SAMACHAR TODAY LIVE TV

http://samacharcloud.purplestream.in/samachar/samachar2-live.smil/playlist.m3u8

Sunday, June 19, 2011

निम्ब्री के युवा सरपंच की हत्या

पानीपत, विजय काम्बोज : 
तीन  दिन पूर्व कुछ लोगों द्वारा पीटकर गंभीर रुप से घायल किए गए  हरियाणा के पानीपत जिले  के गांव निंबरी के युवा सरपंच की दिल्ली के एक निजी अस्पताल में आज मौत हो गई। सरपंच राजेष कुमार को पिछले साल हुए पंचायत चुनाव में सरपंच चुना गया था और 22 साल का राजेष कुमार जिले में सबसे छोटी आयु का सरपंच था।  बताया गया है कि गली में मिट्टी डलवाने के मामले को लेकर कुछ लोगों के साथ हुए झगडे में तीन दिन पहले सरपंच पर पांच लोगों ने जानलेवा हमला कर उसे घायल कर दिया था। हमले में राकेश  को काफी चोटें आई थीं और उसे दिल्ली रैफर कर दिया गया था। इस संबंध में पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया था जबकि तीन अन्य लोग फरार हैं। पुलिस के मुताबिक सरपंच की मौत होने के बाद अब मामले को हत्या के मामले में तबदील कर दिया गया है। राकेश  के शव  का दिल्ली में पोस्टमार्टम न हो पाने के चलते उसे अभी तक गांव नहीं लाया जा सका है। 

धर्मबीर सिंह खर्ब एसएचओ सदर थाना 
ने बताया कि पानीपत के गांव निंबरी में हुई एक सनसनीखेज वारदात में युवा सरपंच राकेश  की मौत हो गई। 22 वर्षीय  राकेश  को पिछले साल हुए पंचायती चुनाव में सरपंच पद मिला था। युवा सरपंच राकेश  की कुछ महीनो पहले ही शादी हुई थी !   राकेश  गांव में कुछ विकास कार्य करवा रहा था। इस दौरान एक गली में मिट्टी डलवाई जानी थी। राकेश  मिट्टी डलवाने का कार्य करवाना चाहता था जबकि गांव के ही कुछ लोग इसका विरोध कर रहे थे। तीन दिन पहले इसी मुद्दे को लेकर राकेश  और गांव के बिजेंद्र के बीच झगडा हुआ था और बात धक्का मुक्की तक पहुंच गई थी। कुछ लोगों ने बीच बचाव करते हुए दोनों को समझा दिया था लेकिन शाम  के समय जब राकेश  घर की तरफ जा रहा था  तब बिजेंद्र ने अपने चार साथियों को साथ लेकर तेज धारदार हथियारों से राकेश   पर हमला बोल दिया। इसमें राकेश  के शरीर  पर काफी चोटें आई थीं और वह गंभीर रुप से घायल हो गया था। उसे शहर  के एक निजी अस्पताल में लाया गया लेकिन हालत गंभीर होने पर उसे दिल्ली रैफर कर दिया गया था जहां आज उसकी मौत हो गई।  दिल्ली में पोस्टमार्टम न होने के चलते राकेश  का शव  आज शाम  तक भी पानीपत  नहीं लाया जा सका। 

No comments:

Sunday, June 19, 2011

निम्ब्री के युवा सरपंच की हत्या

पानीपत, विजय काम्बोज : 
तीन  दिन पूर्व कुछ लोगों द्वारा पीटकर गंभीर रुप से घायल किए गए  हरियाणा के पानीपत जिले  के गांव निंबरी के युवा सरपंच की दिल्ली के एक निजी अस्पताल में आज मौत हो गई। सरपंच राजेष कुमार को पिछले साल हुए पंचायत चुनाव में सरपंच चुना गया था और 22 साल का राजेष कुमार जिले में सबसे छोटी आयु का सरपंच था।  बताया गया है कि गली में मिट्टी डलवाने के मामले को लेकर कुछ लोगों के साथ हुए झगडे में तीन दिन पहले सरपंच पर पांच लोगों ने जानलेवा हमला कर उसे घायल कर दिया था। हमले में राकेश  को काफी चोटें आई थीं और उसे दिल्ली रैफर कर दिया गया था। इस संबंध में पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया था जबकि तीन अन्य लोग फरार हैं। पुलिस के मुताबिक सरपंच की मौत होने के बाद अब मामले को हत्या के मामले में तबदील कर दिया गया है। राकेश  के शव  का दिल्ली में पोस्टमार्टम न हो पाने के चलते उसे अभी तक गांव नहीं लाया जा सका है। 

धर्मबीर सिंह खर्ब एसएचओ सदर थाना 
ने बताया कि पानीपत के गांव निंबरी में हुई एक सनसनीखेज वारदात में युवा सरपंच राकेश  की मौत हो गई। 22 वर्षीय  राकेश  को पिछले साल हुए पंचायती चुनाव में सरपंच पद मिला था। युवा सरपंच राकेश  की कुछ महीनो पहले ही शादी हुई थी !   राकेश  गांव में कुछ विकास कार्य करवा रहा था। इस दौरान एक गली में मिट्टी डलवाई जानी थी। राकेश  मिट्टी डलवाने का कार्य करवाना चाहता था जबकि गांव के ही कुछ लोग इसका विरोध कर रहे थे। तीन दिन पहले इसी मुद्दे को लेकर राकेश  और गांव के बिजेंद्र के बीच झगडा हुआ था और बात धक्का मुक्की तक पहुंच गई थी। कुछ लोगों ने बीच बचाव करते हुए दोनों को समझा दिया था लेकिन शाम  के समय जब राकेश  घर की तरफ जा रहा था  तब बिजेंद्र ने अपने चार साथियों को साथ लेकर तेज धारदार हथियारों से राकेश   पर हमला बोल दिया। इसमें राकेश  के शरीर  पर काफी चोटें आई थीं और वह गंभीर रुप से घायल हो गया था। उसे शहर  के एक निजी अस्पताल में लाया गया लेकिन हालत गंभीर होने पर उसे दिल्ली रैफर कर दिया गया था जहां आज उसकी मौत हो गई।  दिल्ली में पोस्टमार्टम न होने के चलते राकेश  का शव  आज शाम  तक भी पानीपत  नहीं लाया जा सका। 

No comments: