SAMACHAR TODAY LIVE TV

http://samacharcloud.purplestream.in/samachar/samachar2-live.smil/playlist.m3u8

Wednesday, December 22, 2010

बीवियां सड़क पर धुनती रही, बेटा बाप को बचाता रहा

मुंबई। मंगलवार रात मुंबई के कुर्ला पुलिस स्टेशन के सामने किसी फिल्म-सा नजारा था। दो बीवियां पति को पीट रही थीं और बेटा बोल रहा था, पापा को मत मारो मम्मी।
दरअसल आरटीओ एजेंट अयूब शेख (41) की तीन शादियां हो चुकी हैं और वह चौथी करने की तैयारी में था। इस बात का पता जब उसकी पहली बीवी सरोज लगा तो उससे रहा नहीं गया और वह अयूब की दूसरी बीवी के घर यह बात बताने पहुंच गई।
बात जब अयूब की दूसरी बीवी को पता लगी तो वह भी गुस्से से लाल हो गई। दोनों ने तय किया कि वह अयूब को ऐसा नहीं करने देंगी। और जैसे ही अयूब घर आया दोनों ने उस पर हमला बोल दिया। दोनों बीवियां अयूब को मारते पीटते हुए सड़क पर ले आईं। लेकिन अयूब को पिटता देख उसके बेटे इरफान (17) को बरदास्त नहीं हुआ और वह पिता को मारने का विरोध करने लगा।
जब दोनों बीवियों ने इरफान की बात नहीं सुनी तो उसने पुलिस में अपनी मां सरोज के खिलाफ पिता को मारने की शिकायत दर्ज कर दी। मौके पर पुलिस पहुंची तो नजारा हैरान कर देने वाला था। दोनों बीवियां पति को लात-घूंसों से मार रहीं थी। पुलिस ने ऐसा देख अयूब को दोनों के चंगुल से बचाया और दोनों बीवियों से मामले में पूछताछ की।
पुलिस के मुताबिक सरोज और अयूब की दूसरी बीवी नहीं चाहती थी कि अयूब अब चौथी लड़की की जिंदगी बरबाद करे। इस लिए उन्होंने यह कदम उठाया।
कुर्ला पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय वागवे ने कहा कि हमने सरोज को सिर्फ वॉर्निग देकर छोड़ दिया है और अयूब के खिलाफ तीन बीवी के बावजूद चौथी शादी करने के जुर्म में मामला दर्ज कर लिया है।
- भास्कर से

No comments:

Wednesday, December 22, 2010

बीवियां सड़क पर धुनती रही, बेटा बाप को बचाता रहा

मुंबई। मंगलवार रात मुंबई के कुर्ला पुलिस स्टेशन के सामने किसी फिल्म-सा नजारा था। दो बीवियां पति को पीट रही थीं और बेटा बोल रहा था, पापा को मत मारो मम्मी।
दरअसल आरटीओ एजेंट अयूब शेख (41) की तीन शादियां हो चुकी हैं और वह चौथी करने की तैयारी में था। इस बात का पता जब उसकी पहली बीवी सरोज लगा तो उससे रहा नहीं गया और वह अयूब की दूसरी बीवी के घर यह बात बताने पहुंच गई।
बात जब अयूब की दूसरी बीवी को पता लगी तो वह भी गुस्से से लाल हो गई। दोनों ने तय किया कि वह अयूब को ऐसा नहीं करने देंगी। और जैसे ही अयूब घर आया दोनों ने उस पर हमला बोल दिया। दोनों बीवियां अयूब को मारते पीटते हुए सड़क पर ले आईं। लेकिन अयूब को पिटता देख उसके बेटे इरफान (17) को बरदास्त नहीं हुआ और वह पिता को मारने का विरोध करने लगा।
जब दोनों बीवियों ने इरफान की बात नहीं सुनी तो उसने पुलिस में अपनी मां सरोज के खिलाफ पिता को मारने की शिकायत दर्ज कर दी। मौके पर पुलिस पहुंची तो नजारा हैरान कर देने वाला था। दोनों बीवियां पति को लात-घूंसों से मार रहीं थी। पुलिस ने ऐसा देख अयूब को दोनों के चंगुल से बचाया और दोनों बीवियों से मामले में पूछताछ की।
पुलिस के मुताबिक सरोज और अयूब की दूसरी बीवी नहीं चाहती थी कि अयूब अब चौथी लड़की की जिंदगी बरबाद करे। इस लिए उन्होंने यह कदम उठाया।
कुर्ला पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय वागवे ने कहा कि हमने सरोज को सिर्फ वॉर्निग देकर छोड़ दिया है और अयूब के खिलाफ तीन बीवी के बावजूद चौथी शादी करने के जुर्म में मामला दर्ज कर लिया है।
- भास्कर से

No comments: