SAMACHAR TODAY LIVE TV

http://samacharcloud.purplestream.in/samachar/samachar2-live.smil/playlist.m3u8

Tuesday, May 19, 2015

आडींयस का है डब्ल स्टैंर्डड : लीजा मलिक



- प्रेमबाबू शर्मा !
आडींयस को समझना मुश्किल है। आडींयस देखना भी सब कुछ चाहती है और आलोचना किए बिना भी नही रहती। वर्तमान मे आडींयस नेडब्ल स्टैंर्डड अपनाया हुआ है। कुछ इस तरह से अपने आलोचकोको जवाब दिया लीजा मलिक ने। लीजा ने कहा कि आईटम न बर कोआईटम सांग कहना ही गलत है। पहले दौर कि अभिनैत्रिया जबआईटम न बर किया करती थी तब उन्हे तो बउे आदर स मान के साथ बुलाया जाता था। वर्तमान मे जब कोई मॉडल या अभिनैत्री आईटम नंबर करती है तो उसे पुकारा जाता है आईट्म गर्ल....ऐसा क्यो? मैं तो सीधे सीधे बोलूगी कि आईटम सांग करना भी हर किसी के बस की बात नही है। किसी की कला की तारीफ नही की जाती तो आलोचना करने का हक भी किसी को नही है। मुझे तो लगता है कि सच बोलना ही मेरा चर्चा मे रहने का कारण है। फिल्म इंडस्ट्री के जिन लोगो को मेरी सच्चाई बर्दाशत नही होती वो आलोचक बन जाते है और जिन लोगो मे सच्चाई को मानने की ताकत है वों आज भी मेरी प्रसंशा करते नही थकते।

शॉट ड्रैस पहनने मे बुराई नही:
अभिनैत्री लीजा मलिक का कहना है कि बॉलीवुड में अब तक हिट हुईं अभिनेत्रियों में शायद ही कोई होगी, जिसने कभी बिकनी में शॉट नहीं दिया। फिर चाहे वो पुरानी फिल्‍मों में सायरा बानो और शर्मिला टैगोर हों या फिर आज की करीना कपूर और सन्‍नी लियोन। कभी न कभी सभी पर्दे पर बिकनी में दिखाई दी ही हैं । लीजा का कहना है कि अब ट्रेंड बदल रहा है। अब डायरेक्‍टर बिकनी में शोकेस की तरह हीरोइनों को दिखाने के बजाये, हॉट सीन ज्‍यादा प्रिफर कर रहे हैं।

डाईटिंग नही एक्र्साइज पर देना चाहिए ध्यान:
हॉट बॉडी और अपने फिटनेस की मल्लिका लीजा मलिक को डाईटिंग करना बिलकुल पंसद नही बल्कि उनका कहना तो यह है कि डाईटिंग करना व्यर्थ है । बिना एक्र्साइज किए कोई भी इंसान फिट नही रह सकता। पेट भर कर खाने की वजाए हर 2 या 3 घंटो के बाद हल्का फूल्का खाना चाहिए। ऐसा करने से कभी भी मोटापा नही आता और बॉडी फिट रहती है। सोचा नही था टिप टिप बरसा पानी इतना हिट हो जाऐगा:


लिजा मलिक ने कहा कि टिप टिप बरसा पानी हमेशा से मेरा पसंदीदा गाना था और जब एलबम बनाने की बात आई तो मैं इसे कैसे भूल सकती थी। मेरे लिए यह ख़ुशी की बात थी कि वीडियो बिलकुल वैसा ही शूट हुआ जैसा हम चाहते थे। जिसें चदं दिनो मे ही यूट्यूब पर इसे 2.4 लाख हिट मिले थे। वीडियो बनाते समय मैंने सोचा भी नहीं था कि यह इतनी बड़ी हिट होगी।

कौन हैं लिजा मालिक :
दिल्ली की रहने वाली लिजा को 3 साल की उम्र से ही डांस का शौक था। जैसे-जैसे वह बड़ी होती गईं उनका यह शौक जुनून में तब्दील होता गया। मिस दिल्ली के खिताब से नवाजी गई इस खुबसूरत बाला को सोनी टीवी पर आने वाले रियलिटी शो बूगी-वूगी से खासी लोकप्रियता मिली। अपने कैरियर को गति देने के लिए लीज़ा मालिक मुंबई शि ट हो गईं और कुछ दिनों के संघर्ष के बाद उनके एक के बाद एक तीन  यूजिक एलबम रिलीज हुए। चिक्स ऑन फायर, आओ ना, सि पली लीज़ा नामक उनके तीनों  यूजिक एलबम काफी सराहे गए।  यूजिक एलब स के अलावा लिजा कई कमर्शियल और भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। भोजपुरी फिल्म दरोगा जी चोरी गई में किया गया उनका आइटम नंबर कफी लोकप्रिय हुआ था।

No comments:

Tuesday, May 19, 2015

आडींयस का है डब्ल स्टैंर्डड : लीजा मलिक



- प्रेमबाबू शर्मा !
आडींयस को समझना मुश्किल है। आडींयस देखना भी सब कुछ चाहती है और आलोचना किए बिना भी नही रहती। वर्तमान मे आडींयस नेडब्ल स्टैंर्डड अपनाया हुआ है। कुछ इस तरह से अपने आलोचकोको जवाब दिया लीजा मलिक ने। लीजा ने कहा कि आईटम न बर कोआईटम सांग कहना ही गलत है। पहले दौर कि अभिनैत्रिया जबआईटम न बर किया करती थी तब उन्हे तो बउे आदर स मान के साथ बुलाया जाता था। वर्तमान मे जब कोई मॉडल या अभिनैत्री आईटम नंबर करती है तो उसे पुकारा जाता है आईट्म गर्ल....ऐसा क्यो? मैं तो सीधे सीधे बोलूगी कि आईटम सांग करना भी हर किसी के बस की बात नही है। किसी की कला की तारीफ नही की जाती तो आलोचना करने का हक भी किसी को नही है। मुझे तो लगता है कि सच बोलना ही मेरा चर्चा मे रहने का कारण है। फिल्म इंडस्ट्री के जिन लोगो को मेरी सच्चाई बर्दाशत नही होती वो आलोचक बन जाते है और जिन लोगो मे सच्चाई को मानने की ताकत है वों आज भी मेरी प्रसंशा करते नही थकते।

शॉट ड्रैस पहनने मे बुराई नही:
अभिनैत्री लीजा मलिक का कहना है कि बॉलीवुड में अब तक हिट हुईं अभिनेत्रियों में शायद ही कोई होगी, जिसने कभी बिकनी में शॉट नहीं दिया। फिर चाहे वो पुरानी फिल्‍मों में सायरा बानो और शर्मिला टैगोर हों या फिर आज की करीना कपूर और सन्‍नी लियोन। कभी न कभी सभी पर्दे पर बिकनी में दिखाई दी ही हैं । लीजा का कहना है कि अब ट्रेंड बदल रहा है। अब डायरेक्‍टर बिकनी में शोकेस की तरह हीरोइनों को दिखाने के बजाये, हॉट सीन ज्‍यादा प्रिफर कर रहे हैं।

डाईटिंग नही एक्र्साइज पर देना चाहिए ध्यान:
हॉट बॉडी और अपने फिटनेस की मल्लिका लीजा मलिक को डाईटिंग करना बिलकुल पंसद नही बल्कि उनका कहना तो यह है कि डाईटिंग करना व्यर्थ है । बिना एक्र्साइज किए कोई भी इंसान फिट नही रह सकता। पेट भर कर खाने की वजाए हर 2 या 3 घंटो के बाद हल्का फूल्का खाना चाहिए। ऐसा करने से कभी भी मोटापा नही आता और बॉडी फिट रहती है। सोचा नही था टिप टिप बरसा पानी इतना हिट हो जाऐगा:


लिजा मलिक ने कहा कि टिप टिप बरसा पानी हमेशा से मेरा पसंदीदा गाना था और जब एलबम बनाने की बात आई तो मैं इसे कैसे भूल सकती थी। मेरे लिए यह ख़ुशी की बात थी कि वीडियो बिलकुल वैसा ही शूट हुआ जैसा हम चाहते थे। जिसें चदं दिनो मे ही यूट्यूब पर इसे 2.4 लाख हिट मिले थे। वीडियो बनाते समय मैंने सोचा भी नहीं था कि यह इतनी बड़ी हिट होगी।

कौन हैं लिजा मालिक :
दिल्ली की रहने वाली लिजा को 3 साल की उम्र से ही डांस का शौक था। जैसे-जैसे वह बड़ी होती गईं उनका यह शौक जुनून में तब्दील होता गया। मिस दिल्ली के खिताब से नवाजी गई इस खुबसूरत बाला को सोनी टीवी पर आने वाले रियलिटी शो बूगी-वूगी से खासी लोकप्रियता मिली। अपने कैरियर को गति देने के लिए लीज़ा मालिक मुंबई शि ट हो गईं और कुछ दिनों के संघर्ष के बाद उनके एक के बाद एक तीन  यूजिक एलबम रिलीज हुए। चिक्स ऑन फायर, आओ ना, सि पली लीज़ा नामक उनके तीनों  यूजिक एलबम काफी सराहे गए।  यूजिक एलब स के अलावा लिजा कई कमर्शियल और भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। भोजपुरी फिल्म दरोगा जी चोरी गई में किया गया उनका आइटम नंबर कफी लोकप्रिय हुआ था।

No comments: