SAMACHAR TODAY LIVE TV

http://samacharcloud.purplestream.in/samachar/samachar2-live.smil/playlist.m3u8

Friday, June 5, 2015

तीन जिलों की पुलिस ने कुत्ते की तरह घेरकर मारा “देशी डाॅन” राहुल खट्टा

दिल्ली, अमित सैनी।

राहुल खट्टा पश्चिमी उत्तर प्रदेश की पुलिस के लिए सिरदर्द बन गया था। खट्टा पर कई प्रदेशों का मिलाकर करीब ढाई लाख रुपये इनाम घोषित हो चुका था। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री आजम खान के गृह जनपद में भी लूट और डकैती की वारदातों को अंजाम दे चुका था। पुलिस के रिकार्ड में राहुल खट्टा के खिलाफ 32 मुकदमे संगीन धाराओं में दर्ज हैं।


शुक्रवार सुबह से ही पुलिस को इस बात की भनक लग चुकी थी कि राहुल खट्टा अपने तीन साथियों के साथ थानाभवन में एक व्यापारी से रंगदारी वसूलने पहुंचने वाला है। राहुल अपने तीन साथियों के साथ आई-20 कार में सवार होकर थानाभवन पहुंचा, लेकिन वहां से वो सहानपुर की तरफ मुड गए। चूंकि शामली क्राइम ब्रांच ने पहले से ही चारों बदमाशों को सर्विलांस के माध्यम से अपने रडार पर ले रखा था तो पुलिस उनके पीछे लग गई। 

सहारनपुर के जड़ौदा पांड़ा इलाके के हलगोया गांव के पास शातिर बदमाशों ने अपने मोबाइल बंद कर लिए, जिससे पीछा कर रही पुलिस को उनकी लोकेशन मिलनी बंद हो गई। पुलिस के लिए ये एक बड़ी  चुनौती थी। सभी रास्ते बंद होते दिखाई देने पर शामली पुलिस ने राहुल के हलगोया गांव के जंगल में होने की सूचना मोबाइल और वायरलैस सैट द्वारा फ्लैश कर दी। अपराध का प्रयाय बन चुके राहुल की लोकेशन की पता लगते ही शामली समेत सहानरपुर और मुजफ्फरनगर पुलिस ने उसे चारों तरफ से घेर लिया। सहारनपुर डीआइजी डा. एके राघव और एसएसपी नितिन तिवारी के नेतृत्व में चले एनकाउंटर अभियान में पुलिस ने राहुल खट्टा को चारो तरफ से घेरकर मार गिराया, जबकि इस मुठभेड़ में राहुल का दूसरा साथी धर्मेंद्र बिनते भी मौके पर ही ढे़र हो गया, जबकि दो साथी अंकित और नितिन निवासीगण आखेपुर थाना सरधना मेरठ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। 

आपको बता दें कि राहुल खट्टा बागपत के जनपद खट्टा प्रहलादपुर गांव का रहने वाला था। राहुल का मारा गया साथी धर्मेन्द्र बिनते शामली निवासी था, जिस पर 15 हजार रुपये का ईनाम घोषित था। इनके साथ पकड़े गये नितिन व अंकित के हैं। इनके कब्जे से मुजफ्फरनगर के चरथावल से पुलिस से लूटी गई एसएलआर, एक सरकारी कारबाइन और पांच पिस्टल भी बरामद की है।


जुर्म की दुनिया में पहला कदमः

गांव खट्टा प्रह्लादपुर थाना चांदीनगर बागपत निवासी राहुल ने चार साल पहले जानलेवा हमले के केस से जरायम में कदम रखा था। 2010 में गुंडा एक्ट लगा। आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट और 110 जी यानी गुंडा अधिनियम में भी कार्रवाई हुई। इन सभी मामलों में वो दोष मुक्त हो गया, लेकिन इसके बाद उसने पीछे मुड़कर नहीं देखा।


अपडेट नहीं है रिकॉर्ड: 

खट्टा के पीछे पड़ने का दावा करने वाली पुलिस के पास उसका आपराधिक रिकॉर्ड भी अपडेट नहीं था। उस पर हत्या, लूट, डकैती और अपहरण की धाराओं में बागपत में 17, मेरठ में 3, रामपुर (यूपी) में 2, दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में 1-1 और हापुड़ में दो मुकदमों सहित कुल 32 मुकदमे दर्ज बताए गए। लेकिन अभी इसमें हरियाणा और उत्तराखंड के मुकदमों का जिक्र नहीं है। 


चार राज्यों का गुनहगार:

राहुल खट्टा पर मेरठ से 50 हजार, दिल्ली से 50 हजार और हरियाणा व उत्तराखंड से 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित होना बताया गया। पुलिस अफसरों के अनुसार यूपी शासन से खट्टा पर एक लाख का इनाम और बढ़ाने की संस्तुति की गई है, जो स्वीकार हो गई है। शार्प शूटर सुक्रमपाल निवासी बागपत पर भी उत्तर प्रदेश से दो लाख का इनाम है। अन्य प्रदेशों का रिकार्ड पुलिस के पास है नहीं।

No comments:

Friday, June 5, 2015

तीन जिलों की पुलिस ने कुत्ते की तरह घेरकर मारा “देशी डाॅन” राहुल खट्टा

दिल्ली, अमित सैनी।

राहुल खट्टा पश्चिमी उत्तर प्रदेश की पुलिस के लिए सिरदर्द बन गया था। खट्टा पर कई प्रदेशों का मिलाकर करीब ढाई लाख रुपये इनाम घोषित हो चुका था। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री आजम खान के गृह जनपद में भी लूट और डकैती की वारदातों को अंजाम दे चुका था। पुलिस के रिकार्ड में राहुल खट्टा के खिलाफ 32 मुकदमे संगीन धाराओं में दर्ज हैं।


शुक्रवार सुबह से ही पुलिस को इस बात की भनक लग चुकी थी कि राहुल खट्टा अपने तीन साथियों के साथ थानाभवन में एक व्यापारी से रंगदारी वसूलने पहुंचने वाला है। राहुल अपने तीन साथियों के साथ आई-20 कार में सवार होकर थानाभवन पहुंचा, लेकिन वहां से वो सहानपुर की तरफ मुड गए। चूंकि शामली क्राइम ब्रांच ने पहले से ही चारों बदमाशों को सर्विलांस के माध्यम से अपने रडार पर ले रखा था तो पुलिस उनके पीछे लग गई। 

सहारनपुर के जड़ौदा पांड़ा इलाके के हलगोया गांव के पास शातिर बदमाशों ने अपने मोबाइल बंद कर लिए, जिससे पीछा कर रही पुलिस को उनकी लोकेशन मिलनी बंद हो गई। पुलिस के लिए ये एक बड़ी  चुनौती थी। सभी रास्ते बंद होते दिखाई देने पर शामली पुलिस ने राहुल के हलगोया गांव के जंगल में होने की सूचना मोबाइल और वायरलैस सैट द्वारा फ्लैश कर दी। अपराध का प्रयाय बन चुके राहुल की लोकेशन की पता लगते ही शामली समेत सहानरपुर और मुजफ्फरनगर पुलिस ने उसे चारों तरफ से घेर लिया। सहारनपुर डीआइजी डा. एके राघव और एसएसपी नितिन तिवारी के नेतृत्व में चले एनकाउंटर अभियान में पुलिस ने राहुल खट्टा को चारो तरफ से घेरकर मार गिराया, जबकि इस मुठभेड़ में राहुल का दूसरा साथी धर्मेंद्र बिनते भी मौके पर ही ढे़र हो गया, जबकि दो साथी अंकित और नितिन निवासीगण आखेपुर थाना सरधना मेरठ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। 

आपको बता दें कि राहुल खट्टा बागपत के जनपद खट्टा प्रहलादपुर गांव का रहने वाला था। राहुल का मारा गया साथी धर्मेन्द्र बिनते शामली निवासी था, जिस पर 15 हजार रुपये का ईनाम घोषित था। इनके साथ पकड़े गये नितिन व अंकित के हैं। इनके कब्जे से मुजफ्फरनगर के चरथावल से पुलिस से लूटी गई एसएलआर, एक सरकारी कारबाइन और पांच पिस्टल भी बरामद की है।


जुर्म की दुनिया में पहला कदमः

गांव खट्टा प्रह्लादपुर थाना चांदीनगर बागपत निवासी राहुल ने चार साल पहले जानलेवा हमले के केस से जरायम में कदम रखा था। 2010 में गुंडा एक्ट लगा। आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट और 110 जी यानी गुंडा अधिनियम में भी कार्रवाई हुई। इन सभी मामलों में वो दोष मुक्त हो गया, लेकिन इसके बाद उसने पीछे मुड़कर नहीं देखा।


अपडेट नहीं है रिकॉर्ड: 

खट्टा के पीछे पड़ने का दावा करने वाली पुलिस के पास उसका आपराधिक रिकॉर्ड भी अपडेट नहीं था। उस पर हत्या, लूट, डकैती और अपहरण की धाराओं में बागपत में 17, मेरठ में 3, रामपुर (यूपी) में 2, दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में 1-1 और हापुड़ में दो मुकदमों सहित कुल 32 मुकदमे दर्ज बताए गए। लेकिन अभी इसमें हरियाणा और उत्तराखंड के मुकदमों का जिक्र नहीं है। 


चार राज्यों का गुनहगार:

राहुल खट्टा पर मेरठ से 50 हजार, दिल्ली से 50 हजार और हरियाणा व उत्तराखंड से 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित होना बताया गया। पुलिस अफसरों के अनुसार यूपी शासन से खट्टा पर एक लाख का इनाम और बढ़ाने की संस्तुति की गई है, जो स्वीकार हो गई है। शार्प शूटर सुक्रमपाल निवासी बागपत पर भी उत्तर प्रदेश से दो लाख का इनाम है। अन्य प्रदेशों का रिकार्ड पुलिस के पास है नहीं।

No comments: