SAMACHAR TODAY LIVE TV

http://samacharcloud.purplestream.in/samachar/samachar2-live.smil/playlist.m3u8

Tuesday, January 6, 2015

हमारा मकसद है कलाकारों और माॅडलों को मुकाम देनाः पंकज जग्या

(चंदन शर्मा)
हमारा मकसद है कलाकारों और माॅडलों को मुकाम देना यह कहना है ‘एंडिट वन इन्टरनेशनल’ के निदेशक  पंकज जग्या पत्रकार वार्ता में कहा। उनका कहना था,आज जिस तेजी से सोशल युवाओं में अपनी पैठ बना चुका है,इसके बाद भी कलाकारों और माॅडलों के साथ कुछ लोग धोखा कर रहे है।  जग्या ने कहा कि ‘एंडिट वन इन्टरनेशनल’ की वेबसाइड‘राॅयल्टी इमेज फॅार यू’ के द्वारा कलाकारों के साथ न्याय होगा।
उन्होंने बताया ‘कि हम सेमिनार व वेबसाईट के माध्यम से फ्रंेचाईजी बनाएंगें और उन्हीं के माध्यम से माॅडलोें के फोटो शूट किए जायेंगंे ,जो निःशुल्क  हैं। जब उस माॅडल की फोटो कोई  कोरर्पाेरेट घरना व उद्योग जगत की कंपनी अपने प्राॅडक्ट के लिए माॅडल कीे फोटो परचेज करेगा या उन्हें काम देगा उसकी राॅयल्टी पूरी उम्र उस माॅडल को चालीस  प्रतिशत मिलेगा।उसके बाद भी उसकी दो पीढ़ी को दी जाएगी। 

जिससे माॅडलों को काम और पैसे के लिए कंपनी के चक्कर नहीं काटने पडंेंगे। इसके अलावा जो लोग हमारी कंपनी से बतौर डिस्ट्रब्यूटर जुडेंगे कंपनी उनको बीस प्रतिशत कमीशन देगी।
कंपनी से जुडे कोरियोग्राफ़र फैज़ल ने जानकारी देेते हुए बताया कि ‘माॅडल के शूट आऊटडोर व इन्डोर होंगे, जिसमें कंपनी से जुडे प्रोफेशनल्स उन्हें ट्रेनिंग भी उपलब्ध करायेंगे। कंपनी ने आगामी वर्षांे में पच्चीस करोड़ का लक्ष्य रखा है। फैज़ल ने कहा कि ‘हमारा उद्देश्य काम का सही दाम और पारदर्शिता से बिजनेस बढ़ना हंै। जिस मकसद को लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं मुझे लगता है हम अवश्य कामयाब होगे।

No comments:

Tuesday, January 6, 2015

हमारा मकसद है कलाकारों और माॅडलों को मुकाम देनाः पंकज जग्या

(चंदन शर्मा)
हमारा मकसद है कलाकारों और माॅडलों को मुकाम देना यह कहना है ‘एंडिट वन इन्टरनेशनल’ के निदेशक  पंकज जग्या पत्रकार वार्ता में कहा। उनका कहना था,आज जिस तेजी से सोशल युवाओं में अपनी पैठ बना चुका है,इसके बाद भी कलाकारों और माॅडलों के साथ कुछ लोग धोखा कर रहे है।  जग्या ने कहा कि ‘एंडिट वन इन्टरनेशनल’ की वेबसाइड‘राॅयल्टी इमेज फॅार यू’ के द्वारा कलाकारों के साथ न्याय होगा।
उन्होंने बताया ‘कि हम सेमिनार व वेबसाईट के माध्यम से फ्रंेचाईजी बनाएंगें और उन्हीं के माध्यम से माॅडलोें के फोटो शूट किए जायेंगंे ,जो निःशुल्क  हैं। जब उस माॅडल की फोटो कोई  कोरर्पाेरेट घरना व उद्योग जगत की कंपनी अपने प्राॅडक्ट के लिए माॅडल कीे फोटो परचेज करेगा या उन्हें काम देगा उसकी राॅयल्टी पूरी उम्र उस माॅडल को चालीस  प्रतिशत मिलेगा।उसके बाद भी उसकी दो पीढ़ी को दी जाएगी। 

जिससे माॅडलों को काम और पैसे के लिए कंपनी के चक्कर नहीं काटने पडंेंगे। इसके अलावा जो लोग हमारी कंपनी से बतौर डिस्ट्रब्यूटर जुडेंगे कंपनी उनको बीस प्रतिशत कमीशन देगी।
कंपनी से जुडे कोरियोग्राफ़र फैज़ल ने जानकारी देेते हुए बताया कि ‘माॅडल के शूट आऊटडोर व इन्डोर होंगे, जिसमें कंपनी से जुडे प्रोफेशनल्स उन्हें ट्रेनिंग भी उपलब्ध करायेंगे। कंपनी ने आगामी वर्षांे में पच्चीस करोड़ का लक्ष्य रखा है। फैज़ल ने कहा कि ‘हमारा उद्देश्य काम का सही दाम और पारदर्शिता से बिजनेस बढ़ना हंै। जिस मकसद को लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं मुझे लगता है हम अवश्य कामयाब होगे।

No comments: