SAMACHAR TODAY LIVE TV

http://samacharcloud.purplestream.in/samachar/samachar2-live.smil/playlist.m3u8

Saturday, May 9, 2015

अरे! ये क्या हो रहा है? ABP NEWS पर “मुस्लिम एक्सपर्ट” तो AAJTAK पर “गां....”

अमित सैनी।

"क्या कोई बता सकता है कि “मुस्लिम एक्सपर्ट” क्या होता है? मुस्लिमों पर रिसर्च करने वाला या फिर मुस्लिम धर्मगुरू? टीआरपी की होड़ और सनसनी के चक्कर में चैनलों की खबर का स्तर कितना गिरता जा रहा है, ये आप खुद ही तय कर सकते हैं। देश में इस वक्त बड़ा मुद्दा सलमान को पांच साल की सजा और फिर उसे तत्काल ही बेल दिया जाना है...जिसको लेकर देश के छोटे से लेकर बड़े....तमाम टीवी चैनल्स पर बहस छिड़ी हुई है। कोई सलमान खान के “सद्कर्माें” का राग अलापता नज़र आ रहा है तो कोई उनकी कार के पहियों तले कुचले गए उन “गरीबों” को न्याय दिलाने की बात कर रहा हैं।"

ABP NEWS _KHABRILAL NEWS
ABP NEWS _KHABRILAL NEWS

इसी बहस के बीच देश के शीर्ष चैनलों में सुमार “एबीपी न्यूज” भी अपना स्पेशल कार्यक्रम आयोजित करता हैं, जिसमें सलमान खान के मुद्दे पर बड़ी बहस छिड़ती हैं। इस कार्यक्रम में शिवसेना और बीजेपी के अलावा समाजसेवी, वरिष्ठ वकील और वरिष्ठ पत्रकार के साथ “मुस्लिम एक्सपर्ट” को बहस करते हुए दिखाया गया है। शिवसेना, बीजेपी, समाजसेवी, वकील और पत्रकार तक तो समझ में आता है, लेकिन ये “मुस्लिम एक्सपर्ट” वाली बात कुछ हजम नहीं हुई। आखिर “मुस्लिम एक्सपर्ट” होता क्या है? इस सवाल का जवाब किसी ने नहीं दिया। इतने बड़े चैनल पर इस तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

अब बात करते हैं देश में अपने आपको नंबर वन चैनल कहने वाले आजतक की....जिसने अर्थ का ही अनर्थ कर दिया था। वैसे तो खबरिया चैनलों के इतिहास में गलतियों का भी अपना अलग ही इतिहास रहा है। कुछ गलतियां रिपोर्टिंग या एंकरिंग के दौरान होती है तो कुछ स्क्रीन पर चल रही ब्रेकिंग पट्टी में। आजतक पर एक ऐसी ही गलती हुई जिसे पढ़कर हर कोई हैरान रह गया। 'आजतक' पर ब्रेकिंग न्यूज चल रही थी “मोंगा कांड....हरसिमरत कौर का बयान.....” लेकिन कांड की बजाए यहां लिख दिया गया “गां....”। ये एक बहुत बड़ी गलती थी और लापरवाही का घोतक भी। 

AAJTAK _KHABRILAL NEWS
AAJTAK _KHABRILAL NEWS

जहां तक मेरा अपना मानना है, इन सब गलतियों और लापरवाही के पीछे चैनल की एडिटोरियल टीम की कम, बल्कि मैनेजमेंट की गलती ज्यादा हैं। कारण चाहे जो भी हो, लेकिन मेरा अनुभव तो ये ही कहता है। क्योंकि महंगाई के इस दौर में कम खर्च करना लगभग सभी मीडिया संस्थानों ने अपनी पाॅलिसी का एक हिस्सा बना लिया है। अच्छे और अनुभवी कंटेंट राईटर को मोटी पगार देने के बजाए आजकल चैनल कई इंटर्न और ट्रैनी को बैठाने पर विश्वास कर रहे हैं। नोसिखिएं और अनुभवहीन लोगों की वजह से ही इस तरह की गलतियां अब आम हो चुकी हैं। 

No comments:

Saturday, May 9, 2015

अरे! ये क्या हो रहा है? ABP NEWS पर “मुस्लिम एक्सपर्ट” तो AAJTAK पर “गां....”

अमित सैनी।

"क्या कोई बता सकता है कि “मुस्लिम एक्सपर्ट” क्या होता है? मुस्लिमों पर रिसर्च करने वाला या फिर मुस्लिम धर्मगुरू? टीआरपी की होड़ और सनसनी के चक्कर में चैनलों की खबर का स्तर कितना गिरता जा रहा है, ये आप खुद ही तय कर सकते हैं। देश में इस वक्त बड़ा मुद्दा सलमान को पांच साल की सजा और फिर उसे तत्काल ही बेल दिया जाना है...जिसको लेकर देश के छोटे से लेकर बड़े....तमाम टीवी चैनल्स पर बहस छिड़ी हुई है। कोई सलमान खान के “सद्कर्माें” का राग अलापता नज़र आ रहा है तो कोई उनकी कार के पहियों तले कुचले गए उन “गरीबों” को न्याय दिलाने की बात कर रहा हैं।"

ABP NEWS _KHABRILAL NEWS
ABP NEWS _KHABRILAL NEWS

इसी बहस के बीच देश के शीर्ष चैनलों में सुमार “एबीपी न्यूज” भी अपना स्पेशल कार्यक्रम आयोजित करता हैं, जिसमें सलमान खान के मुद्दे पर बड़ी बहस छिड़ती हैं। इस कार्यक्रम में शिवसेना और बीजेपी के अलावा समाजसेवी, वरिष्ठ वकील और वरिष्ठ पत्रकार के साथ “मुस्लिम एक्सपर्ट” को बहस करते हुए दिखाया गया है। शिवसेना, बीजेपी, समाजसेवी, वकील और पत्रकार तक तो समझ में आता है, लेकिन ये “मुस्लिम एक्सपर्ट” वाली बात कुछ हजम नहीं हुई। आखिर “मुस्लिम एक्सपर्ट” होता क्या है? इस सवाल का जवाब किसी ने नहीं दिया। इतने बड़े चैनल पर इस तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

अब बात करते हैं देश में अपने आपको नंबर वन चैनल कहने वाले आजतक की....जिसने अर्थ का ही अनर्थ कर दिया था। वैसे तो खबरिया चैनलों के इतिहास में गलतियों का भी अपना अलग ही इतिहास रहा है। कुछ गलतियां रिपोर्टिंग या एंकरिंग के दौरान होती है तो कुछ स्क्रीन पर चल रही ब्रेकिंग पट्टी में। आजतक पर एक ऐसी ही गलती हुई जिसे पढ़कर हर कोई हैरान रह गया। 'आजतक' पर ब्रेकिंग न्यूज चल रही थी “मोंगा कांड....हरसिमरत कौर का बयान.....” लेकिन कांड की बजाए यहां लिख दिया गया “गां....”। ये एक बहुत बड़ी गलती थी और लापरवाही का घोतक भी। 

AAJTAK _KHABRILAL NEWS
AAJTAK _KHABRILAL NEWS

जहां तक मेरा अपना मानना है, इन सब गलतियों और लापरवाही के पीछे चैनल की एडिटोरियल टीम की कम, बल्कि मैनेजमेंट की गलती ज्यादा हैं। कारण चाहे जो भी हो, लेकिन मेरा अनुभव तो ये ही कहता है। क्योंकि महंगाई के इस दौर में कम खर्च करना लगभग सभी मीडिया संस्थानों ने अपनी पाॅलिसी का एक हिस्सा बना लिया है। अच्छे और अनुभवी कंटेंट राईटर को मोटी पगार देने के बजाए आजकल चैनल कई इंटर्न और ट्रैनी को बैठाने पर विश्वास कर रहे हैं। नोसिखिएं और अनुभवहीन लोगों की वजह से ही इस तरह की गलतियां अब आम हो चुकी हैं। 

No comments: