SAMACHAR TODAY LIVE TV

http://samacharcloud.purplestream.in/samachar/samachar2-live.smil/playlist.m3u8

Friday, March 11, 2011

प्याज और शिमला मिर्च में भी ब्लाइट

करनाल, विजय काम्बोज :
किसान गेहूं की फसल को पीला रतुआ से बचाने की जुगत में लगे हुए थे कि प्याज और शिमला मिर्च में भी ब्लाइट ने प्रकोप शुरू कर दिया। वातावरण में नमी ज्यादा होने और तापमान ऊपर-नीचे होने से बीमारी फैलने का कारण माना जा रहा है। शिमला मिर्च, प्याज और टमाटर की फसलों पर फंगस, वायरस तथा ब्लाइट का लगातार अटैक बढ़ रहा है।
जिले के पधाना, गांगर, रंबा, संगोहा, संगोही, दरड़ आदि गांवों में शिमला मिर्च, प्याज और टमाटर की करीब 250 एकड़ फसल बीमारी से प्रभावित है। किसान उससे मुक्ति पाने के लिए भाग-दौड़ कर रहे हैं। प्याज के दाम इस बार चढ़ने से किसानों ने उसकी खेती में दिलचस्पी दिखाई थी।
वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ. सरदार सिंह ने बताया कि प्याज की पत्तियां नीचे से पीली पड़ रही हैं। प्याज में थ्रिप्स कीट का प्रभाव है। उसकी रोकथाम के लिए मैंकाजेब, डेसी और स्टिकर कीटनाशक मिक्स कर स्प्रे करें। शिमला मिर्च में लीफ कर्ल, मौजेंट बीमारी के साथ एफीड कीट का प्रभाव है। उस पर नियंत्रण पाने के लिए कार्बनडाइजिम, मैंकोजेब और एमीडा क्लोपरीड कीटनाशक मिलाकर छिड़काव करें। उन्होंने बताया कि कृषि अधिकारियों और वैज्ञानिकों की सलाह बगैर किसान खेतों में अंधाधुंध स्प्रे न करें। इससे कई तरह के नुकसान होते हैं। कृषि अधिकारियों की सलाह से ही कीटनाशक का छिड़काव कराएं।

No comments:

Friday, March 11, 2011

प्याज और शिमला मिर्च में भी ब्लाइट

करनाल, विजय काम्बोज :
किसान गेहूं की फसल को पीला रतुआ से बचाने की जुगत में लगे हुए थे कि प्याज और शिमला मिर्च में भी ब्लाइट ने प्रकोप शुरू कर दिया। वातावरण में नमी ज्यादा होने और तापमान ऊपर-नीचे होने से बीमारी फैलने का कारण माना जा रहा है। शिमला मिर्च, प्याज और टमाटर की फसलों पर फंगस, वायरस तथा ब्लाइट का लगातार अटैक बढ़ रहा है।
जिले के पधाना, गांगर, रंबा, संगोहा, संगोही, दरड़ आदि गांवों में शिमला मिर्च, प्याज और टमाटर की करीब 250 एकड़ फसल बीमारी से प्रभावित है। किसान उससे मुक्ति पाने के लिए भाग-दौड़ कर रहे हैं। प्याज के दाम इस बार चढ़ने से किसानों ने उसकी खेती में दिलचस्पी दिखाई थी।
वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ. सरदार सिंह ने बताया कि प्याज की पत्तियां नीचे से पीली पड़ रही हैं। प्याज में थ्रिप्स कीट का प्रभाव है। उसकी रोकथाम के लिए मैंकाजेब, डेसी और स्टिकर कीटनाशक मिक्स कर स्प्रे करें। शिमला मिर्च में लीफ कर्ल, मौजेंट बीमारी के साथ एफीड कीट का प्रभाव है। उस पर नियंत्रण पाने के लिए कार्बनडाइजिम, मैंकोजेब और एमीडा क्लोपरीड कीटनाशक मिलाकर छिड़काव करें। उन्होंने बताया कि कृषि अधिकारियों और वैज्ञानिकों की सलाह बगैर किसान खेतों में अंधाधुंध स्प्रे न करें। इससे कई तरह के नुकसान होते हैं। कृषि अधिकारियों की सलाह से ही कीटनाशक का छिड़काव कराएं।

No comments: