SAMACHAR TODAY LIVE TV

http://samacharcloud.purplestream.in/samachar/samachar2-live.smil/playlist.m3u8

Friday, November 19, 2010

बैंक मैनेजर ने चुरा ली कार

मनीमाजरा. मनीमाजरा पुलिस ने कार चोरी करने के आरोप में एचडीएफसी बैंक के मैनेजर को गिरफ्तार किया है। आरोपी से चोरी की कार भी बरामद कर ली गई है। मजे की बात यह है कि बैंक मैनेजर ने बताया कि उसने रंजिश के चलते के यह कार चुराई थी। जिस वक्त पुलिस ने आरोपी को पकड़ा, उस वक्त वह कार में ही घूम रहा था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ के सेक्टर 19 निवासी रमन कालिया ने 12 नवंबर को पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी कि वह परिवार सहित मनीमाजरा में फन रिपब्लिक में फिल्म देखने आया था। इस दौरान किसी ने उसकी इनोवा गाड़ी चोरी कर ली। इस मामले में रमन कालिया ने सेक्टर 32 की एचडीएफसी ब्रांच के मैनेजर जसप्रीत सिंह भाटिया पर शक जताया था। इसी आधार पर पुलिस उसी दिन से जसप्रीत का पीछा कर रही थी।
पुलिस के अनुसार जसप्रीत पटियाला का रहने वाला है। लिहाजा पुलिस ने जसप्रीत पर पटियाला में भी नजर रखी। रमन कालिया का शक सही निकला। कार जसप्रीत ने ही चुराई थी। जसप्रीत चोरी की इनोवा कार पर नया नंबर लगाकर पटियाला में घूम रहा था। जैसे ही पुलिस ने जसप्रीत की कार के कागजों की जांच की तो हकीकत सामने आ गई। पुलिस जसप्रीत को गिरफ्तार करके कार सहित चंडीगढ़ ले आई।
रंजिश के चलते चुराई थी कार
पूछताछ में जसप्रीत ने पुलिस को बताया कि वह पहले एक इंश्योरेंस कंपनी में चंडीगढ़ एरिया का हेड था। उसने रमन कालिया को अपना एजेंट बना लिया। रमन के ठीक से काम न करने पर जसप्रीत भाटिया को उसके अफसरों ने डांट लगाई और साथ ही नौकरी से भी निकाल दिया। इसी रंजिश के चलते जसप्रीत ने रमन की कार की चाबियां डेढ़ महीने पहले चुरा ली और सही मौके की तलाश में लग गया। 12 नवंबर को जब रमन फन रिपब्लिक में फिल्म देखने आया तो पीछे से जसप्रीत ने उसी चाबी से कार को चालू कर लिया और ले गया।

No comments:

Friday, November 19, 2010

बैंक मैनेजर ने चुरा ली कार

मनीमाजरा. मनीमाजरा पुलिस ने कार चोरी करने के आरोप में एचडीएफसी बैंक के मैनेजर को गिरफ्तार किया है। आरोपी से चोरी की कार भी बरामद कर ली गई है। मजे की बात यह है कि बैंक मैनेजर ने बताया कि उसने रंजिश के चलते के यह कार चुराई थी। जिस वक्त पुलिस ने आरोपी को पकड़ा, उस वक्त वह कार में ही घूम रहा था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ के सेक्टर 19 निवासी रमन कालिया ने 12 नवंबर को पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी कि वह परिवार सहित मनीमाजरा में फन रिपब्लिक में फिल्म देखने आया था। इस दौरान किसी ने उसकी इनोवा गाड़ी चोरी कर ली। इस मामले में रमन कालिया ने सेक्टर 32 की एचडीएफसी ब्रांच के मैनेजर जसप्रीत सिंह भाटिया पर शक जताया था। इसी आधार पर पुलिस उसी दिन से जसप्रीत का पीछा कर रही थी।
पुलिस के अनुसार जसप्रीत पटियाला का रहने वाला है। लिहाजा पुलिस ने जसप्रीत पर पटियाला में भी नजर रखी। रमन कालिया का शक सही निकला। कार जसप्रीत ने ही चुराई थी। जसप्रीत चोरी की इनोवा कार पर नया नंबर लगाकर पटियाला में घूम रहा था। जैसे ही पुलिस ने जसप्रीत की कार के कागजों की जांच की तो हकीकत सामने आ गई। पुलिस जसप्रीत को गिरफ्तार करके कार सहित चंडीगढ़ ले आई।
रंजिश के चलते चुराई थी कार
पूछताछ में जसप्रीत ने पुलिस को बताया कि वह पहले एक इंश्योरेंस कंपनी में चंडीगढ़ एरिया का हेड था। उसने रमन कालिया को अपना एजेंट बना लिया। रमन के ठीक से काम न करने पर जसप्रीत भाटिया को उसके अफसरों ने डांट लगाई और साथ ही नौकरी से भी निकाल दिया। इसी रंजिश के चलते जसप्रीत ने रमन की कार की चाबियां डेढ़ महीने पहले चुरा ली और सही मौके की तलाश में लग गया। 12 नवंबर को जब रमन फन रिपब्लिक में फिल्म देखने आया तो पीछे से जसप्रीत ने उसी चाबी से कार को चालू कर लिया और ले गया।

No comments: