SAMACHAR TODAY LIVE TV

http://samacharcloud.purplestream.in/samachar/samachar2-live.smil/playlist.m3u8

Tuesday, June 9, 2015

फेसबुक पर बड़ा अटैक, दोस्तों की आईडी से टेग हो रही अश्लीलता

अमित सैनी।

फेसबुक पर एक खतरनाक वायरस अटैक हुआ है। ये वायरस मित्रमंड़ली के माध्यम से उसके दोस्तों को रडार पर लिए हुए है। एक दोस्त की आईडी से आॅटोमेटिकली अश्लील वीडियो और फोटो दूसरे दोस्त की वाॅल पर टेग हो रहे हैं। जिस पर क्लिक करते ही वायरस एक्टिव हो जाता है और वो अपना काम करना शुरू कर देता है। इसके अलावा ये वायरस इनबाॅक्स में भी अटैक कर रहा है। जिस दोस्त की आईडी से अश्लील विडियो टेग हो रहा है, उसी की आईडी से इनबाॅक्स में मैसेज के जरिए ये वायरस अटैक कर रहा है।



मंगलवार सुबह से ही इस वायरस ने फेसबुक पर आतंक बरपाया हुआ है। जो भी एक बार टेग की गई वीडियो, फोटो अथवा इनबाॅक्स में आए मैसेज को गलती से भी क्लिक कर देता है, वायरस उसके मोबाइल, लैपटाॅप अथवा कंप्यूटर में घुस जाता है। मैसेज में लिखा होता है कि (.......Watch urgent, because it is your video gasp emoticon unsure emoticon https://s3-eu-west-1.amazonaws.com/guzeldir/404.html?jsdrKZ?2478582) ....ये आपका वीडियो है, इसे जल्द देखें। अपनी वीडियो के चक्कर में फेसबुक यूजर उस पर क्लिक कर देते हैं और उसके एक सेकेंड बाद ही वो वायरस एक्टिव हो जाता है। 
हालांकि अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि देश-दुनिया में इस वायरस ने कितने फेसबुक यूजर्स को नुकसान पहंुचाया है, जिस तरह से हर 10वें फेसबुकिया मित्र की आईडी से इस तरह की टेगिंग हो रही है और मैसेज जा रहे हैं, उसको देखकर इसका आकंलन करोड़ों में लगाया जा सकता है।
ये वायरस https://s3-eu-west-1.amazonaws.com/guzeldir  नामक वेबसाईट के जरिए रहे हैं। हर मैसेज और टैगिंग में अलग-अलग विडियो और फोटो सो हो रहे हैं। 



क्या कहते हैं फेसबुक यूजर्सः
जाने माने फिजियोथैरेपिस्ट डाॅ जवाहर लाल रैना का कहना है कि मंगलवार सुबह उनके इनबाॅक्स एक ऐसे मित्र का मैसेज आया, जिनको वो इतनी नजदीक से नहीं जानते, लेकिन जिस तरह से मैसेज आया, उसको पढ़कर बड़ा अजीब लगा और शक भी हुआ कि इनके पास मेरा वीडियो कहां से आया? लेकिन बाद में पता लगा कि वो वायरस है तो मैने उनके उस दोस्त को ब्लाॅक कर दिया।

आईटी विभाग के जानकार मोहम्मद सादाब का कहना है कि ये एक बड़ा अटैक है। इससे फेसबुक यूजर्स को बड़ा नुकसान हो सकता है। इस वायरस के जरिए फेसबुक यूजर्स की केवल आईडी हैग की जा सकती है, बल्कि उनके मोबाइल, लैपटाॅप और कंप्यूटर का डाटा भी चुराया जा सकता है।

पहले भी हो चुका है अटैक
ऐसा नहीं है कि फेसबुक पर ये कोई पहला अटैक है। इससे पहले भी खतरनाक वायरस फेसबुक पर हमला बोल चके हैं, जिससे फेसबुक यूजर्स को काफी नुकसान उठाना पड़ा था, जिसके लिए बाकायदा फेसबुक ने यूजर्स से माफी भी मांगी थी। हालांकि उन अटैक्स पर जल्द ही काबू पा लिया गया था। 


No comments:

Tuesday, June 9, 2015

फेसबुक पर बड़ा अटैक, दोस्तों की आईडी से टेग हो रही अश्लीलता

अमित सैनी।

फेसबुक पर एक खतरनाक वायरस अटैक हुआ है। ये वायरस मित्रमंड़ली के माध्यम से उसके दोस्तों को रडार पर लिए हुए है। एक दोस्त की आईडी से आॅटोमेटिकली अश्लील वीडियो और फोटो दूसरे दोस्त की वाॅल पर टेग हो रहे हैं। जिस पर क्लिक करते ही वायरस एक्टिव हो जाता है और वो अपना काम करना शुरू कर देता है। इसके अलावा ये वायरस इनबाॅक्स में भी अटैक कर रहा है। जिस दोस्त की आईडी से अश्लील विडियो टेग हो रहा है, उसी की आईडी से इनबाॅक्स में मैसेज के जरिए ये वायरस अटैक कर रहा है।



मंगलवार सुबह से ही इस वायरस ने फेसबुक पर आतंक बरपाया हुआ है। जो भी एक बार टेग की गई वीडियो, फोटो अथवा इनबाॅक्स में आए मैसेज को गलती से भी क्लिक कर देता है, वायरस उसके मोबाइल, लैपटाॅप अथवा कंप्यूटर में घुस जाता है। मैसेज में लिखा होता है कि (.......Watch urgent, because it is your video gasp emoticon unsure emoticon https://s3-eu-west-1.amazonaws.com/guzeldir/404.html?jsdrKZ?2478582) ....ये आपका वीडियो है, इसे जल्द देखें। अपनी वीडियो के चक्कर में फेसबुक यूजर उस पर क्लिक कर देते हैं और उसके एक सेकेंड बाद ही वो वायरस एक्टिव हो जाता है। 
हालांकि अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि देश-दुनिया में इस वायरस ने कितने फेसबुक यूजर्स को नुकसान पहंुचाया है, जिस तरह से हर 10वें फेसबुकिया मित्र की आईडी से इस तरह की टेगिंग हो रही है और मैसेज जा रहे हैं, उसको देखकर इसका आकंलन करोड़ों में लगाया जा सकता है।
ये वायरस https://s3-eu-west-1.amazonaws.com/guzeldir  नामक वेबसाईट के जरिए रहे हैं। हर मैसेज और टैगिंग में अलग-अलग विडियो और फोटो सो हो रहे हैं। 



क्या कहते हैं फेसबुक यूजर्सः
जाने माने फिजियोथैरेपिस्ट डाॅ जवाहर लाल रैना का कहना है कि मंगलवार सुबह उनके इनबाॅक्स एक ऐसे मित्र का मैसेज आया, जिनको वो इतनी नजदीक से नहीं जानते, लेकिन जिस तरह से मैसेज आया, उसको पढ़कर बड़ा अजीब लगा और शक भी हुआ कि इनके पास मेरा वीडियो कहां से आया? लेकिन बाद में पता लगा कि वो वायरस है तो मैने उनके उस दोस्त को ब्लाॅक कर दिया।

आईटी विभाग के जानकार मोहम्मद सादाब का कहना है कि ये एक बड़ा अटैक है। इससे फेसबुक यूजर्स को बड़ा नुकसान हो सकता है। इस वायरस के जरिए फेसबुक यूजर्स की केवल आईडी हैग की जा सकती है, बल्कि उनके मोबाइल, लैपटाॅप और कंप्यूटर का डाटा भी चुराया जा सकता है।

पहले भी हो चुका है अटैक
ऐसा नहीं है कि फेसबुक पर ये कोई पहला अटैक है। इससे पहले भी खतरनाक वायरस फेसबुक पर हमला बोल चके हैं, जिससे फेसबुक यूजर्स को काफी नुकसान उठाना पड़ा था, जिसके लिए बाकायदा फेसबुक ने यूजर्स से माफी भी मांगी थी। हालांकि उन अटैक्स पर जल्द ही काबू पा लिया गया था। 


No comments: