SAMACHAR TODAY LIVE TV

http://samacharcloud.purplestream.in/samachar/samachar2-live.smil/playlist.m3u8

Sunday, June 27, 2010

प्रेमी युगल के लिए मरघट बनता मुजफ्फरनगर

सावधान मुजफ्फरनगर में प्यार करना सबसे बड़ा गुनाह है मोहब्बत करने वाले प्रेमी युगल के लिए यह क्षेत्र मरघट बनता जा रहा है राम रहीम और रसखान की नजरो में प्रेम एक पवित्र शब्द हो ,लेकिन यहाँ का समाज इसका दुश्मन है कही जात -पात के नाम पर विरोध है तो कही मजहब पर. कही समाज की रुढ़िवादी वर्जनाये है तो कही पर मूछों का सवाल कुल मिलाकर साडी हवा प्यार के खिलाफ बह रही है प्रेमी युगल अपनों के ही हाथो क़त्ल किये जा रहे है अपने आप को प्रगतिशील कहने वाला यह समाज आज तक लड़के व लडकी को को अपना जीवन साथी खुद चुनने की आजादी नहीं दे पाया है जिसका जीता-जगाता उदाहरण मिला है भोपा थाना क्षेत्र के जौली गाँव में जहा पर प्यार करने की सजा एक युवती को अपनों के ही हाथो जान देकर चुकानी पडी जबकि उसके प्रेमी ने भागकर जान बचायी पीड़ित प्रेमी अपनी प्रेमिका के हत्यारों के खिलाफ करवाई हेतु आला अधिकारियो के पास जाने की तैयारी में है जबकि इस मामले में पुलिस गोल-मोल नज़र आई है

ककरौली थाना क्षेत्र के तेवडा ग्राम निवासी मोहम्म मरफी (परिवर्तित नाम ) भोपा थाना क्षेत्र के जौली गाँव में रेहडे पर आइसक्रीम बेचा करता था और इस गाँव की नूरी (परिवर्तित नाम ) से उसको प्यार हो गया इस प्यार की खबर जैसे ही युवती के परिजनों को लगी तो वे आगबबूला हो गए और उन्होंने दोनों के मिलने जुलने पर पाबंदिय लगा दी लेकिन लाख पाबंदियो के बावजूद भी दोनों का मिलाना जुलना चोरी छिपे जारी रहा बताया जाता है की एक दिन बारात से लौटते हुए मरफी नूरी के बगल के घर में रह रहे अपने दोस्त रजा के यहाँ रूक गया और और प्रेमिका के कहने पर मरफी रात को नूरी से मिलने के लिए उसकी छत पर गया जहा पर नूरी के परिजनों ने उसे रंगे हाथो पकड़ लिया और उसकी पिटाई करनी शुरू कर दी मरफी ने चाट से कूदकर अपनी जान बचायी जबकि परिजनों ने नूरी को बुरी तरह से पीट कर उसका गला दबं शरू कर दिया नूरी अपनी जान बचने के लिए चिलाने लगी लेकी उसका असर न तो परिजनों पर और न तो मोहल्ले वालो पर हुआ बताया जाता है कि अचानक नूरी की हालत ख़राब होने लगी तो कुछ लोगो के कहने पर मुजफ्फरनगर के एक निजी चिकित्सालय में लाया गया जहा पर चिकित्सको ने नूरी को मृत घोषित कर दिया
सूत्रों के मुताबिक नूरी के शव को परिजनों ने शनिवार के सुबह चोरी छिपे दफना दिया जबकि कुछ लोगो ने मामले की जानकारी पुलिस को दे दी लेकिन पुलिस ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया और मामला रफा दफा करने में लग गयी इस सम्बन्ध में कोई भी आला अधिकारी कुछ भी बोल पाने में असमर्थ नज़र आये हलाकि जैसे ही मामला एसएसपी प्रवीण कुमार को पता चला तो उन्होंने तत्काल ही भोपा पुलिस से इस सम्बन्ध में जानकारी मांगी तब कही जाकर भोपा पुलिस सक्रीय हुई लेकिन इसके बावजूद भी पुलिस ने देर शाम तक कोई करवाई नहीं की

अमित सैनी / अनुज मालिक, भोपा

No comments:

Sunday, June 27, 2010

प्रेमी युगल के लिए मरघट बनता मुजफ्फरनगर

सावधान मुजफ्फरनगर में प्यार करना सबसे बड़ा गुनाह है मोहब्बत करने वाले प्रेमी युगल के लिए यह क्षेत्र मरघट बनता जा रहा है राम रहीम और रसखान की नजरो में प्रेम एक पवित्र शब्द हो ,लेकिन यहाँ का समाज इसका दुश्मन है कही जात -पात के नाम पर विरोध है तो कही मजहब पर. कही समाज की रुढ़िवादी वर्जनाये है तो कही पर मूछों का सवाल कुल मिलाकर साडी हवा प्यार के खिलाफ बह रही है प्रेमी युगल अपनों के ही हाथो क़त्ल किये जा रहे है अपने आप को प्रगतिशील कहने वाला यह समाज आज तक लड़के व लडकी को को अपना जीवन साथी खुद चुनने की आजादी नहीं दे पाया है जिसका जीता-जगाता उदाहरण मिला है भोपा थाना क्षेत्र के जौली गाँव में जहा पर प्यार करने की सजा एक युवती को अपनों के ही हाथो जान देकर चुकानी पडी जबकि उसके प्रेमी ने भागकर जान बचायी पीड़ित प्रेमी अपनी प्रेमिका के हत्यारों के खिलाफ करवाई हेतु आला अधिकारियो के पास जाने की तैयारी में है जबकि इस मामले में पुलिस गोल-मोल नज़र आई है

ककरौली थाना क्षेत्र के तेवडा ग्राम निवासी मोहम्म मरफी (परिवर्तित नाम ) भोपा थाना क्षेत्र के जौली गाँव में रेहडे पर आइसक्रीम बेचा करता था और इस गाँव की नूरी (परिवर्तित नाम ) से उसको प्यार हो गया इस प्यार की खबर जैसे ही युवती के परिजनों को लगी तो वे आगबबूला हो गए और उन्होंने दोनों के मिलने जुलने पर पाबंदिय लगा दी लेकिन लाख पाबंदियो के बावजूद भी दोनों का मिलाना जुलना चोरी छिपे जारी रहा बताया जाता है की एक दिन बारात से लौटते हुए मरफी नूरी के बगल के घर में रह रहे अपने दोस्त रजा के यहाँ रूक गया और और प्रेमिका के कहने पर मरफी रात को नूरी से मिलने के लिए उसकी छत पर गया जहा पर नूरी के परिजनों ने उसे रंगे हाथो पकड़ लिया और उसकी पिटाई करनी शुरू कर दी मरफी ने चाट से कूदकर अपनी जान बचायी जबकि परिजनों ने नूरी को बुरी तरह से पीट कर उसका गला दबं शरू कर दिया नूरी अपनी जान बचने के लिए चिलाने लगी लेकी उसका असर न तो परिजनों पर और न तो मोहल्ले वालो पर हुआ बताया जाता है कि अचानक नूरी की हालत ख़राब होने लगी तो कुछ लोगो के कहने पर मुजफ्फरनगर के एक निजी चिकित्सालय में लाया गया जहा पर चिकित्सको ने नूरी को मृत घोषित कर दिया
सूत्रों के मुताबिक नूरी के शव को परिजनों ने शनिवार के सुबह चोरी छिपे दफना दिया जबकि कुछ लोगो ने मामले की जानकारी पुलिस को दे दी लेकिन पुलिस ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया और मामला रफा दफा करने में लग गयी इस सम्बन्ध में कोई भी आला अधिकारी कुछ भी बोल पाने में असमर्थ नज़र आये हलाकि जैसे ही मामला एसएसपी प्रवीण कुमार को पता चला तो उन्होंने तत्काल ही भोपा पुलिस से इस सम्बन्ध में जानकारी मांगी तब कही जाकर भोपा पुलिस सक्रीय हुई लेकिन इसके बावजूद भी पुलिस ने देर शाम तक कोई करवाई नहीं की

अमित सैनी / अनुज मालिक, भोपा

No comments: