SAMACHAR TODAY LIVE TV

http://samacharcloud.purplestream.in/samachar/samachar2-live.smil/playlist.m3u8

Tuesday, December 14, 2010

भानुप्रताप की साजिश

नई दिल्ली: कलर्स चैनल सीरियल ना आना इस देस लाडो की कहानी अब नए मोड़ आने वाला है। आखिर यह मोड क्या होगा? क्या कहानी के इस फेरबदल से सीरियल को लाभ होगा। यह तो समय ही बताएगा। कलाकारों की जमात दिल्ली में कहानी के विस्तार के बारे में जाने देने के मकसद से आयी थी। गौरतलब है कि अब दर्शकों को सीरियल में वे कलाकार फिर से दिखाई देंगे जिन्हें वे भूल चुके हैं। ऐसी ही एक कलाकार हैं शिखा सिंह, जो डाकू अंबा अम्माजी के खिलाफ खड़ी थी और उनकी आफत कर दी थी। इसी के चलते घर की औरतों ने भी मुँह खोलने शुरू कर दिया था। लेकिन इस बार अंबा अम्माजी के लिए मददगार बनकर आई है। दुसरी ओर अम्माजी का अब दूसरा बड़ा दुश्मन है ,भानुप्रताप है । उसका एक ही मकसद है अम्माजी की तबाही , लेकिन अंबा उसकी राह में खड़ी होकर उसे ऐसा करने से रोकती है। वह सिया की भी मदद करती है और उसके बच्चे के जन्म की परेशानी दूर करती है। इस बार अंबा का किरदार औरत के कर्तव्यों के इर्द-गिर्द घूमता नजर आता है। सीरियल में अपनी वापसी पर शिखा सिंह का कहना है कि मुझे यह किरदार निभाते हुए मजा आया, क्योंकि डाकू बनकर मैंने बहुत कुछ सीखा भी है। अब मैं काले कुर्ते और काले टीके से आगे का भविष्य देखने की कोशिश कर रही हूं।
-  प्रेमबाबू शर्मा... दिल्ली



No comments:

Tuesday, December 14, 2010

भानुप्रताप की साजिश

नई दिल्ली: कलर्स चैनल सीरियल ना आना इस देस लाडो की कहानी अब नए मोड़ आने वाला है। आखिर यह मोड क्या होगा? क्या कहानी के इस फेरबदल से सीरियल को लाभ होगा। यह तो समय ही बताएगा। कलाकारों की जमात दिल्ली में कहानी के विस्तार के बारे में जाने देने के मकसद से आयी थी। गौरतलब है कि अब दर्शकों को सीरियल में वे कलाकार फिर से दिखाई देंगे जिन्हें वे भूल चुके हैं। ऐसी ही एक कलाकार हैं शिखा सिंह, जो डाकू अंबा अम्माजी के खिलाफ खड़ी थी और उनकी आफत कर दी थी। इसी के चलते घर की औरतों ने भी मुँह खोलने शुरू कर दिया था। लेकिन इस बार अंबा अम्माजी के लिए मददगार बनकर आई है। दुसरी ओर अम्माजी का अब दूसरा बड़ा दुश्मन है ,भानुप्रताप है । उसका एक ही मकसद है अम्माजी की तबाही , लेकिन अंबा उसकी राह में खड़ी होकर उसे ऐसा करने से रोकती है। वह सिया की भी मदद करती है और उसके बच्चे के जन्म की परेशानी दूर करती है। इस बार अंबा का किरदार औरत के कर्तव्यों के इर्द-गिर्द घूमता नजर आता है। सीरियल में अपनी वापसी पर शिखा सिंह का कहना है कि मुझे यह किरदार निभाते हुए मजा आया, क्योंकि डाकू बनकर मैंने बहुत कुछ सीखा भी है। अब मैं काले कुर्ते और काले टीके से आगे का भविष्य देखने की कोशिश कर रही हूं।
-  प्रेमबाबू शर्मा... दिल्ली



No comments: