SAMACHAR TODAY LIVE TV

http://samacharcloud.purplestream.in/samachar/samachar2-live.smil/playlist.m3u8

Monday, January 31, 2011

अंगुलियों के इशारे पर काम "माउस"

भारत में पहली बार इस तरह का माउस लांच किया गया है। अभी तक आपने टच स्क्रीन कंप्यूटर या प्रिंटर ही सुने होंगे लेकिन भारत में जेब्रोनिक्स कंपनी ने पहली बार टच पैनल माउस जेबटच पेश किया है इस माउस में न तो क्लिक बटन है और न ही स्क्राल व्हील। स्लीक लुक और इस्तेमाल में आरामदेह जेबटच अंगुलियों के इशारे पर काम करता है यूजर इसके सरपेंस पर उंगली फिराए और यह अपना काम करने लगता है।
जेब्रोनिक्स ब्रांड नाम से कंप्यूटर उपभोक्ता इलक्ट्रोनिक सामान और संचार उपकरणों का आपात करने वाली भारत की अग्रणी कंपनी है कंपनी ने घोषणा की है कि वो अपने सर्विस सेंटरों की मौजूदा 62 संख्या को बढ़ाकर 100 करेगी।
भारत में पहली बार इस तरह के माउस को लांच किया गया है कंपनी को उम्मीद है कि उसका यह उत्पाद लोगों के बीच लोकप्रिय होगा।

- bhaskr se

सबसे खूबसूरत मोबाइल फोन

यूं तो आपने एक से बढ़कर एक बेहतरीन खूबियों वाले मोबाइल फोन देखे होंगे, लेकिन हम आपको जिस मोबाइल के बारे में बता रहे हैं वो दुनिया का सबसे खूबसूरत मोबाइल हैंडसेट है। ये हैंडसेट है नोकिया का नया कॉंसेप्ट फोन ‘सी-8’। इस फोन में आपको नोकिया के ‘सी सीरीज’ और ‘8-एक्सएक्सएक्स’ सीरीज के लग्जरी मोबाइल फोन्स की झलक मिलेगी। इस फोन के बारे में जानकारों का कहना है कि नोकिया के सी-7, नोकिया 8800 और लुना 8600 हैंडसेट्स के लुक को मिला कर कंपनी ने सी-8 कॉंसेप्ट को तैयार किया है।
आपको बता दें कि इस फोन का आकार काफी हद तक नोकिया सी-7 जैसा ही है। हालांकि नोकिया कंपनी की तरफ से इस फोन के बारे में औपचारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन खबर है कि इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 12 मेगापिक्सल कैमरा, वीडियो कॉल कैमरा, लाइट सेंसर, मिरर फिनिश टचस्क्रीन जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

- भास्कर से
हालांकि इस फोन की कीमत और इसके कमर्शियल प्रोडक्शन को लेकर अब तक किसी तरह की जानकारी नहीं उपलब्ध हो पाई है।

विष कन्या के बाद आया विष पुरुष

रांची।चाईबासा. नोवामुंडी में एक ऐसा युवक है जो सांप खाता है। चूहा और बिच्छू भी उसका प्रिय भोजन है। युवक का नाम बामेया बोबोंगा है। उम्र महज़ 16 साल है। एक बार सांप को दौड़ाकर इसने जिंदा पकड़ा और काटा तो सांप की मृत्यु हो गयी।
लोग बताते हैं कि इसके पूरे शरीर में विष फ़ैल गया है। किसी को यह अगर थप्पड़ जड़ता है या इसके नाख़ून से किसी को खरोंच लगती है तो वह बेहोश हो जाता है। लोग विष कन्या की चर्चा तो खूब सुनते थे, लेकिन इस बार विष युवक सामने आया है। सांप इस युवक की परछाई देखते ही जहां रहता है वहीँ रुक जाता है। उसके कहने पर सांप चलने लगते हैं। एक बार तो इस युवक ने सांप पर आंख गडा़ दी तो सांप मर गया। युवक नोवामुंडी प्रखंड से लगभग 35 किलोमीटर दूर बड़ापासेया गांव में रहता है। इसके दो भाई हैं। पिता रसिका पूर्ति का निधन काफी पहले हो चुका है।
कैसे बना विषैला
लोग बताते हैं कि जब यह युवक तीन साल का था तभी इसकी मां चल बसी। इसके छह वर्ष के बाद पिता की भी मौत हो गयी। इसके बाद यह अकेला सा हो गया। जानवरों को यह चराने का काम करता था। इसी बीच दिन भर जंगल में रहने व गरीबी के कारण इसे चूहा व सांप समेत अन्य जंगली चीजें खाने की लत लग गयी। लोग यह भी बताते हैं कि इसे जंगल में दिव्य शक्ति मिल गयी है। इस कारण यह जहरीला हो गया है। लोग अब इससे खौफ खाने लगे हैं।

-भास्कर से

राज्य के पूर्व मुख्या के हाथ में आई एस बी टी पर झाड़ू लगायी

देहरादून:अपनी कलम के इशारो पर अफसरों को नाचने वाले राज्य के पूर्व मुख्या के हाथ में आई एस बी टी पर झाड़ू लगायी
देहरादून मै अपनी बूढी राजनीति चमकाने के लिए उत्तराखंड के पूर्व मुख्य मंत्री नारायण दत्त तिवारी कभी टूटी सड़क की समस्या को लेकर धरने पर बैठते है तो कभी सफाई व्यवस्था को लेकर निराश नज़र आते है लेकिन सरकार है की उत्तराखंड के विकास पुरुष को नज़र अंदाज़ करती रही है इसिलिय आज खुद नारायण दत्त तिवारी ने झाड़ू उठाई और देहरादून के आई एस बी टी पहुचे और वहा की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिय सफाई करते नज़र आये जिसने भी ये नज़ारा देखा वो हेरात में था हो भी क्यों ना अपनी कलम के इशारो पर अफसरों को नाचने वाले राज्य के पूर्व मुख्या के हाथ में झाड़ू जो थी जिससे वो आई एस बी टी मै एक सफाई कर्मचारी की तरह सफाई करते जो नज़र आये !
 
- संदीप अरोरा
देहरादून, 09927985001

Sunday, January 30, 2011

हादसा या ह्त्या : जिन्दा जले पांच इन्सान

 मुज़फ्फरनगर में एक ही परिवार के पाच लोगो की संधिग्द परिस्थितियों में मौत हो गई ३ की हालत गंभीर बनी हुई है बताया जा रहा है की घर में आग लगने से हादसा हुआ है लेकिन कमरे में कोई भी सामान या कपडे जले हुए नहीं है और एक तेल की कैन मौके से मिली है जिससे आशंका जताई जा रही है की इसके पीछे ह्त्या की साजिस हो सकती है ग्रामीणों ने इस मामले की जाच की मांग की है सोमवार को ५ जिन्दगिया भेट चढ़ गई जबकि ३ की हालत गंभीर बनी हुई है इस पुरे मामले पर संदिघ्ता इसलिए जताई जा रही है क्योकि जिस कमरे में पाच लोगो की मौत जलने से हुई है उसमे रखा कोई भी सामान जली हालत में नहीं है जबकि कमरे की छत भी लकड़ी की बनी हुई है जो सही सलामत है कमरे का मेन दरवाजा आधा जला हुआ है और दरवाजे के बाहर से एक तेल का डब्बा पडा मिला है जिससे ग्रामीण आशंका जता रहे है की इस घटना की किसी ने अंजाम दिया है जिसके लिए ग्रामीण पुलिस से मामले की जाच करने की बात कह रहे है
घटना मुज़फ्फरनगर के थाना भोपा इलाके के गाँव नंगला बुजुर्ग का है जहा एक ही परिवार के ८ लोग आग की चपेट में आ गए जिसमे ५ लोगो की मौत हो गई जबकि ३ की हालत गंभीर बनी हुई है मामला प्रथम द्रष्टया संधिग्द बताया जा रहा है जिसकी पुलिस बारीकी से जाच कर रही है

- अमित सैनीमुज़फ्फरनगर
०९८३७७३९८७३
09259178863

वकीलों की गुंडई का शिकार हुए छायाकारो की हालत गंभीर

- अमर उजाला के फोटोग्राफ़र रमेश चौहान के कान के पर्दे फटे
- प्रशासन की चुप्पी से पत्रकार जगत में रोष व्याप्त
- २ feburay को जनपद के सभी पत्रकार निकलेगे मौन जुलुस
मुज़फ्फरनगर में वकीलों की मार का दंश झेल रहे अमर उजाला के रमेश चौहान और हिंदुस्तान के कैमरामेन मनीष चौहान की हालत में कोई सुधार नही हुआ है, जबकि डॉक्टरो ने जाँच के दौरान रमेश चौहान के दोनों कानो के पर्दे फटना बताया है! हालाकि इस मामले में जनपद भर के पत्रकारों सहित कई सामाजिक और व्यापारिक संघटन एक जुट हो गये है, जिन्होंने कार्यवाही न होने की स्तिथि में  आगामी २ febuary को मौन जुलुस और जिलाधिकारी कार्यालय पर जबदस्त धरना प्रदर्शन करने की घोषणा की है!
इस मामले को लेकर रविवार को नगर के महावीर चौक के पास एक स्कूल में विभिन दैनिक समाचार पत्रों के प्रभारियो और पत्रकारों की बैठक हुई, जिसमे निर्णय लिया गया कि अगर पुलिस इस मामले में दो दिन के अंदर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी वकीलों को जेल नही भेजती है तो २ febuary को जनपद भर के पत्रकर town hall में इक्खाते होगे, जहा से मौन जुलुस निकलते हुए पत्रकारों का हुजूम डीएम ऑफिस पर जायेगा, जहा पर जबरदस्त धरना-प्रदर्शन किया जायेगा! इस जुलुस में विभिन सामाजिक, राजनेतिक और व्यापारिक संघटन एवं दल भी भाग लेगे! साथ ही आरोपी वकीलों की प्रेस कौंसिल ऑफ इंडिया, बार संघ आदि में भी सिकायत की जाएगी! 
वही दूसरी और डॉक्टरो ने बताया कि घायल रमेश चौहान के दोनों कानो के पर्दों में छेद हो गये है, जिनका उपचार किया जा रहा है, जबकि उनका ये भी कहना है कि अगर दवाइयों से ठीक नही हुए तो opretion किया जायेगा! मनीष चौहान की हालत में भी कोई सुधार नही हुआ है! इतना सब कुछ होने के बावजूद नही जिला और पुलिस प्रशासन अभी भी मौन है!
बैठक में मुख्य रूप से अमर उजाला प्रभारी ब्रजेश चौहान, जागरण प्रभारी नीरज गुप्ता, हिंदुस्तान प्रभारी नीरज गुप्ता, पश्चिम सन्देश सम्पादक रविंदर चौधरी,  मुज़फ्फरनगर बुलेटिन के प्रभारी अंकुर दुआ, शाह टाइमस प्रभारी गुलफाम अहमद, टाइमस ऑफ इंडिया प्रभारी वासिस्ठ भरद्वाज सहित अरविन्द भरद्वाज, राकेश शर्मा, अमित सैनी, अमित पुंडीर, सर्वेन्दर पुंडीर, नासिर खान, संजय झा सहित संकड़ो पत्रकारों ने भाग लिया!

- अमित सैनी
मुज़फ्फरनगर
09837739873
09259178863

Saturday, January 29, 2011

समाज के चौथे स्तम्भ पर हमला

हॉस्पिटल में उपचाराधीन अमर उजाला का कैमरामेन रमेश चौहान
मुज़फ्फरनगर में समाज के चौथे स्तंभ माने जाने वाले पत्रकार बंधुओ पर गुंडई पर उतरे वकीलों ने हमला किया. जिसमे वकीलों ने दैनिक अख़बार के दो फोटोग्राफरों को बंधक बनाकर कई घंटो तक पिटे, जिनको कई घंटो बाद मुक्त किया गया, जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है, जोकि इस समय जिंदगी और मौत के बीच जिला हॉस्पिटल में लड़ रहे है!
शनिवार को नगर के परकाश चोक के पास पुलिस और जिला प्रसाशन अतिकर्मन हटा रहा था, जहा पर सारी मीडिया न्यूज़ कवरेज कर रही थी, की उसी दौरान एक वकील भी वह जा पंहुचा, जो की वहा पर अनाप-सनाप कमेन्ट करने लगा, जिस पर गुस्साई भीड़ ने वकील की अच्छी तेरह से फिटनेस बना डाली, जो की अमर उजाला के कैमरामेन रमेश चौहान और हिंदुस्तान के कैमरामेन मनीष चौहान ने उस दृश्य को कैमरे में कैद कर लिया, जिसको लेकर वकील उनके साथ भी गली गलोच करने लगा!
हॉस्पिटल में उपचाराधीन hindustan  का कैमरामेन मनीष चौहान
इस मामले के बाद जहा वकील कचहरी चला गया, वही दोनों कैमरामेन भी अन्य रिपोर्टर एंड कैमरामेन के साथ कचहरी चले गये, जहा पर कथित आधिवक्ता ने अपने अन्य साथी वकीलों के साथ मिलकर दोनों कैमरामेन को दबोच लिया! करीब 200 से 250 वकीलों ने दोनों को जमीं पर डालकर बुरी तरह लात-घुसो से पीटे! ये क्रम तक़रीबन 1.30 घंटे तक चला! इतना ही नही, वकीलों ने कचहरी परिसर में घुसने वाले हर रिपोर्टर को इसी तरह से पीटने की घोषणा कर दी! वकीलों ने मार-पीट कर दोनों को एक कमरे में बन्द कर दिए! जिनको उन्होंने तीन घंटो के बाद बंधन मुक्त करने के बाद पुलिस हॉस्पिटल ले गयी, जहा पर दोनों को गंभीर अवस्था के चलते उपचार हेतु भर्ती कर लिया गया है! इस घटना से पत्रकार जगत में रोष व्याप्त है! इतना ही नही पुलिस और जिला प्रशासन की निरकुश्ता पर चिंतित भी है!
आप सभी से अनुरोध है कि इस गंभीर मामले को संज्ञान में ले और अपनी opinion एवं कमेन्ट हमें ज़रूर भेजे!

- अमित सैनी
मुज़फ्फरनगर
09837739873
09259178863

5 मिनट में 35 लीटर गर्म पानी?

नूंह. गर्म पानी के लिए अब लोगों को ज्यादा खर्च तथा अधिक समय बर्बाद करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बिजली आए या न आए लोगों को गर्म पानी मिलेगा। नगीना स्थित आईटीआई के कुछ छात्रों ने यह कारनामा कर दिखाया है। उन्होंने एक ऐसी मशीन बनाई है, जिसमें महज पांच मिनट में मात्र एक किलोग्रार्म ईधन से 35 लीटर पानी गर्म किया जा सकता है।
ईंधन में कूड़े के साथ गोबर का इस्तेमाल किया जा सकता है। इस मशीन की विशेषता है कि इसमें पानी चुटकियों में गर्म हो जाता है। मशीन को एक माह के अंदर बाजार में उतारा जाएगा। इसकी कीमत केवल 800 रुपए होगी। सर्दी के मौसम में गर्म पानी की खासी जरूरत पड़ती है। गर्म पानी के लिए गैस, बिजली जैसे महंगे संसाधनों का प्रयोग किया जाता है।
इस समस्या का समाधान करने की दिशा में आईटीआई नगीना में सीट मेटल ट्रेड का कोर्स कर रहे छात्रों ने इस मशीन को इजाद किया है। छात्रों ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर तैयार की गई झांकियों में इस मशीन को प्रदर्शित भी किया। इसे दूसरा पुरस्कार मिला है। गर्म पानी करने की मशीन को महज तीन दिन में तैयार किया जा सकता है।
छात्रों ने स्व.रोजगार को बढ़ावा देने तथा गरीबों को कम लागत में पानी गर्म करने की मशीन तैयार की है। आईटीआई के प्रिंसिपल भान सिंह, वर्ग अनुदेशक राम कुमार, इंस्टेक्टर केवल कृष्ण सैनी की मदद से छात्र कैलाश चंद, सुरेश, मोहम्मद इरफान, आबिद हुसैन, जिया उल हक, नफीस, मोहम्मद इकलास, साहिद हुसैन, मुकीम, मुनफेद, साबिर, अजरूदीन, प्रवीन, अमित कुमार, राहुल, साकिर ने मिलकर इस मशीन को तैयार किया है।

- भास्कर से

Friday, January 28, 2011

नन्ही सी जान का बड़ा कमाल

बारह साल की छोटी उम्र के बच्चे आपको आमतौर पर खेलते-कूदते ही नजर आते होंगे। लेकिन इस छोटी सी उम्र में ही ब्रिटेन के एक बच्चे ने जो कारनामा कर दिखाया, वो करना बड़े-बड़ों के लिए मुश्किल है।
दरअसल थॉमस गुडइनफ नाम के इस छोटे से बच्चे ने आईफोन के लिए एक अनोखा एप्लिकेशन तैयार किया है। थॉमस द्वारा तैयार किए एप्लिकेशन के जरिए आप अपने आईफोन में एयर एम्बुलेंस बना सकते हैं। यही नहीं आप इसके जरिए ‘वर्चुअल पायलट’ भी तैयार कर सकते हैं। ये एक तरह का मोबाइल गेम है।
आपको बता दें कि थॉमस गुडइनफ द्वारा तैयार किए गए इस एप्लिकेशन को आई ट्यून्स के जरिए मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है। हालांकि अगर कोई चाहे तो अपनी मर्जी से इस एप्लिकेशन को डाउनलोड करने के एवज में कुछ रकम दान कर सकता है जिसका इस्तेमाल चैरिटी के लिए किया जाएगा।
आपको बता दें थॉमस द्वारा तैयार किए गए इस एप्लिकेशन को हर रोज 150 बार से ज्यादा डाउनलोड किया जा रहा है। इस पर थॉमस ने कहा, “ मुझे खुशी है कि लोग इसे पसंद कर रहे हैं। इस एप्लिकेशन को तैयार करने में मैंने काफी मेहनत की है।


- भास्कर से

ज़ोरदार प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार का विरोध

देहरादून : बदती महंगाई और जगह जगह हो रहे घोटालो को देखते हुए ABVP के कार्यकर्ताओं ने आज देहरादून में ज़ोरदार प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार का विरोध किया !
कार्यकर्ताओं ने अपना रोष प्रकट करते हुए सोनिया गाँधी और प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह का पुतला जलाया ! प्रदर्शन में वरिष्ट कार्यकर्त्ता मौजूद थे !
डी ऐ वे कॉलेज के पूर्व अध्यक्ष आशेष बहुगुणा का कहना था कि केंद्र सरकार कमर तोड़ महंगाई पर रोक नहीं लगा पा रही है ! जिस कारन आम आदमी को बोहुत सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है !

- संदीप अरोरा
देहरादून, 09927985001

प्यार की सजाः शरीर को करंट से दागा और......

जुई (भिवानी). जान से मारने के लिए करंट के झटके दिए गए। जननअंग को करंट से जलाया गया। फिर भी मन नहीं भरा तो दोनों कान उखाड़ लिए गए और पैर का मांस निकाल लिया।
हालुवास गांव के बारहवीं के छात्र अनूप शर्मा (17) को मारने के लिए हत्यारों ने जुल्म की सारी सीमाओं को पार कर दिया। दस जनवरी को घर से लापता अनूप का शव 26 जनवरी को जुई के खेतों में मिला। पुलिस को इसकी जानकारी बुधवार को मिली।
आला पुलिस अधिकारियों ने शव का मुआयना किया तो उनकी आंखें फटी की फटी रह गई। परिजनों ने अनुसार अनूप का यह अंजाम प्रेम-प्रसंग के चलते किया गया। अनूप का पिता पवन शर्मा गांव में खेती करता है। अनूप के अलावा उसका एक और बेटा प्रवीण है। खेतों में अनूप की लाश 10-11 दिन से पड़ी थी, लेकिन सरसों की फसल होने की वजह से किसी को दिखाई नहीं दी।
मंगलवार रात करीब ढाई बजे गांव के दो युवक खेतों में पानी की पारी बदलकर वापस आ रहे थे तो एक का पैर लाश से टकराया। दोनों ने जब टार्च मारकर देखा तो सन्न रह गए। गली-सड़ी लाश देखकर दोनों उल्टे पांव भागे और चुपचाप आकर रजाई में दुबक गए। सुबह दोनों ने यह बात अपने परिजनों को बताई। इसके बाद जुई बिचली के सरपंच राजबीर सिंह और जुई खुर्द के सरपंच सुभाष शर्मा को मामले की जानकारी दी गई। दोनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सुबह सात बजे सदर थाने और सीआईए पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। दोपहर एक बजे पुलिस अधीक्षक ने भी आकर लाश का मुआयना किया।
जुल्म ढहाकर मारा
लाश का जब मुआयना किया गया तो पुलिस अधिकारियों के भी रौंगटे खड़े हो गए। एडीडास के जूते पहने अनूप के शव से दोनों कान गायब थे। एक पैर का मांस ही गायब था। करंट से पूरा शरीर नीला पड़ा हुआ था। गुप्तांगों को भी करंट से जला दिया गया था। अनूप के चेहरे पर भी चोटों के निशान मिले। पुलिस ने मौके पर ही फोरेंसिक टीम को बुलाकर नूमने लेकर पोस्टमार्टम के लिए शव को पीजीआई रोहतक भिजवाया। रोहतक में अनूप के शव का पोस्टमार्टम एक्सपर्ट्स की टीम ने किया।
किस जुर्म की सजा
अनूप को इतनी दरिंदगी से मारने के पीछे पुलिस प्रेम-प्रसंग का मामला मानकर चल रही है। उसके परिजन गांव के ही एक परिवार पर यह आरोप लगा रहे हैं। अनूप के चचेरे भाई अशोक ने बताया कि उसके चाचा पवन शर्मा का लड़का अनूप भिवानी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का नॉन मेडिकल का 12वीं कक्षा छात्र था।
वह घंटाघर स्थित एक कोचिंग सेंटर में कोचिंग लेता था। उसके साथ ही गांव की 12वीं कक्षा की ही एक लड़की भी पढ़ती थी। अशोक के अनुसार लड़की के परिजनों को उनके बीच प्रेम-प्रसंग होने की गलतफहमी थी और उसके परिवार ने उन्हें इसका अंजाम भुगतने की भी धमकी दी थी। अशोक ने बताया कि दस जनवरी को अनूप के मोबाइल पर रात करीब ढाई बजे किसी का फोन आया था और उसके बाद वह घर से निकला था।
घटनाक्रम
10 जनवरी : अनूप के मोबाइल पर किसी का फोन आया और वह घर से निकल गया।11 जनवरी : पिता की शिकायत पर गुमशुदगी का केस दर्ज।24 जनवरी : सीआईए में मामला रेफर, अपहरण का केस दर्ज।26 जनवरी : जुई के खेतों में अनूप का शव बरामद।

- भास्कर से

मजदूरों ने जताई प्रदेश सरकार से नाराज़गी

देहरादून में जिला चाय बागानों के मजदूरों ने जताई प्रदेश सरकार से नाराज़गी,किया सभा का आयोजन ! न्युनितम वेतन देने पर मजदूरों ने रोष प्रकट किया और कहा की सरकार उनके सतह सौतेला व्यवहार कर रही है !
इस अवसर पर मजदूर सभा की अध्यक्ष चित्र गुप्ता ने कहा की इन मजदूरों को १५०८ मासिक वेतन और ७२१ डी.ऐ कुल मिलकर २२२२ रूपये दिए जा रहे है जो की वास्तव में जीविका चलने के लिए कम है !
उन्होंने कहा की २००८ से यही वेतन दिया जा रहा है जबकि महंगाई के बड़ते सतर को देख इसे ५०० रूपये से बड़ा देना चाहिए ! साथ ही चता वेतन लगो होना चाहिए जिससे मजदूर को परिवार चलने में कोई दिक्कत न आये ! सरकार से अपील की कि वेतन को १०,००० रुप्यी तक पुनारक्षित किया जाना चाहिए अन्यथा मज़दू राप्नी मांगो को लेकर आन्दोलन करेगी !

- संदीप अरोरा
देहरादून, 09927985001

गणतंत्र दिवस के दिन छात्रा के साथ गैंगरेप

फिरोजाबाद। यहां में पांचवीं क्लास में पढने वाली एक छात्रा के साथ गणतंत्र दिवस के दिन ही गैंगरेप हुआ। अपनी इज्जत चले जाने के बाद उस लड़की ने समाज से बचने के लिए अपने शरीर में आग ली। लड़की के जलने के बाद अस्पताल में भर्ती तो करा दिया गया है, लेकिन वह जिन्दगी और मौत के बीच झूल रही है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, इस मामले में स्कूल के दो छात्र शामिल बतायें जा रहें हैं। इनमें से एक छात्र को गिरफ्तार कर लिया है।
मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में नगला खंजर के एसओ गंगा शरण और एसआई सियाराम को निलंबित करके गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं मुख्य चिकित्सक अधीक्षक पी के जैन को भी निलंबित कर दिया गया है। पीड़ित छात्रा के बेहतर इलाज के लिए आगरा भेज दिया गया है। इस मामले में स्कूल के दो छात्र भी शामिल बताये जा रहे हैं। पुलिस ने इनमें से एक छात्र को हिरासत में ले लिया है।
इस घटना पर राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष गिरिजा व्यास ने कहा कि, उत्तर प्रदेश में महिलाएं सबसे ज्यादा असुरक्षित हैं। महिला मुख्यमंत्री के होने के बाद भी महिलाओं पर सबसे ज्यादा अत्याचार हो रहा है। ऐसी शर्मनाक घटनाओं से सर शर्म से झुक जाता है। हमने मामले को संज्ञान में ले लिया है। केंद्र को इस बारे में लिखकर महिलाओं की सुरक्षा की मांग की जाएगी।

- भास्कर से

देहरादून में पर्यटन भवन का उद्घाटन

देहरादून के गाढ़ी केंट में आज पंडित दीन दयाल उपाध्याय पर्यटन भवन का उद्घाटन किया गया ! इस भवन का उद्घाटन उत्तराखंड के मुख्या मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंख द्वारा ने किया !
प्रदेश में इस प्रकार के भवन बन्ने से पर्यटन के क्षेत्र में बढावा मिलेगा और साथ ही राज्य के राजस्व में भी वृद्धि होगी ! 
 पर्यटन भवन का उद्घाटन करने आये मुख्य मंत्री ने कहा की उत्तराखाद पर्यटन के क्षेत्र में लगातार आगे बढ रहा है ! और भवन के निर्माण से यहाँ आने वाले पर्यटकों को असीम सुविधा मिलेगी ! साथ ही उन्होंने कहा की इस भवन को बनाने से यहाँ संस्कृति भवन का निर्माण भी जल्द कराया जायेगा ! उन्होंने एक हिमालय भवन बनाने की भी बात कही जिसमें म्युसियुम आर्ट गलारी भी होगी ! उत्तराखंड क्रीडा के क्षेत्र में भी लगातार आगे बढ रहा है ! यहाँ स्थल क्रीडा और हिम क्रीडा भी है !
इस अवसर पर पर्यटन मंत्री मदन कौशिक ने बताया की इस भवन को जिलों के सभी केन्द्रों के साथ विडियो कांफ्रेंसिंग के ज़रिये जोड़ा जायेगा ! और पर्यटन से जुडी जितनी भी समस्याएं है उन्हें यही से संचालित किया जायेगा ! साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया की आने वाले समय मेविन ओअर्यतन से जुडी साड़ी समस्याएं और असुविधाओं का हाल निकाला जयेइगा !
- संदीप अरोरा

देहरादून, 09927985001
 

Thursday, January 27, 2011

दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित

इन्द्री, 27 जनवरी, केंद्रीय मृदा लवणता अनुसंधान संस्थान में लवणग्रस्त मृदाओं के सुधार के लिए उपयुक्त कृषि वानिकी माडल विषय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। प्रशिक्षण कोर्स में प्रदेश के मध्यम वन परिमंडल के अंतर्गत आने वाले रोहतक, झज्जर, करनाल, सोनीपत व पानीपत से वन विभाग के 35 वन राजिक अधिकारी, वन दरोगा आदि ने हिस्सा लिया।
शिविर में किसानों व अधिकारियों को लवणग्रस्त मृदाओं के सुधार के लिए उपयुक्त कृषि वानिकी माडल अपनाने पर बल दिया गया। इस मौके पर वन मंत्रालय भारत सरकार के राष्ट्रीय वानिकी पारिस्थितिकी विकास बोर्ड नई दिल्ली के डा. नरेंद्र बडोनी ने कहा कि अधिकारियों व किसानों को लवणग्रस्त मृदाओं के सुधार के लिए उपयुक्त कृषि वानिकी माडल अपनाना चाहिए। प्रशिक्षण कोर्स के समन्वयक तथा तकनीकी मूल्यांकन एवं प्रसार प्रभाग के अध्यक्ष डा. रामशंकर त्रिपाठी ने कहा कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य प्रदेश की लवणग्रस्त मृदाओं में वन लगाकर उन्हें बेहतर ढंग से सुधारा जा सकता है। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि संस्थान के निदेशक डा. डीके शर्मा ने कहा कि लवणग्रस्त मृदाएं कृषि के लिए गंभीर समस्या हैं। बिना सुधार तकनीक अपनाए उनमें वानिकी या खेती नहीं की जा सकती।
उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि कृषि में आने वाली समस्याएं संस्थान के वैज्ञानिकों को बताएं। वन संरक्षक डीपी सिन्हा ने कार्यशाला पर संतोष जाहिर करते हुए आशा जताई कि यह कार्यशाला विभागीय अधिकारियों के साथ-साथ किसानों के लिए भी काफी उपयोगी सिद्ध होगी।

विजय काम्बोज, इन्द्री
- 09416281168

आज के बच्चे ही कल का भविष्य: मनोज शौकीन

नई दिल्ली। आज के बच्चे ही आने वाले कल का भविष्य है और बच्चे भारत गणतंत्र की नींव है। हमें शिक्षा के माध्यम से भारत का नवनिर्माण करना है।’ यह बात विधायक मनोज शौकीन ने श्रीराम फिजिकल वेलफयर ऐसोसियसन रिसाल गार्डन द्वारा संचालित एस.आर.पब्लिक स्कूल के वार्षिक समारोह में कहे। इस मौके पर मनोज शौकीन व भगतराम सहरावत ने मेधावी छात्र छात्राओं बच्चों को स्कूल बैग, स्वेटर ,टी शर्ट व पुस्तकें प्रदान की। समारोह का आरंभ ध्वजारोहण व मां सरस्वती वंदना से हुआ। दीप प्रज्जलित के बाद में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें बच्चों ने अपनी कला के रंग बिखेरे। इस अवसर पर विधायक मनोज शौकीन के अलावा समाजसेवी शमशेर वर्मा, धर्मवीर शर्मा, डा. विजेन्द्र सिंह डबास समेत शिक्षा जगत के गणमान्य लोग मौजूद थे। विद्यालय की प्राचार्य रष्मि शर्मा ने स्कूल की उपलब्धियों के बारे में जानकारी देते हुए शिक्षा व खेलों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों की घोषणा की।

-- प्रेम  बाबु  शर्मा, दिल्ली  
 9811569723



Tuesday, January 25, 2011

.....और जब दीवार बन गयी मौत

मुज़फ्फरनगर में एक इमामबाड़े की दीवार उस समय मौत की दीवार बन गई जब मजलिस के दौरान ये दीवार भर-भराकर गिर गई जिसमे दो बच्चियों की मौत हो गई, जबकि 8 महिलाए घायल हो गई एक की हालत गंभीर बताई जा रही है घायलों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया है हादसे के दौरान इमामबाड़े में सैकड़ो महिलाए और बच्चे मौजूद थे
ये ही है वो दीवार जो मौत की दीवार बन गई जी हां मामला उस समय का है जब किदवई नगर के इमामबाड़े में मजलिस चल रही थी तभी अचानक इमामबाड़े के जाहिद हाल की दीवार गिर गई जिसमे दो बच्चियों की महके पर ही मौत हो गई जबकि 8 महिलाए घायल हो गई
घायलों को तुरंत इलाज के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहा पर एक की हालत गंभीर बनी हुई है घटना के बाद मृतक बच्चियों के घर मातम का माहोल बना हुआ है

-
मुज़फ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
09837739873
09259178863
अमित सैनी

Monday, January 24, 2011

गणतंत्र दिवस की 62 वी वर्षगांठ पर हार्दिक शुभ-कामनाये

आप सभी को खबरी लाल की और से गणतंत्र दिवस की 62 वी वर्षगांठ पर हार्दिक शुभ-कामनाये !

.......भाई को बचा लाई अंजलि

सात जुलाई की आधी रात। दर्जनों नक्सली घर में घुस आए और लगातार गोलियां बरसाने लगे। उन्होंने पुरुषों पर गोलियां बरसाई ही, बच्चे को भी नहीं छोड़ा। फिर भी उसने हिम्मत नहीं हारी, साहस और चतुराई का परिचय देते हुए न केवल अपनी जान बचाई बल्कि छोटे भाई को भी नव जीवन दिया।
खुद का जन्म दिन होने की वजह से यह तारीख वह कभी नहीं भुला सकती। यह दास्तां है कुआंकोंडा नकुलनार निवासी अवधेश सिंह की बेटी अंजलि सिंह गौतम की। उन्होंने बताया कि सात जुलाई की रात करीब पौने एक बजे करीब दो दर्जन नक्सली घर में घुस आए। आंगन में सो रहे संजय सिंह और धर्मेंद्र को गोली मार दी।
इसके बाद अंधाधुंध गोलियां बरसाने लगे। इससे श्री सिंह और उनकी पत्नी छत पर चले गए। अंजलि और उसका छोटा भाई अभिजीत नीचे थे। नक्सलियों ने वहां पहुंचते ही अभिजीत के पैरों पर गोली चला दी।
नक्सली घर के दूसरे कोने में चले गए। इसका फायदा उठाते हुए अभिजीत के पैर को चादर से बांधा और पीठ पर लादा, बरसती गोलियों के बीच तीन सौ मीटर की दूरी तय की।

- भास्कर से

एक हैंडसेट लेकिन दो फोन?????

कनाडा की कंपनी रिसर्च इन मोशन (रिम) बाज़ार में अपनी जगह बनाए रखने के लिए जबर्दस्त कोशिश कर रही है और इसी क्रम में वह एक के बाद एक पेशकश देती जा रही है। उसके सबसे बड़े बाज़ार अमेरिका में उसे आईफोन जबर्दस्त टक्कर दे रही है।
रिम अब एक ऐसा मोबाइल फोन सॉफ्टवेयर पेश करने जा रही है जिससे ब्लैकबेरी के फोन टू इन वन हो जाएंगे। इसके इस्तेमाल से दोनों पक्ष यानी कार्पोरेट और पर्सनल अलग-अलग हो जाएंगे। इन दोनों का इस्तेमाल अलग-अलग होता है। इसलिए कंपनी ने एक नया सॉफ्टवेयर निकाला है जिसे ब्लैकबेरी बैलेंस कहा जा रहा है।
इसके तहत कंपनियां कर्मचारी के डेटा तो निकाल सकेंगी लेकिन उसके व्यक्तिगत सूचना और आंकड़े नहीं। अभी कार्पोरेट के आईटी डिपार्टमेंट ब्लैकबेरी इंटरप्राइज सर्वर से बिज़नेस संबंधित डेटा का नियंत्रण रहता है लेकिन इस सॉफ्टवेयर के आ जाने के बाद वह इस पर तो नियंत्रण रख सकेगा लेकिन व्यकिगत मेसेजों और सोशल नेटवर्किंग तथा फोटो पर नहीं।
टोरंटो में कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट जेफ मैक्डॉवल ने कहा कि हम एक ऐसा सॉफ्टवेयर तैयार करना चाहते थे जिससे कंपनियां ब्लैकबेरी फोन से अपने डेटा तो ले ले लेकिन यूजर के व्यक्तिगत डेटा पर उसकी कोई पकड़ नहीं रहे। वह मजे से फेसबुक का इस्तेमाल कर सके और इंटरनेट में भी झांक सके।
ब्लैकबेरी बैलेंस का प्रयोगात्मक परीक्षण शुरू हो गया है और यह सफल रहा है। अब इसे अमेरिका में दो महीने में उतार दिया जाएगा। ब्लैकबेरी पहले इसे अपने टेबलेट में लाएगी।

- भास्कर से

'यह साली जिंदगी'

सुधीर मिश्र की आनेवाली फिल्म 'ये साली जिंदगी' 4 फरवरी को होने जा रही है यह एक थ्रिलर फिल्म है मगर फिल्म में आपको काफी लिपलॉक सीन्स देखने को मिलेंगे
फिल्म में आएशा और मिर्च जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुके अरुणोदय सिंह ने एक दिल्ली के लड़के कुलदीप की भूमिका निभाई है
कुलदीप प्यार के मामले में बहुत ही बिंदास लड़का है वह अदिति राय से बहुत प्यार करता है और उससे उसकी जब भी लड़ाई होती है तो वह उसका मुंह बंद करने के लिए उसे किस कर लेता है उसे फिल्म में अदिति को चुप करने का उससे अच्छा तरीका समझ नहीं आता फिल्म में इसलिए उनके और अदिति के बीच काफी किसिंग सीन्स हैं वह उन्हें ऑटो,मार्केट,बेडरूम और किचन हर जगह किस करने के लिए तैयार रहते हैं

-भास्कर से

पाक में मिली शाहरुख की बहन

पेशावर. बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की पाकिस्तान में रहने वाली चचेरी बहन नूरजहां अगले महीने भारत यात्रा के दौरान एक दशक बाद किंग खान से मुलाकात करेंगी। पेशावर के शाह वाली कताल क्षेत्र में रहने वाली नूरजहां पिछली बार 1997 में शाहरुख से मिली थीं।
वह अगले महीने अपने एक रिश्तेदार की शादी के लिए भारत आने वाली हैं और उन्हें इस दौरान शाहरुख से भी मिलने की उम्मीद है। उन्होंने कहा, मैं फरवरी के पहले सप्ताह में नई दिल्ली जा रही हूं और वहां 10 दिनों तक रहूंगी। मैं शाहरुख से बात करुंगी और अगर उनके पास वक्त हुआ तो मुंबई जाकर उनसे मिलूंगी।
मुझे अपने भाई पर गर्व है और मैंने तो अपने बेटे का नाम उसके नाम पर रखा है। नूरजहां शाहरुख के लिए पेशावरी चप्पल और एक सिल्क सूट लेकर जाएंगी। शाहरुख जब पेशावर आए थे तो यहां से पेशावरी चप्पल लेकर गए थे, जिसे उन्होंने सात साल तक इस्तेमाल किया।
यह नूरजहां की दूसरी भारत यात्रा है। इससे पहले 1997 में वह अपने पति आसिफ शहाब के साथ यहां आई थीं और एक महीना शाहरुख के साथ रही थीं। नूरजहां को शाहरुख का नंबर निर्माता सुरेन्द्र कपूर से मिला जो अपने गृहनगर पेशावर के लोगों के संपर्क में हैं।
उन्होंने कहा, शाहरुख के नंबर बदलते रहने के कारण हमारा उनसे संपर्क टूट जाता था। वह 1978 और 1979 में पेशावर आए थे। वह भले ही लंबे समय से पेशावर के अपने रिश्तेदारों से न मिल पाए हों लेकिन जब भी वह अमेरिका जाते हैं तो वहां के हमारे रिश्तेदारों से जरूर मिलते हैं।

- भास्कर से

Sunday, January 23, 2011

...पति को बेटी परोस दिया

एक मां नो वो काम किया जिससे अपराधी जगत के लोग भी लज्जित हो जाए। इसने अपनी 17 वर्षीय किशोरी को हाइमन रिपेयर आपरेशन (किशोरियों का कौमार्य लौटाने वाला आपरेशन) के लिए भेजा और इसी बीच अपने पति द्वारा बेटी का बलात्कार कराने की तैयारी भी पूरी कर ली।
यही नहीं इस महिला ने पर यह भी आरोप है कि उसने अपनी बेटी को अपने 37 वर्षीय पति के सामने न्यूड होने के लिए भी कहा। यह खुलासा मां की ज्यादती का शिकार हुई इस किशोरी ने हांगकांग की एक अदालत में मामले की सुनवाई के दौरान किया। इस किशोरी के सौतेले पिता के खिलाफ भी बलात्कार के आरोप लगे हैं।
किशोरी ने कोर्ट को बताया कि जब वो सात साल की थी तो उसके माता-पिता के बीच तलाक हो गया था और वो मां के साथ ही रहने लगी थी। तलाक के बाद उसकी मां ने आरोपी से शादी कर ली थी।
किशोरी ने अदालत को बताया कि जब वो 16 साल की थी तो उसकी मां ने उससे अपने पति के साथ सेक्स करने के लिए कहा। किशोरी का कहना है कि उसके सौतेले बाप की यह ख्वाहिश थी की वो किसी वर्जिन लड़की के साथ सेक्स करे। अपने पति की ख्वाहिश पूरी करने के लिए इस किशोरी की 39 वर्षीय मां ने उसे ही परोस दिया।
किशोरी ने बताया कि उसकी मां ने उससे अपने सौतेला बाप के साथ सेक्स करने के लिए कहा। लेकिन मैं उस दौरान वर्जिन नहीं थी। मैं उससे पहले ही सेक्स कर चुकी थी। इस पर उसकी मां ने जबरदस्ती उसका कौमार्य आपरेशन कराया। किशोरी ने अदालत को बताया कि ऐसा न करने पर मां ने उसकी अंगुलिया काटने की भी धमकी दी थी। मां के दवाब के बाद लड़की ने पिछले साल मई में सर्जरी कराई। इसके बाद उसकी मां ने परिवार के छुट्टियों पर जाने की व्यवस्था की ताकि उसका पति उसकी बेटी के साथ सेक्स कर सके।
हालांकि आरोपी पिता इंतेजार नहीं कर सका और उसने किशोरी का घर में ही रेप कर दिया। किशोरी ने कोर्ट को बताया कि उसने अपने रेप के बारे में मां को बताया था लेकिन उसने कोई मदद नहीं की। बाद में अपने बॉयफ्रैंड और एक सामाजिक कार्यकर्ता की सलाह पर उसने अपनी मां और सौतेले बाप के खिलाफ बलात्कार का मुकदमा दर्ज करा दिया।
हालांकि बाचव पक्ष के वकीलों का कहना है कि पिता द्वारा उसके लिए लैपटॉप खरीदने से मना कर देने के बाद किशोरी ने झूठी कहानी गढ़ी है। कोर्ट में फिलहाल मामले की सुनवाई जारी है।

- भास्कर से

आग का आक्रोश : जिन्दे की जल गयी चिता

मुज़फ्फरनगर में कल देर रात फर्नीचर शोरुम में लगी आग का आक्रोश आज देखने को मिला! फर्नीचर गोदाम से एक व्यक्ति का कंकाल मिला है जिसके बाद मोहल्ले वासियों ने रोड जाम कर वाहनों में तोड़ फोड़ की और सडको पर लाठी डंडे लेकर जमकर हंगामा काटा जिसके बाद जिला प्रशासन ने मृतक के परिजनों को ५ लाख के मुआवजे की घोषणा की और पब्लिक को शांत कराया
आप तस्वीरो में साफ़ तौर पर देख सकते है कल फर्नीचर गोदाम में लगी आग का आक्रोश मुज़फ्फरनगर की सडको पर साफ़ तौर पर देखने को मिला
फर्नीचर गोदाम में में एक व्यक्ति का कंकाल मिलने के बाद गुस्साई भीड़ ने सडको पर लाठी डंडे लेकर जमकर हंगामा किया और वाहनों को अपना निशाना बनाया महिलाओं ने भी डाँडो से जमकर हंगामा किया और रुड़की रोड जाम कर दिया
दरअसल इन लोगो का आक्रोश इस बात को लेकर था की कल से ही ये लोग अपने परिवार के सदस्यों को लापता होने की बात कर रहे थे जो की इस गोदाम के काम करते थे मगर जिला प्रशासन इनकी इस बात को मानने को तैयार नहीं था
आज जब गुस्साए लोगो ने रोड जाम किया उसके बाद जिला प्रशासन दवारा फर्नीचर गोदाम में लापता व्यक्तियों की तलास की जिसमे एक व्यक्ति का कंकाल बरामद किया है जिसका नाम प्रदीप शर्मा बताया जा रहा है जो इस गोदाम में गद्दे सिलने का काम करता था गुस्साई भीड़ ने कई वाहनों को अपना निशाना बनाया और सडको पर जमकर हंगामा किया जिसके बाद जिला प्रशासन ने मृतक के परिजनों को पाच लाख और एक आवास की घोषणा की है तब जाकर मामला शांत हुआ!  

- अमित सैनी
मुज़फ्फरनगर
09837739873
09259178863

Saturday, January 22, 2011

फर्नीचर शोरुम में लगी आग में 50 लाख का सामान जलकर रख

मुज़फ्फरनगर : सनिवार की देर शाम फर्नीचर शोरुम में लगी भयानक आग में जहाँ करीब 50 लाख से अधिक का सामान जलकर रख हो गया, वही दो बच्चे इस आग में झुलस गये, जबकि एक नोकर के गायब होने की चर्चा है! न्यूज़ पोस्ट होने तक भी फायर ब्रिगेड की कई गाड़िया आग बुझाने में लगी हुई थी!
आग का लाइव विडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करे http://www.youtube.com/watch?v=j__1Hg4P3pI
नगर कोतवाली के लाद्धावाला मोहल्ले में स्तिथ मोहम्मद जब्बार के  जे.के.स्टील फर्नीचर के शोरुम  में अचानक सनिवार की देर शाम आग लग गयी, जिसमे करीब 50 लाख से अधिक की कीमत के फोम के गद्दे, सोफे, अलमारी, बेड, फ्रिज, कूलर और सोकेश आदि बने और अधबने मोजूद थे, कुछ ही समय में आग ने भयंकर रूप धारण कर लिए, जिसके चलते आस पास के चेत्र्र में हडकंप मच गया,
सुचना मिलते ही जिला परसासन और पुलिस परसासन के आलाधिकारी और फायर ब्रिगेड मौके पर जा पहुचे! आग पर काबू पाने के लिए पडोसी जनपदों की भी मदद ली गयी, मगर न्यूज़ पोस्ट होने तक भी आग पर काबू नही पाया गया था, जबकि मौके पर कई हज़ार लोग मोजूद थे! इतना ही नही, फर्नीचर शोरुम के आस-पास के घरो को भी खली कर दिया गया था! इस अग्निकांड में शाहवेज और जावेद नामक दो बच्चे भी झुलस गये, जबकि परदीप शर्मा नामक युवक के गायब होने की चर्चा थी!

- अमित सैनी

मामा की लड़की का अश्लील एमएमएस बनाकर दोस्तों को बेचा

कानपुर। उत्तरप्रदेश की औद्योगिक राजधानी कानपुर अब अश्लीलता की राजधानी भी बनती जा रही है। साल के शुरुआत में ही शहर में तीनय सेक्स स्कैंडल का भांडाफोड़ हो चुका है। अब एक और घिनौने मामले ने पूरे शहर को शर्मसार कर दिया है।
यहां एक युवक ने अपने मामा की लड़की का अश्लील एमएमएस बना कर अपने दोस्तों को बेच दिया और बाद में दोस्तों ने पैसों के लालच में लड़की के मां-बाप को एमएमएस को सार्वजनिक कर देने की धमकी देनी शुरू कर दी। लड़की के परिवार वालों द्वारा मामला पुलिस स्टेशन में दर्ज कराने के बाद आनन-फानन में पुलिस ने चार लड़कों को गिरफ्तार किया।
सूत्रों के मुताबिक लड़की अभी नाबालिग है और 12वीं कक्षा में पढ़ती है। वह कल्याणपुर निवासी एक किसान रामलाल की पुत्री है। रामलाल ने बताया कि दस दिन से एक युवक का घर में फोन आ रहा था। वह बीस हजार रुपए की मांग कर रहा था। उसने धमकी दी थी की अगर उसे रुपए नहीं दिए गए तो वह उसकी बेटी का अश्लील एमएमएस इंटरनेट पर डाल देगा।
किसान ने शुक्रवार को इसकी जानकारी कल्याणपुर पुलिस थाना में दी तो पुलिस ने किसान का फोन सर्विलांस पर लगा दिया। जिसकी मदद से थोड़ी देर में आरोपी लड़के पुलिस के हत्थे चढ़ गए। लखन नाम के लड़के को पुलिस ने पकड़ा तो पूछताछ में उसके चार और साथियों का पता चला जिसमें से लड़की के बुआ का लड़का था।
पूछताछ में पता चला कि जब लड़की बाथरूम में नहा रही थी, उसी समय बुआ के लड़के ने एमएमस बनाया और पैसों के लालच में दोस्तों को भी यह शेयर कर दिया। डीआईज अशोक मुथा जैन ने बताया कि इन चारों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

- भास्कर से

मोबाइल नहीं पचा पाया 'मगर', पेट में बज रही घंटी

यूक्रेन के एक ऐक्वेरियम के कर्मचारी वहां अपने एक मगरमच्छ को लेकर परेशान हैं. चौदह साल के जेना नाम के इस मगरमच्छ के पेट से मोबाइल की घंटी की आवाज़ आ रही है. पिछले महीने वहां आई एक महिला दर्शक का फ़ोन मगरमच्छ के पास गिर गया और वो उसे निगल गया.
पहले तो जब उस महिला ने कर्मचारियों से शिकायत की तो उन्हें विश्वास नहीं हुआ लेकिन जब पेट के अंदर से फ़ोन की घंटी बजी तो वो चिंतित हो उठे. मगरमच्छ ने पिछले एक महीने से खाना पीना भी छोड़ रखा है और लग रहा है कि ऑपरेशन के ज़रिए उसके पेट से मोबाइल निकाला जाएगा.

- भास्कर से

Friday, January 21, 2011

दुनिया का सबसे फास्ट कंप्यूटर

तेज रफ्तार कारों और बाइक्स में बारे में तो आपने सुना होगा लेकिन हम आपको बताने जा रहे हैं दुनिया के सबसे तेज कंप्यूटर के बारे में। दुनिया के इस सबसे तेज रफ्तार कंप्यूटर का नाम है ' तिआन्हे-1ए ' सुपर कंप्यूटर। और इसे तैयार किया है चीन के वैज्ञानिकों ने। ये सुपर कंप्यूटर अमेरिका के टेन्नेसी की प्रयोगशाला में मौजूद सुपर कंप्यूटर से 1.4 गुना अधिक तेज गति से काम करता है। यह कंप्यूटर प्रति सेंकेंड 2.67 क्वाड्रिलियंस गणनाएँ कर सकता है।
खास बात यह है कि अमेरिका ने भी यह मान लिया है कि चीन का नया सुपरकंप्यूटर की ही दुनिया का सबसे तेज कंप्यूटर है। सुपर कंप्यूटर की रैंकिंग को निर्धारित करने वाले टेन्नेसी स्थित प्रयोगशाला के कंप्यूटर वैज्ञानिकों ने कहा है कि चीन द्वारा बनाया गया यह कंप्यूटर शीर्ष स्थान पर रहने का हकदार है। आपको बता दें कि दुनिया का दूसरा सबसे फास्ट कंप्यूटर अमेरिका में बना क्रे एक्स टी 5 ‘जगुआर’ है। ‘जगुआर’ प्रति सेंकेंड 1.75 क्वाड्रिलियंस गणनाएँ कर सकता है।

- भास्कर से

जैसी करनी वैसी भरनी

पाकुड़। शुक्रवार को पाकुड़ के जिला कल्याण कार्यालय के प्रधान लिपिक प्रेम कुमार चौधरी पर आदिवासी लड़कियों से छेड़खानी करने तथा उनके साथ अश्लील व्यवहार करने के आरोप में आदिवासी कल्याण छात्रावास के दर्जनों छात्रों द्वारा जमकर धुनाई कर दिया।
इससे भड़के जिले के सभी विभाग के समस्त कार्यालयों के कर्मचारियों ने काम बंद कर आरोपियों की गिरफतारी की मांग को ले सड़क जाम कर घंटों नारेबाजी किया। जाम में पुलिस बहाली में आए साहेबगंज, गोड्डा व पाकुड़ के एसपी गाड़ियां भी घंटों फंसी रही। जानकारी के मुताबिक महिला कल्याण छात्रावास की छात्रा ज्योतिका सोरेन व अन्य ने प्रधान लिपिक पर आरोप लगाया कि वे छात्रवृति देने के नाम पर अक्सर लड़कियों को फोन पर अथवा अपने कार्यालय में छात्राओं को छेड़ा करते हैं।
इससे भड़के आदिवासी कल्याण छात्रावास के दर्जनों लड़कों ने प्रधान लिपिक की धुनाई कर लहूलुहान कर दिया और उन्हें पुलिस अधीक्षक कार्यालय व कंट्रोल रूम के सामने से घसीटते हुए उपायुक्त के कार्यालय तक ले गए। डीसी ऑफिस से नगर थाने को सूचना देने के तकरीबन आधा घंटा बाद पुलिस पहुंची व घायल लिपिक को ईलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया। आदिवासी छात्रों द्वारा लिपिक के साथ इस प्रकार बर्बरता पूर्वक व्यवहार से नाराज कर्मचारी गोलबंद हो गए व अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के बैनर तले सड़क जाम कर पुलिस व प्रशासन विरोधी नारे लगाने लगे।
महासंघ के जिला मंत्री सौमित्र शंकर बनर्जी ने बताया जिले के सभी विभाग के कर्मचारी तबतक हड़ताल पर रहेगें जबतक कि आरोपियों को गिरफतार कर जेल नहीं भेज दिया जाता है। उधर जिले के उपायुक्त डा. सुनील कुमार सिंह ने छात्रों व कर्मचारियों से बात कर मामले का उचित हल निकालने का आश्वासन दिया है। समाचार लिखे जाने तक इस मामले को ले किसी भी प्रकार का प्राथमिकी दर्ज नहीं किया गया था जबकि घायल लिपिक की हालत गंभीर बनी हुई थी।

- भास्कर से

सेक्स और फर्जीवाड़ा सिखाते धार्मिक बाबा!?????

नई दिल्ली। धर्म और राजनीति का कॉकटेल तो आदि काल से चला आ रहा है, लेकिन सेक्स के तड़के ने आध्यात्म को दूषित कर दिया है। ऐसे में भरोसा करें तो किस पर? क्यों उठ रहा है आध्यात्मिक चेहरों से विश्वास ? तत्कालिक घटनाओं पर चलिए एक नजर डालते हैं, जिसने देश के कुछ चुनिंदा चमत्कारिक चेहरों को बेनकाब किया है।
वैसे तो साधु शब्द आते ही हृदय भावविह्वल हो उठता है। साधु की व्याख्या करते हुए तुलसीदास ने कहा है कि 'साधु सराहि सुमन सुर बरषे'। साधु बोलता है तब अमृत और फूलों का बरसात होती है। साधु को आध्यात्मिक, निस्वार्थ सेवक और सदाचारी कहा जाता है। शंकराचार्य, स्वामी परमहंस और आदि काल के बह्मर्षी समाज को मार्गदर्शन देते रहे हैं। ऐसे गौरवशाली इतिहास को आज भगवताचार्य राजेंद्र, नित्यानंद, पायलट बाबा, इच्छाधारी बाबा जैसे साधु कलंकित कर रहे हैं। घर्म के नाम पर धंधे की शुरूआत करने वाले ये साधु देह व्यापार तक अपनी पहुंच बना लिए हैं। कुछ ऐसी दुर्भाग्यशाली घटनाओं पर एक नजर...
गिरफ्त में आए भगवतार्य राजेंद्र उर्फ पोर्न स्वामी
हाल ही में वृंदावन पुलिस ने इस बाबा को गिरफ्तार किया है। यह यमुना नदी के घाटों और पवित्र स्थानों के आस-पास पर अश्लील फिल्में शूट करता था। इस स्वामी से कई अश्लील फिल्में और क्लिपिंक्स बरामद की गई हैं। फिल्मों में कुछ विदेशी युवक युवतियां के साथ स्वामी खुद भी अप्राकृतिक यौनाचार करता हुआ दिखा है। यहां तक की इस पोर्न बाबा ने अपनी बीबी की भी अश्लील फिल्में बनाकर बाजार में बेचा है।
भगवताचार्य पर आरोप है कि पैसों के लालच में उसने अपनी पत्नी के साथ के कुछ अंतंरग चित्रों को इंटरनेट पर अपलोड कर दिया और सीडी बना कर बाजार में बेच दिया है। लेकिन जब इन चित्रों और सीडी को लेकर साधु की बीवी को कुछ लोगों ने ब्लैकमेल किया तो उसने साधु के बचाव में ब्लैकमेल करने वाले और एक दुकानदार के खिलाफ शिकायत दर्ज कर दी है।
मामला यह है कि 28 जून को साधू राजेंद्र की पत्नी ने अपना लैपटॉप ठीक करवाने के लिए अरविंद नामक व्यक्ति को दिया था। साधु की पत्नी का आरोप है कि अरविंद और उसके साथियों ने लैपटॉप के साथ छेड़छाड़ की है। और उसके पति के कुछ अंतरंग चित्रों की सीडी बनाकर बाजार में बेच दी है। उसे ब्लैकमेल कर रहे हैं कि वह उन्हें दस लाख रुपए दे वरना वह इसे समाज में सार्वजनिक कर देंगे।
अरविंद ने इस आरोप से इंकार करते हुए कहा कि, इस तरह की सीडी बाजार में पहले से आ रही थीं। उसने लैपटॉप के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की है। बाजार में इस सीडी का खुलासा होने के बाद से साधू राजेंद्र के खिलाफ मथुरा और वृंदावन के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा।
स्वामी नित्‍यानंद
नित्‍यानंद अपने सैक्स स्कैंडल के लिए सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहा। कहा जाता है कि स्‍वामी ‘प्राचीन तांत्रिक रहस्‍यों’ की शिक्षा देने और उनके प्रयोग के लिए अपने आश्रम में आने वाली महिलाओं से ‘सीक्रेट सेक्‍स एग्रीमेंट’ करता था। इसके अनुसार, महिलाओं को नग्‍नता और सेक्‍स के लिए सहमति जतानी होती थी। अपने अश्‍लील फोटो खींचने की अनुमति देनी पड़ती थी। साथ ही उन्‍हें इस बात की सख्‍त हिदायत दी जाती थी कि इस बात को वे आश्रम से बाहर नहीं ले जाएं। उस समय जो सेक्स सीडी बरामद की गई उसमें नित्यानंद, एक लड़की के साथ रंगरलिया मनाते दिखाई दिया था। लड़की को कथित अभिनेत्री रंजीता बताया गया।
बताते चलें कि स्वामी नित्यानंद का असली नाम राजशेखर है। वह तमिलनाडु के थिरुनामलाई के रहने वाले हैं। इसका थिरुनामलाई और बैंगलोर में बहुत बड़ा आश्रम है। इन्ही जगहों में से कहीं पर संत को कैमरे में कैद किया जा रहा था। वीडियो में साड़ी पहने एक महिला दिखती है जिसके साथ बाबा को बाद में आपत्तिजनक हालात में देखा जाता है। नित्‍यानंद पर फिलहाल केस चल रहा है।
भीमानंद उर्फ इच्छाधरी बाबा
भीमानंद, इच्छाधारी बाबा का चोला पहन कर देह व्यापार का धंधा करवाता था। उसके संपर्क में 600 लड़कियां थीं। इनमें से 50 लड़कियां केवल बाबा के लिए ही काम करती थी। लड़कियों के रेट का 40 फीसदी कमीशन बाबा अपने पास रखता था। बाबा ने अलग-अलग लड़कियों के अलग-अलग रेट रख रखे थे। मॉडल के लिए 50 हजार, स्टूडेंट के लिए 20 हजार और हाउसवाइफ के लिए 10 हजार। इन लड़कियों को देश भर में फैले बाबा के एजेंट लाते थे।
भीमानंद के पास से दस सेलफोन और करीब 100 मिली डायरी मिली। इनमें से कई में कॉल गर्ल्स से सम्बन्धित जानकारियों का जिक्र था। बाबा के आलीशान ठिकाने से चांदी के कवर वाली तलवार, बंदूक तथा बारहसिंगा के सींग बरामद किए गए। भीमानंद के परिवार वालों पर भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनके कुख्यात ददुआ डकैत से गहरे ताल्लुकात थे।

भीमानंद के कमाई के कई जरिए थे। भक्ति कार्यक्रम में चढ़ावा तथा देह व्यापार से हासिल रुपये बाबा ने रीयल एस्टेट और ब्याज पर लगा रखे थे। विदेशों से भी चंदे के रूप में उसकी कमाई होती थी।
पायलट बाबा
देशभर में एक रूपये में कंप्यूटर शिक्षा देने का दावा करने वाले पायलट बाबा ने फ्रॉड करके करोड़ो कमाए। बडे़-बडे़ नेताओं ने पायलट बाबा का साथ देकर इसे जोरशोर से प्रसारित किया। इस गोरखधंधे के तहत आईकावा इंटरनेशनल कंप्यूटर कंपनी के साथ करार होने के बाद एक रूपये में कंप्यूटर शिक्षा देने का खेल पूरे देशभर में शुरू किया गया। कंप्यूटर सेंटर की फ्रेंचाइजी खोलने के लिये जमानत राशि के रूप में 50 हजार रूपये जमा कराए।
वहीं, कुंभ नगरी मे हुए हादसे को लेकर भी बाबा के खिलाफ कोई कड़ी कार्रवाई नहीं की गई है। इस हादसे में कई बेगुनाहो की जान चली गई। कार्रवाई के नाम पर सिर्फ गिरफ्तारी हुई। कहा जाता है कि बाबा के ऊंचे पहुंच के कारण ही ऐसा संभव हो पाया है।
आपकी राय
ऐसे बाबा भक्ति की साख पर बट्टा लगा रहे हैं। इनकी वजह से लोगों का साधु-मनीषियों से विश्वास उठता जा रहा है। जिनको लोग भगवान की तरह पूजते हैं। उनकी प्रवचन को अमृत समान मानकर ग्रहण करते हैं। उसी नित्यानंद और राजेंद्र जैसे संतों ने लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है। ऐसे बाबाओं का धंधा किन वजहों से फल-फूल जाता है? लोग आखिर इंसान को भगवान की तरह क्यों पूजने लगते हैं? इस बारे में आप क्या सोचते हैं? अपनी राय हमसे साझा कीजिए।

(दैनिक भास्कर के सोजन्य से )

Thursday, January 20, 2011

मुजफ्फरनगर पुलिस की करतूत : निर्दोष को बना डाला शातिर अपराधी

मुजफ्फरनगर। सिविल लाइन पुलिस ने उसी युवक को चाकू व अवैध शराब रखने के आरोप में जेल भेज दिया, जिसने अल्पसंख्यक समुदाय की युवती के भागने का प्रस्ताव ठुकरा शहर की फिजा को बिगड़ने नहीं दिया। घटना से लोगों में जबरदस्त आक्रोश है।
सिविल लाइन थाना क्षेत्र की कांशीराम कालोनी में सुरेश गोयल अपने बेटे अश्विनी व परिजनों के साथ रहते हैं। जबकि पड़ोस में अल्पसंख्यक परिवार रहता है। इस परिवार की युवती से अश्विनी की बातचीत थी। बुधवार सुबह उक्त युवती घर से नगदी व जेवर बटोरकर अश्विनी के घर पहुंच गयी और उसके समक्ष कहीं दूर चलने का प्रस्ताव रखा। अश्विनी के समझाने पर जब युवती नहीं मानी तो उसके परिजनों को बुला लिया। लेकिन उक्त युवती अश्विनी के साथ रहने की जिद पर अड़ी रही।
इस पर थाना सिविल लाइन पुलिस को सूचित किया गया, लेकिन पुलिस ने युवती को समझाकर घर भेजने की बजाए अश्विनी को ही हिरासत में ले लिया। बवाल कराने के आरोप में सार्वजनिक रूप से अश्विनी की पिटाई की गयी और दोपहर बाद चाकू व शराब रखने के आरोप में उसे जेल भेज दिया गया।
जबकि अश्विनी के पिता सुरेश गोयल ने सप्ताह पूर्व आला अधिकारियों को प्रार्थना-पत्र देकर बताया था कि अल्पसंख्यक समुदाय की उक्त युवती उसके पुत्र को परेशान कर रही है। शिकायतकर्ता ने उचित कार्रवाई की मांग की थी।
बहरहाल, सिविल लाइन पुलिस के रवैये से अश्विनी के परिवार में काफी आक्रोश है। हालांकि शिकायत मिलने पर एसपी सिटी ने मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया है।
- अमित सैनी


बाप दो लडकियों के साथ शमशान भूमि में रहने को मजबूर

इन्द्री के गाँव मटक माजरी में एक बाप दो लडकियों के साथ शमशान घाट में आशियाना बनाने पर मजबूर हो रहा है इस व्यक्ति की कोई भी सुध लेने वाला नही है यह व्यक्ति डेढ़ साल से अपनी दो लडकियों के साथ शमशान घाट में रह रहा है इस व्यक्ति का गाँव में ना तो राशनकार्ड है और ना वोटर कार्ड यह व्यक्ति रिक्शा चला कर अपने बच्चो का पेट पाल रहा है इसकी दोनों बेटिया जब इस शमशान घाट में चिता जलती है तो इनका बुरा हाल होता है
यहाँ तक रात के समय तो इनके रोगंटे खड़े हो जाते है हालकी इस मामले के बारे में प्रशासन को पता है और वह इस परिवार की मदद के लिए प्रयास कर रहा है लेकिन कुछ राजनेता अपनी हेकड़ी जमाते हुए उक्त व्यक्ति को यहाँ से जगह खाली करने को कह रहे है !!!
इन्द्री के गाँव मटक माजरी में चन्द्र पाल नामक एक व्यक्ति अपनी उमा 10 साल व कुंती 7 साल की दो लडकियों के साथ शमशान घाट में आशियाना बनाने पर मजबूर हो रहा है इस व्यक्ति की कोई भी सुध लेने वाला नही है
यह व्यक्ति डेढ़ साल से अपनी दो लडकियों के साथ शमशान घाट में रह रहा है इस व्यक्ति का गाँव में ना तो राशनकार्ड है और ना वोटर कार्ड यह व्यक्ति रिक्शा चला कर अपने बच्चो का पेट पाल रहा है
चन्द्र पाल का कहना है की उसका पहले गाँव में मकान था लेकिन उसकी बीवी की बीमारी के कारण उसका मकान बिक गया और वह एक ड्रेन पर अपना आशियाना बना कर रहने लगा लेकिन इसको वहा से उठा दिया
अब वह अपनी दो मासूम बेटियों के साथ शमशान में रहने पर मजबूर हो रहा है गाँव के किसी भी व्यक्ति ने उसकी मदद नहीं की यहाँ तक कुछ राजनेता किसम के लोग उसे धमकी देते है और कहते है यहाँ से जगह खाली कर इस बारे में इन्द्री बी.डी.ओ. दिलबाग सिंह हुड्डा का कहना है प्रशासन इस गरीब व्यक्ति की मदद करना चाहता है और इसके प्रयास जारी है
 
- विजय काम्बोज

मोब.: 09416281168

Wednesday, January 19, 2011

150 रुपए कीमत का सिक्का जारी

इंदौर. देश में पहली बार 150 रुपए कीमत का सिक्का जारी किया गया है। गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर की 150वीं जयंती वर्ष के मौके पर भारत सरकार ने यह सिक्का जारी किया है।
भारतीय स्टेट बैंक के विपणन कार्यपालक सुरेश शुक्ला ने बताया कोलकाता स्थित टकसाल द्वारा विशेष श्रंखला के तहत जारी 150 रुपए का सिक्का 40 मिलीमीटर व्यास का है और इसका वजन 35 ग्राम है।
चांदी,तांबा,निकेल और जिंक धातुओं के मिश्रण से निर्मित सिक्के में दातें (सिरेशन) की संख्या 200 है। इसी प्रकार 5 रुपए कीमत का टैगोर स्मृति विशेष श्रंखला सिक्का भी जारी किया गया है। इसका वजन 6 ग्राम और व्यास 23 मिलीमीटर है। इसमें 100 दातें हैं। यह सिक्का तांबा, निकेल एवं जिंक धातुओं के मिश्रण से बनाया गया है।
ये सिक्के भी होंगे जारी
इसी वर्ष भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना के 75 वर्ष पूर्ण होने पर 75 रुपए का विशेष सिक्का जारी किया जाएगा। कॉमनवेल्थ गेम्स की स्मृति में भी 100 रुपए का सिक्का जारी किया जा रहा है। इसी तरह इस साल देश में पहली बार 10 रुपए का पॉलीमर नोट लाया जा रहा है।

- भास्कर से

आईएएस अधिकारी दंपती अरविंद और टीनू जोशी 350 करोड़ की संपत्ति के आसामी

भोपाल. आयकर छापे में तीन करोड़ रुपए नकद जब्त होने के बाद चर्चा में आए निलंबित आईएएस अधिकारी दंपती अरविंद और टीनू जोशी 350 करोड़ की संपत्ति के आसामी हैं। आयकर विभाग की अप्रेजल रिपोर्ट बताती है कि उन्होंने यह संपत्ति 1989 से 2010 के दौरान बनाई।
विभाग ने यह रिपोर्ट मंगलवार को लोकायुक्त को सौंप दी।
सूत्र बताते हैं कि रिपोर्ट में जोशी दंपती द्वारा देश भर में खरीदी गई संपत्ति के अलावा शेयर ट्रेडिंग, शराब और फर्टिलाइजर व्यवसाय के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई है। सूत्र बताते हैं कि पिछले साल फरवरी में आयकर छापे में मिले सबूतों के आधार पर विभाग ने छानबीन शुरू की थी।
इस छानबीन में जोशी दंपती का जो चेहरा सामने आया उससे खुद आयकर विभाग के अधिकारी भी चकित रह गए। जोशी की बहनों और अन्य परिजन के बैंक खातों में जमा राशि और उनके नाम से खरीदी गई जमीनें व भुगतान के भी सबूतों की जानकारी 21 वॉल्यूम की इस भारी भरकम रिपोर्ट में शामिल है।
रिपोर्ट में साफ पता चलता है कि यह सब राशि अरविंद और टीनू जोशी की ही है।
- भास्कर से
बीते दिसंबर के अंतिम सप्ताह में आयकर विभाग ने अप्रेजल रिपोर्ट को अंतिम रूप दिया और कुछ दिनों बाद इसे मुख्य सचिव को सौंप दिया गया। रिपोर्ट सेबी और प्रवर्तन निदेशालय को भी भेजी जाएगी।
पिछले महीने लोकायुक्त ने भी जोशी दंपती के घर तलाशी ली थी। लोकायुक्त पुलिस ने उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति रखने का मामला दर्ज किया है।
तीन करोड़ 55 लाख का प्रीमियम
जोशी दंपती आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल में 3 करोड़ 55 लाख का सालाना प्रीमियम जमा करती है। इसमें 50 लाख अरविंद जोशी,70 लाक ईशान जोशी,75 लाख आसमी जोशी,51 लाख एचएम जोशी और 1 करोड़ 10 लाख निर्मला जोशी के नाम से जमा होता है।
ईशान और आसमी पढ़ाई कर रहे हैं और निर्मला ग्रहणी हैं। हर बीमा पॉलिसी में खुद को छुपाने के लिए जोशी ने फर्जी पते और गलत नाम दिए। जिन पतों पर यह पॉलिसी पाई गईं वे थे ई-15/3 ,एफ-68 मिनाल रेसीडेंसी (सीमा जायसवाल का पता) एफ-95 इंद्रप्रस्थ राज होम्स (सीमा जायसवाल के भाई मिराज अली का पता)। सभी पॉलिसी में नॉमिनी या तो जोशी खुद है या उनके परिवार के सदस्य।
- भास्कर से
274 करोड़ की फ्यूचर ऑप्शन ट्रेडिंग
जोशी ने अपने नाम से 274 करोड़ की फ्यूचर ऑप्शन शेयर ट्रेडिंग की है। अरविंद और टीनू जोशी के नाम से 3 करोड़ रुपए के शेयर मिले हैं। अरविंद जोशी के क्रेजी इंफोटेक में 50 हजार शेयर,होन्किल इंडिया लिमिटेड में 10 हजार सहित सेंचुरी,भारती एयरटेल,आइडिया,एनडीटीवी,आईसीआईसीआई,यूटीआई बैंक,आईडीबीआई बैंक,देना बैंक,पीएनबी,केएस आइल,एचडीएफसी और टाटा स्टील कंपनी में शेयर हैं।
टीनू जोशी के पास हिंडाल्को के 1500,जेपी के 1600,इंडियन होटल के 1000 और यूको बैंक के 2000 शेयर हैं।
रिश्वत में मिले थे तीन करोड़
रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र है कि जोशी के निवास पर मिले 3 करोड़ रुपए वास्तव में उन्हें रिश्वत में मिली हुई राशि है। जोशी ने दावा किया था कि यह राशि उनके पिता के अरेरा कॉलोनी स्थित मकान के सौदे से मिली थी,लेकिन विभाग ने अपनी जांच रिपोर्ट में सुबूतों के साथ सिद्ध किया है कि यह राशि कहां से और कब मिली।
गुवाहाटी में 18 फ्लैट
अरविंद जोशी के पास गुवाहाटी के कामरूप हाउसिंग प्रोजेक्ट में 18 फ्लैट हैं। 1999 से 2004 के बीच रक्षा विभाग में संयुक्त सचिव रहते हुए जोशी श्रीदेव शर्मा ग्रुप के संपर्क में आए। दोनों ने गुवाहाटी में 15 बीघा जमीन खरीदी।
कामरुप हाउसिंग प्रोजेक्ट प्रा लिमिटेड, नई दिल्ली के नाम से कंपनी बनाई गई। जोशी के भोपाल में छह फ्लैट और सात प्लॉट हैं। इतना ही नहीं बेटे ईशान जोशी के नाम से इथोस एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बनाई और 100 एकड़ कृषि भूमि खरीदी।
जोशी ने भोपाल, रायसेन, सीहोर, बालाघाट, कान्हा और बांधवगढ़ में करीब 400 एकड़ जमीन खरीदी।

सांवरडा गांव की कहानी

बाड़मेर
गांव : बाड़मेर जिला का सांवरडा गांव
क्यों चर्चा में : यहां बच्चे अपने पिता का नाम तक नहीं जानते
कारण : नगरवधुओं का गांव है
कुल परिवारों की संख्या : 70
जीं हां बात आश्चर्यजनक लेकिन बाड़ेमेर जिले के सांवरडा गांव की कहानी तो यहीं कहती है। जब आप इस गांव में जाएंगे तो आपको यहां एक प्राथमिक स्कूल मिलेगा और यहां पढ़ने वाले बच्चे अपने पिता का नाम नहीं जानते। और कुछ सालों बाद इनकों जो मार्कशीट मिलेगी उस पर भी इनके पिता का नाम नहीं होगा क्योंकि स्कूल में भी इनकी पहचान इनकी माता के नाम पर ही दर्ज है। गांव में 70 परिवारों के करीब 45 बच्चों की जिंदगी का एक कड़वा सच है और ये बच्चे नहीं जानते कि वो पापा कहकर किसे बुलाएं।
दरअसल इस गांव में देह व्यापार में लिप्त एक जाति विशेष के लगभग सत्तर परिवार यहां रहते हैं इस बस्ती में देह व्यापार में लिप्त महिलाएं और उनके बच्चें निवास करते है।इन बच्चों को कभी पिता का नाम नहीं मिलता और ये बच्चे अपनी माताओं के नाम से ही जाने जाते है।
सत्तर परिवारों के इस गांव में 132 नगर वधुएं है और करीब 45 बच्चें है। इस गांव में प्राथमिक स्तर का एक विद्यालय है जिसमें इनके बच्चें शिक्षा ग्रहण करते है।

- भास्कर से

...अब केवल पांच हज़ार में कंप्यूटर आपके हाथ

कंप्यूटर सस्ते हो रहे हैं लेकिन इतने भी नहीं कि हर कोई उन्हें खरीद ले। लेकिन अब यह संभव होने जा रहा है। हैदराबाद की एक कंपनी ने यह करिश्मा कर दिखाया है।
जयपुर में इन दिनों चल रहे कॉमनवेल्थ देशों के विशेषज्ञ आईटी क्रांति को घर-घर पहुंचाने की योजना पर चर्चा कर रहे हैं। होटल रामबाग के कंन्वेशन सेंटर में तीनदिवसीय कॉमनवेल्थ ऐंड इन्फॉरमेशन टेक्नोलॉजी मीट में एक ऐसा कंप्यूटर प्रदर्शित किया जा रहा है जो सिर्फ 5,000 रुपए का है और इसमें ग्रीन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ है यानी कि इससे पर्यावरण को नुकसान नहीं होगा। हैदराबाद की कंपनी एलोका टेक्नोसॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड ने यह सस्ता कंप्यूटर पेश किया है। इसकी खासियत है कि यह आकार में छोटा है और इसके इस्तेमाल में महज 5 वाट बिजली की खपत होती है। लेकिन उससे भी बड़ी बात यह है कि अगर बिजली न हो तो यह सौर ऊर्जा से चलता है।
इसका वजन भी बहुत कम है, सिर्फ 100 ग्राम और इसमें एक जीबी स्पेस है। इसमें यूट्यूब, फेसबुक, गूगल डॉक्स और ऑडियो वीडियो प्लेयर भी है।
इसे किसी भी तरह के एलसीडी मॉनिटर से भी जोड़ा जा सकता है और यह छोटे से डिब्बे में समा सकता है। इसे मोबाइल फोन से जोड़ कर इंटरनेट की सुविधा का फायदा उठाया जा सकता है। यह गांवों और छोटे शहरों के लिए उपयुक्त है क्योंकि इसके मेंटेनेंस में समस्या नहीं है।

- भास्कर से

महिला नेताओं से नंगा नाच कराता था अय्याश पीएम?

मिलान.इटली के प्रधानमंत्री बर्लुस्कोनी और उनके रंगीन मिजाजी के किस्से रोज़ सुनने में आ रहे हैं।दरअसल कुछ ही दिनों पहले ब्रिटिश समाचार पत्र ‘द इंडिपेंडेंट’ ने मिलान में बर्लुस्कोनी को लेकर एक सनसनीखेज दावा किया था।
अखबार में लिखा था कि इतालवी प्रधानमंत्री ने‘मिलानो ड्यू’नामक एक हरम बना रखा है।यहां हसीन महिलाओं के साथ संबंध बनाने के बदले उन्हें हर तरह की आधुनिक सुख-सुविधाएं और मोटी रकम भी मुहैया कराई जाती हैं।
इसी कड़ी में अंग्रेजी वेबसाइट डेली मेल ने आज बुधवार को दावा किया है कि बर्लुस्कोनी की इन पार्टियों में महिला नेताओं से भी अश्लील डांस कराया जाता था। बर्लुस्कोनी कांड की जांच के दौरान कोर्ट रूम में रखे गए दस्तावेजों में इस बात का खुलासा हुआ है।
डेली मेल ने अपनी खबर में बताया है कि बर्लुस्कोनी की इस पार्टी में निकोल मिनेत्ति नामक एक महिला नेता ने शिरकत की थी और पार्टी में अश्लीलता की सारी हदों को तोड़ दिया था।

- भास्कर से

Tuesday, January 18, 2011

मुठभेड़ में दो बदमाश ढेर

मारे गए दोनों बदमाशो पर १२ हजार का इनाम था  दोनों बदमाशो के विरुद्ध विभिन्न थानों में कई ह्त्या और लूट के मुक़दमे दर्ज थे पुलिस ने दोनों बदमाशो के साथियो की तलास के लिए घटो तक जंगलो में काम्बिंग की जिसके बाद उनके एक साथी को गिरफ्तार किया है बदमाशो के पास से एक हैण्ड ग्रेनेड , तीन देशी बम और दो पिस्टल बरामद की है 
इन बदमाशो के पास से एक हैण्डग्रेनेड , तीन देशी बम , दो पिस्टल , दर्जनों खोके और कई ज़िंदा कारतूस बरामद किये है मारे गए बदमाशो अमित बरवाला और पप्पन पर १२ -१२ हजार का इनाम घोषित था पिछले कुछ ही दिनों में इन बदमाशो ने अपराध की दुनिया में काफी नाम कमाया या यु कहे की ये दोनों आतंक का दुसरा नाम बन चुके थे
इन्होने हाल हिमे तीन हत्याओं की वारदात को अंजाम दिया था दरअसल मामला उस समय का है जब दोनों बदमाश अमित बरवाला , और पप्पन थाना तितावी इलाके के गाँव बुड़ीना कला से एक किसान बिजेंदर का अपहरण कर ले गए एक ह्त्या के मामले में बिजेंदर गवाह था जबकि पप्पन मुख्य आरोपी था इसी लिए इन दोनों बदमाशो ने इस किसान का अपहरण किया इस घटना के बाद मुज़फ्फरनगर पुलिस की नींद उड़ गई और बदमाशो की तलास में जुट गई
एस ओ जी को मिली एक सूचना के आधार पर पुलिस ने जंगल के उस इलाके को घेर लिया जहा बदमाश अपहृत बिजेंदर को लेकर छिपे हुए थे बदमाशो को पुलिस के जंगल में होने का संदेह हुआ तो उन्होंने अपहृत बिजेंदर की ह्त्या कर पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी घनो तक चली मुठभेड़ में दोनों इनामी बदमाश अमित बरवाला और पप्पन ढेर हो गए पुलिस ने इनके साथियो की तलास के लिए घंटो तक जंगलो में काम्बिंग की जिसमे इनका एक साथी को गिरफ्तार किया पुलिस ने इन बदमाशो के पास से एक हैण्डग्रेनेड , तीन देशी बम , दो नाइन एम एम की पिस्टल और कारतूस बरामद किये है!

- अमित सैनी
मुज़फ्फरनगर में अपहृत की ह्त्या कर भाग रहे दो बदमाशो को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया

सैफ विंटर गमेस ::देखे जलवा औली में !

                                                         औली तैयार, दिल बेकरार
1 - औली: दक्षिण एशियाई शीतकालीन खेलों के लिए औली पूरी तरह तैयार रहा । स्कीयर्स स्लोप पर जौहर दिखाने को बेकरार हैं और दर्शक रोमांचक घडि़यां निहारने को। शुक्रवार को केंद्रीय योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह आहलूवालिया उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक की मौजूदगी में प्रतियोगिता का उद्घाटन हुआ । साउथ एशियन विंटर गेम्स के उद्घाटन समारोह को भव्य बनाने के लिए सभी तैयारियां परिपूर्ण थी। इस मौके पर मुख्यमंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक, उत्तराखण्ड के खेल मंत्री खजान दास, स्थानीय विधायक केदार सिंह फोनिया, नगरपालिका परिषद जोशीमठ के अध्यक्ष ऋषिप्रसाद सती आदि भी मौजूद रहे ! प्रतियोगिता में भारत के अलावा, पाकिस्तान, नेपाल, श्रीलंका आदि टीमो ने भाग लिया । आकर्षण का केंद्र था छोटे पैकेज का बड़ा धमाका; अपनी मदहोश आवाज़ का जादू लेकर मंच पर आये कैलाश खेर ! कैलाश खेर के गानों पर पूरा स्टेडियम झूमने पर मजबूर हुआ !
साथ ही उनकी लहलहाती आवाज़ पर हो रहे आइस स्कीइंग डांस ने सबका खूब मनोरंजन किया !
शुरू हुई दिलचस्प स्पर्धाएं !
2 - आखिरकार इंतजार की घडि़यां खत्म हुई। पहाड़ी धुनों और सूफीयाना सुर लहरियों के बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक ने औली में दक्षिण एशियाई शीतकालीन खेलों की ओपन स्पर्धाओं के शुभारंभ की औपचारिक घोषणा की।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए औली में प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना की जाएगी। जहां साउथ एशियन देशों के खिलाड़ी भी प्रशिक्षण ले सकेंगे। इसके अलावा पहले तीन स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडि़यों के प्रोत्साहित के लिए सरकार योजना बनाएगी। शुक्रवार को दोपहर बाद करीब ढाई बजे औली में ओपन स्पर्धाएं शुरू हो गई। कार्यक्रम का उद्घाटन पहले योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया को करना था, लेकिन खराब मौसम के चलते वह नहीं पहुंच पाए।
स्पर्धाओं के चलते खिलाड़ियों में आसमान चुने का भरपूर उत्साह देखने को मिला ! जहाँ भिन्न देशों के खिलाडियों ने एक ओर अव्वल आने की पूरी कोशिश की वही दुसरे देशो के सहभागी खिलाडियों के साथ स्नेह और नम्र रिश्तों की शुरुआत की !
पदक तालिका
G S B
भारत 10 8 10
पकिस्तान 1 3 1
श्रीलंका 0 0 0
नेपाल 0 0 0
समापन समारोह::
3- औली,: औली में चल रहे पहले दक्षिण एशियाई शीतकालीन खेलों की ओपन स्पर्धाओं का रविवार को समापन हो गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि और पर्यटन मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि सरकार औली को विश्वस्तरीय स्लोप बनाने की योजना पर कार्य कर रही है, जिससे यहां विंटर ओलंपिक की कुछ स्पर्धाओं का आयोजन किया जा सके। उन्होंने कहा कि स्थानीय युवाओं को भी जीएमवीएन और पर्यटन विभाग के जरिए स्कीइंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके अलावा सरकार युवाओं को स्नो स्कूटर खरीदने के लिए भी प्रेरित करेगी। रविवार को औली में आयोजित समारोह में श्री कौशिक ने कहा कि खेलों को पर्यटन से जोड़ा जाएगा।
औली::कुदरत मेहरबान रही और पहले दक्षिण एशियाई शीतकालीन खेल अंजाम तक पहुंच गए। अंतरराष्ट्रीय स्तर के इस आयोजन से मिले अनुभव खट्टे भी रहे और मीठे भी। देखा जाए तो शुरुआत से ही स्पर्धाओं पर संशय की तलवार लटकती रही। कभी मौसम खलनायक बनकर उभरा तो कभी अधूरी तैयारियां परेशानियां पैदा करती रहीं।इससे भी आगे यदि आयोजकों को खामियों से मिले सबक याद रहे तो भविष्य बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। तीन साल से चल रहा इंतजार खत्म हुआ और उत्तराखंड को विंटर गेम्स की मेजबानी का मौका मिल ही गया। खेलों को लेकर सरकार से लेकर सड़क तक उत्साह था। किसी भी राज्य के लिए ऐसा मौका निश्चित ही गौरव का अहसास कराता है। दो चरणों में हुए इस अंतरराष्ट्रीय इंवेट में भारत-पाक समेत आर्धा दर्जन से ज्यादा देशों के खिलाडि़यों ने शिरकत की। सुखद पहलू रहा कि जो खिलाड़ी पहली बार इन खेलों में भाग लेने पहुंचे, उन्होंने खेल का लुत्फ उठाया। एक तरह से उनके लिए ये स्पर्धाएं भविष्य की राह प्रशस्त करने का माध्यम बनीं। जहां तक तैयारियों का सवाल था, उस पर शुरुआत से किंतु-परंतु लगने शुरू हो गए। खैर, किसी तरह इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार हुआ व इवेंट मैनेजमेंट का जिम्मा एक निजी कंपनी को सौंपा गया। यहां आईटीबीपी ने लोगों को बैठाने से लेकर खाने पीने की व्यवस्थाएं की हुई थीं। दूसरे दिन भारी बर्फबारी के चलते प्रतियोगिता देखने पहुंचे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा । बर्फ्भारी के होते समापन समारोह के दौरान औली तक का मार्ग बर्फ से अटा हुआ था ! जिस कारण आये हुए पर्यटक, और सैलानियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा ! मौके पर प्रदेश सरकार ने बचाव कार्य शुरू कर सबको राहत दिलाई !
इन प्रतियोगिताएं से प्रदेश में पर्यटकों का बोल बाला रहा और साथ ही मेहमानों की खातिर करने का अवसर मिला! अनमोल रहा आये हुए प्रतियोगी देशों से सप्रेम मित्रता समभंद बनाने का मौका !
एक संतुष्टि भरी सांस लेते हुए मन से यही बात निकलती है अंत भला तो सब भला !

- संदीप अरोरा

देहरादून,
09927985001

....तो अब जींस-टाप पहनने वाली लडकियों की खैर नही : पंचायत का तुगलकी फरमान


लडकियों के मोबाइल इस्तेमाल करने और जींस , टाप पहनने पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी गई है ये फरमान जारी किया है मुज़फ्फरनगर में हुई एक पंचायत ने बाकायदा पंचायत ने इस फरमान को ना मानने वाली लडकियों के बहिष्कार और घर में कैद करने की सजा सुनाई है लडकियों की निगरानी करने के लिए पंचायत ने एक महिलाओं की पाच सदस्य टीम गठित की है!
मुज़फ्फरनगर के गाँव भैसवाल बत्तीसा खाप के मुखिया बाबा सुरज मल की अध्यक्षता में एक पंचायत हुई जिसमे लडकियों के मोबाइल इस्तेमाल करने और जींस-टाप पहनने पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी गई है इसके अलावा लडकियों द्वारा भड़काऊ कपडे पहनने पर भी रोक लगाईं गई है पंचायत का ये फरमान तमाम लडकियों पर लागू होगा भले ही वो स्कुल -कालिज की छात्रा हो या फिर आम लड़की ....पंचों का कहना है की इससे अश्लीलता और प्रेम प्रसंग के मामलो में कमी आएगी!
सामने सजी इस पंचायत में पुरुष ही नहीं महिलाए भी शामिल है जो एक स्वर में पंचायत द्वारा सुनाये गए इस फरमान का समर्थन कर रहे है वही पंचायत के इस फरमान पर हमने एक छात्रा से बात की तो उन्होंने कहा की हम गाँव की लडकिया तो इस फरमान को मान लेगे मगर क्या शहर की लड़की इसे मानेगी ... ? छात्रा ने बातो ही बातो में ऐसा तर्क पेश किया जो साफ़ तौर पर इस फरमान को गलत साबित कर रहा है 
 मोबाइल इस्तेमाल ओर जींस -टाप पहने वाली लडकियों की निगरानी के लिए महिलाओं की पाच सदस्य टीम गठित की गई है जो घर घर जाकर लडकियों के परिजनों ओर स्कुल कालिजो के प्रबंधको को इस फरमान से परिचित कराएगी साथ ही साथ ये टीम उन लडकियों को भी चिन्हित करेगी जो इस पंचायत के फरमान को नहीं मानती जिसके लिए बहिष्कार ओर घर में कैद की सजा सुनिश्चित की गई है!

 
अमित सैनी

थाने में गैंग रेपकर महिला को बनाया गर्भवती???

चंडीगढ़. अम्बाला पुलिस पर मानवता को शर्मसार करने का आरोप लगा है। राजस्थान से काम की तलाश में अम्बाला पहुंचे एक परिवार को 15 दिन तक दरिंदगी झेलनी पड़ी।
एक पीड़ित महिला की तरफ से पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट को लिखे पत्र में कहा गया है कि उसे और परिवार की एक अन्य महिला को थाने व बाहर अज्ञात जगह पर ले जाकर सामूहिक बलात्कार किया गया। उनकी आंखों पर पट्टी बांधकर इसे अंजाम दिया गया। पत्र पर कार्यवाहक चीफ जस्टिस रंजन गोगोई व जस्टिस ए.जी. मसीह की बेंच ने एक सप्ताह में अम्बाला के एसपी से रिपोर्ट मांगी है।
चार जनवरी को लिखे पत्र में कहा गया कि वे राजस्थान से आकर अम्बाला में अगरबत्ती-गुब्बारे बेचकर पेट पाल रहे थे। बलदेव नगर पुलिस ने उन्हें रात में रेलवे स्टेशन पर सोते हुए उठाया। इनमें छह पुरुष, तीन महिलाएं व एक छह साल की बच्ची शामिल है। पहले से गर्भवती एक महिला को प्रताड़ित नहीं किया। बाकी सभी को थाने में थर्ड डिग्री टार्चर दिया। गुप्तांगों में करंट लगाया गया।
पत्र में आरोप है कि पुलिस उन्हें लूटपाट के मामले में एक गिरोह दिखाना चाहती है। थाने में किसी महिला पुलिसकर्मी के न रहते पुलिस कर्मी राजपाल और शीतल सिंह उनकी आंखों पर पट्टी बांधकर थाने में व बाहर किसी अज्ञात जगह ले जाते रहे, जहां उनसे सामूहिक दुष्कर्म किया गया। इसका नतीजा यह रहा कि एक महिला गर्भवती हो गई है।
पत्र में मांग की गई कि पुलिसकर्मियों का डीएनए टेस्ट कराया जाए और इस सारे मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए। याचिका पर प्राथमिक सुनवाई के बाद अदालत ने अंबाला के एसपी को एक सप्ताह का समय देते हुए मामले की जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है। खंडपीठ ने पत्र में नामित दोनों पुलिस कर्मियों राजपाल और शीतल सिंह को भी प्रतिवादी बनाकर उनसे जवाब मांगा है।
दरिंदगी पर हाईकोर्ट सख्त
पीड़ितों के पत्र पर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट का संज्ञान, एसपी से रिपोर्ट मांगीदुष्कर्म की घटना के बाद एक पीड़िता हुई गर्भवती, डीएनए टेस्ट की मांग
पुलिस कार्रवाई से बचने को लगाए आरोप
मामले की जांच पहले ही कैंट के डीएसपी बलजिंद्र सिंह से करवाई जा रही है। आरोप लगाने वाली महिलाएं बावरिया गिरोह से हैं। पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए यह गिरोह पुलिस पर ऐसे आरोप लगाता रहा है। दुष्कर्म से कोई महिला गर्भवती हुई है तो डीएनए जांच करवाई जाएगी। - शशांक आनंद, एसपी, अम्बाला

(-भास्कर से )

बंद हो जाएंगे करोड़ों मोबाइल फोन??????

देश के करोड़ों मोबाइल फोन ग्राहकों के लिए बुरी खबर है। सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि देश में करोड़ों मोबाइल फोन ग्राहकों की सर्विस कभीं भी बंद हो सकती है। ज्यादा परेशानी की बात देश के पूर्वोत्तर राज्यों के ग्राहकों के लिए है। यहां के 1.65 करोड़ प्रीपेड मोबाइल धारकों में से करीब 80 फीसदी का कनेक्शन कभी भी कट सकता है।
दरअसल ‘री-वेरिफिकेशन’ प्रक्रिया के तहत प्रीपेड मोबाइल धारकों को जो दस्तावेज मोबाइल कंपनियों को मुहैया कराने थे उसकी समय सीमा आज खत्म होने वाली है, लेकिन अभी तक 80 फीसदी लोगों ने अपने दस्तावेज जमा नहीं कराए हैं।
सरकार के निर्देशों के मुताबिक ‘री-वेरिफिकेशन’ के लिए जिन डॉक्यूमेंट्स की मांग की गई थी उसमें ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, शस्त्र लाइसेंस, फोटोयुक्त एवं पता के साथ डाकघर या बैंक की पासबुक शामिल हैं। लेकिन खासतौर पर पूर्वोत्तर राज्यों के मोबाइल ग्राहक इन दस्तावेजों को जमा नहीं करवा पाए हैं। इसके साथ ही बड़ी संख्या में देश के दूसरे हिस्सों के मोबाइल ग्राहकों ने भी इन दस्तावेजों को जमा नहीं करवाया है। जिसके चलते अब इन लोगों के मोबाइल कनेक्शन कभी भी काटे जा सकते हैं।

- भास्कर से

बाबा ने रुकवाई ट्रेन.......................

जोधपुर। गले में पहना भगवा रंग का कपड़ा लहराते हुए एक साधु सोमवार सुबह पाली जिले के बोमादड़ा व राजकियावास स्टेशन के बीच रफ्तार से आ रही रणकपुर एक्सप्रेस के सामने दौड़े जा रहे थे। वे ट्रेन रोकने के लिए चिल्ला रहे थे। सामने खतरा भांप कर चालक ने तेज ब्रेक लगाए और ट्रेन के पहिए चिनगारियां पैदा करते हुए पटरी पर घिसटे, तो सैकड़ों यात्री नींद से हड़बड़ा कर उठे। काफी देर तक उनकी धड़कनें काबू नहीं हुई, जब उन्हें पता चला कि यदि बाबाजी नहीं होते तो ट्रेन पलट जाती और कई यात्रियों की जान जा सकती थी।
बांद्रा से चलकर जोधपुर आने वाली गाड़ी संख्या 4708 रणकपुर एक्सप्रेस सोमवार सुबह करीब 8:30 बजे बोमादड़ा से मारवाड़ जंक्शन की तरफ जा रही थी। बोमादड़ा और मारवाड़ जंक्शन से पहले राजकियावास स्टेशन के बीच एक जगह पटरी में करीब चार इंच का फ्रैक्चर था। तुलसीराम नामक साधु वहां से पैदल गुजर रहे थे कि उन्हें यह फ्रैक्चर दिख गया। उन्हें इस बात की जानकारी थी कि रोजाना की तरह कुछ ही मिनटों बाद रणकपुर एक्सप्रेस वहां से गुजरेगी। ऐसे में वे अपने गले में पहना भगवा दुपट्टा हवा में लहराते हुए ट्रेन आने की दिशा में दौड़ने लगे और उसे रुकवाने में कामयाबी हासिल कर ली।
ट्रेन चालक मूलचंद ने बताया कि साधु को ट्रेन के सामने दौड़ते हुए आते देख उसके हाथ-पांव फूल गए। बाद में पटरी में फै्रक्चर का पता चला तो धड़कनें तेज हो गई और साथ ही राहत की सांस भी ली कि हादसा टल गया। फ्रैक्चर इस तरह था कि एक बोगी पलटती तो पीछे की बोगियां एक के ऊपर एक चढ़ जातीं। पटरी के फै्रक्चर वाले हिस्से में क्लिपिंग भी टूटी मिली। रेलवे ने मामले की जांच के आदेश दिए है।
रेलवे कर्मचारी ही थे बाबाजी
संयोग की ही बात है कि यात्रियों की जान बचाने वाले साधु तुलसीराम भी 13 साल पहले तक रेलवे के कर्मचारी थे। वे गैंगमैन की टोलियों को पानी पिलाने का काम करते थे। राजकियावास में उनका खेत है, जहां वे सुबह जा रहा था। रास्ते में उन्होंने पटरी टूटी हुई देखी तो पूरी ताकत से ट्रेन को रोकने में जुट गए। तुलसीराम ने बड़े हादसे को रोककर न केवल सैकड़ों जानें बचाई, बल्कि रेलवे को होने वाले नुकसान को भी बचा लिया।
सवा घंटे तक बाधित रहा रेलमार्ग
पटरी पर फ्रैक्चर का पता चलने के बाद इस मार्ग पर रेल यातायात बंद कर दिया गया। बांद्रा से चलकर जोधपुर के रास्ते बीकानेर जाने वाली रणकपुर एक्सप्रेस सवा घंटे देरी से जोधपुर के लिए रवाना हो सकी। वहीं जोधपुर-अजमेर पैसेंजर ट्रेन भी एक घंटे दस मिनट तक बीच रास्ते में खड़ी रही। कंट्रोलर की सूचना के बाद पीडब्ल्यूआई की टीमें मौके पर पहुंची और पटरी को दुरुस्त किया। सुबह करीब सवा दस बजे इस रेलमार्ग पर यातायात सामान्य हो सका।
देखा तो उड़ गए होश
रणकपुर एक्सप्रेस में सवार पीएचईडी के अभियंता विनोद भारती, व्यापारी कमलनयन व अध्यापिका संतोष कंवर ने भास्कर को बताया कि जब तेज आवाज व झटके से नींद खुली तो खिड़की से देखा। लोग इंजन की तरफ दौड़ रहे थे। पहले तो हमने भी यही सोचा कि कोई व्यक्ति ट्रेन से कट गया होगा, लेकिन जब पटरियों पर फ्रैक्चर की बात पता चली तो हम लोग भी उत्सुकतावश देखने पहुंचे। तब तक मन में कोई भय नहीं था, लेकिन जब पटरी पर फ्रैक्चर व क्लिपिंग टूटी देखी तो हमारे होश ही उड़ गए। बाबाजी हमारे लिए भगवान बनकर आए।
पेट्रोलिंग पर फिर उठे सवाल
रेलवे भले ही रेल पटरियों की संरक्षा को लेकर लाख दावे करे, लेकिन हकीकत में पेट्रोलिंग में लापरवाही बरती जाती है। अगर पेट्रोलिंग सही तरह से होती तो यह फ्रैक्चर समय पर ही दुरुस्त कर लिया जाता। रेलवे का मानना है कि सर्दी में पटरिया सिकुड़ती हैं। ऐसे में पटरियों में फ्रैक्चर होते ही रहते हैं।
नोटों से झोली भर दी साधु की
वैसे तो जान की कोई कीमत नहीं होती, मगर साधु के वेश में भगवान मान कर यात्रियों ने तुलसीराम की झोली रुपयों से भर दी। यात्रियों ने अपनी जेबों में हाथ डाला और जितने भी पैसे निकले, वे साधु को भेंट कर दिए। इस पर तुलसीराम ने कहा, ‘भगवान मनै इण काम रै वास्ते इज भेजियौ वैला। मारी कांई हस्ती, इतरा मिनखां ने बचाऊ।’ हादसा टलने के बाद ट्रेन में सवार यात्री उनका शुक्रिया अदा करते हुए हाथ में पैसे थमाने लगे तो वे भावुक हो गए और बोले, ‘औ पाप थै मत चढ़ाओ। भगवान मनै माफ कौनी करैला।’ इस पर यात्री बोले कि आपके कारण ही हम सुरक्षित घर पहुंचेंगे।

- भास्कर से

Monday, January 31, 2011

अंगुलियों के इशारे पर काम "माउस"

भारत में पहली बार इस तरह का माउस लांच किया गया है। अभी तक आपने टच स्क्रीन कंप्यूटर या प्रिंटर ही सुने होंगे लेकिन भारत में जेब्रोनिक्स कंपनी ने पहली बार टच पैनल माउस जेबटच पेश किया है इस माउस में न तो क्लिक बटन है और न ही स्क्राल व्हील। स्लीक लुक और इस्तेमाल में आरामदेह जेबटच अंगुलियों के इशारे पर काम करता है यूजर इसके सरपेंस पर उंगली फिराए और यह अपना काम करने लगता है।
जेब्रोनिक्स ब्रांड नाम से कंप्यूटर उपभोक्ता इलक्ट्रोनिक सामान और संचार उपकरणों का आपात करने वाली भारत की अग्रणी कंपनी है कंपनी ने घोषणा की है कि वो अपने सर्विस सेंटरों की मौजूदा 62 संख्या को बढ़ाकर 100 करेगी।
भारत में पहली बार इस तरह के माउस को लांच किया गया है कंपनी को उम्मीद है कि उसका यह उत्पाद लोगों के बीच लोकप्रिय होगा।

- bhaskr se

सबसे खूबसूरत मोबाइल फोन

यूं तो आपने एक से बढ़कर एक बेहतरीन खूबियों वाले मोबाइल फोन देखे होंगे, लेकिन हम आपको जिस मोबाइल के बारे में बता रहे हैं वो दुनिया का सबसे खूबसूरत मोबाइल हैंडसेट है। ये हैंडसेट है नोकिया का नया कॉंसेप्ट फोन ‘सी-8’। इस फोन में आपको नोकिया के ‘सी सीरीज’ और ‘8-एक्सएक्सएक्स’ सीरीज के लग्जरी मोबाइल फोन्स की झलक मिलेगी। इस फोन के बारे में जानकारों का कहना है कि नोकिया के सी-7, नोकिया 8800 और लुना 8600 हैंडसेट्स के लुक को मिला कर कंपनी ने सी-8 कॉंसेप्ट को तैयार किया है।
आपको बता दें कि इस फोन का आकार काफी हद तक नोकिया सी-7 जैसा ही है। हालांकि नोकिया कंपनी की तरफ से इस फोन के बारे में औपचारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन खबर है कि इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 12 मेगापिक्सल कैमरा, वीडियो कॉल कैमरा, लाइट सेंसर, मिरर फिनिश टचस्क्रीन जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

- भास्कर से
हालांकि इस फोन की कीमत और इसके कमर्शियल प्रोडक्शन को लेकर अब तक किसी तरह की जानकारी नहीं उपलब्ध हो पाई है।

विष कन्या के बाद आया विष पुरुष

रांची।चाईबासा. नोवामुंडी में एक ऐसा युवक है जो सांप खाता है। चूहा और बिच्छू भी उसका प्रिय भोजन है। युवक का नाम बामेया बोबोंगा है। उम्र महज़ 16 साल है। एक बार सांप को दौड़ाकर इसने जिंदा पकड़ा और काटा तो सांप की मृत्यु हो गयी।
लोग बताते हैं कि इसके पूरे शरीर में विष फ़ैल गया है। किसी को यह अगर थप्पड़ जड़ता है या इसके नाख़ून से किसी को खरोंच लगती है तो वह बेहोश हो जाता है। लोग विष कन्या की चर्चा तो खूब सुनते थे, लेकिन इस बार विष युवक सामने आया है। सांप इस युवक की परछाई देखते ही जहां रहता है वहीँ रुक जाता है। उसके कहने पर सांप चलने लगते हैं। एक बार तो इस युवक ने सांप पर आंख गडा़ दी तो सांप मर गया। युवक नोवामुंडी प्रखंड से लगभग 35 किलोमीटर दूर बड़ापासेया गांव में रहता है। इसके दो भाई हैं। पिता रसिका पूर्ति का निधन काफी पहले हो चुका है।
कैसे बना विषैला
लोग बताते हैं कि जब यह युवक तीन साल का था तभी इसकी मां चल बसी। इसके छह वर्ष के बाद पिता की भी मौत हो गयी। इसके बाद यह अकेला सा हो गया। जानवरों को यह चराने का काम करता था। इसी बीच दिन भर जंगल में रहने व गरीबी के कारण इसे चूहा व सांप समेत अन्य जंगली चीजें खाने की लत लग गयी। लोग यह भी बताते हैं कि इसे जंगल में दिव्य शक्ति मिल गयी है। इस कारण यह जहरीला हो गया है। लोग अब इससे खौफ खाने लगे हैं।

-भास्कर से

राज्य के पूर्व मुख्या के हाथ में आई एस बी टी पर झाड़ू लगायी

देहरादून:अपनी कलम के इशारो पर अफसरों को नाचने वाले राज्य के पूर्व मुख्या के हाथ में आई एस बी टी पर झाड़ू लगायी
देहरादून मै अपनी बूढी राजनीति चमकाने के लिए उत्तराखंड के पूर्व मुख्य मंत्री नारायण दत्त तिवारी कभी टूटी सड़क की समस्या को लेकर धरने पर बैठते है तो कभी सफाई व्यवस्था को लेकर निराश नज़र आते है लेकिन सरकार है की उत्तराखंड के विकास पुरुष को नज़र अंदाज़ करती रही है इसिलिय आज खुद नारायण दत्त तिवारी ने झाड़ू उठाई और देहरादून के आई एस बी टी पहुचे और वहा की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिय सफाई करते नज़र आये जिसने भी ये नज़ारा देखा वो हेरात में था हो भी क्यों ना अपनी कलम के इशारो पर अफसरों को नाचने वाले राज्य के पूर्व मुख्या के हाथ में झाड़ू जो थी जिससे वो आई एस बी टी मै एक सफाई कर्मचारी की तरह सफाई करते जो नज़र आये !
 
- संदीप अरोरा
देहरादून, 09927985001

Sunday, January 30, 2011

हादसा या ह्त्या : जिन्दा जले पांच इन्सान

 मुज़फ्फरनगर में एक ही परिवार के पाच लोगो की संधिग्द परिस्थितियों में मौत हो गई ३ की हालत गंभीर बनी हुई है बताया जा रहा है की घर में आग लगने से हादसा हुआ है लेकिन कमरे में कोई भी सामान या कपडे जले हुए नहीं है और एक तेल की कैन मौके से मिली है जिससे आशंका जताई जा रही है की इसके पीछे ह्त्या की साजिस हो सकती है ग्रामीणों ने इस मामले की जाच की मांग की है सोमवार को ५ जिन्दगिया भेट चढ़ गई जबकि ३ की हालत गंभीर बनी हुई है इस पुरे मामले पर संदिघ्ता इसलिए जताई जा रही है क्योकि जिस कमरे में पाच लोगो की मौत जलने से हुई है उसमे रखा कोई भी सामान जली हालत में नहीं है जबकि कमरे की छत भी लकड़ी की बनी हुई है जो सही सलामत है कमरे का मेन दरवाजा आधा जला हुआ है और दरवाजे के बाहर से एक तेल का डब्बा पडा मिला है जिससे ग्रामीण आशंका जता रहे है की इस घटना की किसी ने अंजाम दिया है जिसके लिए ग्रामीण पुलिस से मामले की जाच करने की बात कह रहे है
घटना मुज़फ्फरनगर के थाना भोपा इलाके के गाँव नंगला बुजुर्ग का है जहा एक ही परिवार के ८ लोग आग की चपेट में आ गए जिसमे ५ लोगो की मौत हो गई जबकि ३ की हालत गंभीर बनी हुई है मामला प्रथम द्रष्टया संधिग्द बताया जा रहा है जिसकी पुलिस बारीकी से जाच कर रही है

- अमित सैनीमुज़फ्फरनगर
०९८३७७३९८७३
09259178863

वकीलों की गुंडई का शिकार हुए छायाकारो की हालत गंभीर

- अमर उजाला के फोटोग्राफ़र रमेश चौहान के कान के पर्दे फटे
- प्रशासन की चुप्पी से पत्रकार जगत में रोष व्याप्त
- २ feburay को जनपद के सभी पत्रकार निकलेगे मौन जुलुस
मुज़फ्फरनगर में वकीलों की मार का दंश झेल रहे अमर उजाला के रमेश चौहान और हिंदुस्तान के कैमरामेन मनीष चौहान की हालत में कोई सुधार नही हुआ है, जबकि डॉक्टरो ने जाँच के दौरान रमेश चौहान के दोनों कानो के पर्दे फटना बताया है! हालाकि इस मामले में जनपद भर के पत्रकारों सहित कई सामाजिक और व्यापारिक संघटन एक जुट हो गये है, जिन्होंने कार्यवाही न होने की स्तिथि में  आगामी २ febuary को मौन जुलुस और जिलाधिकारी कार्यालय पर जबदस्त धरना प्रदर्शन करने की घोषणा की है!
इस मामले को लेकर रविवार को नगर के महावीर चौक के पास एक स्कूल में विभिन दैनिक समाचार पत्रों के प्रभारियो और पत्रकारों की बैठक हुई, जिसमे निर्णय लिया गया कि अगर पुलिस इस मामले में दो दिन के अंदर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी वकीलों को जेल नही भेजती है तो २ febuary को जनपद भर के पत्रकर town hall में इक्खाते होगे, जहा से मौन जुलुस निकलते हुए पत्रकारों का हुजूम डीएम ऑफिस पर जायेगा, जहा पर जबरदस्त धरना-प्रदर्शन किया जायेगा! इस जुलुस में विभिन सामाजिक, राजनेतिक और व्यापारिक संघटन एवं दल भी भाग लेगे! साथ ही आरोपी वकीलों की प्रेस कौंसिल ऑफ इंडिया, बार संघ आदि में भी सिकायत की जाएगी! 
वही दूसरी और डॉक्टरो ने बताया कि घायल रमेश चौहान के दोनों कानो के पर्दों में छेद हो गये है, जिनका उपचार किया जा रहा है, जबकि उनका ये भी कहना है कि अगर दवाइयों से ठीक नही हुए तो opretion किया जायेगा! मनीष चौहान की हालत में भी कोई सुधार नही हुआ है! इतना सब कुछ होने के बावजूद नही जिला और पुलिस प्रशासन अभी भी मौन है!
बैठक में मुख्य रूप से अमर उजाला प्रभारी ब्रजेश चौहान, जागरण प्रभारी नीरज गुप्ता, हिंदुस्तान प्रभारी नीरज गुप्ता, पश्चिम सन्देश सम्पादक रविंदर चौधरी,  मुज़फ्फरनगर बुलेटिन के प्रभारी अंकुर दुआ, शाह टाइमस प्रभारी गुलफाम अहमद, टाइमस ऑफ इंडिया प्रभारी वासिस्ठ भरद्वाज सहित अरविन्द भरद्वाज, राकेश शर्मा, अमित सैनी, अमित पुंडीर, सर्वेन्दर पुंडीर, नासिर खान, संजय झा सहित संकड़ो पत्रकारों ने भाग लिया!

- अमित सैनी
मुज़फ्फरनगर
09837739873
09259178863

Saturday, January 29, 2011

समाज के चौथे स्तम्भ पर हमला

हॉस्पिटल में उपचाराधीन अमर उजाला का कैमरामेन रमेश चौहान
मुज़फ्फरनगर में समाज के चौथे स्तंभ माने जाने वाले पत्रकार बंधुओ पर गुंडई पर उतरे वकीलों ने हमला किया. जिसमे वकीलों ने दैनिक अख़बार के दो फोटोग्राफरों को बंधक बनाकर कई घंटो तक पिटे, जिनको कई घंटो बाद मुक्त किया गया, जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है, जोकि इस समय जिंदगी और मौत के बीच जिला हॉस्पिटल में लड़ रहे है!
शनिवार को नगर के परकाश चोक के पास पुलिस और जिला प्रसाशन अतिकर्मन हटा रहा था, जहा पर सारी मीडिया न्यूज़ कवरेज कर रही थी, की उसी दौरान एक वकील भी वह जा पंहुचा, जो की वहा पर अनाप-सनाप कमेन्ट करने लगा, जिस पर गुस्साई भीड़ ने वकील की अच्छी तेरह से फिटनेस बना डाली, जो की अमर उजाला के कैमरामेन रमेश चौहान और हिंदुस्तान के कैमरामेन मनीष चौहान ने उस दृश्य को कैमरे में कैद कर लिया, जिसको लेकर वकील उनके साथ भी गली गलोच करने लगा!
हॉस्पिटल में उपचाराधीन hindustan  का कैमरामेन मनीष चौहान
इस मामले के बाद जहा वकील कचहरी चला गया, वही दोनों कैमरामेन भी अन्य रिपोर्टर एंड कैमरामेन के साथ कचहरी चले गये, जहा पर कथित आधिवक्ता ने अपने अन्य साथी वकीलों के साथ मिलकर दोनों कैमरामेन को दबोच लिया! करीब 200 से 250 वकीलों ने दोनों को जमीं पर डालकर बुरी तरह लात-घुसो से पीटे! ये क्रम तक़रीबन 1.30 घंटे तक चला! इतना ही नही, वकीलों ने कचहरी परिसर में घुसने वाले हर रिपोर्टर को इसी तरह से पीटने की घोषणा कर दी! वकीलों ने मार-पीट कर दोनों को एक कमरे में बन्द कर दिए! जिनको उन्होंने तीन घंटो के बाद बंधन मुक्त करने के बाद पुलिस हॉस्पिटल ले गयी, जहा पर दोनों को गंभीर अवस्था के चलते उपचार हेतु भर्ती कर लिया गया है! इस घटना से पत्रकार जगत में रोष व्याप्त है! इतना ही नही पुलिस और जिला प्रशासन की निरकुश्ता पर चिंतित भी है!
आप सभी से अनुरोध है कि इस गंभीर मामले को संज्ञान में ले और अपनी opinion एवं कमेन्ट हमें ज़रूर भेजे!

- अमित सैनी
मुज़फ्फरनगर
09837739873
09259178863

5 मिनट में 35 लीटर गर्म पानी?

नूंह. गर्म पानी के लिए अब लोगों को ज्यादा खर्च तथा अधिक समय बर्बाद करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बिजली आए या न आए लोगों को गर्म पानी मिलेगा। नगीना स्थित आईटीआई के कुछ छात्रों ने यह कारनामा कर दिखाया है। उन्होंने एक ऐसी मशीन बनाई है, जिसमें महज पांच मिनट में मात्र एक किलोग्रार्म ईधन से 35 लीटर पानी गर्म किया जा सकता है।
ईंधन में कूड़े के साथ गोबर का इस्तेमाल किया जा सकता है। इस मशीन की विशेषता है कि इसमें पानी चुटकियों में गर्म हो जाता है। मशीन को एक माह के अंदर बाजार में उतारा जाएगा। इसकी कीमत केवल 800 रुपए होगी। सर्दी के मौसम में गर्म पानी की खासी जरूरत पड़ती है। गर्म पानी के लिए गैस, बिजली जैसे महंगे संसाधनों का प्रयोग किया जाता है।
इस समस्या का समाधान करने की दिशा में आईटीआई नगीना में सीट मेटल ट्रेड का कोर्स कर रहे छात्रों ने इस मशीन को इजाद किया है। छात्रों ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर तैयार की गई झांकियों में इस मशीन को प्रदर्शित भी किया। इसे दूसरा पुरस्कार मिला है। गर्म पानी करने की मशीन को महज तीन दिन में तैयार किया जा सकता है।
छात्रों ने स्व.रोजगार को बढ़ावा देने तथा गरीबों को कम लागत में पानी गर्म करने की मशीन तैयार की है। आईटीआई के प्रिंसिपल भान सिंह, वर्ग अनुदेशक राम कुमार, इंस्टेक्टर केवल कृष्ण सैनी की मदद से छात्र कैलाश चंद, सुरेश, मोहम्मद इरफान, आबिद हुसैन, जिया उल हक, नफीस, मोहम्मद इकलास, साहिद हुसैन, मुकीम, मुनफेद, साबिर, अजरूदीन, प्रवीन, अमित कुमार, राहुल, साकिर ने मिलकर इस मशीन को तैयार किया है।

- भास्कर से

Friday, January 28, 2011

नन्ही सी जान का बड़ा कमाल

बारह साल की छोटी उम्र के बच्चे आपको आमतौर पर खेलते-कूदते ही नजर आते होंगे। लेकिन इस छोटी सी उम्र में ही ब्रिटेन के एक बच्चे ने जो कारनामा कर दिखाया, वो करना बड़े-बड़ों के लिए मुश्किल है।
दरअसल थॉमस गुडइनफ नाम के इस छोटे से बच्चे ने आईफोन के लिए एक अनोखा एप्लिकेशन तैयार किया है। थॉमस द्वारा तैयार किए एप्लिकेशन के जरिए आप अपने आईफोन में एयर एम्बुलेंस बना सकते हैं। यही नहीं आप इसके जरिए ‘वर्चुअल पायलट’ भी तैयार कर सकते हैं। ये एक तरह का मोबाइल गेम है।
आपको बता दें कि थॉमस गुडइनफ द्वारा तैयार किए गए इस एप्लिकेशन को आई ट्यून्स के जरिए मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है। हालांकि अगर कोई चाहे तो अपनी मर्जी से इस एप्लिकेशन को डाउनलोड करने के एवज में कुछ रकम दान कर सकता है जिसका इस्तेमाल चैरिटी के लिए किया जाएगा।
आपको बता दें थॉमस द्वारा तैयार किए गए इस एप्लिकेशन को हर रोज 150 बार से ज्यादा डाउनलोड किया जा रहा है। इस पर थॉमस ने कहा, “ मुझे खुशी है कि लोग इसे पसंद कर रहे हैं। इस एप्लिकेशन को तैयार करने में मैंने काफी मेहनत की है।


- भास्कर से

ज़ोरदार प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार का विरोध

देहरादून : बदती महंगाई और जगह जगह हो रहे घोटालो को देखते हुए ABVP के कार्यकर्ताओं ने आज देहरादून में ज़ोरदार प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार का विरोध किया !
कार्यकर्ताओं ने अपना रोष प्रकट करते हुए सोनिया गाँधी और प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह का पुतला जलाया ! प्रदर्शन में वरिष्ट कार्यकर्त्ता मौजूद थे !
डी ऐ वे कॉलेज के पूर्व अध्यक्ष आशेष बहुगुणा का कहना था कि केंद्र सरकार कमर तोड़ महंगाई पर रोक नहीं लगा पा रही है ! जिस कारन आम आदमी को बोहुत सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है !

- संदीप अरोरा
देहरादून, 09927985001

प्यार की सजाः शरीर को करंट से दागा और......

जुई (भिवानी). जान से मारने के लिए करंट के झटके दिए गए। जननअंग को करंट से जलाया गया। फिर भी मन नहीं भरा तो दोनों कान उखाड़ लिए गए और पैर का मांस निकाल लिया।
हालुवास गांव के बारहवीं के छात्र अनूप शर्मा (17) को मारने के लिए हत्यारों ने जुल्म की सारी सीमाओं को पार कर दिया। दस जनवरी को घर से लापता अनूप का शव 26 जनवरी को जुई के खेतों में मिला। पुलिस को इसकी जानकारी बुधवार को मिली।
आला पुलिस अधिकारियों ने शव का मुआयना किया तो उनकी आंखें फटी की फटी रह गई। परिजनों ने अनुसार अनूप का यह अंजाम प्रेम-प्रसंग के चलते किया गया। अनूप का पिता पवन शर्मा गांव में खेती करता है। अनूप के अलावा उसका एक और बेटा प्रवीण है। खेतों में अनूप की लाश 10-11 दिन से पड़ी थी, लेकिन सरसों की फसल होने की वजह से किसी को दिखाई नहीं दी।
मंगलवार रात करीब ढाई बजे गांव के दो युवक खेतों में पानी की पारी बदलकर वापस आ रहे थे तो एक का पैर लाश से टकराया। दोनों ने जब टार्च मारकर देखा तो सन्न रह गए। गली-सड़ी लाश देखकर दोनों उल्टे पांव भागे और चुपचाप आकर रजाई में दुबक गए। सुबह दोनों ने यह बात अपने परिजनों को बताई। इसके बाद जुई बिचली के सरपंच राजबीर सिंह और जुई खुर्द के सरपंच सुभाष शर्मा को मामले की जानकारी दी गई। दोनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सुबह सात बजे सदर थाने और सीआईए पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। दोपहर एक बजे पुलिस अधीक्षक ने भी आकर लाश का मुआयना किया।
जुल्म ढहाकर मारा
लाश का जब मुआयना किया गया तो पुलिस अधिकारियों के भी रौंगटे खड़े हो गए। एडीडास के जूते पहने अनूप के शव से दोनों कान गायब थे। एक पैर का मांस ही गायब था। करंट से पूरा शरीर नीला पड़ा हुआ था। गुप्तांगों को भी करंट से जला दिया गया था। अनूप के चेहरे पर भी चोटों के निशान मिले। पुलिस ने मौके पर ही फोरेंसिक टीम को बुलाकर नूमने लेकर पोस्टमार्टम के लिए शव को पीजीआई रोहतक भिजवाया। रोहतक में अनूप के शव का पोस्टमार्टम एक्सपर्ट्स की टीम ने किया।
किस जुर्म की सजा
अनूप को इतनी दरिंदगी से मारने के पीछे पुलिस प्रेम-प्रसंग का मामला मानकर चल रही है। उसके परिजन गांव के ही एक परिवार पर यह आरोप लगा रहे हैं। अनूप के चचेरे भाई अशोक ने बताया कि उसके चाचा पवन शर्मा का लड़का अनूप भिवानी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का नॉन मेडिकल का 12वीं कक्षा छात्र था।
वह घंटाघर स्थित एक कोचिंग सेंटर में कोचिंग लेता था। उसके साथ ही गांव की 12वीं कक्षा की ही एक लड़की भी पढ़ती थी। अशोक के अनुसार लड़की के परिजनों को उनके बीच प्रेम-प्रसंग होने की गलतफहमी थी और उसके परिवार ने उन्हें इसका अंजाम भुगतने की भी धमकी दी थी। अशोक ने बताया कि दस जनवरी को अनूप के मोबाइल पर रात करीब ढाई बजे किसी का फोन आया था और उसके बाद वह घर से निकला था।
घटनाक्रम
10 जनवरी : अनूप के मोबाइल पर किसी का फोन आया और वह घर से निकल गया।11 जनवरी : पिता की शिकायत पर गुमशुदगी का केस दर्ज।24 जनवरी : सीआईए में मामला रेफर, अपहरण का केस दर्ज।26 जनवरी : जुई के खेतों में अनूप का शव बरामद।

- भास्कर से

मजदूरों ने जताई प्रदेश सरकार से नाराज़गी

देहरादून में जिला चाय बागानों के मजदूरों ने जताई प्रदेश सरकार से नाराज़गी,किया सभा का आयोजन ! न्युनितम वेतन देने पर मजदूरों ने रोष प्रकट किया और कहा की सरकार उनके सतह सौतेला व्यवहार कर रही है !
इस अवसर पर मजदूर सभा की अध्यक्ष चित्र गुप्ता ने कहा की इन मजदूरों को १५०८ मासिक वेतन और ७२१ डी.ऐ कुल मिलकर २२२२ रूपये दिए जा रहे है जो की वास्तव में जीविका चलने के लिए कम है !
उन्होंने कहा की २००८ से यही वेतन दिया जा रहा है जबकि महंगाई के बड़ते सतर को देख इसे ५०० रूपये से बड़ा देना चाहिए ! साथ ही चता वेतन लगो होना चाहिए जिससे मजदूर को परिवार चलने में कोई दिक्कत न आये ! सरकार से अपील की कि वेतन को १०,००० रुप्यी तक पुनारक्षित किया जाना चाहिए अन्यथा मज़दू राप्नी मांगो को लेकर आन्दोलन करेगी !

- संदीप अरोरा
देहरादून, 09927985001

गणतंत्र दिवस के दिन छात्रा के साथ गैंगरेप

फिरोजाबाद। यहां में पांचवीं क्लास में पढने वाली एक छात्रा के साथ गणतंत्र दिवस के दिन ही गैंगरेप हुआ। अपनी इज्जत चले जाने के बाद उस लड़की ने समाज से बचने के लिए अपने शरीर में आग ली। लड़की के जलने के बाद अस्पताल में भर्ती तो करा दिया गया है, लेकिन वह जिन्दगी और मौत के बीच झूल रही है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, इस मामले में स्कूल के दो छात्र शामिल बतायें जा रहें हैं। इनमें से एक छात्र को गिरफ्तार कर लिया है।
मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में नगला खंजर के एसओ गंगा शरण और एसआई सियाराम को निलंबित करके गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं मुख्य चिकित्सक अधीक्षक पी के जैन को भी निलंबित कर दिया गया है। पीड़ित छात्रा के बेहतर इलाज के लिए आगरा भेज दिया गया है। इस मामले में स्कूल के दो छात्र भी शामिल बताये जा रहे हैं। पुलिस ने इनमें से एक छात्र को हिरासत में ले लिया है।
इस घटना पर राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष गिरिजा व्यास ने कहा कि, उत्तर प्रदेश में महिलाएं सबसे ज्यादा असुरक्षित हैं। महिला मुख्यमंत्री के होने के बाद भी महिलाओं पर सबसे ज्यादा अत्याचार हो रहा है। ऐसी शर्मनाक घटनाओं से सर शर्म से झुक जाता है। हमने मामले को संज्ञान में ले लिया है। केंद्र को इस बारे में लिखकर महिलाओं की सुरक्षा की मांग की जाएगी।

- भास्कर से

देहरादून में पर्यटन भवन का उद्घाटन

देहरादून के गाढ़ी केंट में आज पंडित दीन दयाल उपाध्याय पर्यटन भवन का उद्घाटन किया गया ! इस भवन का उद्घाटन उत्तराखंड के मुख्या मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंख द्वारा ने किया !
प्रदेश में इस प्रकार के भवन बन्ने से पर्यटन के क्षेत्र में बढावा मिलेगा और साथ ही राज्य के राजस्व में भी वृद्धि होगी ! 
 पर्यटन भवन का उद्घाटन करने आये मुख्य मंत्री ने कहा की उत्तराखाद पर्यटन के क्षेत्र में लगातार आगे बढ रहा है ! और भवन के निर्माण से यहाँ आने वाले पर्यटकों को असीम सुविधा मिलेगी ! साथ ही उन्होंने कहा की इस भवन को बनाने से यहाँ संस्कृति भवन का निर्माण भी जल्द कराया जायेगा ! उन्होंने एक हिमालय भवन बनाने की भी बात कही जिसमें म्युसियुम आर्ट गलारी भी होगी ! उत्तराखंड क्रीडा के क्षेत्र में भी लगातार आगे बढ रहा है ! यहाँ स्थल क्रीडा और हिम क्रीडा भी है !
इस अवसर पर पर्यटन मंत्री मदन कौशिक ने बताया की इस भवन को जिलों के सभी केन्द्रों के साथ विडियो कांफ्रेंसिंग के ज़रिये जोड़ा जायेगा ! और पर्यटन से जुडी जितनी भी समस्याएं है उन्हें यही से संचालित किया जायेगा ! साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया की आने वाले समय मेविन ओअर्यतन से जुडी साड़ी समस्याएं और असुविधाओं का हाल निकाला जयेइगा !
- संदीप अरोरा

देहरादून, 09927985001
 

Thursday, January 27, 2011

दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित

इन्द्री, 27 जनवरी, केंद्रीय मृदा लवणता अनुसंधान संस्थान में लवणग्रस्त मृदाओं के सुधार के लिए उपयुक्त कृषि वानिकी माडल विषय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। प्रशिक्षण कोर्स में प्रदेश के मध्यम वन परिमंडल के अंतर्गत आने वाले रोहतक, झज्जर, करनाल, सोनीपत व पानीपत से वन विभाग के 35 वन राजिक अधिकारी, वन दरोगा आदि ने हिस्सा लिया।
शिविर में किसानों व अधिकारियों को लवणग्रस्त मृदाओं के सुधार के लिए उपयुक्त कृषि वानिकी माडल अपनाने पर बल दिया गया। इस मौके पर वन मंत्रालय भारत सरकार के राष्ट्रीय वानिकी पारिस्थितिकी विकास बोर्ड नई दिल्ली के डा. नरेंद्र बडोनी ने कहा कि अधिकारियों व किसानों को लवणग्रस्त मृदाओं के सुधार के लिए उपयुक्त कृषि वानिकी माडल अपनाना चाहिए। प्रशिक्षण कोर्स के समन्वयक तथा तकनीकी मूल्यांकन एवं प्रसार प्रभाग के अध्यक्ष डा. रामशंकर त्रिपाठी ने कहा कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य प्रदेश की लवणग्रस्त मृदाओं में वन लगाकर उन्हें बेहतर ढंग से सुधारा जा सकता है। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि संस्थान के निदेशक डा. डीके शर्मा ने कहा कि लवणग्रस्त मृदाएं कृषि के लिए गंभीर समस्या हैं। बिना सुधार तकनीक अपनाए उनमें वानिकी या खेती नहीं की जा सकती।
उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि कृषि में आने वाली समस्याएं संस्थान के वैज्ञानिकों को बताएं। वन संरक्षक डीपी सिन्हा ने कार्यशाला पर संतोष जाहिर करते हुए आशा जताई कि यह कार्यशाला विभागीय अधिकारियों के साथ-साथ किसानों के लिए भी काफी उपयोगी सिद्ध होगी।

विजय काम्बोज, इन्द्री
- 09416281168

आज के बच्चे ही कल का भविष्य: मनोज शौकीन

नई दिल्ली। आज के बच्चे ही आने वाले कल का भविष्य है और बच्चे भारत गणतंत्र की नींव है। हमें शिक्षा के माध्यम से भारत का नवनिर्माण करना है।’ यह बात विधायक मनोज शौकीन ने श्रीराम फिजिकल वेलफयर ऐसोसियसन रिसाल गार्डन द्वारा संचालित एस.आर.पब्लिक स्कूल के वार्षिक समारोह में कहे। इस मौके पर मनोज शौकीन व भगतराम सहरावत ने मेधावी छात्र छात्राओं बच्चों को स्कूल बैग, स्वेटर ,टी शर्ट व पुस्तकें प्रदान की। समारोह का आरंभ ध्वजारोहण व मां सरस्वती वंदना से हुआ। दीप प्रज्जलित के बाद में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें बच्चों ने अपनी कला के रंग बिखेरे। इस अवसर पर विधायक मनोज शौकीन के अलावा समाजसेवी शमशेर वर्मा, धर्मवीर शर्मा, डा. विजेन्द्र सिंह डबास समेत शिक्षा जगत के गणमान्य लोग मौजूद थे। विद्यालय की प्राचार्य रष्मि शर्मा ने स्कूल की उपलब्धियों के बारे में जानकारी देते हुए शिक्षा व खेलों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों की घोषणा की।

-- प्रेम  बाबु  शर्मा, दिल्ली  
 9811569723



Tuesday, January 25, 2011

.....और जब दीवार बन गयी मौत

मुज़फ्फरनगर में एक इमामबाड़े की दीवार उस समय मौत की दीवार बन गई जब मजलिस के दौरान ये दीवार भर-भराकर गिर गई जिसमे दो बच्चियों की मौत हो गई, जबकि 8 महिलाए घायल हो गई एक की हालत गंभीर बताई जा रही है घायलों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया है हादसे के दौरान इमामबाड़े में सैकड़ो महिलाए और बच्चे मौजूद थे
ये ही है वो दीवार जो मौत की दीवार बन गई जी हां मामला उस समय का है जब किदवई नगर के इमामबाड़े में मजलिस चल रही थी तभी अचानक इमामबाड़े के जाहिद हाल की दीवार गिर गई जिसमे दो बच्चियों की महके पर ही मौत हो गई जबकि 8 महिलाए घायल हो गई
घायलों को तुरंत इलाज के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहा पर एक की हालत गंभीर बनी हुई है घटना के बाद मृतक बच्चियों के घर मातम का माहोल बना हुआ है

-
मुज़फ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
09837739873
09259178863
अमित सैनी

Monday, January 24, 2011

गणतंत्र दिवस की 62 वी वर्षगांठ पर हार्दिक शुभ-कामनाये

आप सभी को खबरी लाल की और से गणतंत्र दिवस की 62 वी वर्षगांठ पर हार्दिक शुभ-कामनाये !

.......भाई को बचा लाई अंजलि

सात जुलाई की आधी रात। दर्जनों नक्सली घर में घुस आए और लगातार गोलियां बरसाने लगे। उन्होंने पुरुषों पर गोलियां बरसाई ही, बच्चे को भी नहीं छोड़ा। फिर भी उसने हिम्मत नहीं हारी, साहस और चतुराई का परिचय देते हुए न केवल अपनी जान बचाई बल्कि छोटे भाई को भी नव जीवन दिया।
खुद का जन्म दिन होने की वजह से यह तारीख वह कभी नहीं भुला सकती। यह दास्तां है कुआंकोंडा नकुलनार निवासी अवधेश सिंह की बेटी अंजलि सिंह गौतम की। उन्होंने बताया कि सात जुलाई की रात करीब पौने एक बजे करीब दो दर्जन नक्सली घर में घुस आए। आंगन में सो रहे संजय सिंह और धर्मेंद्र को गोली मार दी।
इसके बाद अंधाधुंध गोलियां बरसाने लगे। इससे श्री सिंह और उनकी पत्नी छत पर चले गए। अंजलि और उसका छोटा भाई अभिजीत नीचे थे। नक्सलियों ने वहां पहुंचते ही अभिजीत के पैरों पर गोली चला दी।
नक्सली घर के दूसरे कोने में चले गए। इसका फायदा उठाते हुए अभिजीत के पैर को चादर से बांधा और पीठ पर लादा, बरसती गोलियों के बीच तीन सौ मीटर की दूरी तय की।

- भास्कर से

एक हैंडसेट लेकिन दो फोन?????

कनाडा की कंपनी रिसर्च इन मोशन (रिम) बाज़ार में अपनी जगह बनाए रखने के लिए जबर्दस्त कोशिश कर रही है और इसी क्रम में वह एक के बाद एक पेशकश देती जा रही है। उसके सबसे बड़े बाज़ार अमेरिका में उसे आईफोन जबर्दस्त टक्कर दे रही है।
रिम अब एक ऐसा मोबाइल फोन सॉफ्टवेयर पेश करने जा रही है जिससे ब्लैकबेरी के फोन टू इन वन हो जाएंगे। इसके इस्तेमाल से दोनों पक्ष यानी कार्पोरेट और पर्सनल अलग-अलग हो जाएंगे। इन दोनों का इस्तेमाल अलग-अलग होता है। इसलिए कंपनी ने एक नया सॉफ्टवेयर निकाला है जिसे ब्लैकबेरी बैलेंस कहा जा रहा है।
इसके तहत कंपनियां कर्मचारी के डेटा तो निकाल सकेंगी लेकिन उसके व्यक्तिगत सूचना और आंकड़े नहीं। अभी कार्पोरेट के आईटी डिपार्टमेंट ब्लैकबेरी इंटरप्राइज सर्वर से बिज़नेस संबंधित डेटा का नियंत्रण रहता है लेकिन इस सॉफ्टवेयर के आ जाने के बाद वह इस पर तो नियंत्रण रख सकेगा लेकिन व्यकिगत मेसेजों और सोशल नेटवर्किंग तथा फोटो पर नहीं।
टोरंटो में कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट जेफ मैक्डॉवल ने कहा कि हम एक ऐसा सॉफ्टवेयर तैयार करना चाहते थे जिससे कंपनियां ब्लैकबेरी फोन से अपने डेटा तो ले ले लेकिन यूजर के व्यक्तिगत डेटा पर उसकी कोई पकड़ नहीं रहे। वह मजे से फेसबुक का इस्तेमाल कर सके और इंटरनेट में भी झांक सके।
ब्लैकबेरी बैलेंस का प्रयोगात्मक परीक्षण शुरू हो गया है और यह सफल रहा है। अब इसे अमेरिका में दो महीने में उतार दिया जाएगा। ब्लैकबेरी पहले इसे अपने टेबलेट में लाएगी।

- भास्कर से

'यह साली जिंदगी'

सुधीर मिश्र की आनेवाली फिल्म 'ये साली जिंदगी' 4 फरवरी को होने जा रही है यह एक थ्रिलर फिल्म है मगर फिल्म में आपको काफी लिपलॉक सीन्स देखने को मिलेंगे
फिल्म में आएशा और मिर्च जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुके अरुणोदय सिंह ने एक दिल्ली के लड़के कुलदीप की भूमिका निभाई है
कुलदीप प्यार के मामले में बहुत ही बिंदास लड़का है वह अदिति राय से बहुत प्यार करता है और उससे उसकी जब भी लड़ाई होती है तो वह उसका मुंह बंद करने के लिए उसे किस कर लेता है उसे फिल्म में अदिति को चुप करने का उससे अच्छा तरीका समझ नहीं आता फिल्म में इसलिए उनके और अदिति के बीच काफी किसिंग सीन्स हैं वह उन्हें ऑटो,मार्केट,बेडरूम और किचन हर जगह किस करने के लिए तैयार रहते हैं

-भास्कर से

पाक में मिली शाहरुख की बहन

पेशावर. बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की पाकिस्तान में रहने वाली चचेरी बहन नूरजहां अगले महीने भारत यात्रा के दौरान एक दशक बाद किंग खान से मुलाकात करेंगी। पेशावर के शाह वाली कताल क्षेत्र में रहने वाली नूरजहां पिछली बार 1997 में शाहरुख से मिली थीं।
वह अगले महीने अपने एक रिश्तेदार की शादी के लिए भारत आने वाली हैं और उन्हें इस दौरान शाहरुख से भी मिलने की उम्मीद है। उन्होंने कहा, मैं फरवरी के पहले सप्ताह में नई दिल्ली जा रही हूं और वहां 10 दिनों तक रहूंगी। मैं शाहरुख से बात करुंगी और अगर उनके पास वक्त हुआ तो मुंबई जाकर उनसे मिलूंगी।
मुझे अपने भाई पर गर्व है और मैंने तो अपने बेटे का नाम उसके नाम पर रखा है। नूरजहां शाहरुख के लिए पेशावरी चप्पल और एक सिल्क सूट लेकर जाएंगी। शाहरुख जब पेशावर आए थे तो यहां से पेशावरी चप्पल लेकर गए थे, जिसे उन्होंने सात साल तक इस्तेमाल किया।
यह नूरजहां की दूसरी भारत यात्रा है। इससे पहले 1997 में वह अपने पति आसिफ शहाब के साथ यहां आई थीं और एक महीना शाहरुख के साथ रही थीं। नूरजहां को शाहरुख का नंबर निर्माता सुरेन्द्र कपूर से मिला जो अपने गृहनगर पेशावर के लोगों के संपर्क में हैं।
उन्होंने कहा, शाहरुख के नंबर बदलते रहने के कारण हमारा उनसे संपर्क टूट जाता था। वह 1978 और 1979 में पेशावर आए थे। वह भले ही लंबे समय से पेशावर के अपने रिश्तेदारों से न मिल पाए हों लेकिन जब भी वह अमेरिका जाते हैं तो वहां के हमारे रिश्तेदारों से जरूर मिलते हैं।

- भास्कर से

Sunday, January 23, 2011

...पति को बेटी परोस दिया

एक मां नो वो काम किया जिससे अपराधी जगत के लोग भी लज्जित हो जाए। इसने अपनी 17 वर्षीय किशोरी को हाइमन रिपेयर आपरेशन (किशोरियों का कौमार्य लौटाने वाला आपरेशन) के लिए भेजा और इसी बीच अपने पति द्वारा बेटी का बलात्कार कराने की तैयारी भी पूरी कर ली।
यही नहीं इस महिला ने पर यह भी आरोप है कि उसने अपनी बेटी को अपने 37 वर्षीय पति के सामने न्यूड होने के लिए भी कहा। यह खुलासा मां की ज्यादती का शिकार हुई इस किशोरी ने हांगकांग की एक अदालत में मामले की सुनवाई के दौरान किया। इस किशोरी के सौतेले पिता के खिलाफ भी बलात्कार के आरोप लगे हैं।
किशोरी ने कोर्ट को बताया कि जब वो सात साल की थी तो उसके माता-पिता के बीच तलाक हो गया था और वो मां के साथ ही रहने लगी थी। तलाक के बाद उसकी मां ने आरोपी से शादी कर ली थी।
किशोरी ने अदालत को बताया कि जब वो 16 साल की थी तो उसकी मां ने उससे अपने पति के साथ सेक्स करने के लिए कहा। किशोरी का कहना है कि उसके सौतेले बाप की यह ख्वाहिश थी की वो किसी वर्जिन लड़की के साथ सेक्स करे। अपने पति की ख्वाहिश पूरी करने के लिए इस किशोरी की 39 वर्षीय मां ने उसे ही परोस दिया।
किशोरी ने बताया कि उसकी मां ने उससे अपने सौतेला बाप के साथ सेक्स करने के लिए कहा। लेकिन मैं उस दौरान वर्जिन नहीं थी। मैं उससे पहले ही सेक्स कर चुकी थी। इस पर उसकी मां ने जबरदस्ती उसका कौमार्य आपरेशन कराया। किशोरी ने अदालत को बताया कि ऐसा न करने पर मां ने उसकी अंगुलिया काटने की भी धमकी दी थी। मां के दवाब के बाद लड़की ने पिछले साल मई में सर्जरी कराई। इसके बाद उसकी मां ने परिवार के छुट्टियों पर जाने की व्यवस्था की ताकि उसका पति उसकी बेटी के साथ सेक्स कर सके।
हालांकि आरोपी पिता इंतेजार नहीं कर सका और उसने किशोरी का घर में ही रेप कर दिया। किशोरी ने कोर्ट को बताया कि उसने अपने रेप के बारे में मां को बताया था लेकिन उसने कोई मदद नहीं की। बाद में अपने बॉयफ्रैंड और एक सामाजिक कार्यकर्ता की सलाह पर उसने अपनी मां और सौतेले बाप के खिलाफ बलात्कार का मुकदमा दर्ज करा दिया।
हालांकि बाचव पक्ष के वकीलों का कहना है कि पिता द्वारा उसके लिए लैपटॉप खरीदने से मना कर देने के बाद किशोरी ने झूठी कहानी गढ़ी है। कोर्ट में फिलहाल मामले की सुनवाई जारी है।

- भास्कर से

आग का आक्रोश : जिन्दे की जल गयी चिता

मुज़फ्फरनगर में कल देर रात फर्नीचर शोरुम में लगी आग का आक्रोश आज देखने को मिला! फर्नीचर गोदाम से एक व्यक्ति का कंकाल मिला है जिसके बाद मोहल्ले वासियों ने रोड जाम कर वाहनों में तोड़ फोड़ की और सडको पर लाठी डंडे लेकर जमकर हंगामा काटा जिसके बाद जिला प्रशासन ने मृतक के परिजनों को ५ लाख के मुआवजे की घोषणा की और पब्लिक को शांत कराया
आप तस्वीरो में साफ़ तौर पर देख सकते है कल फर्नीचर गोदाम में लगी आग का आक्रोश मुज़फ्फरनगर की सडको पर साफ़ तौर पर देखने को मिला
फर्नीचर गोदाम में में एक व्यक्ति का कंकाल मिलने के बाद गुस्साई भीड़ ने सडको पर लाठी डंडे लेकर जमकर हंगामा किया और वाहनों को अपना निशाना बनाया महिलाओं ने भी डाँडो से जमकर हंगामा किया और रुड़की रोड जाम कर दिया
दरअसल इन लोगो का आक्रोश इस बात को लेकर था की कल से ही ये लोग अपने परिवार के सदस्यों को लापता होने की बात कर रहे थे जो की इस गोदाम के काम करते थे मगर जिला प्रशासन इनकी इस बात को मानने को तैयार नहीं था
आज जब गुस्साए लोगो ने रोड जाम किया उसके बाद जिला प्रशासन दवारा फर्नीचर गोदाम में लापता व्यक्तियों की तलास की जिसमे एक व्यक्ति का कंकाल बरामद किया है जिसका नाम प्रदीप शर्मा बताया जा रहा है जो इस गोदाम में गद्दे सिलने का काम करता था गुस्साई भीड़ ने कई वाहनों को अपना निशाना बनाया और सडको पर जमकर हंगामा किया जिसके बाद जिला प्रशासन ने मृतक के परिजनों को पाच लाख और एक आवास की घोषणा की है तब जाकर मामला शांत हुआ!  

- अमित सैनी
मुज़फ्फरनगर
09837739873
09259178863

Saturday, January 22, 2011

फर्नीचर शोरुम में लगी आग में 50 लाख का सामान जलकर रख

मुज़फ्फरनगर : सनिवार की देर शाम फर्नीचर शोरुम में लगी भयानक आग में जहाँ करीब 50 लाख से अधिक का सामान जलकर रख हो गया, वही दो बच्चे इस आग में झुलस गये, जबकि एक नोकर के गायब होने की चर्चा है! न्यूज़ पोस्ट होने तक भी फायर ब्रिगेड की कई गाड़िया आग बुझाने में लगी हुई थी!
आग का लाइव विडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करे http://www.youtube.com/watch?v=j__1Hg4P3pI
नगर कोतवाली के लाद्धावाला मोहल्ले में स्तिथ मोहम्मद जब्बार के  जे.के.स्टील फर्नीचर के शोरुम  में अचानक सनिवार की देर शाम आग लग गयी, जिसमे करीब 50 लाख से अधिक की कीमत के फोम के गद्दे, सोफे, अलमारी, बेड, फ्रिज, कूलर और सोकेश आदि बने और अधबने मोजूद थे, कुछ ही समय में आग ने भयंकर रूप धारण कर लिए, जिसके चलते आस पास के चेत्र्र में हडकंप मच गया,
सुचना मिलते ही जिला परसासन और पुलिस परसासन के आलाधिकारी और फायर ब्रिगेड मौके पर जा पहुचे! आग पर काबू पाने के लिए पडोसी जनपदों की भी मदद ली गयी, मगर न्यूज़ पोस्ट होने तक भी आग पर काबू नही पाया गया था, जबकि मौके पर कई हज़ार लोग मोजूद थे! इतना ही नही, फर्नीचर शोरुम के आस-पास के घरो को भी खली कर दिया गया था! इस अग्निकांड में शाहवेज और जावेद नामक दो बच्चे भी झुलस गये, जबकि परदीप शर्मा नामक युवक के गायब होने की चर्चा थी!

- अमित सैनी

मामा की लड़की का अश्लील एमएमएस बनाकर दोस्तों को बेचा

कानपुर। उत्तरप्रदेश की औद्योगिक राजधानी कानपुर अब अश्लीलता की राजधानी भी बनती जा रही है। साल के शुरुआत में ही शहर में तीनय सेक्स स्कैंडल का भांडाफोड़ हो चुका है। अब एक और घिनौने मामले ने पूरे शहर को शर्मसार कर दिया है।
यहां एक युवक ने अपने मामा की लड़की का अश्लील एमएमएस बना कर अपने दोस्तों को बेच दिया और बाद में दोस्तों ने पैसों के लालच में लड़की के मां-बाप को एमएमएस को सार्वजनिक कर देने की धमकी देनी शुरू कर दी। लड़की के परिवार वालों द्वारा मामला पुलिस स्टेशन में दर्ज कराने के बाद आनन-फानन में पुलिस ने चार लड़कों को गिरफ्तार किया।
सूत्रों के मुताबिक लड़की अभी नाबालिग है और 12वीं कक्षा में पढ़ती है। वह कल्याणपुर निवासी एक किसान रामलाल की पुत्री है। रामलाल ने बताया कि दस दिन से एक युवक का घर में फोन आ रहा था। वह बीस हजार रुपए की मांग कर रहा था। उसने धमकी दी थी की अगर उसे रुपए नहीं दिए गए तो वह उसकी बेटी का अश्लील एमएमएस इंटरनेट पर डाल देगा।
किसान ने शुक्रवार को इसकी जानकारी कल्याणपुर पुलिस थाना में दी तो पुलिस ने किसान का फोन सर्विलांस पर लगा दिया। जिसकी मदद से थोड़ी देर में आरोपी लड़के पुलिस के हत्थे चढ़ गए। लखन नाम के लड़के को पुलिस ने पकड़ा तो पूछताछ में उसके चार और साथियों का पता चला जिसमें से लड़की के बुआ का लड़का था।
पूछताछ में पता चला कि जब लड़की बाथरूम में नहा रही थी, उसी समय बुआ के लड़के ने एमएमस बनाया और पैसों के लालच में दोस्तों को भी यह शेयर कर दिया। डीआईज अशोक मुथा जैन ने बताया कि इन चारों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

- भास्कर से

मोबाइल नहीं पचा पाया 'मगर', पेट में बज रही घंटी

यूक्रेन के एक ऐक्वेरियम के कर्मचारी वहां अपने एक मगरमच्छ को लेकर परेशान हैं. चौदह साल के जेना नाम के इस मगरमच्छ के पेट से मोबाइल की घंटी की आवाज़ आ रही है. पिछले महीने वहां आई एक महिला दर्शक का फ़ोन मगरमच्छ के पास गिर गया और वो उसे निगल गया.
पहले तो जब उस महिला ने कर्मचारियों से शिकायत की तो उन्हें विश्वास नहीं हुआ लेकिन जब पेट के अंदर से फ़ोन की घंटी बजी तो वो चिंतित हो उठे. मगरमच्छ ने पिछले एक महीने से खाना पीना भी छोड़ रखा है और लग रहा है कि ऑपरेशन के ज़रिए उसके पेट से मोबाइल निकाला जाएगा.

- भास्कर से

Friday, January 21, 2011

दुनिया का सबसे फास्ट कंप्यूटर

तेज रफ्तार कारों और बाइक्स में बारे में तो आपने सुना होगा लेकिन हम आपको बताने जा रहे हैं दुनिया के सबसे तेज कंप्यूटर के बारे में। दुनिया के इस सबसे तेज रफ्तार कंप्यूटर का नाम है ' तिआन्हे-1ए ' सुपर कंप्यूटर। और इसे तैयार किया है चीन के वैज्ञानिकों ने। ये सुपर कंप्यूटर अमेरिका के टेन्नेसी की प्रयोगशाला में मौजूद सुपर कंप्यूटर से 1.4 गुना अधिक तेज गति से काम करता है। यह कंप्यूटर प्रति सेंकेंड 2.67 क्वाड्रिलियंस गणनाएँ कर सकता है।
खास बात यह है कि अमेरिका ने भी यह मान लिया है कि चीन का नया सुपरकंप्यूटर की ही दुनिया का सबसे तेज कंप्यूटर है। सुपर कंप्यूटर की रैंकिंग को निर्धारित करने वाले टेन्नेसी स्थित प्रयोगशाला के कंप्यूटर वैज्ञानिकों ने कहा है कि चीन द्वारा बनाया गया यह कंप्यूटर शीर्ष स्थान पर रहने का हकदार है। आपको बता दें कि दुनिया का दूसरा सबसे फास्ट कंप्यूटर अमेरिका में बना क्रे एक्स टी 5 ‘जगुआर’ है। ‘जगुआर’ प्रति सेंकेंड 1.75 क्वाड्रिलियंस गणनाएँ कर सकता है।

- भास्कर से

जैसी करनी वैसी भरनी

पाकुड़। शुक्रवार को पाकुड़ के जिला कल्याण कार्यालय के प्रधान लिपिक प्रेम कुमार चौधरी पर आदिवासी लड़कियों से छेड़खानी करने तथा उनके साथ अश्लील व्यवहार करने के आरोप में आदिवासी कल्याण छात्रावास के दर्जनों छात्रों द्वारा जमकर धुनाई कर दिया।
इससे भड़के जिले के सभी विभाग के समस्त कार्यालयों के कर्मचारियों ने काम बंद कर आरोपियों की गिरफतारी की मांग को ले सड़क जाम कर घंटों नारेबाजी किया। जाम में पुलिस बहाली में आए साहेबगंज, गोड्डा व पाकुड़ के एसपी गाड़ियां भी घंटों फंसी रही। जानकारी के मुताबिक महिला कल्याण छात्रावास की छात्रा ज्योतिका सोरेन व अन्य ने प्रधान लिपिक पर आरोप लगाया कि वे छात्रवृति देने के नाम पर अक्सर लड़कियों को फोन पर अथवा अपने कार्यालय में छात्राओं को छेड़ा करते हैं।
इससे भड़के आदिवासी कल्याण छात्रावास के दर्जनों लड़कों ने प्रधान लिपिक की धुनाई कर लहूलुहान कर दिया और उन्हें पुलिस अधीक्षक कार्यालय व कंट्रोल रूम के सामने से घसीटते हुए उपायुक्त के कार्यालय तक ले गए। डीसी ऑफिस से नगर थाने को सूचना देने के तकरीबन आधा घंटा बाद पुलिस पहुंची व घायल लिपिक को ईलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया। आदिवासी छात्रों द्वारा लिपिक के साथ इस प्रकार बर्बरता पूर्वक व्यवहार से नाराज कर्मचारी गोलबंद हो गए व अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के बैनर तले सड़क जाम कर पुलिस व प्रशासन विरोधी नारे लगाने लगे।
महासंघ के जिला मंत्री सौमित्र शंकर बनर्जी ने बताया जिले के सभी विभाग के कर्मचारी तबतक हड़ताल पर रहेगें जबतक कि आरोपियों को गिरफतार कर जेल नहीं भेज दिया जाता है। उधर जिले के उपायुक्त डा. सुनील कुमार सिंह ने छात्रों व कर्मचारियों से बात कर मामले का उचित हल निकालने का आश्वासन दिया है। समाचार लिखे जाने तक इस मामले को ले किसी भी प्रकार का प्राथमिकी दर्ज नहीं किया गया था जबकि घायल लिपिक की हालत गंभीर बनी हुई थी।

- भास्कर से

सेक्स और फर्जीवाड़ा सिखाते धार्मिक बाबा!?????

नई दिल्ली। धर्म और राजनीति का कॉकटेल तो आदि काल से चला आ रहा है, लेकिन सेक्स के तड़के ने आध्यात्म को दूषित कर दिया है। ऐसे में भरोसा करें तो किस पर? क्यों उठ रहा है आध्यात्मिक चेहरों से विश्वास ? तत्कालिक घटनाओं पर चलिए एक नजर डालते हैं, जिसने देश के कुछ चुनिंदा चमत्कारिक चेहरों को बेनकाब किया है।
वैसे तो साधु शब्द आते ही हृदय भावविह्वल हो उठता है। साधु की व्याख्या करते हुए तुलसीदास ने कहा है कि 'साधु सराहि सुमन सुर बरषे'। साधु बोलता है तब अमृत और फूलों का बरसात होती है। साधु को आध्यात्मिक, निस्वार्थ सेवक और सदाचारी कहा जाता है। शंकराचार्य, स्वामी परमहंस और आदि काल के बह्मर्षी समाज को मार्गदर्शन देते रहे हैं। ऐसे गौरवशाली इतिहास को आज भगवताचार्य राजेंद्र, नित्यानंद, पायलट बाबा, इच्छाधारी बाबा जैसे साधु कलंकित कर रहे हैं। घर्म के नाम पर धंधे की शुरूआत करने वाले ये साधु देह व्यापार तक अपनी पहुंच बना लिए हैं। कुछ ऐसी दुर्भाग्यशाली घटनाओं पर एक नजर...
गिरफ्त में आए भगवतार्य राजेंद्र उर्फ पोर्न स्वामी
हाल ही में वृंदावन पुलिस ने इस बाबा को गिरफ्तार किया है। यह यमुना नदी के घाटों और पवित्र स्थानों के आस-पास पर अश्लील फिल्में शूट करता था। इस स्वामी से कई अश्लील फिल्में और क्लिपिंक्स बरामद की गई हैं। फिल्मों में कुछ विदेशी युवक युवतियां के साथ स्वामी खुद भी अप्राकृतिक यौनाचार करता हुआ दिखा है। यहां तक की इस पोर्न बाबा ने अपनी बीबी की भी अश्लील फिल्में बनाकर बाजार में बेचा है।
भगवताचार्य पर आरोप है कि पैसों के लालच में उसने अपनी पत्नी के साथ के कुछ अंतंरग चित्रों को इंटरनेट पर अपलोड कर दिया और सीडी बना कर बाजार में बेच दिया है। लेकिन जब इन चित्रों और सीडी को लेकर साधु की बीवी को कुछ लोगों ने ब्लैकमेल किया तो उसने साधु के बचाव में ब्लैकमेल करने वाले और एक दुकानदार के खिलाफ शिकायत दर्ज कर दी है।
मामला यह है कि 28 जून को साधू राजेंद्र की पत्नी ने अपना लैपटॉप ठीक करवाने के लिए अरविंद नामक व्यक्ति को दिया था। साधु की पत्नी का आरोप है कि अरविंद और उसके साथियों ने लैपटॉप के साथ छेड़छाड़ की है। और उसके पति के कुछ अंतरंग चित्रों की सीडी बनाकर बाजार में बेच दी है। उसे ब्लैकमेल कर रहे हैं कि वह उन्हें दस लाख रुपए दे वरना वह इसे समाज में सार्वजनिक कर देंगे।
अरविंद ने इस आरोप से इंकार करते हुए कहा कि, इस तरह की सीडी बाजार में पहले से आ रही थीं। उसने लैपटॉप के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की है। बाजार में इस सीडी का खुलासा होने के बाद से साधू राजेंद्र के खिलाफ मथुरा और वृंदावन के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा।
स्वामी नित्‍यानंद
नित्‍यानंद अपने सैक्स स्कैंडल के लिए सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहा। कहा जाता है कि स्‍वामी ‘प्राचीन तांत्रिक रहस्‍यों’ की शिक्षा देने और उनके प्रयोग के लिए अपने आश्रम में आने वाली महिलाओं से ‘सीक्रेट सेक्‍स एग्रीमेंट’ करता था। इसके अनुसार, महिलाओं को नग्‍नता और सेक्‍स के लिए सहमति जतानी होती थी। अपने अश्‍लील फोटो खींचने की अनुमति देनी पड़ती थी। साथ ही उन्‍हें इस बात की सख्‍त हिदायत दी जाती थी कि इस बात को वे आश्रम से बाहर नहीं ले जाएं। उस समय जो सेक्स सीडी बरामद की गई उसमें नित्यानंद, एक लड़की के साथ रंगरलिया मनाते दिखाई दिया था। लड़की को कथित अभिनेत्री रंजीता बताया गया।
बताते चलें कि स्वामी नित्यानंद का असली नाम राजशेखर है। वह तमिलनाडु के थिरुनामलाई के रहने वाले हैं। इसका थिरुनामलाई और बैंगलोर में बहुत बड़ा आश्रम है। इन्ही जगहों में से कहीं पर संत को कैमरे में कैद किया जा रहा था। वीडियो में साड़ी पहने एक महिला दिखती है जिसके साथ बाबा को बाद में आपत्तिजनक हालात में देखा जाता है। नित्‍यानंद पर फिलहाल केस चल रहा है।
भीमानंद उर्फ इच्छाधरी बाबा
भीमानंद, इच्छाधारी बाबा का चोला पहन कर देह व्यापार का धंधा करवाता था। उसके संपर्क में 600 लड़कियां थीं। इनमें से 50 लड़कियां केवल बाबा के लिए ही काम करती थी। लड़कियों के रेट का 40 फीसदी कमीशन बाबा अपने पास रखता था। बाबा ने अलग-अलग लड़कियों के अलग-अलग रेट रख रखे थे। मॉडल के लिए 50 हजार, स्टूडेंट के लिए 20 हजार और हाउसवाइफ के लिए 10 हजार। इन लड़कियों को देश भर में फैले बाबा के एजेंट लाते थे।
भीमानंद के पास से दस सेलफोन और करीब 100 मिली डायरी मिली। इनमें से कई में कॉल गर्ल्स से सम्बन्धित जानकारियों का जिक्र था। बाबा के आलीशान ठिकाने से चांदी के कवर वाली तलवार, बंदूक तथा बारहसिंगा के सींग बरामद किए गए। भीमानंद के परिवार वालों पर भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनके कुख्यात ददुआ डकैत से गहरे ताल्लुकात थे।

भीमानंद के कमाई के कई जरिए थे। भक्ति कार्यक्रम में चढ़ावा तथा देह व्यापार से हासिल रुपये बाबा ने रीयल एस्टेट और ब्याज पर लगा रखे थे। विदेशों से भी चंदे के रूप में उसकी कमाई होती थी।
पायलट बाबा
देशभर में एक रूपये में कंप्यूटर शिक्षा देने का दावा करने वाले पायलट बाबा ने फ्रॉड करके करोड़ो कमाए। बडे़-बडे़ नेताओं ने पायलट बाबा का साथ देकर इसे जोरशोर से प्रसारित किया। इस गोरखधंधे के तहत आईकावा इंटरनेशनल कंप्यूटर कंपनी के साथ करार होने के बाद एक रूपये में कंप्यूटर शिक्षा देने का खेल पूरे देशभर में शुरू किया गया। कंप्यूटर सेंटर की फ्रेंचाइजी खोलने के लिये जमानत राशि के रूप में 50 हजार रूपये जमा कराए।
वहीं, कुंभ नगरी मे हुए हादसे को लेकर भी बाबा के खिलाफ कोई कड़ी कार्रवाई नहीं की गई है। इस हादसे में कई बेगुनाहो की जान चली गई। कार्रवाई के नाम पर सिर्फ गिरफ्तारी हुई। कहा जाता है कि बाबा के ऊंचे पहुंच के कारण ही ऐसा संभव हो पाया है।
आपकी राय
ऐसे बाबा भक्ति की साख पर बट्टा लगा रहे हैं। इनकी वजह से लोगों का साधु-मनीषियों से विश्वास उठता जा रहा है। जिनको लोग भगवान की तरह पूजते हैं। उनकी प्रवचन को अमृत समान मानकर ग्रहण करते हैं। उसी नित्यानंद और राजेंद्र जैसे संतों ने लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है। ऐसे बाबाओं का धंधा किन वजहों से फल-फूल जाता है? लोग आखिर इंसान को भगवान की तरह क्यों पूजने लगते हैं? इस बारे में आप क्या सोचते हैं? अपनी राय हमसे साझा कीजिए।

(दैनिक भास्कर के सोजन्य से )

Thursday, January 20, 2011

मुजफ्फरनगर पुलिस की करतूत : निर्दोष को बना डाला शातिर अपराधी

मुजफ्फरनगर। सिविल लाइन पुलिस ने उसी युवक को चाकू व अवैध शराब रखने के आरोप में जेल भेज दिया, जिसने अल्पसंख्यक समुदाय की युवती के भागने का प्रस्ताव ठुकरा शहर की फिजा को बिगड़ने नहीं दिया। घटना से लोगों में जबरदस्त आक्रोश है।
सिविल लाइन थाना क्षेत्र की कांशीराम कालोनी में सुरेश गोयल अपने बेटे अश्विनी व परिजनों के साथ रहते हैं। जबकि पड़ोस में अल्पसंख्यक परिवार रहता है। इस परिवार की युवती से अश्विनी की बातचीत थी। बुधवार सुबह उक्त युवती घर से नगदी व जेवर बटोरकर अश्विनी के घर पहुंच गयी और उसके समक्ष कहीं दूर चलने का प्रस्ताव रखा। अश्विनी के समझाने पर जब युवती नहीं मानी तो उसके परिजनों को बुला लिया। लेकिन उक्त युवती अश्विनी के साथ रहने की जिद पर अड़ी रही।
इस पर थाना सिविल लाइन पुलिस को सूचित किया गया, लेकिन पुलिस ने युवती को समझाकर घर भेजने की बजाए अश्विनी को ही हिरासत में ले लिया। बवाल कराने के आरोप में सार्वजनिक रूप से अश्विनी की पिटाई की गयी और दोपहर बाद चाकू व शराब रखने के आरोप में उसे जेल भेज दिया गया।
जबकि अश्विनी के पिता सुरेश गोयल ने सप्ताह पूर्व आला अधिकारियों को प्रार्थना-पत्र देकर बताया था कि अल्पसंख्यक समुदाय की उक्त युवती उसके पुत्र को परेशान कर रही है। शिकायतकर्ता ने उचित कार्रवाई की मांग की थी।
बहरहाल, सिविल लाइन पुलिस के रवैये से अश्विनी के परिवार में काफी आक्रोश है। हालांकि शिकायत मिलने पर एसपी सिटी ने मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया है।
- अमित सैनी


बाप दो लडकियों के साथ शमशान भूमि में रहने को मजबूर

इन्द्री के गाँव मटक माजरी में एक बाप दो लडकियों के साथ शमशान घाट में आशियाना बनाने पर मजबूर हो रहा है इस व्यक्ति की कोई भी सुध लेने वाला नही है यह व्यक्ति डेढ़ साल से अपनी दो लडकियों के साथ शमशान घाट में रह रहा है इस व्यक्ति का गाँव में ना तो राशनकार्ड है और ना वोटर कार्ड यह व्यक्ति रिक्शा चला कर अपने बच्चो का पेट पाल रहा है इसकी दोनों बेटिया जब इस शमशान घाट में चिता जलती है तो इनका बुरा हाल होता है
यहाँ तक रात के समय तो इनके रोगंटे खड़े हो जाते है हालकी इस मामले के बारे में प्रशासन को पता है और वह इस परिवार की मदद के लिए प्रयास कर रहा है लेकिन कुछ राजनेता अपनी हेकड़ी जमाते हुए उक्त व्यक्ति को यहाँ से जगह खाली करने को कह रहे है !!!
इन्द्री के गाँव मटक माजरी में चन्द्र पाल नामक एक व्यक्ति अपनी उमा 10 साल व कुंती 7 साल की दो लडकियों के साथ शमशान घाट में आशियाना बनाने पर मजबूर हो रहा है इस व्यक्ति की कोई भी सुध लेने वाला नही है
यह व्यक्ति डेढ़ साल से अपनी दो लडकियों के साथ शमशान घाट में रह रहा है इस व्यक्ति का गाँव में ना तो राशनकार्ड है और ना वोटर कार्ड यह व्यक्ति रिक्शा चला कर अपने बच्चो का पेट पाल रहा है
चन्द्र पाल का कहना है की उसका पहले गाँव में मकान था लेकिन उसकी बीवी की बीमारी के कारण उसका मकान बिक गया और वह एक ड्रेन पर अपना आशियाना बना कर रहने लगा लेकिन इसको वहा से उठा दिया
अब वह अपनी दो मासूम बेटियों के साथ शमशान में रहने पर मजबूर हो रहा है गाँव के किसी भी व्यक्ति ने उसकी मदद नहीं की यहाँ तक कुछ राजनेता किसम के लोग उसे धमकी देते है और कहते है यहाँ से जगह खाली कर इस बारे में इन्द्री बी.डी.ओ. दिलबाग सिंह हुड्डा का कहना है प्रशासन इस गरीब व्यक्ति की मदद करना चाहता है और इसके प्रयास जारी है
 
- विजय काम्बोज

मोब.: 09416281168

Wednesday, January 19, 2011

150 रुपए कीमत का सिक्का जारी

इंदौर. देश में पहली बार 150 रुपए कीमत का सिक्का जारी किया गया है। गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर की 150वीं जयंती वर्ष के मौके पर भारत सरकार ने यह सिक्का जारी किया है।
भारतीय स्टेट बैंक के विपणन कार्यपालक सुरेश शुक्ला ने बताया कोलकाता स्थित टकसाल द्वारा विशेष श्रंखला के तहत जारी 150 रुपए का सिक्का 40 मिलीमीटर व्यास का है और इसका वजन 35 ग्राम है।
चांदी,तांबा,निकेल और जिंक धातुओं के मिश्रण से निर्मित सिक्के में दातें (सिरेशन) की संख्या 200 है। इसी प्रकार 5 रुपए कीमत का टैगोर स्मृति विशेष श्रंखला सिक्का भी जारी किया गया है। इसका वजन 6 ग्राम और व्यास 23 मिलीमीटर है। इसमें 100 दातें हैं। यह सिक्का तांबा, निकेल एवं जिंक धातुओं के मिश्रण से बनाया गया है।
ये सिक्के भी होंगे जारी
इसी वर्ष भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना के 75 वर्ष पूर्ण होने पर 75 रुपए का विशेष सिक्का जारी किया जाएगा। कॉमनवेल्थ गेम्स की स्मृति में भी 100 रुपए का सिक्का जारी किया जा रहा है। इसी तरह इस साल देश में पहली बार 10 रुपए का पॉलीमर नोट लाया जा रहा है।

- भास्कर से

आईएएस अधिकारी दंपती अरविंद और टीनू जोशी 350 करोड़ की संपत्ति के आसामी

भोपाल. आयकर छापे में तीन करोड़ रुपए नकद जब्त होने के बाद चर्चा में आए निलंबित आईएएस अधिकारी दंपती अरविंद और टीनू जोशी 350 करोड़ की संपत्ति के आसामी हैं। आयकर विभाग की अप्रेजल रिपोर्ट बताती है कि उन्होंने यह संपत्ति 1989 से 2010 के दौरान बनाई।
विभाग ने यह रिपोर्ट मंगलवार को लोकायुक्त को सौंप दी।
सूत्र बताते हैं कि रिपोर्ट में जोशी दंपती द्वारा देश भर में खरीदी गई संपत्ति के अलावा शेयर ट्रेडिंग, शराब और फर्टिलाइजर व्यवसाय के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई है। सूत्र बताते हैं कि पिछले साल फरवरी में आयकर छापे में मिले सबूतों के आधार पर विभाग ने छानबीन शुरू की थी।
इस छानबीन में जोशी दंपती का जो चेहरा सामने आया उससे खुद आयकर विभाग के अधिकारी भी चकित रह गए। जोशी की बहनों और अन्य परिजन के बैंक खातों में जमा राशि और उनके नाम से खरीदी गई जमीनें व भुगतान के भी सबूतों की जानकारी 21 वॉल्यूम की इस भारी भरकम रिपोर्ट में शामिल है।
रिपोर्ट में साफ पता चलता है कि यह सब राशि अरविंद और टीनू जोशी की ही है।
- भास्कर से
बीते दिसंबर के अंतिम सप्ताह में आयकर विभाग ने अप्रेजल रिपोर्ट को अंतिम रूप दिया और कुछ दिनों बाद इसे मुख्य सचिव को सौंप दिया गया। रिपोर्ट सेबी और प्रवर्तन निदेशालय को भी भेजी जाएगी।
पिछले महीने लोकायुक्त ने भी जोशी दंपती के घर तलाशी ली थी। लोकायुक्त पुलिस ने उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति रखने का मामला दर्ज किया है।
तीन करोड़ 55 लाख का प्रीमियम
जोशी दंपती आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल में 3 करोड़ 55 लाख का सालाना प्रीमियम जमा करती है। इसमें 50 लाख अरविंद जोशी,70 लाक ईशान जोशी,75 लाख आसमी जोशी,51 लाख एचएम जोशी और 1 करोड़ 10 लाख निर्मला जोशी के नाम से जमा होता है।
ईशान और आसमी पढ़ाई कर रहे हैं और निर्मला ग्रहणी हैं। हर बीमा पॉलिसी में खुद को छुपाने के लिए जोशी ने फर्जी पते और गलत नाम दिए। जिन पतों पर यह पॉलिसी पाई गईं वे थे ई-15/3 ,एफ-68 मिनाल रेसीडेंसी (सीमा जायसवाल का पता) एफ-95 इंद्रप्रस्थ राज होम्स (सीमा जायसवाल के भाई मिराज अली का पता)। सभी पॉलिसी में नॉमिनी या तो जोशी खुद है या उनके परिवार के सदस्य।
- भास्कर से
274 करोड़ की फ्यूचर ऑप्शन ट्रेडिंग
जोशी ने अपने नाम से 274 करोड़ की फ्यूचर ऑप्शन शेयर ट्रेडिंग की है। अरविंद और टीनू जोशी के नाम से 3 करोड़ रुपए के शेयर मिले हैं। अरविंद जोशी के क्रेजी इंफोटेक में 50 हजार शेयर,होन्किल इंडिया लिमिटेड में 10 हजार सहित सेंचुरी,भारती एयरटेल,आइडिया,एनडीटीवी,आईसीआईसीआई,यूटीआई बैंक,आईडीबीआई बैंक,देना बैंक,पीएनबी,केएस आइल,एचडीएफसी और टाटा स्टील कंपनी में शेयर हैं।
टीनू जोशी के पास हिंडाल्को के 1500,जेपी के 1600,इंडियन होटल के 1000 और यूको बैंक के 2000 शेयर हैं।
रिश्वत में मिले थे तीन करोड़
रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र है कि जोशी के निवास पर मिले 3 करोड़ रुपए वास्तव में उन्हें रिश्वत में मिली हुई राशि है। जोशी ने दावा किया था कि यह राशि उनके पिता के अरेरा कॉलोनी स्थित मकान के सौदे से मिली थी,लेकिन विभाग ने अपनी जांच रिपोर्ट में सुबूतों के साथ सिद्ध किया है कि यह राशि कहां से और कब मिली।
गुवाहाटी में 18 फ्लैट
अरविंद जोशी के पास गुवाहाटी के कामरूप हाउसिंग प्रोजेक्ट में 18 फ्लैट हैं। 1999 से 2004 के बीच रक्षा विभाग में संयुक्त सचिव रहते हुए जोशी श्रीदेव शर्मा ग्रुप के संपर्क में आए। दोनों ने गुवाहाटी में 15 बीघा जमीन खरीदी।
कामरुप हाउसिंग प्रोजेक्ट प्रा लिमिटेड, नई दिल्ली के नाम से कंपनी बनाई गई। जोशी के भोपाल में छह फ्लैट और सात प्लॉट हैं। इतना ही नहीं बेटे ईशान जोशी के नाम से इथोस एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बनाई और 100 एकड़ कृषि भूमि खरीदी।
जोशी ने भोपाल, रायसेन, सीहोर, बालाघाट, कान्हा और बांधवगढ़ में करीब 400 एकड़ जमीन खरीदी।

सांवरडा गांव की कहानी

बाड़मेर
गांव : बाड़मेर जिला का सांवरडा गांव
क्यों चर्चा में : यहां बच्चे अपने पिता का नाम तक नहीं जानते
कारण : नगरवधुओं का गांव है
कुल परिवारों की संख्या : 70
जीं हां बात आश्चर्यजनक लेकिन बाड़ेमेर जिले के सांवरडा गांव की कहानी तो यहीं कहती है। जब आप इस गांव में जाएंगे तो आपको यहां एक प्राथमिक स्कूल मिलेगा और यहां पढ़ने वाले बच्चे अपने पिता का नाम नहीं जानते। और कुछ सालों बाद इनकों जो मार्कशीट मिलेगी उस पर भी इनके पिता का नाम नहीं होगा क्योंकि स्कूल में भी इनकी पहचान इनकी माता के नाम पर ही दर्ज है। गांव में 70 परिवारों के करीब 45 बच्चों की जिंदगी का एक कड़वा सच है और ये बच्चे नहीं जानते कि वो पापा कहकर किसे बुलाएं।
दरअसल इस गांव में देह व्यापार में लिप्त एक जाति विशेष के लगभग सत्तर परिवार यहां रहते हैं इस बस्ती में देह व्यापार में लिप्त महिलाएं और उनके बच्चें निवास करते है।इन बच्चों को कभी पिता का नाम नहीं मिलता और ये बच्चे अपनी माताओं के नाम से ही जाने जाते है।
सत्तर परिवारों के इस गांव में 132 नगर वधुएं है और करीब 45 बच्चें है। इस गांव में प्राथमिक स्तर का एक विद्यालय है जिसमें इनके बच्चें शिक्षा ग्रहण करते है।

- भास्कर से

...अब केवल पांच हज़ार में कंप्यूटर आपके हाथ

कंप्यूटर सस्ते हो रहे हैं लेकिन इतने भी नहीं कि हर कोई उन्हें खरीद ले। लेकिन अब यह संभव होने जा रहा है। हैदराबाद की एक कंपनी ने यह करिश्मा कर दिखाया है।
जयपुर में इन दिनों चल रहे कॉमनवेल्थ देशों के विशेषज्ञ आईटी क्रांति को घर-घर पहुंचाने की योजना पर चर्चा कर रहे हैं। होटल रामबाग के कंन्वेशन सेंटर में तीनदिवसीय कॉमनवेल्थ ऐंड इन्फॉरमेशन टेक्नोलॉजी मीट में एक ऐसा कंप्यूटर प्रदर्शित किया जा रहा है जो सिर्फ 5,000 रुपए का है और इसमें ग्रीन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ है यानी कि इससे पर्यावरण को नुकसान नहीं होगा। हैदराबाद की कंपनी एलोका टेक्नोसॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड ने यह सस्ता कंप्यूटर पेश किया है। इसकी खासियत है कि यह आकार में छोटा है और इसके इस्तेमाल में महज 5 वाट बिजली की खपत होती है। लेकिन उससे भी बड़ी बात यह है कि अगर बिजली न हो तो यह सौर ऊर्जा से चलता है।
इसका वजन भी बहुत कम है, सिर्फ 100 ग्राम और इसमें एक जीबी स्पेस है। इसमें यूट्यूब, फेसबुक, गूगल डॉक्स और ऑडियो वीडियो प्लेयर भी है।
इसे किसी भी तरह के एलसीडी मॉनिटर से भी जोड़ा जा सकता है और यह छोटे से डिब्बे में समा सकता है। इसे मोबाइल फोन से जोड़ कर इंटरनेट की सुविधा का फायदा उठाया जा सकता है। यह गांवों और छोटे शहरों के लिए उपयुक्त है क्योंकि इसके मेंटेनेंस में समस्या नहीं है।

- भास्कर से

महिला नेताओं से नंगा नाच कराता था अय्याश पीएम?

मिलान.इटली के प्रधानमंत्री बर्लुस्कोनी और उनके रंगीन मिजाजी के किस्से रोज़ सुनने में आ रहे हैं।दरअसल कुछ ही दिनों पहले ब्रिटिश समाचार पत्र ‘द इंडिपेंडेंट’ ने मिलान में बर्लुस्कोनी को लेकर एक सनसनीखेज दावा किया था।
अखबार में लिखा था कि इतालवी प्रधानमंत्री ने‘मिलानो ड्यू’नामक एक हरम बना रखा है।यहां हसीन महिलाओं के साथ संबंध बनाने के बदले उन्हें हर तरह की आधुनिक सुख-सुविधाएं और मोटी रकम भी मुहैया कराई जाती हैं।
इसी कड़ी में अंग्रेजी वेबसाइट डेली मेल ने आज बुधवार को दावा किया है कि बर्लुस्कोनी की इन पार्टियों में महिला नेताओं से भी अश्लील डांस कराया जाता था। बर्लुस्कोनी कांड की जांच के दौरान कोर्ट रूम में रखे गए दस्तावेजों में इस बात का खुलासा हुआ है।
डेली मेल ने अपनी खबर में बताया है कि बर्लुस्कोनी की इस पार्टी में निकोल मिनेत्ति नामक एक महिला नेता ने शिरकत की थी और पार्टी में अश्लीलता की सारी हदों को तोड़ दिया था।

- भास्कर से

Tuesday, January 18, 2011

मुठभेड़ में दो बदमाश ढेर

मारे गए दोनों बदमाशो पर १२ हजार का इनाम था  दोनों बदमाशो के विरुद्ध विभिन्न थानों में कई ह्त्या और लूट के मुक़दमे दर्ज थे पुलिस ने दोनों बदमाशो के साथियो की तलास के लिए घटो तक जंगलो में काम्बिंग की जिसके बाद उनके एक साथी को गिरफ्तार किया है बदमाशो के पास से एक हैण्ड ग्रेनेड , तीन देशी बम और दो पिस्टल बरामद की है 
इन बदमाशो के पास से एक हैण्डग्रेनेड , तीन देशी बम , दो पिस्टल , दर्जनों खोके और कई ज़िंदा कारतूस बरामद किये है मारे गए बदमाशो अमित बरवाला और पप्पन पर १२ -१२ हजार का इनाम घोषित था पिछले कुछ ही दिनों में इन बदमाशो ने अपराध की दुनिया में काफी नाम कमाया या यु कहे की ये दोनों आतंक का दुसरा नाम बन चुके थे
इन्होने हाल हिमे तीन हत्याओं की वारदात को अंजाम दिया था दरअसल मामला उस समय का है जब दोनों बदमाश अमित बरवाला , और पप्पन थाना तितावी इलाके के गाँव बुड़ीना कला से एक किसान बिजेंदर का अपहरण कर ले गए एक ह्त्या के मामले में बिजेंदर गवाह था जबकि पप्पन मुख्य आरोपी था इसी लिए इन दोनों बदमाशो ने इस किसान का अपहरण किया इस घटना के बाद मुज़फ्फरनगर पुलिस की नींद उड़ गई और बदमाशो की तलास में जुट गई
एस ओ जी को मिली एक सूचना के आधार पर पुलिस ने जंगल के उस इलाके को घेर लिया जहा बदमाश अपहृत बिजेंदर को लेकर छिपे हुए थे बदमाशो को पुलिस के जंगल में होने का संदेह हुआ तो उन्होंने अपहृत बिजेंदर की ह्त्या कर पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी घनो तक चली मुठभेड़ में दोनों इनामी बदमाश अमित बरवाला और पप्पन ढेर हो गए पुलिस ने इनके साथियो की तलास के लिए घंटो तक जंगलो में काम्बिंग की जिसमे इनका एक साथी को गिरफ्तार किया पुलिस ने इन बदमाशो के पास से एक हैण्डग्रेनेड , तीन देशी बम , दो नाइन एम एम की पिस्टल और कारतूस बरामद किये है!

- अमित सैनी
मुज़फ्फरनगर में अपहृत की ह्त्या कर भाग रहे दो बदमाशो को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया

सैफ विंटर गमेस ::देखे जलवा औली में !

                                                         औली तैयार, दिल बेकरार
1 - औली: दक्षिण एशियाई शीतकालीन खेलों के लिए औली पूरी तरह तैयार रहा । स्कीयर्स स्लोप पर जौहर दिखाने को बेकरार हैं और दर्शक रोमांचक घडि़यां निहारने को। शुक्रवार को केंद्रीय योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह आहलूवालिया उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक की मौजूदगी में प्रतियोगिता का उद्घाटन हुआ । साउथ एशियन विंटर गेम्स के उद्घाटन समारोह को भव्य बनाने के लिए सभी तैयारियां परिपूर्ण थी। इस मौके पर मुख्यमंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक, उत्तराखण्ड के खेल मंत्री खजान दास, स्थानीय विधायक केदार सिंह फोनिया, नगरपालिका परिषद जोशीमठ के अध्यक्ष ऋषिप्रसाद सती आदि भी मौजूद रहे ! प्रतियोगिता में भारत के अलावा, पाकिस्तान, नेपाल, श्रीलंका आदि टीमो ने भाग लिया । आकर्षण का केंद्र था छोटे पैकेज का बड़ा धमाका; अपनी मदहोश आवाज़ का जादू लेकर मंच पर आये कैलाश खेर ! कैलाश खेर के गानों पर पूरा स्टेडियम झूमने पर मजबूर हुआ !
साथ ही उनकी लहलहाती आवाज़ पर हो रहे आइस स्कीइंग डांस ने सबका खूब मनोरंजन किया !
शुरू हुई दिलचस्प स्पर्धाएं !
2 - आखिरकार इंतजार की घडि़यां खत्म हुई। पहाड़ी धुनों और सूफीयाना सुर लहरियों के बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक ने औली में दक्षिण एशियाई शीतकालीन खेलों की ओपन स्पर्धाओं के शुभारंभ की औपचारिक घोषणा की।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए औली में प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना की जाएगी। जहां साउथ एशियन देशों के खिलाड़ी भी प्रशिक्षण ले सकेंगे। इसके अलावा पहले तीन स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडि़यों के प्रोत्साहित के लिए सरकार योजना बनाएगी। शुक्रवार को दोपहर बाद करीब ढाई बजे औली में ओपन स्पर्धाएं शुरू हो गई। कार्यक्रम का उद्घाटन पहले योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया को करना था, लेकिन खराब मौसम के चलते वह नहीं पहुंच पाए।
स्पर्धाओं के चलते खिलाड़ियों में आसमान चुने का भरपूर उत्साह देखने को मिला ! जहाँ भिन्न देशों के खिलाडियों ने एक ओर अव्वल आने की पूरी कोशिश की वही दुसरे देशो के सहभागी खिलाडियों के साथ स्नेह और नम्र रिश्तों की शुरुआत की !
पदक तालिका
G S B
भारत 10 8 10
पकिस्तान 1 3 1
श्रीलंका 0 0 0
नेपाल 0 0 0
समापन समारोह::
3- औली,: औली में चल रहे पहले दक्षिण एशियाई शीतकालीन खेलों की ओपन स्पर्धाओं का रविवार को समापन हो गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि और पर्यटन मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि सरकार औली को विश्वस्तरीय स्लोप बनाने की योजना पर कार्य कर रही है, जिससे यहां विंटर ओलंपिक की कुछ स्पर्धाओं का आयोजन किया जा सके। उन्होंने कहा कि स्थानीय युवाओं को भी जीएमवीएन और पर्यटन विभाग के जरिए स्कीइंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके अलावा सरकार युवाओं को स्नो स्कूटर खरीदने के लिए भी प्रेरित करेगी। रविवार को औली में आयोजित समारोह में श्री कौशिक ने कहा कि खेलों को पर्यटन से जोड़ा जाएगा।
औली::कुदरत मेहरबान रही और पहले दक्षिण एशियाई शीतकालीन खेल अंजाम तक पहुंच गए। अंतरराष्ट्रीय स्तर के इस आयोजन से मिले अनुभव खट्टे भी रहे और मीठे भी। देखा जाए तो शुरुआत से ही स्पर्धाओं पर संशय की तलवार लटकती रही। कभी मौसम खलनायक बनकर उभरा तो कभी अधूरी तैयारियां परेशानियां पैदा करती रहीं।इससे भी आगे यदि आयोजकों को खामियों से मिले सबक याद रहे तो भविष्य बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। तीन साल से चल रहा इंतजार खत्म हुआ और उत्तराखंड को विंटर गेम्स की मेजबानी का मौका मिल ही गया। खेलों को लेकर सरकार से लेकर सड़क तक उत्साह था। किसी भी राज्य के लिए ऐसा मौका निश्चित ही गौरव का अहसास कराता है। दो चरणों में हुए इस अंतरराष्ट्रीय इंवेट में भारत-पाक समेत आर्धा दर्जन से ज्यादा देशों के खिलाडि़यों ने शिरकत की। सुखद पहलू रहा कि जो खिलाड़ी पहली बार इन खेलों में भाग लेने पहुंचे, उन्होंने खेल का लुत्फ उठाया। एक तरह से उनके लिए ये स्पर्धाएं भविष्य की राह प्रशस्त करने का माध्यम बनीं। जहां तक तैयारियों का सवाल था, उस पर शुरुआत से किंतु-परंतु लगने शुरू हो गए। खैर, किसी तरह इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार हुआ व इवेंट मैनेजमेंट का जिम्मा एक निजी कंपनी को सौंपा गया। यहां आईटीबीपी ने लोगों को बैठाने से लेकर खाने पीने की व्यवस्थाएं की हुई थीं। दूसरे दिन भारी बर्फबारी के चलते प्रतियोगिता देखने पहुंचे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा । बर्फ्भारी के होते समापन समारोह के दौरान औली तक का मार्ग बर्फ से अटा हुआ था ! जिस कारण आये हुए पर्यटक, और सैलानियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा ! मौके पर प्रदेश सरकार ने बचाव कार्य शुरू कर सबको राहत दिलाई !
इन प्रतियोगिताएं से प्रदेश में पर्यटकों का बोल बाला रहा और साथ ही मेहमानों की खातिर करने का अवसर मिला! अनमोल रहा आये हुए प्रतियोगी देशों से सप्रेम मित्रता समभंद बनाने का मौका !
एक संतुष्टि भरी सांस लेते हुए मन से यही बात निकलती है अंत भला तो सब भला !

- संदीप अरोरा

देहरादून,
09927985001

....तो अब जींस-टाप पहनने वाली लडकियों की खैर नही : पंचायत का तुगलकी फरमान


लडकियों के मोबाइल इस्तेमाल करने और जींस , टाप पहनने पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी गई है ये फरमान जारी किया है मुज़फ्फरनगर में हुई एक पंचायत ने बाकायदा पंचायत ने इस फरमान को ना मानने वाली लडकियों के बहिष्कार और घर में कैद करने की सजा सुनाई है लडकियों की निगरानी करने के लिए पंचायत ने एक महिलाओं की पाच सदस्य टीम गठित की है!
मुज़फ्फरनगर के गाँव भैसवाल बत्तीसा खाप के मुखिया बाबा सुरज मल की अध्यक्षता में एक पंचायत हुई जिसमे लडकियों के मोबाइल इस्तेमाल करने और जींस-टाप पहनने पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी गई है इसके अलावा लडकियों द्वारा भड़काऊ कपडे पहनने पर भी रोक लगाईं गई है पंचायत का ये फरमान तमाम लडकियों पर लागू होगा भले ही वो स्कुल -कालिज की छात्रा हो या फिर आम लड़की ....पंचों का कहना है की इससे अश्लीलता और प्रेम प्रसंग के मामलो में कमी आएगी!
सामने सजी इस पंचायत में पुरुष ही नहीं महिलाए भी शामिल है जो एक स्वर में पंचायत द्वारा सुनाये गए इस फरमान का समर्थन कर रहे है वही पंचायत के इस फरमान पर हमने एक छात्रा से बात की तो उन्होंने कहा की हम गाँव की लडकिया तो इस फरमान को मान लेगे मगर क्या शहर की लड़की इसे मानेगी ... ? छात्रा ने बातो ही बातो में ऐसा तर्क पेश किया जो साफ़ तौर पर इस फरमान को गलत साबित कर रहा है 
 मोबाइल इस्तेमाल ओर जींस -टाप पहने वाली लडकियों की निगरानी के लिए महिलाओं की पाच सदस्य टीम गठित की गई है जो घर घर जाकर लडकियों के परिजनों ओर स्कुल कालिजो के प्रबंधको को इस फरमान से परिचित कराएगी साथ ही साथ ये टीम उन लडकियों को भी चिन्हित करेगी जो इस पंचायत के फरमान को नहीं मानती जिसके लिए बहिष्कार ओर घर में कैद की सजा सुनिश्चित की गई है!

 
अमित सैनी

थाने में गैंग रेपकर महिला को बनाया गर्भवती???

चंडीगढ़. अम्बाला पुलिस पर मानवता को शर्मसार करने का आरोप लगा है। राजस्थान से काम की तलाश में अम्बाला पहुंचे एक परिवार को 15 दिन तक दरिंदगी झेलनी पड़ी।
एक पीड़ित महिला की तरफ से पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट को लिखे पत्र में कहा गया है कि उसे और परिवार की एक अन्य महिला को थाने व बाहर अज्ञात जगह पर ले जाकर सामूहिक बलात्कार किया गया। उनकी आंखों पर पट्टी बांधकर इसे अंजाम दिया गया। पत्र पर कार्यवाहक चीफ जस्टिस रंजन गोगोई व जस्टिस ए.जी. मसीह की बेंच ने एक सप्ताह में अम्बाला के एसपी से रिपोर्ट मांगी है।
चार जनवरी को लिखे पत्र में कहा गया कि वे राजस्थान से आकर अम्बाला में अगरबत्ती-गुब्बारे बेचकर पेट पाल रहे थे। बलदेव नगर पुलिस ने उन्हें रात में रेलवे स्टेशन पर सोते हुए उठाया। इनमें छह पुरुष, तीन महिलाएं व एक छह साल की बच्ची शामिल है। पहले से गर्भवती एक महिला को प्रताड़ित नहीं किया। बाकी सभी को थाने में थर्ड डिग्री टार्चर दिया। गुप्तांगों में करंट लगाया गया।
पत्र में आरोप है कि पुलिस उन्हें लूटपाट के मामले में एक गिरोह दिखाना चाहती है। थाने में किसी महिला पुलिसकर्मी के न रहते पुलिस कर्मी राजपाल और शीतल सिंह उनकी आंखों पर पट्टी बांधकर थाने में व बाहर किसी अज्ञात जगह ले जाते रहे, जहां उनसे सामूहिक दुष्कर्म किया गया। इसका नतीजा यह रहा कि एक महिला गर्भवती हो गई है।
पत्र में मांग की गई कि पुलिसकर्मियों का डीएनए टेस्ट कराया जाए और इस सारे मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए। याचिका पर प्राथमिक सुनवाई के बाद अदालत ने अंबाला के एसपी को एक सप्ताह का समय देते हुए मामले की जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है। खंडपीठ ने पत्र में नामित दोनों पुलिस कर्मियों राजपाल और शीतल सिंह को भी प्रतिवादी बनाकर उनसे जवाब मांगा है।
दरिंदगी पर हाईकोर्ट सख्त
पीड़ितों के पत्र पर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट का संज्ञान, एसपी से रिपोर्ट मांगीदुष्कर्म की घटना के बाद एक पीड़िता हुई गर्भवती, डीएनए टेस्ट की मांग
पुलिस कार्रवाई से बचने को लगाए आरोप
मामले की जांच पहले ही कैंट के डीएसपी बलजिंद्र सिंह से करवाई जा रही है। आरोप लगाने वाली महिलाएं बावरिया गिरोह से हैं। पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए यह गिरोह पुलिस पर ऐसे आरोप लगाता रहा है। दुष्कर्म से कोई महिला गर्भवती हुई है तो डीएनए जांच करवाई जाएगी। - शशांक आनंद, एसपी, अम्बाला

(-भास्कर से )

बंद हो जाएंगे करोड़ों मोबाइल फोन??????

देश के करोड़ों मोबाइल फोन ग्राहकों के लिए बुरी खबर है। सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि देश में करोड़ों मोबाइल फोन ग्राहकों की सर्विस कभीं भी बंद हो सकती है। ज्यादा परेशानी की बात देश के पूर्वोत्तर राज्यों के ग्राहकों के लिए है। यहां के 1.65 करोड़ प्रीपेड मोबाइल धारकों में से करीब 80 फीसदी का कनेक्शन कभी भी कट सकता है।
दरअसल ‘री-वेरिफिकेशन’ प्रक्रिया के तहत प्रीपेड मोबाइल धारकों को जो दस्तावेज मोबाइल कंपनियों को मुहैया कराने थे उसकी समय सीमा आज खत्म होने वाली है, लेकिन अभी तक 80 फीसदी लोगों ने अपने दस्तावेज जमा नहीं कराए हैं।
सरकार के निर्देशों के मुताबिक ‘री-वेरिफिकेशन’ के लिए जिन डॉक्यूमेंट्स की मांग की गई थी उसमें ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, शस्त्र लाइसेंस, फोटोयुक्त एवं पता के साथ डाकघर या बैंक की पासबुक शामिल हैं। लेकिन खासतौर पर पूर्वोत्तर राज्यों के मोबाइल ग्राहक इन दस्तावेजों को जमा नहीं करवा पाए हैं। इसके साथ ही बड़ी संख्या में देश के दूसरे हिस्सों के मोबाइल ग्राहकों ने भी इन दस्तावेजों को जमा नहीं करवाया है। जिसके चलते अब इन लोगों के मोबाइल कनेक्शन कभी भी काटे जा सकते हैं।

- भास्कर से

बाबा ने रुकवाई ट्रेन.......................

जोधपुर। गले में पहना भगवा रंग का कपड़ा लहराते हुए एक साधु सोमवार सुबह पाली जिले के बोमादड़ा व राजकियावास स्टेशन के बीच रफ्तार से आ रही रणकपुर एक्सप्रेस के सामने दौड़े जा रहे थे। वे ट्रेन रोकने के लिए चिल्ला रहे थे। सामने खतरा भांप कर चालक ने तेज ब्रेक लगाए और ट्रेन के पहिए चिनगारियां पैदा करते हुए पटरी पर घिसटे, तो सैकड़ों यात्री नींद से हड़बड़ा कर उठे। काफी देर तक उनकी धड़कनें काबू नहीं हुई, जब उन्हें पता चला कि यदि बाबाजी नहीं होते तो ट्रेन पलट जाती और कई यात्रियों की जान जा सकती थी।
बांद्रा से चलकर जोधपुर आने वाली गाड़ी संख्या 4708 रणकपुर एक्सप्रेस सोमवार सुबह करीब 8:30 बजे बोमादड़ा से मारवाड़ जंक्शन की तरफ जा रही थी। बोमादड़ा और मारवाड़ जंक्शन से पहले राजकियावास स्टेशन के बीच एक जगह पटरी में करीब चार इंच का फ्रैक्चर था। तुलसीराम नामक साधु वहां से पैदल गुजर रहे थे कि उन्हें यह फ्रैक्चर दिख गया। उन्हें इस बात की जानकारी थी कि रोजाना की तरह कुछ ही मिनटों बाद रणकपुर एक्सप्रेस वहां से गुजरेगी। ऐसे में वे अपने गले में पहना भगवा दुपट्टा हवा में लहराते हुए ट्रेन आने की दिशा में दौड़ने लगे और उसे रुकवाने में कामयाबी हासिल कर ली।
ट्रेन चालक मूलचंद ने बताया कि साधु को ट्रेन के सामने दौड़ते हुए आते देख उसके हाथ-पांव फूल गए। बाद में पटरी में फै्रक्चर का पता चला तो धड़कनें तेज हो गई और साथ ही राहत की सांस भी ली कि हादसा टल गया। फ्रैक्चर इस तरह था कि एक बोगी पलटती तो पीछे की बोगियां एक के ऊपर एक चढ़ जातीं। पटरी के फै्रक्चर वाले हिस्से में क्लिपिंग भी टूटी मिली। रेलवे ने मामले की जांच के आदेश दिए है।
रेलवे कर्मचारी ही थे बाबाजी
संयोग की ही बात है कि यात्रियों की जान बचाने वाले साधु तुलसीराम भी 13 साल पहले तक रेलवे के कर्मचारी थे। वे गैंगमैन की टोलियों को पानी पिलाने का काम करते थे। राजकियावास में उनका खेत है, जहां वे सुबह जा रहा था। रास्ते में उन्होंने पटरी टूटी हुई देखी तो पूरी ताकत से ट्रेन को रोकने में जुट गए। तुलसीराम ने बड़े हादसे को रोककर न केवल सैकड़ों जानें बचाई, बल्कि रेलवे को होने वाले नुकसान को भी बचा लिया।
सवा घंटे तक बाधित रहा रेलमार्ग
पटरी पर फ्रैक्चर का पता चलने के बाद इस मार्ग पर रेल यातायात बंद कर दिया गया। बांद्रा से चलकर जोधपुर के रास्ते बीकानेर जाने वाली रणकपुर एक्सप्रेस सवा घंटे देरी से जोधपुर के लिए रवाना हो सकी। वहीं जोधपुर-अजमेर पैसेंजर ट्रेन भी एक घंटे दस मिनट तक बीच रास्ते में खड़ी रही। कंट्रोलर की सूचना के बाद पीडब्ल्यूआई की टीमें मौके पर पहुंची और पटरी को दुरुस्त किया। सुबह करीब सवा दस बजे इस रेलमार्ग पर यातायात सामान्य हो सका।
देखा तो उड़ गए होश
रणकपुर एक्सप्रेस में सवार पीएचईडी के अभियंता विनोद भारती, व्यापारी कमलनयन व अध्यापिका संतोष कंवर ने भास्कर को बताया कि जब तेज आवाज व झटके से नींद खुली तो खिड़की से देखा। लोग इंजन की तरफ दौड़ रहे थे। पहले तो हमने भी यही सोचा कि कोई व्यक्ति ट्रेन से कट गया होगा, लेकिन जब पटरियों पर फ्रैक्चर की बात पता चली तो हम लोग भी उत्सुकतावश देखने पहुंचे। तब तक मन में कोई भय नहीं था, लेकिन जब पटरी पर फ्रैक्चर व क्लिपिंग टूटी देखी तो हमारे होश ही उड़ गए। बाबाजी हमारे लिए भगवान बनकर आए।
पेट्रोलिंग पर फिर उठे सवाल
रेलवे भले ही रेल पटरियों की संरक्षा को लेकर लाख दावे करे, लेकिन हकीकत में पेट्रोलिंग में लापरवाही बरती जाती है। अगर पेट्रोलिंग सही तरह से होती तो यह फ्रैक्चर समय पर ही दुरुस्त कर लिया जाता। रेलवे का मानना है कि सर्दी में पटरिया सिकुड़ती हैं। ऐसे में पटरियों में फ्रैक्चर होते ही रहते हैं।
नोटों से झोली भर दी साधु की
वैसे तो जान की कोई कीमत नहीं होती, मगर साधु के वेश में भगवान मान कर यात्रियों ने तुलसीराम की झोली रुपयों से भर दी। यात्रियों ने अपनी जेबों में हाथ डाला और जितने भी पैसे निकले, वे साधु को भेंट कर दिए। इस पर तुलसीराम ने कहा, ‘भगवान मनै इण काम रै वास्ते इज भेजियौ वैला। मारी कांई हस्ती, इतरा मिनखां ने बचाऊ।’ हादसा टलने के बाद ट्रेन में सवार यात्री उनका शुक्रिया अदा करते हुए हाथ में पैसे थमाने लगे तो वे भावुक हो गए और बोले, ‘औ पाप थै मत चढ़ाओ। भगवान मनै माफ कौनी करैला।’ इस पर यात्री बोले कि आपके कारण ही हम सुरक्षित घर पहुंचेंगे।

- भास्कर से