SAMACHAR TODAY LIVE TV

http://samacharcloud.purplestream.in/samachar/samachar2-live.smil/playlist.m3u8

Thursday, November 18, 2010

मौत के सौदागरों का परदाफास

जनपद मुजफ्फरनगर में हुआ मौत के सौदागरों का परदाफास नखली सीमेंट बनाने वाली फेक्ट्री पर मारा छापा फेक्ट्री मालिक सहित कई लोग पुलिस हिरासत में हजारो की तादाद में कई ब्रांडेड कंपनियों के नखली सीमेंट के कट्टे और सीमेंट चक्की ट्रक मारुती कार बरामद ...
ये नजारा है मुज़फ्फरनगर के थाना सिविल लाइन छेत्र महमूद नगर का जंहा बड़ी तादात में बनाया जा रहा था नखली सीमेंट और लोगो को बेचीं जा रही थी मौत
जब पुलिस ने मुखबिर की सुचना पर फेक्ट्री पर छापा मारा तो वंहा से सेकड़ो की संख्या में बारिस से खराब हो गए सीमेंट के कट्टे पाए गए
पकड़ा गया फेक्ट्री मालिक राजेश सिंघल पहले भी नाख्ली सीमेंट बनाने के आरोप में जेल जा चूका है
पकडे गए आरोपी ट्रक ड्राइवर वकील अहमद का कहना है की अधिक मुनाफे के लिए पानी से ख़राब हो गए सीमेंट को पडोसी राज्य रूडकी के रेलवे गोदामों से कम कीमत पर खरीद कर लाया जाता है और फिर जनपद मुज़फ्फरनगर में ख़राब सीमेंट को चक्की में पिस कर बारीक़ करलेने के बाद बेकार हो गए सीमेंट को ब्रांडेड कंपनियों जैसे बिरला ,अम्बुजा ,A.C.C के कट्टो में डाल कर सिल कर दिया जाता है और फिर बाजार में बेचने के लिए ट्रको में लाधकर कर दुकानों पर भेज दिया जाता है तो देखा आपने अपने फायेदे के लिए इन्शान क्या कुछ नहीं कर गुजरता इन्शान अपने मतलब और अधिक मुनाफे के लिए करोडो लोगो के जीवन से खिलवाड़ कर बैठता है आखिर कब तक लीग बेमौत मरते रहेंगे !




1 comment:

Pt. D.K. Sharma "Vatsa" said...

मरे हुए जमीरों से भला ओर उम्मीद भी क्या की जा सकती है...

Thursday, November 18, 2010

मौत के सौदागरों का परदाफास

जनपद मुजफ्फरनगर में हुआ मौत के सौदागरों का परदाफास नखली सीमेंट बनाने वाली फेक्ट्री पर मारा छापा फेक्ट्री मालिक सहित कई लोग पुलिस हिरासत में हजारो की तादाद में कई ब्रांडेड कंपनियों के नखली सीमेंट के कट्टे और सीमेंट चक्की ट्रक मारुती कार बरामद ...
ये नजारा है मुज़फ्फरनगर के थाना सिविल लाइन छेत्र महमूद नगर का जंहा बड़ी तादात में बनाया जा रहा था नखली सीमेंट और लोगो को बेचीं जा रही थी मौत
जब पुलिस ने मुखबिर की सुचना पर फेक्ट्री पर छापा मारा तो वंहा से सेकड़ो की संख्या में बारिस से खराब हो गए सीमेंट के कट्टे पाए गए
पकड़ा गया फेक्ट्री मालिक राजेश सिंघल पहले भी नाख्ली सीमेंट बनाने के आरोप में जेल जा चूका है
पकडे गए आरोपी ट्रक ड्राइवर वकील अहमद का कहना है की अधिक मुनाफे के लिए पानी से ख़राब हो गए सीमेंट को पडोसी राज्य रूडकी के रेलवे गोदामों से कम कीमत पर खरीद कर लाया जाता है और फिर जनपद मुज़फ्फरनगर में ख़राब सीमेंट को चक्की में पिस कर बारीक़ करलेने के बाद बेकार हो गए सीमेंट को ब्रांडेड कंपनियों जैसे बिरला ,अम्बुजा ,A.C.C के कट्टो में डाल कर सिल कर दिया जाता है और फिर बाजार में बेचने के लिए ट्रको में लाधकर कर दुकानों पर भेज दिया जाता है तो देखा आपने अपने फायेदे के लिए इन्शान क्या कुछ नहीं कर गुजरता इन्शान अपने मतलब और अधिक मुनाफे के लिए करोडो लोगो के जीवन से खिलवाड़ कर बैठता है आखिर कब तक लीग बेमौत मरते रहेंगे !




1 comment:

Pt. D.K. Sharma "Vatsa" said...

मरे हुए जमीरों से भला ओर उम्मीद भी क्या की जा सकती है...