SAMACHAR TODAY LIVE TV

http://samacharcloud.purplestream.in/samachar/samachar2-live.smil/playlist.m3u8

Tuesday, June 30, 2015

अली फज़ल बनेंगे विलन

प्रेमबाबू शर्मा​
अली अपनी आने वाली फ़िल्म में एक नकरात्मक भूमिका में नज़र आने वाले हैं। हालाँकि इस फ़िल्म का नाम अभी तक घोषित नहीं किया गया है पर यह पता चला है की इस फ़िल्म में उनके साथ ऋचा चड्डा भी अहम् भूमिका में नज़र आएँगी । इस अनाम फ़िल्म की शूटिंग अगस्त में राजस्थान में शुरू होने जा रही है।

इस फ़िल्म में अली को एक बहुत ही चुनौतीपूर्ण भूमिका निभानी है । अपने ही तरह के एक बिरला किरदार को पूरी तरह से अपने अंदर आत्मसात करने के लिए अली को एक ख़ास तकनीक को अपनाने के लिए कहा गया है। इस किरदार की मांग को पूरा करने के लिए एक जुझारूपन और पैनापन होना नितांत है, शायद इसलिए अली दिलो दिमाग को ऊर्जान्वित करने वाले तेज़ संगीत के कंसर्ट्स में जाने का मन बना रहे हैं।चरित्र क़ि नव्ज़ तक पहुँचने के लिए द्रण निश्चयी अली आने वाले माह में होने वाले 'मेटल एंड म्यूजिक फेस्टिवल' में हिस्सा लेने जा रहे हैं।

शेज़ रिपब्लिक में "रॉक फॉर पीपल" से वो अपनी तैयारियों का आगाज़ करने जा रहे हैं और उसके तुरंत बाद जर्मनी में होने वाले वकेन् फेस्टिवल का भी वो हिस्सा होंगे। उम्मीदानुसार इन सब अनुभवों से रु बा रु हो, अली राजस्थान में इस फ़िल्म की शूटिंग शुरू करेंगे । इस फ़िल्म के निर्देशक राज खुद भी एक्टर हैं और इसका लाभ उठाते हुए वो अपने कलाकारों को अभिनय से जुडी बारीकियों और गहराइयों को समझाने का कुछ अलग ही अंदाज़ रखते हैं।

चैलेजिंग रोल ही पंसद: अभिनव कुमार

प्रेमबाबू शर्मा!
बालीवुड में दस्तक देने वाले अभिनव कुमार ने कई फिल्मों में छोटी-छोटी भूमिकाएं कीं लेकिन मशहूर निर्माता और निर्देशक अनिल शर्मा की ‘‘अब तुम्हारे हवाले वतन साथियोसे उनको सही मायने में पहवान मिली।  इस फिल्म में उन्हें नोटिस में भी लिया गया। उसके बाद खासा संघर्ष करना पड़ा। अभिनव कुमार स्क्रीन नाम है इस अभिनेता का, जिन्होंने एक थिल्रर फिल्म ‘‘जी लेने दो एक पल सेबड़े स्क्रीन पर हीरो के रूप में हिंदी सिनेमा में दस्तक दी है।
अभिनव बताते है कि बचपन से ही मैं हिंदी फिल्मों का दीवाना रहा हूं, कई फिल्मों ने मेरे अंदर अपना घर बना लिया है जो लगातार मुझे इसी दिशा में काम करने के लिए प्रेरित करती रही हैं।
अभिनव एक मध्यम वर्गीय परिवार से हैं, लेकिन उनका परिवार डाक्टर बनाना चाहता था किन्तु उनका सपना तो एक्टर बनने का था अभिनव कहते है कि‘‘मेरे माता-पिता भी मुझे डॉक्टर बनाना चाहते थे लेकिन मेरा रुझान शुरू से फिल्मों की तरफ रहा। जब उन्हें मेरी मंशा का पता चला तो वे लोग बहुत नाराज हुए मगर मेरे बड़े भाई वीरेंद्र प्रधान ने मेरा बहुत साथ दिया और आगे बढ़ने में आर्थिक मदद भी की।

अभिनव का वास्तविक नाम है, धु्रव कुमार सिंह जो बुलंदशहर के टोडी नांगला गांव के हैं। बीएससी तक की पढ़ाई कर चुके अभिनव का लगाव थियेटर से था। अभिनव ने बताया कि अभिनय के प्रति लगावा  उनको बाल्यकाल से ही रहा था। युवा होने पर मैंने श्रीराम सेंटर से एक्टिंग का कोर्स किया।उसके बाद में पीछे मुडकर नही देखा।
सुना था कि आपने स्माल स्क्रीन पर काम किया है?
जी हाॅ। मैंने दो टेली फिल्म ‘‘लाडलीऔर ‘‘नौकरमें काम किया। उसी ने मायावी दुनिया का रास्ता दिखा दिया। फिर एक डॉक्यूमेंट्री ‘‘देख चांद की ओरकिया जिसने समझा दिया कि अपना चांद तो मुंबई है और वहां गये बिना सपना पूरा नहीं होगा।

ऐसी भी चर्चा है कि जबतक फिल्म में हीरो का रोल नहीं करेंगे, तबतक घर की ओर रूख  नहीं जायेंगे ?
यह मेरा सपना है, इस प्रण से मुझे बल भी मिला है। मैं पिछले 14 साल से अपने गांव नहीं गया हैं। मैंने कसम खा रखी है कि जबतक फिल्म में हीरो का रोल नहीं करूंगा, तबतक गांव नहीं जाउगा। अब वह संकल्प पूरा होने जा रहा है।
लेकिन कई अच्छी फिल्मों के आफर के बाद उनको छोडने की कोई खास वजह ?
मुझे पहले लीड रोल का ऑफर मिला था, लेकिन जिस तरह की फिल्में मिल रही थीं, उसमें काम करने का मतलब था कि फिर कभी गांव-घर वाले को मुंह नहीं दिखा पाऊंगा। लेकिन निर्माता शरद चंद्र और निर्देशक संजीव राय ने थिल्रर फिल्म ‘‘जी लेने दो एक पलमें खूबसूरत ऑफर देकर मेरे जीवन और शायद करियर को भी खुशी के पलों से भर दिया।
आपने निर्माता- निर्देशक आर.एस. विकल के साथ भी एक फिल्म की थीं उसका क्या हुआ ?
आर.एस. विकल के निर्देशन में बनी फिल्म ‘‘दहकमें कैमरा फेस किया मगर वह रिलीज नहीं हो पाई। ‘‘उस फिल्म से फायदा यह मिला कि मुझे सीमा विश्वास और जरीना वहाब जैसे कलाकारों के साथ काम कर बहुत कुछ सीखने और समझने को मिला।
बालीवुड में आगे का सफर कैसा रहा ?
उसके बाद खासा संघर्ष करना पड़ा। ‘‘कुछ क्षेत्रीय फिल्मों में भी हाथ आजमाया लेकिन लगा कि अपने लक्ष्य से भटक जाऊंगा। तब फोकस सिर्फ बॉलीवुड पर ही कर दिया। समय जरूर लगा लेकिन इस बात की तसल्ली है कि बेहतर रास्ते पर आया। उसके बाद में ‘‘अब तुम्हारे हवाले वतन साथियोरही। रोल छोटा था लेकिन अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार और बॉबी देओल सरीखे नामचीन स्टारों के काम को करीब से देखने-समझने का मौका मिला और इंडस्ट्री को भी करीब से देख पाया।‘‘
‘‘जी लेने दो एक पलको लेकर क्या सोचते हैमेरी पूरी उम्मीद ‘‘जी लेने दो एक पलपर ठहर गयी है। ‘‘यह पूरी तरह से पारिवारिक पृष्ठभूमि पर आधारित है. इसमें पति-पत्नी के रिश्ते में आस्था और विश्वास को मुस्तैदी से पिरोया गया।



नंदिता सिंघा की इंटरनेशनल फिल्म ‘मेगा कॉर्प’ में सर बेन किंग्सले

प्रेमबाबू शर्मा !

हॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता एवम् गांधी का किरदार निभाने वाले सर बेन किंग्सलेने बिजनेस वुमन व फिल्मकार नंदिता सिंघा की तीसरी फिल्म मेगा कॉर्पमें बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए हामी भर दी हैं।वह इसमें एक बड़ी फार्मासिटीकल कंपनी के मालिक का रोल अदा करेंगे जो बड़ा ही क्रूर है और हिटलर की तरह पूरी दुनिया में एकछत्र राज करना चाहता है।
मेडिकल क्राइम से जुड़ी सच्ची घटना पर बनने जा रही यह फिल्म अंग्रेजी भाषा की इंटरनेशनल प्रोजेक्ट होगी। सन् 1962 में एक बड़ा मेडिकल हादसा पूरी दुनिया की नजर में आया था। एक फार्मासिटिकल कंपनी  दवाइयों को बाजार में लाने से पहले  नाम्बिया के गरीब नीग्रो पर परिक्षण करता था जिससे उनकी जान पर खतरा बना रहता था मगर गरीबी की मार से बेचारे मजबूर थे। एक बार दवाइयों के साइड इफेक्ट होने के बावजूद  बाजार में उपलब्ध कर दिया गया था जिसके दुष्प्रभाव से कई जाने चली गयी थी। बाद में इस मेडिकल स्कैम का जाँच पड़ताल शुरू हुआ और एक खोजी पत्रकार ने इसका पर्दाफाश किया था।

इस फिल्म में भी नंदिता सिंघा एक निर्भीक साहसी कर्तव्यनिष्ठ पत्रकार की चैलेंजिंग भूमिका को परदे पर पेश करेंगी। और इस भूमिका के लिए ऋतिक रोशन या देव पटेल से संपर्क किया जा रहा है।
इससे पहले नंदिता की 2 फिल्में मिड डे और जे रिटर्न की शूटिंग शुरू कर चुकी हैं जो मुम्बई के एक अंग्रेजी अखबार के क्राइम रिपोर्टर जे डे की हत्या पर आधारित है। नंदिता सिंघा ने बड़ी बड़ी कंपनियों की इंटरनेशनल मार्केट के लिए चार सौ के ऊपर विज्ञापन फिल्में बनायीं हैं जिसके लिए उन्हें एशिया पेसिफिक अवार्ड मिला है ।इनकी कंपनी टोटल डिवाइस प्रेजेटंेशन लिमिटेडभारत के अलावा सिंगापूर, मलेशिया, दुबई, लंदन में बिजनेस की दुनिया में अच्छा नाम कमा रही है।



"सुनो याद है ना हमारी वो पहली मुलाकात....."



सविता वर्मा"ग़ज़ल"
----------------------------
"सुनो
याद है ना
हमारी वो पहली
मुलाकात
और पहली बारिश
हमारे प्यार की।
जब मै भीग रही
थी और
तुम छतरी लिये
खड़े थे
कुछ ही दुरी पर।
मै मारे शर्म के
सिमटती जा रही थी
खुद में ही।
तभी तुम झट से
आये और अपना
छाता मेरे ऊपर
करके।
धीरे से बोले
थे नजदीक आकर
तम्हे भीगते हुये
बस मै ही
देखना चाहता हूँ
नही चाहता के
देखे तुम्हे कोई और
हमारे पहले प्यार
की।
पहली बारिश
और तुम
मै भी नही चाहती थी
कि भीगूँ अकेले
और बस
कर दिया छतरी को
तुम्हारे ऊपर।
तुम तभी
आ गए बहूत
करीब और
भीग रहे थे
एक ही छतरी में

आधे-आधे ।।

Tuesday, June 9, 2015

फेसबुक पर बड़ा अटैक, दोस्तों की आईडी से टेग हो रही अश्लीलता

अमित सैनी।

फेसबुक पर एक खतरनाक वायरस अटैक हुआ है। ये वायरस मित्रमंड़ली के माध्यम से उसके दोस्तों को रडार पर लिए हुए है। एक दोस्त की आईडी से आॅटोमेटिकली अश्लील वीडियो और फोटो दूसरे दोस्त की वाॅल पर टेग हो रहे हैं। जिस पर क्लिक करते ही वायरस एक्टिव हो जाता है और वो अपना काम करना शुरू कर देता है। इसके अलावा ये वायरस इनबाॅक्स में भी अटैक कर रहा है। जिस दोस्त की आईडी से अश्लील विडियो टेग हो रहा है, उसी की आईडी से इनबाॅक्स में मैसेज के जरिए ये वायरस अटैक कर रहा है।



मंगलवार सुबह से ही इस वायरस ने फेसबुक पर आतंक बरपाया हुआ है। जो भी एक बार टेग की गई वीडियो, फोटो अथवा इनबाॅक्स में आए मैसेज को गलती से भी क्लिक कर देता है, वायरस उसके मोबाइल, लैपटाॅप अथवा कंप्यूटर में घुस जाता है। मैसेज में लिखा होता है कि (.......Watch urgent, because it is your video gasp emoticon unsure emoticon https://s3-eu-west-1.amazonaws.com/guzeldir/404.html?jsdrKZ?2478582) ....ये आपका वीडियो है, इसे जल्द देखें। अपनी वीडियो के चक्कर में फेसबुक यूजर उस पर क्लिक कर देते हैं और उसके एक सेकेंड बाद ही वो वायरस एक्टिव हो जाता है। 
हालांकि अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि देश-दुनिया में इस वायरस ने कितने फेसबुक यूजर्स को नुकसान पहंुचाया है, जिस तरह से हर 10वें फेसबुकिया मित्र की आईडी से इस तरह की टेगिंग हो रही है और मैसेज जा रहे हैं, उसको देखकर इसका आकंलन करोड़ों में लगाया जा सकता है।
ये वायरस https://s3-eu-west-1.amazonaws.com/guzeldir  नामक वेबसाईट के जरिए रहे हैं। हर मैसेज और टैगिंग में अलग-अलग विडियो और फोटो सो हो रहे हैं। 



क्या कहते हैं फेसबुक यूजर्सः
जाने माने फिजियोथैरेपिस्ट डाॅ जवाहर लाल रैना का कहना है कि मंगलवार सुबह उनके इनबाॅक्स एक ऐसे मित्र का मैसेज आया, जिनको वो इतनी नजदीक से नहीं जानते, लेकिन जिस तरह से मैसेज आया, उसको पढ़कर बड़ा अजीब लगा और शक भी हुआ कि इनके पास मेरा वीडियो कहां से आया? लेकिन बाद में पता लगा कि वो वायरस है तो मैने उनके उस दोस्त को ब्लाॅक कर दिया।

आईटी विभाग के जानकार मोहम्मद सादाब का कहना है कि ये एक बड़ा अटैक है। इससे फेसबुक यूजर्स को बड़ा नुकसान हो सकता है। इस वायरस के जरिए फेसबुक यूजर्स की केवल आईडी हैग की जा सकती है, बल्कि उनके मोबाइल, लैपटाॅप और कंप्यूटर का डाटा भी चुराया जा सकता है।

पहले भी हो चुका है अटैक
ऐसा नहीं है कि फेसबुक पर ये कोई पहला अटैक है। इससे पहले भी खतरनाक वायरस फेसबुक पर हमला बोल चके हैं, जिससे फेसबुक यूजर्स को काफी नुकसान उठाना पड़ा था, जिसके लिए बाकायदा फेसबुक ने यूजर्स से माफी भी मांगी थी। हालांकि उन अटैक्स पर जल्द ही काबू पा लिया गया था। 


Tuesday, June 30, 2015

अली फज़ल बनेंगे विलन

प्रेमबाबू शर्मा​
अली अपनी आने वाली फ़िल्म में एक नकरात्मक भूमिका में नज़र आने वाले हैं। हालाँकि इस फ़िल्म का नाम अभी तक घोषित नहीं किया गया है पर यह पता चला है की इस फ़िल्म में उनके साथ ऋचा चड्डा भी अहम् भूमिका में नज़र आएँगी । इस अनाम फ़िल्म की शूटिंग अगस्त में राजस्थान में शुरू होने जा रही है।

इस फ़िल्म में अली को एक बहुत ही चुनौतीपूर्ण भूमिका निभानी है । अपने ही तरह के एक बिरला किरदार को पूरी तरह से अपने अंदर आत्मसात करने के लिए अली को एक ख़ास तकनीक को अपनाने के लिए कहा गया है। इस किरदार की मांग को पूरा करने के लिए एक जुझारूपन और पैनापन होना नितांत है, शायद इसलिए अली दिलो दिमाग को ऊर्जान्वित करने वाले तेज़ संगीत के कंसर्ट्स में जाने का मन बना रहे हैं।चरित्र क़ि नव्ज़ तक पहुँचने के लिए द्रण निश्चयी अली आने वाले माह में होने वाले 'मेटल एंड म्यूजिक फेस्टिवल' में हिस्सा लेने जा रहे हैं।

शेज़ रिपब्लिक में "रॉक फॉर पीपल" से वो अपनी तैयारियों का आगाज़ करने जा रहे हैं और उसके तुरंत बाद जर्मनी में होने वाले वकेन् फेस्टिवल का भी वो हिस्सा होंगे। उम्मीदानुसार इन सब अनुभवों से रु बा रु हो, अली राजस्थान में इस फ़िल्म की शूटिंग शुरू करेंगे । इस फ़िल्म के निर्देशक राज खुद भी एक्टर हैं और इसका लाभ उठाते हुए वो अपने कलाकारों को अभिनय से जुडी बारीकियों और गहराइयों को समझाने का कुछ अलग ही अंदाज़ रखते हैं।

चैलेजिंग रोल ही पंसद: अभिनव कुमार

प्रेमबाबू शर्मा!
बालीवुड में दस्तक देने वाले अभिनव कुमार ने कई फिल्मों में छोटी-छोटी भूमिकाएं कीं लेकिन मशहूर निर्माता और निर्देशक अनिल शर्मा की ‘‘अब तुम्हारे हवाले वतन साथियोसे उनको सही मायने में पहवान मिली।  इस फिल्म में उन्हें नोटिस में भी लिया गया। उसके बाद खासा संघर्ष करना पड़ा। अभिनव कुमार स्क्रीन नाम है इस अभिनेता का, जिन्होंने एक थिल्रर फिल्म ‘‘जी लेने दो एक पल सेबड़े स्क्रीन पर हीरो के रूप में हिंदी सिनेमा में दस्तक दी है।
अभिनव बताते है कि बचपन से ही मैं हिंदी फिल्मों का दीवाना रहा हूं, कई फिल्मों ने मेरे अंदर अपना घर बना लिया है जो लगातार मुझे इसी दिशा में काम करने के लिए प्रेरित करती रही हैं।
अभिनव एक मध्यम वर्गीय परिवार से हैं, लेकिन उनका परिवार डाक्टर बनाना चाहता था किन्तु उनका सपना तो एक्टर बनने का था अभिनव कहते है कि‘‘मेरे माता-पिता भी मुझे डॉक्टर बनाना चाहते थे लेकिन मेरा रुझान शुरू से फिल्मों की तरफ रहा। जब उन्हें मेरी मंशा का पता चला तो वे लोग बहुत नाराज हुए मगर मेरे बड़े भाई वीरेंद्र प्रधान ने मेरा बहुत साथ दिया और आगे बढ़ने में आर्थिक मदद भी की।

अभिनव का वास्तविक नाम है, धु्रव कुमार सिंह जो बुलंदशहर के टोडी नांगला गांव के हैं। बीएससी तक की पढ़ाई कर चुके अभिनव का लगाव थियेटर से था। अभिनव ने बताया कि अभिनय के प्रति लगावा  उनको बाल्यकाल से ही रहा था। युवा होने पर मैंने श्रीराम सेंटर से एक्टिंग का कोर्स किया।उसके बाद में पीछे मुडकर नही देखा।
सुना था कि आपने स्माल स्क्रीन पर काम किया है?
जी हाॅ। मैंने दो टेली फिल्म ‘‘लाडलीऔर ‘‘नौकरमें काम किया। उसी ने मायावी दुनिया का रास्ता दिखा दिया। फिर एक डॉक्यूमेंट्री ‘‘देख चांद की ओरकिया जिसने समझा दिया कि अपना चांद तो मुंबई है और वहां गये बिना सपना पूरा नहीं होगा।

ऐसी भी चर्चा है कि जबतक फिल्म में हीरो का रोल नहीं करेंगे, तबतक घर की ओर रूख  नहीं जायेंगे ?
यह मेरा सपना है, इस प्रण से मुझे बल भी मिला है। मैं पिछले 14 साल से अपने गांव नहीं गया हैं। मैंने कसम खा रखी है कि जबतक फिल्म में हीरो का रोल नहीं करूंगा, तबतक गांव नहीं जाउगा। अब वह संकल्प पूरा होने जा रहा है।
लेकिन कई अच्छी फिल्मों के आफर के बाद उनको छोडने की कोई खास वजह ?
मुझे पहले लीड रोल का ऑफर मिला था, लेकिन जिस तरह की फिल्में मिल रही थीं, उसमें काम करने का मतलब था कि फिर कभी गांव-घर वाले को मुंह नहीं दिखा पाऊंगा। लेकिन निर्माता शरद चंद्र और निर्देशक संजीव राय ने थिल्रर फिल्म ‘‘जी लेने दो एक पलमें खूबसूरत ऑफर देकर मेरे जीवन और शायद करियर को भी खुशी के पलों से भर दिया।
आपने निर्माता- निर्देशक आर.एस. विकल के साथ भी एक फिल्म की थीं उसका क्या हुआ ?
आर.एस. विकल के निर्देशन में बनी फिल्म ‘‘दहकमें कैमरा फेस किया मगर वह रिलीज नहीं हो पाई। ‘‘उस फिल्म से फायदा यह मिला कि मुझे सीमा विश्वास और जरीना वहाब जैसे कलाकारों के साथ काम कर बहुत कुछ सीखने और समझने को मिला।
बालीवुड में आगे का सफर कैसा रहा ?
उसके बाद खासा संघर्ष करना पड़ा। ‘‘कुछ क्षेत्रीय फिल्मों में भी हाथ आजमाया लेकिन लगा कि अपने लक्ष्य से भटक जाऊंगा। तब फोकस सिर्फ बॉलीवुड पर ही कर दिया। समय जरूर लगा लेकिन इस बात की तसल्ली है कि बेहतर रास्ते पर आया। उसके बाद में ‘‘अब तुम्हारे हवाले वतन साथियोरही। रोल छोटा था लेकिन अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार और बॉबी देओल सरीखे नामचीन स्टारों के काम को करीब से देखने-समझने का मौका मिला और इंडस्ट्री को भी करीब से देख पाया।‘‘
‘‘जी लेने दो एक पलको लेकर क्या सोचते हैमेरी पूरी उम्मीद ‘‘जी लेने दो एक पलपर ठहर गयी है। ‘‘यह पूरी तरह से पारिवारिक पृष्ठभूमि पर आधारित है. इसमें पति-पत्नी के रिश्ते में आस्था और विश्वास को मुस्तैदी से पिरोया गया।



नंदिता सिंघा की इंटरनेशनल फिल्म ‘मेगा कॉर्प’ में सर बेन किंग्सले

प्रेमबाबू शर्मा !

हॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता एवम् गांधी का किरदार निभाने वाले सर बेन किंग्सलेने बिजनेस वुमन व फिल्मकार नंदिता सिंघा की तीसरी फिल्म मेगा कॉर्पमें बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए हामी भर दी हैं।वह इसमें एक बड़ी फार्मासिटीकल कंपनी के मालिक का रोल अदा करेंगे जो बड़ा ही क्रूर है और हिटलर की तरह पूरी दुनिया में एकछत्र राज करना चाहता है।
मेडिकल क्राइम से जुड़ी सच्ची घटना पर बनने जा रही यह फिल्म अंग्रेजी भाषा की इंटरनेशनल प्रोजेक्ट होगी। सन् 1962 में एक बड़ा मेडिकल हादसा पूरी दुनिया की नजर में आया था। एक फार्मासिटिकल कंपनी  दवाइयों को बाजार में लाने से पहले  नाम्बिया के गरीब नीग्रो पर परिक्षण करता था जिससे उनकी जान पर खतरा बना रहता था मगर गरीबी की मार से बेचारे मजबूर थे। एक बार दवाइयों के साइड इफेक्ट होने के बावजूद  बाजार में उपलब्ध कर दिया गया था जिसके दुष्प्रभाव से कई जाने चली गयी थी। बाद में इस मेडिकल स्कैम का जाँच पड़ताल शुरू हुआ और एक खोजी पत्रकार ने इसका पर्दाफाश किया था।

इस फिल्म में भी नंदिता सिंघा एक निर्भीक साहसी कर्तव्यनिष्ठ पत्रकार की चैलेंजिंग भूमिका को परदे पर पेश करेंगी। और इस भूमिका के लिए ऋतिक रोशन या देव पटेल से संपर्क किया जा रहा है।
इससे पहले नंदिता की 2 फिल्में मिड डे और जे रिटर्न की शूटिंग शुरू कर चुकी हैं जो मुम्बई के एक अंग्रेजी अखबार के क्राइम रिपोर्टर जे डे की हत्या पर आधारित है। नंदिता सिंघा ने बड़ी बड़ी कंपनियों की इंटरनेशनल मार्केट के लिए चार सौ के ऊपर विज्ञापन फिल्में बनायीं हैं जिसके लिए उन्हें एशिया पेसिफिक अवार्ड मिला है ।इनकी कंपनी टोटल डिवाइस प्रेजेटंेशन लिमिटेडभारत के अलावा सिंगापूर, मलेशिया, दुबई, लंदन में बिजनेस की दुनिया में अच्छा नाम कमा रही है।



"सुनो याद है ना हमारी वो पहली मुलाकात....."



सविता वर्मा"ग़ज़ल"
----------------------------
"सुनो
याद है ना
हमारी वो पहली
मुलाकात
और पहली बारिश
हमारे प्यार की।
जब मै भीग रही
थी और
तुम छतरी लिये
खड़े थे
कुछ ही दुरी पर।
मै मारे शर्म के
सिमटती जा रही थी
खुद में ही।
तभी तुम झट से
आये और अपना
छाता मेरे ऊपर
करके।
धीरे से बोले
थे नजदीक आकर
तम्हे भीगते हुये
बस मै ही
देखना चाहता हूँ
नही चाहता के
देखे तुम्हे कोई और
हमारे पहले प्यार
की।
पहली बारिश
और तुम
मै भी नही चाहती थी
कि भीगूँ अकेले
और बस
कर दिया छतरी को
तुम्हारे ऊपर।
तुम तभी
आ गए बहूत
करीब और
भीग रहे थे
एक ही छतरी में

आधे-आधे ।।

Tuesday, June 9, 2015

फेसबुक पर बड़ा अटैक, दोस्तों की आईडी से टेग हो रही अश्लीलता

अमित सैनी।

फेसबुक पर एक खतरनाक वायरस अटैक हुआ है। ये वायरस मित्रमंड़ली के माध्यम से उसके दोस्तों को रडार पर लिए हुए है। एक दोस्त की आईडी से आॅटोमेटिकली अश्लील वीडियो और फोटो दूसरे दोस्त की वाॅल पर टेग हो रहे हैं। जिस पर क्लिक करते ही वायरस एक्टिव हो जाता है और वो अपना काम करना शुरू कर देता है। इसके अलावा ये वायरस इनबाॅक्स में भी अटैक कर रहा है। जिस दोस्त की आईडी से अश्लील विडियो टेग हो रहा है, उसी की आईडी से इनबाॅक्स में मैसेज के जरिए ये वायरस अटैक कर रहा है।



मंगलवार सुबह से ही इस वायरस ने फेसबुक पर आतंक बरपाया हुआ है। जो भी एक बार टेग की गई वीडियो, फोटो अथवा इनबाॅक्स में आए मैसेज को गलती से भी क्लिक कर देता है, वायरस उसके मोबाइल, लैपटाॅप अथवा कंप्यूटर में घुस जाता है। मैसेज में लिखा होता है कि (.......Watch urgent, because it is your video gasp emoticon unsure emoticon https://s3-eu-west-1.amazonaws.com/guzeldir/404.html?jsdrKZ?2478582) ....ये आपका वीडियो है, इसे जल्द देखें। अपनी वीडियो के चक्कर में फेसबुक यूजर उस पर क्लिक कर देते हैं और उसके एक सेकेंड बाद ही वो वायरस एक्टिव हो जाता है। 
हालांकि अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि देश-दुनिया में इस वायरस ने कितने फेसबुक यूजर्स को नुकसान पहंुचाया है, जिस तरह से हर 10वें फेसबुकिया मित्र की आईडी से इस तरह की टेगिंग हो रही है और मैसेज जा रहे हैं, उसको देखकर इसका आकंलन करोड़ों में लगाया जा सकता है।
ये वायरस https://s3-eu-west-1.amazonaws.com/guzeldir  नामक वेबसाईट के जरिए रहे हैं। हर मैसेज और टैगिंग में अलग-अलग विडियो और फोटो सो हो रहे हैं। 



क्या कहते हैं फेसबुक यूजर्सः
जाने माने फिजियोथैरेपिस्ट डाॅ जवाहर लाल रैना का कहना है कि मंगलवार सुबह उनके इनबाॅक्स एक ऐसे मित्र का मैसेज आया, जिनको वो इतनी नजदीक से नहीं जानते, लेकिन जिस तरह से मैसेज आया, उसको पढ़कर बड़ा अजीब लगा और शक भी हुआ कि इनके पास मेरा वीडियो कहां से आया? लेकिन बाद में पता लगा कि वो वायरस है तो मैने उनके उस दोस्त को ब्लाॅक कर दिया।

आईटी विभाग के जानकार मोहम्मद सादाब का कहना है कि ये एक बड़ा अटैक है। इससे फेसबुक यूजर्स को बड़ा नुकसान हो सकता है। इस वायरस के जरिए फेसबुक यूजर्स की केवल आईडी हैग की जा सकती है, बल्कि उनके मोबाइल, लैपटाॅप और कंप्यूटर का डाटा भी चुराया जा सकता है।

पहले भी हो चुका है अटैक
ऐसा नहीं है कि फेसबुक पर ये कोई पहला अटैक है। इससे पहले भी खतरनाक वायरस फेसबुक पर हमला बोल चके हैं, जिससे फेसबुक यूजर्स को काफी नुकसान उठाना पड़ा था, जिसके लिए बाकायदा फेसबुक ने यूजर्स से माफी भी मांगी थी। हालांकि उन अटैक्स पर जल्द ही काबू पा लिया गया था।