SAMACHAR TODAY LIVE TV

http://samacharcloud.purplestream.in/samachar/samachar2-live.smil/playlist.m3u8

Tuesday, March 15, 2011

लक्स डीआईडी की निर्णायक राजीव सुरती और उनके शिष्य करण और कार्लिंग

'चंडीगढ़ के डांसिंग डबल कौन?' के फैसले के लिए चंडीगढ़ में
चंडीगढ़: संजय पाहवा :
देश के सबसे लोकप्रिय डांस रिेलिटी शो लक्स डांस इंडिया डांस की निर्णायक राजीव सुरती और उनकी बेहद प्रतिभावान जोड़ी करण और कार्लिंग आज गुलाबी नगरी चंडीगढ़ में अंतरमहाविद्यालयीन डांस प्रतियोगिता 'चंडीगढ़ के डांसिंग डबल्स कौन के फैसले के लिए चंडीगढ़ आ रहे हैं। ये प्रतियोगिता सेक्टर 17 प्लाज़ा पर शाम 6 बजे से आयोजित होगी। करण और कार्लिंग यहाँ अपने प्रशंसकों से मिलने और डीआईडी डबल्स में उनका समर्थन जुटाने के लिए आ रहे हैं।
करण और कार्लिंग दिल्ली के हैं और मास्टर राजीव की टीम के शानदार डांसर हैं। इस मुकाबले में मास्टर राजीव की टीम 'राजीव के रॉकर्स' में अब ये दो डांसर ही बचे हैं। यह कहना गलत न होगा कि ये दोनों अपने हाथ में अपने गुरू राजीव सुरती की मशाल थामे हुए हैं। अपनी प्रतिभा और जोरदार डांस के दम पर वे लक्स डीआईडी में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
इस डांस मुकाबले में अब वह दर्शकों और निर्णायकों के समर्थन से ही जीत पाएगी, क्योकि इसके लिए शनिवार, 26 फरवरी से वोटिंग की शुरुआत हो चुकी है।
हर सप्ताह किसी न किसी प्रतिभागी के बाहर होने का सिलसिला शुरु होने के साथ ही डांस की दुनिया के सबसे बड़े ताज सुनहरी तकदीर की टोपी के लिए मुकाबला कड़ा होता जा रहा है।
इस मुकाबले में हर जोडी़ ने लक्स डांस इंडिया डांस में एक से एक स्टंट, करतबों और रोमांच से दर्शकों को प्रभावित किया है। निर्णायक गीता कपूर, मार्ज़ी पैस्टनजी और राजीव सुरती के साथ ही इसके सूत्रधार जय भानुशाली, श्वेता साल्वे और महागुरू मिथुनदा ने इस कार्यक्रम में एक अलग ही रंग भर दिया है।
महागुरू मिथुनदा का कहना है, "ये कार्यक्रम अब एक बेहद रोमाँचक मोड़ पर पहुँच गया है। अब ये दर्शकों के ऊपर है कि वे इसमें एक-दूसर से मुकाबला कर रही सात जोड़ियों में से किसे अपनी पसंदीदा जोड़ी के रूप में चुनते हैं।"
निर्णायक राजीव सुरती का कहना है, "मुझे मेरी टीम के करण-कॉर्लिंग की जीत पर पूरा भरोसा है। मैं अब अंतिम मुकाबले के लिए ज्यादा इंतजार नहीं कर सकती। हर एपिसोड में एकसे एक खतरनाक, हैरतअंगेज कारनामें देखने को मिल रहे हैं और ये प्रतियोगिता एक नया रोमांच पैदा कर रही है। मेरी शुभकामना है कि सबसे बढ़िया जोड़ी जीत हासिल करे!

देखना ये है कि अंतिम महामुकाबले में कौनसी जोड़ी जीत हासिल करेगी और सुनहरी तकदीर की टोपी पर अपना कब्जा जमाएगी?



No comments:

Tuesday, March 15, 2011

लक्स डीआईडी की निर्णायक राजीव सुरती और उनके शिष्य करण और कार्लिंग

'चंडीगढ़ के डांसिंग डबल कौन?' के फैसले के लिए चंडीगढ़ में
चंडीगढ़: संजय पाहवा :
देश के सबसे लोकप्रिय डांस रिेलिटी शो लक्स डांस इंडिया डांस की निर्णायक राजीव सुरती और उनकी बेहद प्रतिभावान जोड़ी करण और कार्लिंग आज गुलाबी नगरी चंडीगढ़ में अंतरमहाविद्यालयीन डांस प्रतियोगिता 'चंडीगढ़ के डांसिंग डबल्स कौन के फैसले के लिए चंडीगढ़ आ रहे हैं। ये प्रतियोगिता सेक्टर 17 प्लाज़ा पर शाम 6 बजे से आयोजित होगी। करण और कार्लिंग यहाँ अपने प्रशंसकों से मिलने और डीआईडी डबल्स में उनका समर्थन जुटाने के लिए आ रहे हैं।
करण और कार्लिंग दिल्ली के हैं और मास्टर राजीव की टीम के शानदार डांसर हैं। इस मुकाबले में मास्टर राजीव की टीम 'राजीव के रॉकर्स' में अब ये दो डांसर ही बचे हैं। यह कहना गलत न होगा कि ये दोनों अपने हाथ में अपने गुरू राजीव सुरती की मशाल थामे हुए हैं। अपनी प्रतिभा और जोरदार डांस के दम पर वे लक्स डीआईडी में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
इस डांस मुकाबले में अब वह दर्शकों और निर्णायकों के समर्थन से ही जीत पाएगी, क्योकि इसके लिए शनिवार, 26 फरवरी से वोटिंग की शुरुआत हो चुकी है।
हर सप्ताह किसी न किसी प्रतिभागी के बाहर होने का सिलसिला शुरु होने के साथ ही डांस की दुनिया के सबसे बड़े ताज सुनहरी तकदीर की टोपी के लिए मुकाबला कड़ा होता जा रहा है।
इस मुकाबले में हर जोडी़ ने लक्स डांस इंडिया डांस में एक से एक स्टंट, करतबों और रोमांच से दर्शकों को प्रभावित किया है। निर्णायक गीता कपूर, मार्ज़ी पैस्टनजी और राजीव सुरती के साथ ही इसके सूत्रधार जय भानुशाली, श्वेता साल्वे और महागुरू मिथुनदा ने इस कार्यक्रम में एक अलग ही रंग भर दिया है।
महागुरू मिथुनदा का कहना है, "ये कार्यक्रम अब एक बेहद रोमाँचक मोड़ पर पहुँच गया है। अब ये दर्शकों के ऊपर है कि वे इसमें एक-दूसर से मुकाबला कर रही सात जोड़ियों में से किसे अपनी पसंदीदा जोड़ी के रूप में चुनते हैं।"
निर्णायक राजीव सुरती का कहना है, "मुझे मेरी टीम के करण-कॉर्लिंग की जीत पर पूरा भरोसा है। मैं अब अंतिम मुकाबले के लिए ज्यादा इंतजार नहीं कर सकती। हर एपिसोड में एकसे एक खतरनाक, हैरतअंगेज कारनामें देखने को मिल रहे हैं और ये प्रतियोगिता एक नया रोमांच पैदा कर रही है। मेरी शुभकामना है कि सबसे बढ़िया जोड़ी जीत हासिल करे!

देखना ये है कि अंतिम महामुकाबले में कौनसी जोड़ी जीत हासिल करेगी और सुनहरी तकदीर की टोपी पर अपना कब्जा जमाएगी?



No comments: