SAMACHAR TODAY LIVE TV

http://samacharcloud.purplestream.in/samachar/samachar2-live.smil/playlist.m3u8

Tuesday, February 1, 2011

मीडिया के सामने असल का मुकदमा हारे वकील : मांगी माफ़ी

- मीडिया ने  उपचार के खर्च वहन प्रस्ताव ठुकराया
- लुटा गया कैमरा बेच रहा था वकील का बेटा
मुज़फ्फरनगर में पत्रकारों और वकीलों के बीच चल रहा घमाशन मंगलवार की रात उस समय समाप्त हो गया, जब बार संघ अध्यक्ष ने अन्य सदश्यो के साथ हॉस्पिटल में उपचाराधीन छायाकारो से सामूहिक रूप से खेद व्यक्त करते हुए माफ़ी मागी, इस मौके पर संकड़ो रिपोर्टर सहित जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मजूद रहे! जिसके चलते २ feb  के आन्दोलन स्थगित कर दिया गया है!
गत दिनों गुंडई पर उतरे वकीलों ने अमर उजाला के रमेश चौहान और हिंदुस्तान के कैमरामैन मनीष चौहान की बड़ी बर्बरता से पिटाई की थी और उनके कैमरे व् मोबाइल आदि भी लुट लिए गये थे, जबकि दोनों को कई घंटो तक बंधक भी बनाय रखे थे! इस शर्मनाक मामले को लेकर जनपद ही नही पडोसी जनपदों के पत्रकार और अन्य सामाजिक, राजनितिक, शिसक संघटन, छात्र संघटन, व्यापारी संघटन एक जुट होकर एक मंच पर आ गये थे, जिन्होंने रोष प्रकट करने हेतु २ febuary को मौन जुलुस निकले तथा ज़िलाधाकारी कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन कर वकीलों को ललकारने की चेतावनी दी! इतना ही नही हर संघटन और दल के  इस मामले को उग्र तेवर थे, लेकिन मंगलवार को जिलाधिकारी आवास पर सुबह कुछ वारित पत्रकारों और बार संघ अध्यक्ष के बीच समझोता वार्ता हुई, जिसमे वकीलों की और से छायाकारो से लिखित में माफ़ी मांगने, लुटा गया कैमरा वापिस करने और भविष्य में पत्रकारों के साथ वकीलों की और से इस तरह गलती न दोहराय जाने का प्रस्ताव आया, जिस पर महावीर चोक पर नगर के पत्रकारों की बैठक हुई, जिसमे सबने सहमति प्रकट की!
रात्रि करीब नो बजे के लगभग डीएम संतोष कुमार यादव और एसएसपी परवीन कुमार के साथ जिला बार संघ अध्यक्ष प्रमोद त्यागी सहित दर्ज़नो वकील जिला हॉस्पिटल पहुचे, जहा पर उन्होंने सामूहिक रूप से लिखित में माफ़ी मांगी, इतना ही नही एक तथाकतिथ आरोपी वकील की बार संघ से सदश्य्त्या भंग कर दी गयी है, जबकि कचहरी परिसर में आवंटित होने वाले चम्बर पर भी रोक लगा दी गयी है! बार संघ अध्यक्ष ने आश्वासन दिया है की आरोपी के खिलाफ कारवाही की जाएगी!
अंदर की बात ये है की जो कैमरा वकीला द्वारा वापिस किया गया है, उस कैमरे को तथाकतिथ आरोपी वकील का बेटा चरथावल में एक फोटोग्राफ़र की दुकान पर बेचने गया था, जहा पर वेह पकड़ा गया, जिसके चले  वकील  अपनी नाक बचने के लिए इस मामले के पताक्सेप में लग गये, जिसमे पुलिस प्रशासन में भी उनका साथ दिया!
फ़िलहाल दोनों छायाकार हॉस्पिटल में उपचाराधीन है, जिनके खर्चे के वहन के वकीलों के प्रस्ताव को पत्रकारों द्वारा ठुकरा दिया गया है! वकीलों की मनसा थी कि छायाकारो के उपचार का सारा खर्च वे खुद करेगे, मगर इस बात पर किसी ने भी सहमति नही दी, जिसके चलते उनका प्रसताव ख़ारिज कर दिया गया!


अमित सैनी
मुज़फ्फरनगर
09837739873
09259178863

No comments:

Tuesday, February 1, 2011

मीडिया के सामने असल का मुकदमा हारे वकील : मांगी माफ़ी

- मीडिया ने  उपचार के खर्च वहन प्रस्ताव ठुकराया
- लुटा गया कैमरा बेच रहा था वकील का बेटा
मुज़फ्फरनगर में पत्रकारों और वकीलों के बीच चल रहा घमाशन मंगलवार की रात उस समय समाप्त हो गया, जब बार संघ अध्यक्ष ने अन्य सदश्यो के साथ हॉस्पिटल में उपचाराधीन छायाकारो से सामूहिक रूप से खेद व्यक्त करते हुए माफ़ी मागी, इस मौके पर संकड़ो रिपोर्टर सहित जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मजूद रहे! जिसके चलते २ feb  के आन्दोलन स्थगित कर दिया गया है!
गत दिनों गुंडई पर उतरे वकीलों ने अमर उजाला के रमेश चौहान और हिंदुस्तान के कैमरामैन मनीष चौहान की बड़ी बर्बरता से पिटाई की थी और उनके कैमरे व् मोबाइल आदि भी लुट लिए गये थे, जबकि दोनों को कई घंटो तक बंधक भी बनाय रखे थे! इस शर्मनाक मामले को लेकर जनपद ही नही पडोसी जनपदों के पत्रकार और अन्य सामाजिक, राजनितिक, शिसक संघटन, छात्र संघटन, व्यापारी संघटन एक जुट होकर एक मंच पर आ गये थे, जिन्होंने रोष प्रकट करने हेतु २ febuary को मौन जुलुस निकले तथा ज़िलाधाकारी कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन कर वकीलों को ललकारने की चेतावनी दी! इतना ही नही हर संघटन और दल के  इस मामले को उग्र तेवर थे, लेकिन मंगलवार को जिलाधिकारी आवास पर सुबह कुछ वारित पत्रकारों और बार संघ अध्यक्ष के बीच समझोता वार्ता हुई, जिसमे वकीलों की और से छायाकारो से लिखित में माफ़ी मांगने, लुटा गया कैमरा वापिस करने और भविष्य में पत्रकारों के साथ वकीलों की और से इस तरह गलती न दोहराय जाने का प्रस्ताव आया, जिस पर महावीर चोक पर नगर के पत्रकारों की बैठक हुई, जिसमे सबने सहमति प्रकट की!
रात्रि करीब नो बजे के लगभग डीएम संतोष कुमार यादव और एसएसपी परवीन कुमार के साथ जिला बार संघ अध्यक्ष प्रमोद त्यागी सहित दर्ज़नो वकील जिला हॉस्पिटल पहुचे, जहा पर उन्होंने सामूहिक रूप से लिखित में माफ़ी मांगी, इतना ही नही एक तथाकतिथ आरोपी वकील की बार संघ से सदश्य्त्या भंग कर दी गयी है, जबकि कचहरी परिसर में आवंटित होने वाले चम्बर पर भी रोक लगा दी गयी है! बार संघ अध्यक्ष ने आश्वासन दिया है की आरोपी के खिलाफ कारवाही की जाएगी!
अंदर की बात ये है की जो कैमरा वकीला द्वारा वापिस किया गया है, उस कैमरे को तथाकतिथ आरोपी वकील का बेटा चरथावल में एक फोटोग्राफ़र की दुकान पर बेचने गया था, जहा पर वेह पकड़ा गया, जिसके चले  वकील  अपनी नाक बचने के लिए इस मामले के पताक्सेप में लग गये, जिसमे पुलिस प्रशासन में भी उनका साथ दिया!
फ़िलहाल दोनों छायाकार हॉस्पिटल में उपचाराधीन है, जिनके खर्चे के वहन के वकीलों के प्रस्ताव को पत्रकारों द्वारा ठुकरा दिया गया है! वकीलों की मनसा थी कि छायाकारो के उपचार का सारा खर्च वे खुद करेगे, मगर इस बात पर किसी ने भी सहमति नही दी, जिसके चलते उनका प्रसताव ख़ारिज कर दिया गया!


अमित सैनी
मुज़फ्फरनगर
09837739873
09259178863

No comments: