SAMACHAR TODAY LIVE TV

http://samacharcloud.purplestream.in/samachar/samachar2-live.smil/playlist.m3u8

Saturday, January 15, 2011

पैसे के लिए जिंदे इन्सान में लगायी आग, हुई दर्दनाक मौत

इन्द्री,15 जनवरी: उधार दिए करीब 1.65 लाख रुपए मांगने गए एक व्यक्ति को शुक्रवार शाम मिटटी का तेल डालकर कुछ लोगों ने आग लगा दी। जिसकी पीजीआई चंडीगढ़ में मौत हो गई है
यह घटना इन्द्री हल्के के गांव कुंजपुरा की है। अभी तक इस मामले में किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया जा सका है।
वहीं परिजनों ने पुलिस पर सूचना देने के दो घंटे बाद घटनास्थल पहुंचने का आरोप लगाया। गंभीर रूप से घायल को सिविल अस्पताल लाया गया जहां से पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया। बुरी तरह से जले भीमसेन सचदेवा (55) की पत्नी सुनीता ने बताया कि भीमसेन दूध का काम करता है। उसने गांव के ही एक व्यक्ति को रुपए उधार दिए हुए है। किसी तरह से उसने शुक्रवार शाम को पैसे देने का समय दिया। जब भीमसेन वहां पैसे लेने पहुंचा तो चार व्यक्तियों व दो औरतों ने उसके ऊपर मिïट्टी का तेल डालकर आग लगा दी। सुनीता ने बताया कि उन्हें इसकी सूचना शेखर नाम के युवक ने दी। इस पर वे परिजनों के साथ मौके पर पहुंची और पुलिस को भी सूचना दी पर पुलिस करीब दो घंटे बाद मौके पर पहुंची। ट्रामा सेंटर में भीमसेन ने मजिस्ट्रेट को बयान दिए हैं। वहीं चिकित्सकों का कहना है कि भीमसेन 95 फीसदी तक जला हुआ है। उसकी हालत ज्यादा गंभीर है इस कारण उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है। ट्रामा सेंटर में भीमसेन के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। डीएसपी राजेश भारद्वाज व अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और परिजनों से बातचीत की। कुंजपुरा पुलिस ने दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज करके जाँच आरम्भ कर दी है

 
-विजय काम्बोज

मोब.: 09416281168

No comments:

Saturday, January 15, 2011

पैसे के लिए जिंदे इन्सान में लगायी आग, हुई दर्दनाक मौत

इन्द्री,15 जनवरी: उधार दिए करीब 1.65 लाख रुपए मांगने गए एक व्यक्ति को शुक्रवार शाम मिटटी का तेल डालकर कुछ लोगों ने आग लगा दी। जिसकी पीजीआई चंडीगढ़ में मौत हो गई है
यह घटना इन्द्री हल्के के गांव कुंजपुरा की है। अभी तक इस मामले में किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया जा सका है।
वहीं परिजनों ने पुलिस पर सूचना देने के दो घंटे बाद घटनास्थल पहुंचने का आरोप लगाया। गंभीर रूप से घायल को सिविल अस्पताल लाया गया जहां से पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया। बुरी तरह से जले भीमसेन सचदेवा (55) की पत्नी सुनीता ने बताया कि भीमसेन दूध का काम करता है। उसने गांव के ही एक व्यक्ति को रुपए उधार दिए हुए है। किसी तरह से उसने शुक्रवार शाम को पैसे देने का समय दिया। जब भीमसेन वहां पैसे लेने पहुंचा तो चार व्यक्तियों व दो औरतों ने उसके ऊपर मिïट्टी का तेल डालकर आग लगा दी। सुनीता ने बताया कि उन्हें इसकी सूचना शेखर नाम के युवक ने दी। इस पर वे परिजनों के साथ मौके पर पहुंची और पुलिस को भी सूचना दी पर पुलिस करीब दो घंटे बाद मौके पर पहुंची। ट्रामा सेंटर में भीमसेन ने मजिस्ट्रेट को बयान दिए हैं। वहीं चिकित्सकों का कहना है कि भीमसेन 95 फीसदी तक जला हुआ है। उसकी हालत ज्यादा गंभीर है इस कारण उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है। ट्रामा सेंटर में भीमसेन के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। डीएसपी राजेश भारद्वाज व अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और परिजनों से बातचीत की। कुंजपुरा पुलिस ने दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज करके जाँच आरम्भ कर दी है

 
-विजय काम्बोज

मोब.: 09416281168

No comments: