SAMACHAR TODAY LIVE TV

http://samacharcloud.purplestream.in/samachar/samachar2-live.smil/playlist.m3u8

Sunday, May 15, 2011

भारत में 20 साल बाद लड़कियों की भारी कमी

खुशबू(ख़ुशी)इन्द्री :
भारत में अगले दो दशकों में 20 फीसदी युवकों को अपने लिए उपयुक्त जीवन साथी नहीं मिल पाएगा।कनाडा के मेडिकल एसोसिएशन के जर्नल में प्रकाशित एक शोध पत्र के अनुसार बढ़ते लिंग निर्धारण के कारण भारत और चीन जैसे देशों में युवकों की संख्या में अगले 20 वर्षों के दौरान 10 से 20 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी होगी और इस असंतुलन का समाज पर व्यापक प्रभाव पड़ेगा।
शोध के अनुसार बेटे की चाहत और लिंग के आधार पर गर्भपात के कारण इन देशों में पुरुषों औ महिलाओं की संख्या में असंतुलन पैदा हो गया है।जन्म के समय लिंग अनुपात (एसआरबी) मतलब 100 लड़कियों के मुकाबले पैदा होने वाले लड़कों की संख्या लंबे समय से 105 बनी हुई है।
लिंग का निर्धारण करने वाली तकनीक अल्ट्रासाउंड के विकसित होने के बाद दक्षिण कोरिया के कुछ शहरों में लिंग अनुपात बढ़कर 125 हो गया है और चीन के कुछ प्रांतों में तो ये 130 तक पहुँच गया है।
भारत के पंजाब, दिल्ली और गुजरात में लिंग अनुपात 125 तक पहुँच चुका है जबकि केरल और आँध्र प्रदेश में ये अनुपात 105 है। इसका मतलब है कि पंजाब, दिल्ली और गुजरात में यदि 100 लड़कियों पैदा होती हैं तो 125 लड़के पैदा होते हैं।
भारत में हाल में हुए एक अध्ययन ने ये पता चला है कि यदि पहले ही दो लड़कियों का जन्म हो चुका है तो तीसरे जन्म की स्थिति में लिंग अनुपात 139 है, लेकिन यदि पहले शिशु के रूप में लड़का जन्म लेता है तो लिंग अनुपात सामान्य रहता है।
अध्ययन में पाया गया है कि अगर पहला या दूसरा बच्चा भी लड़की ही है तो इन देशों में लोग अक्सर लिंग निर्धारण करते हैं ताकि ये सुनिश्चित हो सके कि दूसरा या तीसरा बच्चा लड़का ही हो।

No comments:

Sunday, May 15, 2011

भारत में 20 साल बाद लड़कियों की भारी कमी

खुशबू(ख़ुशी)इन्द्री :
भारत में अगले दो दशकों में 20 फीसदी युवकों को अपने लिए उपयुक्त जीवन साथी नहीं मिल पाएगा।कनाडा के मेडिकल एसोसिएशन के जर्नल में प्रकाशित एक शोध पत्र के अनुसार बढ़ते लिंग निर्धारण के कारण भारत और चीन जैसे देशों में युवकों की संख्या में अगले 20 वर्षों के दौरान 10 से 20 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी होगी और इस असंतुलन का समाज पर व्यापक प्रभाव पड़ेगा।
शोध के अनुसार बेटे की चाहत और लिंग के आधार पर गर्भपात के कारण इन देशों में पुरुषों औ महिलाओं की संख्या में असंतुलन पैदा हो गया है।जन्म के समय लिंग अनुपात (एसआरबी) मतलब 100 लड़कियों के मुकाबले पैदा होने वाले लड़कों की संख्या लंबे समय से 105 बनी हुई है।
लिंग का निर्धारण करने वाली तकनीक अल्ट्रासाउंड के विकसित होने के बाद दक्षिण कोरिया के कुछ शहरों में लिंग अनुपात बढ़कर 125 हो गया है और चीन के कुछ प्रांतों में तो ये 130 तक पहुँच गया है।
भारत के पंजाब, दिल्ली और गुजरात में लिंग अनुपात 125 तक पहुँच चुका है जबकि केरल और आँध्र प्रदेश में ये अनुपात 105 है। इसका मतलब है कि पंजाब, दिल्ली और गुजरात में यदि 100 लड़कियों पैदा होती हैं तो 125 लड़के पैदा होते हैं।
भारत में हाल में हुए एक अध्ययन ने ये पता चला है कि यदि पहले ही दो लड़कियों का जन्म हो चुका है तो तीसरे जन्म की स्थिति में लिंग अनुपात 139 है, लेकिन यदि पहले शिशु के रूप में लड़का जन्म लेता है तो लिंग अनुपात सामान्य रहता है।
अध्ययन में पाया गया है कि अगर पहला या दूसरा बच्चा भी लड़की ही है तो इन देशों में लोग अक्सर लिंग निर्धारण करते हैं ताकि ये सुनिश्चित हो सके कि दूसरा या तीसरा बच्चा लड़का ही हो।

No comments: