई निवास थे। 
बदलते समय के चलते एक की समकालीन हीरोईनस मे माधुरी और जूही ने भी सिल्बर स्क्रीन पर वापिसी की  इसको लेकर क्सा सोचती है ?
माधुरी जूही का वापिसी पर मुझे खुशी है वे गुलाब गंैग नामक सिल्बर स्क्रीन पर वापिसी कर रही है इस फिल्म की कहानी और उसमें उनके किरदार काफी मजबूत है। मैं ऐसी ही यादगार किरदार निभाने की चाह रखती हॅू।
Raveena Tandon
दो दशक से ज्यादा फिल्म इंडस्ट्री में आपने काम किया , कैसा रहा आपका यह सफर?
अब तक बहुत ही अच्छा रहा है और आगे भी अच्छा रहेगा। मैं उन भाग्यशाली लोगों में हूं, जो इस इंडस्ट्री की पैदाइश हैं। मेरे पिता फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं उन्हें इंडस्ट्री में करीब 50 साल हो गए। मेरी परवरिश यहां हुई और मैं जानती हूं कि एक दिन में इंडस्ट्री में ही अंतिम सांस लूंगी। हर फील्ड, हर लाइन में कुछ ऊंच-नीच तो रहती ही है, मैं लकी हूं कि मेरे आसपास के लोग- फ्रेंड, फैमिली, मजबूती से मेरे साथ खड़े रहे और आज भी खड़े हैं। मैं चाहूंगी कि आगे भी उनका साथ ऐसे ही मेरे साथ बना रहे।
अपनी इस कामयाबी में परिवार को श्रेय देना चाहेंगी?
मेरे अचीवमेंट्स में मेरे परिवार का जो सबसे बड़ा सहयोग रहा शुरुआत में मेरा परिवार नहीं जानता था कि मैं इंडस्ट्री में आऊंगी। लेकिन जब मैंने यह फैसला किया कि मुझे फिल्में करनी हैं तो उन्होंने पूरा सपोर्ट किया। मेरी कोशिश हमेशा बैलंस लाइफ जीने की कोशिश की है। कभी यह नहीं सोचा कि फिल्म इज माई लाइफ। दरअसल, फिल्में मेरी जिंदगी हैं, लेकिन यह मेरी जिंदगी का हिस्सा हैं।
अपने करियर के उतार-चढ़ाव के दौर में आप खुद को बूस्ट-अप करने के लिए क्या करती थीं?
 देखिए मुश्किल दौर में आपके साथ आपकी फैमिली होती है। पापा की सलाह हमेशा मेरे लिए काफी मायने रखती थी। पापा इस इंडस्ट्री से थे, उन्होंने भी काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं। अप्स ऐंड डाउन तो होते ही हैं। इसकी लिए सब तैयार होते हैं। चढ़ते सूरज को हर कोई सलाम करता है। यह सिर्फ हमारी इंडस्ट्री में ही नहीं बल्कि हर जगह होता है। मुश्किल दौर में बस आपकी फैमिली का सपोर्ट होना जरूरी होता है क्योंकि यह ऐसा दौरा होता है जब आपको पता चलता है कि असल में आपका दोस्त कौन है और कौन आपके दोस्त नहीं हैं?
आपने कमर्शल फिल्म की हैं, साउथ की फिल्में की, टीवी शोज किए... कैसा रहा आपका अनुभव?
 साउथ की ही नहीं, मैंने मराठी ,बंगाली फिल्में भी की हैं। लैंग्वेज फिल्में करने का मेरा अनुभव बहुत ही अच्छा रहा है यह मेरे लिए गर्व की बात है। फिल्म एक ऐसा जरिया है जो हमेशा यूनिटिड रहता है।
कितनी भी पॉलिटिक्स क्रिएट करो लेकिन फिल्में अपने आर्ट और कल्चर से जुड़ी रहती है और कला सरहद की सीमाओं से जुड़ी नहीं है। इसके अलावा, टीवी शोज चक दे बच्चे,कामेडी का महामुकाबला,इटस माई लाइफ से जुडने का मौका मिला और मैंने बहुत ज्यादा इंजॉय किया। यह टाइम काफी अच्छा रहा। मेरे बच्चे काफी छोटे थे इसलिए हफ्ते में एक दिन की शूटिंग के शेड्यूल से मैं आसानी से फैमिली और बच्चों को पूरा टाइम दे पाई।
शादी के बाद मस्त-मस्त गर्ल व्यस्त-व्यस्त गर्ल हो गई, तो कैसे मैंनेज करती हैं?
 जी हां, शादी के बाद काफी व्यस्त शेड्यूल हो जाता है। अब मल्टि-टास्किंग करती हूं। बच्चों के क्लासेज भी याद रखने पड़ते हैं। कभी उन्हें स्विमिंग के लिए लेकर जाना होता है, कभी फुटबॉल, कभी टेनिस। बेटी कथक सीखती है तो वहां भी साथ जाती हूं। मां का रोल तो निभाना ही पड़ता है क्योंकि शादी के बाद प्रायॉरिटीज बदल जाती हैं। मुझे लगता है कि फिल्में जिंदगी भर आती-जाती रहेंगी पर बच्चों का बचपन फिर कभी वापस नहीं आएगा। मेरे लिए यही ज्यादा मायने रखता है।
फिल्मों के अलावा कौन-कौन से शौक हैं?
 म्यूजिक सुनना, खुद को रिलैक्स करने के लिए टीवी शोज देखती हूं। क्रिकेट का बहुत शौक नहीं, लेकिन अब पति और बेटे की वजह से देख लेती हूं। मुझे बच्चों के साथ टाइम बिताना ज्यादा पसंद है।
आप जायरा डायमंड की ओपनिंग में पहुंची कैसा लग रहा है ?
बहुत ही अच्छा मेहसूस हो रहा है,क्योंकि इसके एक पहले फैंचजाइज मे मुझे बुलाया था । अनिल अग्रवाल जी मेरे परिवार जैसे संबध है,इसलिए चाह कर भी ओपनिंग कार्यक्रम को स्थागित नही कर पाई। वैसे भी इस शो रूम में ढेरा डिजायन और विरायटी है,जिससे मैं प्रभावित रही हॅू । 


Sunday, January 11, 2015

महिला सशक्तिकरण पर आधारित शो ‘अनुदामिनी’: राजेश कुमार जैन

दूरदर्शन शो अनुदामिनी ने दो शतक का आंकडा पर करने के बाद भी लोकप्रियता बनाऐं हुए है। सोमवार से शुक्रवार दोपहर 2 बजे प्रसारित होने वाले इस शो की कहानी महिला सशक्तिकरण पर आधारित है,जिसे लिखा है धनंजय सिंह मासूम को ने और निर्देशक है, गौरव प्रेमश्री। धारावाहिक के दो निर्माताओं राजेश कुमार जैन और शलभ श्रीवास्तव । 
राजेश कुमार जैन जो फिल्म निर्माता, उद्यमी और एक हस्तशिल्प निर्यातक है ने बताया कि ‘वर्तमान में दूरदर्शन के कार्यक्रम काफी बदलाव आया है,और उसके दर्शकों की सख्या भी बढी है। इसका ताजा उदाहरण है,अनुदामिनी लोकप्रिय। पारिवारिक धारावाहिकों की श्रंृखला में अनुदामिनी ने सफलता का नया आयाम स्थापित कर सेटलाईट चैनलों के शो बीच अपनी टीआरपी को मजबूत किया है। शो के माध्यम से भारतीय महिलाओं के सघर्ष और निजी जिंदगी के बीच प्रबंधन में आने वाली कठिनाइयों को दर्शाने का प्रयास किया है। जिसके कारण उनको निंदा का सामना करना पड़ता है।’
अनुदामिनी कहानी एक ऐसी महिला की जो जीवन में हालातों से कभी समझौता नही करती है, बल्कि अपनी पहचान को बरकारर रखने के लिए सघर्ष के साथ हर चुनौती का सामना करती है। वह ग्रामीण परिवेश से निकल कर मुंमई जैसे महानगर में अपनी पहचानते हुए माहिलाओं को एक नई दिशा दिखाती है। हालांकि उसकी जीवन शैली ही उसके विवाहिक जीवन में दरार डाल देती है, लेकिन वह अपनी उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करती है। ‘‘
पति से अनुदामिनी की दूरी के बाद वह टिफ़िन सर्विस का बिज़नेस शुरू करती है और दूसरी महिलाओं को भी अपनी तरह सशक्त बनाने की कोशिश करती है। वह एक बहू के रूप में अपनी जिम्मेदारियों को कभी नहीं छोड़ती और इसलिए उसका किरदार और अधिक आकर्षक हो जाता है।
कलर्स चैनल शो बैरी पिया और स्टार प्लस चैनल शो करने वाली सुप्रिया कुमारी धारावाहिक में अनुदामिनी की भूमिका निभा रही है। 
जी टीवी शो अफसर बिटिया फेम मालिनी नाग ने अनुदामिनी की छोटी बहन का किरदार निभाया है। उनका कहना था कि ‘अफसर बिटिया में काम करने बाद अनुदामिनी में काम करके बहुत खुशी हो रही है। हालाँकि दूरदर्शन में काम करना एक चुनौती थी लेकिन मेरे लिए यह एक सपने के सच होने जैसा था। लोग देश भर में अनुदामिनी को देख रहे हैं और हमारे काम की सराहना कर रहे हैं। 
 धारावाहिक के अन्य किरदारों में सचिन श्रॉफ, दीपाली सहाये,नीना सिंह, शाम मलश्कर और अली हुसैन हैं।

प्रेमबाबू शर्मा

Thursday, January 8, 2015

कोई भी बन सकता है स्टाइलिश: स्याली भगत

(प्रेमबाबू शर्मा)
यारियांघोस्ट, द ट्रेन, हल्ला बोल, गुडलक, पेइंग गेस्ट, राजधानी एक्सप्रेस, और चालू मूवी जैसी अनेकों फिल्मों में अभिनय करने वाली एक्ट्रेस सयाली भगत मानती है कि कलाकार का सघर्ष कभी खत्म नही होता । इसमें दो राय नही कि सियाली को काम हमेशा मिलता रहा, लेकिन उन्हे खास पहचान नहीं मिल पाई। बीते दिनों सियाली गैलेक्सीज प्रोडक्शनस द्वारा आयोजित होने वाले एक कॉन्टेस्ट स्टाइलिश दीवा के एक कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित थीं। इसके अलावा सियाली भगत इन दिनों फिल्म होम स्टे अलाइवमें भी काम कर रही है। हाल में उनसे उनके करियर को लेकर हुई पेश है बातचीत के अंश !
आप होम स्टेफिल्म जुडी है इसके बारे में कुछ बताएं ?
यह एक ऐसी लडकी कहानी है,जिसके साथ चैबीस घंटों के दौरान क्या-क्या हादसे पेश आते हैं । यह एक थ्रिलर सस्पेंस फिल्म है। इस फिल्म में हॉरर एलिमेंट्स भी हैं।
फिल्म में आपका किरदार क्या  है ?
फिल्म में मैंने अक्षरा नामक एक टीवी एंकर के रोल को निभाया है, जो टीवी एंकर होने की वजह से यह लड़की इतनी क्यूरियस है। फिल्म में मेरे आपोजिट अष्मित पटेल भी है। जो एक पुलिस ऑफिसर है।
लेकिन पहले भी इससे मिलते कथानक पर भी आप फिल्म कर चुकी हैं?
हा, आप घोस्ट की बात कर रहे हैं तो वह एक अलग तरह की फिल्म थी। उसे आप एक कैरिकेचर फिल्म कह सकते हैं। लेकिन यह एक पैरानॉर्मल फिल्म है। मेरा मानना है कि भूतके बाद अभी तक इस जॉनर की अच्छी फिल्म नहीं आई है ।

दर्जनों फिल्में करने के बाद भी बतौर अभिनेत्री आपको जो पहचान मिलनी चाहिये, लेकिन नही मिल पायी।
बतौर कलाकार मैं अच्छा काम करने में विश्वास करती हॅू। वही मैने किया। रही बात पहचान की,आज भी मेरे पास फिल्मों के आफर है और वैसे मेरी हर साल एक दो हिन्दी फिल्म तो रिलीज हो ही रही हैं।
आपको ऐसा नही लगता कि किसी कलाकर फिल्म हिट हो जाती है तो आपको दूसरी जगह से भी अच्छा रिस्पांस मिलना शुरू हो जाता है आपको शोज और इवेंट्स मिलने लगते हैं?
आपका कहना सच है, लेकिन फिल्म हिट का कोई पैमाना भी नही है। फिल्मोघोग में न तो मेरा कोई यहां गॉड फादर रहा और न ही कोई बैक। इसलिये जीवन यापन के लिए मेरे जैसे कलाकारों का काम करते रहना जरूरी होता है। रही शोज और इवेंट्स की, वह मैं कर ही रही हॅू। हाल में स्टालिस वीवा इवेंट से बतौर जज जुडी हॅू।
बालीवुड के अलावा दूसरी भाषा की फिल्में का आफर मिले तो करोगी ?
डेफिनेटली। आज मैं पंजाबी और कन्नड़ फिल्मों में हाईपेड एक्ट्रेस हूं। लेकिन मुझे अपनी मातृभाषा की फिल्म में काम नहीं मिला। इस बात को लेकर मुझे हैरानी भी है कि अभी तक किसी मराठी डायरेक्टर का मेरी तरफ ध्यान क्यों नहीं गया। इसका मुझे दुख भी है। लेकिन और मुझे महाराष्ट्रीयन होने पर गर्व है।
स्टालिस वीवा से कैसे जुडी ?
स्टालिस वीवा के तरूण माथुर ने मुझे गलैक्सीज से जुडनें का आफर दिया और उसके बारे में जानकारी दी तो यह अच्छा आफर लगा और मैं चवाह कर भी इंकार नही कर पायी। स्टालिस वीवा कलाकारों और माॅडलों को एक ंमंच देने के लिए बना है। जिसके माध्यम से पूरे देश में शोज और इवेंट्स किये जाएगें।
स्टाइलिस बनने के लिए क्या जरूरी हैं ?
स्टाइलिश कोई भी बन सकता है परन्तु उसके लिए एक जुनून, जज्बा व कड़ी मेहनत बहुत जरूरी है।
मिस इंडिया ब्यूटी कान्टेस्ट के समय उन्हें कौन सा राउंड ज्यादा मुश्किल लगा?

राउंड तो सारे ही मुश्किल थे परन्तु मैंने बहुत ही पैसन्ट होकर उनका जवाब दिया।

Mallika Sherawat’s Interesting Rendezvous!

Chandigarh, January 8th, 2015 (Kulbir Singh Kalsi):- Mallika Sherawat recently had a very interesting rendezvous with the Indian ambassador in France Shri Arun K. Singh, during her visit to Paris for the new year. While Bollywood was obviously the topic of discussion, Mallika Sherawat was most pleased to inform him about her upcoming film, DIRTY POLITICS. The ambassador was intrigued by the interesting story line and has shown interest in watching the film as it releases. .

ISB and The Fletcher School partner to roll out Management Programme in Public Policy

New Delhi, Thursday, January 8th, 2015 (Kulbir Singh Kalsi):- The Indian School of Business (ISB), with campuses at Hyderabad and Mohali, is set to roll out the Management Programme in Public Policy (MPPP) for high performing executives from the government, public and private sectors. The Programme has been developed and will be delivered by the ISB’s Bharti Institute of Public Policy in collaboration with its partner School, the Fletcher School of Law and Diplomacy, USA, and ISBs Centre for Executive Education.

The faculty for the MPPP will include leading faculty members from the ISB and the Fletcher School as well as senior level practitioners, administrators, and policy makers who will provide participants a strong theoretical understanding and insights based on global practical experience into public policy challenges and solutions. The faculty includes well-known names such as  Shyam Saran,  Chairman,  Research and Information System for Developing Countries and Former Foreign Secretary,  Prajapati Trivedi, Former Secretary, performance management Government of India, Professors  Laurent Jacque,  Phil A Uhlmann,  The Fletcher School of Law and Diplomacy, K P Krishnan, Additional Secretary, Ministry of Rural Development, Government,  Shashi Tharoor,  Member of Parliament, Rajesh Chakrabarti, Executive Director,  Bharti Institute of Public Policy, ISB and Professor Dishan Kamdar also of ISB.  

The one-year Management Programme in Public Policy (MPPP) is targeted at mid and senior level  executives from All-India Civil Services, state government officials, public sector officials, multilateral agencies, embassy personnel, Indian and international non-government organizations, elected office-holders, as well as private sector players including MNCs and individual entrepreneurs.

The Programme was launched in New Delhi today at an interactive session hosted by the Bharti Institute on"New Skills for Better Governance and Economic Performance". Present on the occasion were Adil Zainulbhai, Atul Punj, Isher Judge Ahluwalia, Laurent Jacques, N K Singh, Narendra Aneja, Rakesh Bharti Mittal, Shyam Saran, Sudha Pai, Sunil Kant Munjal, Vijay Chaddha and Vikram Singh Mehta. The Bharti Institute at ISB is also actively working on issues of national development by undertaking various research projects in the field of public policy.

The MPPP’s uniqueness will lie in the rigorous and inter-disciplinary conceptual learning experience that will provide for high performing civil servants and private sector professionals with a minimum experience of five years. The programme will be delivered over a period of one year via a unique hybrid model comprising residency and online components that will allow participants to take up the course without leaving their jobs. The MPPP is designed to help participants get deeper insights into application of sound management thinking and processes, logic and discipline that will help them in improving  policy formulation and  the execution of public policy and public management solutions. More details about the MPPP are available herewww.isb.edu/mppp

Quote Sheet :
Rakesh Bharti Mittal, Vice Chairman, Bharti Enterprises& Chairman, Advisory Council of Bharti Institute: “As India moves forward with its growth agenda, there is a need to create an ecosystem for capacity building in the area of Public Policy. The MPPP is a quantum leap towards meeting the vision of Bharti Institute “To impact public policy by delivering cutting-edge education, research and engagement”. With a world-class curriculum and faculty, this high quality program will benefit participants from government, social and private sectors and help formulate policies for a modern India.” 
Ajit Rangnekar, Dean, ISB: “It is imperative that the government increasingly focuses on efficient execution of government schemes and programmes. This requires administrators and policy makers to be conversant with sound management principles and to know how these principles are successfully applied. The Government and the Industry have to work together to implement government programmes so the industry must also be effective in working with the government. The MPPP is our initiative for both private and public sectors to develop expertise to deliver on national programmes.”
Professor Laurent Jacque, The Fletcher School of Law and Diplomacy: This unique one year Certificate’s program provides a rigorous and inter-disciplinary conceptual learning experience for high performing civil servants and elected officials whose calling is to inflect India’s future course for the better. Last but not least by partnering with the Fletcher School of Law and Diplomacy (Tufts University) in Boston the Bharti Institute is locking in a powerful network of expertise in the domain of public policy and international affairs and is securing access to a powerful global web of influential alumni often in senior government positions.
Pradeep Singh, Deputy Dean and CEO of ISB’s Mohali campus: “The focus of MPPP is as much on policy implementation as it is on formulation. It combines key management learnings with the broader politico-economic context of policy making and addresses the challenges faced in the emerging markets like India even while learning from best global practices contributed by   The Fletcher School and the high profile faculty teaching at this programme.”
About Bharti Institute of Public Policy at ISB
One of the four institutes at ISB’s Mohali campus the Bharti Institute of Public Policy is an independent think tank with a vision to impact public policy by delivering cutting-edge education, research and engagement with stakeholders. The Bharti Institute currently focuses on the following areas such as Governance, Food policy, Energy, Corporate governance, Financial sector policy and Education. The Bharti Institute is proud to have the Fletcher School of Law and Diplomacy, Tufts University, USA, as its partner school. The institute is generously funded by the Bharti Foundation. Since its inception, the Bharti Institute has partnered with UNICEF to deliver a week-long training programme on impact evaluation that attracts evaluation professionals in the government and private sector as well as participants from various UN and other multilateral agencies in Asia and Africa.

About ISB

The Indian School of Business (ISB) is a global Business school offering world-class management education across its two campuses – Hyderabad and Mohali. The School has grown at a rapid pace over the twelve years since its inception and already has several notable accomplishments to its credit – it is the youngest school ever to consistently rank among the top Global MBA programmes, the first institution in South Asia to receive the prestigious AACSB accreditation, one of the largest providers of Executive Education in Asia, and the most research productive Indian management institution. A vibrant pool of research-oriented resident faculty, strong academic associations with leading global B-schools and the backing of an influential Board, have helped the ISB fast emerge as a premier global Business school in the emerging markets.  For more details visit www.isb.edu

Tuesday, January 6, 2015

हमारा मकसद है कलाकारों और माॅडलों को मुकाम देनाः पंकज जग्या

(चंदन शर्मा)
हमारा मकसद है कलाकारों और माॅडलों को मुकाम देना यह कहना है ‘एंडिट वन इन्टरनेशनल’ के निदेशक  पंकज जग्या पत्रकार वार्ता में कहा। उनका कहना था,आज जिस तेजी से सोशल युवाओं में अपनी पैठ बना चुका है,इसके बाद भी कलाकारों और माॅडलों के साथ कुछ लोग धोखा कर रहे है।  जग्या ने कहा कि ‘एंडिट वन इन्टरनेशनल’ की वेबसाइड‘राॅयल्टी इमेज फॅार यू’ के द्वारा कलाकारों के साथ न्याय होगा।
उन्होंने बताया ‘कि हम सेमिनार व वेबसाईट के माध्यम से फ्रंेचाईजी बनाएंगें और उन्हीं के माध्यम से माॅडलोें के फोटो शूट किए जायेंगंे ,जो निःशुल्क  हैं। जब उस माॅडल की फोटो कोई  कोरर्पाेरेट घरना व उद्योग जगत की कंपनी अपने प्राॅडक्ट के लिए माॅडल कीे फोटो परचेज करेगा या उन्हें काम देगा उसकी राॅयल्टी पूरी उम्र उस माॅडल को चालीस  प्रतिशत मिलेगा।उसके बाद भी उसकी दो पीढ़ी को दी जाएगी। 

जिससे माॅडलों को काम और पैसे के लिए कंपनी के चक्कर नहीं काटने पडंेंगे। इसके अलावा जो लोग हमारी कंपनी से बतौर डिस्ट्रब्यूटर जुडेंगे कंपनी उनको बीस प्रतिशत कमीशन देगी।
कंपनी से जुडे कोरियोग्राफ़र फैज़ल ने जानकारी देेते हुए बताया कि ‘माॅडल के शूट आऊटडोर व इन्डोर होंगे, जिसमें कंपनी से जुडे प्रोफेशनल्स उन्हें ट्रेनिंग भी उपलब्ध करायेंगे। कंपनी ने आगामी वर्षांे में पच्चीस करोड़ का लक्ष्य रखा है। फैज़ल ने कहा कि ‘हमारा उद्देश्य काम का सही दाम और पारदर्शिता से बिजनेस बढ़ना हंै। जिस मकसद को लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं मुझे लगता है हम अवश्य कामयाब होगे।

Friday, January 30, 2015

यादगार ही किरदार करने की चाहः रवीना टंडन

(प्रेमबाबू शर्मा )
बॉलीवुड की मस्त-मस्त गर्ल रवीना टंडन फिर से सिल्वर स्क्रीन पर अपना जलवा बिखेरने जा रही हैं। रवीना ने शादी के बाद फिल्मों में काम करना काफी हद तक कम कर दिया है। लेकिन उनकी चाह है कि अब केवल यादगार ही किरदार करना चाहती है। उन्होंने बुढा होगा तेरा बाप और शोभना 7 नाइट्स में विवाह के बाद देखा गया। एक फिल्म बोम्बे वेलवेट में भी काम किया लेकिन फिल्म कब रीलिज होगी इस बारे में रवीना को भी नही पता। सिल्वर स्क्रीन पर एक फिर से आने का मन बना लिया है और अब रवीना अनुराग कश्यप की दो फिल्में में अपना जलवा दिखाती नजर आएगीं। हाल में वह दिल्ली में जायरा डायमंड शो रूम की ओपनिंग में पहुंची इसी दौरान उनसे मुलाकात हुई पेश प्रस्तुत मुलाकात के चंद अंश ।
शादी के पांच के बाद सिल्वर स्क्रीन पर एक फिर से आने का मन बना लिया कैसा लग रहा है ?
अच्छा लग रहा है कला एक ऐसा कीडा है जिसे कलाकार चाह कर भी नही भुला सकता है। लेकिन पंाच कैसे बीते पता ही नही चला। जब अनुराग ने फिल्म में काम करने का आफर दिया तो चाह कर भी मना नही कर पायी।
 यह सब क्या अचानक हुआ ?
जी। दरअसल,अनुराग जी हमेशा से ही मेरे प्रिय निर्देशक रहे हैं। वह हमेशा से ही चाहते थे कि मैं उनके साथ फिल्मों में काम करूं। मैंने उनकी दो फिल्मों में काम करना स्वीकार किया है। 
जहां तक मुझे याद है, तो आखिरी बार आपने अनुराग के साथ में फिल्म शूल की थीं ?
जी हाॅ। राम गोपाल वर्मा की इस फिल्म में अनुराग कश्यप ने कहानी भी लिखी थी। जबकि इसके डारेक्टर ई निवास थे। 
बदलते समय के चलते एक की समकालीन हीरोईनस मे माधुरी और जूही ने भी सिल्बर स्क्रीन पर वापिसी की  इसको लेकर क्सा सोचती है ?
माधुरी जूही का वापिसी पर मुझे खुशी है वे गुलाब गंैग नामक सिल्बर स्क्रीन पर वापिसी कर रही है इस फिल्म की कहानी और उसमें उनके किरदार काफी मजबूत है। मैं ऐसी ही यादगार किरदार निभाने की चाह रखती हॅू।
Raveena Tandon
दो दशक से ज्यादा फिल्म इंडस्ट्री में आपने काम किया , कैसा रहा आपका यह सफर?
अब तक बहुत ही अच्छा रहा है और आगे भी अच्छा रहेगा। मैं उन भाग्यशाली लोगों में हूं, जो इस इंडस्ट्री की पैदाइश हैं। मेरे पिता फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं उन्हें इंडस्ट्री में करीब 50 साल हो गए। मेरी परवरिश यहां हुई और मैं जानती हूं कि एक दिन में इंडस्ट्री में ही अंतिम सांस लूंगी। हर फील्ड, हर लाइन में कुछ ऊंच-नीच तो रहती ही है, मैं लकी हूं कि मेरे आसपास के लोग- फ्रेंड, फैमिली, मजबूती से मेरे साथ खड़े रहे और आज भी खड़े हैं। मैं चाहूंगी कि आगे भी उनका साथ ऐसे ही मेरे साथ बना रहे।
अपनी इस कामयाबी में परिवार को श्रेय देना चाहेंगी?
मेरे अचीवमेंट्स में मेरे परिवार का जो सबसे बड़ा सहयोग रहा शुरुआत में मेरा परिवार नहीं जानता था कि मैं इंडस्ट्री में आऊंगी। लेकिन जब मैंने यह फैसला किया कि मुझे फिल्में करनी हैं तो उन्होंने पूरा सपोर्ट किया। मेरी कोशिश हमेशा बैलंस लाइफ जीने की कोशिश की है। कभी यह नहीं सोचा कि फिल्म इज माई लाइफ। दरअसल, फिल्में मेरी जिंदगी हैं, लेकिन यह मेरी जिंदगी का हिस्सा हैं।
अपने करियर के उतार-चढ़ाव के दौर में आप खुद को बूस्ट-अप करने के लिए क्या करती थीं?
 देखिए मुश्किल दौर में आपके साथ आपकी फैमिली होती है। पापा की सलाह हमेशा मेरे लिए काफी मायने रखती थी। पापा इस इंडस्ट्री से थे, उन्होंने भी काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं। अप्स ऐंड डाउन तो होते ही हैं। इसकी लिए सब तैयार होते हैं। चढ़ते सूरज को हर कोई सलाम करता है। यह सिर्फ हमारी इंडस्ट्री में ही नहीं बल्कि हर जगह होता है। मुश्किल दौर में बस आपकी फैमिली का सपोर्ट होना जरूरी होता है क्योंकि यह ऐसा दौरा होता है जब आपको पता चलता है कि असल में आपका दोस्त कौन है और कौन आपके दोस्त नहीं हैं?
आपने कमर्शल फिल्म की हैं, साउथ की फिल्में की, टीवी शोज किए... कैसा रहा आपका अनुभव?
 साउथ की ही नहीं, मैंने मराठी ,बंगाली फिल्में भी की हैं। लैंग्वेज फिल्में करने का मेरा अनुभव बहुत ही अच्छा रहा है यह मेरे लिए गर्व की बात है। फिल्म एक ऐसा जरिया है जो हमेशा यूनिटिड रहता है।
कितनी भी पॉलिटिक्स क्रिएट करो लेकिन फिल्में अपने आर्ट और कल्चर से जुड़ी रहती है और कला सरहद की सीमाओं से जुड़ी नहीं है। इसके अलावा, टीवी शोज चक दे बच्चे,कामेडी का महामुकाबला,इटस माई लाइफ से जुडने का मौका मिला और मैंने बहुत ज्यादा इंजॉय किया। यह टाइम काफी अच्छा रहा। मेरे बच्चे काफी छोटे थे इसलिए हफ्ते में एक दिन की शूटिंग के शेड्यूल से मैं आसानी से फैमिली और बच्चों को पूरा टाइम दे पाई।
शादी के बाद मस्त-मस्त गर्ल व्यस्त-व्यस्त गर्ल हो गई, तो कैसे मैंनेज करती हैं?
 जी हां, शादी के बाद काफी व्यस्त शेड्यूल हो जाता है। अब मल्टि-टास्किंग करती हूं। बच्चों के क्लासेज भी याद रखने पड़ते हैं। कभी उन्हें स्विमिंग के लिए लेकर जाना होता है, कभी फुटबॉल, कभी टेनिस। बेटी कथक सीखती है तो वहां भी साथ जाती हूं। मां का रोल तो निभाना ही पड़ता है क्योंकि शादी के बाद प्रायॉरिटीज बदल जाती हैं। मुझे लगता है कि फिल्में जिंदगी भर आती-जाती रहेंगी पर बच्चों का बचपन फिर कभी वापस नहीं आएगा। मेरे लिए यही ज्यादा मायने रखता है।
फिल्मों के अलावा कौन-कौन से शौक हैं?
 म्यूजिक सुनना, खुद को रिलैक्स करने के लिए टीवी शोज देखती हूं। क्रिकेट का बहुत शौक नहीं, लेकिन अब पति और बेटे की वजह से देख लेती हूं। मुझे बच्चों के साथ टाइम बिताना ज्यादा पसंद है।
आप जायरा डायमंड की ओपनिंग में पहुंची कैसा लग रहा है ?
बहुत ही अच्छा मेहसूस हो रहा है,क्योंकि इसके एक पहले फैंचजाइज मे मुझे बुलाया था । अनिल अग्रवाल जी मेरे परिवार जैसे संबध है,इसलिए चाह कर भी ओपनिंग कार्यक्रम को स्थागित नही कर पाई। वैसे भी इस शो रूम में ढेरा डिजायन और विरायटी है,जिससे मैं प्रभावित रही हॅू । 


Sunday, January 11, 2015

महिला सशक्तिकरण पर आधारित शो ‘अनुदामिनी’: राजेश कुमार जैन

दूरदर्शन शो अनुदामिनी ने दो शतक का आंकडा पर करने के बाद भी लोकप्रियता बनाऐं हुए है। सोमवार से शुक्रवार दोपहर 2 बजे प्रसारित होने वाले इस शो की कहानी महिला सशक्तिकरण पर आधारित है,जिसे लिखा है धनंजय सिंह मासूम को ने और निर्देशक है, गौरव प्रेमश्री। धारावाहिक के दो निर्माताओं राजेश कुमार जैन और शलभ श्रीवास्तव । 
राजेश कुमार जैन जो फिल्म निर्माता, उद्यमी और एक हस्तशिल्प निर्यातक है ने बताया कि ‘वर्तमान में दूरदर्शन के कार्यक्रम काफी बदलाव आया है,और उसके दर्शकों की सख्या भी बढी है। इसका ताजा उदाहरण है,अनुदामिनी लोकप्रिय। पारिवारिक धारावाहिकों की श्रंृखला में अनुदामिनी ने सफलता का नया आयाम स्थापित कर सेटलाईट चैनलों के शो बीच अपनी टीआरपी को मजबूत किया है। शो के माध्यम से भारतीय महिलाओं के सघर्ष और निजी जिंदगी के बीच प्रबंधन में आने वाली कठिनाइयों को दर्शाने का प्रयास किया है। जिसके कारण उनको निंदा का सामना करना पड़ता है।’
अनुदामिनी कहानी एक ऐसी महिला की जो जीवन में हालातों से कभी समझौता नही करती है, बल्कि अपनी पहचान को बरकारर रखने के लिए सघर्ष के साथ हर चुनौती का सामना करती है। वह ग्रामीण परिवेश से निकल कर मुंमई जैसे महानगर में अपनी पहचानते हुए माहिलाओं को एक नई दिशा दिखाती है। हालांकि उसकी जीवन शैली ही उसके विवाहिक जीवन में दरार डाल देती है, लेकिन वह अपनी उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करती है। ‘‘
पति से अनुदामिनी की दूरी के बाद वह टिफ़िन सर्विस का बिज़नेस शुरू करती है और दूसरी महिलाओं को भी अपनी तरह सशक्त बनाने की कोशिश करती है। वह एक बहू के रूप में अपनी जिम्मेदारियों को कभी नहीं छोड़ती और इसलिए उसका किरदार और अधिक आकर्षक हो जाता है।
कलर्स चैनल शो बैरी पिया और स्टार प्लस चैनल शो करने वाली सुप्रिया कुमारी धारावाहिक में अनुदामिनी की भूमिका निभा रही है। 
जी टीवी शो अफसर बिटिया फेम मालिनी नाग ने अनुदामिनी की छोटी बहन का किरदार निभाया है। उनका कहना था कि ‘अफसर बिटिया में काम करने बाद अनुदामिनी में काम करके बहुत खुशी हो रही है। हालाँकि दूरदर्शन में काम करना एक चुनौती थी लेकिन मेरे लिए यह एक सपने के सच होने जैसा था। लोग देश भर में अनुदामिनी को देख रहे हैं और हमारे काम की सराहना कर रहे हैं। 
 धारावाहिक के अन्य किरदारों में सचिन श्रॉफ, दीपाली सहाये,नीना सिंह, शाम मलश्कर और अली हुसैन हैं।

प्रेमबाबू शर्मा

Thursday, January 8, 2015

कोई भी बन सकता है स्टाइलिश: स्याली भगत

(प्रेमबाबू शर्मा)
यारियांघोस्ट, द ट्रेन, हल्ला बोल, गुडलक, पेइंग गेस्ट, राजधानी एक्सप्रेस, और चालू मूवी जैसी अनेकों फिल्मों में अभिनय करने वाली एक्ट्रेस सयाली भगत मानती है कि कलाकार का सघर्ष कभी खत्म नही होता । इसमें दो राय नही कि सियाली को काम हमेशा मिलता रहा, लेकिन उन्हे खास पहचान नहीं मिल पाई। बीते दिनों सियाली गैलेक्सीज प्रोडक्शनस द्वारा आयोजित होने वाले एक कॉन्टेस्ट स्टाइलिश दीवा के एक कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित थीं। इसके अलावा सियाली भगत इन दिनों फिल्म होम स्टे अलाइवमें भी काम कर रही है। हाल में उनसे उनके करियर को लेकर हुई पेश है बातचीत के अंश !
आप होम स्टेफिल्म जुडी है इसके बारे में कुछ बताएं ?
यह एक ऐसी लडकी कहानी है,जिसके साथ चैबीस घंटों के दौरान क्या-क्या हादसे पेश आते हैं । यह एक थ्रिलर सस्पेंस फिल्म है। इस फिल्म में हॉरर एलिमेंट्स भी हैं।
फिल्म में आपका किरदार क्या  है ?
फिल्म में मैंने अक्षरा नामक एक टीवी एंकर के रोल को निभाया है, जो टीवी एंकर होने की वजह से यह लड़की इतनी क्यूरियस है। फिल्म में मेरे आपोजिट अष्मित पटेल भी है। जो एक पुलिस ऑफिसर है।
लेकिन पहले भी इससे मिलते कथानक पर भी आप फिल्म कर चुकी हैं?
हा, आप घोस्ट की बात कर रहे हैं तो वह एक अलग तरह की फिल्म थी। उसे आप एक कैरिकेचर फिल्म कह सकते हैं। लेकिन यह एक पैरानॉर्मल फिल्म है। मेरा मानना है कि भूतके बाद अभी तक इस जॉनर की अच्छी फिल्म नहीं आई है ।

दर्जनों फिल्में करने के बाद भी बतौर अभिनेत्री आपको जो पहचान मिलनी चाहिये, लेकिन नही मिल पायी।
बतौर कलाकार मैं अच्छा काम करने में विश्वास करती हॅू। वही मैने किया। रही बात पहचान की,आज भी मेरे पास फिल्मों के आफर है और वैसे मेरी हर साल एक दो हिन्दी फिल्म तो रिलीज हो ही रही हैं।
आपको ऐसा नही लगता कि किसी कलाकर फिल्म हिट हो जाती है तो आपको दूसरी जगह से भी अच्छा रिस्पांस मिलना शुरू हो जाता है आपको शोज और इवेंट्स मिलने लगते हैं?
आपका कहना सच है, लेकिन फिल्म हिट का कोई पैमाना भी नही है। फिल्मोघोग में न तो मेरा कोई यहां गॉड फादर रहा और न ही कोई बैक। इसलिये जीवन यापन के लिए मेरे जैसे कलाकारों का काम करते रहना जरूरी होता है। रही शोज और इवेंट्स की, वह मैं कर ही रही हॅू। हाल में स्टालिस वीवा इवेंट से बतौर जज जुडी हॅू।
बालीवुड के अलावा दूसरी भाषा की फिल्में का आफर मिले तो करोगी ?
डेफिनेटली। आज मैं पंजाबी और कन्नड़ फिल्मों में हाईपेड एक्ट्रेस हूं। लेकिन मुझे अपनी मातृभाषा की फिल्म में काम नहीं मिला। इस बात को लेकर मुझे हैरानी भी है कि अभी तक किसी मराठी डायरेक्टर का मेरी तरफ ध्यान क्यों नहीं गया। इसका मुझे दुख भी है। लेकिन और मुझे महाराष्ट्रीयन होने पर गर्व है।
स्टालिस वीवा से कैसे जुडी ?
स्टालिस वीवा के तरूण माथुर ने मुझे गलैक्सीज से जुडनें का आफर दिया और उसके बारे में जानकारी दी तो यह अच्छा आफर लगा और मैं चवाह कर भी इंकार नही कर पायी। स्टालिस वीवा कलाकारों और माॅडलों को एक ंमंच देने के लिए बना है। जिसके माध्यम से पूरे देश में शोज और इवेंट्स किये जाएगें।
स्टाइलिस बनने के लिए क्या जरूरी हैं ?
स्टाइलिश कोई भी बन सकता है परन्तु उसके लिए एक जुनून, जज्बा व कड़ी मेहनत बहुत जरूरी है।
मिस इंडिया ब्यूटी कान्टेस्ट के समय उन्हें कौन सा राउंड ज्यादा मुश्किल लगा?

राउंड तो सारे ही मुश्किल थे परन्तु मैंने बहुत ही पैसन्ट होकर उनका जवाब दिया।

Mallika Sherawat’s Interesting Rendezvous!

Chandigarh, January 8th, 2015 (Kulbir Singh Kalsi):- Mallika Sherawat recently had a very interesting rendezvous with the Indian ambassador in France Shri Arun K. Singh, during her visit to Paris for the new year. While Bollywood was obviously the topic of discussion, Mallika Sherawat was most pleased to inform him about her upcoming film, DIRTY POLITICS. The ambassador was intrigued by the interesting story line and has shown interest in watching the film as it releases. .

ISB and The Fletcher School partner to roll out Management Programme in Public Policy

New Delhi, Thursday, January 8th, 2015 (Kulbir Singh Kalsi):- The Indian School of Business (ISB), with campuses at Hyderabad and Mohali, is set to roll out the Management Programme in Public Policy (MPPP) for high performing executives from the government, public and private sectors. The Programme has been developed and will be delivered by the ISB’s Bharti Institute of Public Policy in collaboration with its partner School, the Fletcher School of Law and Diplomacy, USA, and ISBs Centre for Executive Education.

The faculty for the MPPP will include leading faculty members from the ISB and the Fletcher School as well as senior level practitioners, administrators, and policy makers who will provide participants a strong theoretical understanding and insights based on global practical experience into public policy challenges and solutions. The faculty includes well-known names such as  Shyam Saran,  Chairman,  Research and Information System for Developing Countries and Former Foreign Secretary,  Prajapati Trivedi, Former Secretary, performance management Government of India, Professors  Laurent Jacque,  Phil A Uhlmann,  The Fletcher School of Law and Diplomacy, K P Krishnan, Additional Secretary, Ministry of Rural Development, Government,  Shashi Tharoor,  Member of Parliament, Rajesh Chakrabarti, Executive Director,  Bharti Institute of Public Policy, ISB and Professor Dishan Kamdar also of ISB.  

The one-year Management Programme in Public Policy (MPPP) is targeted at mid and senior level  executives from All-India Civil Services, state government officials, public sector officials, multilateral agencies, embassy personnel, Indian and international non-government organizations, elected office-holders, as well as private sector players including MNCs and individual entrepreneurs.

The Programme was launched in New Delhi today at an interactive session hosted by the Bharti Institute on"New Skills for Better Governance and Economic Performance". Present on the occasion were Adil Zainulbhai, Atul Punj, Isher Judge Ahluwalia, Laurent Jacques, N K Singh, Narendra Aneja, Rakesh Bharti Mittal, Shyam Saran, Sudha Pai, Sunil Kant Munjal, Vijay Chaddha and Vikram Singh Mehta. The Bharti Institute at ISB is also actively working on issues of national development by undertaking various research projects in the field of public policy.

The MPPP’s uniqueness will lie in the rigorous and inter-disciplinary conceptual learning experience that will provide for high performing civil servants and private sector professionals with a minimum experience of five years. The programme will be delivered over a period of one year via a unique hybrid model comprising residency and online components that will allow participants to take up the course without leaving their jobs. The MPPP is designed to help participants get deeper insights into application of sound management thinking and processes, logic and discipline that will help them in improving  policy formulation and  the execution of public policy and public management solutions. More details about the MPPP are available herewww.isb.edu/mppp

Quote Sheet :
Rakesh Bharti Mittal, Vice Chairman, Bharti Enterprises& Chairman, Advisory Council of Bharti Institute: “As India moves forward with its growth agenda, there is a need to create an ecosystem for capacity building in the area of Public Policy. The MPPP is a quantum leap towards meeting the vision of Bharti Institute “To impact public policy by delivering cutting-edge education, research and engagement”. With a world-class curriculum and faculty, this high quality program will benefit participants from government, social and private sectors and help formulate policies for a modern India.” 
Ajit Rangnekar, Dean, ISB: “It is imperative that the government increasingly focuses on efficient execution of government schemes and programmes. This requires administrators and policy makers to be conversant with sound management principles and to know how these principles are successfully applied. The Government and the Industry have to work together to implement government programmes so the industry must also be effective in working with the government. The MPPP is our initiative for both private and public sectors to develop expertise to deliver on national programmes.”
Professor Laurent Jacque, The Fletcher School of Law and Diplomacy: This unique one year Certificate’s program provides a rigorous and inter-disciplinary conceptual learning experience for high performing civil servants and elected officials whose calling is to inflect India’s future course for the better. Last but not least by partnering with the Fletcher School of Law and Diplomacy (Tufts University) in Boston the Bharti Institute is locking in a powerful network of expertise in the domain of public policy and international affairs and is securing access to a powerful global web of influential alumni often in senior government positions.
Pradeep Singh, Deputy Dean and CEO of ISB’s Mohali campus: “The focus of MPPP is as much on policy implementation as it is on formulation. It combines key management learnings with the broader politico-economic context of policy making and addresses the challenges faced in the emerging markets like India even while learning from best global practices contributed by   The Fletcher School and the high profile faculty teaching at this programme.”
About Bharti Institute of Public Policy at ISB
One of the four institutes at ISB’s Mohali campus the Bharti Institute of Public Policy is an independent think tank with a vision to impact public policy by delivering cutting-edge education, research and engagement with stakeholders. The Bharti Institute currently focuses on the following areas such as Governance, Food policy, Energy, Corporate governance, Financial sector policy and Education. The Bharti Institute is proud to have the Fletcher School of Law and Diplomacy, Tufts University, USA, as its partner school. The institute is generously funded by the Bharti Foundation. Since its inception, the Bharti Institute has partnered with UNICEF to deliver a week-long training programme on impact evaluation that attracts evaluation professionals in the government and private sector as well as participants from various UN and other multilateral agencies in Asia and Africa.

About ISB

The Indian School of Business (ISB) is a global Business school offering world-class management education across its two campuses – Hyderabad and Mohali. The School has grown at a rapid pace over the twelve years since its inception and already has several notable accomplishments to its credit – it is the youngest school ever to consistently rank among the top Global MBA programmes, the first institution in South Asia to receive the prestigious AACSB accreditation, one of the largest providers of Executive Education in Asia, and the most research productive Indian management institution. A vibrant pool of research-oriented resident faculty, strong academic associations with leading global B-schools and the backing of an influential Board, have helped the ISB fast emerge as a premier global Business school in the emerging markets.  For more details visit www.isb.edu

Tuesday, January 6, 2015

हमारा मकसद है कलाकारों और माॅडलों को मुकाम देनाः पंकज जग्या

(चंदन शर्मा)
हमारा मकसद है कलाकारों और माॅडलों को मुकाम देना यह कहना है ‘एंडिट वन इन्टरनेशनल’ के निदेशक  पंकज जग्या पत्रकार वार्ता में कहा। उनका कहना था,आज जिस तेजी से सोशल युवाओं में अपनी पैठ बना चुका है,इसके बाद भी कलाकारों और माॅडलों के साथ कुछ लोग धोखा कर रहे है।  जग्या ने कहा कि ‘एंडिट वन इन्टरनेशनल’ की वेबसाइड‘राॅयल्टी इमेज फॅार यू’ के द्वारा कलाकारों के साथ न्याय होगा।
उन्होंने बताया ‘कि हम सेमिनार व वेबसाईट के माध्यम से फ्रंेचाईजी बनाएंगें और उन्हीं के माध्यम से माॅडलोें के फोटो शूट किए जायेंगंे ,जो निःशुल्क  हैं। जब उस माॅडल की फोटो कोई  कोरर्पाेरेट घरना व उद्योग जगत की कंपनी अपने प्राॅडक्ट के लिए माॅडल कीे फोटो परचेज करेगा या उन्हें काम देगा उसकी राॅयल्टी पूरी उम्र उस माॅडल को चालीस  प्रतिशत मिलेगा।उसके बाद भी उसकी दो पीढ़ी को दी जाएगी। 

जिससे माॅडलों को काम और पैसे के लिए कंपनी के चक्कर नहीं काटने पडंेंगे। इसके अलावा जो लोग हमारी कंपनी से बतौर डिस्ट्रब्यूटर जुडेंगे कंपनी उनको बीस प्रतिशत कमीशन देगी।
कंपनी से जुडे कोरियोग्राफ़र फैज़ल ने जानकारी देेते हुए बताया कि ‘माॅडल के शूट आऊटडोर व इन्डोर होंगे, जिसमें कंपनी से जुडे प्रोफेशनल्स उन्हें ट्रेनिंग भी उपलब्ध करायेंगे। कंपनी ने आगामी वर्षांे में पच्चीस करोड़ का लक्ष्य रखा है। फैज़ल ने कहा कि ‘हमारा उद्देश्य काम का सही दाम और पारदर्शिता से बिजनेस बढ़ना हंै। जिस मकसद को लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं मुझे लगता है हम अवश्य कामयाब होगे।