SAMACHAR TODAY LIVE TV

http://samacharcloud.purplestream.in/samachar/samachar2-live.smil/playlist.m3u8

Sunday, March 6, 2011

कुतिया की मौत और उसका पोस्टमार्टम!

अमित सैनी,  मुज़फ्फरनगर :
मुज़फ्फरनगर में एक ऐसी घटना घटित हुई जिसको सुनकर आप भी दंग रह जायेगे! जी हां, मामला है कुतिया की पहले सड़क दुर्घटना में मौत और फिर उसका पुलिस द्वारा पचनामा  भरकर पोस्टमार्टम कराना!
दरशल मुज़फ्फरनगर  के गाँधी नगर मोहल्ला निवासी नरेंद्र सिंह पर्यावरण सचेतक समिति के सदस्य है, जिन्होंने एक कुतिया पाली हुई थी, जिसकी २ मार्च को ट्रेक्टर - ट्राली के नीचे आ जाने से मौत हो गयी! कुतिया की मौत से श्री सिंह इतने आहत हुए की उन्होंने उसके शव को तीन दिनों तक बर्फ में दबाकर अपने घर में सम्भाल कर रखे रखा! बताया जाता है कि शनिवार को उसने कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए घटना क्रम बताया और आरोपी चालक के खिलाफ करवाई की मांग की! इतना ही नही नरेंद्र सिंह ने तहरीर में कुतिया के पोस्ट मार्टम करने की भी पुलिस से मांग की, जिस पर पहले तो पुलिस आना-कानी करती रही, लेकिन जब नरेंद्र सिंह नही माना तो मजबूरन पुलिस को मर्तक कुतिया का पचनामा भरकर पी.एम.हॉउस भेजा, जहा पर ड़ोक्टोरो की टीम ने कुतिया का पोस्ट मार्टम किया! पुलिस अब आरोपी चालक की खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तेयारी में जुटी हुई है!

No comments:

Sunday, March 6, 2011

कुतिया की मौत और उसका पोस्टमार्टम!

अमित सैनी,  मुज़फ्फरनगर :
मुज़फ्फरनगर में एक ऐसी घटना घटित हुई जिसको सुनकर आप भी दंग रह जायेगे! जी हां, मामला है कुतिया की पहले सड़क दुर्घटना में मौत और फिर उसका पुलिस द्वारा पचनामा  भरकर पोस्टमार्टम कराना!
दरशल मुज़फ्फरनगर  के गाँधी नगर मोहल्ला निवासी नरेंद्र सिंह पर्यावरण सचेतक समिति के सदस्य है, जिन्होंने एक कुतिया पाली हुई थी, जिसकी २ मार्च को ट्रेक्टर - ट्राली के नीचे आ जाने से मौत हो गयी! कुतिया की मौत से श्री सिंह इतने आहत हुए की उन्होंने उसके शव को तीन दिनों तक बर्फ में दबाकर अपने घर में सम्भाल कर रखे रखा! बताया जाता है कि शनिवार को उसने कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए घटना क्रम बताया और आरोपी चालक के खिलाफ करवाई की मांग की! इतना ही नही नरेंद्र सिंह ने तहरीर में कुतिया के पोस्ट मार्टम करने की भी पुलिस से मांग की, जिस पर पहले तो पुलिस आना-कानी करती रही, लेकिन जब नरेंद्र सिंह नही माना तो मजबूरन पुलिस को मर्तक कुतिया का पचनामा भरकर पी.एम.हॉउस भेजा, जहा पर ड़ोक्टोरो की टीम ने कुतिया का पोस्ट मार्टम किया! पुलिस अब आरोपी चालक की खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तेयारी में जुटी हुई है!

No comments: