SAMACHAR TODAY LIVE TV

http://samacharcloud.purplestream.in/samachar/samachar2-live.smil/playlist.m3u8

Monday, March 21, 2011

कुछ लोग’ मेरा लीक से हटकर रोल है: अनुपम खेर

प्रेम बाबु शर्मा, दिल्ली :
अनुपम खेर को इंडस्ट्री में एक वर्सेटाइल एक्टर के तौर पर जाना जाता है। छोटे बजट की फिल्मों को इंडियन सिनेमा का नया चेहरा मानने वाले अनुपम आजकल इसी तरह की फिल्म ‘कुछ लोग ’में बिजी हैं।
अनुपम खेर को चाहे कोई भी किरदार दिया जाए, वह उसे जीवंत बना देते हैं। अनुपम ने अब तक जो भी किया, उसमें वह काफी सक्सेसफुल रहे हैं। फिल्म ‘सरांश’ के बाद उन्होंने कभी भी खुद को बड़ी फिल्मों के बंधन में नहीं बांधा है। उनका मानना है कि छोटे बजट की फिल्में इंडियन सिनेमा का नया चेहरा हैं। वह कहते हैं, सिनेमा का यह बेस्ट फेज है और मैं इसकी सभी पॉसिबिलिटीज को एक्सप्लोर कर रहा हूं। मेनस्ट्रीम सिनेमा में वेडनसडे, खोसला का घोसला, नो वन किल्ड जेसिका, उड़ान और फंस गए रे ओबामा जैसी फिल्में शामिल नहीं हो सकती थीं। किस्मत से इन स्मॉल बजट फिल्मों ने बिजनेस भी अच्छा खासा किया है।
फिल्म ‘कुछ लोग’ की चर्चा चलने पर अनुपम खेर ने बताया कि जिस समय इस फिल्म की कहानी सुनी तो उस समय मुझे लगा कि मैं जिस तरह की फिल्में करना चाहता हॅू, वह उसी तरह की फिल्म है। वैसे भ्ी मैं जब तक किसी फिल्म की कहानी को समझ नही लेता, काम नही करता।‘ फिल्म में आपकी भूमिका किस प्रकार की है? प्रश्न के उतर में उनका जबाव था कि इस फिल्म में मैं मुस्तफा के किरदार में हॅू,जो जिंदगी को अलग नजरिये से देखता है फिल्म की नाायिका गर्भ से है और उसकी जान खतरे में है ,मैं उसे सुरक्षा प्रदान करता हॅू । यह एक दम अलग प्रकार का किरदार है। बकौल अनुपम, छोटे बजट फिल्मों सफलता मिलना अच्छा संकेत है। हालांकि स्मॉल बजट की फिल्मों की पब्लिसिटी ज्यादा अग्रेसिवली करनी चाहिए, क्योंकि उनके पास फंड बहुत सीमित होता है। वह कहते हैं, इन फिल्मों की मार्केटिंग के लिए बजट बहुत कम होता है। लेकिन हकीकत यह है कि मैं इन्हें प्रमोट करने के लिए अपना ज्यादा से ज्यादा समय देना चाहता हूं। मैं इन फिल्मों का हिस्सा बनकर बेहद खुश हूं।
भले ही अनुपम खुद एक ऐक्टिंग स्कूल चला रहे हैं, लेकिन वह इस बात से इनकार नहीं करते कि उन्होंने नए डायरेक्टर्स से काफी कुछ सीखा है। वह कहते हैं, मैं नए डायरेक्टर्स के साथ ज्यादा से ज्यादा काम करना चाहता हूं, क्योंकि मुझे उनसे बहुत कुछ सीखने को मिलता है। वे मेरे भीतर के ऐक्टर को जिंदा रखते हैं।

No comments:

Monday, March 21, 2011

कुछ लोग’ मेरा लीक से हटकर रोल है: अनुपम खेर

प्रेम बाबु शर्मा, दिल्ली :
अनुपम खेर को इंडस्ट्री में एक वर्सेटाइल एक्टर के तौर पर जाना जाता है। छोटे बजट की फिल्मों को इंडियन सिनेमा का नया चेहरा मानने वाले अनुपम आजकल इसी तरह की फिल्म ‘कुछ लोग ’में बिजी हैं।
अनुपम खेर को चाहे कोई भी किरदार दिया जाए, वह उसे जीवंत बना देते हैं। अनुपम ने अब तक जो भी किया, उसमें वह काफी सक्सेसफुल रहे हैं। फिल्म ‘सरांश’ के बाद उन्होंने कभी भी खुद को बड़ी फिल्मों के बंधन में नहीं बांधा है। उनका मानना है कि छोटे बजट की फिल्में इंडियन सिनेमा का नया चेहरा हैं। वह कहते हैं, सिनेमा का यह बेस्ट फेज है और मैं इसकी सभी पॉसिबिलिटीज को एक्सप्लोर कर रहा हूं। मेनस्ट्रीम सिनेमा में वेडनसडे, खोसला का घोसला, नो वन किल्ड जेसिका, उड़ान और फंस गए रे ओबामा जैसी फिल्में शामिल नहीं हो सकती थीं। किस्मत से इन स्मॉल बजट फिल्मों ने बिजनेस भी अच्छा खासा किया है।
फिल्म ‘कुछ लोग’ की चर्चा चलने पर अनुपम खेर ने बताया कि जिस समय इस फिल्म की कहानी सुनी तो उस समय मुझे लगा कि मैं जिस तरह की फिल्में करना चाहता हॅू, वह उसी तरह की फिल्म है। वैसे भ्ी मैं जब तक किसी फिल्म की कहानी को समझ नही लेता, काम नही करता।‘ फिल्म में आपकी भूमिका किस प्रकार की है? प्रश्न के उतर में उनका जबाव था कि इस फिल्म में मैं मुस्तफा के किरदार में हॅू,जो जिंदगी को अलग नजरिये से देखता है फिल्म की नाायिका गर्भ से है और उसकी जान खतरे में है ,मैं उसे सुरक्षा प्रदान करता हॅू । यह एक दम अलग प्रकार का किरदार है। बकौल अनुपम, छोटे बजट फिल्मों सफलता मिलना अच्छा संकेत है। हालांकि स्मॉल बजट की फिल्मों की पब्लिसिटी ज्यादा अग्रेसिवली करनी चाहिए, क्योंकि उनके पास फंड बहुत सीमित होता है। वह कहते हैं, इन फिल्मों की मार्केटिंग के लिए बजट बहुत कम होता है। लेकिन हकीकत यह है कि मैं इन्हें प्रमोट करने के लिए अपना ज्यादा से ज्यादा समय देना चाहता हूं। मैं इन फिल्मों का हिस्सा बनकर बेहद खुश हूं।
भले ही अनुपम खुद एक ऐक्टिंग स्कूल चला रहे हैं, लेकिन वह इस बात से इनकार नहीं करते कि उन्होंने नए डायरेक्टर्स से काफी कुछ सीखा है। वह कहते हैं, मैं नए डायरेक्टर्स के साथ ज्यादा से ज्यादा काम करना चाहता हूं, क्योंकि मुझे उनसे बहुत कुछ सीखने को मिलता है। वे मेरे भीतर के ऐक्टर को जिंदा रखते हैं।

No comments: