SAMACHAR TODAY LIVE TV

http://samacharcloud.purplestream.in/samachar/samachar2-live.smil/playlist.m3u8

Sunday, March 13, 2011

बॉलीवुड में जीनत की वापिसी

बालीवुड मेें अपनी ग्लैमरस छवि के द्वारा लोकप्रियता बटोरने वाली जीनत अमान कि पुनः एक बार फिल्मों में वापिसी हो रही है। इन दिनों वे,निर्माता निर्देशक गुलशन सचदेवा चार लघु फिल्मों कर रही है। बातचीत के दौरान जीनत ने बताया कि ं मैं चार फिल्में कर रही हॅू ,जो टीबी से जैसे घातक रोग पर आधारित है। अपनी इस वापिसी को लेकर वे खासी उत्साहित है। राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित निर्माता निर्देशक गुलशन सचदेवा ने बताया कि हम फिल्म एंड शूट ,आर.के.स्वामी बैनर तले जीनत अमान को लेकर चार लघु फिल्में बना रहे है। ये फिल्में स्वास्थ्य मंत्रालय के लिए बनी हैं। बातचीत के दौरान गुलशन सचदेवा ने बताया कि जब हमने जीनत अमान के समक्ष अपनी फिॅल्मों का प्रपोजल रखा तो उन्होंने तुरंत हॉ कर दी। टेलीवुड में धारावाहिक ‘आपकी अदालत’ सुर्खियांे में आये गुलशन सचदेवा ने कालांतर में सत्य घटनात्मक जीवन और पारिवारिक पृष्ठभूमि से प्रेरित धारावाहिक पंचम, जंजीरे,ं लकीरें, कन्हैया, बंूद बूंद, आसमान कैसे कैसे, लेखू और झूठ बोले कौवा काटे का निर्माण भी कर चुके है।

- प्रेमबाबू शर्मा

No comments:

Sunday, March 13, 2011

बॉलीवुड में जीनत की वापिसी

बालीवुड मेें अपनी ग्लैमरस छवि के द्वारा लोकप्रियता बटोरने वाली जीनत अमान कि पुनः एक बार फिल्मों में वापिसी हो रही है। इन दिनों वे,निर्माता निर्देशक गुलशन सचदेवा चार लघु फिल्मों कर रही है। बातचीत के दौरान जीनत ने बताया कि ं मैं चार फिल्में कर रही हॅू ,जो टीबी से जैसे घातक रोग पर आधारित है। अपनी इस वापिसी को लेकर वे खासी उत्साहित है। राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित निर्माता निर्देशक गुलशन सचदेवा ने बताया कि हम फिल्म एंड शूट ,आर.के.स्वामी बैनर तले जीनत अमान को लेकर चार लघु फिल्में बना रहे है। ये फिल्में स्वास्थ्य मंत्रालय के लिए बनी हैं। बातचीत के दौरान गुलशन सचदेवा ने बताया कि जब हमने जीनत अमान के समक्ष अपनी फिॅल्मों का प्रपोजल रखा तो उन्होंने तुरंत हॉ कर दी। टेलीवुड में धारावाहिक ‘आपकी अदालत’ सुर्खियांे में आये गुलशन सचदेवा ने कालांतर में सत्य घटनात्मक जीवन और पारिवारिक पृष्ठभूमि से प्रेरित धारावाहिक पंचम, जंजीरे,ं लकीरें, कन्हैया, बंूद बूंद, आसमान कैसे कैसे, लेखू और झूठ बोले कौवा काटे का निर्माण भी कर चुके है।

- प्रेमबाबू शर्मा

No comments: