SAMACHAR TODAY LIVE TV

http://samacharcloud.purplestream.in/samachar/samachar2-live.smil/playlist.m3u8

Wednesday, September 29, 2010

फूलो की महक

मुज़फ्फरनगर- एक सप्ताह बाद शुरू होने जा रहे कामन वैल्थ गेम्स को अपनी भीनी खुशबु से महकने के लिए गाँव बोपाडा के फूल तैयार है राजधानी में आने वाले विदेशी सैलानियों के स्वागत में उन्हें रजनीगंधा, और ग्लेड़ीयुलास के फूलो से बने बुके देने की त्य्यारिया जोरो पर है
गौर से देखिये खेतो में लगे इन रंग बिरंगे फूलो को जिन्होंने अपनी महक से इन खेतो को ही नहीं महका रखा है बल्कि ये फूल दिल्ली में होने जा रहे कामन वैल्थ गेम्स में शरीक होने वाले विदेशी मेहमानों के सर का ताज व गले की शोभा ही नहीं बढ़ाएंगे साथ ही अपनी भीनी भीनी खुश्बुओ से उन्हें तारो ताज़ा भी कर देंगे
जी हाँ जंहा दिल्ली में कामन वैल्थ गेम्स की तय्यारी को लेकर हायतोबा मची है वंही अब देश को किरकिरी से बचाने के लिए विदेशी मेहमानों के स्वागत की भी तय्यारी जोरो पर चल रही है इसी कडी में मुज़फ्फर नगर के गाँव बोपाडा में फूलो की खेती कर रहे किसान भी खुश नजर आ रहे है की उनके द्वारा खेती किये जा रहे फूलो को दूर दूर तक ख्याती मिलेगी
प्रदीप की माने तों उनका कहना है की इस बार दिल्ली में कामन वैल्थ गेम्स के आयोजन के चलते उन्हें काफी उम्मीद नजर आ रही है क्योकि पिछले साल की अपेक्षा इस बार फूलो की कीमत अधिक मिल रही है उनका कहना है की काफी बरसात होने की वजह से हुये नुकसान की भरपाई फूलो की अधिक कीमत मिलने से हो रही है प्रदीप के खेतो में लगभग ६ प्रजाति के फूलो की खेती हो रही है जिनमे रजनीगंधा, और ग्लेड़ीयुलास के फूल मुख्य है इनका कहना है की हर छोटे बड़े किसान को फूलो की खेती करनी चाहिए दिल्ली में अधिकतर लाल और सफ़ेद रंग के फूलो की माँग बढ़ रही है
उधर फूलो का व्यवसाय कर रहे तीतु का कहना है की वैसे तों कामन वैल्थ गेम्स के आयोजन में विदेशियों के स्वागत के लिए बाहर से भी फूलो को मंगाया जा रहा है लेकिन मुज़फ्फर नगर के फूलो को अधिक पसंद किया जा रहा है क्योकि यंहा के फूल अधिक समय तक तारो ताज़ा व अपनी महक बिखेरते है 
 जंहा देश में कामन वैल्थ गेम्स की तय्यारियो को लेकर हायतोबा मची है वंही देश की हो रही किरकिरी को बचाने के लिए मुज़फ्फर नगर का रजनीगंधा, और ग्लेड़ीयुलास प्रजाति का फूल अपनी महक से बाहरी मुल्को पर अमिट छाप छोड़ने में अहम् भूमिका निभाएगा !!!!!!!!!!!

"खबरीलाल" अमित सैनी


No comments:

Wednesday, September 29, 2010

फूलो की महक

मुज़फ्फरनगर- एक सप्ताह बाद शुरू होने जा रहे कामन वैल्थ गेम्स को अपनी भीनी खुशबु से महकने के लिए गाँव बोपाडा के फूल तैयार है राजधानी में आने वाले विदेशी सैलानियों के स्वागत में उन्हें रजनीगंधा, और ग्लेड़ीयुलास के फूलो से बने बुके देने की त्य्यारिया जोरो पर है
गौर से देखिये खेतो में लगे इन रंग बिरंगे फूलो को जिन्होंने अपनी महक से इन खेतो को ही नहीं महका रखा है बल्कि ये फूल दिल्ली में होने जा रहे कामन वैल्थ गेम्स में शरीक होने वाले विदेशी मेहमानों के सर का ताज व गले की शोभा ही नहीं बढ़ाएंगे साथ ही अपनी भीनी भीनी खुश्बुओ से उन्हें तारो ताज़ा भी कर देंगे
जी हाँ जंहा दिल्ली में कामन वैल्थ गेम्स की तय्यारी को लेकर हायतोबा मची है वंही अब देश को किरकिरी से बचाने के लिए विदेशी मेहमानों के स्वागत की भी तय्यारी जोरो पर चल रही है इसी कडी में मुज़फ्फर नगर के गाँव बोपाडा में फूलो की खेती कर रहे किसान भी खुश नजर आ रहे है की उनके द्वारा खेती किये जा रहे फूलो को दूर दूर तक ख्याती मिलेगी
प्रदीप की माने तों उनका कहना है की इस बार दिल्ली में कामन वैल्थ गेम्स के आयोजन के चलते उन्हें काफी उम्मीद नजर आ रही है क्योकि पिछले साल की अपेक्षा इस बार फूलो की कीमत अधिक मिल रही है उनका कहना है की काफी बरसात होने की वजह से हुये नुकसान की भरपाई फूलो की अधिक कीमत मिलने से हो रही है प्रदीप के खेतो में लगभग ६ प्रजाति के फूलो की खेती हो रही है जिनमे रजनीगंधा, और ग्लेड़ीयुलास के फूल मुख्य है इनका कहना है की हर छोटे बड़े किसान को फूलो की खेती करनी चाहिए दिल्ली में अधिकतर लाल और सफ़ेद रंग के फूलो की माँग बढ़ रही है
उधर फूलो का व्यवसाय कर रहे तीतु का कहना है की वैसे तों कामन वैल्थ गेम्स के आयोजन में विदेशियों के स्वागत के लिए बाहर से भी फूलो को मंगाया जा रहा है लेकिन मुज़फ्फर नगर के फूलो को अधिक पसंद किया जा रहा है क्योकि यंहा के फूल अधिक समय तक तारो ताज़ा व अपनी महक बिखेरते है 
 जंहा देश में कामन वैल्थ गेम्स की तय्यारियो को लेकर हायतोबा मची है वंही देश की हो रही किरकिरी को बचाने के लिए मुज़फ्फर नगर का रजनीगंधा, और ग्लेड़ीयुलास प्रजाति का फूल अपनी महक से बाहरी मुल्को पर अमिट छाप छोड़ने में अहम् भूमिका निभाएगा !!!!!!!!!!!

"खबरीलाल" अमित सैनी


No comments: