SAMACHAR TODAY LIVE TV

http://samacharcloud.purplestream.in/samachar/samachar2-live.smil/playlist.m3u8

Sunday, May 22, 2011

श्रीमती इन्दिरा देवी शिक्षण संस्थान में विदाई समारोह का आयोजन

रादौर, कुलदीप सैनी :
श्रीमती इन्दिरा देवी शिक्षण संस्थान में डी.एड. प्रथम वर्ष के छात्रों द्वारा डी.एड. द्वितीय वर्ष, बी.एड. एवं एम.एड. के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में एम.एड. की छात्राओं ने मनमोहक नृत्य प्रस्तूत किया। इसके अतिरिक्त डी.एड. के छात्रों ने अपने अग्रजों के लिए कई कार्यक्रमों करा आयोजन किया जिसमें बौल डाँस, माडलिगं, न्यूज पेपर गेम, डायस गेम आदि प्रमुख थे। शिक्षण संस्थान के निर्णायक मंडल के माडलिगं राउँड में मनीष को मिस्टर फाइनल व रूचि को मिस फाइनल चुना गया।
इस अवसर पर शिक्षण संस्थान की निदेशिका डा. सीमा धवन ने अपने आशीर्वचनो में शिक्षक समाज में स्वागत करते हुए कहा कि शिक्षक समाज के निर्माणकर्ता होते हेैं। अत: उनका दृष्टिकोण सकारात्मक होना आवश्यक हैं। यदि हमारी नजर सदा लक्ष्य पर रहती हैं तो हमें सफलता अवश्य मिलती हैं पर इससे पहले लक्ष्यों का निर्धारण होना आवश्यक हैं। शिक्षण संस्थान के प्रबन्धक निदेशिक श्री दिनेश गोयल व रंजना गोयल ने भी भावी शिक्षको के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाए दी।इस अवसर पर रंजना, नीलू, कोम्पल, कविता, अनिता जिदंल, प्रभा, अमिता, अलका, अरूण, विक्रम, नवजीवन, सुशील शर्मा, सुदेश, संतोष व नेहा भी उपस्थित थे।



No comments:

Sunday, May 22, 2011

श्रीमती इन्दिरा देवी शिक्षण संस्थान में विदाई समारोह का आयोजन

रादौर, कुलदीप सैनी :
श्रीमती इन्दिरा देवी शिक्षण संस्थान में डी.एड. प्रथम वर्ष के छात्रों द्वारा डी.एड. द्वितीय वर्ष, बी.एड. एवं एम.एड. के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में एम.एड. की छात्राओं ने मनमोहक नृत्य प्रस्तूत किया। इसके अतिरिक्त डी.एड. के छात्रों ने अपने अग्रजों के लिए कई कार्यक्रमों करा आयोजन किया जिसमें बौल डाँस, माडलिगं, न्यूज पेपर गेम, डायस गेम आदि प्रमुख थे। शिक्षण संस्थान के निर्णायक मंडल के माडलिगं राउँड में मनीष को मिस्टर फाइनल व रूचि को मिस फाइनल चुना गया।
इस अवसर पर शिक्षण संस्थान की निदेशिका डा. सीमा धवन ने अपने आशीर्वचनो में शिक्षक समाज में स्वागत करते हुए कहा कि शिक्षक समाज के निर्माणकर्ता होते हेैं। अत: उनका दृष्टिकोण सकारात्मक होना आवश्यक हैं। यदि हमारी नजर सदा लक्ष्य पर रहती हैं तो हमें सफलता अवश्य मिलती हैं पर इससे पहले लक्ष्यों का निर्धारण होना आवश्यक हैं। शिक्षण संस्थान के प्रबन्धक निदेशिक श्री दिनेश गोयल व रंजना गोयल ने भी भावी शिक्षको के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाए दी।इस अवसर पर रंजना, नीलू, कोम्पल, कविता, अनिता जिदंल, प्रभा, अमिता, अलका, अरूण, विक्रम, नवजीवन, सुशील शर्मा, सुदेश, संतोष व नेहा भी उपस्थित थे।



No comments: