SAMACHAR TODAY LIVE TV

http://samacharcloud.purplestream.in/samachar/samachar2-live.smil/playlist.m3u8

Tuesday, June 30, 2015

नंदिता सिंघा की इंटरनेशनल फिल्म ‘मेगा कॉर्प’ में सर बेन किंग्सले

प्रेमबाबू शर्मा !

हॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता एवम् गांधी का किरदार निभाने वाले सर बेन किंग्सलेने बिजनेस वुमन व फिल्मकार नंदिता सिंघा की तीसरी फिल्म मेगा कॉर्पमें बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए हामी भर दी हैं।वह इसमें एक बड़ी फार्मासिटीकल कंपनी के मालिक का रोल अदा करेंगे जो बड़ा ही क्रूर है और हिटलर की तरह पूरी दुनिया में एकछत्र राज करना चाहता है।
मेडिकल क्राइम से जुड़ी सच्ची घटना पर बनने जा रही यह फिल्म अंग्रेजी भाषा की इंटरनेशनल प्रोजेक्ट होगी। सन् 1962 में एक बड़ा मेडिकल हादसा पूरी दुनिया की नजर में आया था। एक फार्मासिटिकल कंपनी  दवाइयों को बाजार में लाने से पहले  नाम्बिया के गरीब नीग्रो पर परिक्षण करता था जिससे उनकी जान पर खतरा बना रहता था मगर गरीबी की मार से बेचारे मजबूर थे। एक बार दवाइयों के साइड इफेक्ट होने के बावजूद  बाजार में उपलब्ध कर दिया गया था जिसके दुष्प्रभाव से कई जाने चली गयी थी। बाद में इस मेडिकल स्कैम का जाँच पड़ताल शुरू हुआ और एक खोजी पत्रकार ने इसका पर्दाफाश किया था।

इस फिल्म में भी नंदिता सिंघा एक निर्भीक साहसी कर्तव्यनिष्ठ पत्रकार की चैलेंजिंग भूमिका को परदे पर पेश करेंगी। और इस भूमिका के लिए ऋतिक रोशन या देव पटेल से संपर्क किया जा रहा है।
इससे पहले नंदिता की 2 फिल्में मिड डे और जे रिटर्न की शूटिंग शुरू कर चुकी हैं जो मुम्बई के एक अंग्रेजी अखबार के क्राइम रिपोर्टर जे डे की हत्या पर आधारित है। नंदिता सिंघा ने बड़ी बड़ी कंपनियों की इंटरनेशनल मार्केट के लिए चार सौ के ऊपर विज्ञापन फिल्में बनायीं हैं जिसके लिए उन्हें एशिया पेसिफिक अवार्ड मिला है ।इनकी कंपनी टोटल डिवाइस प्रेजेटंेशन लिमिटेडभारत के अलावा सिंगापूर, मलेशिया, दुबई, लंदन में बिजनेस की दुनिया में अच्छा नाम कमा रही है।



No comments:

Tuesday, June 30, 2015

नंदिता सिंघा की इंटरनेशनल फिल्म ‘मेगा कॉर्प’ में सर बेन किंग्सले

प्रेमबाबू शर्मा !

हॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता एवम् गांधी का किरदार निभाने वाले सर बेन किंग्सलेने बिजनेस वुमन व फिल्मकार नंदिता सिंघा की तीसरी फिल्म मेगा कॉर्पमें बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए हामी भर दी हैं।वह इसमें एक बड़ी फार्मासिटीकल कंपनी के मालिक का रोल अदा करेंगे जो बड़ा ही क्रूर है और हिटलर की तरह पूरी दुनिया में एकछत्र राज करना चाहता है।
मेडिकल क्राइम से जुड़ी सच्ची घटना पर बनने जा रही यह फिल्म अंग्रेजी भाषा की इंटरनेशनल प्रोजेक्ट होगी। सन् 1962 में एक बड़ा मेडिकल हादसा पूरी दुनिया की नजर में आया था। एक फार्मासिटिकल कंपनी  दवाइयों को बाजार में लाने से पहले  नाम्बिया के गरीब नीग्रो पर परिक्षण करता था जिससे उनकी जान पर खतरा बना रहता था मगर गरीबी की मार से बेचारे मजबूर थे। एक बार दवाइयों के साइड इफेक्ट होने के बावजूद  बाजार में उपलब्ध कर दिया गया था जिसके दुष्प्रभाव से कई जाने चली गयी थी। बाद में इस मेडिकल स्कैम का जाँच पड़ताल शुरू हुआ और एक खोजी पत्रकार ने इसका पर्दाफाश किया था।

इस फिल्म में भी नंदिता सिंघा एक निर्भीक साहसी कर्तव्यनिष्ठ पत्रकार की चैलेंजिंग भूमिका को परदे पर पेश करेंगी। और इस भूमिका के लिए ऋतिक रोशन या देव पटेल से संपर्क किया जा रहा है।
इससे पहले नंदिता की 2 फिल्में मिड डे और जे रिटर्न की शूटिंग शुरू कर चुकी हैं जो मुम्बई के एक अंग्रेजी अखबार के क्राइम रिपोर्टर जे डे की हत्या पर आधारित है। नंदिता सिंघा ने बड़ी बड़ी कंपनियों की इंटरनेशनल मार्केट के लिए चार सौ के ऊपर विज्ञापन फिल्में बनायीं हैं जिसके लिए उन्हें एशिया पेसिफिक अवार्ड मिला है ।इनकी कंपनी टोटल डिवाइस प्रेजेटंेशन लिमिटेडभारत के अलावा सिंगापूर, मलेशिया, दुबई, लंदन में बिजनेस की दुनिया में अच्छा नाम कमा रही है।



No comments: