SAMACHAR TODAY LIVE TV

http://samacharcloud.purplestream.in/samachar/samachar2-live.smil/playlist.m3u8

Thursday, November 18, 2010

‘बिग बॉस’ को कोर्ट से मिली राहत, 9 बजे दिखाया जाएगा

मुंबई. बॉम्‍बे हाईकोर्ट ने रियलटी शो 'बिग बॉस' को फिलहाल राहत दे दी है। यह शो सोमवार तक प्राइम टाइम यानी नौ बजे के स्‍लॉट में ही प्रसारित किया जाएगा।
इससे पहले सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने दोनों रियलिटी शो को रात 11 बजे से पहले और सुबह 5 बजे के बाद कभी भी प्रसारित करने से मना कर दिया था। मंत्रालय ने इन कार्यक्रमों के निर्माताओं को निर्देश दिए कि वे कार्यक्रम के दौरान एक पट्टी भी चलाएं, जिस पर लिखा हो कि यह कार्यक्रम बच्चों के लिए उपयुक्त नहीं है।
इस शो का प्रसारण करने वाले चैनल कलर्स ने मंत्रालय के निर्देशों के खिलाफ अदालत की शरण ली जिसके बाद हाईकोर्ट ने मंत्रालय के निर्देश पर सोमवार तक रोक लगा दी है।
हाईकोर्ट इस मामले पर अगली सुनवाई 22 नवंबर को करेगा। अदालत इसके लिए मंत्रालय को नोटिस भी जारी करेगा। ऐसे में सोमवार तक बिग बॉस का प्रसारण प्राइम टाइम में होता रहेगा। कोर्ट ने कहा है कि इस शो का प्रसारण करने वाले चैनल को शो के प्रसारण समय में बदलाव करने संबंधी निर्देश देने से पहले कारण बताओ नोटिस जारी करना चाहिए था।
क्‍या है विवाद?
बिग बॉस की तरह एक और रियलिटी शो 'राखी का इंसाफ' जैसे ‘एडल्‍ट’ शो को लेकर हाल में विवाद काफी बढ़ गया था। शो में भड़काऊ, उत्‍तेजक और अश्‍लील दृश्‍य दिखाए जाने व संवादों का इस्‍तेमाल करने का आरोप लगता रहा है। इसी वजह से इनको 9 बजे को स्लॉट न दिए जाने का फैसला किया गया। यही नहीं, टीआरपी के लिए तमाम हथकंडे अपनाए जाने और रियलिटी शो बता कर सब कुछ प्रायोजित दिखाने के आरोप भी लगते रहे हैं।
राखी का इंसाफ में राखी सावंत होस्ट की भूमिका में लोगों को ‘इंसाफ’ दिलाने का दावा करती हैं। लेकिन इसमें नाच-गाना, मारपीट, गाली-गलौच, अश्‍लील टिप्‍पणी सब कुछ दिखाया जा चुका है। उत्‍तर प्रदेश में झांसी के एक परिवार ने तो यहां तक आरोप लगाया कि शो में गए उनके परिजन को राखी सावंत ने ‘नामर्द’ कह दिया, जिसके बाद वह अवसादग्रस्‍त हो गया और अंतत: उसकी जान चली गई। राखी पर इस सिलसिले में मुकदमा भी दर्ज हो चुका है।
राखी का इंसाफ साप्‍ताहिक शो है। यह शो एनडीटीवी इमेजिन चैनल पर हर शनिवार रात 10 बजे प्रसारित होता है। बिग बॉस में भी जमकर अश्लीलता परोसी जा रही है और कलाकार कई मौकों पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते देखे गए हैं। बिग बॉस का यह चौथा सीजन है, जिसे सलमान खान होस्‍ट कर रहे हैं।
प्रायोजक कंपनियों को होगा नुकसान?
सरकार की इन रियल्टी शोज पर सख्ती का खामियाजा विज्ञापनदाताओं को भुगतना पड़ सकता है। ‘बिग बॉस 4’ में मोबाइल ऑपरेटर कंपनी वोडाफोन मुख्य प्रायोजक है। इसके अन्य प्रायोजक हैं- जनरल मोटर्स, सुजुकी मोटरसाइकिल, भारती अक्सा, एलजी और स्पाइस टेलीकॉम। इस शो में विज्ञापन देने के लिए उन्होंने मोटी रकम खर्च की है। वैसे भी प्राइम टाइम में दिखाए जाने वाले शोज में विज्ञापनदाताओं को प्रीमियम देनी पड़ती है।
इस बार बिग बॉस में कलर्स प्रति दस सेकेंड के 1.5 लाख रुपए ले रही थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 1.75 लाख रुपए कर दिया गया था क्योंकि इसमें हाल में हॉलीवुड स्टार पामेला ऐंडरसन की एंट्री हुई है।
यही हाल राखी का इन्साफ का है जिसमें विज्ञापनदाताओं ने अच्छी रकम लगाई है। इसमें ऐड की दरें बहुत ज्यादा हैं क्योंकि यह अच्छी टीआरपी दे रहा है। अब इसका भी समय बदल जाने से विज्ञापन देने वालों को परेशानी है। कंपनियों के प्रवक्ता कह रहे हैं कि वे ऐड रेट फिर से तय करवाएंगे।
टीवी कंपनियां इस बात से परेशान है कि उन्होंने इन सीरियल में काम कर रहे स्टार पर मोटी रकम खर्च की है। कहते हैं कि सलमान खान हर एपिसोड का ढाई करोड़ रुपए चार्ज कर रहे हैं। टेलीकास्ट का समय बदल जाने से उन्हें घाटा हो सकता है।

No comments:

Thursday, November 18, 2010

‘बिग बॉस’ को कोर्ट से मिली राहत, 9 बजे दिखाया जाएगा

मुंबई. बॉम्‍बे हाईकोर्ट ने रियलटी शो 'बिग बॉस' को फिलहाल राहत दे दी है। यह शो सोमवार तक प्राइम टाइम यानी नौ बजे के स्‍लॉट में ही प्रसारित किया जाएगा।
इससे पहले सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने दोनों रियलिटी शो को रात 11 बजे से पहले और सुबह 5 बजे के बाद कभी भी प्रसारित करने से मना कर दिया था। मंत्रालय ने इन कार्यक्रमों के निर्माताओं को निर्देश दिए कि वे कार्यक्रम के दौरान एक पट्टी भी चलाएं, जिस पर लिखा हो कि यह कार्यक्रम बच्चों के लिए उपयुक्त नहीं है।
इस शो का प्रसारण करने वाले चैनल कलर्स ने मंत्रालय के निर्देशों के खिलाफ अदालत की शरण ली जिसके बाद हाईकोर्ट ने मंत्रालय के निर्देश पर सोमवार तक रोक लगा दी है।
हाईकोर्ट इस मामले पर अगली सुनवाई 22 नवंबर को करेगा। अदालत इसके लिए मंत्रालय को नोटिस भी जारी करेगा। ऐसे में सोमवार तक बिग बॉस का प्रसारण प्राइम टाइम में होता रहेगा। कोर्ट ने कहा है कि इस शो का प्रसारण करने वाले चैनल को शो के प्रसारण समय में बदलाव करने संबंधी निर्देश देने से पहले कारण बताओ नोटिस जारी करना चाहिए था।
क्‍या है विवाद?
बिग बॉस की तरह एक और रियलिटी शो 'राखी का इंसाफ' जैसे ‘एडल्‍ट’ शो को लेकर हाल में विवाद काफी बढ़ गया था। शो में भड़काऊ, उत्‍तेजक और अश्‍लील दृश्‍य दिखाए जाने व संवादों का इस्‍तेमाल करने का आरोप लगता रहा है। इसी वजह से इनको 9 बजे को स्लॉट न दिए जाने का फैसला किया गया। यही नहीं, टीआरपी के लिए तमाम हथकंडे अपनाए जाने और रियलिटी शो बता कर सब कुछ प्रायोजित दिखाने के आरोप भी लगते रहे हैं।
राखी का इंसाफ में राखी सावंत होस्ट की भूमिका में लोगों को ‘इंसाफ’ दिलाने का दावा करती हैं। लेकिन इसमें नाच-गाना, मारपीट, गाली-गलौच, अश्‍लील टिप्‍पणी सब कुछ दिखाया जा चुका है। उत्‍तर प्रदेश में झांसी के एक परिवार ने तो यहां तक आरोप लगाया कि शो में गए उनके परिजन को राखी सावंत ने ‘नामर्द’ कह दिया, जिसके बाद वह अवसादग्रस्‍त हो गया और अंतत: उसकी जान चली गई। राखी पर इस सिलसिले में मुकदमा भी दर्ज हो चुका है।
राखी का इंसाफ साप्‍ताहिक शो है। यह शो एनडीटीवी इमेजिन चैनल पर हर शनिवार रात 10 बजे प्रसारित होता है। बिग बॉस में भी जमकर अश्लीलता परोसी जा रही है और कलाकार कई मौकों पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते देखे गए हैं। बिग बॉस का यह चौथा सीजन है, जिसे सलमान खान होस्‍ट कर रहे हैं।
प्रायोजक कंपनियों को होगा नुकसान?
सरकार की इन रियल्टी शोज पर सख्ती का खामियाजा विज्ञापनदाताओं को भुगतना पड़ सकता है। ‘बिग बॉस 4’ में मोबाइल ऑपरेटर कंपनी वोडाफोन मुख्य प्रायोजक है। इसके अन्य प्रायोजक हैं- जनरल मोटर्स, सुजुकी मोटरसाइकिल, भारती अक्सा, एलजी और स्पाइस टेलीकॉम। इस शो में विज्ञापन देने के लिए उन्होंने मोटी रकम खर्च की है। वैसे भी प्राइम टाइम में दिखाए जाने वाले शोज में विज्ञापनदाताओं को प्रीमियम देनी पड़ती है।
इस बार बिग बॉस में कलर्स प्रति दस सेकेंड के 1.5 लाख रुपए ले रही थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 1.75 लाख रुपए कर दिया गया था क्योंकि इसमें हाल में हॉलीवुड स्टार पामेला ऐंडरसन की एंट्री हुई है।
यही हाल राखी का इन्साफ का है जिसमें विज्ञापनदाताओं ने अच्छी रकम लगाई है। इसमें ऐड की दरें बहुत ज्यादा हैं क्योंकि यह अच्छी टीआरपी दे रहा है। अब इसका भी समय बदल जाने से विज्ञापन देने वालों को परेशानी है। कंपनियों के प्रवक्ता कह रहे हैं कि वे ऐड रेट फिर से तय करवाएंगे।
टीवी कंपनियां इस बात से परेशान है कि उन्होंने इन सीरियल में काम कर रहे स्टार पर मोटी रकम खर्च की है। कहते हैं कि सलमान खान हर एपिसोड का ढाई करोड़ रुपए चार्ज कर रहे हैं। टेलीकास्ट का समय बदल जाने से उन्हें घाटा हो सकता है।

No comments: