SAMACHAR TODAY LIVE TV

http://samacharcloud.purplestream.in/samachar/samachar2-live.smil/playlist.m3u8

Monday, November 22, 2010

कुंवारे की कर दी नसबंदी!

जालंधर बठिंडा . टारगेट पूरा करने के चक्कर में एएनएम ने कथित तौर पर कुंवारे युवक की नसबंदी कर दी। पता चलने के बाद पीड़ित ने एसएसपी को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की। घटना का खुलासा होने पर सेहत अधिकारी मामले को दबाने की कोशिश में लगे हैं।
एसएसपी को दी शिकायत में पीड़ित युवक राजकुमार ने बताया की वह मानसा रोड पर किराए के मकान में रहता है। 31 अगस्त 2010 को उसे बुखार हो गया। मकान के पास का दुकानदार उसे दवाई दिलाने के लिए एएनएम के घर ले गया। जब राजकुमार ने दवा की बात कही तो एएनएम ने कहा की वह उसे गोनियाना के सिविल अस्पताल से मुफ्त में दवा दिलवा देगी।
यह कह कर उसे गोनियाना के सिविल अस्पताल में ले गई। वहां उसे टीका लगाया गया। वह बेसुध हो गया। होश आने पर उसे आसपास के मरीजों ने बताया की उसका नसबंदी का आपरेशन कर दिया गया है। उसने विरोध किया तो एएनएम ने कहा कि शादी से पहले उसका आपरेशन खुलवा देंगे पर उसने ऐसा नहीं किया। आपरेशन खुलवाने के लिए बाद में उसने दस हजार रुपए मांगे।
बिना इच्छा से नसबंदी नहीं की जा सकती। युवक का आपरेशन किसने किया व उसे कौन लेकर आया इसकी जांच होगी। एएनएम से भी पूछताछ की जाएगी ।

No comments:

Monday, November 22, 2010

कुंवारे की कर दी नसबंदी!

जालंधर बठिंडा . टारगेट पूरा करने के चक्कर में एएनएम ने कथित तौर पर कुंवारे युवक की नसबंदी कर दी। पता चलने के बाद पीड़ित ने एसएसपी को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की। घटना का खुलासा होने पर सेहत अधिकारी मामले को दबाने की कोशिश में लगे हैं।
एसएसपी को दी शिकायत में पीड़ित युवक राजकुमार ने बताया की वह मानसा रोड पर किराए के मकान में रहता है। 31 अगस्त 2010 को उसे बुखार हो गया। मकान के पास का दुकानदार उसे दवाई दिलाने के लिए एएनएम के घर ले गया। जब राजकुमार ने दवा की बात कही तो एएनएम ने कहा की वह उसे गोनियाना के सिविल अस्पताल से मुफ्त में दवा दिलवा देगी।
यह कह कर उसे गोनियाना के सिविल अस्पताल में ले गई। वहां उसे टीका लगाया गया। वह बेसुध हो गया। होश आने पर उसे आसपास के मरीजों ने बताया की उसका नसबंदी का आपरेशन कर दिया गया है। उसने विरोध किया तो एएनएम ने कहा कि शादी से पहले उसका आपरेशन खुलवा देंगे पर उसने ऐसा नहीं किया। आपरेशन खुलवाने के लिए बाद में उसने दस हजार रुपए मांगे।
बिना इच्छा से नसबंदी नहीं की जा सकती। युवक का आपरेशन किसने किया व उसे कौन लेकर आया इसकी जांच होगी। एएनएम से भी पूछताछ की जाएगी ।

No comments: