SAMACHAR TODAY LIVE TV

http://samacharcloud.purplestream.in/samachar/samachar2-live.smil/playlist.m3u8

Friday, March 25, 2016

...तुम जो बोलेगे तुम्हे मिलेगा पाक में हुस्न की कमीं नहीं है!!

 सौरभ चन्द्र द्विवेदी (Writer at Freelancer Content Writer and distric president at Social Worker)


भारत की जीत की खुशी सभी भारतीयों के दिल में गिटार की तरह बज रही है। मेरे दिल में एक मीठा सा दर्द भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश को लेकर है। जिस प्रकार से क्रिकेट का खुमार चढा रहता है और हमारी भक्ति की आसक्ति जीत और सिर्फ जीत पर टिकी होती है वरना हमारी तपस्या भंग होने के पूर्ण आसार रहते है। भारत पाकिस्तान के मैच से पहले और बाद में एक पाकिस्तानी माॅडल कंदील बलोच की सुरमयी आवाज पहले तो तन मन में असुरक्षा की भावना को जन्म दे देती है। वे कहतीं है कि "अफरीदी मेरी जान देखो आज का दिन है न, बहुत बडा दिन है। तुम भूल जाओ कि तुम्हारे आसपास कैटरीना, ऐश्वर्या, सनी लियोन है। तुम जो बोलेगे तुम्हे मिलेगा पाक में हुस्न की कमीं नहीं है, तुम जो चाहोगे तुम्हे मिलेगा।"
मतलब की प्रगतिशीलता मे पाकिस्तान भी कम आगे नहीं है और हुस्न के पुजारी हैं। एक माॅडल एक मैच जीतने के लिये खुलेआम अपना जिस्म समर्पित करने का आफर तो करती ही है साथ ही स्ट्रिप डांस करने का वादा भी बस दरकार थी सिर्फ एक जीत की और अफरीदी की बल्ले बल्ले हो सकती थी लेकिन निर्भर अफरीदी पर करता था कि खुलेआम दिये गये आफर को खुले मन से स्वीकार करते थे या नहीं वैसे अफरीदी जैसे हाई प्रोफाइल आदमी खुलेआम तो नहीं लेकिन चोरी चोरी चुपके चुपके इस दुनिया मे कुछ भी संभव है।
भारत पाकिस्तान के मैच मे बात यहीं आकर खत्म नहीं होती है। पाकिस्तानी प्रशंसकों ने अपनी ही टीम की अर्थी निकाल दी। कमोवेश पाकिस्तान से हारने पर भारत में भी खिलाडियों के साथ कुछ ऐसे ही हालात देखने को मिलते। कुल मिलाकर के क्रिकेट के बहाने ही सही भारत पाकिस्तान के रिश्तों की हकीकत का मुआयना हो जाना चाहिए। ध्रतराष्ट्र की तरह सरकार आंखों में पट्टी बांधकर शांति शांति का अभियान चला तो सकती है लेकिन भारत पाक की जनता के दिलों में ही एक दूसरे को लेकर शांति नहीं है।
अगर शांति होती तो पाकिस्तान में टीवी नहीं टूट जाती। ये मान सकते है कि कंदील बलोच ने चर्चा मे बने रहने के लिए अपनी मादक आवाज में और मादक तन को दिखाकर भारतीय प्लेयर के लिये भी डांस किया लेकिन मैच हारने के बाद ये भी कहना कि तुम वापस पाकिस्तान मत आना, आई हेट यू अफरीदी, आई हेट यू।
ये है जन जन के दिलों की आग भारत पाक के रिश्तों को लेकर। मैने जब से होश संभाला और इतिहास में पढा कि भारत पाक का बंटवारा 1947 में हुआ था और कारण महज राजनीतिक महत्वाकांक्षा। जिन्ना शायद आज 72 हूरों के पास होगें और नेहरू गांधी की आत्मा अजर अमर होगी लेकिन भारत पाकिस्तान आज भी बंटवारे की आग में झुलस रहे है। जम्मू कश्मीर तो महज एक बहाना ही है क्यूंकि ये किसी से छिपा नही है कि जो पाकिस्तान है वही भारत है। जमीन के कुछ हिस्से के लिए आखिर और कितनी जाने गंवायेगें ? मौत का मंजर दोनों तरफ बिछ जाता है लेकिन अफसोस कि ये नफरत मुहब्बत मे नहीं बदल रही है।
आतंकवाद अपना काम करता है और सेना के जवान अपना कर्तव्य निभाते हुए शहीद हो जाते है। कल जब बांग्लादेश से क्रिकेट खेल रहे थे तब भी यही याद आया कि ये भारत और पाकिस्तान के नफरत की पैदाइश बांग्लादेश है। कल शायद भारत मैच हार जाता तो उतना बुरा नहीं लगता जितना कि पाकिस्तान से हारकर भारतीयों की भी नींद उड जाती है। लेकिन बेहद ही रोमांचकारी तरीके से भारत ने बांग्लादेश टीम को परास्त कर दिया। ट्वेंटी ट्वेंटी विश्व कप के अनुसार हर एक मैच जितना उतना ही आवश्यक है जैसे सेना ने करगिल का युद्ध जीता था। कारगिल युद्ध घुसपैठ का अंजाम था और ट्वेंटी ट्वेंटी विश्व कप भी वनडे के मध्य घुसपैठ का अंजाम है। जो आतंकवाद और सेना की जंग की तरह ही बेहद रोमांचकारी होता है।
भारत पाकिस्तान और बांग्लादेश ये तीनो मूलस्वरूप हैं और हिंदू मुस्लिम की नफरत की पैदाइश पाकिस्तान, बांग्लादेश हैं और इसी नफरत मे भारत अंदर ही अंदर जल रहा है। ये नफरत भी मामूली नहीं है बल्कि शायद ही इस नफरत का कभी अंत होगा। शांति वार्ता कितनी भी हो जाये बडा मुश्किल ही प्रतीत होता है कि भारत पाकिस्तान के कभी मधुर संबंध होगे क्यूंकि दोनो देश की जनता एक खेल को खेल की भावना से नहीं देख पाती है और यहां राष्ट्रीय अस्मिता तथा गौरव की बात है। इसलिये तो बहुत पहले ही कह दिया गया है कि कश्मीर भारत का हृदय है। तब इसका हल यही है कि भारत पाक को बेपनाह मुहब्बत हो जाये किंतु परंतु यही है कि पाकिस्तान में बैठे हाफिज जैसे लोग भारत से मधुर संबंध चाहते ही नही है और ना ही दोनों देश की जनता समझौता कर सकती है। मेरी समझ से परे है कि सरकार की अपनी क्या मजबूरी होती है कि वो असलियत जानते हुए भी शांति वार्ता की अपील करती रहती है।
एक दिन सरकार के रिश्ते मधुर हो सकते हैं, अब की तरह क्रिकेट हमेशा खेला जायेगा, सीमा पार से व्यापार बढ सकता है लेकिन यकीन मानिये आतंकवाद कभी खत्म नहीं होगा। इसलिये अपने देश की सीमा सुरक्षा पर विशेष ध्यान देना चाहिए कि परिंदा भी पर न मार सके क्यूंकि एक बार विश्वास टूट गया है तो मुझे नहीं लगता कि अब अथक प्रयासों के बाद भी शराफत से पाकिस्तान हमसे रिश्ता निभायेगा। अपनी नफरत की आग में पाकिस्तान स्वयं जल जायेगा बस भारत सरकार दोनों देश की जन भावनाओ को क्रिकेट के बहाने ही महसूस कर ले और उसी प्रकार अपनी राष्ट्रनीति बना ले। पाकिस्तान को बिल्कुल अलग थलग कर देना चाहिए और आतंकवाद के खात्मे के लिए अंतर्राष्ट्रीय जगत मे प्रयास करने चाहिए फिर पाकिस्तान स्वयं औकात मे आ जायेगा, अगर बरसाती मेढक से आप शांति की अपील करेगें तो असंभव ही है और पाकिस्तान एक खतरनाक बरसाती मेढक है। इसलिये पाकिस्तान का इलाज करना ही आवश्यक है फिर शांति तो अपने आप कायम हो जायेगी।

Asha Bhosle’s granddaughter Zanai debuts with India’s 1st Transgender Band

Mumbai,  March 24, Thursday 2016 (kulbir singh kalsi):- The Brooke Bond Red Label 6-Pack Band is probably the single most significant non-film music act to debut in the last one year. Since it’s launch by Y-Films, Yash Raj Films’ youth wing, the first 3 singles including a Pharrell Williams’ Happy cover and a Sonu Nigam collaboration have stacked up over 10 million views besides huge worldwide buzz.
Now, for its fourth single, the band is joined by 14-year old, Zanai Bhosle, the legendary grand-daughter of Asha Bhosle, for a contemporary rendition of the popular Marathi hit, ‘Hil Pori Hila’. The new version sung in Hindi, English and Marathi is composed by Shameer Tandon, also the curator of the band. It’s unique musically as there are no musical instruments used at all and has been produced using a format popularly called ‘Stomp’ where only hands, feet and various objects like boxes, buckets, bottles, Red Label tea packs, cups, spoons, whistles are used giving the song a ‘never-heard-before’ take.

Asha Bhosle said, “I feel proud to have sung songs for Yash Chopraji and his entire family for so long, and today, my granddaughter has sung for Y-Films. I can’t be happier and I’m glad the relationship between us has remained the same ever since. It is true that in our society, one gender has always been ignored and looked down upon. We all need to take a stand to help them and empower them. And I’m so glad a company like YRF has taken this up and I love the way they’re spreading awareness.”
Added Ashish Patil, Head, Y-Films, “The world has always judged the transgender community but in the eyes of children, we are all equal. Zanai comes in as the voice of that generation telling you how to make the world a more welcoming place through literally a foot-stomping song. At the end of Hil Pori Hila’s video is a sneak into another H-U-M-U-N-G-O-U-S such collaboration with none other than THE Hrithik Roshan!”
Shiva Krishnamurthy, category head, tea, Hindustan Unilever, said, "Red Label is HUL's warmth brand which stands for brewing togetherness. We encourage people to live those little moments that bring us all closer by breaking barriers over a cup of tea. This time, what’s great is that we are using Red Label packs, tea cups and pouring the chai to literally make that music and break those barriers!”
Apart from the band and Zanai, the fun music video directed by Nupur Bhargava & Hitesh Kewalya of Invisible Rabbit, features 25 underprivileged children from the Salaam Bombay Foundation, dancing with abandon. These children are trying to break out of their circumstances and just like the band itself, are nevertheless happy to shake their troubles away. The Hindi lyrics are by Varun Likhate, and the Stomp Mix has been arranged & conducted by Nishadh Chandra. The band comprises Asha Jagtap, Bhavika Patil, Chandni Suvarnakar, Fida Khan, Komal Jagtap, Ravina Jagtap.

हनी सिंह ने किया जोरावर फिल्म का गाना लांच

-प्रेमबाबू शर्मा
नोएडा। अपनी गायिकी से युवा पीढ़ी को आंदोलित करने वाले मशहूर गायक हनी सिंह को आगामी पंजाबी फिल्म जोरावर से बहुत उम्मीदें है। हनी सिंह ने फिल्म में गाना ही नहीं गया बल्कि हीरो की भूमिका में है। हनी ने वर्ल्डस आफ वर्ल्ड में आयोजित एक कार्यक्रम मं पैपी गाना रात जश्न दी लांच किया। जोरावर फिल्म का निर्देशन विनिल माकन ने किया है और इस फिल्म में गुरबानी (वीजे बनी) तथा पारुल गुलाटी जैसे मशहूर कलाकारों ने काम किया है। एंटरटेनमेंट सिटी लिमिटेड के प्रीमियम हाई एंड यूज रिटेल एवं हास्पिटेलिटी गार्डन गैलेरिया में आयोजित कार्यक्रम में हनी सिंह ने अपने प्रशसंकों को आटोग्राफ ही नहीं दिये बल्कि उनके साथ फोटो भी खिंचवाई। एंटरटेनमेंट सिटी के मुनीष बलदेव ने कहा कि गार्डन गैलेरिया बड़े-बडे कार्यक्रमों की मेजबानी के लिए तैयार है। 

​टाटा स्काई ने डीटीएच पर लांच की काॅमेडी सेवा

-प्रेमबाबू शर्मा
डीटीएच इंडस्ट्री टाटा स्काई ने दर्शकों को आकर्षित करने के लिए टाटा स्काई काॅमेडी नामक एक नया शो लांच किया है। यह भारत में डीटीएच पर अब तक की पहली इंटरेक्टिव सेवा होगी, जो एक जगह पर सभी प्रकार के हिंदी काॅमेडी उपलब्ध करायेगी।

टाटा स्काई की मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी, पल्लवी पूरी ने इस सेवा के कंटेंट सहयोगी, शेमारू एंटरटेनमेंट के निदेशक, हिरेग गडा के साथ मिलकर आज इस सेवा को लाॅन्च किया। लाॅन्च के अवसर पर स्टैंड-अप काॅमेडियन, सुगंधा मिश्रा और साहिल खट्टर ने इस सेवा की एक झलक दिखाई। वे दोनों भी इस सेवा के हिस्से हैं।


टाटा स्काई काॅमेडी विशेष तौर पर इस सेवा के लिए तैयार किये गये मौलिक कंटेंट के साथ-साथ टीवी के पुराने सर्वश्रेष्ठ काॅमेडी शो-नुक्कड़, ये जो है जिंदगी, आॅफिस-आॅफिस और जबान संभाल के उपलब्ध करायेगा। काॅमेडी कंटेंट का हर प्रारूप इस सेवा के जरिए उपलब्ध कराया जा रहा है, जैसे-फिल्मी नकल से लेकर मजेदार फिल्मों की समीक्षाएं, हास्य-मनोरंजन से लेकर फेकिंग न्यूज शो तक - टाटा स्काई के उपभोक्ताओं के लिए अब उनकी उंगलियों पर काॅमेडी कंटेंट उपलब्ध होगा। 

यह सेवा गुदगुदाने वाली सामग्री से भरी हुई है, जो विज्ञापनरहित है और 24ग्7 इसका प्रसारण होता रहता है। टाटा स्काई ने बाॅलीवुड तड़का और काॅमेडी फटाफट जैसी विशेष और नई सामग्री के लिए शेमारू एंटरटेनमंेट की इकाई, काॅमेडीवाला के साथ सहयोग किया है। इस सेवा के इंटरेक्टिव सेक्शन में चुटकुले, मजेदार क्विज जैसे डायलाॅगबाजी (बाॅलीवुड की फिल्मों के डाॅयलाॅग्स के आधार पर) और लोकप्रिय काॅमिक स्ट्रिप सुप्पांडी शामिल हैं, जिसमें रोजाना नई चीजें देखने को मिलेंगी।

यह सेवा विभिन्न क्षेत्रों सामाजिक-आर्थिक सीमाओं में सभी आयु समूह वाले लोगों के लिए लगातार साफ-सुथरा मनोरंजन उपलब्ध करायेगी। अब आपको फाॅरवर्ड किये गये काॅमेडी कंटेंट पर निर्भर नहीं रहना होगा या किसी निर्धारित समय पर काॅमेडी देखने के लिए इंतजार नहीं करना होगा।

टाटा स्काई की मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी, पल्लवी पूरी ने कहा, ‘‘टाटा स्काई काॅमेडी में, हमारा उद्देश्य अपने उपभोक्ताओं को मनोरंजन के लिए मजेदार तरीके उपलब्ध कराना है। काॅमेडी एक ऐसी विधा है जिसके लिए आॅडियंस काफी लालायित रहते हैं और हमें लगता है कि वर्तमान में सभी तरह के हिंदी काॅमेडी कंटेंट के लिए किसी एक ठिकाने का अभाव है। शेमारू के साथ मिलकर, हमने लोकप्रिय काॅमेडी फाॅर्मट्स के लिए वन-स्टाॅप शाॅप उपलब्ध कराने का प्रयास किया है, जो हमारे ग्राहकों के लिए दिन के 24 घंटे उपलब्ध होगा।’’


अपनी दक्षता के बारे में बताते हुए, शेमारू एंटरटेनमेंट के निदेशक, हिरेन गडा ने कहा, ‘‘हम टाटा स्काई के साथ मिलकर इस काॅमेडी सेवा को लाॅन्च करके काफी रोमांचित हैं। अग्रणी कंटेंट समूहक एवं ओनर होने के नाते, हमारा लगातार यह प्रयास रहा है कि अपने आॅडियंस के लिए नई खोजपरक सामग्री उपलब्ध करा सकें। काॅमेडीवाला, शेमारू की एक ऐसी ही पहल है। काॅमेडी एक सार्वभौम मनोरंजन विधा है, इस तथ्य के मद्देनजर, हमारा प्रयास कुछ बेहद मनोरंजक एवं मजेदार प्रोग्रामिंग इकट्ठा करने तैयार करने का होगा।’’  

Saturday, March 12, 2016

टीवी शो ‘भाबी जी घर पर हैं‘ से बाहर होंगी शिल्पा!

-प्रेमबाबू शर्मा

एक काॅमेडी शो में भी कैमरे के पीछे काफी ड्रामा होता है। चर्चित सिटकाॅम ‘भाबी जी घर पर हैं‘ भी इससे अछूता नहीं है। एक ओर जहां आप शो को देखकर हंस-हंस कर लोट-पोट हो रहे हैं, वहीं दूसरी ओर निर्माताओं को एक कलाकार के साथ समय को प्रबंधित करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। और वह कलाकार हैं- शिल्पा शिंदे। अभिनेत्री और निर्माताओं में इन दिनों बन नहीं रही है। इनके बीच के मुद्दों में पैसों की समस्या भी शामिल है। हमने सुना है कि शिल्पा सेट पर काफी नखरे कर रही हैं। उनके रवैये से प्रोडक्शन हाऊस इस हद तक परेशान हो चुका है कि वे शो से उन्हें हटाने की योजना बना रहे हैं। 

प्रोजेक्ट से जुड़े एक सूत्र ने बताया, ‘‘उन्होंने खुद अपने काॅस्ट्यूम्स का इस्तेमाल करना शुरू किया और एक स्टाइलिस्ट भी रख लिया, जोकि शो के बजट से अधिक था। वह फीस भी बढ़वाना चाहती हैं और धमकी दे रही हैं कि यदि उनकी मांग पूरी नहीं हुई, तो वह शो छोड़ देंगी। निर्माताओं ने पहले ही उनके बदले किसी अन्य अभिनेत्री की तलाश के लिये आॅडिशन्स भी शुरू कर दिये हैं।‘‘

हालांकि, शिल्पा का दावा है कि वह अन्य मसलों के अलावा मेडिकल समस्याओं के कारण शो छोड़ता चाहती हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे चैनल और प्रोडक्शन हाऊस द्वारा मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है। उन्होंने मुझे धमकी दी है कि यदि मैंने प्रतिद्वंद्वी चैनलों पर काम किया, तो वे मेरा कॅरियर बर्बाद कर देंगे। शुरूआत में, रश्मि देसाई को इस किरदार के लिये चुना गया था, लेकिन वह अचानक बाहर हो गईं। संकट के समय में मैं उनके साथ खड़ी रही और मुझे उम्मीद थी जब मुझे जरूरत होगी, तो वे मेरा साथ देंगे।‘‘ उन्होंने आगे कहा, ‘‘मैंने शो छोड़ने की इच्छा जताई थी, क्योंकि मैं मेडिकल रूप से स्वस्थ नहीं हूं।‘‘

शिल्पा ने बताया, ‘‘शो लेते समय मेरी सबसे बड़ी चिंता यह थी कि शूटिंग नायगांव में होती है, जोकि काफी दूर है। एक बार मुझे बुर्का पहनकर घर वापस आना पड़ा, क्योंकि मुझे ट्रेन से सफर करना था। मुझे कई बार गले में इंफेक्शन हुआ, लेकिन मुझे डाॅक्टर के पास जाने तक का भी समय नहीं मिल पाया। यहां तक कि उन्होंने अपने इवेंट्स को प्रमोट करने के लिये मेरे उन पांच दिनों का भी इस्तेमाल किया, जिनके लिये मैंने उनके साथ अनुबंध नहीं किया था। मेरे पास खुद के लिये भी समय नहीं है।‘‘

सेट पर उनके द्वारा इस्तेमाल किये जारे रहे अपने काॅस्ट्यूम्स एवं स्टाइलिस्ट नियुक्त करने के आरोपों पर उन्होंने अपने बचाव में कहा, ‘‘शो को एक साल पूरा होने जा रहा है और सेट पर कोई टेलर उपलब्ध नहीं है। वे ड्रेस डिजाइनर को पैसे नहीं दे सकते हैं और मेरे पास अपने कपड़ों को इस्तेमाल करने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं था, जिन्हें मैंने सेट पर ही सिलवाया। फैशन को लेकर सचेत रहने वाली अभिनेत्री होने के नाते मैं शो में ढ़ीले-ढाले या ऊंटपटांग कपड़े नहीं पहन सकती हूं। जहां तक पैसे बढ़ाने की बात है, तो वह मेरा अधिकार है। शो ने एक साल पूरे कर लिया है और मेरी फीस अब बढ़ाई जानी चाहिये।‘‘

राजकुमार राव संग रोमांस करेंगी तापसी पन्नू

इन दिनों बॉलीवुड फिल्मों में बड़े परदे पर नई जोड़ियां काफी नज़र आ रही हैं। इन नई जोड़ियों की केमिस्ट्री देखने के लिए दर्शक भी बेताब रहते हैं। टॉलीवुड से बॉलीवुड तक अपना मुकाम बनाने वाली अदाकारा जल्द ही बड़े परदे के प्रतिभाशाली अभिनेता राजकुमार के साथ फिल्म में नज़र आनेवाली हैं। इतना ही नहीं इस फिल्म में राजकुमार और तापसी रोमांस ेकरते भी नज़र आएंगे।
इस फिल्म को अनुभव सिन्हा की पत्निओ रतना डायरेक्ट करनेवाली हैं। यह रतना सिन्हा की डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म है। 

सूत्रों की मानें तो इस फिल्म में तापसी और राजकुमार के किरदार उत्तर प्रदेश के लोगों से प्रेरित है। इस फिल्म के लिए उन्हें  उत्तर प्रदेश लो बोली भी  सीखनी पड़ेगी। 

स्टार प्लस पेश करता है ब्यूरोक्रेटिक दिल्ली के ताकतवर गलियारों में पनपती प्रेम कहानी- दहलीज

-प्रेमबाबू शर्मा
 स्टार प्लस पर जल्द प्रसारित होने वाले शो का नाम है ‘दहलीज’। शो में दो दिलचस्प हस्तियों की दुनिया की पड़ताल है जहां एक ओर दक्षिण भारतीय मध्यमवर्गीय महत्वाकांक्षी वकील स्वाधीनता रामाकृष्णन है तो दूसरी ओर एक रसूखदार परिवार का आदर्शवादी आईएएस अधिकारी आदर्श सिन्हा है। 
14 मार्च से रात 10.30 बजे से शुरू हो रहे इस शो में बंगाली फिल्म इंडस्ट्री का जाना माना नाम तृधा चैधरी हैं तो उनके सामने इस कभी न देखी गई आनोखी प्रेम कहानी में टेलिविजन के चहेते हर्षद आरोड़ा हैं।

दहलीज एक समकालीन प्रेम कहानी है जिसकी पृष्ठभूमि में दिल्ली की सत्ता और ताकत के गलियारे हैं। शो में स्वाधीनता और आदर्श की एक ही मकसद के लिए अलग अलग रास्ते अपनाने की कहानी है। आदर्श समाज की बुराइयों से चतुराई भरे तरीकों से लड़ता है तो दूसरी तरफ स्वाधीनता सच के लिए खड़ी होती है और गरीबों की मदद करना चाहती है। आदर्श के लिए यह पहली नजर के प्यार का मामला है तो वहीं स्वाधीनता जवाब देने में समय लेती है। ये दो दिल जब एक साथ धड़कते हैं तो कहानी आगे बढ़ती है।

तृधा और हर्षद के साथ शो के कई दिग्गज कलाकार हैं। प्रतिभाशाली मेघना मलिक आदर्श की वकील मां सुहासिनी सिन्हा की भूमिका के साथ वापसी कर रही हैं ओर उनके साथ हुनर हाले, अमित बहल और आर्यन पंडित जैसे कलाकार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। शो का निर्माण फाॅरच्यून प्रोडक्शन और कोलोसियम मीडिया प्रा. लि. ने किया है जिसका निर्देशन प्रसिद्ध टीवी निर्देशक रोहित राज गोयल कर रहे हैं।

शो के बारे में प्रेमबाबू शर्मा से चर्चा करते हुए सीरीज के निर्देशक रोहित राज गोयल ने कहा, ‘‘दहलीज मेरे दिल के बहुत करीब है। इस शो में सब कुछ रोमांस और प्यार के इर्दगिर्द घूमता है चाहे वह शो की कहानी हो, इसका नाम हो या फिर इसके किरदार हों। मैं फिर से स्टार प्लस के साथ काम करके बहुत खुश हूं जिन्होंने हमेशा से उन कहानियों को बड़ा कैनवास दिया है जिन्हें मैं कहना चाहता हूं। मैं दर्शकों से उसी सहयोग की उम्मीद  कर रहा हंू जो वे मुझे देते रहे हैं। हमें पूरी उम्मीद है कि दहलीज के साथ हम उनकी सभी उम्मीदों को पूरा करेंगे।’’

शो की भव्यता को ध्यान में रखते हुए निर्माताओं ने इसकी शूटिंग दिल्ली की असली जगहों जैसे जामा मस्जिद, खान मार्केट, छतरपुर सैनिक फाम्र्स, इंडिया गेट आदि खूबसूरत जगहों पर की हैं। खास रोमांटिक गीत ‘जिया रे’ शो के लिए तैयार किया गया है जो पहले ही सोशल मीडिया पर 2.2 मिलियन व्यूज के साथ अपार लोकप्रियता हासिल कर चुका है। लीजेण्डरी गीतकार समीर अंजान के लिखे इस ट्रैक को सुपर्बिया बैण्ड ने कम्पोज किया है जिसे जुबिन नौटियाल ने अपनी आवाज से सजाया है।

Friday, March 25, 2016

...तुम जो बोलेगे तुम्हे मिलेगा पाक में हुस्न की कमीं नहीं है!!

 सौरभ चन्द्र द्विवेदी (Writer at Freelancer Content Writer and distric president at Social Worker)


भारत की जीत की खुशी सभी भारतीयों के दिल में गिटार की तरह बज रही है। मेरे दिल में एक मीठा सा दर्द भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश को लेकर है। जिस प्रकार से क्रिकेट का खुमार चढा रहता है और हमारी भक्ति की आसक्ति जीत और सिर्फ जीत पर टिकी होती है वरना हमारी तपस्या भंग होने के पूर्ण आसार रहते है। भारत पाकिस्तान के मैच से पहले और बाद में एक पाकिस्तानी माॅडल कंदील बलोच की सुरमयी आवाज पहले तो तन मन में असुरक्षा की भावना को जन्म दे देती है। वे कहतीं है कि "अफरीदी मेरी जान देखो आज का दिन है न, बहुत बडा दिन है। तुम भूल जाओ कि तुम्हारे आसपास कैटरीना, ऐश्वर्या, सनी लियोन है। तुम जो बोलेगे तुम्हे मिलेगा पाक में हुस्न की कमीं नहीं है, तुम जो चाहोगे तुम्हे मिलेगा।"
मतलब की प्रगतिशीलता मे पाकिस्तान भी कम आगे नहीं है और हुस्न के पुजारी हैं। एक माॅडल एक मैच जीतने के लिये खुलेआम अपना जिस्म समर्पित करने का आफर तो करती ही है साथ ही स्ट्रिप डांस करने का वादा भी बस दरकार थी सिर्फ एक जीत की और अफरीदी की बल्ले बल्ले हो सकती थी लेकिन निर्भर अफरीदी पर करता था कि खुलेआम दिये गये आफर को खुले मन से स्वीकार करते थे या नहीं वैसे अफरीदी जैसे हाई प्रोफाइल आदमी खुलेआम तो नहीं लेकिन चोरी चोरी चुपके चुपके इस दुनिया मे कुछ भी संभव है।
भारत पाकिस्तान के मैच मे बात यहीं आकर खत्म नहीं होती है। पाकिस्तानी प्रशंसकों ने अपनी ही टीम की अर्थी निकाल दी। कमोवेश पाकिस्तान से हारने पर भारत में भी खिलाडियों के साथ कुछ ऐसे ही हालात देखने को मिलते। कुल मिलाकर के क्रिकेट के बहाने ही सही भारत पाकिस्तान के रिश्तों की हकीकत का मुआयना हो जाना चाहिए। ध्रतराष्ट्र की तरह सरकार आंखों में पट्टी बांधकर शांति शांति का अभियान चला तो सकती है लेकिन भारत पाक की जनता के दिलों में ही एक दूसरे को लेकर शांति नहीं है।
अगर शांति होती तो पाकिस्तान में टीवी नहीं टूट जाती। ये मान सकते है कि कंदील बलोच ने चर्चा मे बने रहने के लिए अपनी मादक आवाज में और मादक तन को दिखाकर भारतीय प्लेयर के लिये भी डांस किया लेकिन मैच हारने के बाद ये भी कहना कि तुम वापस पाकिस्तान मत आना, आई हेट यू अफरीदी, आई हेट यू।
ये है जन जन के दिलों की आग भारत पाक के रिश्तों को लेकर। मैने जब से होश संभाला और इतिहास में पढा कि भारत पाक का बंटवारा 1947 में हुआ था और कारण महज राजनीतिक महत्वाकांक्षा। जिन्ना शायद आज 72 हूरों के पास होगें और नेहरू गांधी की आत्मा अजर अमर होगी लेकिन भारत पाकिस्तान आज भी बंटवारे की आग में झुलस रहे है। जम्मू कश्मीर तो महज एक बहाना ही है क्यूंकि ये किसी से छिपा नही है कि जो पाकिस्तान है वही भारत है। जमीन के कुछ हिस्से के लिए आखिर और कितनी जाने गंवायेगें ? मौत का मंजर दोनों तरफ बिछ जाता है लेकिन अफसोस कि ये नफरत मुहब्बत मे नहीं बदल रही है।
आतंकवाद अपना काम करता है और सेना के जवान अपना कर्तव्य निभाते हुए शहीद हो जाते है। कल जब बांग्लादेश से क्रिकेट खेल रहे थे तब भी यही याद आया कि ये भारत और पाकिस्तान के नफरत की पैदाइश बांग्लादेश है। कल शायद भारत मैच हार जाता तो उतना बुरा नहीं लगता जितना कि पाकिस्तान से हारकर भारतीयों की भी नींद उड जाती है। लेकिन बेहद ही रोमांचकारी तरीके से भारत ने बांग्लादेश टीम को परास्त कर दिया। ट्वेंटी ट्वेंटी विश्व कप के अनुसार हर एक मैच जितना उतना ही आवश्यक है जैसे सेना ने करगिल का युद्ध जीता था। कारगिल युद्ध घुसपैठ का अंजाम था और ट्वेंटी ट्वेंटी विश्व कप भी वनडे के मध्य घुसपैठ का अंजाम है। जो आतंकवाद और सेना की जंग की तरह ही बेहद रोमांचकारी होता है।
भारत पाकिस्तान और बांग्लादेश ये तीनो मूलस्वरूप हैं और हिंदू मुस्लिम की नफरत की पैदाइश पाकिस्तान, बांग्लादेश हैं और इसी नफरत मे भारत अंदर ही अंदर जल रहा है। ये नफरत भी मामूली नहीं है बल्कि शायद ही इस नफरत का कभी अंत होगा। शांति वार्ता कितनी भी हो जाये बडा मुश्किल ही प्रतीत होता है कि भारत पाकिस्तान के कभी मधुर संबंध होगे क्यूंकि दोनो देश की जनता एक खेल को खेल की भावना से नहीं देख पाती है और यहां राष्ट्रीय अस्मिता तथा गौरव की बात है। इसलिये तो बहुत पहले ही कह दिया गया है कि कश्मीर भारत का हृदय है। तब इसका हल यही है कि भारत पाक को बेपनाह मुहब्बत हो जाये किंतु परंतु यही है कि पाकिस्तान में बैठे हाफिज जैसे लोग भारत से मधुर संबंध चाहते ही नही है और ना ही दोनों देश की जनता समझौता कर सकती है। मेरी समझ से परे है कि सरकार की अपनी क्या मजबूरी होती है कि वो असलियत जानते हुए भी शांति वार्ता की अपील करती रहती है।
एक दिन सरकार के रिश्ते मधुर हो सकते हैं, अब की तरह क्रिकेट हमेशा खेला जायेगा, सीमा पार से व्यापार बढ सकता है लेकिन यकीन मानिये आतंकवाद कभी खत्म नहीं होगा। इसलिये अपने देश की सीमा सुरक्षा पर विशेष ध्यान देना चाहिए कि परिंदा भी पर न मार सके क्यूंकि एक बार विश्वास टूट गया है तो मुझे नहीं लगता कि अब अथक प्रयासों के बाद भी शराफत से पाकिस्तान हमसे रिश्ता निभायेगा। अपनी नफरत की आग में पाकिस्तान स्वयं जल जायेगा बस भारत सरकार दोनों देश की जन भावनाओ को क्रिकेट के बहाने ही महसूस कर ले और उसी प्रकार अपनी राष्ट्रनीति बना ले। पाकिस्तान को बिल्कुल अलग थलग कर देना चाहिए और आतंकवाद के खात्मे के लिए अंतर्राष्ट्रीय जगत मे प्रयास करने चाहिए फिर पाकिस्तान स्वयं औकात मे आ जायेगा, अगर बरसाती मेढक से आप शांति की अपील करेगें तो असंभव ही है और पाकिस्तान एक खतरनाक बरसाती मेढक है। इसलिये पाकिस्तान का इलाज करना ही आवश्यक है फिर शांति तो अपने आप कायम हो जायेगी।

Asha Bhosle’s granddaughter Zanai debuts with India’s 1st Transgender Band

Mumbai,  March 24, Thursday 2016 (kulbir singh kalsi):- The Brooke Bond Red Label 6-Pack Band is probably the single most significant non-film music act to debut in the last one year. Since it’s launch by Y-Films, Yash Raj Films’ youth wing, the first 3 singles including a Pharrell Williams’ Happy cover and a Sonu Nigam collaboration have stacked up over 10 million views besides huge worldwide buzz.
Now, for its fourth single, the band is joined by 14-year old, Zanai Bhosle, the legendary grand-daughter of Asha Bhosle, for a contemporary rendition of the popular Marathi hit, ‘Hil Pori Hila’. The new version sung in Hindi, English and Marathi is composed by Shameer Tandon, also the curator of the band. It’s unique musically as there are no musical instruments used at all and has been produced using a format popularly called ‘Stomp’ where only hands, feet and various objects like boxes, buckets, bottles, Red Label tea packs, cups, spoons, whistles are used giving the song a ‘never-heard-before’ take.

Asha Bhosle said, “I feel proud to have sung songs for Yash Chopraji and his entire family for so long, and today, my granddaughter has sung for Y-Films. I can’t be happier and I’m glad the relationship between us has remained the same ever since. It is true that in our society, one gender has always been ignored and looked down upon. We all need to take a stand to help them and empower them. And I’m so glad a company like YRF has taken this up and I love the way they’re spreading awareness.”
Added Ashish Patil, Head, Y-Films, “The world has always judged the transgender community but in the eyes of children, we are all equal. Zanai comes in as the voice of that generation telling you how to make the world a more welcoming place through literally a foot-stomping song. At the end of Hil Pori Hila’s video is a sneak into another H-U-M-U-N-G-O-U-S such collaboration with none other than THE Hrithik Roshan!”
Shiva Krishnamurthy, category head, tea, Hindustan Unilever, said, "Red Label is HUL's warmth brand which stands for brewing togetherness. We encourage people to live those little moments that bring us all closer by breaking barriers over a cup of tea. This time, what’s great is that we are using Red Label packs, tea cups and pouring the chai to literally make that music and break those barriers!”
Apart from the band and Zanai, the fun music video directed by Nupur Bhargava & Hitesh Kewalya of Invisible Rabbit, features 25 underprivileged children from the Salaam Bombay Foundation, dancing with abandon. These children are trying to break out of their circumstances and just like the band itself, are nevertheless happy to shake their troubles away. The Hindi lyrics are by Varun Likhate, and the Stomp Mix has been arranged & conducted by Nishadh Chandra. The band comprises Asha Jagtap, Bhavika Patil, Chandni Suvarnakar, Fida Khan, Komal Jagtap, Ravina Jagtap.

हनी सिंह ने किया जोरावर फिल्म का गाना लांच

-प्रेमबाबू शर्मा
नोएडा। अपनी गायिकी से युवा पीढ़ी को आंदोलित करने वाले मशहूर गायक हनी सिंह को आगामी पंजाबी फिल्म जोरावर से बहुत उम्मीदें है। हनी सिंह ने फिल्म में गाना ही नहीं गया बल्कि हीरो की भूमिका में है। हनी ने वर्ल्डस आफ वर्ल्ड में आयोजित एक कार्यक्रम मं पैपी गाना रात जश्न दी लांच किया। जोरावर फिल्म का निर्देशन विनिल माकन ने किया है और इस फिल्म में गुरबानी (वीजे बनी) तथा पारुल गुलाटी जैसे मशहूर कलाकारों ने काम किया है। एंटरटेनमेंट सिटी लिमिटेड के प्रीमियम हाई एंड यूज रिटेल एवं हास्पिटेलिटी गार्डन गैलेरिया में आयोजित कार्यक्रम में हनी सिंह ने अपने प्रशसंकों को आटोग्राफ ही नहीं दिये बल्कि उनके साथ फोटो भी खिंचवाई। एंटरटेनमेंट सिटी के मुनीष बलदेव ने कहा कि गार्डन गैलेरिया बड़े-बडे कार्यक्रमों की मेजबानी के लिए तैयार है। 

​टाटा स्काई ने डीटीएच पर लांच की काॅमेडी सेवा

-प्रेमबाबू शर्मा
डीटीएच इंडस्ट्री टाटा स्काई ने दर्शकों को आकर्षित करने के लिए टाटा स्काई काॅमेडी नामक एक नया शो लांच किया है। यह भारत में डीटीएच पर अब तक की पहली इंटरेक्टिव सेवा होगी, जो एक जगह पर सभी प्रकार के हिंदी काॅमेडी उपलब्ध करायेगी।

टाटा स्काई की मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी, पल्लवी पूरी ने इस सेवा के कंटेंट सहयोगी, शेमारू एंटरटेनमेंट के निदेशक, हिरेग गडा के साथ मिलकर आज इस सेवा को लाॅन्च किया। लाॅन्च के अवसर पर स्टैंड-अप काॅमेडियन, सुगंधा मिश्रा और साहिल खट्टर ने इस सेवा की एक झलक दिखाई। वे दोनों भी इस सेवा के हिस्से हैं।


टाटा स्काई काॅमेडी विशेष तौर पर इस सेवा के लिए तैयार किये गये मौलिक कंटेंट के साथ-साथ टीवी के पुराने सर्वश्रेष्ठ काॅमेडी शो-नुक्कड़, ये जो है जिंदगी, आॅफिस-आॅफिस और जबान संभाल के उपलब्ध करायेगा। काॅमेडी कंटेंट का हर प्रारूप इस सेवा के जरिए उपलब्ध कराया जा रहा है, जैसे-फिल्मी नकल से लेकर मजेदार फिल्मों की समीक्षाएं, हास्य-मनोरंजन से लेकर फेकिंग न्यूज शो तक - टाटा स्काई के उपभोक्ताओं के लिए अब उनकी उंगलियों पर काॅमेडी कंटेंट उपलब्ध होगा। 

यह सेवा गुदगुदाने वाली सामग्री से भरी हुई है, जो विज्ञापनरहित है और 24ग्7 इसका प्रसारण होता रहता है। टाटा स्काई ने बाॅलीवुड तड़का और काॅमेडी फटाफट जैसी विशेष और नई सामग्री के लिए शेमारू एंटरटेनमंेट की इकाई, काॅमेडीवाला के साथ सहयोग किया है। इस सेवा के इंटरेक्टिव सेक्शन में चुटकुले, मजेदार क्विज जैसे डायलाॅगबाजी (बाॅलीवुड की फिल्मों के डाॅयलाॅग्स के आधार पर) और लोकप्रिय काॅमिक स्ट्रिप सुप्पांडी शामिल हैं, जिसमें रोजाना नई चीजें देखने को मिलेंगी।

यह सेवा विभिन्न क्षेत्रों सामाजिक-आर्थिक सीमाओं में सभी आयु समूह वाले लोगों के लिए लगातार साफ-सुथरा मनोरंजन उपलब्ध करायेगी। अब आपको फाॅरवर्ड किये गये काॅमेडी कंटेंट पर निर्भर नहीं रहना होगा या किसी निर्धारित समय पर काॅमेडी देखने के लिए इंतजार नहीं करना होगा।

टाटा स्काई की मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी, पल्लवी पूरी ने कहा, ‘‘टाटा स्काई काॅमेडी में, हमारा उद्देश्य अपने उपभोक्ताओं को मनोरंजन के लिए मजेदार तरीके उपलब्ध कराना है। काॅमेडी एक ऐसी विधा है जिसके लिए आॅडियंस काफी लालायित रहते हैं और हमें लगता है कि वर्तमान में सभी तरह के हिंदी काॅमेडी कंटेंट के लिए किसी एक ठिकाने का अभाव है। शेमारू के साथ मिलकर, हमने लोकप्रिय काॅमेडी फाॅर्मट्स के लिए वन-स्टाॅप शाॅप उपलब्ध कराने का प्रयास किया है, जो हमारे ग्राहकों के लिए दिन के 24 घंटे उपलब्ध होगा।’’


अपनी दक्षता के बारे में बताते हुए, शेमारू एंटरटेनमेंट के निदेशक, हिरेन गडा ने कहा, ‘‘हम टाटा स्काई के साथ मिलकर इस काॅमेडी सेवा को लाॅन्च करके काफी रोमांचित हैं। अग्रणी कंटेंट समूहक एवं ओनर होने के नाते, हमारा लगातार यह प्रयास रहा है कि अपने आॅडियंस के लिए नई खोजपरक सामग्री उपलब्ध करा सकें। काॅमेडीवाला, शेमारू की एक ऐसी ही पहल है। काॅमेडी एक सार्वभौम मनोरंजन विधा है, इस तथ्य के मद्देनजर, हमारा प्रयास कुछ बेहद मनोरंजक एवं मजेदार प्रोग्रामिंग इकट्ठा करने तैयार करने का होगा।’’  

Saturday, March 12, 2016

टीवी शो ‘भाबी जी घर पर हैं‘ से बाहर होंगी शिल्पा!

-प्रेमबाबू शर्मा

एक काॅमेडी शो में भी कैमरे के पीछे काफी ड्रामा होता है। चर्चित सिटकाॅम ‘भाबी जी घर पर हैं‘ भी इससे अछूता नहीं है। एक ओर जहां आप शो को देखकर हंस-हंस कर लोट-पोट हो रहे हैं, वहीं दूसरी ओर निर्माताओं को एक कलाकार के साथ समय को प्रबंधित करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। और वह कलाकार हैं- शिल्पा शिंदे। अभिनेत्री और निर्माताओं में इन दिनों बन नहीं रही है। इनके बीच के मुद्दों में पैसों की समस्या भी शामिल है। हमने सुना है कि शिल्पा सेट पर काफी नखरे कर रही हैं। उनके रवैये से प्रोडक्शन हाऊस इस हद तक परेशान हो चुका है कि वे शो से उन्हें हटाने की योजना बना रहे हैं। 

प्रोजेक्ट से जुड़े एक सूत्र ने बताया, ‘‘उन्होंने खुद अपने काॅस्ट्यूम्स का इस्तेमाल करना शुरू किया और एक स्टाइलिस्ट भी रख लिया, जोकि शो के बजट से अधिक था। वह फीस भी बढ़वाना चाहती हैं और धमकी दे रही हैं कि यदि उनकी मांग पूरी नहीं हुई, तो वह शो छोड़ देंगी। निर्माताओं ने पहले ही उनके बदले किसी अन्य अभिनेत्री की तलाश के लिये आॅडिशन्स भी शुरू कर दिये हैं।‘‘

हालांकि, शिल्पा का दावा है कि वह अन्य मसलों के अलावा मेडिकल समस्याओं के कारण शो छोड़ता चाहती हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे चैनल और प्रोडक्शन हाऊस द्वारा मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है। उन्होंने मुझे धमकी दी है कि यदि मैंने प्रतिद्वंद्वी चैनलों पर काम किया, तो वे मेरा कॅरियर बर्बाद कर देंगे। शुरूआत में, रश्मि देसाई को इस किरदार के लिये चुना गया था, लेकिन वह अचानक बाहर हो गईं। संकट के समय में मैं उनके साथ खड़ी रही और मुझे उम्मीद थी जब मुझे जरूरत होगी, तो वे मेरा साथ देंगे।‘‘ उन्होंने आगे कहा, ‘‘मैंने शो छोड़ने की इच्छा जताई थी, क्योंकि मैं मेडिकल रूप से स्वस्थ नहीं हूं।‘‘

शिल्पा ने बताया, ‘‘शो लेते समय मेरी सबसे बड़ी चिंता यह थी कि शूटिंग नायगांव में होती है, जोकि काफी दूर है। एक बार मुझे बुर्का पहनकर घर वापस आना पड़ा, क्योंकि मुझे ट्रेन से सफर करना था। मुझे कई बार गले में इंफेक्शन हुआ, लेकिन मुझे डाॅक्टर के पास जाने तक का भी समय नहीं मिल पाया। यहां तक कि उन्होंने अपने इवेंट्स को प्रमोट करने के लिये मेरे उन पांच दिनों का भी इस्तेमाल किया, जिनके लिये मैंने उनके साथ अनुबंध नहीं किया था। मेरे पास खुद के लिये भी समय नहीं है।‘‘

सेट पर उनके द्वारा इस्तेमाल किये जारे रहे अपने काॅस्ट्यूम्स एवं स्टाइलिस्ट नियुक्त करने के आरोपों पर उन्होंने अपने बचाव में कहा, ‘‘शो को एक साल पूरा होने जा रहा है और सेट पर कोई टेलर उपलब्ध नहीं है। वे ड्रेस डिजाइनर को पैसे नहीं दे सकते हैं और मेरे पास अपने कपड़ों को इस्तेमाल करने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं था, जिन्हें मैंने सेट पर ही सिलवाया। फैशन को लेकर सचेत रहने वाली अभिनेत्री होने के नाते मैं शो में ढ़ीले-ढाले या ऊंटपटांग कपड़े नहीं पहन सकती हूं। जहां तक पैसे बढ़ाने की बात है, तो वह मेरा अधिकार है। शो ने एक साल पूरे कर लिया है और मेरी फीस अब बढ़ाई जानी चाहिये।‘‘

राजकुमार राव संग रोमांस करेंगी तापसी पन्नू

इन दिनों बॉलीवुड फिल्मों में बड़े परदे पर नई जोड़ियां काफी नज़र आ रही हैं। इन नई जोड़ियों की केमिस्ट्री देखने के लिए दर्शक भी बेताब रहते हैं। टॉलीवुड से बॉलीवुड तक अपना मुकाम बनाने वाली अदाकारा जल्द ही बड़े परदे के प्रतिभाशाली अभिनेता राजकुमार के साथ फिल्म में नज़र आनेवाली हैं। इतना ही नहीं इस फिल्म में राजकुमार और तापसी रोमांस ेकरते भी नज़र आएंगे।
इस फिल्म को अनुभव सिन्हा की पत्निओ रतना डायरेक्ट करनेवाली हैं। यह रतना सिन्हा की डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म है। 

सूत्रों की मानें तो इस फिल्म में तापसी और राजकुमार के किरदार उत्तर प्रदेश के लोगों से प्रेरित है। इस फिल्म के लिए उन्हें  उत्तर प्रदेश लो बोली भी  सीखनी पड़ेगी। 

स्टार प्लस पेश करता है ब्यूरोक्रेटिक दिल्ली के ताकतवर गलियारों में पनपती प्रेम कहानी- दहलीज

-प्रेमबाबू शर्मा
 स्टार प्लस पर जल्द प्रसारित होने वाले शो का नाम है ‘दहलीज’। शो में दो दिलचस्प हस्तियों की दुनिया की पड़ताल है जहां एक ओर दक्षिण भारतीय मध्यमवर्गीय महत्वाकांक्षी वकील स्वाधीनता रामाकृष्णन है तो दूसरी ओर एक रसूखदार परिवार का आदर्शवादी आईएएस अधिकारी आदर्श सिन्हा है। 
14 मार्च से रात 10.30 बजे से शुरू हो रहे इस शो में बंगाली फिल्म इंडस्ट्री का जाना माना नाम तृधा चैधरी हैं तो उनके सामने इस कभी न देखी गई आनोखी प्रेम कहानी में टेलिविजन के चहेते हर्षद आरोड़ा हैं।

दहलीज एक समकालीन प्रेम कहानी है जिसकी पृष्ठभूमि में दिल्ली की सत्ता और ताकत के गलियारे हैं। शो में स्वाधीनता और आदर्श की एक ही मकसद के लिए अलग अलग रास्ते अपनाने की कहानी है। आदर्श समाज की बुराइयों से चतुराई भरे तरीकों से लड़ता है तो दूसरी तरफ स्वाधीनता सच के लिए खड़ी होती है और गरीबों की मदद करना चाहती है। आदर्श के लिए यह पहली नजर के प्यार का मामला है तो वहीं स्वाधीनता जवाब देने में समय लेती है। ये दो दिल जब एक साथ धड़कते हैं तो कहानी आगे बढ़ती है।

तृधा और हर्षद के साथ शो के कई दिग्गज कलाकार हैं। प्रतिभाशाली मेघना मलिक आदर्श की वकील मां सुहासिनी सिन्हा की भूमिका के साथ वापसी कर रही हैं ओर उनके साथ हुनर हाले, अमित बहल और आर्यन पंडित जैसे कलाकार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। शो का निर्माण फाॅरच्यून प्रोडक्शन और कोलोसियम मीडिया प्रा. लि. ने किया है जिसका निर्देशन प्रसिद्ध टीवी निर्देशक रोहित राज गोयल कर रहे हैं।

शो के बारे में प्रेमबाबू शर्मा से चर्चा करते हुए सीरीज के निर्देशक रोहित राज गोयल ने कहा, ‘‘दहलीज मेरे दिल के बहुत करीब है। इस शो में सब कुछ रोमांस और प्यार के इर्दगिर्द घूमता है चाहे वह शो की कहानी हो, इसका नाम हो या फिर इसके किरदार हों। मैं फिर से स्टार प्लस के साथ काम करके बहुत खुश हूं जिन्होंने हमेशा से उन कहानियों को बड़ा कैनवास दिया है जिन्हें मैं कहना चाहता हूं। मैं दर्शकों से उसी सहयोग की उम्मीद  कर रहा हंू जो वे मुझे देते रहे हैं। हमें पूरी उम्मीद है कि दहलीज के साथ हम उनकी सभी उम्मीदों को पूरा करेंगे।’’

शो की भव्यता को ध्यान में रखते हुए निर्माताओं ने इसकी शूटिंग दिल्ली की असली जगहों जैसे जामा मस्जिद, खान मार्केट, छतरपुर सैनिक फाम्र्स, इंडिया गेट आदि खूबसूरत जगहों पर की हैं। खास रोमांटिक गीत ‘जिया रे’ शो के लिए तैयार किया गया है जो पहले ही सोशल मीडिया पर 2.2 मिलियन व्यूज के साथ अपार लोकप्रियता हासिल कर चुका है। लीजेण्डरी गीतकार समीर अंजान के लिखे इस ट्रैक को सुपर्बिया बैण्ड ने कम्पोज किया है जिसे जुबिन नौटियाल ने अपनी आवाज से सजाया है।