SAMACHAR TODAY LIVE TV

http://samacharcloud.purplestream.in/samachar/samachar2-live.smil/playlist.m3u8

Monday, November 15, 2010

सगोत्र विवाह पर मौत का फरमान

मुज़फ्फरनगर- उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर में दो दिनों तक चली सर्व खाप पंचायत में १४ प्रस्ताव पर पंचायत ने अपनी सहमति पेश की जिसमे पंचायत का फरमान फिर से प्रेमी जोड़ों के लिए खतरे से भरा ही रहा साथ ही सगोत्र विवाह पर मौत का फरमान भी जारी कर दिया
गयापंचायत का मुख्य मुद्दा सगोत्र विवाह रहा , सगोत्र विवाह को लेकर जहा सभी खापो के मुखयाओ ने इसका पुर जोर विरोध करने की बात है वही पंचायत में मौजूद जनसमूह ने भी इसका समर्थन किया
अंत में जब महेंदर सिंह टिकैत ने इज्जत के लिए मज़बूरी में क़त्ल करने की बात को दोहराया तो मानो पूरी पंचायत का स्वर इस मुद्दे पर एक हो गया ........ मुज़फ्फरनगर में दो दिन से चल रही सर्व खाप महापंचायत यु तो कई सामाजिक मुद्दों को लेकर थी और लगभग 14 प्रस्ताव भी पास किये गए जिसमे सगोत्रीय विवाह पर रोक , हिन्दू विवाह अधिनियम में बदलाव समलैंगिक विवाह पर रोक और भ्रूण हत्या पर रोक सहित कई सामाजिक मुद्दे शामिल थे लेकिन पंचायत का मुख्य केंद्र बिंदु सगोत्रीय विवाह ही रहा पंचायत के अंत में चौधरी महेंदर सिंह टिकैत ने मंच से हरियाणा के चर्चित प्रेमी जोड़े बबली और मनोज का उदहारण देते हुए कहा की मज़बूरी में ऐसा कदम उठाना पड़ता है , शहरों में तो घरो के सामने दामाद का घर हो जाता है मगर गाँव में कौन बर्दास्त करेगा उन्होंने अपने चिट परिचित अंदाज में कहा की अगर सगोत्रीय विवाह होंगे तो मजबूरन इसका जवाब गोली से देना पड़ेगा , दोषी लोगो को समाज से और गाँव से बाहर भी किया जायेगा दो दिन की इस पंचायत में देश के कई राज्यों से लगभग 50 से ज्यादा खापो के चौधरियो ने हिस्सा लिया और लगभग हजारो लोगो ने पंचायत में भागीदारी की मंच से टिकैत के आह्वान का सभी ने समर्थन भी किया टिकैत के इस गोली मरने के आदेश के बाद पंचायत में शामिल लोगो ने भी तल्ख़ लब्जो में सगोत्र विवाह करने वाले प्रेमी जोड़ो को मौत के घाट उतार देने की सहमति दी ....... .

No comments:

Monday, November 15, 2010

सगोत्र विवाह पर मौत का फरमान

मुज़फ्फरनगर- उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर में दो दिनों तक चली सर्व खाप पंचायत में १४ प्रस्ताव पर पंचायत ने अपनी सहमति पेश की जिसमे पंचायत का फरमान फिर से प्रेमी जोड़ों के लिए खतरे से भरा ही रहा साथ ही सगोत्र विवाह पर मौत का फरमान भी जारी कर दिया
गयापंचायत का मुख्य मुद्दा सगोत्र विवाह रहा , सगोत्र विवाह को लेकर जहा सभी खापो के मुखयाओ ने इसका पुर जोर विरोध करने की बात है वही पंचायत में मौजूद जनसमूह ने भी इसका समर्थन किया
अंत में जब महेंदर सिंह टिकैत ने इज्जत के लिए मज़बूरी में क़त्ल करने की बात को दोहराया तो मानो पूरी पंचायत का स्वर इस मुद्दे पर एक हो गया ........ मुज़फ्फरनगर में दो दिन से चल रही सर्व खाप महापंचायत यु तो कई सामाजिक मुद्दों को लेकर थी और लगभग 14 प्रस्ताव भी पास किये गए जिसमे सगोत्रीय विवाह पर रोक , हिन्दू विवाह अधिनियम में बदलाव समलैंगिक विवाह पर रोक और भ्रूण हत्या पर रोक सहित कई सामाजिक मुद्दे शामिल थे लेकिन पंचायत का मुख्य केंद्र बिंदु सगोत्रीय विवाह ही रहा पंचायत के अंत में चौधरी महेंदर सिंह टिकैत ने मंच से हरियाणा के चर्चित प्रेमी जोड़े बबली और मनोज का उदहारण देते हुए कहा की मज़बूरी में ऐसा कदम उठाना पड़ता है , शहरों में तो घरो के सामने दामाद का घर हो जाता है मगर गाँव में कौन बर्दास्त करेगा उन्होंने अपने चिट परिचित अंदाज में कहा की अगर सगोत्रीय विवाह होंगे तो मजबूरन इसका जवाब गोली से देना पड़ेगा , दोषी लोगो को समाज से और गाँव से बाहर भी किया जायेगा दो दिन की इस पंचायत में देश के कई राज्यों से लगभग 50 से ज्यादा खापो के चौधरियो ने हिस्सा लिया और लगभग हजारो लोगो ने पंचायत में भागीदारी की मंच से टिकैत के आह्वान का सभी ने समर्थन भी किया टिकैत के इस गोली मरने के आदेश के बाद पंचायत में शामिल लोगो ने भी तल्ख़ लब्जो में सगोत्र विवाह करने वाले प्रेमी जोड़ो को मौत के घाट उतार देने की सहमति दी ....... .

No comments: