SAMACHAR TODAY LIVE TV

http://samacharcloud.purplestream.in/samachar/samachar2-live.smil/playlist.m3u8

Thursday, May 7, 2015

सलमान नाम का जाप करने वाले जरा इधर भी ध्यान दें!


Salman Khan_Khabrilal_News
Salman Khan_Khabrilal_News
सैकड़ो जिन्दगी बचाने का दावा कर कोर्ट से राहत पाने की कोशिश करने वाले सलमान ने अपनी ताकत और पैसे के इस्तेमाल कर ईमानदार पुलिस कांस्टेबल रविन्द्र पाटिल की जिन्दगी नरक बना दिया था।सलमान और उसके टट्टू हिट एण्ड रन मामले के सरकारी गवाह रविन्द्र पाटिल को खरीदने मे असफल रहे तो रविन्द्र के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी करवा दिया ,इस मामले में पुलिस के बड़े अधिकारियों ने सलमान का साथ दिया, रविन्द्र सलमान के अकूत ताकत और पैसे के आगे नतमस्तक होने से इंकार कर दिया ,महराणा प्रताप की तरह गिरफ्तारी से बचने के लिए रविन्द्र ने घर जाना छोड़ दिया, रविन्द्र को नौकरी से निकाल दिया गया,मानसिक रुप से प्रताडित किया गया ,पाटिल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया,वह अपनी बे-गुनाही के लिए चिल्लाता रहा ,छटपटाता रहा पर सलमान के पेैसे ने उसके विभाग के सीनियर अधिकारियों के कान इस कदर भरा था कि रविन्द्र की आवाज न पहुंचनी थी और न पहुंची।

Ravinder_Khabrilal_News
Ravinder_Khabrilal_News

रविन्द्र को मुंबई की रेड लाईटो पर भीख मांगनी पड़ी , अंतत रविन्द्र पाटिल टीबी का शिकार हो गया और सरकारी अस्पताल में लवारिश हालात में रविन्द्र पाटिल की मौत हो गई।,एक ईमानदार पुलिस कांस्टेबल के मौत के जिम्मेदार सलमान खान की दरियादिली की बात करने वाले हॉव्ईट कलर वाले लोगो ने कभी रविन्द्र के परिजनों से उसके हालात के बारे में पूछा। सेशंस कोर्ट के फैसले से रविन्द्र की आत्मा को भले सकून न मिली हो पर राहत और उम्मीद जरुर मिली होगी।

No comments:

Thursday, May 7, 2015

सलमान नाम का जाप करने वाले जरा इधर भी ध्यान दें!


Salman Khan_Khabrilal_News
Salman Khan_Khabrilal_News
सैकड़ो जिन्दगी बचाने का दावा कर कोर्ट से राहत पाने की कोशिश करने वाले सलमान ने अपनी ताकत और पैसे के इस्तेमाल कर ईमानदार पुलिस कांस्टेबल रविन्द्र पाटिल की जिन्दगी नरक बना दिया था।सलमान और उसके टट्टू हिट एण्ड रन मामले के सरकारी गवाह रविन्द्र पाटिल को खरीदने मे असफल रहे तो रविन्द्र के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी करवा दिया ,इस मामले में पुलिस के बड़े अधिकारियों ने सलमान का साथ दिया, रविन्द्र सलमान के अकूत ताकत और पैसे के आगे नतमस्तक होने से इंकार कर दिया ,महराणा प्रताप की तरह गिरफ्तारी से बचने के लिए रविन्द्र ने घर जाना छोड़ दिया, रविन्द्र को नौकरी से निकाल दिया गया,मानसिक रुप से प्रताडित किया गया ,पाटिल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया,वह अपनी बे-गुनाही के लिए चिल्लाता रहा ,छटपटाता रहा पर सलमान के पेैसे ने उसके विभाग के सीनियर अधिकारियों के कान इस कदर भरा था कि रविन्द्र की आवाज न पहुंचनी थी और न पहुंची।

Ravinder_Khabrilal_News
Ravinder_Khabrilal_News

रविन्द्र को मुंबई की रेड लाईटो पर भीख मांगनी पड़ी , अंतत रविन्द्र पाटिल टीबी का शिकार हो गया और सरकारी अस्पताल में लवारिश हालात में रविन्द्र पाटिल की मौत हो गई।,एक ईमानदार पुलिस कांस्टेबल के मौत के जिम्मेदार सलमान खान की दरियादिली की बात करने वाले हॉव्ईट कलर वाले लोगो ने कभी रविन्द्र के परिजनों से उसके हालात के बारे में पूछा। सेशंस कोर्ट के फैसले से रविन्द्र की आत्मा को भले सकून न मिली हो पर राहत और उम्मीद जरुर मिली होगी।

No comments: