SAMACHAR TODAY LIVE TV

http://samacharcloud.purplestream.in/samachar/samachar2-live.smil/playlist.m3u8

Friday, November 26, 2010

मालिक संग कुत्ते भी पब में गट-गट करेंगे शराब

एम्सटर्डम. हॉलैंड में शराब बनाने वाली एक कंपनी ने कुत्तों के लिए बियर तैयार की है। यह बियर बीफ के तत्वों और माल्ट के विशेष मिश्रण से बनाई गई है। इसका स्वाद तो बियर जैसा होगा लेकिन मांस की खूबियां भी होंगी।
इसके निर्माताओं ने कहा कि यह बियर अल्कोहल मुक्त है और ‘ए बियर फॉर यूअर बेस्ट फ्रैंड’ के नाम से बाजार में उपलब्ध होगी। बड़े कुत्तों को एक दिन में एक बोतल पिलाने की सलाह दी गई है और छोटे कुत्तों जैसे कि चिहुआहुआ को इसकी कम मात्रा देनी चाहिए।
एक कुत्ते के मालिक विक्टर पाओट्रोवस्की ने बियर की लॉन्चिंग के वक्त इसका स्वाद चखकर कहा कि यह उसके कुत्ते को बहुत पसंद आएगी। हम दोनों जब घूमने निकलेंगे तो इकट्ठे पब में जा सकते हैं।

No comments:

Friday, November 26, 2010

मालिक संग कुत्ते भी पब में गट-गट करेंगे शराब

एम्सटर्डम. हॉलैंड में शराब बनाने वाली एक कंपनी ने कुत्तों के लिए बियर तैयार की है। यह बियर बीफ के तत्वों और माल्ट के विशेष मिश्रण से बनाई गई है। इसका स्वाद तो बियर जैसा होगा लेकिन मांस की खूबियां भी होंगी।
इसके निर्माताओं ने कहा कि यह बियर अल्कोहल मुक्त है और ‘ए बियर फॉर यूअर बेस्ट फ्रैंड’ के नाम से बाजार में उपलब्ध होगी। बड़े कुत्तों को एक दिन में एक बोतल पिलाने की सलाह दी गई है और छोटे कुत्तों जैसे कि चिहुआहुआ को इसकी कम मात्रा देनी चाहिए।
एक कुत्ते के मालिक विक्टर पाओट्रोवस्की ने बियर की लॉन्चिंग के वक्त इसका स्वाद चखकर कहा कि यह उसके कुत्ते को बहुत पसंद आएगी। हम दोनों जब घूमने निकलेंगे तो इकट्ठे पब में जा सकते हैं।

No comments: