SAMACHAR TODAY LIVE TV

http://samacharcloud.purplestream.in/samachar/samachar2-live.smil/playlist.m3u8

Thursday, March 24, 2011

म्यूजियम में ही दिखेगा अब 25 पैसे का सिक्का

खुशबू (ख़ुशी), इन्द्री :
पहले लोगों को मंदिरों में सवा रूपये का प्रसाद चढ़ाने के लिए 25 पैसे जैसे तैसे मिल ही जाया करते थे!
आर बी आई ने एक अधिसूचना जारी कर 30 जून 2011 तक इन सिक्कों का प्रचलन खत्म करने का फैसला किया है! जिसे मानना सभी बैंको के लिए जरूरी है! स्टेट बैंक सहित सभी बैंको को ग्राहकों से इन सिक्कों को वापिस लेने के निर्देश जारी कर दिए गये हैं! इसी के साथ कम मूल्य के ये सिक्के पुराने जमाने की बात बन जायेंगे!
भले ही आज इनका अस्तित्व सिमट गया हो पर बैंक ने इन्हें आज भी विधिक मुद्रा के रूप में मान्यता दी हुई है! लेकिन 30 जून के बाद ये सिक्के लेखा के साथ-साथ लें दें में विधिक मुद्रा में भी नहीं रहेंगे!अब देखना ये है कि बैंक आर बी आई के इस निर्देश का पालन करते हैं या नहीं क्योंकि लिखित निर्देश दिए जाने के बावजूद अभी तक भी बैंकों की ओर से नोटिस नहीं लगाया गया है!!

अब ऐसा नहीं होगा! अब 25 पैसे का सिक्का लोगों को तलाशने पर भी नहीं मिलेगा! क्योंकि रिजर्व बैंक ने इसे म्यूजियम तक सिमित रखने की तयारी कर ली है! मतलब यह की अब यह म्यूजियम में ही देखने को मिलेगा, बाज़ारों में नहीं!!

No comments:

Thursday, March 24, 2011

म्यूजियम में ही दिखेगा अब 25 पैसे का सिक्का

खुशबू (ख़ुशी), इन्द्री :
पहले लोगों को मंदिरों में सवा रूपये का प्रसाद चढ़ाने के लिए 25 पैसे जैसे तैसे मिल ही जाया करते थे!
आर बी आई ने एक अधिसूचना जारी कर 30 जून 2011 तक इन सिक्कों का प्रचलन खत्म करने का फैसला किया है! जिसे मानना सभी बैंको के लिए जरूरी है! स्टेट बैंक सहित सभी बैंको को ग्राहकों से इन सिक्कों को वापिस लेने के निर्देश जारी कर दिए गये हैं! इसी के साथ कम मूल्य के ये सिक्के पुराने जमाने की बात बन जायेंगे!
भले ही आज इनका अस्तित्व सिमट गया हो पर बैंक ने इन्हें आज भी विधिक मुद्रा के रूप में मान्यता दी हुई है! लेकिन 30 जून के बाद ये सिक्के लेखा के साथ-साथ लें दें में विधिक मुद्रा में भी नहीं रहेंगे!अब देखना ये है कि बैंक आर बी आई के इस निर्देश का पालन करते हैं या नहीं क्योंकि लिखित निर्देश दिए जाने के बावजूद अभी तक भी बैंकों की ओर से नोटिस नहीं लगाया गया है!!

अब ऐसा नहीं होगा! अब 25 पैसे का सिक्का लोगों को तलाशने पर भी नहीं मिलेगा! क्योंकि रिजर्व बैंक ने इसे म्यूजियम तक सिमित रखने की तयारी कर ली है! मतलब यह की अब यह म्यूजियम में ही देखने को मिलेगा, बाज़ारों में नहीं!!

No comments: