SAMACHAR TODAY LIVE TV

http://samacharcloud.purplestream.in/samachar/samachar2-live.smil/playlist.m3u8

Friday, November 19, 2010

स्कूल पर भूतों का हमला.........

त्रिनिदाद के एक स्कूल में कथित भूत के हमले का राज गहराता जा रहा है। कथित तौर पर 11 नवंबर को त्रिनिदाद के मोरुगा कंपोजिट स्कूल में छात्र सर चकराने और सिरदर्द की शिकायत के बाद अजीब तरह का व्यवहार करने लगे थे। दो छात्रों ने तो रेलिंग से कूदकर खुद को मारने की भी कोशिश की थी जिन्हें जबरदस्ती रोका गया था। कुछ छात्र बेहोश हो गए थे और यह भी कहा जा रहा था कि उनमें असीम शक्ति आ गई है। इनके चेहरे पर खरोंचों के निशान भी थे।
कर्न मोलिनाऊ नाम के एक छात्र ने स्थानीय अखबार गार्जियन से साक्षात्कार में कहा था कि उसने एक भूत से बात भी की थी। यह भूत एक छात्रा पर हावी हो गया था। जब उसने भूत से पूछा था कि वो क्या चाहता है तो उसने जवाब दिया था कि वो जान चाहता है।
कुछ रोमन कैथोलिक पादरियों और स्थानीय चर्चों के फादर भी स्कूल पहुंचे थे और बच्चों से आत्माओं के प्रभाव को दूर करने के लिए उनपर पवित्र जल भी छिड़का था। स्कूल प्रशासन ने भी बाद में स्वीकार किया था कि कुछ बच्चों को अस्पताल ले जाया गया था।
हालांकि स्थानीय लोगों का मानना है कि स्कूल में भूत के हमले की घटना छात्रों की शैतानी के सिवा कुछ नहीं है। पास्टर डेव मैकेंजी ने एक स्थानीय वेबसाइट से कहा कि कुछ पादरियों ने प्रशंसा और ख्याती पाने के लिए मामले में बेहद जल्दबादी दिखाई और पवित्र जल लेकर भूत उतारने पहुंच गए। पादरियों के इस गैरजिम्मेदाराना व्यवहार से अंधविश्वास को बल मिला और लोगों में डर पैदा हो गया। जैसा बताया जा रहा है वैसा कुछ नहीं है।
मामले की जांच कर रहे प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि वातावरण में ऐसा कुछ भी नहीं पाया गया जिसे छात्रों के अजीब व्यवहार का कारण माना जा सके। एक शिक्षक का कहना था कि स्कूल एक कब्रिस्तान के ऊपर बना है। हालांकि बाद में स्थानीय लोगों ने शिक्षक के इस कथन को भी नकार दिया।
कैरिबियाई द्वीप त्रिनिदाद के इस इलाके में स्कूल में हुए कथित भूतों के इस हमले के बाद अफवाहों का बाजार गर्म है और छात्र भी तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। हालांकि अभी तक कोई मामले की पूरी तरह से पर्दाफाश नहीं कर सका है।

No comments:

Friday, November 19, 2010

स्कूल पर भूतों का हमला.........

त्रिनिदाद के एक स्कूल में कथित भूत के हमले का राज गहराता जा रहा है। कथित तौर पर 11 नवंबर को त्रिनिदाद के मोरुगा कंपोजिट स्कूल में छात्र सर चकराने और सिरदर्द की शिकायत के बाद अजीब तरह का व्यवहार करने लगे थे। दो छात्रों ने तो रेलिंग से कूदकर खुद को मारने की भी कोशिश की थी जिन्हें जबरदस्ती रोका गया था। कुछ छात्र बेहोश हो गए थे और यह भी कहा जा रहा था कि उनमें असीम शक्ति आ गई है। इनके चेहरे पर खरोंचों के निशान भी थे।
कर्न मोलिनाऊ नाम के एक छात्र ने स्थानीय अखबार गार्जियन से साक्षात्कार में कहा था कि उसने एक भूत से बात भी की थी। यह भूत एक छात्रा पर हावी हो गया था। जब उसने भूत से पूछा था कि वो क्या चाहता है तो उसने जवाब दिया था कि वो जान चाहता है।
कुछ रोमन कैथोलिक पादरियों और स्थानीय चर्चों के फादर भी स्कूल पहुंचे थे और बच्चों से आत्माओं के प्रभाव को दूर करने के लिए उनपर पवित्र जल भी छिड़का था। स्कूल प्रशासन ने भी बाद में स्वीकार किया था कि कुछ बच्चों को अस्पताल ले जाया गया था।
हालांकि स्थानीय लोगों का मानना है कि स्कूल में भूत के हमले की घटना छात्रों की शैतानी के सिवा कुछ नहीं है। पास्टर डेव मैकेंजी ने एक स्थानीय वेबसाइट से कहा कि कुछ पादरियों ने प्रशंसा और ख्याती पाने के लिए मामले में बेहद जल्दबादी दिखाई और पवित्र जल लेकर भूत उतारने पहुंच गए। पादरियों के इस गैरजिम्मेदाराना व्यवहार से अंधविश्वास को बल मिला और लोगों में डर पैदा हो गया। जैसा बताया जा रहा है वैसा कुछ नहीं है।
मामले की जांच कर रहे प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि वातावरण में ऐसा कुछ भी नहीं पाया गया जिसे छात्रों के अजीब व्यवहार का कारण माना जा सके। एक शिक्षक का कहना था कि स्कूल एक कब्रिस्तान के ऊपर बना है। हालांकि बाद में स्थानीय लोगों ने शिक्षक के इस कथन को भी नकार दिया।
कैरिबियाई द्वीप त्रिनिदाद के इस इलाके में स्कूल में हुए कथित भूतों के इस हमले के बाद अफवाहों का बाजार गर्म है और छात्र भी तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। हालांकि अभी तक कोई मामले की पूरी तरह से पर्दाफाश नहीं कर सका है।

No comments: