SAMACHAR TODAY LIVE TV

http://samacharcloud.purplestream.in/samachar/samachar2-live.smil/playlist.m3u8

Friday, March 25, 2011

जादू मैं घर-घर खेली का

नई दिल्ली (प्रेमबाबू शर्मा) :
मैं घर-घर खेली टीवी शो ने क्रिकेट का बुखार की चरम सीमा के बावजूट भी सीरियल को दर्शकों ने पंसद किया। राजश्री की टीवी डिवीजन की हेड कविता बड़जात्या का कहना है कि हम इस ट्रेक के प्रति दर्शकों की प्रतिक्रिया से आश्वस्त थे।
वैसे भी लोकप्रियता बढ़ना आश्चर्य की बात ही है ! लेकिन, राजश्री प्रोडक्शंस के इस सीरियल ने क्रिकेट की इस खुमारी के बीच दर्शक जुटाने का कारनामा किया है। विपरीत परिस्थितियों के बावजूद, राजश्री ने हमेशा ही अपने दर्शकों का ध्यान रखा है और लोकप्रियता बढ़ने की मुख्य वजह भी यही है। जब यशोधरा की सचाई सामने आई थी, तभी राजश्री ने दर्शकों का पैमाना नापने की इकाई (टीआरपी) में 350 अंकों के साथ ही 5.1 टीआरपी को छुआ था।
हमारा अनुमान सही निकला और इस उत्साहवर्द्धक ऊँचाई को पाना बहुत बड़ी बात है! राजश्री की टीम ने इस सफलता के लिए कड़ा परिश्रम किया है। हम खुश हैं तथा इस सफलता को नई ऊँचाई की ओर ले जाने की कोशिशें जारी रखेंगे। रात साढ़े ८ बजे के स्लॉट में हम लीड कर रहे हैं। मेघा गुप्ता की माँ का किरदार निभा रही ज्योति गउबा ने बताया कि मुख्य कारण जिसकी वजह से मैंने यह भूमिका चुनी, वह राजश्री है। यह पहला अवसर है जब मैं उनके साथ काम कर रही हूँ।

No comments:

Friday, March 25, 2011

जादू मैं घर-घर खेली का

नई दिल्ली (प्रेमबाबू शर्मा) :
मैं घर-घर खेली टीवी शो ने क्रिकेट का बुखार की चरम सीमा के बावजूट भी सीरियल को दर्शकों ने पंसद किया। राजश्री की टीवी डिवीजन की हेड कविता बड़जात्या का कहना है कि हम इस ट्रेक के प्रति दर्शकों की प्रतिक्रिया से आश्वस्त थे।
वैसे भी लोकप्रियता बढ़ना आश्चर्य की बात ही है ! लेकिन, राजश्री प्रोडक्शंस के इस सीरियल ने क्रिकेट की इस खुमारी के बीच दर्शक जुटाने का कारनामा किया है। विपरीत परिस्थितियों के बावजूद, राजश्री ने हमेशा ही अपने दर्शकों का ध्यान रखा है और लोकप्रियता बढ़ने की मुख्य वजह भी यही है। जब यशोधरा की सचाई सामने आई थी, तभी राजश्री ने दर्शकों का पैमाना नापने की इकाई (टीआरपी) में 350 अंकों के साथ ही 5.1 टीआरपी को छुआ था।
हमारा अनुमान सही निकला और इस उत्साहवर्द्धक ऊँचाई को पाना बहुत बड़ी बात है! राजश्री की टीम ने इस सफलता के लिए कड़ा परिश्रम किया है। हम खुश हैं तथा इस सफलता को नई ऊँचाई की ओर ले जाने की कोशिशें जारी रखेंगे। रात साढ़े ८ बजे के स्लॉट में हम लीड कर रहे हैं। मेघा गुप्ता की माँ का किरदार निभा रही ज्योति गउबा ने बताया कि मुख्य कारण जिसकी वजह से मैंने यह भूमिका चुनी, वह राजश्री है। यह पहला अवसर है जब मैं उनके साथ काम कर रही हूँ।

No comments: