SAMACHAR TODAY LIVE TV

http://samacharcloud.purplestream.in/samachar/samachar2-live.smil/playlist.m3u8

Tuesday, November 23, 2010

कही पंचायत ने पीडिता और बलात्कारी की, तो कही दो प्रमियो की ग्रामीणों ने कराई शादी

मुज़फ्फरनगर/रांची-पत्थलगडा. किसी ने ठीक ही कहा है कि इश्क और मुश्क छुपाए नहीं छुपते और कभी न कभी इसका पता लोगों को चल ही जाता है। ऐसा ही वाकया रांची के पत्थलगडा में देखने को मिला। जबकि मुज़फ्फरनगर में पंचायत ने बलात्कार के आरोपी कि पीडिता के साथ शादी करा दी, जो कि करीब ५ माह कि ग्रभवती है
हुआ कुछ इस तरह की यहां पर पत्थलगडा के जागेश्वर दांगी के पुत्र राकेश कुमार दांगी और मेरमगडा के नागेश्वर दांगी की पुत्री के बीच दो साल से इश्क चल रहा था और वे अक्सर छुप-छुप कर मिलते थे।
लेकिन इनकी छुपा-छुपी ज्यादा दिन तक नहीं चल सकी और इसकी भनक स्थानीय लोगों को लग गई। इसके बाद घरवालों ने उनके प्यार पर पहरा लगा दिया। लेकिन प्यार करने वालों के बीच कोई भी दीवार खड़ी नहीं की जा सकती।
आखिरकार यह हुआ कि एक दिन दोनों प्रेमालाप करते हुए रंगे हाथ पकड़े गए। इसके बाद ग्रामीणों के समझाने-बुझाने पर दोनों परिवारों ने उनका विवाह आनन- फानन में लेंबोइया पहाड़ी स्थित मां भगवती मंदिर में करा दिया। मंदिर के पुजारी दामोदर पांडेय ने विवाह की रस्म पूरी कराई।
मुज़फ्फरनगर  के  चरथावल के दधेरू कला में सोमवार को हुई पंचायत में बलात्कारी माजिद की पीडिता से शादी करा दी गयी, जिसमे आरोपी द्वारा पीडिता को कई माह पूर्व अपनी हवस का शिकार बनाया गया था, जिसके चलते पीडिता के पीटा सरीफ ने आरोपी के खिलाफ ६ अक्तूबर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी मंगलवार दोनों पक्षों ने सी ओ सदर को सपथ-पत्र दिया !




No comments:

Tuesday, November 23, 2010

कही पंचायत ने पीडिता और बलात्कारी की, तो कही दो प्रमियो की ग्रामीणों ने कराई शादी

मुज़फ्फरनगर/रांची-पत्थलगडा. किसी ने ठीक ही कहा है कि इश्क और मुश्क छुपाए नहीं छुपते और कभी न कभी इसका पता लोगों को चल ही जाता है। ऐसा ही वाकया रांची के पत्थलगडा में देखने को मिला। जबकि मुज़फ्फरनगर में पंचायत ने बलात्कार के आरोपी कि पीडिता के साथ शादी करा दी, जो कि करीब ५ माह कि ग्रभवती है
हुआ कुछ इस तरह की यहां पर पत्थलगडा के जागेश्वर दांगी के पुत्र राकेश कुमार दांगी और मेरमगडा के नागेश्वर दांगी की पुत्री के बीच दो साल से इश्क चल रहा था और वे अक्सर छुप-छुप कर मिलते थे।
लेकिन इनकी छुपा-छुपी ज्यादा दिन तक नहीं चल सकी और इसकी भनक स्थानीय लोगों को लग गई। इसके बाद घरवालों ने उनके प्यार पर पहरा लगा दिया। लेकिन प्यार करने वालों के बीच कोई भी दीवार खड़ी नहीं की जा सकती।
आखिरकार यह हुआ कि एक दिन दोनों प्रेमालाप करते हुए रंगे हाथ पकड़े गए। इसके बाद ग्रामीणों के समझाने-बुझाने पर दोनों परिवारों ने उनका विवाह आनन- फानन में लेंबोइया पहाड़ी स्थित मां भगवती मंदिर में करा दिया। मंदिर के पुजारी दामोदर पांडेय ने विवाह की रस्म पूरी कराई।
मुज़फ्फरनगर  के  चरथावल के दधेरू कला में सोमवार को हुई पंचायत में बलात्कारी माजिद की पीडिता से शादी करा दी गयी, जिसमे आरोपी द्वारा पीडिता को कई माह पूर्व अपनी हवस का शिकार बनाया गया था, जिसके चलते पीडिता के पीटा सरीफ ने आरोपी के खिलाफ ६ अक्तूबर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी मंगलवार दोनों पक्षों ने सी ओ सदर को सपथ-पत्र दिया !




No comments: