SAMACHAR TODAY LIVE TV

http://samacharcloud.purplestream.in/samachar/samachar2-live.smil/playlist.m3u8

Tuesday, March 29, 2011

मीडिया उत्सव 2011 इन कुरुक्षेत्र यनिवर्सिटी

खुशबू (ख़ुशी) इन्द्री :मीडिया ने अपने उदभव काल से लेकर आज तक देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है! लोगों को जागरूक करने में,भारत की विशाल जनसंख्या को दुनिया से जोड़े रखने में बहुत महत्वपूर्ण रोल अदा किया है! प्रिंट मीडिया,इलेक्ट्रोनिक मीडिया,न्यू मीडिया,वेब मीडिया,विज्ञापन,पीआर आदि न जाने कितने आयाम मीडिया में देखने को मिलते हैं! भारत के लगभग सभी विश्वविद्यालयों में मीडिया की शिक्षा प्रदान की जाती है! लेकिन जरूरी है की विद्यार्थियों को थेओरोटिकल शिक्षा के साथ साथ प्रेक्टिकल ज्ञान भी मिले! कहने का मतलब यह कि केवल मीडिया की किताबी शिक्षा ही विद्यार्थियों को न दी जाये बल्कि उन्हें फ़ील्ड में जाने का मौका भी दिया जाये! ये शब्द हैं हरियाणा रिव्यू मैगजीन के संपादक गोविन्द ठुकराल के वे कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के जनसंचार एवं मीडिया संसथान द्वारा आयोजित मीडिया उत्सव के अंतर्गत इंटरफेस विद मीडिया पर्सन्स कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर बोल रहे थे! उन्होंने कहा कि मीडिया एक रोमांचकारी क्षेत्र है! इस क्षेत्र में सफल होने के लिए कठिन अभ्यास ओर शोध परक होना जरूरी है!
मीडिया लोकतान्त्रिक देश भारत का चौथा स्तम्भ है!
इस इंटरफेस विद मीडिया पर्सन्स कार्यक्रम में कई मीडिया हस्तियों हिन्दुस्तान टाइम्स,चंडीगढ़ के स्थानीय सम्पादक रमेश विनायक,बी बी सी हिंदी न्यूज़ सर्विस की हेड कुमारी अचला शर्मा,भास्कर ग्रुप,चंडीगढ़ के स्टेट हेड कमलेश सिंह,आज समाज, न्यू दिल्ली के प्रमुख सम्पादक राहुल देव,दूरदर्शन के जनरल निदेशक एल डी मंडलोई ,एड गुरु एवं जेनेसिस फिल्म्स प्रोड्क्शन प्राइवेट लिमिटेड के प्रहलाद ककड़ और दिल्ली से आई फोटो पत्रकार कुमारी सर्वेश,फोटो पत्रकार जगदीश यादव ओर चंडीगढ़ से आये फोटो पत्रकार प्रदीप तिवारी ने भी शिरकत की जिनसे विद्यार्थियों को फोटोग्राफी,रेडियो,हिंदी पत्रकारिता,टीवी पत्रकारिता में नये नये आयामों और दूरदर्शन एवं विज्ञापन जगत के बदलते परिदृश्यों बारे महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त हुई!

संस्थान में पिछले 20 दिनों से मीडिया उत्सव चल रहा था! 8 से 27 मार्च तक चल्र इस मीडिया उत्सव में मीडिया गतिविधियों से सम्बंधित 20 प्रतियोगिताएं कराई गयी! जिनमे रेडियो जॉकी,रेडियो जिंगल,टीवी एंकरिंग,पोस्टर मेकिंग,कार्टून मेकिंग,पीस टू कैमरा,फीचर राइटिंग,टीवी स्क्रिप्ट राइटिंग,प्रिंट एड मेकिंग,वेब डिजाइनिंग आदि प्रमुख थी! इस मीडिया उत्सव के अंतर्गत विश्वविद्यालय के क्रश हॉल में एक फोटोग्राफी प्रदर्शनी का आयोजन किया गया!
इस प्रदर्शनी में दिल्ली से आई फोटो पत्रकार कुमारी सर्वेश,फोटो पत्रकार जगदीश यादव ओर चंडीगढ़ से आये फोटो पत्रकार प्रदीप तिवारी की विभिन्न विषयों राजनीतिक,सामाजिक,लाइफ स्टाइल ओर महिलाओं एवं बच्चों से सम्बन्धित तस्वीरें प्रदर्शित की गयी! विश्वविद्यालय के ही फैकल्टी लाउन्ज में फोटोग्राफी वर्कशॉप का भी आयोजन किया गया! आये हुए फोटो पत्रकारों के साथ विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय कैम्पस में और कुरुक्षेत्र शहर में एक फोटो सेशन करने का मौका भी मिला! जिसके अंतर्गत संस्थान के विद्यार्थियों को फोटोग्राफी की बारीकियां सिखने को मिली!
इस मीडिया उत्सव के अंतर्गत संस्थान के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया! विद्यार्थियों ने एक स्किट के माध्यम से भारतीय राजनीति में फैले भ्रष्टाचार के प्रति जागरूकता फैलाई! इस मीडिया उत्सव के अवसर पर प्रसिद्ध प्ले निदेशक संजय सहाय द्वारा अपने प्ले "गवाह" का विमोचन भी किया गया!
गत 27 मार्च को इस मीडिया उत्सव का रंगारंग समापन हो गया! इस अवसर पर संस्थान की और से एक एल्लुमनी मीट का आयोजन किया गया! जिसमे मीडिया में कार्यरत उन विद्यार्थियों को आमंत्रित किया गया था जो संस्थान से पास आउट हो चुके हैं ताकि वे अपने अनुभव मौजूदा विद्यार्थियों से साँझा कर सकें! इस अवसर पर समाचार पत्रों के संपादकों और पत्रकारों ने भी शिरकत की! साथ ही पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन भी किया गया जिसमे एड गुरु एवं जेनेसिस फिल्म्स प्रोड्क्शन प्राइवेट लिमिटेड के प्रहलाद ककड़ ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की! इया अवसर पर मीडिया उत्सव प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया!
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय का जनसंचार एवं मीडिया प्रोद्योगिकी संस्थान अपने 30 अनुभवी और युवा प्राध्यापकों के साथ उत्तर भारत का सबसे बड़ा संस्थान है! संस्थान में इस समय 10 कोर्सों के अंतर्गत लगभग 600 विद्यार्थी मीडिया जगत की बारीकियां सिख रहे हैं! लगातार इस तीसरे मीडिया उत्सव के जरिये संस्थान अपने विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा दिखने का एक मंच उपलब्ध करने का काम कर रहा है! संस्थान के निदेशक प्रोफेसर राजबीर सिंह का कहना है कि मीडिया एक ऐसा जगत है जहाँ आप अपनी काबिलियत को ज्यादा समय तक छिपा कर नहीं रख सकते!
हम कुशल मीडिया पर्सन इस जगत को देने की कोशिश कर रहे हैं और हमारी ये कोशिश जारी रहेगी! हम अपने इस संस्थान को बुलंदियों तक पहुंचा कर रहेंगे!!



No comments:

Tuesday, March 29, 2011

मीडिया उत्सव 2011 इन कुरुक्षेत्र यनिवर्सिटी

खुशबू (ख़ुशी) इन्द्री :मीडिया ने अपने उदभव काल से लेकर आज तक देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है! लोगों को जागरूक करने में,भारत की विशाल जनसंख्या को दुनिया से जोड़े रखने में बहुत महत्वपूर्ण रोल अदा किया है! प्रिंट मीडिया,इलेक्ट्रोनिक मीडिया,न्यू मीडिया,वेब मीडिया,विज्ञापन,पीआर आदि न जाने कितने आयाम मीडिया में देखने को मिलते हैं! भारत के लगभग सभी विश्वविद्यालयों में मीडिया की शिक्षा प्रदान की जाती है! लेकिन जरूरी है की विद्यार्थियों को थेओरोटिकल शिक्षा के साथ साथ प्रेक्टिकल ज्ञान भी मिले! कहने का मतलब यह कि केवल मीडिया की किताबी शिक्षा ही विद्यार्थियों को न दी जाये बल्कि उन्हें फ़ील्ड में जाने का मौका भी दिया जाये! ये शब्द हैं हरियाणा रिव्यू मैगजीन के संपादक गोविन्द ठुकराल के वे कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के जनसंचार एवं मीडिया संसथान द्वारा आयोजित मीडिया उत्सव के अंतर्गत इंटरफेस विद मीडिया पर्सन्स कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर बोल रहे थे! उन्होंने कहा कि मीडिया एक रोमांचकारी क्षेत्र है! इस क्षेत्र में सफल होने के लिए कठिन अभ्यास ओर शोध परक होना जरूरी है!
मीडिया लोकतान्त्रिक देश भारत का चौथा स्तम्भ है!
इस इंटरफेस विद मीडिया पर्सन्स कार्यक्रम में कई मीडिया हस्तियों हिन्दुस्तान टाइम्स,चंडीगढ़ के स्थानीय सम्पादक रमेश विनायक,बी बी सी हिंदी न्यूज़ सर्विस की हेड कुमारी अचला शर्मा,भास्कर ग्रुप,चंडीगढ़ के स्टेट हेड कमलेश सिंह,आज समाज, न्यू दिल्ली के प्रमुख सम्पादक राहुल देव,दूरदर्शन के जनरल निदेशक एल डी मंडलोई ,एड गुरु एवं जेनेसिस फिल्म्स प्रोड्क्शन प्राइवेट लिमिटेड के प्रहलाद ककड़ और दिल्ली से आई फोटो पत्रकार कुमारी सर्वेश,फोटो पत्रकार जगदीश यादव ओर चंडीगढ़ से आये फोटो पत्रकार प्रदीप तिवारी ने भी शिरकत की जिनसे विद्यार्थियों को फोटोग्राफी,रेडियो,हिंदी पत्रकारिता,टीवी पत्रकारिता में नये नये आयामों और दूरदर्शन एवं विज्ञापन जगत के बदलते परिदृश्यों बारे महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त हुई!

संस्थान में पिछले 20 दिनों से मीडिया उत्सव चल रहा था! 8 से 27 मार्च तक चल्र इस मीडिया उत्सव में मीडिया गतिविधियों से सम्बंधित 20 प्रतियोगिताएं कराई गयी! जिनमे रेडियो जॉकी,रेडियो जिंगल,टीवी एंकरिंग,पोस्टर मेकिंग,कार्टून मेकिंग,पीस टू कैमरा,फीचर राइटिंग,टीवी स्क्रिप्ट राइटिंग,प्रिंट एड मेकिंग,वेब डिजाइनिंग आदि प्रमुख थी! इस मीडिया उत्सव के अंतर्गत विश्वविद्यालय के क्रश हॉल में एक फोटोग्राफी प्रदर्शनी का आयोजन किया गया!
इस प्रदर्शनी में दिल्ली से आई फोटो पत्रकार कुमारी सर्वेश,फोटो पत्रकार जगदीश यादव ओर चंडीगढ़ से आये फोटो पत्रकार प्रदीप तिवारी की विभिन्न विषयों राजनीतिक,सामाजिक,लाइफ स्टाइल ओर महिलाओं एवं बच्चों से सम्बन्धित तस्वीरें प्रदर्शित की गयी! विश्वविद्यालय के ही फैकल्टी लाउन्ज में फोटोग्राफी वर्कशॉप का भी आयोजन किया गया! आये हुए फोटो पत्रकारों के साथ विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय कैम्पस में और कुरुक्षेत्र शहर में एक फोटो सेशन करने का मौका भी मिला! जिसके अंतर्गत संस्थान के विद्यार्थियों को फोटोग्राफी की बारीकियां सिखने को मिली!
इस मीडिया उत्सव के अंतर्गत संस्थान के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया! विद्यार्थियों ने एक स्किट के माध्यम से भारतीय राजनीति में फैले भ्रष्टाचार के प्रति जागरूकता फैलाई! इस मीडिया उत्सव के अवसर पर प्रसिद्ध प्ले निदेशक संजय सहाय द्वारा अपने प्ले "गवाह" का विमोचन भी किया गया!
गत 27 मार्च को इस मीडिया उत्सव का रंगारंग समापन हो गया! इस अवसर पर संस्थान की और से एक एल्लुमनी मीट का आयोजन किया गया! जिसमे मीडिया में कार्यरत उन विद्यार्थियों को आमंत्रित किया गया था जो संस्थान से पास आउट हो चुके हैं ताकि वे अपने अनुभव मौजूदा विद्यार्थियों से साँझा कर सकें! इस अवसर पर समाचार पत्रों के संपादकों और पत्रकारों ने भी शिरकत की! साथ ही पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन भी किया गया जिसमे एड गुरु एवं जेनेसिस फिल्म्स प्रोड्क्शन प्राइवेट लिमिटेड के प्रहलाद ककड़ ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की! इया अवसर पर मीडिया उत्सव प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया!
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय का जनसंचार एवं मीडिया प्रोद्योगिकी संस्थान अपने 30 अनुभवी और युवा प्राध्यापकों के साथ उत्तर भारत का सबसे बड़ा संस्थान है! संस्थान में इस समय 10 कोर्सों के अंतर्गत लगभग 600 विद्यार्थी मीडिया जगत की बारीकियां सिख रहे हैं! लगातार इस तीसरे मीडिया उत्सव के जरिये संस्थान अपने विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा दिखने का एक मंच उपलब्ध करने का काम कर रहा है! संस्थान के निदेशक प्रोफेसर राजबीर सिंह का कहना है कि मीडिया एक ऐसा जगत है जहाँ आप अपनी काबिलियत को ज्यादा समय तक छिपा कर नहीं रख सकते!
हम कुशल मीडिया पर्सन इस जगत को देने की कोशिश कर रहे हैं और हमारी ये कोशिश जारी रहेगी! हम अपने इस संस्थान को बुलंदियों तक पहुंचा कर रहेंगे!!



No comments: