SAMACHAR TODAY LIVE TV

http://samacharcloud.purplestream.in/samachar/samachar2-live.smil/playlist.m3u8

Monday, May 2, 2011

हिन्दुस्तान को मिला सर्वश्रेष्ठ प्रिंटिंग का ताज

खुशबू(ख़ुशी), इन्द्री :
हिन्दुस्तान को सर्वश्रेष्ठ प्रिंटिंग का ताज मिला है। उसने समूचे एशिया में कई भाषाओं के प्रतिद्वंद्वियों को पीछे छोड़ते हुए सर्वश्रेष्ठ प्रिंटिंग का 'वैन-इफरा' गोल्ड अवार्ड जीत लिया है। वर्ल्ड एसोसिएशन ऑफ न्यूजपेपर्स एंड न्यूज पब्लिशर्स (वैन इफरा) की ओर से गुरुवार को बैंकाक में आयोजित दसवें पुरस्कार समारोह में अखबार को यह पुरस्कार दिया गया। थाई प्रधानमंत्री अभिसित वेजाजिवा की मौजूदगी में हुए इस समारोह में 53 से ज्यादा देशों के 500 पब्लिशिंग अधिकारी शामिल हुए।
एचटी मीडिया समूह के अंग्रेजी अखबार हिन्दुस्तान टाइम्स ने इस समारोह में प्रिंटिंग के गोल्ड अवार्ड के साथ-साथ सर्वश्रेष्ठ ओवरआल डिजाइन श्रेणी का सिल्वर अवार्ड भी जीता। समूह के बिजनेस अखबार मिंट को भी डिजाइन के लिए सिल्वर अवार्ड मिला।
हिन्दुस्तान के नाम हिंदी का पहला ऑल कलर अखबार होने का गौरव भी है। वर्ष 2005 में वह हिंदी का पहला अखबार बन गया था जिसके सभी पन्ने रंगीन थे। उसने वर्ष 2008 में एशियन न्यूजपेपर कलर एंड क्वालिटी सिल्वर अवार्ड भी जीता था।
हिन्दुस्तान अखबार इस साल 12 अप्रैल से नए डिजाइन और नई संपादकीय सामग्री के साथ बाजार में उतरा है। अखबारी डिजाइन की दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित हस्ती मारियो गार्सिया ने उसका यह नया डिजाइन तैयार किया है।


No comments:

Monday, May 2, 2011

हिन्दुस्तान को मिला सर्वश्रेष्ठ प्रिंटिंग का ताज

खुशबू(ख़ुशी), इन्द्री :
हिन्दुस्तान को सर्वश्रेष्ठ प्रिंटिंग का ताज मिला है। उसने समूचे एशिया में कई भाषाओं के प्रतिद्वंद्वियों को पीछे छोड़ते हुए सर्वश्रेष्ठ प्रिंटिंग का 'वैन-इफरा' गोल्ड अवार्ड जीत लिया है। वर्ल्ड एसोसिएशन ऑफ न्यूजपेपर्स एंड न्यूज पब्लिशर्स (वैन इफरा) की ओर से गुरुवार को बैंकाक में आयोजित दसवें पुरस्कार समारोह में अखबार को यह पुरस्कार दिया गया। थाई प्रधानमंत्री अभिसित वेजाजिवा की मौजूदगी में हुए इस समारोह में 53 से ज्यादा देशों के 500 पब्लिशिंग अधिकारी शामिल हुए।
एचटी मीडिया समूह के अंग्रेजी अखबार हिन्दुस्तान टाइम्स ने इस समारोह में प्रिंटिंग के गोल्ड अवार्ड के साथ-साथ सर्वश्रेष्ठ ओवरआल डिजाइन श्रेणी का सिल्वर अवार्ड भी जीता। समूह के बिजनेस अखबार मिंट को भी डिजाइन के लिए सिल्वर अवार्ड मिला।
हिन्दुस्तान के नाम हिंदी का पहला ऑल कलर अखबार होने का गौरव भी है। वर्ष 2005 में वह हिंदी का पहला अखबार बन गया था जिसके सभी पन्ने रंगीन थे। उसने वर्ष 2008 में एशियन न्यूजपेपर कलर एंड क्वालिटी सिल्वर अवार्ड भी जीता था।
हिन्दुस्तान अखबार इस साल 12 अप्रैल से नए डिजाइन और नई संपादकीय सामग्री के साथ बाजार में उतरा है। अखबारी डिजाइन की दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित हस्ती मारियो गार्सिया ने उसका यह नया डिजाइन तैयार किया है।


No comments: