SAMACHAR TODAY LIVE TV

http://samacharcloud.purplestream.in/samachar/samachar2-live.smil/playlist.m3u8

Friday, March 25, 2011

नैना का रंग ‘कोई है अपना’ में

नई दिल्ली। (प्रेमबाबू शर्मा ) :
ंनवोदित तारिका नैना इन दिनों खासी उत्साहित है और हो भी क्यो ना, क्योकि इन दिनों वे श्री कुंजिका फिल्म्स के बैनर निर्मित निर्देशक राम गोपाल माली ने किया है। फिल्म के निर्माता है भरत गिरी , की फिल्म कोई है अपना’ मे लीड रोल जो कर रही है। अस फिल्म पर उनका कहना था कि यह साफ सुथरी परिवारिक कहानी पर बनी फिल्म है। फिल्म की कहानी प्रतिशोध और बलिदान पर अधारित है।फिल्म का मूल कथानक यह है कि किस तरह से एक आदमी नायक धरम अपनी इच्छाओं और आकांक्षाओं को साथ में लेकर अपने परिवार का पालता है और साथ में खुद के करियर को भी तेजी से आगे बढ़ाता है। इसमें किस तरह की कठिनाइयाँ आती हैं, उसके प्रतिद्वंदी और उससे नफरत करने वाला नागराज व बनारसी पंडित ( परेश भटट)। उससे बदला लेते है लेकिन ऐसे में उसा साथ देती है उसकी प्रेमिका अंजली ।यह फिल्म का मूल कथ्य है।
फिल्म में धरम गिरी,नैना, महेश गिरी ,परेश भटट ,वर्षा चंन्द्रा,अल्ताफ भी है। फिल्म मंे संगीत दिया है सतीश देहरास न,े और गीत लिखें है हरसुख घायल और महेश गिरी ने। फिल्म की शूटिंग मुंमई के अलावा गुजरात में बडौदा, आनंद, नाडियाड,राजकोट में की गई है। फिल्म में छः गीत है जिन्हें स्वर दिया है , कुमार सानू,सोनू कक्कड और संजीवनी ने। फिल्म के संपादक के.डी. दिलीप, डांस महेश बलराज, फाईट हनीफ शेख का है।

No comments:

Friday, March 25, 2011

नैना का रंग ‘कोई है अपना’ में

नई दिल्ली। (प्रेमबाबू शर्मा ) :
ंनवोदित तारिका नैना इन दिनों खासी उत्साहित है और हो भी क्यो ना, क्योकि इन दिनों वे श्री कुंजिका फिल्म्स के बैनर निर्मित निर्देशक राम गोपाल माली ने किया है। फिल्म के निर्माता है भरत गिरी , की फिल्म कोई है अपना’ मे लीड रोल जो कर रही है। अस फिल्म पर उनका कहना था कि यह साफ सुथरी परिवारिक कहानी पर बनी फिल्म है। फिल्म की कहानी प्रतिशोध और बलिदान पर अधारित है।फिल्म का मूल कथानक यह है कि किस तरह से एक आदमी नायक धरम अपनी इच्छाओं और आकांक्षाओं को साथ में लेकर अपने परिवार का पालता है और साथ में खुद के करियर को भी तेजी से आगे बढ़ाता है। इसमें किस तरह की कठिनाइयाँ आती हैं, उसके प्रतिद्वंदी और उससे नफरत करने वाला नागराज व बनारसी पंडित ( परेश भटट)। उससे बदला लेते है लेकिन ऐसे में उसा साथ देती है उसकी प्रेमिका अंजली ।यह फिल्म का मूल कथ्य है।
फिल्म में धरम गिरी,नैना, महेश गिरी ,परेश भटट ,वर्षा चंन्द्रा,अल्ताफ भी है। फिल्म मंे संगीत दिया है सतीश देहरास न,े और गीत लिखें है हरसुख घायल और महेश गिरी ने। फिल्म की शूटिंग मुंमई के अलावा गुजरात में बडौदा, आनंद, नाडियाड,राजकोट में की गई है। फिल्म में छः गीत है जिन्हें स्वर दिया है , कुमार सानू,सोनू कक्कड और संजीवनी ने। फिल्म के संपादक के.डी. दिलीप, डांस महेश बलराज, फाईट हनीफ शेख का है।

No comments: