SAMACHAR TODAY LIVE TV

http://samacharcloud.purplestream.in/samachar/samachar2-live.smil/playlist.m3u8

Sunday, January 11, 2015

महिला सशक्तिकरण पर आधारित शो ‘अनुदामिनी’: राजेश कुमार जैन

दूरदर्शन शो अनुदामिनी ने दो शतक का आंकडा पर करने के बाद भी लोकप्रियता बनाऐं हुए है। सोमवार से शुक्रवार दोपहर 2 बजे प्रसारित होने वाले इस शो की कहानी महिला सशक्तिकरण पर आधारित है,जिसे लिखा है धनंजय सिंह मासूम को ने और निर्देशक है, गौरव प्रेमश्री। धारावाहिक के दो निर्माताओं राजेश कुमार जैन और शलभ श्रीवास्तव । 
राजेश कुमार जैन जो फिल्म निर्माता, उद्यमी और एक हस्तशिल्प निर्यातक है ने बताया कि ‘वर्तमान में दूरदर्शन के कार्यक्रम काफी बदलाव आया है,और उसके दर्शकों की सख्या भी बढी है। इसका ताजा उदाहरण है,अनुदामिनी लोकप्रिय। पारिवारिक धारावाहिकों की श्रंृखला में अनुदामिनी ने सफलता का नया आयाम स्थापित कर सेटलाईट चैनलों के शो बीच अपनी टीआरपी को मजबूत किया है। शो के माध्यम से भारतीय महिलाओं के सघर्ष और निजी जिंदगी के बीच प्रबंधन में आने वाली कठिनाइयों को दर्शाने का प्रयास किया है। जिसके कारण उनको निंदा का सामना करना पड़ता है।’
अनुदामिनी कहानी एक ऐसी महिला की जो जीवन में हालातों से कभी समझौता नही करती है, बल्कि अपनी पहचान को बरकारर रखने के लिए सघर्ष के साथ हर चुनौती का सामना करती है। वह ग्रामीण परिवेश से निकल कर मुंमई जैसे महानगर में अपनी पहचानते हुए माहिलाओं को एक नई दिशा दिखाती है। हालांकि उसकी जीवन शैली ही उसके विवाहिक जीवन में दरार डाल देती है, लेकिन वह अपनी उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करती है। ‘‘
पति से अनुदामिनी की दूरी के बाद वह टिफ़िन सर्विस का बिज़नेस शुरू करती है और दूसरी महिलाओं को भी अपनी तरह सशक्त बनाने की कोशिश करती है। वह एक बहू के रूप में अपनी जिम्मेदारियों को कभी नहीं छोड़ती और इसलिए उसका किरदार और अधिक आकर्षक हो जाता है।
कलर्स चैनल शो बैरी पिया और स्टार प्लस चैनल शो करने वाली सुप्रिया कुमारी धारावाहिक में अनुदामिनी की भूमिका निभा रही है। 
जी टीवी शो अफसर बिटिया फेम मालिनी नाग ने अनुदामिनी की छोटी बहन का किरदार निभाया है। उनका कहना था कि ‘अफसर बिटिया में काम करने बाद अनुदामिनी में काम करके बहुत खुशी हो रही है। हालाँकि दूरदर्शन में काम करना एक चुनौती थी लेकिन मेरे लिए यह एक सपने के सच होने जैसा था। लोग देश भर में अनुदामिनी को देख रहे हैं और हमारे काम की सराहना कर रहे हैं। 
 धारावाहिक के अन्य किरदारों में सचिन श्रॉफ, दीपाली सहाये,नीना सिंह, शाम मलश्कर और अली हुसैन हैं।

प्रेमबाबू शर्मा

No comments:

Sunday, January 11, 2015

महिला सशक्तिकरण पर आधारित शो ‘अनुदामिनी’: राजेश कुमार जैन

दूरदर्शन शो अनुदामिनी ने दो शतक का आंकडा पर करने के बाद भी लोकप्रियता बनाऐं हुए है। सोमवार से शुक्रवार दोपहर 2 बजे प्रसारित होने वाले इस शो की कहानी महिला सशक्तिकरण पर आधारित है,जिसे लिखा है धनंजय सिंह मासूम को ने और निर्देशक है, गौरव प्रेमश्री। धारावाहिक के दो निर्माताओं राजेश कुमार जैन और शलभ श्रीवास्तव । 
राजेश कुमार जैन जो फिल्म निर्माता, उद्यमी और एक हस्तशिल्प निर्यातक है ने बताया कि ‘वर्तमान में दूरदर्शन के कार्यक्रम काफी बदलाव आया है,और उसके दर्शकों की सख्या भी बढी है। इसका ताजा उदाहरण है,अनुदामिनी लोकप्रिय। पारिवारिक धारावाहिकों की श्रंृखला में अनुदामिनी ने सफलता का नया आयाम स्थापित कर सेटलाईट चैनलों के शो बीच अपनी टीआरपी को मजबूत किया है। शो के माध्यम से भारतीय महिलाओं के सघर्ष और निजी जिंदगी के बीच प्रबंधन में आने वाली कठिनाइयों को दर्शाने का प्रयास किया है। जिसके कारण उनको निंदा का सामना करना पड़ता है।’
अनुदामिनी कहानी एक ऐसी महिला की जो जीवन में हालातों से कभी समझौता नही करती है, बल्कि अपनी पहचान को बरकारर रखने के लिए सघर्ष के साथ हर चुनौती का सामना करती है। वह ग्रामीण परिवेश से निकल कर मुंमई जैसे महानगर में अपनी पहचानते हुए माहिलाओं को एक नई दिशा दिखाती है। हालांकि उसकी जीवन शैली ही उसके विवाहिक जीवन में दरार डाल देती है, लेकिन वह अपनी उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करती है। ‘‘
पति से अनुदामिनी की दूरी के बाद वह टिफ़िन सर्विस का बिज़नेस शुरू करती है और दूसरी महिलाओं को भी अपनी तरह सशक्त बनाने की कोशिश करती है। वह एक बहू के रूप में अपनी जिम्मेदारियों को कभी नहीं छोड़ती और इसलिए उसका किरदार और अधिक आकर्षक हो जाता है।
कलर्स चैनल शो बैरी पिया और स्टार प्लस चैनल शो करने वाली सुप्रिया कुमारी धारावाहिक में अनुदामिनी की भूमिका निभा रही है। 
जी टीवी शो अफसर बिटिया फेम मालिनी नाग ने अनुदामिनी की छोटी बहन का किरदार निभाया है। उनका कहना था कि ‘अफसर बिटिया में काम करने बाद अनुदामिनी में काम करके बहुत खुशी हो रही है। हालाँकि दूरदर्शन में काम करना एक चुनौती थी लेकिन मेरे लिए यह एक सपने के सच होने जैसा था। लोग देश भर में अनुदामिनी को देख रहे हैं और हमारे काम की सराहना कर रहे हैं। 
 धारावाहिक के अन्य किरदारों में सचिन श्रॉफ, दीपाली सहाये,नीना सिंह, शाम मलश्कर और अली हुसैन हैं।

प्रेमबाबू शर्मा

No comments: